Posts

Showing posts from April, 2020

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 अप्रैल 2020

➡दिल्ली - उद्धव ठाकरे जल्द विधान परिषद चुनाव चाहते हैं, उधव ठाकरे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है, उद्धव ठाकरे 28 नवंबर 2019 से राज्य के सीएम है, 28 मई को उनका कार्यकाल 6 महीने का हो गया ,किसी भी सदन का सदस्य ना होने पर CM पद छोड़ना होगा. ➡दिल्ली - राहुल गांधी ने किया ट्वीट, व्हाइट हाउस द्वारा PM को अनफॉलों पर ट्वीट, अनफॉलों करने पर कहा मैं निराश, विदेश मंत्रालय मामला में संज्ञान ले. ➡दिल्ली - आईबी कर्मी अंकित की हत्या का मामला, आरोपी ताहिर ने जमानत याचिका दाखिल की, याचिका में ताहिर ने खुद को निर्दोष बताया, ताहिर के खिलाफ UAPA की धाराएं भी लगी हैं. ➡आगरा - आगरा में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 433, जिले में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीज, जिले में 32 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट. ➡बरेली  - बरेली में 6 नए केस कोरोना पॉजिटिव, 3 डॉक्टर और 3 नर्स कोरोना पॉजिटिव, बरेली में पूल में की गई थी इनकी जांच, श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज का मामला, एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने की पुष्टि, बरेली में कुल कोरोना मरीज 8 हैं. ➡एटा - एटा में एक कोरोना का

29 अप्रैल 2020

Image
➡दिल्ली- गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला,लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग घर जा सकेंगे,फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों को घर जाने की छूट,पर्यटकों को गृहमंत्रालय ने घर जाने की छूट दी,शर्तों के साथ घर जा सकेंगे फंसे मजदूर,अपने राज्य पहुंचने पर क्वारंटीन होना होगा,बसों के जरिए लोगों को उनके राज्य भेजा जाएगा,स्वस्थ होने पर अपने राज्य लौटने की इजाजत। ➡लखनऊ- राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू ने लिखा पत्र,चौ.राकेश टिकैत ने लिखा पीएम को पत्र,किसानों के नुकसान पर आर्थिक पैकेज दें,कोरोना महामारी में किसान को नुकसान-राकेश,1.5 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दें-राकेश ➡लखनऊ- ग्राम विकास विभाग ने किए तबादले,सहायक विकास अधिकारियों के तबादले,ऑनलाइन किए गए तबादले ,मंत्री मोती सिंह ने किए ऑनलाइन तबादले,प्रोन्नत किये गए 154 ग्राम विकास अधिकारी 111 सहायक विकास अधिकारी जिले में तैनात,प्रमुख सचिव ग्राम विकास रहे मौजूद ,ग्राम विकास आयुक्त भी बैठक में रहे मौजूद। ➡ग़ाज़ीपुर- व्यापारी ने पुलिस कर्मी को धमकाया,पुलिस कर्मी को धमकाते वीडियो वायरल,लॉकडाउन के पालन की नसीहत कहासुनी,दबंग व्यापारी ने पुलिस कर्मी को दी धमकी,सदर कोतवाली के

28 अप्रैल 2020

➡दिल्ली- CRPF के 12 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी तक 47 CRPF जवान पॉजिटिव पाए गए हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, संक्रमण से CRPF जवान के निधन पर ट्वीट किया, मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की दुख-शाह, मैंने इकराम के परिजनों से बात की है- शाह। ➡दिल्ली- पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम से बात की, भारतीयों का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया कहा, भारत और कनाडा के बीच सहयोग महत्वपूर्ण-PM      ➡दिल्ली- मौलाना साद के खिलाफ जांच का मामला, क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को कोरोना हुआ, साद के खिलाफ जांच वाली टीम में शामिल,  जांच टीम के सभी 15 सदस्य क्वारेंटाइन।  ➡दिल्ली- कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 100 हुई, शाहीन बाग एरिया में D ब्लॉक सील किया गया, पिलांजी विलेज में मकान नंम्बर P 65,P 185 सील।    ➡दिल्ली- SC में कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, सुप्रीम कोर्ट को आज सैनिटाइज किया गया, संक्रमित कर्मचारी मिलने पर सैनिटाइजेशन।  ➡लखनऊ- विधायक श्याम प्रकाश को नोटिस जारी, अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया, एक हफ्ते में विधायक से मांगा जवाब, सार्वजनिक बया

27 अप्रैल 2020

➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा ,देश में 28380 कोरोना पॉजिटिव मरीज , देश में अबतक 886 लोगों की मौत,पिछले 24 घंटों में 1463 नए मामले आए,देश में पिछले 24 घंटे में 60 मौतें हुईं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत हुई। ➡लखनऊ- आंधी से क्षेत्रों में बिजली बाधित का मामला,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया आदेश ,तत्काल बहाल हो बिजली आपूर्ति ,‘कृषि फीडरों पर 10 घंटे निर्बाध रहे आपूर्ति’,शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण- श्रीकांत ➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर ,लखनऊ में कोरोना के मरीज हुए 195,लखनऊ में आज एक नया मरीज मिला,हॉटस्पाट इलाकों में निगरानी सख्त। ➡लखनऊ- दिव्यांग गायिका ने 10 माह की पेंशन दी ,कोरोना से लड़ने को दान की अपनी पेंशन,सीएम केयर फंड में 5 हजार पेंशन दान की,गायिका शबीना सैफी की सराहनीय पहल। ➡लखनऊ- लोहिया संस्थान से 10 मरीज डिस्चार्ज ,सभी 10 मरीजों की दोबारा रिपोर्ट निगेटिव ,3 मरीज 25 अप्रैल को डिस्चार्ज किए गए ,7 मरीज 26 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया,सदर इलाके के एक ही परिवार के थे सभी। ➡लखनऊ - UP के 5 जिलों में 17 पुलिसकर्मी संक्रमित,वाराणसी, का

26 अप्रैल 2020

Image
➡दिल्ली- लेडी हार्डिंग कलावती अस्पताल की नर्स को कोरोना ,अस्पताल के अबतक 15 मेडिकल कर्मियों को कोरोना ,5 डॉक्टर, 8 नर्स, 2 लैब टेक्नीशियन को हुआ कोरोना। ➡दिल्ली- हिंदूराव अस्पताल के 52 लोग क्वारेंटीन,52 मेडिकल कर्मियों को कवारेंटीन किया ,नर्स को कोरोना होने पर अस्पताल बंद था,आज अस्पताल को सैनिटाइज किया गया। ➡मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने 6 राज्यों से अपील की,3.5 लाख प्रवासियों को वापस ले जाने की अपील,राज्यों की सीमा तक छोड़ेगी महाराष्ट्र सरकार,यूपी,बिहार,राजस्थान,एमपी के मजदूर फंसे, गुजरात,छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे,महाराष्ट्र सरकार बॉर्डर तक छोड़ने को तैयार। ➡लखनऊ- पीजीआई में कोरोना के मरीज की मौत,पीजीआई में भर्ती मरीज की मौत हुई,.72 वर्षीय श्रावस्ती निवासी बुजुर्ग की मौत,किडनी,अन्य बीमारियों से पीड़ित था मरीज,पहले चंदन अस्पताल में बुजुर्ग आया था निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि ,चंदन अस्पताल ने CMO को सूचना नहीं दी,मामला पकड़े जाने पर भी कार्रवाई नहीं,चंदन हॉस्पिटल की लापरवाही छिपाई गई,2 दिन पहले PGI में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान संक्रमित बुजुर्ग की मौत। ➡ लखनऊ- सीएल

25 अप्रैल 2020

Image
➡दिल्ली- कोरोना पर डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, प्लाज्मा हमारे शरीर में होता है, ब्लड में प्लाज्मा होता है, वायरस को रोकाना और मारना होता है, कोरोना से ठीक लोगों का प्लाज्मा लेते हैं, संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा दिया जाता है, ब्लड में ऑक्सीजन लेबल गिरने पर देते हैं, बहुत से लोग रिकवर हुए हैं, प्लाज्मा थेरेपी काम आ रही है,  कोरोना बहुत शैतान वायरस है,  कोरोना के लिए वैक्सीन बन रही है, पूरी दुनिया में कोशिश हो रही है, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन में आगे है, साल, डेढ़ साल में वैक्सीन बन सकती है, ट्रंप को अमेरिका ने देश निकाला नहीं दिया, ट्रंप पर अमेरिका अगले साल फैसला करेगा, ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है, बिना सोचे समझे ट्रंप बोल देते हैं, कम्युनिटी में तो वायरस आ ही गया है, तेजी से कोरोना फैल रहा है, टेस्टिंग में तेजी लानी होगी, तैयारी हमारी बहुत मजबूत होनी चाहिए, लॉकडाउन में तैयारी करने का वक्त मिला, सरकार और डॉक्टरों की लड़ाई नहीं है, कोरोना के खिलाफ पब्लिक की लड़ाई है, डॉक्टर तो सैनिक की तरह काम कर रहे, पब्लिक को लड़ाई लड़नी पड़ेगी, 80% में तो लक