Posts

Showing posts from May, 2018

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

उत्तरप्रदेश की सौम्या मिश्रा अनुश्री की पुस्तक भावतरंगिणी का विमोचन एवं संगम रत्न सम्मान से सम्मानित।

Image
उत्तरप्रदेश की सौम्या मिश्रा अनुश्री की पुस्तक भावतरंगिणी का विमोचन एवं संगम रत्न सम्मान से सम्मानित। साहित्य संगम संस्थान ने लगभग 70 साहित्यकारों को सम्मानित किया आठ पुस्तकों का हुआ विमोचन अध्यक्षा लोकायुक्त जबलपुर पूर्व जिला न्यायाधीशा आ०मीना भट्ट जी सहित तीन हस्तियों को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से नवाज़ा गया *कार्यक्रम में देश के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और लगभग नौ प्रदेशों के प्रतिनिधि साहित्यकार हुए उपस्थित !!     साहित्य संगम संस्थान का सम्मान समारोह २७ मई को इंदौर में संतोष सभागार में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व धर्माचार्य डी ए वी कॉलेज अजमेर आ०जागेश्वर प्रसाद निर्मल जी के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर  हुआ । कार्यक्रम के संयोजक आचार्य भानुप्रताप जी ने स्वागत भाषण के साथ साहित्यसेवियों का अभिनंदन किया । डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव जी ने संस्थान का परिचय और कार्यों से अवगत कराते हुए इस संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन किया । इस दौरान पूणे से पधारे अलंकरण सचिव आ०मयंक वैद्य ने अपनी कविता सुना पूरे समारोह को झंकृत कर दिया ।

अगर हिन्दू और मुस्लिम भाई हैं तो फिर ये रिस्ता हल्का क्यूँ है........

Image
* भैया सिर्फ 2मिनट का समय निकाल कर पूरा पड़ना,,,,,, और अगर कुछ समझ आये तो आगे शेयर कर देना*   #मुस्लिम कहते हैं … कि हर मुसलमान बुरा नहीं होता  लेकिन जब मैं सत्यता की  नजरिये से देखता हूँ तो मुझे हर #मुसलमान बुरा ही लगता है ...... उसकी वजह ये ही है कि जब भी मैं #कश्मीर ,असम केरल और #मुस्लिम_बाहुल्य क्षेत्र के बारे में पढता हूँ और सुनता हूँ … तो यही महसूस करता हूँ कि वहां तो अच्छे और बुरे मुसलमान दोनों ही रहते होंगे न ? हिन्दू और मुसलमान अच्छे पड़ोसी भी होंगे न ? एक दूसरे के संग त्यौहार भी मनाते होने न ? कभी ईद की सिवईयां पड़ोसी के घर गयी होंगी कभी होली की गुजिया भी इधर आयी होंगी ......... फिर अचानक ऐसा क्या गुनाह कर दिया हिन्दुओं ने …… कि उनके साथ मारकाट होने लगी ?⁉ फिर अचानक क्या हुआ कि सभी मुसलमानों को अपने हिन्दू पड़ोसी बुरे लगने लगे ? ⁉ क्यूँ #तिरंगा जलाने पर ये बुरे मुसलमान के मुंह पर तमाचे नहीं मारते ?⁉ क्यूँ हिन्दू लड़की के साथ #बलात्कार होते वक़्त उनकी इज्जत नहीं बचाते ?⁉  और सबसे बड़ी बात जो मुझे खटकती है कि जिस समय बुरे मुसलमान हिन्दुओं को मार रहे

चाहिए-रिपोर्टिंग विस्तार हेतु सम्पूर्ण भारत में ब्यूरो चीफ, युवक/युवतियां तुरंत संपर्क करें

Image
सच्ची पहल हिंदी मासिक पत्रिका को चाहिए -   रिपोर्टिंग विस्तार हेतु सम्पूर्ण भारत में ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता , मीडिया प्रतिनिधि,पत्रकारिता के इच्छुक युवक/युवतियां तुरंत संपर्क करें :   संपादक - डॉ० सर्वेश सुधाकर , मोब : 8218306565 WhatsApp : 8273195247 e-mail: sachchipahal@gmail.com         कु० जावित्री सिंह - आगरा       कु० मीना सिंह - कानपुर   कु० क्षमा शर्मा - हापुड़ कु० नम्रता नयन- सीतामढ़ी (बिहार) पुष्पा राय - गुना ( म० प्र०) कु० रूबिया खान - हाथरस  आशुतोष कुमार -ग़ाज़ियाबाद  विवेक कुमार-सोनभद्र  बिंदु गुप्ता-वाराणसी अपना बायोडाटा सम्पूर्ण जानकारी के साथ हमारे सम्पादकीय कार्यालय को तुरंत प्रेषित करें या मिलें : 4-बी 440/441, आवास विकास कॉलोनी ,राज कोल्ड स्टोरेज के पीछे,  कासगंज-207123                                                               आवेदन पत्र  ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रोटी और कफन की सच्ची पहल

Image
रोटी और कफन की सच्ची पहल में आप सहयोगी बनकर ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति होने का गौरव पायें ,  लावारिस और वेसहारा नागरिकों के ससम्मान अंतिम संसकार हेतु आप " भारतीय बौद्धिक विकास समिति " के सम्मानित सदस्य बनें। और ऐच्छिक सहयोग राशि कम से कम रु० 50/- संस्था के खाता  संख्या - 27270100003648  , IFSC Code : BARB0BLYKNJ  , बैंक अॉफ बडॉदा, कासगंज में भेजें या बैंक ड्राफ्ट/चैक   संस्था कार्यालय:  4बी/440 आवास विकास कॉलौनी, कासगंज   को डाक द्वारा भेजें ! यदि हम लावारिस और वेसहारा नागरिकों को कफन देकर सम्मान देंगे इससे बड़ा पुण्य हमारे लिए क्या होगा ,  आइये करते हैं भारतीय संसकृति के लिए एक अनूँठी पहल !! मुस्लिम हो या हिंदू ! है तो अपना बन्धु !! हमें सम्पर्क करें  मोवाइल सं०- 8218306565 WhatsApp no.: 8273195247 या कमेंट बॉक्स में अपना मो० नं० लिखें रु० 1000/- या अधिक का सहयोग करनेवाले सम्मानित सदस्यों के नाम फोटो सहित बार्षिक अंक में प्रकाषित किये जायेंगे एवं सभी सदस्यों को सच्ची पहल प्रैस कार्ड प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किया जायेगा सहयोगी अपना विवरण हमें emai

प्रारंभिक प्रक्रिया में चयनित जिला प्रतिनिधि /ब्यूरो चीफ की सूची

       Sachchi Pahal News S.R. Name F/ H Name DOB MaritalStatus Curent City State Education Jender 1 Shikha Rastogi 8/8/1991 Single Kanpur UP PG, PGDM Female 2 Shail Shukla Vinod Kumar Shukla 24/10/1993 Single kanpur UP MJMC Female 3 Meena Singh Rakesh Singh 20/06/1995 Single Kanpur UP B.A, MJMC Female 4 Saumya Mishra Lt. Virendra Kumar Mishra 2/6/1994 Single Kanpur UP GNM, Graduate Female 5 Javitri Singh Balakram Singh 21/04/1983 Single Agra UP B.Sc, MA, B.Ed. Female 6 Rishoo Singh Rajnish