Posts

Showing posts from July, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 अगस्त 2019

Image
कासगंज : तेज़ रफ़्तार डायल 100, बुलेरो 1134 पलटी पुलिस कर्मी हुए घायल, ओमनी वेन का पीछा करते समय हुआ हादसा, सेलटैक्स की गाड़ी भी कर रही थी पीछा, सदर कोतवाली के बिलराम गेट लक्ष्मी सिनेमा के पास सुबह 6 बजे की घटना ।

31 जुलाई 2019

Image
कासगंज : 20 दिन पूर्व थाना ढोलना के ग्राम चकेरी के पास हुई लूट का अनावरण 04 लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से सोने चांदी के आभूषण सहित ₹21800 नगद एवं घटना में  प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस के बरामद । दिनांक 12 जुलाई 2019 की रात्रि को जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र अंतर्गत चकेरी मोड़ पर बस से उतरकर करीब 6 - 7 सवारियाँ अपने-अपने गंतव्य को जा रही थी तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर यात्रियों से मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी की लूटपाट की गई थी जिस के संबंध थाना ढोलना पर मुकदमा अपराध संख्या 125 - 19 धारा 394 भादवी पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील धुले द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं सर्विलांस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी, गठित टीमों के सार्थक प्रयासों के चलते दिनांक 30 जुलाई 2019 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 11 - 12 जुलाई 2019 को जिन बदमाशों ने रोडवेज बस से दिल्ली से आने वाली सवारियों के साथ लूटपा

30 जुलाई 2019

Image
कासगंज : अवैध जुएं एवं सट्टे के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआं खेलते 8 जुआंरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3340 रुपये नकद एवं तांश की गड्डी आदि बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद में अवैध जुएँ एवं सट्टे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 29.07.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर  अभयपुरा नाथुपुर मोड़ से अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 3340 रुपये नकद एवं 52 तांश की पत्ते बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नलिखित है- 1. अब्बास पुत्र पचू लाल निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज । 2. ग्रीश चन्द्र पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज । 3.अभिषेक पुत्र जयवीर निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज । 4.नाज़िम पुत्र मुन्ने खान निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज

28 जुलाई 2019

Image
पुलिस अभिरक्षा से फरार अंतर्राज्यीय बाहन चोर 25000 रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 तमंचा मय कारतूस के बरामद 23 जुलाई 2019 को थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान काशीराम आवास कॉलोनी के पास से अभियुक्त निर्दोष पुत्र रामौतार निवासी मोहल्ला मिश्राना थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल व  01 तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस के बरामद किया गया था जिसके संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर मु० अ० स० 20  2 / 19  धारा 41 / 102 द० प्र० स० व 411  भदिव व मु० अ०  स० 203 / 19 धारा 3 / 25  आयुध  अधिनियम पंजीकृत था अभियुक्त को थाना गंजडुंडवारा की हवालात में निरुद्ध किया गया था अभियुक्त द्वारा संत्री पहरा से बीमारी का बहाना बनाया और संत्री द्वारा जैसे ही हवालात से बाहर निकाला तभी यू है हथकड़ी छुड़ाकर थाना गंजडुंडवारा से फरार हो गया था जिस के संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर मु० अ० स० 204 / 19 धारा 224  भादवि पंजीकृत कराया गया था पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी प

27 जुलाई 2019

Image
कासगंज -  स्कूल प्रबंधक और छात्र के परिजन के बीच बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल ।  अभिभावक की शिकायत पर आग बबूला हुए स्कूल प्रबंधक ने गाली गलौज ही नहीं की बल्कि अभिभावक को देख लेने की धमकी तक दे डाली। ऑडियो वायरल होने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से शिकायत कर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। मामला शहर के जेपी पब्लिक स्कूल का है। इस स्कूल के प्रबंधक निर्मल अग्रवाल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अभिभावक मनोज उर्फ मंत्री द्वारा शिकायत किए जाने से नाराज प्रबंधक निर्मल अग्रवाल फोन पर मनोज को धमका रहा था। जिसमें निर्मल अग्रवाल के बोल बिगड़ गए और कहा कि तू अपने बच्चे को पढ़ा कर देख। इतना ही नहीं प्रबंधक ऑडियो में अभिभावक को सबक सिखाने की धमकी भी दे रहा है। ----------------------------------------------------------------- अब गुजरात की एक मस्ज़िद में हथियारों का जखीरा मिला.... इन विश्वासी शांतिदूतों द्वारा कुछ तो साजिश रची जा रही है, भारत की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना होगा । प्रत्येक मस्जिदों और मदरसों की गहन जांच की जरूरत है।

24 जुलाई 2019

Image
दिल्ली – देशभर में 34 VIP की सुरक्षा हटी-घटी । अखिलेश यादव की सुरक्षा से NSG हटी, पूर्व सीएम अखिलेश की सुरक्षा हटाई गई, फिलहाल यूपी पुलिस सिक्योरिटी कवर देगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सुरक्षा हटी, सतीश चंद्र मिश्रा की भी सुरक्षा घटाई गई, मंत्री सुरेश राणा की केंद्र सुरक्षा समाप्त, संगीत सोम की सुरक्षा घटाई गई, संगीत सोम को सिर्फ यूपी में वाई कवर, सांसद साक्षी महाराज की भी सुरक्षा घटी, साक्षी महाराज को वाई कैटेगरी रहेगी, आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी सुरक्षा हटी, सबसे ज्यादा सुरक्षा यूपी के नेताओं की हटी, ओपी माथुर, कुंवर सर्वेश सिंह की सुरक्षा हटी, राघव लखन पाल, शिवचरण गुप्ता की सुरक्षा हटी, इंद्रेश कुमार, रामशंकर कठेरिया की सुरक्षा हटी, उदित राज, अनिल सिंह, ब्रजेश सौरभ, जयवीर सिंह, मोती सिंह, निहालचंद्र, सलीम शेरवानी की भी सुरक्षा हटाई गई, विजय पाल तोमर की भी सुरक्षा हटाई गई। ------------------------------------------------------------- कासगंज : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुशील धुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी

21 जुलाई 2019

Image
कासगंज : विद्युत विभाग की घोर लापरवाही स्टेंट बैंक कॉलोनी में लोहे का गिरा लट्ठा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से गिरा लट्ठा लट्ठा गिरने से सामने वाली बिल्डिंग हुई क्षतिग्रस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नहीं लिया अभी तक संज्ञान स्टेट बैंक कॉलोनी की मैन सड़क पर गिरा लट्ठा स्टेट बैंक कॉलोनी के बाशिंदों में रोष । रिपोर्ट -संतोष कुमार के साथ कमल कुमार ------------------------------------------------------------ कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने निर्माणधीन पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण आज सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर 1500 पेड़ लगाए गये। कासगंज निर्माणधीन पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण । -------------------------------------------------------------

18 जुलाई 2019

Image
मुरादाबाद : पहले एंबुलेंस नसीब नहीं हुई अब देखिए कितनी बड़ी लापरवाही की । मुरादाबाद पुलिस ने, शहीदों की अर्थी पर कपडा तक नहीं बिछाया है, शहीदों को तिरंगे में लिपटा कर दी जाती है श्रद्धांजलि, यहां खानापूर्ति करती दिखाई दी मुरादाबाद पुलिस । ------------------------------------------------------------- यह बच्चा इटावा रेलवे स्टेशन से गुम हो गया है कृपया किसी को दिखाई दे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें इस  बच्चे की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा । ------------------------------------------------------------- दिल्ली- इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की , बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ी मुश्किलें   400 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने संपत्ति अटैच की.  मायावती के भाई,पत्नी की संपत्ति अटैच की.  BSP सुप्रीमो मायावती के भाई हैं आनंद कुमार . आनंद के बाकी साथियों पर भी एक्शन जल्द. आनंद के कई साथी दूसरी पार्टी ज्वाइन कर चुके। ------------------------------------------------------------- प्रयागराज- सांसद संघमित्रा मौर्या को हाईकोर्ट ने नोटिस

16 जुलाई 2019

Image
कासगंज : मौसम हुआ सुहाना झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले लोगों ने ली राहत की सांस शहर के नालों में गंदगी के कारण रोड पर उतरा पानी खुली नगर पालिका की पोल नगर पालिका स्वच्छ भारत को लगा रही पलीता । कासगंज गए लवकुश नगर गंगेश्वर कॉलोनी 16 बीघा चंदननगर मैं भरा पानी । ---------------------------------------------------------- कासगंज : हुल्का देवी मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ------------------------------------------------------------- कासगंज : मथुरा बरेली हाइवे पर लगाया जाम पोस्ट ऑफिस के कर्मियों  पर आधार कार्ड में खामियों को दूर करवाने आये  छात्र छात्राओं के फार्म फाड़ने का  आरोप । आक्रोशित छात्र छात्राओं ने किया मथुरा-बरेली हाइवे जाम । पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को किया शांत । सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला ------------------------------------------------------------- एटा : तेज आंधी में दीवार गिरने से युवक की दबकर हुई मौत जनपद एटा के कोतवाली नया गांव इलाके के गढ़ी खरसुलिया में बीती रात तेज आंधी और बरसात में दीवाल गि

15 जुलाई 2019

Image
  कासगंज : लवकुश नगर क्षेत्र का मामला 2 महीने पूर्व हुई थी बबलू की शादी पूरी रिपोर्ट देखने के लिए वीडियो को क्लिक करें  । कमल कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट -------------------------------------------------------- कासगंज : हुल्का देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का कल किया जाएगा आयोजन हुल्का सेवा समिति करेगी भंडारे का आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुल्का सेवा समिति विशाल भंडारे का आयोजन करेगी । अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आकर प्रसाद ग्रहण करें आयोजन कर्ता समिति में मुख्य रूप से मनोज राजपूत विपिन बघेल राजीव यादव कमल सक्सेना कमलेश कुशवाहा सुखेंद्र सिंह राजावत बृजेश कुशवाह  कृष्ण कुमार राजपूत ओमेंद्र राजपूत पियूष बघेल आदि लोग सहयोग एवं सेवा प्रदान करेंगे ।

11 जुलाई 2019

Image
कासगंज : कल शाम हुई युवक की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा  मामूली विवाद को लेकर 27 वर्षीय युवक दानिश की हत्या सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नवाब में दिया था हत्या आरोपियों ने घटना को अंजाम कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा..... ------------------------------------------------------------- कासगंज : महिला को अगवा कर गैंगरेप करने वाले आरोपी गिरफ्तार  8 दिन पूर्व पकड़े गए आरोपियों ने महिला को अगवा कर किया था सामूहिक दुष्कर्म सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.... ------------------------------------------------------------- एटा : महिला ने एक विचित्र बच्ची को दिया जन्म महिला ने 3 सिर की बच्ची को दिया जन्म, जन्म के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है , बच्ची को देख लोगों में कौतूहल का विषय, बच्ची को अलीगढ़ के लिए किया रेफर, थाना पिलुआ कस्बे की निवासी है महिला  । ------------------------------------------------------------- रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति मध्य प्रदेश टीम की प्रदेश सचिव प्राप्ति दूबे जी व मीडिया प्रभारी विजय दूबे जी द्वारा दिनांक 1

06 जुलाई 2019

कासगंज : रेडी खोमचे वालों से वसूले जाते हैं अवैध तरीके से रुपए ठेले वालों से वसूले जाते हैं 100 से डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन ऐसा ही संज्ञान कासगंज के एफसीआई गोदाम के सामने कमेटी हॉल के पास देखने को मिला है जहां पर चौमिन के ठेले वाले से 100 से डेढ़ ₹100 तक वसूले जाते हैं रुपए ना देने पर धमकी एवं गाली गलौज तथा ठेला फेंकने की धमकी दी जाती है

04 जुलाई 2019

Image
वार्ष्णेय  महिला वेलफेयर समिति द्वारा कासगंज भोजन बैंक में खाना खिलाया गया गरीब वर्ग के लोगों के लिए ------------------------------------------- पुलिस अधीक्षक कासगंज ने किया थाना सोरों का औचक निरीक्षण, कार्यालय में बिना वर्दी पाए गए दरोगा व मुंशी को चेतावनी देकर बावर्दी दुरुस्त कार्य करने के दिये निर्देश कासगंज- नये पुलिस कप्तान साईवर क्राईम लखनऊ से आये  घुले सुशील चन्द्र भान सिंह 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं.मूल रूप से महाराष्ट्र से हैं.वर्तमान में एसपी साईवर क्राईम लखनऊ से तवादला होकर एसपी कासगंज बनाए गए हैं इनके द्वारा चार्ज लेने के बाद थाना सोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, थाना कार्यालय में बिना वर्दी में बैठे 1 दरोगा व 1 मुंशी को कड़ी हिदायत देकर भविष्य में निर्धारित वर्दी धारण कर कार्यालय में कार्य करने का आदेश दिये गये । इसके साथ ही थाना परिसर का निरीक्षण भी किया गया, परिसर में खड़े मुक़द्दमाती वाहनों पर अभियोग संख्या चस्पा करने के आदेश कर मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये । तत्पश्चात थाना सोरों के ग्राम होड़लपुर में प्रेमी युगल की हत्या के घटनास्थल का