समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

08 जून 2022


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत सीनियर नेता हैं– अखिलेश,दोनों सदनों में समय-समय पर बात रखी– अखिलेश,उन्होंने सरकारों को घेरने का काम किया है- अखिलेश,विधान परिषद में जनता की आवाज उठाएंगे- अखिलेश,स्वामी प्रसाद मौर्य और सभी सदस्यों को बधाई-अखिलेश।


➡लखनऊ- सपा के चारों MLC प्रत्याशियों ने नामांकन किया,स्वामी प्रसाद मौर्य ने MLC के लिए नामांकन किया, अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया, शहनवाज खान शब्बू ने MLC के लिए नामांकन किया, मुकुल यादव ने एमएलसी के लिए नामांकन किया, सोबरन यादव के बेटे हैं मुकुल यादव, जासमीर अंसारी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया, अब्दुल्ला आजम अखिलेश यादव के साथ रहे मौजूद, सपा प्रत्याशियों के नामांकन में अखिलेश रहे मौजूद.


➡लखनऊ- नामांकन के बाद विधानसभा अध्यक्ष से मिले अखिलेश, सतीश महाना से अखिलेश यादव की मुलाकात, विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में बैठे रहे अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य और कई वरिष्ठ नेता साथ मौजूद रहे, आधे घंटे से अधिक चली मुलाकात,चाय पर हुई चर्चा।


➡लखनऊ- प्रसपा कार्यालय में हो रही बैठक खत्म, पदाधिकारियों के साथ कार्यालय पर बैठक की, संगठन,तमाम मुद्दों पर पदाधिकारियों से बात की, शिवपाल यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, 2024 की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, नामांकन करने वाले सदस्यों को बधाई- अखिलेश, स्वामी प्रसाद मौर्य जनता की आवाज उठाएंगे- अखिलेश, नामांकन करने वाले चारों सदस्यों को बधाई– अखिलेश.


➡आगरा- महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ा,एमएलसी सीट नहीं मिलने से केशव देव मौर्य नाराज, केशव देव मौर्य का महान दल गठबंधन से अलग, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बयान, समाजवादी पार्टी पर केशव देव मौर्य ने बोला हमला, सपा को मेरी जरूरत नहीं, इसलिए अलग हो रहा हूं- केशव देव, दबाव डालने वालों को राज्यसभा,विधान परिषद भेज रहे हैं, मुझसे अखिलेश यादव बात भी नहीं करते- केशव देव मौर्य, केशव देव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कठपुतली बताया, एमएलसी की सीट ना मिलने से नाराज हैं केशव देव मौर्य।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका हुई खारिज, पूजा-पाठ के अधिकार को लेकर दायर की थी याचिका,  सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा,17 से 31 मई तक आप कहां थे– कोर्ट,31 मई तक याचिका क्यों नहीं डाली गई– कोर्ट, DHC सिविल महेंद्र प्रसाद पांडेय ने याचिका की खारिज।


➡उन्नाव- उन्नाव में जल निगम का बड़ा कारनामा, बिना सूचना जल निगम ने खोद डाली नहर पटरी, पाइप डालने के नामपर नियमों की उड़ाई धज्जियां, पाइप डालने के बाद खोखली नहर पटरी धंसना शुरू, नहर पटरी कटने से इलाके में जलभराव बनेगी समस्या, बिना एनओसी लिए ही खोद डाली गई नहर पटरी, एक्सईएन जल निगम केके कटियार का कारनामा।


➡बरेली- सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से हादसे का मामला,तीसरे बच्चे की आज अस्पताल में मौत,2 बच्चों की कल ही हो चुकी थी मौत,तीनो बच्चों के परिवार में मचा कोहराम,आशीष, वरुण और वीरेश तीनो बच्चों की मौत,बिथरी चैनपुर थाने के रजऊ परसपुर का मामला.


➡सोनभद्र- दुकानदार की पीट पीटकर निर्मम हत्या, चाट,फुल्की की दुकान लगाता था मृतक,युवक ने रॉड से हमलाकर की हत्या, उधारी के रुपए मांगने पर की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, रायपुर थाना के डोरिया मोड़ का मामला.


➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में झुलसी विवाहिता की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, ससुरालियों पर जलाकर मारने का आरोप, मृतका के जलने के बाद का वीडियो आया सामने, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पन्नूगंज थाना के बनौरा गांव का मामला.


➡गोंडा- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान,  ध्वस्तीकरण से पहले मकानों पर लाल निशान, बीच सड़क से 66 फुट कब्जा हटाने की तैयारी, अंबेडकर चौराहे के दोनों ओर 30 दुकानें चिन्हित, चिन्हित दुकानों,तमाम पक्के निर्माण हुए, लोगों को प्रशासन ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, 48 घंटे बाद जमीदोज होंगे दुकान और मकान, पीडब्ल्यूडी नगरपालिका मिलकर गिराएंगे कब्जा।


➡हापुड़- पटाखा फैक्ट्री में 13 मजदूरों की मौत मामला, UPSIDC के सहायक प्रबंधक धीरज मिश्रा गिरफ्तार, 25 हजार रिश्वत लेकर गलत रिपोर्ट लगाई थी, अवैध फैक्ट्री पर धीरज मिश्रा ने मेहरबानी दिखाई थी, निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिक से रिश्वत ली थी, धौलाना के तहसीलदार ने दर्ज कराई एफआईआर। 


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पेपर मिल में लगी भीषण आग, पेपर मिल में आग लगने से लाखों का नुकसान, पेपर मिल में लगी आग से इलाके में हड़कंप, दमकल विभाग टीम आग बुझाने में जुटी, बीड़ी फेकने की वजह लगी मिल में आग, मिल से कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, नई मंडी के श्री सिद्धिबली पेपर मिल का मामला।


➡बांदा- खनिज डायरेक्टर रोशन जैकब ने की कार्रवाई, दो बालू खदानों पर रोशन जैकब ने की कार्रवाई, दोनों खदानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के निर्देश, अवैध खनन से राजस्व क्षति के वसूली के निर्देश, खनिज, अधिकारी पर भी की अनुशासनात्मक कार्रवाई, खपटिहा और मरौली खदान में की गई कार्रवाई.


➡प्रतापगढ़- एसपी के निर्देशन में पुलिस को मिली कामयाबी, लालगंज पुलिस ने बरामद किया 77 किलो गांजा, स्वाट टीम,लालगंज पुलिस ने बरामद किया गांजा, एक अभियुक्त को पुलिस ने गांजा के साथ दबोचा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया केस, लालगंज के हण्डौर तिराहे से पुलिस ने पकड़ा गांजा। 


➡गोंडा- मुजेहना में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान, 11 बजे से अब तक कई बीडीसी ने डाले वोट, मतदान की प्रक्रिया 3 बजे तक होगी खत्म, 3 बजे के बाद होगी मतों की गिनती, मुजेहना ब्लॉक में 102 ग्राम पंचायत सदस्य, डीएम, एसपी ने लिया मतदान का जायजा.


➡मिर्जापुर- पुलिस ने 1.5 करोड़ का गांजा किया बरामद,पुलिस ने 7.60 क्विंटल गांजा बरामद किया,मामले में ट्रक चालक सहित 2 लोग गिरफ्तार,पुलिस एक फरार आरोपी की कर रही है तलाश,पड़री थाना पुलिस ने मामले में की कार्रवाई।


➡बरेली- गोदाम से 6 फ्रिज,4 वाशिंग मशीन चोरी,  रिक्शा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुबह-सुबह रिक्शे पर लादकर ले जा रहा था, मैनेजर ने चौकीदार से मिलकर दिया अंजाम, नाबाबगंज के राधा टाकीज के सामने की घटना।


➡कानपुर- संदिग्ध हालत में करीब डेढ़ दर्जन घरों में लगी आग, आग की लपटों के से घरों का सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने पुलिस,फायर बिग्रेड को दी जानकारी, फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू, साढ़ थाना क्षेत्र के असनिया गांव की मामला। 


➡बुलंदशहर- निरीक्षण करते मंत्री सुरेश खन्ना की फोटो वायरल, सफाई व्यवस्था का जायजा लेते फोटो हुई वायरल, गंदी-कूड़े पर सुअर घूमते रहे, मंत्री निरीक्षण कर निकले, बुलंदशहर के ऊपरकोट इलाके का मामला।


➡कानपुर- पुलिस ने कोर्ट से मांगी हयात और उसके साथियों की रिमांड, हिंसा के मास्टरमाइंड हयात की रिमांड के लिए लगाई अर्जी, पुलिस ने चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में लगाई अर्जी। 


➡उन्नाव- सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे टेम्पो स्टैंड, एक दर्जन से ज्यादा टेम्पो-बस स्टैंड का हो रहा संचालन, खुलेआम धड़ल्ले से जारी सभी स्टैंडों पर वसूली।


➡मुरादाबाद- फर्जी एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले 2 गिरफ्तार, निकेश कुमार,राकेश को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 20 एटीएम,7 आधार कार्ड सहित कई सामान बरामद, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का मामला।


➡बांदा- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवक ने संदिग्ध हालत में की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नरैनी कोतवाली के नरैनी कस्बे का मामला .


➡गाजीपुर- पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट और ठगी की घटना को देते थे अंजाम, गिरफ्तार अभियुक्तों में एक होमगार्ड भी शामिल, सादात थाना क्षेत्र पुलिस को मिली कामयाबी।


➡दिल्ली- BJP सांसद वरुण गांधी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा,RRB-NTPC की परीक्षा को लेकर वरुण ने पत्र लिखा,परिक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान की जानकारी मांगी,परिक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र बहुत दूर-दूर बनाए गए थे,वरुण गांधी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कई सुझाव दिए थे,वरुण ने रेल मंत्री को लिखा पत्र ट्विटर पर साझा किया।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, देश में कोयला,बिजली संकट महीनों से चल रहा- राहुल, सरकार ने राज्यों को बाहर से कोयला खरीद को कहा- राहुल, सरकार ने घरेलू कोयले में कटौती शुरू कर दी - राहुल 24 घंटे बिजली मिलेगी वाली बात कोरी बयानबाजी- राहुल.


➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर का बयान, रामपुर और आजमगढ़ में हम जीतेंगे–अनिल राजभर, कानपुर हिंसा पर बोले मंत्री अनिल राजभर, कार्रवाई जाति-धर्म देखकर सरकार नहीं करती- राजभर, अशांति पैदा करने वालों पर कार्रवाई होगी– अनिल राजभर। 


➡दिल्ली- अंशु प्रकाश मामले में CM केजरीवाल का ट्वीट, भगवान हमारे साथ है– अरविंद केजरीवाल, ईश्वर का हम पर आशीर्वाद है- अरविंद केजरीवाल, अंशु प्रकाश की याचिका आज कोर्ट ने खारिज। 


➡दिल्ली- महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिया संन्यास,क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से मिताली का संन्यास,वर्षों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात-मिताली।


➡उत्तराखंड- चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं और घोड़ों की मौत मामला, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया, चारधाम यात्रा के जिलों के डीएम को नोटिस जारी किया, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नोटिस पर 22 जून तक जवाब मांगा, चारधाम यात्रा के लिए क्या व्यवस्थाएं की गईं - हाईकोर्ट।

-------------------------

➡लखनऊ- PUBG गेम खेलने से मना किया तो मां की हत्या की,बेटे ने गेम खेलने से मना करने पर मां को मार डाला,बेटे ने मां को मारी गोली,3 दिन तक छिपाए रखा शव,9 साल की छोटी बहन को धमका कर कमरे में बंद किया,शव से दुर्गंध न फैले इसलिए रूम फ्रेशनर डालता रहा बेटा,असम में तैनात JCO पिता को 3 दिन बाद दी जानकारी,PUBG गेम के चलते पहले भी कई सनसनीखेज घटनाएं हुईं,PUBG गेम की लत से बच्चे हिंसक प्रवृत्ति के होते जा रहे,PUBG गेम के चलते कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी,PUBG ने सही गलत सोचने की क्षमता को खत्म कर दिया,लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा की घटना।


➡लखनऊ- डीजीपी मुख्यालय में साइबर क्राइम पर वर्कशॉप,गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजन,कार्यक्रम का शुभारंभADG साइबर क्राइम ने किया,कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने गीत प्रस्तुत किया,कार्यक्रम को लेकर ADG साइबर क्राइम का बयान,'साइबर हेल्पलाइन 1930 पर 60 पुलिस तैनात','साइबर लैब में अफसरों की ट्रेनिंग हो रही है'।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,आजमगढ़,रामपुर में कमल खिलेगा – केशव मौर्य,विधान परिषद की सीटें BJP जीतेगी- केशव मौर्य,अलकायदा स्वयं खत्म हो जाएगा – केशव मौर्य,कानपुर मामले की जांच की जा रही है – केशव मौर्य।


➡लखनऊ- उपचुनाव को लेकर सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट,आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव को लेकर जारी की गई लिस्ट,मुलायम यादव,अखिलेश सहित 40 लोग बनाए गए स्टार प्रचारक,स्टार प्रचारकों में शिवपाल यादव को नहीं किया गया शामिल।


➡लखनऊ- पेड़ से लटका मिला युवक का शव,गोमती नदी किनारे लटका मिला युवक का शव,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,लक्ष्मण पार्क में पेड़ से लटकता मिला शव,हजरतगंज के सुल्तानगंज पुलिस चौकी का मामला।


➡लखनऊ- 8500 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद,पुलिस ने 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से कार और अन्य सामान बरामद,बंथरा पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी,BJP के एमएलसी प्रत्याशियों को बधाई दी,सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं- CM।


➡लखनऊ- मोहनलालगंज सीएचसी में बड़ी लापरवाही,कूड़े के ढ़ेर में पड़ी मिली महंगी दवाइयां,अस्पताल परिसर में अधजली दवाइयां मिली,अस्पताल में कचरे की बदबू से मरीज परेशान।


➡कानपुर- कानपुर बवाल और हिंसा का मामला,अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी,पुलिस कमिश्नर ने केडीए वीसी को भेजी भवनों की सूची,केडीए वीसी को 100 से ज्यादा भवनों की सूची भेजी,भवनों के नक्शे और वैधता को लेकर मांगी जानकारी,सूची के सत्यापन होने के बाद की जाएगी कार्रवाई।


➡कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला,पुलिस ने 100 पत्थरबाजों के तैयार किए पोस्टर,100 पत्थरबाजों के शिनाख्त के लिए पोस्टर तैयार,शिनाख्त के लिए चौराहों पर लगाए जाएंगे पोस्टर,पुलिस 40 लोगों के पोस्टर पहले ही कर चुकी है जारी।


➡कानपुर देहात- किशोरी को घर से ले गया गांव का युवक,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर,गांव के युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी,कोतवाली भोगनीपुर के गांव महेरा का मामला।


➡वाराणसी- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन समाप्त,अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका पर आएगा फैसला,दोपहर 12 बजे के बाद आ सकता है फैसला,ज्ञानवापी में पूजा करने की मांगी है अनुमति,शिवलिंग की पूजा करने की मांगी है अनुमति।


➡झांसी- प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या की कोशिश,ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश,प्रेमी की दर्दनाक मौत,प्रेमिका गंभीर घायल,प्रेमी की शादी तय होने पर उठाया कदम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रेमिका को अस्पताल में किया गया भर्ती,प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर का मामला।


➡ललितपुर- जमीन की पैमाइश के दौरान खुलेआम गुंडागर्दी,लेखपाल, दलित समाज के लोगों को दबंगों ने पीटा,15-20 लोगों ने लात-घूसों से की पिटाई,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,एसडीएम के आदेश के बाद हो रही थी पैमाइश,दबंग कई वर्षों से जमीन पर किये थे कब्जा,थाना मड़ावरा क्षेत्र के डोगरा खुर्द गांव की घटना।


➡हापुड़- नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात,अश्लील वीडियो बनाकर करता था दुष्कर्म,नाबालिग कई महीने की गर्भवती हुई,पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा,पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला।


➡मुरादाबाद- फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला,सुसाइड नोट में लिखा मेरे पति को परेशान नहीं किया जाए,मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का मामला।


➡सुल्तानपुर- पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या का मामला,मालिक को बचाने में कुत्ते की हुई थी मौत,सपा नेता अनिल वर्मा ने पीड़ित पर दर्ज कराई FIR.पीड़ित और उनके सहयोगियों पर दर्ज कराया केस.मामले में सपा नेता पर दर्ज हुआ था मुकदमा,देहात कोतवाली के बिक़वाजितपुर का था मामला।


➡आगरा- ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला,बच्चों के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही विवाहिता,पीड़िता की मां को भी ससुरालियों ने पीटा,पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर,बाह तहसील के मई गांव का मामला।


➡जौनपुर- नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली,आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस बरामद,सुजानगज थाना क्षेत्र का मामला।


➡प्रतापगढ़- अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी को 40 साल की सजा,अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सुनाई सजा,आरोपी ने 8 साल की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म,नगर कोतवाली के किना पुरवा का मामला।


➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल,बाइक की आमने सामने भिड़ंत में हुआ हादसा,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नरसैना के नरसैना-ऊंचागांव मार्ग पर हुआ हादसा।


➡मेरठ- सपा नेता के बेटे की पीट-पीटकर निर्मम हत्या,गर्लफ्रेंड के विवाद को लेकर हत्या की आशंका,पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,हत्या के आरोपियों की तलाश में किठौर पुलिस,थाना किठौर क्षेत्र के माछरा इलाके की घटना।


➡आगरा- रोडवेज बस में अचेत अवस्था में मिला युवक,जहर खिलाकर युवक को लूटने की आशंका,युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती,बाह तहसील के भदावर बस डिपो की घटना।


➡सुल्तानपुर- अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर फेंका शव,युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले,घर से 400 मीटर दूर जंगल में मिला शव,मोतिगरपुर थाने के टोला दियरा गांव की घटना।


➡बिजनौर- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत,इयर फोन लगाकर पटरी पार कर रहा था युवक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नजीबाबाद थाने के जलालाबाद का मामला।


➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,खीरों थाने के भागू खेड़ा गांव की घटना।


➡नोएड़ा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार,चैन स्नैचिंग की घटना को देते थे अंजाम,6 लूटी हुई चैन बदमाशों से बरामद,सेक्टर 24 थाना इलाके की घटना।


➡अलीगढ़- शॉर्ट सर्किट से विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग,आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी,आग लगने से कई गाड़ियां जलकर हुई राख,फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर पाया काबू,सिविल लाइन थाने के अनोना हाउस की घटना।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा,सड़क हादसे में 4 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को कुचला,एक व्यक्ति गंभीर घायल, हॉस्पिटल में भर्ती,पुलिस ने ट्रक के चालक को किया अरेस्ट,तितावी  के पानीपत खटीमा मार्ग की घटना।


➡मेरठ- ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट ऑथोरिटी की कार्रवाई,सवा 6 सौ करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई,अधिग्रहित भूमि पर अराजक तत्वों का था कब्जा,25 दिनों के अभियान में ऑथोरिटी को मिली कामयाबी,CEO सुरेंद्र सिंह ने शुरू कराया अभियान। 


➡हमीरपुर- CRPF की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या,महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,4 साल पहले हो चुका है पति से तलाक,लखनऊ में तैनात थी महिला कांस्टेबल,सुमेरपुर थाना के बिरखेरा गांव की घटना।


➡हापुड़- यूपीएसआईडीसी एरिया में फैक्ट्रियों की जांच शुरू,अबतक 3 फैक्ट्रियों को किया गया सील,3 फैक्ट्रियों में अनियमितता मिलने पर काटी बिजली,10 सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच,धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी का मामला।


➡देहरादून- लापरवाही को लेकर अफसरों को जारी किया नोटिस,सीएम धामी के निरीक्षण में मिली थी लापरवाही,आपातकालीन केंद्र के नोडल अधिकारियों नोटिस जारी,राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का मामला।


➡दिल्ली- BJP  नेता कृपाशंकर सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र,मराठी भाषा को पढ़ाने के लिए लिखा सीएम को पत्र,मराठी को ऑप्शनल भाषा के रूप में पढ़ाने को कहा,कहा मराठी से महाराष्ट्र में जॉब पाने में होगी आसानी,महाराष्ट्र से बीजेपी नेता हैं कृपाशंकर सिंह।


➡दिल्ली- जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग,दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,आग लगने से 10 कार एक बाइक और स्कूटी जलकर राख,पार्किंग में रखे ई-रिक्शा भी आग में जलकर राख,मेट्रो स्टेशन के पास बनी है इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग।


➡दिल्ली- रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट,महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी लोगों की ईएमआई,रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक,रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90 फीसदी किया,एक माह के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी।


➡दिल्ली- जहांगीरपुरी में कल देर रात पत्थरबाज़ी की घटना,रात में आपसी झगड़े में दो गुटों में हुई पत्थरबाज़ी,शराब के नशे में 2-3 गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए,पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।


➡दिल्ली- यूपी में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान,यूपी में माहौल खराब करने की साजिश – दिनेश,मोदी-योगी के रहते माहौल खराब नहीं होगा- दिनेश,विपक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश में- दिनेश।


➡लखनऊ- शासन ने 69 डिप्टी एसपी का किया तबादला,अनिल कुमार सचान को कानपुर भेजा गया,डिप्टी एसपी साइबर क्राइम थाना कानपुर बने,कमल सिंह चौहान डिप्टी एसपी CBCIDमुख्यालय लखनऊ बनें,सुधा चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त LIU लखनऊ बनीं।

➡नोएडा- दो थानो पर CP आलोक सिंह की कार्रवाई,सेक्टर 63 इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार लाइन हाजिर,सेक्टर 126 SO विकास कुमार जैन लाइन हाजिर,सेक्टर 63 SHO के पैसे की लेनदेन पर एक्शन,लगातार मिल रही शिकायतों पर हुई कार्रवाई,पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किया गया।


➡वाराणसी- 107 घण्टे बाद अविमुक्तेश्वरानन्द ने तोड़ा अनशन,शंकराचार्य स्वरूपानंद के आदेश के बाद तोड़ा अनशन,कहा न्यायिक प्रक्रिया से लड़ेंगे लड़ाई- अविमुक्तेश्वरानन्द,आज कोर्ट में याचिका पर आ सकता है फैसला,कल जिला जज ने फैसला रखा था सुरक्षित।


➡कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला,कानपुर पुलिस की टीम पहुंची पेंचबाग,बेकनगंज,पेंचबाग में सुबूतों को इकठ्ठा करने का काम जारी,फॉरेंसिक टीम को लेकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची पुलिस,सुबह से ही शुरु हुई सुबूतों को इकठ्ठा करने की कवायद,फॉरेंसिक टीम ने पत्थर और गुम्मे को इकठ्ठा किया,दीवालों पर मौजूद पत्थर के निशानों के खींचे फोटो।


➡कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला,मुख्य साजिशकर्ता को विदेश से फंडिंग की आशंका,हयात जफर हाशमी को विदेशी फंडिंग की आशंका,मामले में विदेशी फंडिंग के मिले पुख्ता साक्ष्य-सूत्र,बैंकों से संबंधित खातों से लिया जा रहा ब्यौरा,विदेशी फंडिंग को लेकर की जा रही है पड़ताल।


➡बरेली- रिश्तेदारों ने युवती से जबरन कराया देह व्यापार,2 मामाओं ने युवती के साथ मुंबई में किया रेप,विरोध करने पर पीड़ित युवती की करते थे पिटाई,पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा,आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,सुभाषनगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर। 


➡हापुड़- विदेशी महिला का हत्यारा हुआ गिरफ्तार,विदेशी महिला की गला दबाकर की थी हत्या,विदेशी महिला की गला घोंटकर की थी हत्या,20 दिन पूर्व झाड़ियों में मिला था महिला का शव,नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी। 


➡प्रतापगढ़- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया दुष्कर्म,वीडियो वायरल करने की देता था धमकी,एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,जेठवारा थाना के डेरवा इलाके का मामला।


➡गाजियाबाद- बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज,संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक को करेंगे संबोधित, प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद रहेंगी मौजूद।


➡कुशीनगर- महिला पर पट्टीदारों ने चढ़ाया ट्रैक्टर,ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला की मौत,ट्रैक्टर से दबाने का वीडियो वायरल,जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने चढ़ाया ट्रैक्टर,नेबुआ नौरंगिया थाने के मठिया आलम की घटना।


➡लखीमपुर- एम्बुलेंस कर्मी केस बढाने के लिए कर रहे फर्जीवाड़ा,एम्बुलेंस डाटा सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया,एक दिन में एक महिला की दो बार डिलीवरी,देरी होने पर भी एम्बुलेंस ने मौके पर जाना दर्ज किया।


➡रायबरेली- रायबरेली में एम्स हॉस्पिटल का हाल बेहाल,इलाज में मरीजों को हो रही परेशानी,रात से पर्चा बनवाने के लिए लगती है लाइने,सुबह 8.30 के बाद खुलता है हॉस्पिटल,मरीजों ने सरकार से लगाई गुहार।


➡मेरठ- मीट माफिया हाजी याकूब की नहीं होगी कुर्की,कोर्ट ने पुलिस की कुर्की याचिका निरस्त की,याकूब ने HC में दी अग्रिम जमानत की अर्जी,अवैध फैक्ट्री में मिला था गोश्त का धंधा।


➡बुलंदशहर- अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया,अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡सम्भल- लेंटर के मलबे में दबने से 6 लोग घायल,घायलों में 4 मासूम बच्चे भी शामिल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बहजोई कोतवाली के मऊकठेर का मामला।


➡मुरादाबाद- जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप,8 दिन पुराना बताया जा रहा शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मूंढापांडे थाने के जगतपुर रामराय का मामला।


➡बरेली- नर्सिंग की छात्रा से होटल में दुष्कर्म,छात्रा को अस्पताल में किया भर्ती,हालत बिगड़ने आरोपी ने किया भर्ती,आरोपी युवक मौके से हुआ फरार,बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।


➡बरेली- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आंवला थाने के मानोना गांव की घटना।


➡दिल्ली- देश में कोरोना के 5,233 नए मामले मिले,कोरोना पीड़ित 3,345 लोग हुए स्वस्थ,24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की हुई मौत,देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,31,90,282 हुई,कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 28,857 हुई,देश में कोरोना से अबतक कुल 4,26,36,710 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,715 मौत हुई।


➡दिल्ली- 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला,MP- MLA कोर्ट ने लालू प्रसाद पर जुर्माना लगाया,पलामू में विशेष MP- MLA कोर्ट ने लगाया जुर्माना,कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को मामले में माना दोषी,कोर्ट ने 6 हजार रुपये का लगाया जुर्माना,कोर्ट ने जुर्माना लगाने के बाद केस को खत्म किया,झारखंड के पलामू कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद यादव।


➡लखनऊ- लखनऊ में हत्या की सनसनीखेज वारदात,पबजी गेम ने बेटे से कराई मां की हत्या,घर में बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या,बेटे को बार बार टोकना मां को पड़ा भारी,पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली,तीन दिन तक घर में मां के शव के साथ था बेटा,छोटी बहन को धमका कर दूसरे कमरे में बंद किया,दो दिन तक रूम फ्रेशनर से शव की गंध को छुपाया,दुर्गंध बढ़ने पर पिता को बेटे ने हत्या की दी जानकारी,जिला आसनसोल में सेना में तैनात है पिता,पिता ने लखनऊ पुलिस हत्या की दी जानकारी,लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत और एक की हालत गंभीर,घायल को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती,भीड़ ने चालक को ट्रैक्टर समेत पुलिस को सौंपा,लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बुलन्दशहर दौरा आज,नगर पालिका, CHC, PHC, गौशाला का करेंगे निरीक्षण,सुरेश खन्ना सांसद, विधायकों के साथ करेंगे बैठक,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पत्रकारों के साथ करेंगे वार्ता।


➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या आज करेंगे नामांकन,MLC के लिए आज 12.30 बजे नामांकन करेंगे,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ में रहेंगे मौजूद।


➡लखनऊ- विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की घटना।


➡मेरठ- टोल प्लाजा पर मारपीट मामले में SOG पर गाज,3 पुलिसकर्मी गाजियाबाद के लिए रिलीव किये,तरुण यादव, कंचन, रवि कुमार पर हुई कार्रवाई,कुख्यात सनी काकरान की गिरफ्तारी को रोके थे,गिरफ्तारी के बजाय गांव में घुसकर हत्या कर गया सनी,दारोगा मोहसिन, सिपाही कुर्बान पर जांच जारी,3 दिन पहले टोलकर्मियों से SOG ने की थी मारपीट,मारपीट के दौरान कर्मियों को जबरन गाड़ी में डाला,दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल का मामला।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करना पड़ा भारी,जिला जेल कर्मियों को खातिरदारी करना पड़ा भारी,डिप्टी जेलर और चार बंदी रक्षक निलंबित,डीएम,एसपी की संयुक्त टीम ने किया था निरीक्षण,बैरक में बाहरी खाना,कई तरीके के फल मिले थे,स्पेशल ट्रीटमेंट की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई थी,शासन ने डिप्टी जेलर,4 बंदी रक्षकों को किया निलंबित।


➡सहारनपुर- पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई,शातिर गौ तस्करों से पुलिस टीम की मुठभेड़,मुठभेड़ में दो गौ तस्कर घायल,अस्पताल में भर्ती,मौके से अवैध असलहा,कार और दो बाइकें बरामद,बिहारीगढ़ थाना इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़।


➡औरैया- पुलिस पर लगा नाबालिक के साथ बर्बरता का आरोप,पुलिस की बर्बरता से आहत नाबालिक ने लगाई फांसी,पुलिस ने प्लास से खींचे थे नाबालिक के नाखून,पुलिस ने सरे आम गांव में भी बेरहमी से पीटा था,पुलिस ने थाने ले जाकर बेरहमी से की थी पिटाई,दोसी पुलिस कर्मियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई,परिजन एसपी कार्यालय के लगा रहे चक्कर,अपने विभाग के दोषियों को बचा रहे अफसर,4 दिन बीतने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं,सहायल थाना के परसू गांव का मामला।


➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सुल्तानपुर दौरा आज,गरीब कल्याण जनसभा में मुख्य अतिथि हैं डिप्टी सीएम,सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।


➡देहरादून- सीएम धामी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए शामिल,सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अलग ही अंदाज में दिखे,जौनसारी लोक कलाकारों के साथ सीएम कालसी में नाचते,सीएम पुष्कर सिंह धामी कलाकारों के साथ जमकर नाचे,देहरादूस के मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में था कार्यक्रम।


➡हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक आज,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में होंगे शामिल,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रहेंगे मौजूद,प्रदेश पदाधिकारी बैठक में तय होगा एजेंड,मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी।


➡दिल्ली- तीनों सेनाओं के प्रमुख आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,सैन्य सुधार से जुड़ी योजना टूर ऑफ ड्यूटी को लेकर पीसी,योजना को तीनों सेनाओं में लागू करने की घोषणा की जाएगी,योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती,युवाओं को 4 साल के छोटे कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा।


➡दिल्ली- दिल्ली में केंद्रीय कैबिनट की बैठक आज,पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक,सेना सुधार को लेकर हो सकती बड़ी घोषणा।


➡दिल्ली- ईडी के सामने नहीं पेश होंगी सोनिया गांधी,नेशनल हेराल्ड केस में वकीलों का पैनल होगा पेश,कोरोना से संक्रमित होने की वजह से पेश नहीं होंगी ,ईडी ने 8 जून को पेश होने का भेजा था समन।


➡दिल्ली- दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़े,पिछले 24 घंटे में 450 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,कोरोना से मरीज की मौत, संक्रमण दर 1.92% हुई।



➡लखनऊ- यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले, यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले, यूपी में 9 जिलों के डीएम बदले गए, सबसे पहले, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश उद्योग विभाग भेजे गए, सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बने, इंद्र विक्रम सिंह डीएम अलीगढ़ बने, विशाख जी डीएम कानपुर नगर बनाए गए, कृष्णा कुरुणेश डीएम गोरखपुर बने, विजय किरण आनंद डीजी शिक्षा विभाग बने, अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण बनीं, भवानी सिंह खगरौत एमडी मध्यांचल विविनि, अनुपम शुक्ला डायरेक्टर नेडा बनाए गए, सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर बरेली मंडल, सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया बनीं, प्रियंका निरंजन डीएम बस्ती चांदनी सिंह डीएम जालौन बनीं, अवनीश राय डीएम इटावा बनाए गए, रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद बनाए गए, श्रुति सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन,  नेहा शर्मा निदेशक स्थानीय निकाय बनीं, शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं, आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम विभाग, डीएम गाजियाबाद को वीसी पद का भी चार्ज, गाजियाबाद प्राधिकरण के वीसी का अतिरिक्त चार्ज। 


➡लखनऊ- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की डीजीपी से मुलाकात, आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने डीजीपी से की मुलाकात, महिला, बाल सुरक्षा संगठन से अधिकारी नियुक्ति की मांग, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित करने की मांग की, पॉक्सो मामले में विवेचना अधिकारी 60 दिनों में जांच पूरी करे, पुलिस द्वारा खोया पाया पोर्टल को अपडेट किया जाए। 


➡लखनऊ- लखनऊ में 2871.68 किग्रा गांजा होगा नष्ट, 146. 90 किग्रा चरस भी किया जाएगा नष्ट, 14 स्थानों पर किया जाएगा ड्रग डिस्ट्रक्शन, लखनऊ समेत देश भर में कल 14 स्थानों पर होगा 'ड्रग डिस्ट्रक्शन', देश भर में 42000 किग्रा ड्रग्स किया जाएगा नष्ट, वित्त मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगी संबोधित।


➡लखनऊ- सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मामले का मामला, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, गोल्डी बराड़ का सदस्य बताकर 10 लाख मांगे थे, व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगी गई थी रंगदारी, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला।  


➡संतकबीरनगर- कसरवल कांड का 8वीं स्मृति दिवस समारोह हुआ, निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने किया शिरकत, सांसद प्रवीण निषाद भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, समाज की भलाई के लिए दिन रात एक कर दूंगा-संजय, विदेशी आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति को नष्ट किया-संजय, पुनरोद्धार के लिए BJP को धन्यवाद- डॉ संजय निषाद। 


➡संतकबीरनगर- संजय निषाद के बंगले में लोहिया की मूर्ति ढकने का मामला, लोहिया की मूर्ति ढकने के मामले पर बोले डॉ संजय निषाद, सफाई देते हुए बोले डॉ संजय निषाद कहा, 'मैं भी लोहियावादी', मैंने लोहिया जी की प्रतिमा नहीं ढकवाई- डॉ संजय निषाद, मुझे ढकी हालत में ही मिली थी प्रतिमा- संजय निषाद, मैं इस मामले को दिखवाऊंगा- डॉ संजय निषाद। 


➡वाराणसी- वाराणसी के सिविल जज रवि दिवाकर को मिली धमकी, चिट्ठी लिखकर सिविल जज रवि दिवाकर को दी धमकी, इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने धमकी भरी चिट्ठी लिखी, धमकी भरी चिट्ठी में भद्दी- भद्दी गालियां भी लिखी गई, जज ने चिट्टी लिखकर सरकार से कार्रवाई की मांग की, ज्ञानवापी मामले में जज का नाम सुर्खियों में आया था, सर्वे के आदेश की वजह से सुर्ख़ियों में आया था नाम। 


➡मैनपुरी- जनपद में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टरों के हॉस्पिटल खुले, न डॉक्टर, न रजिस्ट्रेशन फिर भी चल रहे अस्पताल, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर, इमरजेंसी,डिलीवरी से लेकर ऑपरेशन तक की सुविधा, झोलाछाप डॉक्टर संचालित करते हैं लक्ष्मी वेदा हॉस्पिटल, थाना बिछवां के फर्दपुर तिराहे का मामला


➡बांदा- हाईकोर्ट के आदेश पर हुई पुनः मतगणना, हरदौली ग्राम प्रधान पद के लिए हुई पुनः मतगणना, अफसरी खातून की याचिका पर HC ने दिया आदेश, पुनः मतगणना में अफसरी खातून 40 मतों से जीतीं, 2 मई 2021 को हुई मतगणना में हार गई थी अफसरी खातून, बांदा के हरदौली ग्राम सभा का मामला।


➡कुशीनगर- लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत, कनेक्शन जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था लाइनमैन, अचानक सप्लाई चालू होने से करंट लगने से मौत, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, अहिरौली बाजार के बरसौना गांव का मामला। 


➡बलिया- वैवाहिक कार्यक्रम में महिला डांसर को लगी गोली, फरमाइशी गाना बजाने को लेकर मारी गोली, महिला डांसर को अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर, पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, बैरिया के करमानपुर गांव का मामला। 


➡चित्रकूट- जेल सुरक्षा कर्मियों के साथ कैदी ने की मारपीट, बैरक में बंद होने से मना करने पर कैदी ने पीटा, कैदी ने जेल के सिपाहियों की पिटाई कर दी, आक्रोशित सिपाहियों ने कैदी पर कार्रवाई की मांग की, जेल सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।


➡कानपुर- कानपुर बवाल और हिंसा मामले से जुड़ी खबर, पुलिस ने PFI के 5 सदस्यों की पहचान की, PFI के 3 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार,  जांच में इन सदस्यों के संबंध हिंसा से जुड़े पाए गए, PFI के अन्य सदस्य शहर में मौजूद हो सकते हैं। 


➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, फॉरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव का मामला।


➡मेरठ- घर में मुर्गी घुसने का विरोध करने पर मारपीट, दबंगों ने धारदार हथियारों से की मारपीट, हमले में महिला समेत 4 लोग घायल, पीड़ित ने कई नामजद, अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर, थाना मुंडाली के गांव मेघराजपुर की घटना।


➡बलिया- दबंगों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को जमकर पीटा, दबंगों की पिटाई से मौके पर सेल्समैन बेहोश, पीड़ित की जेब में रखे 20 हज़ार दबंगों ने लूटे, दबंगों की करतूत CCTV कैमरे में हुई कैद, SK इंडियन ऑयल ग्राम अखोप पंप का मामला।


➡गाज़ियाबाद- जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराई, ढाई करोड़ कीमत की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराई, मोदीनगर के अब्दुल्लापुर दतेडी गांव में कब्जा की गई थी, एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने जमीन का लिया कब्जा। 


➡बस्ती- जेल में हुई मौत मामले में जांच करने पहुंचे सीओ सिटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से हुयी थी मौत की पुष्टि, 302 का मुकदमे दर्ज होने के बाद पहुंचे सीओ सिटी, कोतवाली में दर्ज हुआ था जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा। 


➡ग्रेटर नोएडा- रिश्वत लेते रंगेहाथ दारोगा अरेस्ट, दर्ज NCR में पीड़ित से ली थी रिश्वत, CP ने दारोगा को निलंबित करने के दिए आदेश, जारचा थाने के दारोगा को किया गया अरेस्ट, मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट। 


➡लखीमपुर- ओवरटेक करते समय हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा, महिला समेत दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक दर्जन श्रद्धालु हादसे में भी घायल, हैदराबाद के खोखाय के पास हुआ हादसा।


➡बदायूं- व्यापारी के साथ बदमाशों ने की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने हजारों की लूट की, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सहसवान के सहसवान बिसौली मार्ग की घटना। 


➡उन्नाव- गैंगेस्टर की 5 लाख की संपत्ति कुर्क, गैंगेस्टर अमरेश यादव की संपत्ति कुर्क, DM के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई, गैंगेस्टर की कार को जब्त किया गया, पुरवा सीओ पंकज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई।


➡फर्रुखाबाद- ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर मांगे 2 हजार रूपये, लाइन मैन ने ग्रामीण से मांगे 2 हजार रूपये, लइनमैन का बातचीत करते आडियो वायरल, राजेपुर बिजली उपकेंद्र के उजरा मऊ गांव का मामला।


➡कानपुर- बीजेपी कार्यकर्ता हर्षित श्रीवास्तव गिरफ़्तार, भड़काऊ पोस्ट मामले में की गई गिरफ़्तारी, सोशल मीडिया पर डाला था भड़काऊ पोस्ट, युवा मोर्चे का पूर्व ज़िला मंत्री है हर्षित। 


➡गाज़ियाबाद- मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, नरेंद्र कश्यप ने खुद को किया क्वारन्टीन। 


➡देवरिया- देवरिया डीएम कोरोना से संक्रमित, DM जेपी सिंह हुए कोरोना संक्रमित, RTPCR टेस्ट में DM देवरिया पॉजीटिव, जिलाधिकारी आवास में हुए आइसोलेट। 


➡दिल्ली- तीनों सेनाओं के प्रमुख बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, सैन्य सुधार से जुड़ी योजना टूर ऑफ ड्यूटी को लेकर प्रेस वार्ता, योजना को तीनों सेनाओं में लागू करने की घोषणा की जाएगी, योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती, युवाओं को 4 साल के छोटे कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा। 


➡दिल्ली- पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान का मामला, आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को धमकी दी, भारत के 4 राज्यों में आत्मघाती हमले की धमकी दी, अल कायदा ने दो पन्नों की चिट्ठी जारी की, दिल्ली, महाराष्ट्र,यूपी और गुजरात में हमले की धमकी दी। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन