Posts

Showing posts from June, 2020

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 जुलाई 2020

Image
एजुकेट गर्ल्स की ओर से खाद्य सामग्री वितरित सायरा- कोविड़ 19 से प्रभावित हुए परिवारों के लियें एजुकेट गर्ल्स संस्थान द्वारा मंगलवार को 200 राशन सामग्री किट का वितरण किया गया जिला प्रबंधक जसविंदर सिंह संस्थान के बलाँक प्रभारी वर्षा चौधरी क्षैत्रीय समन्वयक वागाराम गरासिया देवाराम गमेती ने संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत विसमा मे जरूरत मद परिवारों को 200 राशन सामग्री किट का वितरण किया गया। इस समय सथानीय सरपंच ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सहायक एवं गांव के लोग उपस्थित थे यह जानकारी संस्था के फिल्ड कॉर्डिनेटर भूरीलाल ने दी। उदयपुर :  गुरु पूर्णिमा महोसत्व रद्द घर ही होगा गुरुवंदन उदयपुर   कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से उदयपुर के कई समाज ने गुरु पूर्णिमा पर प्रसतावित सभी आयोजन रदद् कर दिए है रघुनाथपीर आश्रम ढालोप पाली के पीर बालकनाथ ने बताया कि पांच जुलाई को उदयपुर से 60 किमी दूर स्थिति रणिया धूणी आश्रम मैं हीरा महराज की उपस्थिति में प्रसतावित कार्यक्रम नही होगा ।उन्होंने सभी से घर पर ही गुरुवंदन करने की अपील की है। गांवों मे छोटे धार्मिक स्थलों मे मास्क लगाकर जा सकेंगे दर्शनार्थी शहर

30 जून 2020

➡दिल्ली - दिल्ली में कोरोना के 4878 नए केस, आज कोरोना से 1951 मरीज ठीक हुए, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 174761, अबतक दिल्ली में कोरोना से 7855 मौतें. ➡दिल्ली - रेल भवन में कांट्रैक्ट के 2 कर्मचारियों को भी कोरोना हुआ,संपर्क में रहने वाले 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया,अबतक रेल भवन के 33 अधिकारी, कर्मचारियों को कोरोना हुआ. ➡दिल्ली - BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, अगले 5 महीने योजना जारी रहेगी, PM का दूरदर्शी निर्णय स्वागत योग्य, चुनौतियों को अवसर में बदलने का हौसला. ➡लखनऊ - राजपाल सिंह को अतिरिक्त कार्यभार मिला, प्रमुख अभियंता विकास का अतिरिक्त चार्ज, PWD के विभागाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार, PWD में प्रमुख अभियंता (परिकल्प नियोजन) थे, मुख्य अभियंता आगरा को अतिरिक्त प्रभार, सत्य प्रकाश को UPRNN एमडी  का प्रभार, एके जैन प्रमुख अभियंता पद पर प्रमोट हुए. ➡लखनऊ - NRC-CAA हिंसक प्रदर्शन का मामला, रिकवरी को लेकर बड़ा कदम उठाया गया, आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई, एनवाई फैशन सेंटर को सील किया गया, बकाया राशि ना

29 जून 2020

Image
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला, बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर प्रियंका का हमला- अभी दल के साथ खड़े होने का मतलब नहीं, हर हिंदुस्तानी को साथ आना होगा, हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा, देश की सरज़मीं को गंवा डाले, उस सरकार के खिलाफ लड़ना होगा, खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी होगी, मैंने कहा था कि कुछ विपक्षी प्रवक्ता बने हैं, भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए। ➡दिल्ली- चीन को भारत सरकार से बड़ा झटका,टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप बैन हुए,भारत में चीनी एप्लिकेशन बैन किए गए,येलो और कैम स्कैनर पर भी प्रतिबंध,LAC पर तनाव के बीच बड़ा फैसला हुआ चाइनीज एप पर देश में बैन का फैसला,यूसी ब्राउजर,शेयर इट,PUBG पर प्रतिबंध,आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन किया,IT एक्ट 2000 के तहत भारत को अधिकार,भारत में अब आज से चीनी एप नहीं चलेगा। ➡दिल्ली- FICN केस में फरार कुलदीप दुआ गिरफ्तार,  CBI ने कुलदीप दुआ को गिरफ्तार किया,  कुलदीप पिछले 7 सालों से बैंकॉक में छिपा था ,  कुलदीप सिंह को बैंकॉक से डिपोर्ट किया गया।  ➡लखनऊ- एसीएस गृह अवनीश अवस्थी का बयान- पीएचसी,सीए

28 जून 2020

Image
खेरवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा जागरूकता अभियान खेरवाडा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा आज दिनांक 28 जून को कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान खेरवाडा तहसील की जवास गाँम पंचायत से आगाज किया साथ ही गांव वासियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं सामाजिक दूरी, सेनटराईज का उपयोग, मास्क पहनने, के लिए जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान खेरवाडा विधानसभा की हर पंचायत में खेरवाडा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा किया जायेगा इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवि भावा महासचिव लव सालवी, मोहसिन मकरानी, नयुम मकरानी, सत्यपाल सिंह चौहान, अकील मकरानी, फैयाज मकरानी, संदाम मकरानी, शति सिंह चौहान, गांव वासी मोजूद थे. नागफणी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने रंगोली बनाकर कोविंड19 के बारे मे जागरूक किया खेरवाडा.. नागफणी नर्सिंग कॉलेज के छात्र. छात्राओं ने खेरवाडा बस स्टेण्ड के मुख्य द्ववार पर रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया रंगोली मे दो गज कि दूरी व मास्क लगाना जरूरी है के बारे मे बताया गया व कोविड़ 19 के पोस्टर का विमोचन किया हर आने जाने वाले राहगीरों को कोरोना महामारी के बारे मे बताया।इस मौके पर बलाँ

27 जून 2020

Image
➡दिल्ली- देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,08,553, देश में 18,552 नए कोरोना मरीज मिले, एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस मिले, देश में 24 घंटे में 384 मरीजों की मौत, देशभर में अबतक 15,685 लोगों की मौत, देशभर में 2,95,881 मरीज डिस्चार्ज हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आकंड़े जारी किए। ➡दिल्ली- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बैधता बढ़ाई, लाइसेंस, सभी तरह के डॉक्यूमेंट की वैधता बढ़ी, सीएनजी टेस्ट सर्टिफिकेट 30 सितंबर तक वैलिड, CNG पैसेंजर्स गाड़ियों का टेस्ट सर्टिफिकेट बढ़ाया, फिटनेस परमिट,ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़ी, 1 फरवरी से 30 जून के बीच बैधता खत्म हो रही, सर्टिफिकेट को 30 सितंबर तक वैध माना जाएगा। ➡हमीरपुर- मासूम बच्ची की जलाकर निर्मम हत्या, तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम की हत्या, 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर हत्या, ट्रक ड्राइवर ने तंत्र-मंत्र में निर्मम हत्या की, मासूम को नहीं बचा पाई हमीरपुर पुलिस, अपहरण के 22 घंटे बाद पुलिस को मिली राख, हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बंजारों की लड़की का किया था अपहरण, मौदहा कोतवाली इलाके से हुआ था

26 जून 2020

Image
उदयपुर दारा राज्यव्यापी आह्वान माकपा उदयपुर दारा राज्यव्यापी आह्वान पर मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत व  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर पेट्रोल डीजल के दाम कम करने मनरेगा मे 100 दिन की बजाय 200 दिन करने शहरों मैं मनरेगा लागू करने बरोजगार को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने 1 वर्ष तक सभी प्रकार की छात्रों की फीस माफ करने वनाधिकार कानून लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सभा की मुख्य्मंत्री कशोक गहलोत व  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर जिला कलेक्टर उदयपुर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मन ज्ञापन सौंपा  रिपोर्ट  संजय मेघवाल उदयपुर :विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दयाराम परमार ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी उदयपुर : डाँ.परमार बलाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के पदाधिकायो एवं बलाँक के अगि्म  संगठनों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में आयोजित कोरोना संक्रमित महामारी जन जागरूकता अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कांग्

25 जून 2020

Image
➡दिल्ली- फेयर एंड लवली का नाम बदलेगी कंपनी,हिंदुस्तान यूनीलीवर ब्रांड का नाम बदलेगी,कंपनी इसमें से फेयर शब्द हटाएगी,नया ब्रैंड नेम मंजूरी के बाद लॉन्च होगा,45 साल पहले शुरू हुई थी फेयर एंड लवली, कंपनी क्रीम की रीब्रांडिंग करने जा रही है। ➡दिल्ली- CBSE में 12वीं की परीक्षा को लेकर सुनवाई,कल सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को लेकर सुनवाई,CBSE कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी ड्राफ्ट। ➡दिल्ली- CBSE के 10वीं,12वीं के नतीजे घोषित होंगे,दोनों नतीजे 15 जुलाई तक घोषित होंगे,CBSE परीक्षा पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया,मार्किंग की नई व्यवस्था पर अधिसूचना,कल तक अधिसूचना जारी हो जाएगी, असेसमेंट के आधार पर नतीजा घोषित होगा। ➡दिल्ली- सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द की,सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया,तुषार मेहता ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी,1 से 15 जुलाई तक होने वाली थी परीक्षा,10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी गई,12वीं की परीक्षा पर आगे के लिए विकल्प,छात्र शामिल होना चाहें तो बाद में परीक्षा दें,नहीं तो पहले हुई परीक्षाओं के आधार पर अंक ,हालात सामान्य होने पर परीक्षा होगी-

24 जून 2020

Image
उदयपुर : भीम सेना की कार्यकारिणी का विस्तार किया. . उदयपुर जिला अध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाडला के अनुरोध पर प्रदेशाध्यक्ष मोती मेघवाल तंवरा ने उदयपुर जिला  कार्यकारिणी का विसतार करते हुए देवीलाल मालवीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाँ जितेन्द्र मेघवाल जिला सहप्रभारी प्रभुलाल गरासिया जिला मिडिया पभारी एडवोकेट विनय मीणा जिला संगठन मंत्री. सुरेन्द्र मेघवाल जिला महासचिव गणेश लाल मीणा जिला सचिव विजेश रलोती जिला महासचिव बलाँक महासचिव सराडा मुकेश मेघवाल उपाध्यक्ष गांव इकाई टोकर के पद पर नियुक्त किया व समस्त कार्य कारणी के सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई। उदयपुर : नरेगा श्रमिकों को दिलाई शपथ । झंवर : गा्म पंचायत झंवर मे चल रही मनरेगा कार्य मे नाडी खुदाई कार्य डेलुमबा नाला साइड पर राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा कोरोना बचाव जागरूकता अभियान के तहत नरेगा मेट सुनिल विश्वानोई व गोविंद भाटी दारा सभी मनरेगा के लाभार्थियों को कोरोना से बचने के लिए शपथ दिलवाई तथा यह निर्देश दिए कि दो गज की दुरी हमेशा बनाऐ रखें साथ ही साबुन से बार बार हाथ धोना व मास्क पहना जरूरी साथ ही घरों मे भी सावधानी र