Posts

Showing posts from August, 2018

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

सच्ची पहल समाचार : 31 अगस्त 18

Image
कासगंज : वैश्य समाज ने SC ST कानून के विरोध में भरी हुंकार ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;; आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कासगंज के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हिना एवं प्रदेश सचिव डॉ विकास गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोगों ने SC ST कानून के विरोध में माननीय जिलाधिकारी महोदय कासगंज के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हिना ने कहा जिस समाज की वजह से प्रदेश में और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हुई है उसी सरकार ने वैश्य समाज के विरोध में पार्लियामेंट में SC ST कानून बनाया है उसका हम समाज के लोग कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और आशा करते हैं माननीय प्रधानमंत्री इस कानून में संशोधन करेंगे ज्ञापन में प्रमुख रुप से --------------------------------------------------------------*स हावर उपजिलाधिकारी बने संदीप केला* सहावर कसगंज से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी संदीप केला ने पदभार ग्रहण किया उन्होंने बताया कि

निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज सुकवि स्व० श्री जयमुरारी सक्सेना 'अजेय' की 17वीं पुण्य तिथि पर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Image
निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज के तत्वावधान में संस्थापक सुकवि स्व० श्री जयमुरारी सक्सेना 'अजेय' की 17वीं पुण्य तिथि पर स्थानीय "कृष्णा पैलेस" में 'निर्झर  प्रतिभा सम्मान समारोह' डॉ ०सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ ०राम प्रकाश 'पथिक' की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, एस. डी. सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी संतोष अग्रवाल, बहिन  सरोज दीदी, डॉ०शशिलता चौहान, राजेन्द्र कुमार बौहरे, अशोक कुमार सिसौदिया, आनंद पुंढ़ीर. राजीव कुमार गुप्ता, शान्तनु चौधरी, आदि के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजा - अर्चन कर संस्थापक सुकवि स्व०जयमुरारी लाल सक्सेना 'अजेय' के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-भाव व्यक्त किया गया। तत्पश्चात कीर्ति चौहान,अंशिका पुंढ़ीर बच्चियों ने अपने आकर्षक नृत्य के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तदुपरांत सुकवि डॉ०शंकर लाल की 'काव्य - कृति' "तलाश जिंदगी की" का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुकवि डॉ

सच्ची पहल समाचार - कासगंज : पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।

कासगंज: जिलाधिकारी आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में, जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।          जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि स्व0 पत्रकार ज्ञान त्रिवेदी की पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 30 हजार रू0 की धनराषि उपलब्ध करा दी गई है। उक्त गरीब परिवार को आश्रय योजना के अंतर्गत डूडा विभाग के माध्यम से निर्मित आवास का आवंटन करा दिया जायेगा।         जनपद में सूचना संकुल के निर्माण हेतु 05 करोड़ 11 लाख रू0 का एस्टीमेट शासन को उ0प्र0निर्माण निगम के माध्यम से भेजा गया है। शासन से धनराषि स्वीकृति कराने हेतु रिमाइण्डर भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही के लिये सूचना निदेषालय लखनऊ को भी एस्टीमेट की प्रति भिजवाई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये।          समिति के सदस्य गणों द्वारा कुछ प्रकरण संज्ञान में लाये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को

सच्ची पहल समाचार : कासगंज पुलिस कप्तान श्री शिव हरी मीणा का हुआ विदाई समारोह

Image
जनपद कासगंज के हर दिल अजीज कर्मठ जुझारू पुलिस कप्तान श्री शिव हरी मीड़ा का पुलिस कार्यालय के आडिटोरियम कंपाउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त छोटे बड़े पुलिस अधिकारियों ने व  मीडिया बंधुओ ने पुष्प मालाये  व पुष्पो की बर्षा कर सभी छोटे वड़े अधिकारियो ने नम आंखों से विदाई दी और उनकेअल्प समय के कार्य काल की  घूर घूर प्रशंसा की  तथा वक्ताओ ने पुलिस कप्तान शिव हरी मीड़ा केद्वारा जनपद कासगंज के प्रति अपनी निष्ठावान कार्य शैली से रूबरू कराकर वसन्देश देकर एक अनूठी मिसाल कायम कर प्रदेश के जनपद कासगंज में  यह अहसास करा दिया औरभय मुक्त वातावरण  दिलाकर पुलिस तो पुलिस जनता के दिलो में जगह बनाकरलोगो के प्रति सहनशील भावुक एवं अच्छे अधिकारी के रूप में जो अपनी मात्र 2 माह 23 दिन का जनता व पुलिस के प्रति सख्त रूप अपनाकर पुलिसिंग की  ओर प्यार वा टाजिससे पूरा जनपद था ग द गद था  ओर कभी भुलाया नही जा सकता ।आज  विदाई समारोह में पुलिस कप्तान शिवहरी मीड़ ने सभी पुलिस कर्मियों  व महिला पुलिस कर्मियों को प्रसंसनीय पत्र भेट किये साथ ही अपर पुलिस अधीछक पवित्र मोहन त्रिपाठी व पुलिस उपाधीछको

30 अगस्त 18 सच्ची पहल समाचार पर सुबह 7 बजे की बड़ी ख़बरें

Image
➡  लखनऊ: कठौता झील में कूदकर 2 युवकों ने दी जान, झील में डूबकर दोनों युवकों की मौके पर मौत, पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, दोनों मृतक मूल रूप से गोंडा के रहने वाले, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, चिनहट थाने के कठौता झील का मामला। ➡  झांसी: हाईवे पर कार में अचानक लगी भीषण आग, चालक कार खड़ी कर ढाबे पर जा रहा था, कार की वायरिंग जलने के बाद लगी आग, कार चालक ने भागकर बचाई अपनी जान, दमकल की गाड़ी पहुंचने तक कार जलकर राख, सीपरी बाजार थाने के शिवपुरी हाईवे की घटना। ➡  बलिया: ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, पति ने की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, पत्नी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, दोनों बच्चियों की पानी में डुबाकर की हत्या, हत्या के बाद घाघरा नदी में कूदकर दी जान, उभाव थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर की वारदात। ➡  मेरठ: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, इनामी बदमाश सोनू को लगी गोली, जेई के घर डकैती के मामले में था वांछित, बदमाश की गोली से दारोगा भी घायल, पकड़े गए बदमाश पर दर्जनों केस हैं दर्ज, बदमाश सोनू से तमंचा और बाइक बरामद, सिवि

29 अगस्त 18 सच्ची पहल समाचार पर शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

Image
http://www.sachchipahalnews.blogspo .in/ पर शाम 7 बजे की बड़ी ख़बरें... ➡ दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस बीजेपी में शामिल, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन की, हाल ही में चौधरी का इस्तीफा मंजूर हुआ, ओपी चौधरी 2005 बैच के आईएएस रहे हैं, अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन, रायपुर कलेक्टर रहते चौधरी ने इस्तीफा दिया था। ➡ दिल्ली: एक्टिविस्ट,माओवादियों के ठिकाने पर छापेमारी, पुणे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी की, दिल्ली,महाराष्ट्र,गोवा तेलंगाना, झारखंड में छापा, माओवादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की, दलित एक्टिविस्ट गौतम नवलखा गिरफ्तार, ग्रेटर कैलाश आवास से गिरफ्तार किया गया, नवलखा दिल्ली साकेत कोर्ट में पेश किए गए, कोर्ट ने गौतम नवलखा को ट्रांजिट रिमांड दी, HC ने साकेत कोर्ट के आदेश पर स्टे लगाया, नवलखा को घर पर हॉउस अरेस्ट किया गया, नवलखा के मामले में HC कल सुनवाई करेगा, पुणे से अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई, दिल्ली, हरियाणा और हैदराबाद से 1-1अरेस्ट, मुंबई से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ➡ लखनऊ: KGMU के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, रेजिडेंट डॉक्टर एसो

सच्ची पहल समाचार पर बड़ी ख़बरें 28 अगस्त 2018

Image
 http://sachchipahalnews.blogspot.com                              ................... ➡दिल्ली- यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान, आबकारी व्यवस्था के अनुसार शराब की दुकानें हैं, प्रदेश में शराब की दुकानें शहरों से लेकर गांव तक हैं, विदेशी सैलानियों को शराब पीने की अच्छी व्यवस्था, होटलों और बार में विदेशी सैलानी शराब पीते हैं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था है। ➡दिल्ली- आरएलडी नेता त्रिलोकी त्यागी का बयान, चुनावी खर्च पर पाबंदी लगनी चाहिए-त्यागी, प्रत्याशियों की खर्च करने की सीमा तय है, राजनीतिक पार्टियों की सीमा तय होनी चाहिए, चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए, चुनावी मशीनरी दुरुस्त करने की आवश्यकता है, वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए-त्रिलोकी त्यागी, एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर चर्चा नहीं हुई, एक राष्ट्र एक चुनाव आज के मीटिंग का मुद्दा नहीं। ➡दिल्ली- चुनाव आयोग की बैठक, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा का बयान,  हम लोगों ने प्रमुखता से ईवीएम का मुद्दा उठाया, ईवीएम पर अब किसी को भरोसा नहीं रह गया है, वोट किसको दिया,पता चलना चाहिए-मिश्रा, ईवीएम में कई ग

आप सभी को ब्यूरो चीफ़ / रिपोर्टर /समाचार प्रबंधक बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

Image

सच्ची पहल समाचार : स्वर्गीय अटल जी की अस्थियों का सोरों के हरि की पोंड़ी में विसर्जन

Image
सोंरों के  हर की पौड़ी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेई की अस्तिया 51 पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण करते हुए गंगा में विसर्जन किया  पुलिस प्रसाशन की नजर चप्पे चप्पे पर,,,,,,,,,, रिपोर्ट- डॉ. सर्वेश सुधाकर पहले से प्रस्तावित भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा अभी अभी कासगंज पहुंची है कर जहां पहले से उपस्थित हजारों लोगों ने अटल जी के नारे लगाते हुए उनके अमर रहने के भी नारे लगाएं एवं उनकी अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किए,,,अस्थि कलश यात्रा कासगंज नगर के बीच बाजार से होते हुए, सोरों तीर्थ नगरी के लिए प्रस्थान हुई रास्ते मे ग्रामीणों ने जगह जगह अस्थि कलश यात्रा पर पुष्प बर्षा की गई। सोरों बाराह भगवान चौराहे पर भव्य स्वागत किया लोगो ने नारे बाजी कर अटल जी अमर रहे , के नारे व गीता पथ के साथ बाराह भगवान के मंदिर के सामने हरि की पौड़ी में अस्थियो को विसर्जन किया गया। कलराज मिश्र , सुरेश राणा, रजनी कांत माहेश्वरी, राजवीर सिंह उर्फ राजू, सतीश गौतम आदि ने की अस्थियो को विसर्जित ।

सच्ची पहल समाचार : सेवा के लिए जज्बा देखें किस तरह से करते हैं गरीबों की सेवा

सच्ची पहल समाचार की बड़ी खबरें 22 अगस्त 18

Image
➡ दिल्ली- PMO ने एक RTI अर्जी के जवाब में कहा, पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो पर दिया बयान, पीएम मोदी का वीडियो बनाने में खर्च नहीं आया, 13 जून को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर की थी पोस्ट, पीएम ने अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था। ➡ दिल्ली- नीट परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसला बदला, साल में नीट परीक्षा एक बार ही होगी, नीट की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के होती है परीक्षा, पहले साल में 2 बार और ऑनलाइन की घोषणा की थी। ➡ लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने 2 लोगों से पकड़ा सोना, एक महिला से 1184 ग्राम सोना बरामद, दूसरे व्यक्ति से 411 ग्राम सोना बरामद, दुबई से आ रही फ्लाइट से पकड़ा गया सोना, महिला मोबिना बशीर से सोना किया बरामद, कस्टम विभाग पुलिस ने दोनों से पकड़ा सोना। ➡ लखनऊ- राज्यपाल आज जाएंगे ऐशबाग ईदगाह, लोगों से मिलकर बधाई देंगे राज्यपाल, बकरीद की बधाई देने जाएंगे राम नाईक, सुबह 10.15 बजे ईदगाह जाएंगे राज्यपाल। ➡ लखनऊ- रिक्क पदों को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपालों के रिक्त पद भरने के निर्देश, ल

साहित्य संगम संस्थान, दिल्ली का वार्षिकोत्सव सम्पन्न: कवियत्री सौम्या मिश्रा अनुश्री हुईं सम्मानित

Image
साहित्य संगम संस्थान , दिल्ली का वार्षिकोत्सव का आयोजन आज दिनाँक 19 अगस्त को चक्रधरपुर झारखण्ड के अमर कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के साथ माँ शारदे की वंदना एवं युग पुरुष शान्ति प्रणेता , एक सफल प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाचपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिसत्रीय रहा, जिसमें प्रथम सत्र में विचार संगोष्ठी एवं पुस्तकों व पत्रिकाओं का विमोचन एवं प्रसारण किया गया। जिनमें राजवीर सिंह मंत्र जी की कृति : ऋचा, कैलाश मण्डलोई जी द्वारा रचित कृति : चलती जिंदा लाशें एवं पत्रिका सवेरा, छंदेष्टि, अविचल प्रभा आदि सम्मिलित थीं। जबकि द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिनमें देश के प्रतिष्ठित मनुजों को उनके श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया, वहीं सौम्या मिश्रा अनुश्री जी को संगम नूर व सर्वश्रेष्ठ संपादक के सम्मान से नवाजा गया है। साथ ही सम्मान समारोह में देश के लगभग साठ साहित्यकारों को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यो आदि के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में पहुंचता हुआ , अंतिम सत्र म

निर्झर साहित्यक संस्था एवं विश्व हिंदू महासंघ ने शोक सभा आयोजित की....रग-रग हिन्दू मेरा परिचय- स्व.अटल जी - रिपोर्ट सच्ची पहल समाचार

Image
हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय।। मेरा परिचय हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग हिंदू मेरा परिचय॥ मै शंकर का वह क्रोधानल, कर सकता जगती क्षार-क्षार डमरू की वह प्रलयध्वनि हूं, जिसमें नाचता भीषण संहार रणचंडी की अतृप्त प्यास, मैं दुर्गा का उन्मत्त हास मै यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुंआधार फिर अंतरतम की ज्वाला से जगती में आग लगा दूं मैं यदि धधक उठे जल थल अंबर, जड चेतन तो कैसा विस्मय हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग हिंदू मेरा परिचय॥ मै आज पुरुष निर्भयता का वरदान लिए आया भू पर पय पीकर सब मरते आए, मैं अमर हुआ लो विष पीकर अधरों की प्यास बुझाई है, मैंने पीकर वह आग प्रखर हो जाती दुनिया भस्मसात, जिसको पल भर में ही छूकर भय से व्याकुल फिर दुनिया ने प्रारंभ किया मेरा पूजन मै नर नारायण नीलकण्ठ बन गया, न इसमें कुछ संशय हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग हिंदू मेरा परिचय॥ मै अखिल विश्व का गुरु महान, देता विद्या का अमर दान मैने दिखलाया मुक्तिमार्ग, मैंने सिखलाया ब्रह्म ज्ञान मेरे वेदों का ज्ञान अमर, मेरे वेदों की ज्योति प्रखर मानव के मन का अंधकार, क्या कभ

पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

Image
🇮🇳🇮🇳 * सच्ची पहल समाचार * * प्रतीक सच का * * सच देखें - सच्चाई कहें * 🇮🇳🇮🇳 * शोक एव श्रद्धाजलिं सभा * 🙏🏻😔🇮🇳 * एक याद, एक स्मृतिपूर्ण संध्या, एक शांत मौन अभिनन्दन,  शत शत नमन की भावभीनी श्रद्धाजलिं देश के रत्न माननीय आदरणीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम * 🙏🏻🇮🇳😔🌸🌸🌸🌸🌸 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 * पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी अखण्ड भारत का सपना देखने वाले भारत रत्न से सम्मानित अटल जी को कोटि कोटि नमन * 🙏🏻🙏🏻🌸🌸🌸🌸 * अटल जी हमारे ह्रदय में सदा अटल अजर अमर  रहेंगे । * 🙏🏻🇮🇳😔🌸🌸🌸🌸 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 * अटल जी को अश्रुपुरित श्रधांजलि * * 18 अगस्त 2018- शनिवार * * सांय - 4 बजे * * संपादकीय कार्यालय, 4बी/440 आवास विकास कॉलोनी कासगंज * 🙏🏻🇮🇳 * डॉ. सर्वेश सुधाकर संपादक, मनोज कुमार गुप्ता उप संपादक, शैलेंद्र सिंह समाचार प्रबंधक, जय सिंह वर्मा संरक्षक, संतोष कुमार रिपोर्टेर, प्रवीण कुमार वर्मा, हरिवेश सुधाकर, संजय शर्मा, श्याम सिंह, बालकिशन राजपूत एवं समस्त सच्ची पहल परिवार * 🙏🏻🇮🇳

अटलजी के चले जाने पर सादर श्रद्धांजलि

Image
मौत खड़ी थी सर पर इसी इंतजार में थी ना झूकेगा ध्वज मेरा 15 अगस्त के मौके पर तू ठहर इंतजार कर लहराने दे बुलंद इसे मैं  एक दिन और लड़ूंगा मौत तेरे से मंजूर नही है कभी मुझे झुके तिंरगा स्वतंत्रता के मौके पे   ठन गई! मौत से ठन गई! जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था, रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई। मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं। मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ? तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ, सामने वार कर फिर मुझे आज़मा। मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र, शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर। बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं, दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं। प्यार इतना परायों से मुझको मिला, न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला। हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए। आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है, नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है। पार पाने का क़ायम मगर हौसला, देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई। मौत से ठन गई।.... .  भारत

फरीदाबाद मे ध्वजारोहण का प्रोग्राम किया गया

Image
आज दिनाक 15 अगस्त 2018 को सवातंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन द्वारा हार्डवेयर चौक ( अंमबेडकर चौक) एन आई टी फरीदाबाद मे धवजरोहन का प्रोग्राम किया जिसमे अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन के संयोजक व ( प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) अरविंद सिंह पारछा जी ने बाबा साहब डा बीम राव अंमबेडकर जी को फूल माला पहनाकर दीप जलाया और तिरंगा लहराया. उनहोने अपने विचारो मे कहा की हमे अजादी के उन वीरो को नमन करना चाहिए जिनकी वजह से आज भारत आजाद है हमे भारत में उनच नीच का भेद भाव खत्म करके अापसी भाई चारा बहड़ाने पर ध्यान देना चाहिए इसी सोच को आगे ले जाने का कार्य अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन कर रही हैं पपोग्राम में जिला फरीदाबाद के प्रधान सुमित खैरवाल, उपपरधान संजय, सचिव रविन्द्र उजीनवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील परवीन गुप्ता वा शुभम गुप्ता जी, जिला अदालत के अधिवक्ता मंच से आर एस भाटी जी व विजय जिंदल, समाज सेवी लीलू राम भगवाना,बहरम चिंडालिाया, सुभाष वालमिकी प्रधान, धर्मवीर ,दिननैय प्रधान, परमौद, परितम, सतिस ढकोलिया, अनिल, सोनु,उमेश वैनिवाल व जिला फरीदाबाद के समसत कार्य करता मौजूद रहे फरीदाबाद 15 अगस

फिरोज़ाबाद में दरोगा के पिस्टल साफ करते समय सिपाही की गोली लगने से मौत

Image
फिरोज़ाबाद में दरोगा के पिस्टल साफ करते समय एंटी रोमियो टीम में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत  आज दिनांक 11.08.2018 अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनपद एटा के व्यापार मंडल की एक मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार मिश्रा मौजूद रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा एंव समस्याओं का निवारण के सम्बन्ध में रहा। उपस्थित लोगों द्वारा जाम तथा अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में अपनी समस्याऐं रखी गयी। जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा आश्वासन दिया गया। व्यापारियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने तथा पटियाली गेट चैकी क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना के अनावरण हेतु कहे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। सभी को वर्तमान में पुलिस विभाग में क्रियान्वित हो रही डिजीटलाइज्ड तकनीकों से भी अवगत कराया गया। मीटिंग के अन्त में अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सभी गणमान्य लो

पहली बार नारी शक्ति का कांवड़ में योगदान बना बेमिसाल,खरी उतरी लेडी साधना त्यागी

Image
रुड़की : सच्ची पहल समाचार कोई कुछ कहे मातृशक्ति के बिना जीवन अधूरा ही है,यह  तमाम बातों और अन्य माध्यमों से सदैव ज्ञात होता रहा है लेकिन इस बार सन 2018 के बारे में यह बहुत महत्वपूर्ण है की तीन से चार करोड़ की संख्या वाले कावड़ियों के कावड़ मेले को रुड़की में एक महिला कोतवाल ने रहते निभाया है।_ _*जी हां यहां बात हो रही है* रुड़की कोतवाल श्रीमती साधना त्यागी की। कावड़ को लेकर तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी ने कांवड़ियों के मेले में बहुत अच्छा काम किया।लेकिन यह एक ऐसा सच है जो कावड़ ही नहीं रुड़की के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इंस्पेक्टर का दायित्व एक महिला अधिकारी श्रीमती साधना त्यागी ने निभाते हुए इस कावड़ यात्रा में अपना सहयोग प्रदान किया है।_ _*श्रीमती साधना त्यागी से* इस विषयक बात करने की कोशिश की गई तब भी वह व्यस्त ही पाई गई, लेकिन एक बात तो है कि अपने देश धर्म और समाज की यह महिला कितना बड़ा धर्म निभा गई है, इसका शायद इन्हें खुद अंदाजा नहीं है जैसा कि बताया गया है तीन से चार करोड़ कांवड़ियां इस शहर रुड़की से गुजरे हैं, ऐसे में यह भी सच है कि इन्हें अपने अधीनस्थ कर्मियों और आ

सच्ची पहल समाचार : प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह ने की जिला जेल फरीदाबाद की विजिट

Image
रिपोर्टर :पूजा भाटी आज दिनांक 10.08.2018 को प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा  जिला जेल फरीदाबाद की विजिट की गई तथा उनके द्वारा बन्दियों के लिये तनावमुक्त रहने के लिये एक सेमीनार आयोजित किया गया। उनके द्वारा बन्दियों को जेल में बंद रहने के दौरान किस प्रकार से रहना है तथा जेल में बंद रहते हुये किस प्रकार से अपने आप में सुधार लाना है, किस प्रकार से जेल प्रषासन के साथ व्यवहार करना है तथा किस प्रकार से जेल में अनुषासन बनाये रखना है आदि के लिये टिप्स दिये गये। प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बन्दियों को जेल के अन्दर व जेल के बाहर के अन्तर को समझाया गया। बन्दियों ने उनके विचारों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना । जेल में बंद बन्दियों द्वारा किये गये डांस प्रोग्राम की प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बहुत सराहना की गई। प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह ने जेल के अनुषासन व साफ-सफाई व बन्दियों के लिये प्रोत्साहन के लिये हो रहे कार्यो की पं्रषसा की । इस अवसर पर अधीक्षक जेल श्री दीपक शर्मा , उप-अधीक्षक जेल श्री संदीप कुमार, श्री रमेष कुमार, श्री रोहण हुडडा व अन्य जेल स्टाफ मौजुद

आगरा - सच्ची पहल समाचार : बहू से रेप के आरोप में भागवताचार्य स्वामी आधार चैतन्य गिरफ्तार

Image
भागवताचार्य स्वामी आधार चैतन्य यादव को पुलिस ने उसके ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार किया है। बेटे की पत्नी ने भागवताचार्य के खिलाफ गैंगरेप, आपराधिक कृत्य सहित कई संगीन धारा में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में मुकदमा दर्ज कराया था। औरंगाबाद से जांच थाना एत्मादुद्दौला ट्रांसफर हुई थी। दो माह से अधिक समय से भागवताचार्य और परिवार के सदस्य फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पुलिस ने भागवताचार्य को जेल भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी छत्ता रीतेश कुमार सिंह ने बताया कि आधार चैतन्य यादव के पुत्र विजय का विवाह कन्नौज निवासी विनय यादव की बेटी पूजा से वर्ष 2015 में हुई थी। आधार की दो पत्नी मीरा और सरला हैं। सरला का बेटा विजय अपनी शादी में ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस-टू स्थित घर से हेलीकॉप्टर द्वारा बारात लेकर कन्नौज गया था। तब यह शादी चर्चा का विषय रही थी। इस हाईप्रोफाइल विवाह में कई नेता भी शामिल हुए थे। तत्कालीन मंत्री शिवपाल यादव भी हेलीकाप्टर से बारात में शामिल होने गए थे। बंधक और गैंगरेप का आरोप विवाह के कुछ माह बाद ही बेटे और बहू के बीच संबंध खराब हो गए। पूजा के पिता विनय यादव

खबरें दिनभर - हरियाणा 10 अगस्त 18

Image
रिपोर्ट : पूजा भाटी फरीदाबाद आज दिनांक 10.08.2018 को प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा  जिला जेल फरीदाबाद की विजिट की गई तथा उनके द्वारा बन्दियों के लिये तनावमुक्त रहने के लिये एक सेमीनार आयोजित किया गया। उनके द्वारा बन्दियों को जेल में बंद रहने के दौरान किस प्रकार से रहना है तथा जेल में बंद रहते हुये किस प्रकार से अपने आप में सुधार लाना है, किस प्रकार से जेल प्रषासन के साथ व्यवहार करना है तथा किस प्रकार से जेल में अनुषासन बनाये रखना है आदि के लिये टिप्स दिये गये। प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बन्दियों को जेल के अन्दर व जेल के बाहर के अन्तर को समझाया गया। बन्दियों ने उनके विचारों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना । जेल में बंद बन्दियों द्वारा किये गये डांस प्रोग्राम की प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बहुत सराहना की गई। प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह ने जेल के अनुषासन व साफ-सफाई व बन्दियों के लिये प्रोत्साहन के लिये हो रहे कार्यो की समीक्षा की । इस अवसर पर अधीक्षक जेल श्री दीपक शर्मा , उप-अधीक्षक जेल श्री संदीप कुमार, श्री रमेष कुमार, श्री रोहण हुडडा व अन्य जेल स्ट