Posts

Showing posts from January, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 जनवरी 2019

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा एक बार फिर लिया गया कड़ा एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 पुलिसकर्मी किये लाइन हाजिर 1 को भेजा सुन्नगढ़ी कृपया अवगत कराना है कि दिनाँक 28.01.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अशोक कुमार शुक्ल आकस्मिक रूप से क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो थाना सहावर पर SBI चौराहा एवं मेन चौराहा सहावर पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नही मिला । इस सम्बंध में वायरलेस सेट द्वारा थाने से पूछा गया तो HM सहावर सेट छोड़कर बाहर गए हुए थे । पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा HCP जगदीश सिंह, HC 257 प्रेम प्रकाश , एवं आरक्षी 284 सौरभ सोलंकी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया । तथा HM सहावर कपूर चंद को थाना सहावर से थाना सुन्नगढ़ी भेजा गया । इसके अतिरिक्त आज दिनाँक 29.01.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस आफिस का औचक रूप से निरीक्षण किया गया, तो 11 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। हालांकि थोड़ी देर बाद  उक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आ गये थे । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा देरी से आने वाले पुलिसकर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश पारित कर भविष्

28 जनवरी 2019

➡दिल्ली- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान- जनता राम मंदिर पर फैसला चाहती है, राम मंदिर मामला 70 साल से लटका, , ‘बतौर भारतीय मैं भी जल्द समाधान चाहता हूं’, ‘जनता चाहती है अयोध्या में भव्य मंदिर बने, पीएम मोदी और अमित शाह भी बोल चुके हैं’, ‘मामले का निपटारा संवैधानिक तरीके से हो। ➡दिल्ली- प्रियंका गांधी को लेकर विनोद सोनकर का बयान- ‘नया अध्यक्ष बनाने की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है, 2019 में राहुल के हारने पर इस्तीफा मांगा जाएगा, इसी वजह से प्रियंका गांधी को लाया गया, कांग्रेस में कोई प्रियंका का विरोध नहीं कर सकता, यूपी में कांग्रेस खत्म है,संगठन तक नहीं, BJP का विकल्प बनने की क्षमता प्रियंका में नहीं – विनोद। ➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर से 3 सॉल्वर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा दे रहे थे तीनों, नगर कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, मेरठ में सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंध, 2 सॉल्वर और गैंग का मास्टरमाइंड अरेस्ट , कानपुर में जगदम्बा कॉलेज में सॉल्वर को पकड़ा, बजरिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया सॉल्वर, आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दो गिरफ्तार, 2 मुन्नाभाईयों को प

24 जनवरी 2019

Image

17 जनवरी 2019

Image
नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जला देने वाले दो हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया राम मिश्रा कुशीनगर कुशीनगर जनपद पडरौना  कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा देने के मामले मे फरार चल रहे दो अभियुक्तो को कोतवाली पुलिस ने कठकुईया मोड़ पर ब्लाक के सामने से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रूपये इनाम घोषित की थी और ये सभी वांछित भी चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली व सल्लम तथा शकील ने अनवर अली पुत्र शाकिर निवासी छावनी पूर्वी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर की नबालिग पुत्री के उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोपी है। उक्त घटना में पीडिता की दवा इलाज के दौरान पिछले वर्ष 24 नवम्बर 2018 को मृत्यु हो गयी थी। इस संबन्ध में थाना कोतवाली पडरौना मे मु0अ0सं0  556/2018  धारा 302,323,506,452 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था!  उक्त अभियोग से सम्बन्धित अन्य नामित/वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली पुत्र सहादत अली निवासी छावनी पुर्वी मुगलपुरा थाना को0 पडरौना को

11 जनवरी 2019

कासगंज : आज भारतीय किसान युनियन (भानु ) एक किसान पंचायत कासगंज के ग्राम नगला पट्टी मण्डल अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और सिक्सलेन के लिए अनुचित भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के एलिमेंट में बदलाव के लिए आंदोलन की भूमिका तैयार की गयी....       पंचायत में जिलाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष कासगंज रक्षपाल सिंह,प्रमुख जिला महासचिव युवा मोर्चा दिनेश राजपूत, आई टी सेल प्रभारी रोहित दुबे,सुजीत सत्यदर्शी, ब्लाक अध्यक्ष सोरों कलियान सिंह आदि सैकड़ो सिक्सलेन से प्रभावित  किसान उपस्थिति रहे...  कुलदीप पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष भाकियू (भानु) ------------------------------------------------------------- ➡ दिल्ली- आलोक वर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई, फायर सेफ्टी विभाग का डीजी बनाया गया, सीबीआई चीफ के पद से हटाए गए वर्मा, सलेक्ट कमेटी ने 2-1 के फैसले से हटाया। ➡दिल्ली - दिल्ली से बड़ी खबर, सीबीआई चीफ आलोक वर्मा हटाए गए, सलेक्ट कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, PM की अगुवाई वाली कमेटी का फैसला, उच्चस्तरीय समिति की बैठक में फैसला, मल्

08 जनवरी 2019

Image
एन सी एल कृष्णशिला परियोजना के द्वारा  बच्चो को दिया गया मोबाइल किट । सोनभद्र ब्यूरो   विवेक कुमार आज दिनांक 8/01/2019 को बिना क्षेत्र में कृष्णशिला परियोजना   के जी एम  द्वारा 40 बच्चों को ऑटो मोबाइल कोर्स के अंतर्गत  किट और सर्टिफिकेट दिया गया । आपको बता दे कि बिना कृष्णशिला परियोजना के c s r. द्वारा कुछ दिन पहले से ऑटो मोबाइल कोर्स बिना बरवानी के सामुदायिक भवन में कराया जा  रहा था जिसकी कोर्स अवधि 45 दिन थी। जिसका की आज दिनांक 08/01/2018 को कोर्स सम्पन हो गया। आपको बता दे कि इस कोर्स मे आस पास के सभी बच्चों ने  बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । किट और सर्टिफिकेट पाकर सभी बच्चों के  चेहरे खिले दिखे। ------------------------------------------------------ लखनऊ योगी कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों को मंजूरी दी कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों को मंजूरी दी नदियों में मत्स्य आखेट से जुड़ा प्रस्ताव पास नई नीति बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी जिलों में मत्स्य आखेट समिति बनाई जाएगी नदियों में मछली पकड़ने के लिए पट्टा होगा राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2018 नियमावली प्रख्यापन से जुड

07 जनवरी 2019

Image
कासगंज : सुन्नगढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 10 लीटर देशी दारू खीचते मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार कर जेल भेजा कासगंज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सुन्नगढ़ी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार भदौरिया के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में शराब तस्करों औऱ अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें भजन लाल पुत्र कांशीराम निवासी गढ़ी चंद्रभान गांव के ही  मछली तालाब के निकट झोपड़ी में देशी शराब खीचते हुए पकड़ा उसके पास से 10 लीटर देशी शराब और शराब खीचने के उपकरण बरामद कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा । कोतवाली प्रभारी ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है इस पर कई एक मुकद्दमे पहले से चल रहे है । कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार भदौरिया के साथ एसआई महावीर सिंह, एसआई ब्रजेश कुमार ,एसआई छमनाथ सिंह सहित आरक्षी गिर्राज किशोर साथ रहे। रिपोर्ट कामरान अहमद सपा को मिलेंगी यह सीटें कन्नौज, बदायूं, मैनपुरी, आजमगढ़, फिरोजाबाद, इलाहाबाद, अमरोहा, आंवला, बागपत, बहराइच, बलिया, बरेली, बस्ती, बिजनौर, एटा, इटावा, फैजाबाद,

05 जनवरी 2019

Image
गाजियाबाद :  आज मसूरी, गाजियाबाद में "सेवा सदन" व "रंजित मिक्स मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेन्स अकेडमी ऑफ़ इंडिया" के संयुक्त तत्वावधान में *महिला सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया -  तरुण शर्मा (मुख्य प्रशिक्षक) डॉ नीलम शर्मा  का दूसरा नाम है मिशन शक्ति( चौधरी मंगल सिंह महामंत्री सेवा सदन ) : रेखा चौधरी की रिपोर्ट         आज को सरकारी स्कूल में बेटियों के लिए आत्मरक्षा रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजित गाजियाबाद की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था *सेवा सदन*  रंजित मिक्स मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेन्स अकेडेमी ऑफ़ इंडिया और उजाला समिति के संयूक्त तत्वाधान में , *पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसूरी* में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया ,इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा ।   रंजित मिक्स मार्शल आर्ट  के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक तरुण शर्मा व उनकी टीम चौ. विश्वजीत सिंह, ज्योति शर्मा व वासू गर्ग ने प्रशिक्षण दिया ।    उजाला समिति की अध्यक

4 जनवरी 2019

राष्ट्रीय जनहित विकास मंच की ओर से भोपाल के भैरव मठ में एक फ्री चिकित्सा शिविर लगाया जिसमे महासचिव प्रिया सिंह,डॉ हितेश राजोरिया,डॉ पवन नेमा, एमपी प्रदेश अध्यक्ष रुपाली शर्मा,डॉ पराशर आदि लोग शामिल हुए ।शिविर में 900 लोग आए जिनको सलाह के साथ फ्री दवा वितरित की गई बडी खबर :  बुलन्दशहर थाना ओरगाबाद थाना प्रभारी की करतूत मामला लडके से मिलकर केश को रफा दफा करने का मामला बीना नाम की लडकी जो औरगाबाद की रहने वाली है , बीना को गाँव का लडका जबरन अपहरण करके ले गया और १महीना बलात्कार किया वा जानसे मारने की कोशिश की बीना किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग निकली और अपने माता पिता को बताया बीना के पिता थाना ओरगाबाद अपनी बेटी को लेकर गये और बीना के साथ जो घटना हुई वो थाना प्रभारी को बताया, थाना प्रभारी लडके को बचाने मे लगे हुये थे उन्होने 376-का मुकदमा किया और फिर फाईनल रिपोट लगा दिया , उसके बाद लडके को कहा कि लडकी को शादी के बहाने बुलाकर नाटक करके सादे कागज पे साईन करा लेना , थाना प्रभारी ओरगाबाद ने लडके का सपोट किया और रूपये लेकर रफा दफा किया , इधर लडकी बीना न्याय की उम्मीद मे दर दर भटक रही है औ

02 जनवरी 2019

Image
गाजियाबाद से रेखा चौधरी की खास रिपोर्ट : कल 1 जनवरी को प्रताप विहार गाजियाबाद - सरस्वती मंदिर में विजय सेवा संस्थान द्वारा एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जो राष्ट्रीय अध्यक्ष कसाना जी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम में बच्चों को नशाखोरी से संबंधित विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा महिलाओं के स्वावलंबन से संबंधित समीक्षा की गई, देश के नागरिकों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कसाना जी ने लोगों से अपना मत व्यक्त करने के लिए कहा, कार्यक्रम में हिंदू वाहिनी से रेखा चौधरी गुड्डू जी और शोभा जी इत्यादि दाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे संस्थान ने लोगों से जागरूकता फैलाने एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के बारे में विचार व्यक्त करते हुए स्वावलंबन एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की...  रिपोर्ट- रेखा चौधरी सच्ची पहल समाचार गाजियाबाद ------------------------------------------------------------ कासगंज : अमांपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।  अमांपुर । जिलाधिकारी महोदय कासगंज आर.पी सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस के दौरान दिए

01 जनवरी 2019

Image
➡दिल्ली- वरिष्ठ IFS अधिकारी स्लोवान के राजदूत नियुक्त, वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं वनलाल हुमा, अब तक विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे। ➡लखनऊ- केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी रेणुका, 1987 बैच की आईएएस अफसर हैं रेणुका, सरकार ने प्रतिनियुक्ति को दी हरी झंडी, उनके पति भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, 1987 बैच के IAS अफसर हैं सुनील कुमार। ➡लखनऊ- तहसीलदार से एसडीएम बने मनोज तिवारी, मनोज तिवारी का बंद लिफाफा खोला गया, नए साल पर एसडीएम बने मनोज तिवारी, मनोज तिवारी को कुशीनगर में SDM बनाया गया। ➡लखनऊ- नए साल पर तोहफों की बौछार, 4 आईएएस प्रमुख सचिव बने, के. राममोहन राव प्रमुख सचिव बने, लीना जौहरी, अमित घोष भी प्रमुख सचिव बने, पार्थ सारथी के भी आदेश जारी हुए। ➡लखनऊ- यूपी के 15 आईएएस सचिव पद पर प्रमोट, कमिश्नर रैंक में प्रमोट किए गए 15 IAS, मिनिस्त्री एस, रितु महेश्वरी, अमृता सोनी प्रमोट, विकास गोठलवाल, दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार प्रमोट, भगेलू राम, यशवंत राव, कनक त्रिपाठी प्रमोट, प्रीती शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, पिंकी जोवेल प्रमोट, रिग्जियान सैंफिल, मयूर महेश्वरी, राजामौलि प्रमोट। ➡ल