Posts

Showing posts from December, 2018

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 दिसम्बर 2018

बुलंदशहर : बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान बुलंदशहर निवासी प्रशांत नट के रूप में हुई। एसएसपी बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी ने नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसे आज (शुक्रवार को) कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा रिवॉल्वर चुराने वाले जॉनी की भी पहचान हो गई है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जॉनी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की रिवॉल्वर चोरी की थी, जबकि प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस को दो वीडियो मिले थे, जिनमें ये दोनों एक साथ नजर आए। ऐसे में जॉनी और प्रशांत नट को इंस्पेक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा योगेश राज को हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी बनाया गया है।

27 दिसंबर 2018

Image
कासगंज तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार 35 वर्षीय युवक को रौंदा, कोहरे के चलते हुए सड़क हादसा, परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने किया मृतक घोषित, कोतवाली कासगंज के नगला रामपुरिया बाईपास की, चालक फरार, घटना,....रिपोर्ट फहीम एटा चोरों ने एक दुकान मे किये अपने हाथ साफ* दुकान की छत काटकर 15 हजार की नगदी की साफ़ हजारों का सामान भी किया साफ पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर दुकानदार को चोरी का चला पता शहर के थाना कोतवाली नगर के नन्नुमल चौराहे की घटना रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह लखनऊ   नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को सौगात 90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की सौगात नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारियां शुरू की 1994 बैच के IAS अफसर प्रमुख सचिव बन जाएंगे लीना जौहरी,अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा कत्रू राम मोहन राव प्रमुख सचिव बन जाएंगे 2003 बैच के IAS अफसर आयुक्त-सचिव बनेंगे रितु माहेश्वरी,मयूर माहेश्वरी, एवी राजमौली,अमृता सोनी विकास गोठलवाल, पिंकी जोवेल,रिग्जियान सैम्पिल दिनेश चंद्र,श्याम नारायण त्रिपाठी,भगेलू राम शास्त्री केदारनाथ,यशवंत राव, कनक त्रिप

21 दिसंबर 2018

Image
डीएम ने लोकतंत्र सेनानियों को वितरित किए परिचय पत्र कासगंज -डीएम आर0पी0 सिंह ने आज अपरान्ह में कलक्ट्रेट  में जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को परिचय पत्र वितरित किए। डीएम ने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को जनपद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, उनकी जो भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। लोकतंत्र सेनानियों को जनपद की अहम कड़ी बताते हुए डीएम ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।       डीएम आर0पी0 सिंह द्वारा डॉ इस्लाम अहमद फारुकी समेत कुल 20लोकतंत्र सेनानियों को परिचय पत्र वितरित किए। ================================== ➡ दिल्ली: देश में हनुमान जी की जाति बताने की होड़ लगी, कीर्ति आजाद ने हनुमान जी को चीन का बताया, उदितराज ने हनुमान जी को आदिवासी बताया, चीन हनुमान जी पर दावा करने वाला है-कीर्ति आजाद, सांसद उदित राज ने भी हनुमान जी पर टिप्पणी की, चौधरी लक्ष्मीनारायण ने हनुमान जी को जाट बताया, बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया, भगवान हनुमान जी पर लगातार विवादित बयान। ➡ दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को ब

20 दिसंबर 2018

👉5 साल की चचेरी बहन की रेप 😲करने के बाद की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई 2 बार🤜 मौत की सजा मध्यप्रदेश के जबलपुर में पांच साल की चचेरी बहन से रेप कर हत्या करने के आरोप में कोर्ट ने बुधवार को आरोपी युवक को दोहरी फांसी की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी द्वारा किए गए अपराध से समाज में लोगों का भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते से विश्वास उठ जाएगा। आरोपी ने सुनियोजित तरीके से जानवरों जैसा काम किया है। उसके मानसिक सुधार की संभावना नहीं है और वह समाज के लिए खतरा बना रहेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध बहुत ही निचले स्तर का है। कोर्ट ने आरोपी को धारा 376(क), धारा 376 (क ख) और धारा 302 में अलग-अलग मृत्युदण्ड की सजा देते हुए पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा धारा 376(2)(च)(झ)के तहत आजीवन कारावास और 5,000 रूपए का जु्र्माना, धारा 363 के तहत दो साल का कारावास और 2,000 रुपए का जुर्माना, धारा 366(क) के तहत पांच साल का कारावास और 2,000 रूपए का जुर्माना और धारा 201 के तहत 5 साल के कारावास और 2,000 रूपए के जुर्माना दिया ह

16 दिसंबर 2018

Image
* छत्तीसगढ़ः नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 दिसंबर को लेंगे शपथ* छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेश बघेल। काफी मंथन के बाद कांग्रेस के आलाकमान ने इनके नाम पर मुहर लगा दी है। 17 दिसंबर को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास में हुई बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगाई गई। रायपुर के कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक के बाद के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया। बैठक में भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेसवार्ता में कहा कि सभी विधायकों से राय लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है। फैसला बहुत कठिन था। सभी बराबर के नेता थे। सभी ने अच्छा काम किया। राहुल गांधी के निर्देश पर भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया। कल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 15 साल के बाद हम सत्ता में आए है। समस्याओं

15 दिसंबर 2018

Image
कासगंज :  अवैध असलाह बनाने की फैक्टरी पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में बने अधबने असलाह बरामद पुलिस ने अवैध असलाह बनाने का सामान बरामद किया 2 बंदूक,1 रायफल,5तमंचे,9 खोखे,व 2 जिन्दा कारतूस सहित 2 लोगो को किया गिरफ्तार, कोतवाली सोरों पुलिस की बड़ी कामयावी के गांव ताखरु के जंगल मे की कार्यवाही।  सोरो पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरुस्कार ,,,,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे ================================== एटा : प्रशासन नहीं लगा पा रहा है डग्गामार वाहनों पर अंकुश इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या प्रशासन का डग्गेमार वाहनों के प्रति समर्थन । एटा शहर में रोडवेज बस स्टैंड के आसपास प्राइवेट डग्गेमार बसें जो रोडवेज बस की तरह रंग रोबन कराकर सवाारिंयाँ भरते देखी जा सकती हैं । यह डग्गेमार बसें परिवहन निगम को लाखों का चूना लगा रही है। कभी कभी तो ऐसा लगने लगता है कि इन बसों को प्रशासन का सहयोग प्राप्त है । क्योंकि बस स्टैंड के पास बस खड़ी करके एटा-अलीगंज  एटा-कासगंज एटा- मैनपुरी के लिये डग्गेमार बसें भयमुक्त होकर सवारिया भरते हैं । यात्री रोडवेज बस समझ कर इन बसों में बैठ जाते हैं। प्रशासन महीन

13 दिसम्बर 2018

Image
कासगंज : भरगेन अशोक कुमार शुक्ला पहुचे गौकशी के लिए जाने जाना वाला कस्बा भरगैन में,गौकशी को लेकर की बैठक   वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/oURAIx0GqHM ------------------------------------------------------ गौ संरक्षण सीमित में 15-20 लोगो की बनाई जाएगी टोली-एसपी.                                               ----------------------------------------------------- गौकशी को रोकने के लिए गौसंरक्षण सीमित बनाई जा रही है,जल्द ही शासन को भेजनी है रिपोर्ट-पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर में गौकशी के बाद हिंसा भड़कने के बाद में पूरा क्षेत्र भयभीत रहा था जिसमे एक इस्पेक्टर और एक नागरिक ने जान गवाई उसी के बाद आज जनपद के कासगंज के पटियाली तहसील के कस्बा भरगैन के नगर पंचायत प्रांगण में गौकशी रोकने को लेकर आज कस्बा के सभ्रात लोगो के साथ में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने एक खुली बैठक का आयोजन किया।बैठक का मुख्य लक्ष्य था कि गौकशी के लिए मशहूर कस्बा भरगैन में अब गौकशी जैसे गंदे काम सामने नही आने चाहिए। बैठक के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा बुलंदशहर

10 दिसंबर 2018

Image
लखनऊ : शहर में फैला ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब का जाल, Paytm से होते थे लेन-देन विभूतिखंड में होटल कर्मी कृष्ण प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पड़ताल के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि वह राजधानी में ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब के नाम पर देह व्यापार का धंधा संचालित करते थे। मुख्य आरोपित अभय ने दो अलग-अलग नाम से वेबसाइट भी बना रखी थी। शहर में फैला ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब का जाल, Paytm से होते थे लेन-देन सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक फ्रेंड्स क्लब में शामिल युवक युवतियां वाट्सएप पर ही संपर्क में रहते थे। हत्याकांड की पड़ताल में आरोपितों की वाट्सएप पर बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि पूरे देश में क्लब का नेटवर्क फैला हुआ है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के जरिए लोगों को मेंबर बनाया जाता है, उसके बाद सदस्यों की मांग पर किसी भी शहर में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। राजधानी पुलिस इस ऑनलाइन चक्रव्यूह को भेदने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि क्लब के सदस्य अपने प्रोफाइल में गलत नाम, पता और फोन नंबर दर्ज करते हैं।एस्

09 दिसंबर

Image
कासगंज : सिढ़पुरा में तारापुर मार्ग पर खंभे टेढे हो कर झुकनें से विद्युत तार नीचे होने के कारण ट्रक में लगी आग सारा माल राख, आग से जलनें से दोनों चालकों की हालत गंभीर, इससे पहले भी इन्हीं तारों के कारण एक बच्ची की जा चुकी है जांन एवं सात आठ नीलगाय भी मर चुकी हैं, तारों में स्पार्क होनें पर आग लगनें से कई बार फसलें जल चुकी हैं मगर अभी तक प्रशासन का कोई ध्यान नहीं 08-12-2018 को प्रवेंद्र लोधी फॉम के गद्दों से भरा ट्रक लेकर इसी मार्ग से इन तारों के नीचे से  गुजर रहा था तभी विद्युत तार नीचे होने के कारण उनसे टकराता है और स्पार्क होनें के कारण गद्दों में आग लग जाती है फिर आग पूरे ट्रक में फैल जाती है और पूरा ट्रक जल जाता, सभी गद्दे जलकर राख हो जातें, चालक  प्रवेंद्र लोधी व सहायक अनुज कुमार आग को बुझाने की कोशिश करनें के दौरान बहुत ही बुरी तरह झुलस जाते हैं, दोनों की हालत गंभीर हैं व अलीगढ़ में भर्ती हैं,इससे पहले भी यहां इन्ही तारों के कारण एक बच्ची की मौत हो चुकी है, सात आठ नीलगाय मर चुकी हैं, कई बार स्पार्क होनें से फसलों में आग लग चुकी है, आस पास के किसान बड़ी दहशत में हैं, मगर व

बुलंदशहर : 03 दिसम्बर 2018

बुलन्दशहर मामला अपडेट- ADG L&O आनंद कुमार का बयान-  ADG इंटेलीजेंस  को मौके पर भेजा जा रहा है ...वो 48 घंटे में रिपोर्ट देंगे- SIT टीम का गठन किया गया है,IG रेंज की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया है जो गौवंश काटने के मामले और मारपीट के मामले पर SIT जांच करेगी ... 5 कंपनी RAF , 6 कंपनी PAC लगाई गई है ...मौके पर लागतार गस्ती चल रही है... अगर किसी की साजिश है तो उस पर भी SIT जाच करेगी .... सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया वार्ता की, पहले सहमत हुए, बाद में पथराव हो गया.... 3 गांव के लोग थे जो उत्तेजित हुए.... जो वाहन पार्क थे, उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया... 10 गाड़ियों को तोड़ा फोड़ा गया यही सुबोध कुमार सिंह को चोट लगी जिससे हेड इंजरी हुई... इंजरी ब्लंट ऑब्जेक्ट से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही मालूम पड़ेगा,कुल 2 मौतें हुई हैं.... 12pm -1.30 pm के बीच मे पूरी घटना हुई गौकशी और हिंसा दोनो के लिए SIT का गठन किया गया है IG रेंज मेरठ इसे देख रहे हैं... कुल 4 गाड़ियां जलाई गई हैं... एक सुमित नामक ग्रामीण की भी मौत हुई है, किसकी गोली से मौत हुई ये PM रिप