समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 अगस्त 2020

गंजडुंडवारा : थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी के ग्राम नूरपुर में दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर गयी पुलिस से मारपीट के आरोपी   पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है। आरोपी घरों में ताला डाल कर गांव छोड़ गए हैं। पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि 20/21 जुलाई की रात्रि ग्राम नूरपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें लाठी डंडों व सरिया से प्रहार किये गए। मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस को देख एक पक्ष बुरी तरह भड़क गया। इस पक्ष ने पुलिस को घेर कर उसके साथ जम कर मारपीट की। जिसमें एक उपनिरीक्षक व दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली सूचना दिए जाने पर गांव में बड़ी तायदाद में पुलिसबल पहुचने पर आरोपी फरार हो गए। घटना में पुलिस ने 14 को नामजद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गणेश चौहान का कहना है कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही हैं। सूचना तंत्र को भी लगाया गया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।

रिपोर्ट ललित कुमार मिश्रा


 पत्रकार पर परिवार के लोगो ने किया हामला

भाई और भतीजे से मिलकर के बहन ने किया छोटे भाई जिला रिपोर्टर फारुख खान को मरवाने का प्रयास जिसमें शामिल भांजी बहू सगी बहन नगला जहान उसे शकीला और साबरा छोटा भाई अपने घर मिथेपुर काफी टाइम में अपने बड़े भाई को तकलीफ में देखने के लिए गया हुआ था और बहन और भांजी बहू की साजिश पर भतीजे ने उसके  साथ मारपीट और जान से मारने का किया प्रयास जिसमें उनके कुछ जरूरी कागजात भी छीन लिए जैसे के  पैगाम में  दिल न्यूज़पेपर से उनका जो लेटर पैड था वह भी छिन चुका है कुछ और भी कागज थे जो जेब मैं थे जो उन्होंने चीन छान के पता नहीं कहां फेंक दिए सर मैं काफी चोट आई है फारुख खान का कहना है कि मेरे सर में तलवार मारी है डॉक्टरी रिपोर्ट भी और जो उन्होंने तहरीर लिख कर के थाने में दी तो हल्का ए दरोगा ने उसकी अनसुनी करते हुए दूसरी पार्टी से मिलकर के उनको थाने से भगा दिया और तहरीर चढ़ाने से मना कर दिया जिसमें मार पीट करने वाले अरोपियों के नाम

मुस्लिम पुत्र अब्बास, इस्तकार पुत्र अब्बास, सरफराज पुत्रअब्बास, अब्बास पुत्र किफायत अली आदि ।

रिपोर्ट ललित कुमार मिश्रा



कासगंज - अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासगंज में

बोले देश के 11 राज्यो में संघ के द्वारा खोली जायेंगी 500 पुस्तकालय

अमर शहीद लोधी के बलिदान पर शनिवार को होगा लखनऊ पुस्तकालय का उद्घाटन 

कासगंज। अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासगंज में पहंुचे। जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए देश के 11 राज्यों में 500 पुस्तकालय खुलवाने की घोषणा दी।

दरअसल अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिपाल सिंह राजपूत ने विजय राजपूत के सोरों गेट स्थित नगर पालिका के कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि संघ समाज के हित के लिए हमेशा तत्पर्य है। संघ ने समाज का उद्धार करने के लिए देश के 11 राज्यो में 500 पुस्तकालय खोली जायेंगी। जिसमें समाज के नहीं सर्व समाज के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें पढने के लिए दी जायेगी, ताकि गरीब तबके लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।श्री राजपूत ने बताया कि पहला पुस्तकालय कासगंज के ढोलना मानपाल सिंह इंटर काॅलेज में बनाया गया, जबकि दूसरा पुस्तकालय अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पुस्तकालय         गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस पर शनिवार को लखनऊ में उद्घाटन किया जाना है।घोषणा के दौरान

अतिबल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्ग पाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव.  डॉ अशोक वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता. इंजीनियर  राम सेवक सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश डोरीलाल वर्मा कार्यालय प्रभारी  विजय राजपूत सहित बडी संख्या संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।


➡ सहारनपुर-नेताओं ने चीनी मिल मालिकों को बेईमान बताते हुए चेतावनी दी, सरसावा थानों में जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन ।

➡ संभल-देर रात चोरों ने अकुर्जी मंदिर को बनाया निशाना ,चोरी करते हुए चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद ।

➡ कासगंज-पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

➡ बुलन्दशहर-रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना गिरा, घर में रखा सारा सामान घर के मलबे में दबकर खत्म हो गया ।

➡ बुलन्दशहर-पुलिस ने किया आज टैक्सी ड्राइवर नीरज हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।


सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ नेहरू युवा केन्द्र के  तत्वाधान में युवा मंडल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया ।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र के  तत्वाधान में आज ब्लॉक शोहरतगढ़ में ग्राम दहियाड में युवा मंडल के द्वारा जागरूकता अभियान में covid 19 के सम्बंध में दीवाल पर पोस्टर लगवा कर जागरूक किया गया । युवा मंडल, आलोक, पंकज, कन्हिया, आदि स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया ।


लखनऊ : सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में किसानों को दी राहत ।

अब शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी खाद-बीज और कीटनाशक की थोक व फुटकर दुकानें , खेत का सीजन देखते हुए सरकार ने लिया फैसला ।

प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर  दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं

अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने  शासनादेश जारी किया

सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी

आदेश में कहा गया है कि  इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है । प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है ।


प्रेस कोंफ्रेंस के आयोजन की घोषणा कर नहीं पहुंचे अपर पुलिश अधीक्षक , पत्रकारों ने किया बहिष्कार :

कासगंज : जनपद कासगंज की कोतवाली में अपर पुलिश अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत ज्याउद्दीनपुर से पाल नगर मार्ग पर गुलफाम की हत्या के खुलासे के मामले में प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन करने की घोषणा गयी थी | जिसका समय 1 बजे निर्धारित किया गया था । लेकिन समय अधिक होने के वावजूद कोई प्रसाशनिक अधिकारी के नहीं पहुँचने पर पत्रकारों से कहा गया कि आप सभी सोरों जाकर अधिकारी के वर्जन लेलें , इस बात को जब पत्रकारों ने सुना तब पत्रकारों को बहुत बुरा लगा और उन्होंने प्रेस कोंफ्रेंस छोड़ दी ।

  क्या शायद अधिकारी कमरे के सामने आने से बचना चाह रहे थे या फिर अधिकारीयों के पास पत्रकारों के सामने आने का समय नहीं था ।

.............................

28 अगस्त को ओनलाइन रोजगार मेले का होगा आयोजन।

कासगंज : जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 880 रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाई स्कूल,इन्टर,कृषि स्नातक अभ्यर्थियों को फोन काल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन करेंगी।

        मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन https://sewayojan.up.nic.in  पोर्टल पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता , आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्षित कम्पनी में 27 अगस्त 2020 की सांय 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन अवष्य कर दें अन्यथा रोजगार मेले में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। यह रोजगार मेला भारत सरकार के https://www.ncs.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्षित किया गया है। किसी प्रकार की समस्या आने पर विकास भवन के निकट स्थित जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

------------

महिला ने कोतवाली कासगंज पहुँच पेट्रोल छिड़क आत्मदाह करने की दी धमकी | 

कासगंज | जनपद के कोतवाली थाना कासगंज में आज दिनांक 21/8/2020 को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक महिला सीमा उपाध्या आगनवाडी कार्यकत्री ने कोतवाली कासगंज के प्रांगण में अपने आप पर पैट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकी कोतवाली प्रशासन को दी और महिला का कहना था कि मेरे बेटे अनमोल उपाध्याय को पुलिस ने पिछले पांच दिनों से हिराशत में लेकर टॉर्चर किया जा रहा है और पूछने पर बता भी नहीं रहे हैं कि कसूर क्या है या तो उसे छोड़े या फिर उसका चालन कर दें , नहीं तो मैं आज यहीं आत्मदाह कर लूंगी | 

     महिला का कहना है कि मेरे बेटे को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है जिसकी मेरे पास रिकोर्डिंग भी है उसमें से  एक पहले से ही शातिर मुजरिम है और एक मोटर साईकिल चोरी के इल्जाम में पावंद है | कुछ दिन मुझसे वह मुजरिम मोबाईल छीन कर ले गया था और मेरे बेटे द्वारा पीछा करने पर उसे घायल करके डाल गया था |  उसका कहना था कि तूने मेरी मुखबरी पुलिस को करके मुझे पकड़वाया है और उसी ने साजिश करके मेरे  बेटे को फ़साने का प्रयास किया है | 

       इसके विपरीत पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति मोटर साईकिल की चोरी करते सी सी टी वी कमरे में रिकोर्ड हुआ है और अभी पूछताछ जारी है लेकिन शिनाक्त नहीं हो पायी है | 

        मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक को सीआरपीसी की गंभीर धारा 1515 में पावंद कर दिया गया है | मामला चाहे जो भी हो लेकिन गंभीरता से जाँच का विषय है | 

.....................

अमांपुर में बीएसएनएल की सेवा बदहाल,उपभोक्ता परेशान। कस्बा में महीनों से बीएसएनएल की सेवा ठप।

अमांपुर । कस्बा में 40 दिनों से बीएसएनएल की सेवाएं ठप पड़ी हुई है। कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर परेशान है। जिससे कस्बे के व्यापारियों और आम लोगों को भरी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय केन्द्र भी बड़ी दुर्दशा का शिकार है। केन्द्र पर कोई भी आधिकारी व कर्मी की तैनाती नही है। ठेकेदार द्बारा विधुत केबिल काटे जाने से महीनों से सेवा ठप पड़ी हुई है। स्थानीय केन्द्र पूर्ण रूप से विधुत सप्लाई पर निर्भर है। केन्द्र पर मौजूद जनरेटर मात्र शोपीस बनाकर रह गया है। कनेक्टिविटी न आने से तमाम सरकारी कार्य बाधित  पड़े हुए है। बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी सीयूजी नम्बर ठप हो जाते है। कस्बे व दूरदराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग सभी स्थानों पर घण्टों इंतजार कर मायूस होकर लौट जाते है। उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने के बाद भी सुचारू रूप से सेवा न मिल पाने से मजबूर वश लोग अन्य कम्पनी में आपनी सिम पोर्ट  कराने को मजबूर है। बीएसएनएल उपभोक्ता जमील खान, अरूण भारद्वाज, महीपाल वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, लक्ष्मण वर्मा ने कहा कि बीएसएनएल का 1 साल का रिचार्ज कराया है। सिग्नल न आने से सिम कार्ड शोपीस बनाकर रह गए है। कस्बे में बीएसएनएल की सेवाएं बदहाली का शिकार है। संबंधित अधिकारियों को कोई परवाह नही है। चेयरमैन चांद अली खान व बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेन्द वर्मा का कहना है कि उच्च अधिकारियों कई बार शिकायत करने के बाद आज तक कोई भी समाधान नही हुआ। विभाग की लापरवाही से बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। उपभोक्ता मजबूरी वश अन्य कम्पनी की सेवा लेने को बजबूर है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,  राकेश पाराशर, विमल जिंदल, धीरज गुप्ता, गौरव कृष्ण पांडेय, विनय प्रताप सोलंकी, श्रीकृष्ण गौतम, सत्यप्रकाश गुप्ता, आकाश गुप्ता, दरवेश फौजी, बबलू यादव सभासद, प्रखर गुप्ता, पुनीत यादव, शिवम साहू, डाॅ, जयप्रकाश राजपूत, राघव किशोर वशिष्ठ, विष्णु गोयल, बिजेश वर्मा, आशुतोष गुप्ता, सोनू गुप्ता, गौरव गुप्ता, आदि ने उच्च अधिकारियों से निजात दिलाने की मांग की है।

...........

गुलफाम हत्याकांड में मोबाईल और सिम समेत दो हत्यारे किये गिरफ्तार |

कासगंज | दिनांक 4/7/2020 को ज्याउद्दीनपुर से पालनगर को जाने वाले रस्ते पर रोड के किनारे खेत में गुलफाम ( पुष्पेन्द्र ) पुत्र राजकिशोर पालनगर कासगंज की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और साथ ही मोबाईल और सिम भी बरामद की हैं |

......................

जनपद में यूरिया की किल्लत , किसानों को नहीं मिल पा रही खाद |

कासगंज दिनांक 21अगस्त - जिला कांग्रेस कमेटी कासगंज द्वारा उत्तर प्रदेश में किसानों को यूरिया की भारी किल्लत होने के संदर्भ में ज्ञापन सेवा में श्रीमान महामहिम महोदय को द्वारा अपर जिलाधिकारी कासगंज को दिया गया। महोदय को अवगत कराया है कि उत्तरप्रदेश में किसानों को यूरिया की भारी किल्लत हो रही है। यह स्थिति उस वक्त उत्पन्न हुई है जब धान के लिये यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है।अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिली तो इससे धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ना निश्चित है।सरकारी समितियों में यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी होने लगी है। यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे समय में सरकार को सरकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा यूरिया उपलब्ध करानी चाहिए।

    किसानों को यूरिया की भारी किल्लत से तुरंत निदान किया जाये और कालाबाजारी पर पूर्ण अंकुश लगाया जाये अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने में दीप कुमार पाण्डेय(जिलाध्यक्ष सेवादल),अमित यादव(भय्यू) जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस, सौरभ पाल जिलाध्यक्ष NSUI, अमित पाठक,आकाश यादव, मोनू,पवन,अफसार अली,वीरेन्द्र सिंह,राजीव आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

...................

अमांपुर में गणेश चतुर्थी पर सजे बाजार, नही बिक रही गणपति की प्रतिमा।

अमांपुर । पूरे कस्बा में मनाए जाने वाले श्री गणेश चतुर्थी एवं विसर्जन महोत्सव पर हर साल अलग ही रौनक नजर आती थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार गणेश प्रतिमाओं की दुकानें जरूर सजी है। लेकिन भगवान गणपति की प्रतिमा की बिक्री नही हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा उत्सव और विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। कस्बे में कोरोना संक्रमण के चलते गणेश चतुर्थी का त्योहार सादगी के साथ घरों में ही मनाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। वहीं, इस बार बाजार में चीन निर्मित प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश प्रतिमाएं नहीं दिख रही हैं। वहीं, बाजार में ग्राहक भी नहीं दिख रहे हैं।गणेश जी की प्रतिमा बेचने वाले अजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल के मुताबिक इस बार फिरोजाबाद व आगरा से माल खरीद कर लाए थे, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल पिछले साल के मुताबिक बहुत कम बिक्री हो रही है। व्यापार ठप है। बारहद्रारी रोड स्थित मूर्तिकार राधा और किशन ने बताया कि इस साल पिछले साल के मुताबिक बहुत कम बिक्री हो रही है। गणेश जी की मूर्तियां इस साल कम ही दाम पर बेच रहे हैं। इस बार छोटी गणेश की प्रतिमा 50 से 2 सौ रुपये तक की हैं। मध्यम साइज की प्रतिमा 2 सौ 50 से 5 सौ रुपये और बड़े साइज की प्रतिमा 6 सौ से एक हजार रुपये तक की हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, एसआई परवेनद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ कस्बे में भ्रमण करते रहे। वही लोगों से प्रशासन की गाइडलाइन एवं मिनी लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की।


➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, देश में 69,878 नए केस सामने आए, 24 घंटे में देश में 69,878 नए केस, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 29,75,702, 29 लाख 75 हजार 702 कोरोना के केस, देश में 24 घंटे में 945 मरीजों की मौत, देश में अबतक कोरोना से 55,794 मौतें, देश में अब तक 22,22,577 लोग डिस्चार्ज, देश मे कोरोना के 6,97,330 एक्टिव केस.


➡दिल्ली- बिहार विधानसभा के लिए BJP ने तैयारी शूरू की, 22,23 अगस्त को कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक, 2 बजे कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शूरू होगी, देवेंद्र फडणवीस, BL संतोष VC से संबोधित करेंगे, 23 अगस्त को अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.


➡दिल्ली- लगातार तीसरे दिन बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें, एक हफ्ते में 92 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में आज पेट्रोल 16 पैसे महंगा हुआ, पिछले 21 दिनों से डीजल के दाम स्थिर, दिल्ली में पेट्रोल 81.35 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में डीज़ल 73.56 रुपए प्रति लीटर.


➡दिल्ली- दिल्ली से आतंकी के गिरफ्तार होने की खबर, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट, मुठभेड़ के बाद आतंकी को किया गिरफ्तार, धौला कुआं से आतंकी को गिरफ्तार किया गया, ISIS का आतंकी अबू युसूफ पकड़ा गया, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इलाके को घेरा, स्पेशल सेल के मुताबिक अबू युसूफ यूपी का निवासी, पुलिस ने युसूफ के पास से आईडी भी किया बरामद.


➡लखनऊ- विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन, मानसून सत्र का अंतिम दिन आज, सदन में आज लाए जाएंगे 17 विधेयक, विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, सदन में सरकार को घेरेगा विपक्ष, कोरोना, भ्रष्टाचार, फर्जी मुठभेड़, बिजली, बकाया गन्ना भुगतान,कानून व्यवस्था पर घेरेंगे, सत्र के पहले दो दिनों में काम नहीं हुआ, योगी सरकार की महत्वपूर्ण बिल मंजूर कराने की कोशिश.


➡लखनऊ- गल्ला की दुकान पर घटतौली का भंडोफोड़, इलेक्ट्रॉनिक मशीन में छेड़छाड़ की गई थी, चिप लगाकर रिमोट से करते थे ऑपरेट, गिरोह के 2 शातिर सदस्यों को किया अरेस्ट, लखनऊ और बाराबंकी से किया गिरफ्तार, घटतौली करने वाले 2 गल्ला व्यापारी भी अरेस्ट, यूपीएसटीएफ ने किया भंडाफोड़.


➡मेरठ- NCERT की करोड़ो नकली किताबें बरामद, BJP नेता और उसका पुत्र करते थे धंधा, 2 दर्जन राज्यो में नकली किताबों की सप्लाई, BJP महानगर का उपाध्यक्ष है संजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता, उसका पुत्र सचिन गुप्ता शामिल, अभिलेखों के आधार पर सचिन पर केस दर्ज, BJP नेता, उसके पुत्र को एक MLA का संरक्षण, मोहकमपुर में है सचिन गुप्ता की प्रिंटिंग प्रेस, किताबों, मशीनों की कीमत 35 करोड़ के पार, आर्मी इंटेलिजेंस के बाद STF, पुलिस का छापा, दिल्ली में आर्मी स्कूल तक पहुंची थी नकली किताबें, सुपरवाइजर समेत एक दर्जन हिरासत में लिए, अछरौंदा के विशालकाय गोदाम में मिली किताबें.


➡गोंडा- पहले कोरोना फिर बाढ़ और अब खाद, यूरिया खाद कालाबाजारी का मामला, डीएम डॉ नितिन बंसल का आदेश ठेंगे पर, कल ही डीएम ने जारी किया था आदेश, वीकेंड लॉकडाउन में भी खोली जाए खाद की दुकानें, आदेश के बाद भी ज्यादातर दुकानें बंद, दुकानें बंद होने से किसानों को परेशानी, खेत में छिड़काव के लिए नहीं मिल रही खाद, सालपुर धौताल सहकारी समिति पर लगा ताला, सहकारी समिति के कर्मचारी मौके से नदारद, बाहर किसान कर रहे दुकान खुलने का इंतजार, बालपुर बाजार में पड़ती सहकारी समिति.


➡आगरा- बाइक सवार बदमाशों ने लूटी कार, गाजियाबाद के कपड़ा व्यापारी की कार लूटी, व्यापारी को चलती कार से फेंका, घायल, बहन के घर से वापस जा रहा था व्यापारी, ड्राइवर ने दी पुलिस को अफहरण की सूचना, व्यापारी के अपहरण की सूचना दी गई, खंदौली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे का मामला.


➡वाराणसी- विवाद के बाद 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, बीजेपी नेता ने गोली मारकर हत्या की, गोरख यादव की गोली मारकर हत्या की, बीजेपी नेता ने गोरख यादव की हत्या की, गोली लगने से दूसरा युवक गंभीर घायल, घायल को ट्रामा सेंटर में किया गया भर्ती, लंका थाना क्षेत्र के मलहिया की घटना.


➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर बाढ़ के चलते हालात खराब हुए, लखीमपुर के 129 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, 50 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई, बाढ़ से अबतक 6 लोगो की मौत हो चुकी, सरकारी राहत के इंतेजार में हजारों लोग, नदियों के उफान के चलते कई गांव टापू बने, सरकारी नाव कागजी आकड़ो में चल रही.


➡चन्दौली- दबिश के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी समीर को लगी गोली, टॉप टेन अपराधियों में शामिल है समीर, 1 दर्जन से अधिक मामलों में था वांछित, चकिया क्षेत्र के बेलावर गांव में मुठभेड़.


➡ललितपुर- बिजली कटने से 2 दर्जन गांवों में अंधेरा, महीनों से नही आ रही गांव की बिजली, ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव, किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन, सैकड़ों किसान कर रहे प्रदर्शन, नारेबाजी, तालबेहट के पूराकला फीडर का मामला.


➡रायबरेली- सरेनी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप, मारपीट के मामले में ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर उत्पीड़न,गाली गलौच का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया हंगामा, सरेनी के सरायकापुरवा में हुई थी मारपीट.


➡रायबरेली- मासूम बच्ची के लापता होने का मामला, परिजनों का तहरीर पर अपहरण के केस, अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज, लालगंज कोतवाली के कुंडवल का मामला.


➡रायबरेली- AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला से 4.4 लाख रुपए की ठगी, भदोखर के बेलाटेकई गांव का है आरोपी, कानपुर के पनकी गंगागंज की है पीड़िता.


➡हरदोई- युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, युवकी की धारदार हथियार से हत्या, एसपी मौके का जायजा लेने पहुंचे, साण्डी थाना क्षेत्र के अंटवा का मामला.


➡हरदोई- युवक की मां-बहन का हुआ अपहरण, मां और बहन के अपहरण का आरोप, अरवल पुलिस नहीं सुन रही शिकायत, 4 अगस्त को लापता हुई थी मां और बहन, पीड़ित ने एसपी से कार्रवाई की मांग की.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन