समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 अगस्त 2022

➡️कासगंज : बूस्टर डोज के लिए आज को चलेगा माह अभियान 
अमृत महोत्सव : सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क लगवाएं बूस्टर डोज, जिले में 60419लोगों को लगी बूस्टर डोज़ ।
आजादी के अमृत महोत्सव माह अभियान के अंतर्गत रविवार 7 अगस्त को माह अभियान चलाकर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा | जिले में अब तक कुल 60419 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 18 से 59 वर्ष के बूस्टर डोज के लिए 15 जुलाई से लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है | उन्होंने कहा रविवार 7 अगस्त को इस माह अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है।
सीएमओ ने कहा कि बूस्टर टीका  सुरक्षित है, व कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार साबित है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा टीका लगाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर लें। कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोग एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में बूस्टर डोज़815561का लक्ष्य रखा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60419 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार समुदाय में यूनिसेफ प्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ता की मदद से लोगों को घर घर जाकर एहतियाती डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह डोज सभी टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध है। ऐसे लाभार्थी जिन्हें टीका की दूसरी डोज लगाए हुए छह महीने का समय पूर्ण हो गया हो, तो वह भी नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
यूनिसेफ जिला समन्वयक अनुराग दीक्षित ने कहा कि यूनिसेफ की टीम वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। इसके लिए समुदाय स्तर पर बैठक करके स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के सहयोग से लोगों को वैक्सीन की महत्वता के बारे में समझाया जा रहा है।


➡️मेरठ : समाजशास्त्र विभाग में मिशन शक्ति का आयोजन ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत समाजशास्त्र द्वारा " महिला उधमिता: समस्या एवम समाधान" विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब, मेरठ की सचिव श्रीमती पायल जैन ने छात्राओं को विषय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब छात्राओं को स्वास्थ्य, कौशल विकास एवम अन्य आवश्यकताओं हेतु अधिक से अधिक छात्राओं को जोड़ने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की और अपनी संस्था के साथ महिला सशक्तिकरण में सहयोग की बात की। प्राचार्य  डा. अंजू सिंह ने अधिक से अधिक छात्राओं को उद्यमिता से जुड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा गीता चौधरी ने किया। संयोजन मिशन शक्ति प्रभारी डा. लता कुमार ने किया। चर्चा में डॉ भारती दीक्षित, डॉ सुधा रानी सिंह, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ अनीता गोस्वामी, डा भारती शर्मा, डा मनीषा भूषण ने सहभागिता की और अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन में 20 छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। कु. रश्मि , दीपांशी बंशल आदि छात्राएँ उपस्थित रहीं।... सच्ची पहल समाचार 


➡लखनऊ- राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में वकीलों की तैनाती रोकी,1 अगस्त को 800 वकीलों की नई तैनाती की गई थी,रातों-रात 800 से ज्यादा पुराने वकील हटाए गए थे,इलाहाबाद, लखनऊ खंडपीठ में नए वकील तैनात किए गए थे,स्टैंडिंग काउंसिल और ब्रीफ होल्डर की सूची में त्रुटि पाई गई,संशोधन के बाद नई लिस्ट जारी करेगा न्याय विभाग.

➡लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार का बयान, सुना है चीन से तिरंगा मंगवाने की तैयारी है-वकार, 'जो चीन हमारे सैनिकों की शहादत का ज़िम्मेदार है', जो चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है-वकार, मैं अपने देश में निर्मित तिरंगे को फहराऊंगा-वकार, आप लोग भी देश में निर्मत तिरंगे ही फहराएं-वकार.

➡लखनऊ - सरोजनी नगर पुलिस को मिली सफलता, वांछित अभियुक्त को किया गिरफतार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया अरेस्ट.

➡सीतापुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सपा,बसपा और कांग्रेस पर बोला हमला, गरीबों का धन हड़पने वालों को सता रहा ईडी का डर- केशव, विरोधी पार्टी भाजपा पर फैशन की तरह आरोप लगाती है- केशव , काशी, आयोध्या की तरह नैमिष का होगा विकास- केशव , अखिलेश के तिरंगा यात्रा पर दंगा वाले बयान पर बोले केशव, यूपी में अब दंगा युग खत्म होके मंदिर युग आ गया है -केशव, प्रदेश में दंगा युग अब इतिहास के पन्नों तक रह गया है -केशव.

➡वाराणसी- BJP पिछड़ा मोर्चा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण शिविर,7 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर,डिप्टी सीएम केशव मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल,कई मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी होंगे शामिल,बीजेपी पिछड़ा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण शामिल होंगे,यूपी की 80 संसदीय सीट को लेकर हो रहा प्रशिक्षण शिविर.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी को बचा रही पुलिस, सिर्फ धारा 354 में एफआईआर लिखी,गाली-गलौच, धमकी की धाराएं नहीं लगाई गईं,जान से मारने की धमकी की धारा भी नहीं लगाई,सिर्फ एक धारा 354 के तहत ही एफआईआर लिखी,जबकि वायरल वीडियो में धमकी,गाली सबने सुना,देखा,लंगड़ा त्यागी पर अब भी मेहरबान है नोएडा पुलिस.

➡अलीगढ़- जेएन मेडिकल कॉलेज में जापानी इंसेफलाइटिस का मिला केस,बदायूं निवासी 6 माह के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत,केस मिलने और उसकी मौत के बाद किया रेड अलर्ट जारी,बदायूं के गांव भवानीपुर खैरु में जांच, सैम्पलिंग के दिये निर्देश- CMO,जेएन मेडिकल कॉलेज टीम को भी दिए गए निर्देश - CMO

➡मथुरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मथुरा दौरा,विभागीय अफसरों के साथ डिप्टी सीएम की बैठक,BJP अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर,प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे थे डिप्टी सीएम पाठक,वृंदावन में बांके बिहारी के डिप्टी CM ने दर्शन किए,TFC में भी BJP के कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी CM.

➡वाराणसी- चौकी प्रभारी पर रेप के आरोप में थानाध्यक्ष हाजिर,सारनाथ थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह हुए लाइन हाजिर,आरोपी चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद कार्रवाई,चौकी प्रभारी पर झांसा देकर रेप का था आरोप 
मामले में युवती ने खाया था जहरीला पदार्थ,सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला.

➡उन्नाव- सम्पूर्ण समाधान दिवस में धूप में खड़े रहे फरियादी,भीषण गर्मी, धूप में लम्बी लाइन लगाकर खड़े फरियादी,डीएम के पहुंचने पर शिकायतकर्ताओं की लगी भीड़,तहसील प्रशासन की लापरवाही से फरियादी धूप में खड़े,सफीपुर में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस का मामला.

➡मेरठ- घर में विस्फोटक बनाते वक्त युवक गिरफ्तार,घर में लंबे समय से विस्फोटक सामग्री बना रहा था युवक,5 लाख से अधिक के पटाखा बम विस्फोटक सामग्री बरामद,पहले भी घर में विस्फोटक बनाते वक्त हुआ था हादसा,लिसाड़ी गेट के जाकिर कॉलोनी का मामला.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी पर बोली सपा,समाजवादी पार्टी ने घटना पर ट्वीट कर कहा,सत्ता के दबाव में बीजेपी नेता फरार है – सपा,पुलिस-प्रशासन ने फरार होने में मदद की- सपा,आरोपी गिरफ्तार हुआ या नहीं? – समाजवादी पार्टी

➡हमीरपुर- 2 नाबालिग चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गृह स्वामी ने दोनों नाबालिग चोरों को पकड़ा था,चोरों को पकड़ कर किया गया पुलिस के हवाले,मौदहा कोतवाली के हैदरगंज का मामला.

➡आगरा- मनरेगा मजदूरों के हक पर जेसीबी का डाका,जेसीबी मशीन से तालाब की हो रही खुदाई,प्रधान,ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत खोदा जा रहा,जेसीबी से तालाब खुदाई का वीडियो वायरल,जैतपुर ग्राम पंचायत महुआ शाला का मामला.

➡मथुरा- वृन्दावन पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,अधिकारियों से बोले अपराधियों पर सख्त रहें-डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम ने टीएफसी में अधिकारियों के साथ की बैठक,'अधिकारियों से कहा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी',विकास कार्यों में ढिलाई ना बरतें-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सपा की रीति नीति हमेशा दंगाइयों के साथ रही- ब्रजेश पाठक,अमन चैन को डिस्टर्ब करने वालों के साथ रही-डिप्टी सीएम,जितने दंगे हुए हैं सब इन्हीं के राज में हुए हैं-डिप्टी सीएम.

➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र,PHD में डायरेक्ट एडमिशन योजना के खिलाफ धरने पर छात्र,फेलोशिप में एससी-एसटी आरक्षण न होने से छात्रों में आक्रोश,सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने जमकर की नारेबाजी,यूजीसी के गाइडलाइन के उल्लंघन किए जाने का आरोप,मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम.

➡चित्रकूट- चित्रकूट आये मंडलायुक्त आरपी सिंह का बयान, डीएम के वाहन और रोडवेज बस हादसे पर बोले, बस का कोई दोष नहीं था, डीएम का चालक नशे में था- आरपी, वह कहीं बीच में ड्रिंक कर लिया था और घटना हुई - आरपी, एसी बस का शुभरम्भ करने आये थे मंडलायुक्त.
 
➡हापुड़- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का धरना, फरियाद लेकर थाने पहुंचे कार्यकर्ता से कोतवाल ने की अभ्र्द्रता, कार्यकर्ता से गालीगलौच कर हवालात में बंद करने का आरोप, आक्रोशित सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाल के खिलाफ धरने पर बैठे, थाना हाफिजपुर में धरने पर बैठे कार्यकर्ता. 

हाथरस- सिकंदराराऊ पुलिस ने 2 पशु चोरों को पकड़ा, चोरों की निशानदेही पर एक मवेशी बरामद, सिकंदराराऊ पुलिस ने खुलासा कर चोरों को जेल भेजा. 

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में 10 दिनों से ठेकेदारों का आंदोलन जारी, आंदोलन के 10वें दिन बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर किया प्रदर्शन, सरकार ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रही है- ठेकेदार, कई डिवीजन में ठेकेदारों की पेमेंट को रोक दिया गया.
 
➡चमोली- ठेकेदारों ने की विभागों में तालाबंदी, थराली ठेकेदार संघ ने किया प्रदर्शन, निर्माण कार्यों में रायल्टी के नए नियमों का विरोध, बढ़ी हुई जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया. 

➡कन्नौज- जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे,फायरिंग, पूर्व प्रधान और विपक्षियों के बीच हुई मारपीट, 2 लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, गुरसहायगंज कोतवाली के इनदुयया का मामला. 
 
➡चित्रकूट- सांसद पुत्र ने ढाबे के कर्मचारियों से मारपीट की , कर्मचारियों से मारपीट कर ढाबे में की तोड़फोड़, ढाबा मालिक ने थाना मानिकपुर में मामले की तहरीर दी. 

➡बाजपुर- कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का मामला,नैनीताल पूर्व विधायक संजीव आर्य ने की बैठक,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संजीव आर्य ने की बैठक,मजबूती के साथ यात्रा को सफल बनाने की बात कही.

➡झांसी- युवक को घसीट-घसीटकर पीटने का वीडियो वायरल,पीड़ित की मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,बरुआसागर के खांदी अम्बेडकरनगर का बताया गया पीड़ित.

➡बरेली- भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी की गुंडागर्दी, महिला और उसकी बेटी के साथ की जमकर मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ कर जान से मारने की दी धमकी, महिला ने गंभीर धाराओं में मुकदमा कराया दर्ज, शहर कोतवाली थाना के ख्वाजा कुतुब की घटना. 

➡हरदोई- लेखपाल पर दुष्कर्म और गर्भपात की एफआईआर, संडीला कस्बे की निवासी महिला ने कराई FIR , शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप, शादी का दबाव बनने पर धमकी का आरोप, संडीला तहसील में तैनात रह चुके हैं लेखपाल सत्यपाल,  वर्तमान में लखनऊ की बीकेटी तहसील में तैनात है. 
 
➡जालौन- पुलिस की ई-रिक्शा चालकों के लिए अनोखी क्लास, एएसपी ने रिक्शा चालकों को पढ़ाया यातयात नियमों का पाठ, 6 हजार रिक्शा चालकों को दिया यातायात नियमों का संदेश, उरई के पुलिस लाइन सभागार में इकट्ठे हुए ई-रिक्शा चालक. 

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अभी तक फरार, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का किया गठन, पुलिस ने त्यागी के घर से जब्त की 3 लग्जरी कार, VVIP नंबर का शौक़ीन है BJP नेता श्रीकांत त्यागी, नौकर, मैनेजर और श्रीकांत त्यागी की पत्नी हिरासत में, नोएडा पुलिस सर्विलांस पर कई नंबर लगाए हुए है, जल्द हो सकती है श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी. 

➡रायबरेली- आदित्य हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी सोमू ढाबा के मालिक सुरेश यादव की बेनामी संपत्ति कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट के तहत 6 करोड़ 3 लाख की संपत्ति हुई कुर्क, अक्टूबर 2019 में हुआ था आदित्य हत्याकांड, लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे स्थित 4 दुकानें की गईं कुर्क. 

➡मैनपुरी - अनियंत्रित होकर पुलिस जीप ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी , हादसे में सिपाही घायल, कराया गया भर्ती, औछा थाना के हरीनागर मोड़ की घटना. 
 
➡रायबरेली- पढ़ाई के समय मासूमों से कराई जा रही सफाई,स्कूल परिसर में मासूम छात्रों से करवाई जा रही सफाई,सफाई करते मासूम छात्रों का वीडियो कैमरे में कैद,राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राही की घटना.

➡बाराबंकी- SDM ने फरियादियों को किया तिरंगा वितरण,अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में जुटीं SDM,तहसील दिवस में आए फरियादियों को दिया संदेश,सिरौली गौसपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का मामला.

➡बुलंदशहर- छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे यात्रा,कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे प्राइवेट वाहन,बस की छत पर,पीछे लटके नजर आए दर्जनों छात्र,बुलंदशहर के पहासू खुर्जा मार्ग का है वीडियो.

➡अमरोहा- 61 गायों मौत के मामले में राज्यमंत्री गुलाबो देवी का बयान,दोषियों पर होगी NSA की कार्रवाई -गुलाबो देवी,घटना स्थल पर पहुंची थीं गुलाबो देवी,साथलपुर गोशाला में पहुंची थीं गुलाबो देवी.

➡कानपुर देहात- 10 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,अकबरपुर ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर पकड़ा,कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी- स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चों का वीडियो वायरल,शिक्षकों पर बीएसए का नहीं रहा अंकुश,पढ़ाई के समय बच्चों से लगवाया जाता है झाड़ू,घिरोर के परिषदीय विद्यालय का है मामला.

➡मैनपुरी- दो अधिशासी अधिकारियों के हुए तबादले,कुरावली EO कल्पना बाजपेयी का आगरा के फ़तेहाबाद स्थानांतरण,कुसमरा EO रविंद्र प्रताप सिंह का जौनपुर के खेतासराय स्थानांतरण.

➡सीतापुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे नैमिषारण्य,लोगों ने तिरंगा देकर डिप्टी सीएम का किया स्वागत,नैमिषारण्य के विभिन्न मंदिरों में करेंगे पूजा अर्चना.

➡उत्तराखंड- अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई,आईटी एक्ट के तहत वन विभाग करेगा कार्रवाई,भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई,कॉर्बेट पार्क क्षेत्र रामनगर का वीडियो का मामला.

➡देहरादून- आबकारी विभाग में किया गया बड़ा फेरबदल,सचिव आबकारी हरिशचंद सेमवाल ने जारी किए आदेश,विभाग में सहायक आबकारी आयुक्त का हुआ तबादला,मनोज उपाध्याय को उधम सिंह नगर भेजा गया,सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर मिली तैनाती,देवेंद्र गिरी को मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल की जिम्मेदारी,प्रशांत कुमार सहायक आबकारी आयुक्त को कुमाऊं भेजा गया,नाथूराम जोशी को सहायक आबकारी आयुक्त नैनीताल भेजा,नैनीताल का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया,नैनीताल में तैनात रेखा जुयाल को नई जिम्मेदारी दी गई,सहकारी आयुक्त प्रवर्तन नैनीताल में तैनाती दी गई.

➡देहरादून- UKSSSC को लेकर नेता भुवन कापड़ी का बयान,UKSSSC को भंग करने की उठाई मांग- भुवन कापड़ी,UKSSSC से बेरोजगारों से भरोसा उठ चुका- भुवन कापड़ी,इसलिए UKSSSC को भंग कर देना चाहिए- भुवन कापड़ी,पेपर लीक मामले में भुवन कापड़ी ने उठायी थी आवाज.

➡रुद्रप्रयाग- अधिकारियों साइकिल रैली निकालकर किया आह्वान,आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम,डीएम और एसपी ने नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली,अधिकारियों ने अगुस्तमुनि बाजार से तिरंगा रैली निकाली.

➡पिथौरागढ़- नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग से बाहर करने का मामला,पिथौरागढ़ के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना जारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का लगातार 35वें दिन भी जारी, धरनारत कर्मियों की सरकार,जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।

➡रुड़की- प्रधानाचार्या ने छात्राओं के भविष्य से किया खिलवाड़,हाईस्कूल पास हुईं छात्राओं की टीसी पर लगाया  रेडमार्क,छात्राओं को दूसरे कॉलेजों में नहीं मिल पा रहा एडमिशन,छात्राओं के परिजनों में रोष,अधिकारियों ने लिया संज्ञान,मंगलौर के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का मामला.

➡कालाढूंगी- व्यक्ति की चोकू से गोदकर हत्या का मामला, कालाढूंगी पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, पीड़ित परिजन पुलिस खुलासे से असंतुष्ट, कालाढूंगी के बकसेंट रिसोर्ट में हुई थी हत्या. 

➡पिथौरागढ़- मासूम बच्ची के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराया मामला, आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिथौरागढ़ कोतवाली इलाके का मामला. 

➡चंपावत- अनियंत्रित कैंटर वाहन ने छात्र को कुचला, हादसे में छात्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद चालक कैंटर लेकर फरार, लोहाघाट पिथौरागढ़ हाईवे में बापरू के पास की घटना.

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से धामी ने मुलाकात की,BSNL के 1206 मोबाइल टावर लगाने को मंजूरी दी,टनकपुर से देहरादून तक जनशताब्दी ट्रेन की मांग,राज्य में रेलवे की कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा,सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की,नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी CM के साथ मौजूद,कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच शाह से मुलाकात.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, 'अमृतकाल' की नयी एजुकेशन पॉलिसी-राहुल, एग्जाम से पहले ‘परीक्षा पर चर्चा’-राहुल, एग्जाम के समय ‘No पर्चा, No चर्चा’-राहुल, एग्जाम के बाद अंधकार में भविष्य -राहुल , जो CUET के छात्रों के साथ हो रहा है-राहुल, वो आज देश के हर युवा की कहानी है-राहुल, 4 लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद कर रहे-राहुल.

➡दिल्ली- यूपी सदन से निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी सदन से राष्ट्रपति भवन के लिए निकले सीएम, राष्ट्रपति भवन के लिए निकले मुख्यमंत्री योगी, राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में होंगे शामिल, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर होगी बैठक.

➡दिल्ली- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दिल्ली दौरे पर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, PM से राज्यपाल ने की शिष्टाचार भेंट.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा के राज में कमाई घटी है – अखिलेश,महंगाई के साथ लोन पर EMI बढ़ी है- अखिलेश,आज जनता का दुख-दर्द बढ़ गया है – अखिलेश,‘दुख-दर्द पर टैक्स लगे तो किसी टैक्स की जरूरत नहीं’,सरकारों की खरीद-फरोख्त में लगी भाजपा – अखिलेश

➡लखनऊ- 7 दिवसीय बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस कर्मियों को आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने किया ट्रेंड,पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग,सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने की ट्रेनिंग दी,जीआरपी,पीएसी,फायरमैन भी प्रशिक्षित किए जाएंगे.

➡लखनऊ- PGI क्षेत्र में अगवा कार चालक अभिषेक बरामद,पुलिस ने अभिषेक को बरामद किया,अस्पताल में भर्ती कराया,बदमाशों ने अगवा कर अभिषेक की पिटाई की थी,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

➡लखनऊ- सआदतगंज में फर्जी अपहरण का मामला,फरार आरोपी हमनद और शाहिद गिरफ्तार,दोनों के पास से 3 लाख रुपए बरामद हुए,खुद युवक ने अपने अपहरण की रची साजिश,परिजनों से मांगी थी लाखों की फिरौती.

➡लखनऊ- मंत्री दयाशंकर सिंह ने घायल को अस्पताल पहुंचाया,दयाशंकर सिंह ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती,मंत्री ने अपनी स्कोर्ट से घायल को पहुंचाया अस्पताल,सड़क हादसे में हजरतगंज में घायल हुआ था युवक.

➡लखनऊ- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी बच्चे के साथ चली गई थी मायके,बेटे से न मिल पाने के चलते लगाई फांसी, आलमबाग के चंदन नगर का मामला.

➡कानपुर- कानपुर में मंत्री राकेश सचान से जुड़ा बड़ा मामला,गिट्टी चोरी के 35 साल पुराने मामले में सुनवाई पूरी,सुनवाई के बाद ACMM-3 कोर्ट ने आदेश सुरक्षित किया,आदेश सुरक्षित होते ही कोर्ट से निकल भागे मंत्री,मंत्री राकेश सचान आदेश सुनते ही कोर्ट से निकल गए,मंत्री राकेश सचान के वकील पर गंभीर आरोप,जज से आदेश की कॉपी छीनकर भागने का आरोप,राकेश सचान पर गिट्टी चोरी का मुकदमा चल रहा था,सजा की आशंका में कोर्ट से भागे मंत्री राकेश सचान,मंत्री और उनके वकील की हरकत से अफरा-तफरी,यूपी सरकार में मंत्री और भोगनीपुर से MLA हैं सचान,ये मामला तब का है जब सचान रेलवे ठेकेदार थे.

➡वाराणसी- घोसी के सांसद अतुल राय पर आज आएगा बड़ा फैसला,रेप के आरोप पर एमपी एमएलए कोर्ट सुनाएगा फैसला,3 साल पहले वाराणसी के लंका थाने में दर्ज हुआ था केस,पीड़िता और गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह,बलिया की युवती ने सांसद पर लगाया था रेप का आरोप,आरोप के बाद सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया था सरेंडर,प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है घोसी के सांसद अतुल राय,अतुल राय के खिलाफ रेप के साथ ही 27 गंभीर मुकदमे हैं दर्ज.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अभी तक फरार,नोएडा पुलिस लंगड़ा त्यागी को पकड़ नहीं पाई,एफआईआर के बाद से फरार हो गया श्रीकांत त्यागी,नोएडा पुलिस ने लंगड़ा त्यागी को संरक्षण दिया,नोएडा में लंगड़ा त्यागी की गुंडई के किस्से कुख्यात,नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में त्यागी ने गुंडई की थी,महिला को बहुत भद्दी-भद्दी गालियां दी थी,सोसाइटी की महिला को हत्या की धमकी की थी,महिला से धक्का-मुक्की की और मारने दौड़ा था,नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में त्यागी का अवैध कब्जा,बीजेपी में किसान मोर्चा का बड़ा नेता हैं श्रीकांत.

➡सिद्धार्थनगर- प्रेमी से मिलने गयी प्रेमिका को ग्रामीणों ने दी तालबानी सज़ा,प्रेमिका को पकड़कर रस्सियों से बांधा,गाली-गलौज करते,  डंडों से लैस लोगों का वीडियो वायरल,प्रेमिका को पिटता देख प्रेमी हुआ फरार,एक ही गांव के हैं दोनों प्रेमी और प्रेमिका,दोनों की पहले ही हो चुकी है शादी,7 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो,शोहरतगढ़ के मधवापुर के पुरैना गांव का मामला.

➡नोएडा- किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर का बयान,श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता नहीं – राजकुमार,राजकुमार चाहर ने श्रीकांत त्यागी को नकार दिया,हालांकि त्यागी बीजेपी में था लेकिन चाहर मना कर रहे,श्रीकांत त्यागी बीजेपी में महत्वपूर्ण पदों पर रहा है,लेकिन राजकुमार चाहर कह रहे हैं त्यागी बीजेपी में नहीं है,नोएडा स्कैंडल के बाद बीजेपी ने त्यागी से किनारा किया.

➡वाराणसी- चौकी प्रभारी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप,पीड़ित युवती ने देर रात खाया जहरीला पदार्थ,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,सारनाथ के पुरानापुल चौकी प्रभारी संग्राम सिंह पर आरोप,आरोप लगने के बाद कमिश्नर ने जांच का दिया निर्देश,आरोपी चौकी प्रभारी को तत्काल किया गया सस्पेंड.

➡नोएडा- ट्विन टावर गिराने को लेकर आज अहम बैठक,CBRI के साथ प्राधिकरण और एडिफिस की बैठक,आज की बैठक में ध्वस्तीकरण की तारीख होगी तय,CBRI से NOC न मिलने पर नहीं लगा विस्फोटक,बैठक में प्रजेंटेशन के बाद CBRI दे सकता है NOC,सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण में शाम 3 बजे बैठक.

➡बदायूं- लापता किशोर का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीण,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव,लापता किशोर के अपहरण का नामजद केस दर्ज,पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से नाराज थे ग्रामीण,पथराव में थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी घायल,वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेपल गांव का है मामला.

➡अमरोहा- अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला,गौशाला में गौवंशों की मौत का सिलसिला जारी,गौशाला में 3 गौवंशों की और हुई मौत,36 घंटे बाद भी आरोपी ताहिर लापता,पुलिस चारा देने वाले ताहिर को पकड़ने में नाकाम,ताहिर और उसके साथियों पर दर्ज है मुकदमा,अमरोहा की साथलपुर गौशाला का मामला.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी के 4 सहयोगी हिरासत में लिए गए,महिला से गाली-गलौच, धमकी देने का मामला,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी अभी तक फरार है,त्यागी की 3 लग्जरी गाड़ियां पुलिस ने जब्त की,त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही,हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.

➡गोरखपुर- 3 महीने बाद भी हत्यारों को पकड़ने में पुलिस फेल,19 मई को अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर की थी हत्या,2 दिन से घर से लापता थे बुजुर्ग,  तीसरे दिन मिला शव,बुजुर्ग की पहचान गगहा के बामनाथ दुबे के रूप में हुई,परिजन लगातार खुलासे की लगा रहे गुहार,गगहा क्षेत्र के कोठा के पास मिला था शव.

➡पीलीभीत- 10 अगस्त तक पलायन करने की तैयारी में हिन्दू परिवार,आरोपियों पर कार्रवाई न होने से त्रस्त है परिवार,आरोपियों पर गौवंशीय पशु की हत्या का आरोप,शिकायत करने पर दी जान से मरने की धमकी,घर पर चस्पा किया पलायन करने का बोर्ड,बीसलपुर कोतवाली के रसियाखानपुर गांव का मामला.

➡अमरोहा- सांथलपुर गौशाला में गायों की मौत का मामला,हरे चारे में नाइट्रोजन नाइट्रेट की अधिक मात्रा से हुई मौत,भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की जांच में खुलासा,गायों के पोस्टमार्टम में नाइट्रेट की अधिक मात्रा से हुई मौत,हरा चारा खाते ही शरीर में ऑक्सीजन की हो गयी थी कमी.

➡गाजीपुर- मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की संपत्ति कुर्क,आफसा अंसारी के नाम की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क,सदर के गोराबाजार में प्लाट समेत 3 संपत्ति कुर्क की गई,भारी फोर्स के साथ डुगडुगी पीटकर कुर्क की गई संपत्ति,मुख्तार की अबतक 23 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क.

➡वाराणसी- अतुल राय पर एमपी/एमएलए कोर्ट का फैसला,दुष्कर्म केस में अतुल राय बरी किए गए,सांसद अतुल राय को MP/MLA कोर्ट से राहत,पीड़िता और उसके दोस्त ने आत्महत्या की थी,नैनी जेल में बंद अतुल राय कोर्ट से बरी किए गए,मुख्तार अंसारी पर अतुल को फंसाने का आरोप था.

➡बदायूं- सिपाही ने पराठा विक्रेता के सिर पर मारा डंडा,पराठे खाने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद,खून बहने से बेहोश हुआ युवक, भीड़ ने सिपाही को घेरा,मौके से बाइक छोड़कर भाग निकला सिपाही,थानेदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन,इस्लामनगर कस्बा के मुख्य बाजार का मामला.

➡फतेहपुर- बंधक बनाकर चोरों ने रात में जमकर लूटपाट,घर में मौजूद लोगों को पीटकर किया लहुलुहान,घर के तीन सदस्यों की हालत नाजुक, कानपुर रेफर,नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल किया पार,मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस,सदर कोतवाली के खंभापुर इलाके का मामला.

➡उन्नाव- जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही,विद्धुत आपूर्ति ठप्प होने से मोबाइल की रोशनी में इलाज,ओपीडी, इमरजेंसी में इलाज करते दिखे डॉक्टर,मोबाइल की रोशनी में ECG करते दिखे डॉक्टर,20 मिनट अस्पताल में रही अफरा-तफरी,उन्नाव जिला अस्पताल का मामला.

➡मुरादाबाद- भारत समाचार की खबर का असर,क्लास रूम में छात्रा को बंद करने का मामला,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान,जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी-बीएसए,स्टाफ की लापरवाही से बच्चा बंद हुआ था,मैनाठेर के गुररे प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡मेरठ- भारत समाचार की खबर का असर,ब्रह्मपुरी थाने में बजरंगियों को पीटने का मामला,थानेदार इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा लाइन हाजिर,थाने में तैनात 2 सिपाही भी लाइन हाजिर किए,बजरंगियों को लात और घूंसों से पीटा गया था,एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने की कार्रवाई.

➡मेरठ- कमिश्नर ऑफिस के सामने युवक ने लगाई आग,खुद को आग लगाकर सड़क पर दौड़ा युवक,राहगीरों ने युवक को किसी तरह बचाया,गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में भर्ती,युवक के घर पर किसी ने कर रखा है कब्जा,पुलिस ने इस मामले में नहीं की थी कोई मदद.

➡प्रयागराज- जिला पंचायत सदस्य से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 10 लाख की रंगदारी,रंगदारी नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर ने दी अंजाम भुगतने की धमकी,जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दी तहरीर,करछना पुलिस तहरीर को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी.

➡कानपुर- अपर आयुक्त कानपुर मंडल राजाराम की गम्भीर लापरवाही,रिवीजन की पत्रावली का बिना अवलोकन के जारी किया फैसला,जिस वाद में फैसला दिया उसमें वादकारी-प्रतिवादी का सम्बन्ध नहीं,फैसले से आहत व्यक्ति अपर आयुक्त पर कार्रवाई की करेगा मांग.

➡इटावा- नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकराई बाइक,इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत,दार्जिलिंग से दिल्ली जा रहा था बाइक सवार युवक,पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी,ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा.

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान,सपा पर किए सवालों पर बोले शिवपाल यादव,सपा का नाम क्यों लेते हैं मेरी बात करिए- शिवपाल,जनता की समस्या को लेकर SSP से मिलेंगे- शिवपाल,राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जाना चाहिए- शिवपाल

➡बिजनौर- आंगन में सो रही 6 माह की बच्ची को उठा ले गया जानवर,पुलिस और वन विभाग की टीम जंगलों में कर रही हैं तलाश,घंटों बीतने के बाद भी बच्ची का अभी तक नहीं लगा सुराग,बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के नूरपुर अरब मामला.

➡अमरोहा- खेत में मिले विशाल अज़गर से फैली दहशत,14 फिट लंबे अज़गर ने गीदड़ को बनाया निवाला,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के वाज़िदपुर गांव मामला.

➡मुरादाबाद- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव,पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारा शव,शव की नहीं हो सकी पहचान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बिलारी के थांवला, सहसपुर के जंगल में मिला शव.

➡बागपत- सुनील राठी की मां, भाई को बागपत लाएगी पुलिस,बागपत पुलिस बी-वारंट पर दिल्ली से बागपत लाएगी,परमवीर तुगाना की हत्या मामले में करेगी पूछताछ,दिल्ली पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर ले गई थी दिल्ली.

➡बागपत- जहर खुरानी गिरोह ने ट्रक चालक से 1 लाख रुपए लूटे,2 सदस्यों ने ट्रक चालक को रुमाल सुंघाकर बेहोश किया,पुलिस ने गंभीर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ौली रोड का मामला.

➡कानपुर- राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,राजमिस्त्री आत्महत्या के वक्त घर में अकेला था,शराब के नशे का लती था मृतक राजमिस्त्री,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिधनू के तुलसियापुरवा गांव का मामला.

➡कानपुर- विधायक राकेश सचान को न्यायालय ने सुनाई सजा,एसीएमएम 3 कोर्ट ने पुराने मामले में सुनाई सजा,सजा सुनते ही कोर्ट से गायब हुए मंत्री राकेश सचान,कैबिनेट मंत्री, भोगनीपुर से भाजपा विधायक हैं राकेश सचान.

➡कानपुर- धनाराम इंफा रियल स्टेट कंपनी पर आईटी की छापेमारी का मामला,4 दिन से आईटी की टीमें लगातार कई जिलों में कर रही छापेमारी,कल्यानपुर के नवशील धाम में बिल्डर राकेश यादव के घर पर छापा.

➡कानपुर- अमृत वाटिका योजना के पेड़ खाने का अन्ना जानवरों पर आरोप,कागजों पर लगे थे चौबेपुर विकास खण्ड में 1 लाख 41 हजार पेड़,ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से सरकार को लाखों का चूना.

➡अलीगढ़- जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे की मौत,मेडिकल कॉलेज में भर्ती 6 माह के बच्चे की मौत,दहगवां के भवानीपुर खैरू में जापानी इंसेफेलाइटिस,जापानी इंसेफेलाइटिस से मौत से गांव में दहशत.

➡आगरा- चार निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,डेवलपर्स ने बंधक रखे चार प्लॉट बेचे,रिजव्यू डेवलपर्स के निदेशकों पर FIR,अनुबंध की शर्तों का किया उलंघन,आगरा विकास प्राधिकरण ने दर्ज करवाया केस.

➡सीतापुर- HRD इंटर कॉलेज के परिसर में भरा बारिश का पानी,तालाब में पानी भरने के बाद स्कूल में घुसा पानी,स्कूली बच्चों और शिक्षकों को स्कूल जाने में परेशानी,बिसवां इलाके का है मामला.

➡झांसी- इनकम टैक्स टीम की छापेमारी जारी,16 से अधिक कारोबारियों के घरों में छापेमारी,सीए दिनेश सेठी के घर ताला खोलकर अंदर घुसी टीम,दिनेश सेठी बीमारी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

➡औरैया- पुलिस की आपस में हुई मारपीट का वीडियो वायरल,आपस में चले थप्पड़ का हुआ वीडियो वायरल, अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर कस्बे का मामला.

➡हरिद्वार- सिल्ट की सफाई के लिए बंद की गई गंग नहर,हरिद्वार से कानपुर जाने वाली गंग नहर बंद,गंग नहर में सिल्ट आ जाने से नहर बंद की गई.

➡बांदा- नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी,पुलिस, एसओजी टीम ने बरामद किया नर कंकाल, पुलिस नर कंकाल कब्जे में लेकर जांच में जुटी,नर कंकाल की अभी नहीं हुई शिनाख्त,नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है मामला.

➡कानपुर- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने किया सुसाइड,युवक ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड,2 माह से काम न मिलने से परेशान था मृतक,गोविंदनगर के संजय नगर बस्ती इलाके का मामला.

➡सोनभद्र- स्वर्णिका रजत आभूषण केंद्र के वर्कशॉप में लगी आग,शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट का मामला.

➡कन्नौज- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा,तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,कार सवार 1 युवक की मौत, एक घायल,ठठिया के बलनापुर गांव के पास हुआ हादसा.

➡रुद्रप्रयाग- जानलेवा सफर कर नौनिहाल स्कूल पहुंच रहे,उखड़ी सड़क से स्कूल जाने के लिए गुजर रहे बच्चे,सड़क धंसने से आवागमन करना हो रहा मुश्किल,अगस्त्यमुनि के खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग का मामला,रुद्रप्रयाग जिले के बच्चन्स्यू क्षेत्र का मामला.

➡ऋषिकेश- मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगाजल लेने गया युवक बहा,दयानंद घाट पर सुबह पहुंचा था 19 वर्षीय युवक,एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी.

➡दिल्ली- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैठक आज,BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीसरी बैठक,पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बड़ी बैठक.

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,मार्गरेट अल्वा ज्यादा योग्य उम्मीदवार हैं – प्रमोद,विपक्षी पार्टी मतगणना के बाद समीक्षा करेंगी – प्रमोद,कल महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया- प्रमोद,BJP ने प्रदर्शन को राम मंदिर से जोड़ दिया- प्रमोद.
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡लखनऊ- बूस्टर डोज के लिए अभियान कल से होगा शुरू,जिले के 69 केंद्रों पर कोरोना का बूस्टर डोज लगेगा,कोरोना का ग्राफ बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

➡झांसी- झांसी में 16 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी का छापा,रियल स्टेट के 8 कारोबारियों के 16 ठिकानों पर छापा,आयकर विभाग की एक साथ छापेमारी की कार्रवाई जारी,पूर्व सपा MLC श्यामसुंदर सिंह यादव के ठिकानों पर छापा,घनाराम कंस्ट्रक्शन के दफ्तर क्रेशर में छापेमारी,श्यामसुंदर सिंह के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई जारी,बिल्डर वीरेंद्र राय, विजय सरावगी के ठिकानों पर छापा,शिवा सोनी,आनंद अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी,संजय अरोड़ा के दफ्तरों,ठिकानों पर छापेमारी की गई,आईटी की कार्रवाई में 150 से ज्यादा लोग छापेमारी में,16 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.

➡कानपुर देहात- राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के जनता दरबार में दिखी दबंगई,नगर पंचायत के लिपिक, उसके सहयोगी से मारपीट, गाली-गलौज,दबंगों ने प्रार्थी के साथ जमकर की मारपीट, छीना मोबाइल,लिपिक ने प्रार्थना पत्र के जरिये एसडीएम मैथा से की शिकायत,एसडीएम ने शिवली कोतवाल को दिए जांच के निर्देश,आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर हुआ विवाद,मोबाइल से फोटो लेना लिपिक और उसके सहयोगी को पड़ा महंगा,पुलिस के सामने दबंग करते रहे मारपीट और गाली-गलौच,शिवली कोतवाली क्षेत्र के शिवली कस्बे का मामला.

➡बस्ती- मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी सूचना देने का मामला,सहायक अभियंता एन के मिश्रा ने दी थी फर्जी सूचना,मुख्यमंत्री पोर्टल पर सहायक अभियंता ने की थी अपलोड,फर्जी सूचना देकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया गुमराह,सड़क खोदने पर लगाई थी फर्जी मुकदमा होने की रिपोर्ट,खम्हारिया सुजात उभाई मार्ग को लेकर लगाई थी रिपोर्ट,फर्जी सूचना अपलोड करने वाले पर नही हुई कार्रवाई,लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात है सहायक अभियंता,शेर बहादुर सिंह ने मुख्य अभियंता बस्ती परिक्षेत्र से की शिकायत.

➡प्रयागराज- करंट लगने से बच्चे की मौत का मामला,एक्सईएन, अभिषेक कुमार निलंबित किए गए,एसडीओ अमित गुप्ता,जेई आशीष कुमार निलंबित,निदेशक तकनीकी पीपी सिंह की संस्तुति कार्रवाई,पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने की कार्रवाई,बिजली विभाग की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत,स्थानीय लोगों की शिकायत को किया गया था अनसुना,पोल में करंट उतरने से शुभम की हुई थी मौत,पिता अपने कंधों पर 5 किमी लेकर गया था लाश,करछना इलाके का रहने वाला था मृतक शुभम.

➡मथुरा- मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के संरक्षण में अवैध निर्माण,कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति,अवैध कॉलोनियों की भरमार,अवैध कॉलोनियों को 15 दिन में तोड़ने का नोटिस जारी,अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करना भूल जाते हैं अधिकारी,कई जगह बिना नक्शा स्वीकृत होटल खड़े हो गए,कई जगह अवैध कॉलोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही हैं,कान्हा की नगरी में धड़ल्ले से कट रही अवैध कॉलोनियां,अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का कोई ध्यान नहीं.

➡हापुड़- पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के बेटे को हिरासत में लिया,रास्ते में दीवार करने को लेकर हिरासत में लिया,थाने में विधायक सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,ब्लॉक प्रमुख के बेटे से अभद्रता कर भेजा गया थाने,एसडीएम, सीओ और लेखपाल ने भेजा थाने,विधायक, जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे DM आवास,विधायक ने एसडीएम, सीओ, लेखपाल की डीएम से की शिकायत,गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है मामला.

➡बस्ती- पीड़ित महिला न्याय के लिए काट रही अधिकारियों के चक्कर,दबंग नूर मोहम्मद और उसके साथियों पर पिटाई का आरोप,पुस्तैनी मकान पर दबंगों ने ताला तोड़कर किया कब्जा - पीड़िता,पिटाई की शिकायत थाने पर की लेकिन नहीं हुई सुनवाई,पिटाई के दौरान महिला के गुप्तांग में आई चोट,मेडिकल कराने को तैयार नहीं थाने की पुलिस,लालगंज थाना के महसो पठान टोला निवासी है पीड़िता.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर की बेटी ने देश का नाम किया रोशन,दिव्या ने राष्ट्रमण्डल खेलों में जीता कांस्य पदक,दिव्या काकरान ने 30 सेकेंड में जीता कांस्य पदक,68 किलो वेट में महिला कुश्ती में दिव्या को मेडल,पहलवान टाइगर लिली कॉकर लेमालियर को हराया,पूरबालियान गांव की रहने वाली हैं दिव्या काकरान.

➡बागपत- भारत समाचार की खबर का असर,आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार,ई-रिक्शा की छत पर स्कूलों बच्चों को बैठाकर ले जा रहा था,पुलिस ने ई-रिक्शा को किया जब्त, स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई,एसपी के आदेश पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरु किए,बागपत कोतवाली के नवाब शौकत मेमोरियल का मामला.

➡प्रयागराज- यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी खबर,पीसीएस 2021 का इंटरव्यू परीक्षा हुई सम्पन्न,1285 में 1260 अभ्यर्थी इंटरव्यू में हुए शामिल,पीसीएस के इंटरव्यू में 25 अभ्यर्थी नहीं हुए शामिल,21 जुलाई से 5 अगस्त के बीच आयोजित हुई परीक्षा,पीसीएस 2021 में 623 पदों के लिए हुई इंटरव्यू परीक्षा,इंटरव्यू परीक्षा के बाद HC पर टिकी अभ्यर्थियों की नजर.

➡गाजियाबाद- नगर निगम दुकानों का किराया बढाया गया,डीएम सर्किल रेट के मुताबिक बढ़ाएगा गया किराया,शासन के वित्त संस्थान ने दी मंजूरी,हर साल 10 करोड़ की होगी आमदनी,25 साल से नहीं बढ़ाया गया था दुकानों के किराया,नगरायुक्त ने शासन को भेजा था प्रस्ताव,स्मार्ट पार्किंग को भी मिली मंजूरी,हर दो घण्टे बाद बढ़ेगी पार्किंग शुल्क, जल्द होगा लागू.

➡चित्रकूट- बदमाशों ने चाचा,भतीजे से की लाखों की लूट,ज्वैलरी की दुकान बंदकर घर जा रहे थे दोनों,बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,80 ग्राम सोना,1.5 किलो चांदी और नगदी लूटी,लूट का विरोध करने पर दोनों जमकर पीटा,बाइक खराब होने पर छोड़कर भागे बदमाश,रैपुरा थाना क्षेत्र रामनगर के छीबो मोड़ की घटना.

➡मेरठ- थाने में पुलिसकर्मियों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटा,मारपीट मामले में सिफारिश करने पहुंचा था कार्यकर्ता,पिटाई की लाइव तस्वीरें कैमरे में हुईं कैद,थानेदार ने लात मारी, सिपाही ने चांटे मारे,कार्यकर्ता की पिटाई के बाद थाने में जमकर हंगामा,ब्रह्मपुरी में बजरंगदल कार्यकर्ता को पीटा गया.

➡हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण, हापुड़ प्रशासन आमने-सामने,हापुड़ प्रशासन पर उत्पीड़न करने के आरोप,विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने लगाए आरोप,काली पट्टी बांध कर कार्य का बहिष्कार किया,हापुड़ प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप,मेरठ कमिश्नर से की डीएम की लिखित शिकायत.

➡ललितपुर- अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों ने की आत्महत्या,एक महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या,एक युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,तीनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम भेजा,महरौनी सैदपुर, बार गदयाना, जखोरा क्षेत्र की घटना.

➡गोरखपुर- DM के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्रवाई,आबकारी निरीक्षक अरविन्द मिश्रा की कार्रवाई,कच्ची शराब के अड्डों पर की कार्रवाई,50 लीटर अवैध शराब की गई बरामद,3 के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज,आबकारी सेक्टर 1 के कई जगहों पर दी गई दबिश.

➡बरेली- 5 साल की मासूम बच्ची को स्कूल में बंद करने का मामला,2 घण्टे बाद स्कूल पहुंचे पिता ने बच्ची बाहर निकाला,पिता ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा,शिकायत के बाद प्रधानाचार्य से मांग स्पष्टीकरण,फतेगंज पूर्वी के निबड़िया कम्पोजिट स्कूल परिसर का मामला.

➡रायबरेली- 19 वर्षीय युवक के डूबने का मामला,15 घंटे बाद भी NDRF टीम, गोताखोर नहीं आए,नाराज परिजनों, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,जिला प्रशासन के विरोध में कर रहे नारेबाजी,मिल एरिया के खसपरी स्थित शारदा नहर की घटना.

➡आगरा- भाजपा युवा मोर्चा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 14 सत्र होंगे,आज उद्घाटन समारोह समेत चार सत्र होंगे,कल रविवार को सात सत्रों का होगा आयोजन,सोमवार को कुल तीन सत्रों का होगा आयोजन,समापन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल.

➡आगरा- बीजेपी युवा मोर्चा का आगरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम,3 दिवसीय कार्यक्रम में कुल 14 सत्र का आयोजन,ब्रजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह,सुनील बंसल शामिल होंगे,सुधांशु त्रिवेदी,संबित पात्रा समेत कई नेता शामिल होंगे,समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी संबोधित करेंगे.

➡बिजनौर- वसीम कुरैशी नगर वासियों को फ्री एम्बुलेंस की सेवा देंगे,फ़िल्म डायरेक्टर और समाजसेवी हैं वसीम कुरैशी,7 अगस्त को फ़िल्म स्टार सुनील शेट्टी आएंगे नजीबाबाद,शुरू की जा रही फ्री एंबुलेंस सेवा का करेंगे उद्घाटन,नजीबाबाद में फ्री एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन करेंगे.

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो अथॉरिटी के CEO सुरेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई,अथॉरिटी के 2 संविदा प्रबंधकों की सेवा समाप्त की,एक प्रबंधक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश,विकसित भूखंडों की लिस्ट में हेराफेरी का आरोप है,अपात्र किसानों को लिस्ट में किया गया था शामिल.

➡प्रयागराज- बेटे का शव कंधे पर ले जाने का मामला,जांच के लिए बनी टीम ने जांच रिपोर्ट DM को दी, जांच रिपोर्ट में तत्कालीन एसओ और सिपाही दोषी,एक दिन पहले SO टीकाराम वर्मा सस्पेंड हो चुके हैं,दोनों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा.

➡रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं है पुलिस का खौफ,दबंगों की दबंगई का वीडियो सीसीटीवी में कैद,एक युवक को दबंगों ने जमकर लाठी डंडों से पीटा,घण्टों बीच बाजार में दबंगों ने दिखाई दबंगई,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मंडी की घटना.

➡उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा,डंफर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से कार टकराई,सड़क हादसे में एक की मौत,एक युवक गंभीर घायल,घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,बेहटा मुजावर के टिक्कन खेड़ा के पास हुआ हादसा.

➡प्रतापगढ़- खाद्य सुरक्षा टीम ने लालगंज में किया भ्रमण,दुकानों पर खाद्य पदार्थो की हुई जांच,जांच में छेना, खोवा, पेड़े में मिलावट मिली,टीम ने स्वस्थ भोजन, सही पोषण के नारे लगाए,हर घर तिरंगा को लेकर भी किया जागरूक.

➡बरेली- 8 दिन से लापता महिला का मिला शव,आधार कार्ड से हुई मृतका की पहचान,शक के आधार पर 2 लाइनमैन हिरासत में,बिजली का बिल जमा करने निकली थी मृतका,हाफिजगंज के सैंथल अहमदाबाद मार्ग का मामला.

➡हापुड़- खेत में विशाल अजगर निकलने से हड़कंप,अजगर ने जंगली जानवर को निगला,किसानों ने वन विभाग को दी सूचना,वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लिया,थाना सिंभावली के गांव हिम्मतपुर का मामला.

➡बलिया- दलित युवक की सोते समय निर्मम हत्या,बलिया में आए दिन हत्या की घटना हो रही,पेट और कंधे पर धारदार हथियार के निशान,झाड़-फूंक का काम करता था मृतक युवक,उभांव इलाके के फरसाटार गांव में मर्डर हुआ.

➡देवरिया- 5 दिन पूर्व अज्ञात युवती का शव मिलने का खुलासा,पुलिस ने मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,प्रेम प्रसंग में हत्या कर युवती का फेंका गया था शव,लार थाना क्षेत्र के डुमरी बंधे पर मिला था शव.

➡लखीमपुर- अवैध खनन पर एसडीएम सदर की कार्रवाई,श्रद्धा ने खनन करा रही दो ट्रैक्टर ट्राली सीज़ की,देर रात छापेमार कार्रवाई से माफियाओं में हड़कम्प,सदर के चफन्दी परसिया घाट पर हो रहा था अवैध खनन.

➡बिजनौर- मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या,बदमाशों ने पीट-पीटकर पुजारी की हत्या की,सूचना के बाद आला पुलिस अफसर मौके पर,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शेरकोट के मनोकामना मंदिर का मामला.

➡बरेली- डुप्लीकेट माल की सूचना पर बड़े बाजार में कंपनी का छापा,दुकानदारों से लाखों का लैक्मे का डुप्लीकेट माल बरामद,शक पर 4 दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया,बरेली के बड़े बाजार का है मामला.

➡हरदोई- रुपये के लेनदेन को लेकर किशोर की हत्या,गला रेतकर की गई किशोर की हत्या,20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर की हत्या,पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार,पाली कस्बे का है मामला.

➡गाजियाबाद- जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे,जिले में 24 घण्टों में कोरोना के 89 नए केस मिले,21 मरीज अस्पताल में कराए गए भर्ती,जिले में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 371 पहुंचे.

➡अमरोहा- हाईवे पर बड़े-बड़े जत्थे के साथ जा रहे कांवड़िए,सावन के आखिरी सोमवार को करेंगे जलाभिषेक,सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस,केसरिया रंग में नजर आ रहा नेशनल हाईवे.

➡हरदोई- गंगा नदी में डूबे वृद्ध का मिला शव,बिलग्राम इलाके में गंगा नदी किनारे मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिलग्राम थाना क्षेत्र के गन्नी पूर्वा का मामला.

➡कानपुर- हैलट में 100 हाईटेक बेड और 14 वेंटिलेटर आए,पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से सीएसआर फंड के तहत मिले,बेड्स से मेटरनिटी विंग, बच्चों के ब्लॉक हाईटेक होंगे.

➡ललितपुर- तालाब में लापता युवक का मिला शव,शराब पीने का आदी था युवक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बार थाना क्षेत्र का है मामला.

➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पालिका के ड्राइवरों ने की हड़ताल,7 महीने से वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल की,कूड़ा नहीं उठने से शहर के लोगों को परेशानी.

➡नोएडा- पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में बदमाश फायरिंग में घायल,लूट का मोबाइल, बाइक, अवैध तमंचास कारतूस बरामद,नोएडा के थाना सेक्टर-58 में हुई मुठभेड़.

➡देहरादून- शिक्षा विभाग के अंग्रेजी के पेपर में गलतियां,सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा के पेपर में गलतियां,डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जांच के आदेश दिए,डायट द्वारा तैयार किए गए पेपर में मिली गलती.

➡आगरा- लाइन ठीक करने में करंट से लाइनमैन झुलसा,विद्युतकर्मी पर लापरवाही का लगा आरोप,शट डाउन के दौरान सप्लाई चालू करने का आरोप,आगरा के अरनोटा फीडर की घटना.

➡आगरा- छात्रों के 2 गुटों में जमकर मारपीट,चाकूबाजी,एक गुट ने एक छात्र पर किया चाकू से हमला,छात्र की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती,आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र का मामला.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का 3 दिवसीय दिल्ली दौरा,आज राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे,शाम 4.30 बजे दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक,कल नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM धामी,8 अगस्त को नितिन गडकरी की बैठक में शामिल होंगे.

➡देहरादून- गुजरात के जामनगर जू में शिफ्ट किए गए 2 बाघ,बाघों को जामनगर गुजरात में किया गया शिफ्ट,राष्ट्रीय जू प्राधिकरण की अनुमति के बाद शिफ्टिंग,15 साल का नर बाघ और 3 साल की बाघिन शिफ्ट,उत्तराखंड में अभी कुल बाघों की संख्या है 442.

➡देहरादून- 3.38 लाख किसानों की सम्मान निधि पर संकट,15 अगस्त तक KYC नहीं तो बंद होगी सम्मान निधि,प्रदेश में 9.14 लाख किसानों को मिलती है सम्मान निधि,5.76 लाख किसानों ने पोर्टल पर केवाईसी करवा ली है.

➡दिल्ली- कर्नाटक के सीएम कोरोना संक्रमित,CM बसवराज बोम्मई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई को कोरोना.

➡दिल्ली- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से करेंगे सीएम मुलाकात,रेल भवन में CM धामी और रेलमंत्री की मुलाकात,ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर मुलाकात.

➡दिल्ली- देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव आज,देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति,जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर,10 बजे से मतदान, शाम में नतीजे जारी होंगे,NDA की तरफ से जगदीप धनखड़ प्रत्याशी,विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा प्रत्याशी हैं.

➡दिल्ली- देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति,देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू,आज शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट,संसद भवन पहुंचकर पीएम ने मतदान किया,नए उपराष्ट्रपति का 11 अगस्त को शपथ समारोह,देर शाम तक नए उपराष्ट्रपति के नाम का एलान.


➡️ कासगंज : ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेकी में चोरी
बीती रात फिर से हुई चोरी .....राजपाल पुत्र रेवती सिंह के घर से 1 लाख नगदी और जेवर ले उड़े चोर... रात 12.00 बजे चोरी को दिया अंजाम ।

➡लखनऊ- खंभे में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,केबल के बड़े-बड़े गुच्छे लगे होने से हादसा,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,नाका थाना क्षेत्र के जीआरपी की घटना.


➡लखनऊ- लखनऊ में 148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले,लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 585,लखनऊ के कई इलाकों से मिले 148 संक्रमित,स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर किया जारी.


➡नोएडा- नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का कारनामा,नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से भयंकर बदतमीजी,त्यागी ने सरेआम गाली दी,धमकियां भी दी,त्यागी ने महिला को धक्का भी दिया,नोएडा में त्यागी बीजेपी का बड़ा नेता है,त्यागी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी,त्यागी ने नोएडा की सोसाइटी में अवैध क्ब्जा किया हुआ,ओमेक्स की ये सोसाइटी सेक्टर-93 बी में है,त्यागी की गुंडई और बदसलूकी का वीडियो वायरल,दबाव में आई पुलिस ने देर रात एफआईआर लिखी,एफआईआर लिखे जाते ही त्यागी नोएडा से भागा,श्रीकांत त्यागी खुद को नोएडा का लंगड़ा त्यागी बताता है,'लंगड़ा त्यागी' एक फिल्म में गुंडे का किरदार है.


➡उन्नाव- सांसद साक्षी महाराज ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,बिहार संपर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,ट्रेन के उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उठाई थी मांग,सांसद साक्षी महाराज ने रेलमंत्री को लिखा था पत्र,उन्नाव में भी शुरू हुआ बिहार संपर्क क्रांति का स्टॉपेज,दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति से उन्नाव पहुंचे सांसद,सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना,सांसद साक्षी महाराज ने राहुल के बयान पर किया पलटवार,राहुल पहले कहते थे कि काला धन निकालिए- साक्षी महाराज,अब ईड़ी काला धन निकाल रही तो परेशानी हो रही-सांसद


➡कासगंज- इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर वापस लौटी,तम्बाकू की निजी फर्म,उनके घर पर मारा था छापा,लगभग 60 घंटे से अधिक तक लगातार चली जांच,निजी फर्म,मकान को अंदर से बंदकर की छापेमारी,फर्म के मालिक,उसके भाई से कर रही थी पूछताछ,मीडिया कर्मियों से आईटी की टीम ने नहीं की बात,आईटी की टीम ने मीडिया से नहीं की कोई बात,कोतवाली पटियाली क्षेत्र के मेन कस्बे का मामला.


➡मेरठ- कपड़ा मार्केट में मुंबई से आई टीम ने की छापेमारी,रेमंड्स,कई नामचीन ब्रांड का डुप्लीकेट कपड़ा बेचा जा रहा था,उमर क्लॉथ हाउस और सैफू क्लॉथ हाउस पर छापेमारी,समीर क्लॉथ हाउस पर भी टीम ने की छापेमारी,दो लाख से अधिक का रेमंड्स का कपड़ा बरामद,दुकानदारों के खिलाफ टीम ने मुकदमा कराया दर्ज,ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के जाटव गेट बाजार का मामला.


➡गाजियाबाद- चेन लूट कर भाग रहे लुटरों से पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ में लुटेरा जितेंद्र और सलमान हुआ गिरफ्तार,फायरिंग में जितेंद्र उर्फ जीतू के पैर में लगी गोली,शुक्र बाजार से चेन लूटकर भागे थे बदमाश,नीतिखंड में घेराबंदी करने पर की पुलिस पर फायरिंग,दिल्ली से आकर गाजियाबाद में करते थे चेन लूट,गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.


➡रायबरेली- रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,गर्भवती महिलाओं की नहीं हो रही देखभाल,बेड की जगह जमीन में लेटा कर होता है इलाज,सीएचसी में डॉक्टर न होने की दी जाती है दुहाई,स्टॉफ के भरोसे संचालित होता है अस्पताल,कवरेज करने पर पत्रकार के साथ की अभद्रता,लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.


➡फिरोजाबाद- पेट्रोल कर्मी की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट,जिला प्रशासन ने 6 टीमों का किया गठन,कार सवार हत्यारों को पुलिस ने किया अरेस्ट,पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस कर रही पूछताछ,1000 रुपए का तेल डलवा कर हुए थे फरार,पीछा करने पर पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या की थी,फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके का मामला.


➡रायबरेली- छात्रों की जिंदगी से विद्यालय प्रशासन कर रहा खिलवाड़,स्कूली मैजिक में दो दर्जन छात्रों को लाता है स्कूल,मैजिक में दो दर्जन बच्चों के बैठने का वीडियो वायरल,क्षमता से अधिक बैठाए जाते हैं छात्र-मैजिक ड्राइवर,नियमों को ताक पर रख कर चल रहे स्कूली वाहन,एएसएन पब्लिक स्कूली की बताई जा रही मैजिक गाड़ी.


➡मुरादाबाद- कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं में जुटी पुलिस,रोडवेज चौकी प्रभारी कर रहे कांवड़ियों की सेवा,पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रियों के पैर पर बंधी पटी,मुरादाबाद पुलिस कांवड़ यात्रियों की कर रही सेवा,कांवड़ यात्रियों का इलाज कर रही पुलिस,गलशहीद के रोडवेज चौकी का पूरा मामला.


➡कानपुर- एनएलसी चौकी के पास युवक के साथ टप्पेबाजी,ओएलएक्स से गाड़ी देखने आया था टप्पेबाज,अपना बैग देकर टप्पेबाज बाइक लेकर हुआ फरार,हाईटेक पुलिस की तकनीक को दे रहे चुनौती,बाबुपूरवा के एनएलसी चौकी के पास की घटना.


➡पीलीभीत- ताजिया उठाने को लेकर दो समुदाय हुए आमने सामने,सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला कराया शांत,दोनों समुदाय के लोग प्रशासन के निर्णय पर सहमत हुए,बरखेडा थाना इलाके के अमखेड़ा गांव का मामला.


➡प्रयागराज- धूमनगंज इलाके में रिक्शा चालक की हत्या,किराया मांगने पर हुए विवाद में की गई हत्या,अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश जारी,प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके की घटना.


➡सीतापुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सीतापुर दौरा आज,नैमिष ललिता देवी मंदिर में करेंगे पूजन अर्चन,डिप्टी सीएम देव देवेश्वर में करेंगे रुद्राभिषेक,अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम अमृत सरोवर का भी करेंगे निरीक्षण.


➡उन्नाव- बदमाशों ने युवक को गोली मारकर की लूटपाट,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,बाइक सवार 5 हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम,17 हजार रुपए और बाइक लूटने का आरोप,बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिडना की घटना.


➡आगरा- बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत,बीजेपी युवा मोर्चा आज से आगरा में कर रही शुरूआत,आगरा में आज से 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम,स्वतंत्र देव सिंह करेंगे प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम की शुरुआत.


➡झांसी- नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी,डैम के पास पानी में उतराता मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बबीना के सुकवा ढुकवा डैम के पास का मामला.


➡आगरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगरा दौरा आज,विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में होंगे शामिल.


➡ललितपुर- तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल,ललितपुर के पटसेमरा गांव के पास की घटना.


➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी 4 दिवसीय दिल्ली दौरा आज,आज राष्ट्रपति भवन में अमृत महोत्सव को लेकर बैठक,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल,8 अगस्त को नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.


➡रुद्रपुर- जहरीली शराब मामले में चौकी इंचार्ज,सिपाही सस्पेंड,यूरिया से कच्ची शराब बनाने का हुआ था खुलासा,180 लीटर शराब बरामद,3 हजार लीटर लहन किया था नष्ट,लापरवाह चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया सस्पेंड,जसपुर के तीरथ नगर भोगपुर नम्बर-3 का मामला.


➡रुद्रपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,बाइक सवार दो युवक गोली मारकर फरार,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामूली बात पर बाइक सवारों ने मारी गोली,गदरपुर थाना क्षेत्र के बहरा वजीर की घटना.


➡दिल्ली- आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल,आप की तीसरी 'गारंटी' की कर सकते हैं घोषणा,छोटा उदयपुर में तीसरी 'गारंटी' की घोषणा कर सकते हैं.


➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज करेंगे बड़ा खुलासा,आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेंगे बड़ा खुलासा,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी.


➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज,आज दोपहर 2.40 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी,अमृत महोत्सव को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे.


➡दिल्ली- आज सीएम भूपेश बघेल राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात,आजादी का अमृत महोत्सव को लकर बैठक में शामिल होंगे,नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे सीएम बघेल,आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति से पहली मुलाकात करेंगे.


➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 11 बजे से मतदान आज,सुबह 11 बजे से संसद भवन परिसर में होगा मतदान,लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य डालेंगे वोट,नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान,इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से होगा,राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा मुकाबला,विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से मुकाबला,पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है,उपराष्ट्रपति चुनाव का मतगणना भी आज होगा,एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ चुनाव मैदान में,विपक्ष के साझा उम्मीदवार मार्गेट अल्वा आमने सामने.


| Sachchi Pahal news | SPNews |सच्ची पहल समाचार|

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन