Posts

Showing posts from September, 2022

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 सितम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : बदलते मौसम  में गर्भवती रखें  खास ख्याल : डॉ. ऋचा  समय से प्रसव पूर्व जांच व खानपान का रखें विशेष ध्यान  बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गर्भवती को अपनी सेहत का ख्याल रखना जरूरी है जिससे कि डेंगू, मलेरिया, आदि संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके । गर्भवती समय से प्रसव पूर्व जांच कराएं और खान पान का विशेष ध्यान रखें। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे । जिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ  डॉ. ऋचा  ने बताया कि मौसम के बदलाव में मच्छर पनपने लगते है, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलती है, ऐसे में गर्भवती को अपना विशेष ख्याल रखने की ज़रूरत है जिससे संक्रामक बीमारियों से बचाव कर समय से प्रसव पूर्व खतरों से बचा जा सकता है|, संक्रामक रोगों से बचने के लिए घर में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें, कुलरों,  गमलों या पुराने बर्तनों में पानी इकट्ठा न होने दें,जिससे मच्छर पैदा न हों| मच्छरदानी में सोएं व मच्छर लोशन लगाएं | गर्भवती का गर्भ की दूसरी व तीसरी तिमाही में संक्रमण से बचाव जरूरी है।  डॉ. ऋचा ने कहा - कि गर्भवस्था में गर्भाशय का आकार बढ़ने के कारण फेफड़ों की क्षमता

26 सितम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन कल । भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्धजन सम्मेलन मंगलवार की शाम 4 बजे शहर के लक्ष्मीगंज स्थित श्रीमती शारदा जोहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में होगा। जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलांकी ने दी है। उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। ➡️ सीईसी कमेटी उप्र के सदस्य बनने पर राजेश वशिष्ठ को किया सम्मानित । कासगंज : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की सीईसी कमेटी उत्तर प्रदेश में कासगंज के दवा प्रतिनिधि संघ के सचिव राजेश वशिष्ठ को सदस्य बनाए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही 21 नवंबर को होने वाली रैली, 18 दिसंबर को होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई।  सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक निजी होटल में हुआ। इस दौरान नव मनोनीत सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य राजेश वशिष्ठ का स्थानीय जनपद, पड़ोसी जनपद एटा के दवा प्रतिनिधियों, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें

24 सितम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम ने दिव्यांगों को बांटीं ट्राई साइकिल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कासगंज ब्लॉक में भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, डीएम हर्षिता माथुर, एसपी बीबीज़ीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से 11 पात्र दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें, 15 दिव्यांगों को बैशाखी, चार दिव्यांगों को व्हीलचेयर, दो दिव्यांगों को निःशुल्क कान की मशीनें प्रदान कीं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि दिव्यांगजन अपने को असहाय महसूस न करें। अपनी क्षमताओं का पूर्ण सदुपयोग करें । दिव्यांगजनों के हित में शासन द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं, इनका वह लाभ उठायें। डीएम हर्षिता माथुर ने दिव्यांगजनों को रोजगार के लिए बैंक ऋण, रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण, दुकान संचालन आदि की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, राकेश अग्रवाल, बॉबी कश्यप, रविन्द्र

23 सितम्बर 2022

Image
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण,सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण, गोण्डा और बाराबंकी का भी CM ने हवाई सर्वेक्षण किया, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश, प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि वितरित की जाए, बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट्स का त्वरित किए जाए । ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,विकास के प्रमाण सभी के सामने है- सीएम, सामान्य नागरिक को सुविधाएं देना प्राथमिकता-CM, पीएम के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा-CM, स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरों का विकास-CM, नगरीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास हो रहा-CM ➡लखनऊ- खनन माफियाओं ने ली किसान की जान,जेसीबी ने खेत जा रहे किसान को कुचला,SDM के छापे की सूचना पर भागे खनन माफिया,रात 2 बजे की बताई जा रही घटना,घटना के बाद अबतक घर नहीं पहुंची पुलिस,ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने भी नहीं ली सुध,परिजनों की तहरीर पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,पुलिस पर सुलह का दबाव बनाने का लगा आरोप,मृतक किसान छत्रपाल का पोस्टमार्टम जारी,गुडंबा