समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
12 अगस्त 2020
- Get link
- X
- Other Apps
कासगंज :अपर जिलाधिकारी ने किया एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर का औचक निरीक्षण
कासगंज अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज पर बने एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर का औचक निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि होम आइसोलेट लोगों को फोन करके उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को समझें और उनका निराकरण करें। अस्पताल में आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य के बारे में उनके परिजनों को समय समय पर जानकारी उपलब्ध करायें। इसका रजिस्टर में भी अंकन करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है उन्हें निर्धारित समय पर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। टेस्ट कराने वालों के फार्म फीडिंग का कार्य तेजी से किया जाये ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव एवं ड्यूटी पर तैनात ज्ञान देवी ने बताया कि एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर हर समय संचालित हो रहा है। जिसके नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश कुमार मो0नं0 9412282051 हैं। एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर के नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं 8791392672 से संपर्क कर कोविड-19 से सम्बन्धित सूचनाओं, सलाह, संक्रमित व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण आदि से सम्बन्धित जानकारी ली जा सकती है |
➡दिल्ली- दिल्ली में संसद भवन की नई इमारत बनेगी, करीब 889 करोड़ की लागत से बनेगी इमारत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए 3 कंपनियों के नाम, अब तीन कंपनियों का नाम फाइनल राउंड में, इनमें लार्सन एंड टूब्रो,टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी शामिल, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी भी नाम शामिल, लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को अयोध्या का काम मिला है अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम मिला है, CPWD के रिकॉर्ड के मुताबिक कंपनियां मानी गई पात्र, फाइनेंशियल बिड जमा करने के लिए मानी गई पात्र, संसद भवन की नई इमारत बनाने के लिए मानी गई पात्र
➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 1113 नए केस मिले, दिल्ली में 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 148504, दिल्ली में कोरोना से अबतक 4153 मौत, दिल्ली में 24 घंटे में 18894 टेस्ट हुए
➡कानपुर देहात- प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की हुई मौत,प्रसव के बा प्रसूता की हुई दर्दनाक मौत ,हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप,मौत के बाद अस्पताल स्टॉफ मौके से फरार,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,एसडीएम के आदेश पर हॉस्पिटल हुआ सीज,अकबरपुर क्षेत्र के मडवाई पास संचालित है।
➡अलीगढ़- अलीगढ़ में बीजेपी विधायक की पिटाई, MLA राजकुमार सहयोगी की जमकर पिटाई, पुलिसवालों ने थाने में जमकर पिटाई की, एक मामले में समर्थकों के साथ पहुंचे थे, विधायक के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े, पुलिसवालों ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए, इगलास से विधायक हैं राजकुमार सहयोगी, अलीगढ़ के गोंडा थाने में विधायक पीटे गए
➡बाराबंकी- खाद की ओवर रेटिंग पर किसानों का हंगामा, सोसाइटी पर बेची जा रही ओवर रेट खाद, खाद के साथ दी जा रही थी एक्सपायर जिंक, हंगामे के बाद पहुंचे जिला कृषि अधिकारी, सोसाइटी का लाइसेंस किया निरस्त, सोसायटी सचिव पर कार्रवाई का आश्वासन, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सैदनपुर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की मौत मामला, सपा नेता अतुल प्रधान ने की घोषणा, परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा, पार्टी की तरफ से 2 लाख रुपए देने की घोषणा, सरकार बनने पर 1 करोड़ मदद की घोषणा, सुदीक्षा भाटी अमेरिका में कर रही थीं पढ़ाई, डेरी स्कनर गांव की रहने वाली थीं सुदीक्षा
➡हाथरस- बीजेपी सांसद को रिश्वत देने का मामला, CCTV में रिश्वत देते कैद लेखपाल वीरेंद्र, ट्रांसफर रुकवाने के लिए रिश्वत दे रहा था, मिठाई के डिब्बे में रिश्वत लेकर पहुंचा था, 2 दिन पहले लेखपाल पर मुकदमा दर्ज हुआ, सांसद की शिकायत पर लेखपाल पर केस दर्ज
➡हरदोई- मल्लावां नगर पालिका में सरकारी धन की बंदरबांट, वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह पर एक और FIR दर्ज, राजेश सिंह पर सरकारी धन के हेरफेर में मुकदमा, फर्जी तरीके से खाता खोलकर लाखों रुपए हड़पे, सर्वेक्षण स्वच्छता,कोविड 19 अभियान में फर्जीवाड़ा, स्ट्रीट लाइटें लगाने में हुई जमकर धांधली की।
➡कानपुर देहात- खुशी दुबे मामले में आया नया मोड़, वकील शिवकांत ने खुशी को नाबालिग बताया, डकैती कोर्ट में वकील ने कागजात पेश किए, एक महीने से जेल में बंद है खुशी दुबे, बिकरु कांड मामले में जेल में बंद है खुशी, कोर्ट ने वकील के प्रार्थना पत्र का लिया संज्ञान, मामले में पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड को भेजी।
➡प्रयागराज- अतीक अहमद पर पुलिस कसेगी शिकंजा, अचल संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी, गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की तैयारी, अतीक के 6 ठिकानों को पुलिस जब्त करेगी, SSP ने डीएम से मांगी जब्त करने की अनुमति।
➡रामपुर- जिला कृषि अधिकारी का आंगा गांव में छापा, अधिक दामों में बेची जा रही थी यूरिया खाद, बिना लाइसेंस के विक्रेता बेच रहा था यूरिया, यूरिया खाद के 71 कट्टे मौके से बरामद।
➡फतेहपुर- बारिश में कच्चा मकान गिरने से हादसा, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों ने महिला का शव बाहर निकाला, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी का मामला।
➡बाराबंकी- बीजेपी MLA साकेंद्र प्रताप वर्मा को कोरोना, शुरुआती लक्षणों पर कराई थी कोरोना जांच, विधायक ने सोशल मीडिया से दी जानकारी, सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील।
कासगंज : अवंती बाई पार्क में सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान ।
संभागीय विधिक सलाहकार और सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पी आर सालवी की अध्यक्षता में भीम सेना के पदाधिकारियों की मीटिंग आज टाऊन हॉल नगर निगम के गार्डन में हुई ।
मीटिंग में अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष समिति मिशन 16 के संभागीय संयोजक कोदर लाल बुनकर और पी आर सालवी द्वारा चलाए जा रहे पूरे संभाग में उपखंड ,जिला स्तर पर माननीय जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जा रहा है ।जिसका भीम सेना के पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए कहा की आगामी 14.08.2020 को अपरान्ह 2.00pm से 4.00 pm बजे के बीच भीम सेना भी टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जाति का न्यूनतम उत्तिर्णाक 36 प्रतिशत और 16 प्रतिशत आरक्षण पुनः बहाल करवाने के लिए अपनी मांग का ज्ञापन संभागीय आयुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री को देगी। इस दौरान यह भी तय किया गया कि *भीम सेना का पांचवा स्थापना दिवस भी कोर्ट चौराहा पर 5.00 pm* बजे मनाया जाएगा।मीटिंग के दौरान भीमसेना जिला अध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाडला, महिला विगं से जिलाअध्यक्ष डाॅ कोमल मीणा , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी लाल मालवीय , जिला सचिव गणेश लाल मीणा , खेरवाङा ब्लाॅक अध्यक्ष भोजराज मेघवाल और सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला देवी मीणा आदि उपस्थित थे ।
रूस के बाद चीन में बनी कॉरोना वैक्सीन , चीनी सैनिकों को टीका लगाने का अभियान शुरू ।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, अफरातफरी का माहौल ।
लखनऊ : चारबाग स्टेशन पर मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे शार्ट सर्किट से परिसर में लगे दो एटीएम धूं-धूं कर जल उठे। भीषण आग से परिसर में एक एटीएम जलकर राख हो गए। हादसे से स्टेशन अफरातफरी मच गई। रक्षा कर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर एक एटीएम को पूरा जलने से बचा लिया।
आपको बता दें शार्ट सर्किट से लगी आग इतनी भयावह थी कि इंडियन बैंक का एटीएम पूरा जलकर खाक हो गया। साथ ही उसमे रखे लाखों रुपये भी जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीएनबी का एटीएम भी बुरी तरह जल गया। उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएनबी में रखे पैसे को जलने से बचा लिया गया है।
लोको पायलट केके वर्मा और श्रीनिवास जीना दौड़ाएंगे इलेक्ट्रिक इंजन बरेली ।
बरेली सिटी-कासगंज इलेक्ट्रिक ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए सीआरएस मंगलवार को बरेली आ रहे हैं। सोमवार को आरवीएनएल और रेलवे के कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस रूट पर सौ किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड पर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है।
इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक, मंगलवार को बरेली सिटी स्टेशन पर पूजा-अर्चना के बाद करीब 9.45 बजे सीआरएस लतीफ खान निरीक्षण शुरू करेंगे। सीआरएस स्पेशल 105 किमी लंबे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए करीब 5.10 बजे कासगंज स्टेशन पहुंचेगी। वहां से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ स्पीड ट्रायल करीब 5.40 बजे शुरू होगा, इसका समापन 7.10 बजे बरेली सिटी पहुंचने पर होगा। कासगंज से इलेक्ट्रिक इंजन केके वर्मा और श्रीनिवास जीना लेकर आएंगे। निरीक्षण की सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद बरेली सिटी-कासगंज रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
आरवीएनएल, इज्जतनगर मंडल के प्रबंधक कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि सीपीएम और जीएम सहित सभी अफसर यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीआरएस स्पेशल ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से दौड़ाने की तैयारी है। निरीक्षण में सभी विभागों के सिर्फ चुनिंदा अफसर ही शामिल रहेंगे। डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान लोगों से रेलवे ट्रैक से दूर रहने की ।
तेज रफ्तार अनियंत्रित बियर से भरा ट्रक 33 हजार बिजली के पोल से टकराया
शहर के बीचोंबीच जीटी रोड पर बिजली पोल से टकराया ट्रक*
बिजली के पोल टूटने से शहर की बिजली व्यबस्था हुई ध्वस्त
दो क्रेन मशीन मशीनों से ट्रक को हटाकर यातायात व्यवस्था को किया गया सुचारू*
अलीगढ़ के अतरौली से कन्नौज जा रहा था ट्रक के अंदर बियर की रखी थी 1180 पेटी ।
कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जुलूस पर रोक
लखनऊ - यूपी सरकार ने अगस्त में पड़ने वाले त्योहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। सरकार ने त्योहारों में जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है तो कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए धर्मगुरुओं से भी अपील की है कि वह लोगों को समझाएं।
गाइडलाइंस के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी और न ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है।
कासगंज - गरिमामई ढंग मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस-डीएम प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण, सार्वजनिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जायेगा*
रूस ने बना ली कोरोना की वैक्सीन ! राष्ट्रपति की बेटी को लगाया गया पहला टीका…
20 देशों से मिला 1 अरब डोज का आर्डर: वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी…
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com