अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRjnysOuia3fyir9oVKnhdvmMJp-xYXQDzjJv-2jOdCyjlz_-dU9qveN_-nsanVQ5cdUxBmaR6_KJTIBVGIE5FqsDodw9vuF19hub9b0EHFfbmFHG_vOb2V7yTEj3AR712a48b8sfNJ5LWK34uKpCKw83Awkob2RYrmVyENYFXbtIQ1a2rJRAEL1FIdeg/w640-h480/IMG-20241103-WA0147.jpg)
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, निवेशकों का नए उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत-CM, नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हार्दिक अभिनंदन-CM, नव ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर-CM, 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-CM, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
➡️लखनऊ- झांसी में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत मामला, सीएम योगी आदित्नयाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया, घायल लोगों का समुचित इलाज कराया जाए-सीएम, CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद दी जाएगी, घायलों को इलाज के लिए 50 हजार की आर्थिक मदद.
➡️लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट, कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या पर दुख जताया, कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या हो रही-मायावती, कश्मीर में बैंक मैनेजर की हत्या चिन्तनीय-मायावती, इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है-मायावती, केन्द्र सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे-मायवती.
➡️लखनऊ- प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धर्म कांटे के पीछे बनी प्लाई फैक्ट्री में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, बाजारखाला थाना क्षेत्र में है प्लाई फैक्ट्री.
➡️लखनऊ- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट से आईजीपी तक लगाए गए होर्डिंग, बैनर्स, एयरपोर्ट परिसर को फूलों-गमलों से सजाया गया, एयरपोर्ट से लेकर IGP तक कड़े सुरक्षा इंतजाम.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करेंगे रक्षा मंत्री, थोड़ी देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी.
➡️आगरा- ताजमहल का विवाद नहीं हो रहा खत्म, मामले में मत्स्येंद्र गोस्वामी का बड़ा बयान, मुगल शासकों के वंसज आतंकवादी घोषित हों- गोस्वामी, इनके पूर्वजों ने लूटने का प्रयास किया - गोस्वामी, हमारे मंदिरों को मस्जिदों में किया तब्दील- गोस्वामी, इनके पूर्वकों की सजा इन्हे मिलनी चाहिए- गोस्वामी, भारत सरकार आतंकवादी घोषित करे यही मांग है- गोस्वामी
➡️लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा के गवाह पर फायरिंग का मामला, मामले में बैलिस्टिक टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी, फायरिंग चलती गाड़ी नहीं बल्कि खड़ी गाड़ी में हुई-SP, गोली दोनों दिशाओं से चलाई गई न की ड्राइवर दिशा से-SP, पीड़ित और साथियों के बयान विरोधाभासी मिल रहे-SP, गोला इलाके में हुआ था गवाह दिलबाग पर कथित हमला.
➡️सुल्तानपुर- कल को दो युवकों की मौत का मामला, मामले में सिपाही पर मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस, सड़क हादसे में 2 युवकों ने तोड़ा था दम, परिजनों ने सिपाही पर लगाया था हत्या का आरोप, असरोगा टोल प्लाजा पर घण्टों किया था प्रदर्शन, कुड़वार थाना क्षेत्र का मामला.
➡️प्रयागराज- आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी हैं आनंद गिरि, महंत नरेंद्र गिरी की मौत का जिम्मेदार ठहराया, सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है, सितंबर 2021 से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है आनंद गिरि.
➡️गाजियाबाद- चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, दोनों युवकों को बेल्ट,लात-घूसों से जमकर पीटा, 5-6 दबंगों ने युवकों की बेरहमी से पिटाई की, दबंगों को पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡️हमीरपुर- ओवरटेक करते समय 2 ट्रकों में भीषण भिड़ंत, एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में फंसे, पुलिस ने घायलों को निकालकर भेजा अस्पताल, सुमेरपुर से सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर, NH 34 के सुमेरपुर थाना के पास की घटना.
➡️हमीरपुर- कोटेदार और शिकायत कर्ताओं के बीच मारपीट, जांच टीम के सामने ही हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने समर्थकों के बीच चले लात-घुसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली इलाके के कलौलीतीर का मामला.
➡️पीलीभीत- गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप, घंटों ग्रामीण के दरवाजे पर मौजूद रहा मगरमच्छ, ग्रामीण का परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम जटपुरा का मामला.
➡️लखीमपुर- गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ, दुधवा के वन्यजीव भी गर्मी से परेशान, बाघ का पानी से अठखेलियां करते वीडियो, वाटरहोल में पानी से नहाते हुए दिख रहा बाघ, दुधवा नेशनल पार्क में बाघ पानी से खेल रहा.
➡️ललितपुर- बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, किसान को थमाया 3 लाख 11 हजार का बिल, विभाग जानबूझकर किसानों कर रहा परेशान, बिल सही कराने के नाम फिर होती दलाली, गुगरवारा रघुराज सिंह ने डीएम से की शिकायत.
➡️गोरखपुर- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने 5 को कुचला, तीनों व्यक्तियों की मौके पर मौत,2 घायल, कैंट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, डंपर और चालक को हिरासत में लिया, कैंट क्षेत्र के पैडलेगंज के पास का मामला.
➡️प्रयागराज- नाबालिग के अपहरण,रेप के आरोपी को सजा, 12 साल की कठोर कारावास,20 हजार का जुर्माना, अतरसुइया थाना क्षेत्र से नाबालिग का हुआ था अपहरण, डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने दी जानकारी.
➡️बलिया- युवक की चाकू मारकर की निर्मम हत्या, रास्ते में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, घटना स्थल से मृतक की गाड़ी मिली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहतवार क्षेत्र के नई बस्ती चादपुर का मामला.
➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में युवक का शव मिला, युवक का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी, शव के पास 2 जोड़ी जूते, बाइक, कमंडल भी मिला, बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा जवी के पास का मामला.
➡️जौनपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 युवको की मौत, ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत, महाराजगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखीमपुर- ट्रांसफार्मर में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से धूं-धूंकर जला ट्रांसफार्मर, लपटों ने दूसरे ट्रांसफार्मर में भी पकड़ी आग, आग लगने से कई इलाकों की बत्ती गुल, शहर के मेला मैदान के लगी भीषण आग.
➡️मेरठ- युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, मृतक के शरीर पर कटीले तारों के निशान, जंगल में घुमाने के लिए दोस्त ले गए थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखीमपुर- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने हमले की निंदा की, लखीमपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने हमले की निंदा की, महासचिव ने आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की.
➡️लखीमपुर- अस्थाई जिला अस्पताल में बिजली की किल्लत, अस्पताल में भीषण गर्मी में मरीज हो रहे परेशान, जनरेटर की व्यवस्था इस्तेमाल नहीं हो रही, अस्पताल को अस्थाई रूप से MCH ओयल में शिफ्ट है.
➡️रायबरेली- 24 घंटे के अंदर गंगा नदी का दो फिट बढ़ा जलस्तर, पहाड़ी बरसात,बैराजों से पानी छोड़ने से बढ़ा जलस्तर, सब्जियों और मौसमी फलों के लिए बढ़ा खतरा, रायबरेली के गेगासो गंगा घाट का मामला.
➡️झांसी- रेलवे कारखाने में कर्मचारियों से मारपीट मामला, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रेमनगर थाने पहुंचे, मांगों को लेकर 2 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मी, कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने का आरोप.
➡️अमेठी- जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, दरवाजे पर आकर दबंगों ने की मारपीट-गालीगौज, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव का मामला.
➡️ललितपुर- नाबालिग को बंधक बनाकर दो युवकों ने किया रेप, पिता की तहरीर पर दोनों युवकों पर केस दर्ज, पुलिस जांच कर आरोपियों की तलाश जुटी, मदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत का मामला.
➡️झांसी- अलीगढ़ में पत्रकार को गोली मारने का मामला, आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने निंदा की, गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए-पत्रकार
➡️ललितपुर- विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पिता के अंतिम संस्कार में न जाने से थी नाराज, पति के पास सफर के लिए पैसों का नही था इंतजाम, नाराहट थाना ग्राम परौल का मामला.
➡️गाजियाबाद- अज्ञात कारणों से गोदाम में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, आग से गोदाम में रखा सामान जलकर राख, थाना साहिबाबाद के शाहीदनगर की घटना.
➡️गाजियाबाद- चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कार से कूदकर बचाई जान, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, राजनगर एक्सटेंशन इलाके की घटना.
➡️जौनपुर- सई नदी की धारा पर जानलेवा स्टंट, बाइक लेकर लोग करते है जानलेवा स्टंट, किसी बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन, बक्शा थाने के खुंशापुर घाटा का मामला.
➡️झांसी- दुकान खोलते समय व्यापारी का बैग चोरी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बैग में 1.50 लाख के करीब रुपए थे-व्यापारी, बरुआसागर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️पीलीभीत- रंजिश को लेकर प्रधान प्रत्याशी ने प्रधान को पीटा, शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, थाना बरखेडा इलाके के आमडार गांव का मामला.
➡️हापुड़- ग्राम प्रधान ने सरकारी रास्ते पर किया कब्जा, एसडीएम ने बुल्डोजर चलवाकर कराया कब्जा मुक्त, थाना बाबूगढ़ के गांव राशूलपुर का मामला.
➡️दिल्ली- केंद्र सरकार ‘पीएम श्री स्कूल' की शुरुआत करेगी, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसकी घोषणा की, ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रयोगशाला होगा-प्रधान, स्कूल भविष्य के छात्र तैयार करने की प्रयोगशाला-प्रधान
➡️दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 4,041 नए केस आए, देश में 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21,177, देश में कोरोना से अब तक कुल 524651 मौतें हुई.
➡️चंपावत- चंपावत उपचुनाव के 11वें राउंड की गिनती पूरी, CM पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़े, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 42,000 वोटों से आगे, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी को 2189 वोट मिले.
➡️चंपावत- चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर धामी जीते, सीएम पुष्कर सिंह धामी को 57,268 वोट मिले, सीएम पुष्कर धामी ने एतिहासिक जीत दर्ज की, सीएम धामी ने 52121 वोटों से जीत दर्ज की, थोड़ी देर में जीत का औपचारिक एलान होगा.
➡️चंपावत- चंपावत उपचुनाव के 10वें राउंड की गिनती पूरी, CM पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़े, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 40384 वोटों से आगे, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी को 2189 वोट मिले.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप स्थापित, देश में देवस्थल का सबसे बड़ा लिक्विड मिरर टेलिस्कोप, ARIOS ने एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की, दूरबीन ने पहले चरण में आकाशगंगा,तारों की तस्वीरें उतारी, लिक्विड मिरर टेलिस्कोप की लागत लगभग 50 करोड़ की, 2017 में दूरबीन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, पहले चरण की टेस्टिंग में आश्चर्यजनक तस्वीरें ली गई.
➡️रूड़की- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला, गैंगस्टर लारेंस बिशनोई के गुर्गों पर पुलिस की नजर, डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने दिए निर्देश, पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश, रुड़की से लगने वाली सीमाओं पर रखी जा रही नजर.
➡️लखनऊ- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आज, PM नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे, 80 हजार करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास ।
➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा आज, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे पीएम, 11 बजे लखनऊ के IGP पहुंचेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति के साथ परौंख में भी रहेंगे PMमोदी, पीएम दोपहर 1.45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर जाएंगे, दोपहर 2 बजे वे डॉ.बी.आर.अंबेडकर भवन जाएंगे पीएम, दोपहर 2.15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे पीएम, दोपहर 2.30 बजे परौंख में सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे.
➡️लखनऊ- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन आज, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल, 107 से अधिक नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल, 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश का प्रस्ताव, उत्तर, प्रदेश में तमाम कंपनिया करेंगी निवेश, शहर में सुरक्षा व्यस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया गया रूट प्लान तैयार, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी सहित तमाम उद्योगपति पहुंचेंगे, आईजीपी में, हाल में पीएम करेंगे मेहमानों को संबोधित, ड्रोन कैमरे,साथ ही एटीएस कमांडो किए गए तैनात, एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक सुरक्षा का कड़ा पहरा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी तैनात.
कृषि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, MSME की है परियोजनाएं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख भी जाएंगे PM, राष्ट्रपति के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे, बीआर आंबेडकर भवन भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर मिलन केंद्र भी जाएंगे.
➡️अलीगढ़- रिपोर्टर मुकेश गुप्ता को गोली मारी गई, मुकेश गुप्ता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती कराए गए, हमलावरों ने बाइक रोककर गोली मारी, अलीगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन, थाना गांधी पार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी के पास की घटना.
➡️प्रयागराज- मुख्तार अंसारी से जुड़ी खबर, अब्बास अंसारी की संपत्ति पर दुकान चलाने वालों को राहत, हाईकोर्ट ने डीएम गाजीपुर के पूर्व के आदेश को किया रद्द, कोर्ट डीएम को नया आदेश पारित करने का दिया निर्देश, डीएम संपत्ति के संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त करें-HC, जो कारोबारियों से किराया वसूली, संग्रह का कार्य करे- HC
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी को लेकर काशी में धर्म परिषद का आयोजन , आज काशी में होगा काशी धर्म परिषद का आयोजन, विभिन्न मठ से मठाधीश,संत महात्मा होंगे शामिल, संत ज्ञानवापी को लेकर विभिन्न प्रस्ताओं पर करेंगे चर्चा, वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में होगा आयोजन.
➡️एटा- 30 बीघा जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, 5 करोड़ रुपए की जमीन को कराया मुक्त, अकबर ने कर रखा था जमीन पर कब्जा, आरोपी अकबर साथियों संग चल रहा है फरार, 10 दुकानें और शो रूम पर चला बुलडोजर, कोतवाली जलेसर के कस्बे का मामला.
➡️हरदोई- शिक्षक ने ट्रैफिक सिपाही,राहगीरों से की अभद्रता, शिक्षक को पहुंचाया गया थाना कोतवाली शहर, अस्पताल में भी नशे में शिक्षक ने काटा हंगामा, शिक्षक ने पत्रकारों के साथ भी की अभद्रता, पुलिस ने शिक्षक पर दर्ज किया मुकदमा.
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, बाइक सवार 2 महिलाओं की मौके पर मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवगढ़ थाना के रीवा के पास की घटना.
➡️झांसी- तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे, तालाब में डूबने से दोनों बच्चों की मौत, मृतक बच्चों के परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसराय थाना के सिंगार गांव का मामला.
➡️कानपुर देहात- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात दौरा आज, पीएम मोदी,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद, जिला प्रशासन ने आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की.
➡️प्रयागराज - कोरांव थाने में तैनात दारोगा कृष्ण मुरारी लाइन हाजिर, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर, कार्य में लापरवाही और शिकायत पर गिरी गाज.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com