समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 जून 2022

➡️तहसील पटियाली के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के अंतर्गत गंजडुंडवारा-सिढ़पुरा मार्ग पर ग्राम बहोरनपुर में बस की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई।
कासगंज, गंजडुंडवारा,बता दें कि दिव्यांशु (5) पुत्र अमन कुमार  निवासी बिलराम, जनपद कासगंज अपनी ननिहाल रामकिशन पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम बहोरनपुर, कोतवाली गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज में आया हुआ था। 
मंगलवार को दोपहर के समय करीब 12:30 बजे दिव्यांशु सड़क के किनारे खड़ा था तभी समय बस (UP82T8216 ) की चपेट में आ गया। जिससे कारण दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बस (अनूप ट्रेवल्स) को घेर कर रोक लिया और गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशों के साथ तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर त्रिपाल तानकर शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर दिया।
घटना की जानकारी पर कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस एवं कोतवाली सिढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों एवं पीड़ित परिजनों को  समझा-बुझाकर आरोपी बस चालक पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम को खुलवाया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
कोतवाली गंजडुंडवारा प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारती ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है एवं बस भी कब्जे में ले ली गई है।


➡लखनऊ- ठाकुरगंज में अवैध हुक्का बार में छापेमारी, पुलिस ने हुक्का पीते पिलाते कई लोग पकड़े, हुक्का बार संचालक समेत 10 लोग हिरासत में, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चल रहा था हुक्का बार। 

➡सीतापुर- बस ने दो गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में किशोरी समेत 2 लोगों की मौत, बोलेरो में टक्कर के बाद बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल, राहगीर को अस्पताल में किया गय भर्ती, हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार, खैराबाद थाना क्षेत्र में NH24 पर हुआ हादसा। 

➡चित्रकूट- चित्रकूट के बांध में 3 युवकों के डूबने का मामला, गोताखोरों ने लापता युवक का शव निकाला बाहर, 2 युवकों को राहगीरों ने पहले ही डूबने से बचाया था, मां का पिंडदान करने बांध पर आया था मृतक युवक, भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गांव का मामला। 

➡लखीमपुर- बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण, सूचना पर आबकारी विभाग ने दी दबिश, दबिश दौरान शराब भट्टी अचानक फटी, हादसे में आबकारी निरीक्षक समेत 2 लोग घायल, मौके से एक अभियुक्त को किया गया अरेस्ट, मोहम्मदी के मूड़ा ग़ालिब इलाके का मामला। 

➡एटा- नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर FIR दर्ज, एससी एसटी एक्ट मामला में दर्ज हुआ FIR, पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी पर मुकदमा दर्ज, मामले में एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मुकदमा, जमीन के मामले में दोनों के बीच है विवाद, नगर कोतवाली के अंबेडकर मार्केट के पास की घटना। 

➡सुल्तानपुर- छिनैती के शक में पुलिस ने दलित युवक को पीटा, कुड़वार थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर आरोप, पुलिस की पिटाई से व्यक्ति की टूटी हाथ की हड्डी, घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, बल्दीराय के दरियापुर गांव का रहने वाला है युवक। 

➡प्रतापगढ़- पुलिस ने महिला के घर में घुसकर की तोड़फोड़ पुलिस ने घर में घुसकर परिजनों को पीटा-पीड़िता, बेटे और भतीजे के खिलाफ दर्ज हुआ है फर्जी FIR, दारोगा ने फाइनल रिपोर्ट के लिए मांगे 50 हजार, पीड़िता ने एसपी से की मामले की शिकायत, रानींगज थाना क्षेत्र के गोपालपुर का मामला।

➡पीलीभीत- बीसलपुर में दबंगो और गुंडो पर मेहरबान कोतवाल, कहासुनी में दर्जनों गुंडो ने लाठी डंडा से किया हमला, पुलिस ने पीड़ितों को उठा लेजाकर हवालात में डाला, नेता बताने वाला प्रेम सागर ने गुंडो के साथ गुंडई, बीसलपुर कोतवाली के राम नगर कॉलोनी का मामला। 

➡अमेठी- पानी को निकालने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए, गंभीर घायल महिला जिला अस्पताल रेफर, अन्य घायलों को सीएचसी में किया गया भर्ती, जामो थाना के पूरे सुभाऊ गांव का मामला। 

➡एटा- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत,दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अवागढ़ के जिनावली के पास का मामला।

➡एटा- पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह के घर पर नोटिस चस्पा, भाई जुगेंद्र सिंह के घर पर भी नोटिस हुई चस्पा, 29 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की के लिए नोटिस चस्पा, चल-अचल संपत्ति के साथ गाड़ियां भी होगी जब्त, दोनों पर 80 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज। 

➡फतेहपुर- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, महाराष्ट्र सरकार का अंतिम समय आ गया है, महाविकास अगाड़ी की सरकार जाने वाली है, महाराष्ट्र में BJP जल्द सरकार बनाएगी-अठावले, यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाएंगे। 

➡कन्नौज- खड़ी बाइक से चोरों ने उड़ाए 4.5 लाख रुपए, बीआरसी परिसर में खड़ी बाइक से रुपए चोरी, रिटायर्ड शिक्षक ने बैंक से निकाले शे रुपये, मौके पर पहुंची पुलिस CCTV खंगालने में जुटी, सौरिख ब्लॉक के संसाधन केंद्र का मामला।

➡कन्नौज- आबकारी टीम के छापे में घरों में डंप मिली अवैध शराब, भारी मात्रा में प्लास्टिक के पाउच में भरी शराब की जब्त, घरों में रखा करीब 500 लीटर लहन भी किया नष्ट, शराब बनाने वाले पुलिस को देखकर छोड़कर फरार, सौरिख थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे का मामला.

➡मिर्जापुर- चुनार किला घूमने आई युवती की हुई मौत, पर्यटक युवती की खाई में गिरने से हुई मौत, गंभीर घायल युवक वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, चुनार थाना क्षेत्र के चुनार किला की घटना। 

➡महोबा- फील्ड ऑफिसर ने एटीएम में मचाया उत्पात, पैसे निकालने वाले ग्राहकों से की अभद्रता, ग्राहकों ने पुलिस को दी अभद्रता की सूचना, पुलिस ने फील्ड ऑफिसर को अस्पताल भेजा, एसबीआई जैतपुर में तैनात है फील्ड ऑफिसर। 

➡गाजियाबाद- तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, टक्कर के दौरान ऑटो भी आया चपेट में, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, विजयनगर थाना के एनएच 9 की घटना। 

➡संभल- इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के निजी अस्पताल का मामला।

➡कन्नौज- ग्राम समाज की 5 बीघा जमीन हुई कब्जामुक्त, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने चलवाया बुलडोजर, दबंगों की कब्जा करके बनाई थी 18 दुकानें, सदर तहसील के सतौरा गांव में था अवैध कब्जा। 

➡बिजनौर-  छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, शादी का झांसा देकर छात्रा से किया रेप, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया, हिदायतपुर चोहड़वाला इलाके का मामला।

➡बदायूं- टाटा मैजिक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जरीफनगर थाने के नाधा के पास का मामला।

>➡दिल्ली- एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार का एलान किया, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया, द्रौपदी मुर्मू होंगी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार, ओडिशा की मंत्री और राज्यपाल रह चुकी हैं मुर्मू।  

➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1383 न‌ए केस, 24 घंटे में एक मरीज की कोरोना से हुई मौत, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 7.22% हुई। 

➡छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली हमला, नक्सली हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, हमले में कई जवानों के घायल होने की खबर, CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाड़ा में हमला। 


➡️मेरठ : जीवन जीने की कला है योग- प्रशासनिक व कार्यवाहक समा देशक अधिकारी -मेजर मीनू तोमर ।
22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के प्रांगण में बटालियन की प्रशासनिक व कार्यवाहक समा देशक अधिकारी मेजर मीनू तोमर के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया जिस में एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न योगाभ्यास किए। आयुष मंत्रालय के योगाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत एनसीसी कैडेट्स को जो भी आसन बैठकर, खड़े होकर, लेट कर, साथ ही साथ प्राणायाम क्रियाएं आदि मंत्रों के साथ योग अभ्यास करवाया। शिविर में 271 एनसीसी कैडेट्स में प्रतिभाग किया इसके साथ ही योगाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने एनसीसी कैडेट्स को अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। योग शारीरिक और मानसिक रूप से वरदान है। योग से तनाव दूर होता है, स्वस्थ जीवन के लिए योग को जीवन शैली में शामिल करना जरूरी होता है। शिविर के समापन के क्रम में प्रशासनिक व कार्यवाहक समा देशक अधिकारी मेजर मीनू तोमर ने एनसीसी कैडेट्स को योग दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है प्रतिदिन योगाभ्यास हमारे अंदर आत्मविश्वास को जागृत करता है।


➡लखनऊ- भ्रष्टाचार की शिकायत पर महापौर ने कार्रवाई की, नगर निगम जोन-8 के कर्मचारी संजय को हटाया, शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश देंगी, गृहकर ठीक कराने के नाम संजय ने रिश्वत मांगी थी, रिश्वत न देने पर घर नीलाम कराने की धमकी दी थी.


➡लखनऊ- एप के जरिए रखी जाएगी सील बिल्डिंग पर नजर, सुपरवाइजर और जेई सील बिल्डिंग की फोटो अपलोड करेंगे, एलडीए सील बिल्डिंगों के लिए तैयार करवा रहा है एप, एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने देखा प्रजेंटेशन, सील बिल्डिंगों में काम हुआ तो नपेंगे जेई, सुपरवाइजर.


➡लखनऊ- प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन मामला, प्रदेश में अब तक कुल 423 लोगों की गिरफ्तारी, प्रयागराज में अब तक 103 लोगों की गिरफ्तारी, सहारनपुर में अब तक 85 लोगों की गिरफ्तारी, कानपुर में अब तक 58 लोगों की गिरफ्तारी, हाथरस में 55, मुरादाबाद में 40 गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर 41, फिरोजाबाद में 20 अरेस्टिंग, प्रदर्शन को लेकर 10 जिलों में 20 मुकदमे दर्ज.


➡लखनऊ- शाहजहांपुर में नवजात शिशु की मौत का मामला, जांच के बाद स्टाफ नर्स को निलंबित किया गया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर निलंबन, स्टाफ नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हुई, शाहजहांपुर जिले के बंडा सीएचसी का मामला.


➡लखनऊ- 1090 चौराहे के पास हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, कार और डिवाइडर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त.


➡लखनऊ- घूस लेते दारोगा के वायरल वीडियो का मामला, दारोगा संतोष सिंह को निलंबित किया गया, दारोगा संतोष सिंह का वीडियो वायरल हुआ था, मड़ियांव के अजीज नगर चौकी में रिश्वत ली थी, पुलिस कमिश्नर ने विभागीय जांच के आदेश दिए.


➡लखनऊ- एक किलो गांजे के साथ नगराम में तस्कर अरेस्ट, चेकिंग के दौरान दबोचा गया गांजा तस्कर, नगराम पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी की. 


➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने बच्चे को मारी टक्कर, 10 साल का मासूम बच्चा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल बच्चे को ट्रामा पहुंचाया, सहादतगंज थाने के घंटा बेग का मामला.


➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने बच्चे को मारी टक्कर, गंभीर हालत में बच्चा ट्रामा सेंटर में भर्ती, सआदतगंज के घंटा बेग गढ़िया चौकी का मामला.


➡लखनऊ- तेज हवा और बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लखनऊ वासियों को मिली बड़ी राहत, बारिश और ठंडी हवा के चलते मौसम बदला.


➡अमेठी- दबंग युवक ने मजदूर पर चाकू से किया हमला, मजदूरी कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरब वेसारा गांव की घटना.


➡प्रयागराज- राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान, 26 जून तक डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार-रघुराज, सरकार लड़की की शादी के लिए दे रही 1 लाख-रघुराज, 5 लाख निर्धन कन्याओं के विवाह का लक्ष्य- रघुराज , दो लाख निर्धन कन्याओं की शादी हुई- रघुराज सिंह, पिछली सरकारों में भेदभाव होता था- रघुराज सिंह.


➡औरैया- जिला पंचायत के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, मानकविहीन सड़कें 6 महीने में उखड़ीं , लाखों रुपये कमीशन लेकर सड़कें हुईं पास, रुदौली से सहबदिया पर बनी सड़क उखड़ी, गुडलक फर्म ने बनाई है सड़क.


➡औरैया- मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, रेलवे ट्रैक को पार करते समय हुआ हादसा, दिबियापुर के कंचौसी रेलवे स्टेशन का मामला.


➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरा मजदूर, हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने मजदूर को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, भोगनीपुर क्षेत्र के गांव माचा का मामला. 


➡कानपुर- रेलबाजार के सुजात गंज में लगी भीषण आग, अलमारी बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग, कारखाने में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, अगल-बगल के मकान भी आग की चपेट में आए, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में है जुटी, रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजात गंज का मामला .


➡मैनपुरी- एसपी ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के दिए आदेश, प्रधान के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई, एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा था परिवार, महिला के अपहरण के मामले में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, थाना भोगांव क्षेत्र के परतापुर की घटना.


➡हरदोई- ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े रायफल से गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी ससुर को किया गिरफ्तार, टोडरपुर विकासखंड के सैदपुर का मामला.


➡मुरादाबाद- डांट से नाराज युवक ने खुद को गोली मारी, पिता ने नशा करने पर युवक को डांटा था, नशा करने से मना करने पर खुद को मारी गोली , मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र की घटना. 


➡हरदोई- देसी शराब क्वाटर में निकली मक्खी, मिलावटी देशी शराब के कारोबार की खुली पोल, अरवल थाने के टिकार गांव का मामला.


➡गाजियाबाद- युवक को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, युवक के हाथ पैर बांधकर की पिटाई, लड़की से मिलने देर रात घर पहुंचा था, लड़की के भाई ने युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR, लड़की का भाई गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव की घटना.


➡मैनपुरी- कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, शॉर्ट सर्किट से कार में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने मेहनत के बाद पाया आग पर काबू, बेवर थाना क्षेत्र के तिलियानी गांव की घटना.


➡हापुड़- पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 15 लाख की शराब की बरामद, 160 पेटी अवैध शराब और एक कैंटर बरामद, धौलाना पुलिस और एसओजी ने की गिरफ्तारी.


➡प्रयागराज- ट्रक में तेल भराते समय ट्रक में लगी आग, ट्रक के पिछले पहिए धू-धू कर जले, पेट्रोल पंप पर ट्रक में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सांसों बाईपास के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मामला.


➡मेरठ- खेत में गोकशी को लेकर जमकर हंगामा , रात में खेतों में गोकशी कर अवशेष फेंके गए, अवशेष लेकर सड़क पर बैठे हिंदू संगठन , थानेदार पर गोकशों को संरक्षण देने का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया जाम, मुंडाली थाना क्षेत्र का मामला.


➡फिरोजाबाद- पुलिस की मिलीभगत से मादक पदार्थों की बिक्री, चरस बेचने की शिकायत पर दबंगों ने युवक को पीटा, तस्करों के इशारे पर पुलिस युवक को ले आई थाने, 5 हजार घूस लेने के बाद युवक को छोड़ने का आरोप, पुलिस ने युवक की तहरीर पर नहीं दर्ज की FIR, थाना दक्षिण पुलिस की मिलीभगत से हो रहा खेल.


➡कन्नौज- अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 लोग गम्भीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराहे की घटना


➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जगदीशपुर क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की घटना.


➡जालौन- टैंकर में ट्रक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से ट्रैक्टर और टैंकर के परखच्चे उड़े, ट्रक में फंसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जालौन कोतवाली के चुंगी नंबर 4 की घटना.


➡नोएडा- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 बाइक,2 गाड़ी,12 सिलेंडर चोर से बरामद, सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी चोर किया अरेस्ट.


➡प्रतापगढ- लेखपाल संजय यादव घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, लालगंज तहसील में लेखपाल को किया गिरफ्तार, लेखपाल से नगर कोतवाली में की जा रही पूछताछ, लेखपाल पहले भी घूस मामले में हो चुका है निलंबित, पट्टा दिलाने के नाम पर मांगा था 5 हजार की घूस, लालगंज तहसील में तैनात था लेखपाल संजय यादव.


➡रामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, घनश्याम लोधी के लिए जनसभा कर रहे हैं CM, रामपुर में विकास के कार्य हुए हैं – सीएम योगी, आज रामपुर की पहचान बदल गई- सीएम योगी, कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे- सीएम, कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान कुचलने का प्रयास किया-CM, व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, कार्रवाई होगी – सीएम योगी, गरीब को हमारी सरकार न्याय दे रही है- सीएम योगी, रामपुर की चाकू से हम गरीबों की रक्षा करते हैं-सीएम, जिसने सरकार का दुरुपयोग किया,उसे सजा मिली- CM, बिना किसी भेदभाव के रामपुर में विकास हो रहा- सीएम, कोरोना में भी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही- सीएम, बीजेपी सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगाया – सीएम योगी, अब CM आवास पर गुरूबानी सुनाई जाती है- CM योगी, पहले सीएम आवास पर दंगाई सम्मानित होते थे- CM, रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं जा रही- सीएम योगी, जो जेल में थे उन्हें भी कोरोना में फ्री इलाज मिला- CM, कम से कम धन्यवाद तो कर लेते – सीएम योगी, पहले गरीबों की जमीन पर कब्जा होता था- CM योगी, अब गरीबों को आवास दिया जा रहा है- सीएम योगी, नौकरी के नाम पर खानदान वसूली करता था- CM योगी, पहले माफियाओं को सत्ता का संरक्षण था- CM योगी, रामपुर की चाकू किसके हाथ में जाए,आप तय करिए- CM.


➡रामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, मिलक में जनसभा कर रहे हैं मुख्यमंत्री, घनश्याम लोधी के लिए सीएम योगी की जनसभा, रामपुर में विकास कार्य हो रहे हैं – सीएम योगी, बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं – सीएम, पीएम के मार्गदर्शन में विकास हो रहा – सीएम, पहले दंगाई लखनऊ में सम्मानित होते थे- सीएम, उसी सीएम आवास में गुरूबानी सुनाई जा रही-CM.


➡दिल्ली- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का बयान, अग्निपथ योजना पर बता रहे हैं अजित डोभाल, चुनौतियों का सामना करने के लिए अग्निपथ योजना- NSA, देश ही सुरक्षा ही पीएम मोदी की प्राथमिकता- NSA, कल की तैयारी के लिए हमें बदलना होगा – NSA, आज भारत में सबसे ज्यादा युवा हैं – NSA, भारत आगे बढ़ रहा है, प्रगति कर रहा है- NSA, सेना में बदलाव की बात लंबे समय से हो रही- NSA, हमारी सेना की औसत उम्र सबसे ज्यादा है – NSA, हमें कल के लिए आज से तैयार होना पड़ेगा- NSA


➡दिल्ली- दिल्ली में यलो लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, समयपुरी बादली और विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो लेट.


➡दिल्ली- NSUI के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर जा रहे थे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को हिरासत में लिया गया, नीरज कुंदन को इंद्रप्रस्थ थाने ले जाया गया.


➡दिल्ली- NCP  सुप्रीमो शरद पवार का बयान, महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश- शरद पवार, तीसरी बार सरकार गिराने की साजिश- शरद पवार, एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर करे शिवसेना- पवार.


➡दिल्ली- 23 जून को ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने सभी सांसदों, विधायकों, MLC को दिया निर्देश, 23 जून को सांसद, MLA,MLC दिल्ली में रहेंगे मौजूद


➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान का मामला, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर नियुक्त किया, पूर्व CM कमलनाथ को ऑब्जर्वर नियुक्त किया, राजनीतिक हालात को देखकर ऑब्जर्वर बनाया.


➡लखनऊ- रामपुर,आजमगढ़ में आज प्रचार का अंतिम दिन,लोकसभा उपचुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिन,सीएम योगी आज रामपुर में करेंगे चुनावी जनसभा,पार्टी प्रत्याशी घनश्याम लोधी के लिए प्रचार करेंगे,आज शाम 6 बजे थम जाएगा दोनों सीटों पर प्रचार,23 जून को रामपुर और आजमगढ़ में मतदान होगा।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,आजमगढ़, रामपुर में BJP जीत रही है- ब्रजेश पाठक,प्रदेश और केंद्र की नीतियों से लोग खुश हैं- ब्रजेश पाठक,रामपुर में आजम खान का कोई प्रभाव नहीं- ब्रजेश पाठक,रामपुर में भाजपा जीत हासिल करेगी – ब्रजेश पाठक।


➡लखनऊ- लखनऊ जेल में योग शिविर लगाकर योगाभ्यास,जेल अफसरों के साथ-साथ कैदियों ने किया योग,जेल में बंद कैदियों को योग के फायदे बताए गए।


➡वाराणसी- NDRF की सजगता से बची 2 लोगों की जान,दिल्ली से आये 2 श्रद्धालु गंगा में नहाते समय डूबे थे,एनडीआरएफ की टीम ने दोनों की बचाई जान,वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का मामला।


➡अयोध्या- राम मंदिर ट्रस्ट को मिले चेक बाउंस हुए,चंदे के रूप में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस,अलग-अलग लोगों ने 22 करोड़ के चेक दिए थे,अबतक ट्रस्ट को 5457.94 करोड़ का चंदा मिला,राम मंदिर निर्माण के लिए 5457.94 करोड़ मिले,मंदिर ट्रस्ट को मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस हुए।


➡गोरखपुर- DM के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्रवाई,125 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,1 कारोबारी की बाइक की बरामद,2 कच्ची शराब के कारोबारियों पर केस दर्ज,शहर क्षेत्र के सेक्टर नंबर 2 में हुई कार्रवाई।


➡कानपुर- सतीश महाना ने ब्रेड मक्खन का उठाया लुत्फ,कानपुर के मशहूर ब्रेड मक्खन का उठाया लुत्फ,ठेले पर खुद ब्रेड पर मख्खन लगाते आए नजर,साथ में नज़र आये एमएलसी सलिल विश्नोई,ग्रीनपार्क स्टेडियम में योग उत्सव मनाकर लौटे थे।


➡आजमगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का बयान,सपा आजमगढ़ में जीतने जा रही है – धर्मेंद्र यादव,सपा सरकार में आजमगढ़ का विकास हुआ- धर्मेंद्र,समाजवादियों से BJP सवाल नहीं कर सकती- धर्मेंद्र,अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार – धर्मेंद्र यादव,सैनिकों का अपमान कर रही बीजेपी – धर्मेंद्र यादव।


➡कानपुर- 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान,आत्महत्या का कारण नहीं हो सका स्पष्ट,पुलिस मौके पर कर रही जांच,महराजपुर के बड़ा गांव का मामला।


➡मेरठ- PVVNL के अधीक्षण अभियंता की मनमानी,UPPCL चेयरमैन के आदेश की उड़ाई धज्जियां,MD की बिना अनुमति के कर दिए 5 ट्रांसफर,अधीक्षण अभियंता-1 संजीव कुमार का कारनामा,PVVNL चीफ इंजीनियर ने लिखित विरोध किया,एमडी को पता लगने से पहले ही किया रिलीव।


➡मेरठ- सोती महिला के सिर में गोली मारकर हत्या,गोद में सोती रही बेटी, मां की गोली मारकर हत्या,बाप और चचेरे भाई ने की हत्या,पिता और भाई को महिला के चाल-चलन पर था शक,महिला के चेहरे पर चादर डालकर हत्यारे फरार,पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी,थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का मामला।


➡बरेली- बाग से आम तोड़ने पर तालिबानी सजा,बाग मालिक ने युवक को दी तालिबानी सजा,बाग मालिक ने युवक को जमकर डंडे से पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,फतेहगंज पश्चिमी थाने के ठिरिया खेतल का मामला।


➡एटा- शराब पीकर दो पक्षों में जमकर विवाद,दोनों पक्षों के 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक अभियुक्त की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती,अभियुक्त का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,कोतवाली नगर के मोहल्ला साक्षी नगर का मामला।


➡मिर्जापुर- चौकी इंचार्ज और सिपाही पर गिरी गाज,चौकी कुंवर सिंह और एक सिपाही निलंबित,मारपीट किए जाने के मामले में हुई कार्रवाई,मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल,अहरौरा थाना के वाटर पार्क का मामला।


➡सीतापुर- वाहन ने साइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर,सड़क हादसे में दंपति की मौके पर मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना कमलापुर के दाऊदपुर मोड़ की घटना।


➡मुंबई- विधान परिषद चुनाव के बाद सियासी सरगर्मी तेज,उद्धव ठाकरे ने विधायकों की आपात बैठक बुलाई,शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पार्टी से नाराज,शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मुंबई से सूरत पहुंचे,एकनाथ शिंदे के साथ 10-12 विधायक भी मौजूद,शिवसेना के MLC प्रत्याशी मामूली अंतर से जीते हैं,शिवसेना को 55 MLA और निर्दलीयों का समर्थन था,जबकि मतदान में शिवसेना को सिर्फ 52 वोट मिले,2 बजे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सूरत में पीसी करेंगे,कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों,नेताओं को दिल्ली बुलाया।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया,देश की जनता हर दिन भुगत रही है – राहुल गांधी,नोटबंदी, गलत GST, CAA, रिकॉर्ड महंगाई- राहुल गांधी,रिकॉर्ड बेरोजगारी, काले कृषि कानून – राहुल गांधी,अब अग्निपथ योजना से प्रहार – राहुल गांधी,भाजपा का 'अच्छा' मतलब, देश के लिए घातक- राहुल।


➡दिल्ली- उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान,अग्निपथ योजना युवाओं से खिलवाड़- यशपाल आर्य,3 सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई- यशपाल आर्य,हम युवाओं के साथ लेकिन प्रदर्शन शांति से हो- यशपाल,राहुल गांधी को ईडी परेशान कर रही है- यशपाल आर्य।


➡दिल्ली- पीएम मोदी से मिलेंगे आज तीनों सेना प्रमुख,अलग-अलग पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात,अग्निपथ योजना को लेकर पीएम को रिपोर्ट देंगे,सेना की नई भर्ती योजना पर अपनी रिपोर्ट देंगे।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 9923 नए केस मिले,24 घंटे में कोरोना से 17 मरीजों की मौत,कोरोना से अबतक कुल 524890 मौत हुई।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना संक्रमित,गुलाम नबी आजाद ने खुद को क्वारंटाइन किया,गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर दी जानकारी।


➡️कासगंज : खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर सिटी मोहल्ला में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित- शिविर में कुल 100 रोगियों का पंजीकरण व उपचार किया गया

- 70 लाभार्थीयों को दिया गया परिवार नियोजन का निःशुल्क लाभ  
खुशहाल परिवार दिवस पर जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सिटी मोहल्ला में स्वास्थ्य शिविर लगा। इस दौरान 100 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श व स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान 70 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवनीन्द्र कुमार व जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि शिविर में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में खून की जांच तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने वर्तमान में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी देते हुए संचारी रोग के प्रकार तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए संक्रामक रोगों से बचने के उपाय बताए गए। जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ ने शिविर में आए हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को अच्छा स्वास्थ्य और सही खानपान के लिए तीन किश्तों में कुल 5000 रुपए मिलते हैं। इस मौके पर निःशुल्क परिवार नियोजन सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना ने योग्य दंपति की काउंसलिंग की।  

मोहमद यूसुफ ने बताया कि शासन द्वारा आयोजित कराए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में जनसामान्य तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में कुल 100 रोगियों का पंजीकरण करते हुए उपचार किया गया। 30 हीमोग्लोबिन, 12 शुगर, 22 हेपाटाईटिस,15 मलेरिया की जाँच हुई, मलेरिया के सभी जाँच नेगेटिव थीं ।
कासगंज मोहल्ला सिटी 22 वर्षीय राकेश ने बताया उनको बुखार था, शिविर में उनकी मलेरिया की जाँच की जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, और निशुल्क दवा दी गई 
कासगंज निवासी 28 वर्षीय पिंकी पति राकेश ने बताया कि अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए आज शिविर में उन्होंने अंतरा इंजेक्शन की आठवीं डोज़ लगवाई है ।
कार्यक्रम में जिलाशहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, डॉ. नीरज गोस्वामी , पिंटू कुमार डीसीएए, देव प्रकाश एलटी, फार्माशिष्ट मुहम्मद तसलीम, कन्हैया लाल, एएनएम भूदेवी उपस्थित रहे ।


➡लखनऊ- राजधानी के मदरसों में मनाया गया योग दिवस,सभी मदरसा छात्रों ने योग दिवस पर योग किया,रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने जारी किया था आदेश,सभी मदरसों में योग दिवस मनाने के आदेश दिए थे,छात्रों ने मदरसा प्रबंधन के साथ योग किया।

➡लखनऊ- विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ,इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया योग,चौक स्थित लोहिया पार्क में जनसमुदाय के साथ योग किया।

➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में मनाया गया योग दिवस,कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन में किया योग,पुलिस कमिश्नरेट के सभी आला अफसर रहे मौजूद।

➡गाजियाबाद- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन,PWD मिनिस्टर जितिन प्रसाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे,राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,DM, SSP ने किया योग,नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने भी किया योग,जिला प्रशासन ने आयोजित किया है योग का कार्यक्रम।

➡वाराणसी- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया योग,नमो घाट पर 2100 लोगों ने किया योग,काशी के सभी घाटों पर योग शिविर का आयोजन।

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योग दिवस का किया शुभारंभ,संगम तट पर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ,डिप्टी सीएम ने संगम नोज पर गंगा आरती किया,रेसिंग बोट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

➡गोरखपुर- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन,गोरखनाथ मंदिर में योग शिविर का आयोजन,पुलिस प्रसासन के आला अधिकारियों ने किया योगा,मंदिर के छात्र और साधु संतो ने किया योग।

➡बाराबंकी- शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग,आग लगने से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल,गंभीर झुलसे लोगों को कराया गया भर्ती,विवाह समारोह में खाना बनाते समय हुआ हादसा,गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल भेजा,रामनगर क्षेत्र के कस्बे में शादी समारोह था। 

➡ललितपुर- एमडी समेत 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज,बांध स्प्रिंक्लर परियोजना निर्माण कार्य था धीमा,परियोजना के तहत किसानों को दिया जाना था पानी,फार्म जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड पास था ठेका,जैन प्लास्टिक पार्क जलगांव महाराष्ट्र पास था ठेका,सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार की तहरीर पर केस,पायलट प्रोजेक्ट डांगबरौदा क्षेत्र हो रहा निर्माण कार्य।

➡गोंडा- भू माफियाओं ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा,जमीन के लिए तैयार कराए फर्जी दस्तावेज,दूसरे गांव के युवक को दूसरे गांव में दिया पट्टा,राज खुलने पर प्रधान ने दाखिल किया पट्टा कैंसिलेशन,सुनवाई के दौरान पट्टा धारक की मौत,पट्टाधारक की पत्नी से कराया गया एग्रीमेंट,अधिवक्ता ने डीएम से की मामले की शिकायत,नगर क्षेत्र के कलंदरपुर चौबे का मामला।

➡बरेली- भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,हादसे में मौके पर कार सवार 5 की मौत,अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकराई,मृतक सभी लोग उत्तराखंड के बताए जा रहे,रामनगर उत्तराखंड से हरदोई जा रही थी कार,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इज़्ज़तनगर थाने के लालपुर चौराहे की घटना।

➡हापुड़- अवैध पशु कटान मामले में रिश्वत मांगने का ऑडियो,नगरपालिका के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की खुली पोल,सफाई निरीक्षक का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल,SDM ने सफाई निरीक्षक का वेतन रोकने के आदेश दिए,जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के भी आदेश दिए। 

➡जालौन- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ जालौन,राज्यमंत्री जलशक्ति कार्यक्रम में हुए शामिल,योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील,स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल,उरई के इंद्रा स्टेडियम ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम।

➡मिर्जापुर- दबंगों की पिटाई से व्यक्ति की मौत,दबंगों ने बंधक बनाकर किया था अधमरा,ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने लगाया पैर में गोली मारने का आरोप,कटरा कोतवाली के दुर्गा बाजार का मामला।

➡मुरादाबाद- तंत्र क्रिया से रोकने पर पुलिस के ऊपर हमला,महिला तांत्रिक ने दारोगा का हाथ काटा,पुलिस पर हुए हमले से क्षेत्र में हड़कंप,महिला तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने का मामला। 

➡औरैया- अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस,सड़क हादसे में 26 यात्री घायल,7 की हालत गम्भीर, PGI रेफर,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,एरवाकटरा के उमरैण का मामला।

➡आजमगढ़- अनियंत्रित पिकअप ने 6 लोगों को रौंदा,हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत,3 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती,तहबपुर थाने के ईसरपार खास की घटना।

➡अहमदाबाद- उद्योगपति गौतम अडानी ने योग किया,योग दिवस के मौके पर गौतम अडानी ने ट्वीट किया,अडानी परिवार के साथ मेडिटेशन का जश्न- गौतम अडानी,टीम के साथ माइंडफुलनेस और मेडिटेशन का जश्न- अडानी,इसमें शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात – अडानी,स्वस्थ राष्ट्र के लिए योग को आत्मसात करें- गौतम अडानी,गौतम अडानी ने इंडिया फिट रहेगा का मूल मंत्र दिया।

➡दिल्ली- BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम को होगी,राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर मंथन होगा,संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6.45 बजे से शुरू होगी,BJP संसदीय बोर्ड की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे,बीजेपी ने 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है,जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से बात की,राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आम सहमति के लिए बात की है।

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल,अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली एक और याचिका,अग्निपथ मामले में तीसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल,हर्ष अजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की,याचिका में अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की,पहले विशाल तिवारी, एमएल शर्मा अर्ज़ी दाखिल कर चुके हैं।

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया योग,राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘योगाभ्यास मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग है’,‘विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग किया’,‘आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की’।

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट,केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट याचिका दाखिल की,कैवियट याचिका में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा,हमें सुने बिना कोई आदेश जारी न किया जाए- केंद्र सरकार,SC में अग्निपथ योजना के खिलाफ 3 याचिका दाखिल।

➡दिल्ली- विश्व योग दिवस पर राष्ट्रपति ने किया योग,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में किया योग,राष्ट्रपति के साथ कई गणमान्य लोग रहे मौजूद।


➡️मेरठ : श.मं.पा. महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई आयोजन, बनाई मानव शृंखला ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के और 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा ऐडम ऑफ़िसर मीनू साहनी के निर्देशन और यूनिट एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के नेतृत्व में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के प्रांगण में योग दिवस में सहभागिता की। कैडेट्स ने बटालियन की अन्य यूनिट के साथ संयुक्त रूप से प्रातः बेला में योग किया और प्राणायाम सहित बैठकर, खड़ेहोकर, पीठ के बल लेटकर तथा पेट के बल लेटकर किए जाने वाले योग अभ्यास किए। योग के पश्चात् महाविद्यालय इकाई ने बटालियन परिसर में फलदार वृक्ष जामुन सहित दो वृक्षों का रोपण किया। इसके साथ ही कैडेट्स ने योग दिवस के अवसर पर बटालियन के बाहर मानव शृंखला का निर्माण कर लोगों को योग के प्रति जागरुक किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा योग दिवस पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कैडेट प्राची ने प्रथम, कैडेट पायल चौधरी ने द्वितीय और कैडेट तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक डा. पूनम भंडारी और डा. भारती शर्मा रहे। आयोजन एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह और कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी ने इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए उन्हें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और योग को अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में अपनाने तथा और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया ।
....डा. लता कुमार....मीडिया प्रभारी

➡️प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ऐलान : वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना,  10 बिंदुओं में विस्तार से जानें प्रमुख बातें ।
केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई। इस बीच तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें सेना ने कहीं, नीचे पढ़ें-
एक करोड़ रुपये का मिलेगा मुआवजा
सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा।
सुविधाएं नियमित सैनिकों जैसी मिलेंगी
'अग्निवीर' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती हैं। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
थलसेना में 1 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू
विरोध प्रदर्शन के बीच सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में तीनों सेनाओं भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। थलसेना ने कहा है कि उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
24 जून को वायुसेना में पहले बैच के लिए प्रक्रिया शुरू
एयर मार्शल एसके झा ने कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
25 जून को नौसेना जारी करेगी नोटिफिकेशन
नौसेना के वाइस एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा कि हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 जून तक हमारी एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा। एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।
वापस नहीं होगी 'अग्निपथ योजना'
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि यह योजना किसी भी हालत में वापस नहीं होगी। सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहली जरूरत अनुशासन की होती है, इसलिए युवाओं को शांत होकर योजना को समझना चाहिए।
निकट भविष्य में 1.25 लाख हो जाएगी अग्निवीरों की संख्या
लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि निकट भविष्य में 'अग्निवीर' की संख्या 1.25 लाख हो जाएगी और 46,000 पर नहीं रहेगी जो कि वर्तमान आंकड़ा है।
एफआईआर हुई तो नहीं मिलेगा मौका
लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने वाला प्रत्येक उम्मीदवार एक प्रमाण-पत्र देगा कि वह विरोध, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा का हिस्सा नहीं था। पुलिस सत्यापन 100 प्रतिशत है, उसके बिना कोई भी शामिल नहीं हो सकता है।
फिर देनी होगी मेडिकल परीक्षा
सेना ने साफ किया है कि दो साल पहले नियमित सेना में भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मेडिकल परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।
"अग्निवीरों" के लिए उम्र सीमा में तीन साल की छूट
गुरुवार को केंद्री गृहमंत्रालय ने अग्निवीरों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने की घोषणा की। उम्र सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी। मंत्रालय ने ट्वीट में घोषणा की कि अग्निवीरों के पहले बैच के लिए उम्र सीमा में छूट पांच साल की होगी।
__________ ___________ __________ __________ ____

अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच सेना ने साझा प्रेस वार्ता कर इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि यह योजना काफी विचार-विमर्श करके लाई गई है। दो साल से इस योजना पर क्यू चर्चा चल रही थी। इस योजना का उद्देश्य युवाओं के जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है। सभी अग्निवीरों को आम जवानों की तरह फायदे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज की तुलना में अग्निवीरों को ज्यादा अलाउंस और सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी युवा के खिलाफ FIR होती है तो उसे सेना में भर्ती होने का मौका नहीं दिया जाएगा।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन