समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

29 जून 2022


➡लखनऊ- प्रदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले,बेसिक शिक्षा विभाग में 61 अधिकारियों के तबादले,33 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए,रिद्धी पाण्डेय बीएसए कानपुर देहात बनीं,कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत,विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए,दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनीं,सचिन कुमार बीएसए जालौन,कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर,सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर,नीलम यादव बीएसए झांसी,शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर,शैलेष कुमार बीएसए इटावा,अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती,वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर,ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर,आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं,हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया,आशीष कुमार सिंह बीएसए महराजगंज,संदीप कुमार बीएसए हाथरस,प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा,अतुल कुमार तिवारी बीएसए संतकबीरनगर,लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट,अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा,दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर,संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या,संतोष देव पांडेय बीएसए बाराबंकी,दीवान सिंह बीएसए मथुरा बने,चंद्रशेखर बीएसए संभल बनाए गए,विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद,कौश्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज,मनिराम सिंह बीएसए बलिया बने,अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत,गीता वर्मा बीएसए अमरोहा बनीं,इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने.

➡लखनऊ- फर्जीवाड़े की एलडीए वीसी से की गई शिकायत,राम नारायण के नाम से अलॉट दुकान को बेच दिया गया,कर्मचारियों की मिलीभगत से आवंटित दुकान बेच दी गई,विभूति खंड के मुख्य द्वार पर फैसिलिटी प्लॉट नंबर 1 को बेचा,राम नारायण को झांसा देकर केशव गुरनानी पर बेचने का आरोप,दुकान को कामर्शियल समायोजित करवा कर लाखों कमा रहा गुरमानी,केशव गुरनानी इसी तरह के फ्रॉड केस में जेल में बंद है,बिना एक्वायर और बिना नाप करवाये एलडीए ने दिया कब्जा,एलडीए ने गुरनानी के लोगों को आबादी की भूमि पर कब्जा दिया.

➡लखनऊ- मुकदमे को लेकर युवक ने किया फेसबुक लाइव,युवक ने मुकदमे के बाद साक्ष्य रखे सामने,फेसबुक लाइव से युवक ने बताई आपबीती,मंदिर के महंत ओम भारती पर लिखाया था मुकदमा,महंत के लोगों पर धमकाने का लगाया आरोप,महन्त को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी जेल,युवक ने लोगों से न्याय के लिए किया अनुरोध,चौक कोतवाली का मामला.

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण के JD एसएन पांडेय निलंबित,भ्रष्टाचार और विभागीय अनियमितता पर कार्रवाई,एसएन पांडे मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार रहे हैं,रोशन जैकब की जांच में आरोप सही पाए गए,आरोपों के सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया निलंबित.

➡लखनऊ- 50 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़,एसटीएफ ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,ठगी के पैसे से खरीदा हुआ सामान बरामद,सेक्टर-20 नोएडा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी.

➡बलरामपुर- पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर कुर्की की कार्रवाई जारी,10.80 करोड़ की संपत्ति जिला प्रशासन ने की कुर्क,लखनऊ के अल्लूनगर डिगूरिया में हुई कार्रवाई,थाना मड़ियांव के तीन गाटा संख्या पर कार्रवाई,हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं रिजवान जहीर,जिला प्रशासन ने की NSA की भी कार्रवाई.

➡लखनऊ- पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार,हत्या की आरोपी पत्नी सरिता गिरफ्तार,पति के फांसी लगाने की झूठी सूचना दी थी,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा,परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ,पत्नी को गौतमपल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,घरेलू कलह के चलते वारदात को दिया अंजाम.

➡लखनऊ- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य तेलंगाना के लिए रवाना,4 जुलाई तक तेलंगाना के हैदराबाद में रहेंगे केशव,तेलंगाना के हैदराबाद में प्रवास पर रहेंगे केशव मौर्य,पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे केशव मौर्य,विधानसभा कमेटियों और बूथ कमेटियों की मीटिंग लेंगे.

➡देहरादून- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,100 दिन समर्पण,सेवा,संकल्प के - सीएम धामी,100 दिनों में हमने बहुत सारे रोडमैप बनाए-धामी,बहुत से निर्णय भी लिए गए हैं- सीएम धामी,'समान नागरिक संहिता कानून लागू करेंगे- धामी,इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं- सीएम धामी,'गरीब परिवार को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त देंगे',पर्यावारण मित्रों को मानदेय देना फैसला- धामी,वृद्धावस्था पेंशन को हमने बढ़ाया है- सीएम धामी,'सरलीकरण,समाधान,निस्तारण 3 मंत्रों पर सरकार चला रहे'

➡रामपुर- रामपुर में 2 करोड़ कैश पकड़ा गया,पुलिस ने 2 करोड़ कैश बरामद किया,लोगों के पास से 2 करोड़ रुपए मिला,दोनों युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस,इनकम टैक्स की टीम को बुलाया गया,स्कूल के पब्लिकेशन का बताया जा रहा पैसा,उत्तराखंड से दिल्ली ले जाया जाता है पैसा,सूचना पर पुलिस ने कैश बरामद किया,सिविल लाइन पुलिस ने कैश बरामद किया,दोनों युवक सवालों का जबाब नहीं दे पा रहे-SP.

➡कानपुर- खड़ी कार पर फायरिंग की फर्जी सूचना,कार पर फायरिंग की फर्जी सूचना से हड़कंप,आरोपी ने साथियों संग मिलकर बनाई थी योजना,समझौते का दबाव बनाने के लिए दी फर्जी सूचना,307 के मुकदमे में वादी पर समझौते का दबाव बनाना चाहते थे,कार सवार जिला पंचायत सदस्य से पूछताछ जारी,जमीन विवाद में युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश हुई थी,चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर इलाके की घटना.

➡बदायूं- कुख्यात दीपक बजाज की 20 लाख की संपत्ति कुर्क,कत्लेआम मचाने के बाद हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई,व्यापारी की हत्या समेत उनके बेटे पर फायरिंग की थी,बेटा शशांक बजाज पीलीभीत जेल से फरार हुआ,कोरोना काल में भागा था शशांक, दीपक बदायूं जेल में है बंद,आज पुलिस समेत प्रशासनिक अफसर ने की संपत्ति कुर्क.

➡नोएडा- उदयपुर घटना को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर,अफसरों ने सभी धर्म घुरुओं के साथ बैठक की,अफवाहों पर ध्यान न देने की दी गई हिदायत,बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर भी हुई मीटिंग,सभी धर्म गुरुओं से युवाओं को जागरूक करने की अपील,अफवाहों से सावधान रहनें की भी अपील की गई,सेक्टर 6 NEA हाउस में हुई बैठक.

➡नोएडा- 42 लाख की कीमत का 4 क्विंटल गांजा बरामद,पुलिस ने एक गांजा तस्कर को किया अरेस्ट,NCR के कॉलेजो में किया करते थे सप्लाई,DCM के अंदर केबिन बनकर रखते थे गांजा,कोरियर पार्सल की आड़ में चल रही थी गांजा तस्करी,AC समेत घरेलू सामान भी हुआ बरामद,फेज 2 पुलिस ने की अरेस्टिंग, बरामदगी.

➡एटा- सपा नेता जुगेंद्र यादव को गिरफ्तारी पर मिला स्टे,गैंगस्टर एक्ट मामले में गिरफ्तारी पर मिला स्टे,गिरफ्तारी स्टे मिलने पर नहीं होगी 83 की कार्रवाई,पुलिस विवेचना जारी रहने तक नहीं होगी गिरफ्तारी,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक,डीएम के आदेश पर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई जारी.

➡इटावा- क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ FIR दर्ज,पास्को एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज,बाल संरक्षण आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज,स्टेडियम में दो खिलाड़ियों ने लगाया था आरोप,कराटे की 2 नाबालिग लड़कियों ने लगाया था आरोप,थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया मुकदमा.

➡रायबरेली- विद्युत बिल जमा करने गई टीम पर जानलेवा हमला,ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने गई थी टीम,गांव के दबंगों ने गिरोह बनाकर किया जानलेवा हमला,बिजली टीम से लगभग 1 लाख का कैश भी दबंगो ने लूटा,अटौरा चौकी के पूरे शमशेर की है घटना.

➡सोनभद्र- गैंगस्टर एक्ट में आरोपी पर पुलिस की कार्रवाई,86 लाख 17 हजार की अचल संपत्ति की गई कुर्क,दो मंजिला मकान, भूमि को पुलिस ने किया कुर्क,लक्ष्मी नारायण सिंह की अचल सम्पत्ति हुई कुर्क,रावर्टसगंज कोतवाली के सिद्धि कला का मामला.

➡जालौन- पिकनिक मनाने गए 6 लोग नदी में डूबे,रेस्क्यू ऑपरेशन कर 5 को बचाया गया,एक लापता युवक की तलाश जारी,नौंका विहार करने निकले थे 6 युवक,सभी युवक इटावा जनपद के निवासी हैं,रामपुरा के पचनद से निकली यमुना नदी की घटना.

➡संतकबीरनगर- कुआनो नदी में नहाते समय 6 युवक डूबे,नदी में डूबने से 2 सगे भाई समेत 3 की मौत,स्थानीय गोताखोरों ने 3 युवकों की बचाई जान,तीनों युवकों के शवों को SDRF की टीम ने निकला,महुली थाना क्षेत्र के साखी पुल के पास की घटना.

➡रुड़की- अब नो पार्किंग में नहीं खड़े होंगे वाहन,नो पार्किग में वाहन खड़े करने पर कटेगा चालान,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने किया निरीक्षण,तहसील परिसर के निरीक्षण के खड़े मिले थे वाहन,अस्त-व्यस्त वाहन खड़े होने पर जताई नाराजगी.

➡हरदोई- पुलिस कर्मियों का रील वीडियो हुआ वायरल,वर्दी की गरिमा गिराते नजर आए पुलिस कर्मी,ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी बनाते हैं वीडियो,महिला डेस्क का मखौल उड़ा रही हरदोई पुलिस,शाहाबाद थाने में तैनात है महिला सिपाही वसुधा मिश्रा.

➡एटा- बाइक और कैंटर आमने-सामने की भीषण भिड़ंत,बाइक सवार व्यक्ति की मौत,दूसरा गंभीर घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,सकीट थाना क्षेत्र के इन्दी मोड़ की घटना.

➡देहरादून- मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा,केदारनाथ में चल रहे सभी कार्य सुचारू चलते रहें- CS,आवश्यक सामग्री,लेबर की समुचित व्यवस्था हो- CS,किसी सामग्री की कमी से कोई कार्य बाधित न हो-CS.

➡अमेठी- युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,गंभीर हालात में युवक को ट्रामा सेंटर किया रेफर,घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार,मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद,मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बाहापुर गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली,बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार,युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,लोनी बॉर्डर के राजनगर कॉलोनी का मामला.

➡झांसी- उल्दन थाना क्षेत्र में हत्या का मामला,पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप,मृतक के भाई का उत्पीड़न करने का आरोप,भाई ने SSP कार्यालय पहुंच कर लगाई गुहार,पुलिस ने मेरे साथ मारपीट कर रही- भाई

➡कानपुर- खुफिया कैमरों से होगी जगन्नाथ रथ यात्रा की निगरानी,यात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरों से भी होगी निगरानी,1 और 2 जुलाई को निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा,यात्रा आयोजको के साथ पुलिस लाइन में हुई बैठक.

➡रायबरेली- जिला अस्पताल में 2 मरीजो की मौत का मामला,डीएम ने उच्च स्तरीय जांच के दिये आदेश,ऑक्सीजन से हुई मौत का डीएम ने किया खंडन,स्टॉफ से CMS का समन्वय न होना है बड़ी वजह-DM

➡देहरादून- पुलिस महकमे से जुड़ी आज की बड़ी खबर,सरकार ने 20 PPS अधिकारियों को दिया प्रमोशन,8 डिप्टी SP और 12 CO को मिलेगा बढ़ा हुआ ग्रेड पे,सीएम धामी के हस्ताक्षर पर आदेश जारी हुआ.

➡रुड़की- मासूम बच्ची औऱ मां से दुष्कर्म का मामला,पुलिस की 4 टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया,आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगाई गई,मुज़फ्फरनगर,मेरठ में रूड़की पुलिस ने डाला डेरा.

➡नोएडा- शमशान घाट में मिली नवजात शिशु का शव,शमशान के जंगल में पड़ा मिला नवजात का शव,पुलिस ने नवजात के शव को लिया कब्जे में,सेक्टर 63 स्थित शमशान में मिला नवजात का शव.

➡आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,स्टंटबाज युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाइक को भी पुलिस ने की सीज,स्टंट दिखाते हुए विडियो हुआ था वायरल,हरीपर्वत पुलिस ने की कार्रवाई.

➡कुशीनगर- जिला पंचायत सदस्य के घर से 43 गोवंश बरामद,मौके से एक तस्कर गिरफ्तार,2 पिकअप भी बरामद,गिरफ्तारी,बरामदगी के आधार पर कार्रवाई जारी,तुर्कपट्टी पुलिस को मिली सफलता.

➡नोएडा- पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को किया अरेस्ट,लुटेरों के पास से लूट की 3 सोने के चेन बरामद,नोएडा NCR में दर्जनों घटनाएं कर चुके आरोपी,सेक्टर 63 थाना पुलिस ने की अरेस्टिंग.

➡कानपुर देहात- घरेलू कलह में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव की घटना.

➡नैनीताल- नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश ने कार्यभार ग्रहण किया,मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने कार्यभार ग्रहण किया,कल देहरादून में शपथ के बाद आज कार्यभार ग्रहण किया.

➡हापुड़- करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,बच्चे की मौत से परिवार में मचा हड़कंप,नगर कोतवाली के जसरूप नगर का मामला.

➡बुलंदशहर- खुर्जा के गांव बिजलीपुर में फिर देखा तेंदुआ,खेत के पास टहलता देखा गया एक तेंदुआ,अरनिया रेंजर को ग्रामीणों ने सूचना दी,तेंदुआ दिखने से दहशत में ग्रामीण.

➡बलरामपुर- पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,चोर के पास से ज्वैलरी और नगदी की बरामद,शिवानगर से पुलिस ने चोर को किया अरेस्ट.

➡बरेली- ट्रांसफार्मर में अचानक से लगी आग,आग से धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ले की घटना.

➡काशीपुर- व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,वन विभाग के बीट वॉचर को मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुंडेश्वरी के गुलजारपुर वन क्षेत्र का मामला.

➡दिल्ली- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली में,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की भेंट,परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई-जितिन

➡दिल्ली- एकनाथ शिंदे गुट के वकील एनके कौल की दलील,‘न सिर्फ सरकार अल्पमत में है बल्कि पार्टी भी अल्पमत में हैं’,सरकार फ्लोर टेस्ट टालने की मांग कर रही है- कौल.

➡दिल्ली- देश के एटॉनी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल बढ़ा,केंद्र सरकार ने 3 महीने के लिए कार्यकाल बढ़ाया,1 जुलाई 2022 से 3 महीने के लिए बढ़ाया कार्यकाल,AG केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा,30 जून को केके वेणुगोपाल का कार्यकाल खत्म हो रहा था.

➡दिल्ली- नवाब मालिक,अनिल देशमुख की याचिका पर सुनवाई,याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई,दोनों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाज़त,दोनों नेता फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकते-SC,फ्लोर टेस्ट के बाद न्यायायिक हिरासत में जाना होगा-SC.

➡दिल्ली- महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट को लेकर SC में सुनवाई जारी,राज्यपाल की तरफ से SG तुषार मेहता की दलीलें,राज्यपाल ने जल्द फ्लोर टेस्ट करवाना सही समझा-SG,गैरकानूनी तरीके से वोट जुटाने की आशंका थी- SG,'39 विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ा,ये राज्यपाल को सूचना मिली',विधायकों की लाश दिल्ली आएगी,ऐसे बयान दिए गए-SG,यह भावुकता में दिया बयान हो सकता है- सुप्रीम कोर्ट

➡दिल्ली- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला,फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,महाराष्ट्र में कल ही होगा फ्लोर टेस्ट,महाराष्ट्र में कल ही बहुमत परीक्षण होगा,कल सुबह 11 बजे से बहुमत परीक्षण,राज्यपाल के आदेश पर SC की रोक नहीं,सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए,कल सुबह 11 बजे शुरू होगी सदन का कार्यवाही,शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट पूरा करना होगा,महाराष्ट्र में तय समय पर होगा फ्लोर टेस्ट,उद्धव सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका.

➡मुंबई- फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे का फेसबुक लाइव,अभी तक सब अच्छा हो रहा था- उद्धव ठाकरे,हमने किसानों का कर्ज माफ किया- उद्धव ठाकरे,औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी किया-उद्धव,हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है- उद्धव ठाकरे,हमारे अच्छे कामों को नजर लगी- उद्धव ठाकरे,सोनिया गांधी, शरद पवाल को धन्यवाद- उद्धव,सभी सहयोगियों को मेरा धन्यवाद- उद्धव ठाकरे,हमारे अपने लोग अब बड़े हो गए- उद्धव ठाकरे,जिनको मैनें दिया, वो नाराज हैं- उद्धव ठाकरे,बागी अब ठाकरे परिवार को भूल गए- उद्धव,जिनको कुछ नहीं दिया,वो अब भी साथ-उद्धव,राज्यपाल महोदय का भी शुक्रिया-उद्धव ठाकरे,जिनसे धोखे का अंदेशा था वो साथ रहे-उद्धव,नाराजगी थी तो मुझे आकर बताते-उद्धव ठाकरे,मेरे सामने आकर बोलें बागी विधायक- उद्धव,शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा- उद्धव,कांग्रेस, NCP ने हमारा साथ नहीं छोड़ा-उद्धव,NCP ने मंत्रिमंडल छोड़ने को कहा- उद्धव,'किसके पास कितनी संख्य मुझे मतलब नहीं',सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं- उद्धव ठाकरे,सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं- उद्धव ठाकरे,मुझे CM पद छोड़ने का कोई दुख नहीं-उद्धव,मैं मुख्यमंत्री पद का त्याग कर रहा हूं-उद्धव

➡मुंबई- उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान किया,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव का इस्तीफा,मैं मुख्यमंत्री पद का त्याग कर रहा हूं-उद्धव,सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं- उद्धव ठाकरे,मुझे CM पद छोड़ने का कोई दुख नहीं-उद्धव,जो हुआ उसकी उम्मीद नहीं थी- उद्धव ठाकरे,शिवसेना हमसे कोई छीन नहीं सकता- उद्धव,मैं विधान परिषद से भी इस्तीफा दे रहा हूं-उद्धव,'मेरे पास शिवसेना है, जो कोई नहीं छीन सकता',मेरे पास शिवसेना है- उद्धव ठाकरे


➡️स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था के सहयोग से डाटा हैंडलर को दिया प्रशिक्षण 
कासगंज - सीएमओ कार्यालय में नियमित टीकाकरण डाटा सुदृढ़ीकरण टूल्स को लेकर मंथन  ।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण डाटा सुदृढ़ीकरण टूल्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक व डाटा हैंडलर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चाई संस्था राज्य व जिला प्रतिनिधियों द्वारा नियमित टीकाकरण के एचआईएमएस डेटा के सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने की। इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण में किए गए समस्त कार्यों की रिपोर्टिंग, राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल पर प्रदर्शित की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य यू.पी.पी.एम. यू. से क्लिंटन हैल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के राज्य स्तर से हैरीश अल्वी, फैजान अली व जिला प्रतिनिधि - विजय कुमार गर्ग द्वारा डेटा सम्बंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने कहा कि जिले की समस्त  रिपोर्ट विभाग को अत्यधिक सही व प्रभावी तरीके से उपलब्ध हो सकेगी।
डीआईओ ने कहा - कि भविष्य में सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर अत्यधिक व अधिक प्रभावशाली रणनीति जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएंगी। नियमित टीकाकरण को और अधिक गति प्रदान हो सकेगी और आगे भी इस कार्य मे चाई संस्था के द्वारा समय समय पर आकांक्षी ब्लॉक के साथ  जिला स्तर सहयोग मिलता रहेगा। डीआईओ ने कार्यकुशलता से कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर भविष्य में कार्य को बेहतर करने को निर्देश दिया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने विस्तारपूर्वक नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने को कहा। सभी प्रकार के रिकॉर्ड को रखना, नियमित टीकाकरण का प्लान बनाने अन्य जरूरी बातों पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि द्वारा अपने अपने अनुभव को भी साझा कर कार्य को सुधारात्मक लाने की दिशा में सहयोग दिया। 
प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक - पवन कुमार, राज्य स्तर चाई संस्था से फैज़ान अली, हैरीश अल्वी, डिवीज़न अमित, चाई संस्था जिला प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग,जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ से अनुराग दीक्षित, यू एन डी पी से हसरत अली, शहरी  कार्यक्रम समन्वय - यूसुफ जी व सभी ब्लॉक, आरआई डेटा हैंडलर अमित कुमार, डीडीएम  आशुतोष व सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक भी शामिल रहे।

➡️योगी एवं मोदी सरकार द्वारा महिलाओं एवं समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के लिए चलाए जा रहे विभिन्न उपयोगी योजनाओं पर कार्य शाला :
पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 के बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर पर जोकि नन्हक फाउंडेशन द्वारा कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए 2017 से सन्चालित की जा रही है, में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन गलगोटिया विश्व विद्यालय की एमबीए की कुछ मेघावी छात्राओं के साथ मिलकर  किया |वर्तमान समय में इस केंद्र से लाभान्वित हो रहे करीब 70 बच्चों के अभिभावकों को इस अवसर पर आमंत्रित कर उन्हें बड़े ही सरल तरीके से केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा उनके लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में न केवल जानकारी दी बल्कि ईनका लाभ कैसे प्राप्त करे इससे भी अवगत कराया गया |इस  दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए अलग-अलग तरह के गेम करवा कर कर विजेताओं को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया|  उपस्थित सभी लोगों ने ईसका भरपूर लाभ एवं आनन्द उठाया । इस अवसर परअर्चना राघव जी, गर्ग सर, ज्योति जी, , सुश्री अनुष्का,सुश्री नेहा  ,सुश्री सोनल एवं सभी बच्चे तथा करीब 50 की सन्ख्या में उनके अभिभावक उपस्थित रहे |... रिपोर्ट साधना


➡लखनऊ- उदयपुर घटना पर एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयान,कोई भी जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया- ADG,उदयपुर घटना की आड़ में जुलूस प्रतिबंधित है- एडीजी,'कोई भी ज्ञापन देना चाहता है तो अधिकारी ज्ञापन लेंगे',कल रात से ही अपेक्षित सतर्कता बरती जा रही- ADG,संवेदनशील स्थानों पर हम गश्त की जा रही- एडीजी,हम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाकर रखे हैं- ADG,कोई गड़बड़ी करता है तो कार्रवाई की तैयारी है- ADG

➡लखनऊ- बाढ़ की तैयारियों को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियां पूरी करें- सीएम योगी, 30 जून तक सभी कार्यों को पूरा करें- सीएम योगी, हर जिले में कंट्रोल रुम बनाए जाएं- सीएम योगी, 

आधुनिक तकनीक का उपयोग करें- सीएम योगी, अधिकारियों के जवाबदेही तय हो- सीएम योगी, बाढ़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था हो- सीएम, लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की जरुरत-सीएम, सिंचाई विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है- सीएम.

➡लखनऊ- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान,यूपी में पार्टी का विस्तार हो रहा है-संजय सिंह,अब तक 7 हजार बूथ वर्कर बन चुके है-संजय,'नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला प्रभारी बनाने की तैयारी','हर 25 घर में मोहल्ला प्राभारी बनाए जा रहे है','यूपी को 8 जोन में बांटकर संगठन का विस्तार',सभी प्रांतों में अध्यक्ष,प्रभारी नियुक्त किए गए-संजय,शिक्षक प्रकोष्ठ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का गठन-संजय,अग्नि पथ को लेकर पार्टी विरोध करेगी- संजय,3 जुलाई को यूथ विंग प्रदर्शन करेगी- संजय सिंह।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, राजस्थान के उदयपुर की घटना दर्दनाक है-ब्रजेश, दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए-ब्रजेश, राजस्थान की सरकार कमजोर है-ब्रजेश पाठक, 'वहां अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है', यूपी की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है-ब्रजेश, यहां पर ऐसी घटना नहीं होने दी जाएगी-ब्रजेश.

➡लखनऊ- सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रंस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'मदरसा शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा गया', 'उर्दू अरबी के साथ हिंदी अंग्रेजी पढ़ाई जा रही है', मदरसों मे 

राष्ट्रगान अनिवार्य किया गया-धर्मपाल, वक़्फ़ सम्पतियों का सही प्रयोग हो रहा है-धर्मपाल, मदरसों में NCERT की किताबें 100% पहुंची-धर्मपाल

➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, भारत समाचार की तरफ से सम्मान कार्यक्रम, स्टेट टॉपर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत समाचार ने दिया ‘टैबलेट’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट, शिक्षाविद अवध ओझा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, होटल रेडिशन ब्लू में छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ, 10वीं के टॉपर प्रिंस पटेल,संस्कृति ठाकुर का सम्मान, किरन कुशवाहा और अनिकेत शर्मा का सम्मान, 12वीं की टॉपर दिव्यांशी,अंशिका यादव का सम्मान, टॉपर योगेश प्रताप सिंह और बालकृष्ण का सम्मान.

➡लखनऊ- बैंक से लोन के नामपर 41 करोड़ की ठगी मामला,41 करोड़ की ठगी मामले में गिरफ्तारी की गई,फरार चल रहा शातिर जालसाज संजय अग्रवाल अरेस्ट,पूर्व में कुछ जालसाजों को पहले किया गया था गिरफ्तार, कृष्णानगर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- बनी बंथरा-कानपुर रोड ग्रामीणों ने किया जाम,मोहनलालगंज में ग्रामीणों ने रोड किया जाम,कल रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई थी,ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर शुरू किया प्रदर्शन,ग्रामीण मौके पर आलाधिकारी बुलाने की कर रहे मांग,सड़क जाम होने की वजह से लगा लंबा जाम,युवक को रौंदने के बाद रोड के किनारे पलटा था ट्रक.

➡लखनऊ- आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जालसाजी के 3 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी,दुर्गाप्रसाद दुबे,विशंबर दुबे,अमित मिश्रा अरेस्ट,आलमबाग थाना क्षेत्र में खोली थी फर्जी कंपनी,लोगों से रुपए ऐंठ कर फ्रॉड करके थे फरार।

➡लखनऊ- चौक पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की बाइक खरीदने वाला गैराज मालिक भी गिरफ्तार,1 बाइक औ 7 बाइक की चेचिस बरामद की,चौक पुलिस की टीम को मिली सफलता.

➡लखनऊ- एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने AAP ज्वाइन की, सभी ने AAP पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, यूपी प्राभारी संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,हर घर नल की जगह,हर घर जल पहुंचा दिया-अखिलेश,उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है- अखिलेश,'गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार'।

➡प्रयागराज- एसटीएफ ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार,एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने किया गिरफ्तार,तस्करों के कब्जे से 2.25 करोड़ का गांजा बरामद,प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

➡संभल- यूपी पुलिस का गायब सिपाही ऋषिकेश में मिला, परिजनों ने लिखाई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट, सिपाही ऋषिकेश में मिला भक्ति में हुआ लीन, कोतवाली लौटकर सिपाही ने दे दिया इस्तीफा, संभल की कोतवाली में तैनात था सिपाही शक्ति सिंह.

➡मैनपुरी- 3 सगी बहनों के लापता होने से मचा हड़कंप, तीनों सगी बहनों ने पढ़ाई के लिए छोड़ा घर, मां बाप के बीच कलह से परेशना थी बहने, आनन-फानन में पुलिस ने दर्ज किया मामला, दिल्ली में तीनों बच्चियों की मिलने की जानकारी, तीनों बहनों की बरामदी के लिए टीम रवाना, थाना दन्नाहार क्षेत्र गांव महटोली की घटना.

➡संभल- टैक्स बकाया को लेकर एक मुश्त समाधान योजना, वाहन स्वामियों के लिए चलाया गया समाधान योजना, वाहन स्वामियों और ट्रांसपोर्ट मालिकों के साथ बैठक, एआरटीओ ने वाहन स्वामियों के साथ की बैठक, योजना के तहत शीघ्र टैक्स जमा करने की कही बात.

➡कासगंज- प्रधानी के चुनाव की रंजिश में व्यक्ति की हत्या, अधेड़ व्यक्ति  की गला दबाकर की निर्मम हत्या, परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, ढोलना कोतवाली के नगला मोती का मामला.

➡मेरठ- उदयपुर हत्याकांड को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट, ADG राजीव सभरवाल, IG प्रवीण कुमार कर रहे गश्त, मेरठ के कई इलाकों में अधिकारियों का काफिला, सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही कई टीमें, कई जिलों से सोशल मीडिया को लेकर एडवाइजरी.

➡कानपुर देहात- विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुरानी रंजिश में दोनों पक्षो में जमकर मारपीट, ग्रामीणों ने सभी घायलों को CHC में कराया भर्ती, कोतवाली,भोगनीपुर के गांव डिलौलिया का मामला.

➡कानपुर- शार्ट सर्किट से फोम के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर  पाया काबू, मानक के विपरीत चल रहा फोम गैलेक्सी गोदाम, गोदाम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, बिना फायर NOC के चल रहा था फोम गोदाम.

➡सोनभद्र- गैंगस्टर के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, गैंगस्टर लक्ष्मी नारायण के घर पर नोटिस चस्पा,जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की का आदेश चस्पा,पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को दी जानकारी, नगर पंचायत चुर्क – गुरमा वार्ड नम्बर 1 का मामला।

➡भदोही- कुंए से युवक का शव मिलने का मामला, विवाहिता से छेड़खानी करने पर परिजनों ने की थी हत्या, लाठी-डंडा, ईट-पत्थर से मारकर की थी हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भदोही कोतवाली इलाके का मामला.

➡शाहजहांपुर- 5 साल की बच्ची से गैंगरेप की वारदात,2 नाबालिग लड़कों ने बच्ची से किया गैंगरेप,बच्ची को अस्पताल में किया गया भर्ती,दोनों नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह,शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र की घटना.

➡आगरा- फोटोग्राफरों ने ASI कर्मी से की बदसलूकी, फोटोग्राफरों ने एएसआई कर्मचारी से की अभद्रता, फोटोग्राफर को टोकने पर ASI कर्मी से बदसलूकी, आगरा के ताजमहल परिसर का मामला.

➡श्रावस्ती- पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार,पुलिस क़ो वन माफिया संजय वर्मा की थी तलाश,गैंगस्टर समेत कई अन्य आपराधिक मामले हैं दर्ज,सिरसिया थाना के जोखवा बाजार से हुई गिरफ्तारी.

➡देहरादून- धामी सरकार के 100 दिन पुरे होने जा रहें हैं,उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,100 दिनों में हमने आधारशीला रखी हैं- धामि,'2025 का रोडमेप बनाने के निर्देश दिए गए हैं',हमने जो कहा उसे पूरा करना शुरू कर दिया-धामी,'समान नागरिक संहिता पर हमने फैसला लिया हैं',3 सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है- धामी

➡देहरादून- धामी सरकार के 100 दिन पुरे होने जा रहें हैं,उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,100 दिनों में हमने आधारशीला रखी हैं- धामि,'2025 का रोडमेप बनाने के निर्देश दिए गए हैं',हमने जो कहा उसे पूरा करना शुरू कर दिया-धामी,'समान नागरिक संहिता पर हमने फैसला लिया हैं',3 सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है- धामी.

➡फिरोजाबाद- पिस्टल से केक काटने का वीडियो वायरल,केक काटने के बाद फायरिंग का वीडियो वायरल,कार के बोनट पर आरोपी युवक ने काटा केक,थाना शिकोहाबाद के माढ़ई का रहने वाला है युवक,थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का मामला.

➡देहरादून- उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है,पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हुई,बागेश्वर,पिथौरागढ़,नैनीताल में भारी बारिश,हरिद्वार जनपद में औसत से कम बारिश हुई, अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट,आज प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है, 30 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

➡रुड़की- पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान,निशंक ने उदयपुर की घटना पर जताया रोष,देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है- निशंक,'इस देश मे सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर रहते हैं',लेकिन ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है- निशंक,ऐसे लोगों से सरकार सख्ती से निपटेगी- निशंक,'आरोपियों की मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा',कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है- निशंक,कांग्रेस को देश की जनता समझ चुकी है-निशंक

➡देहरादून- उदयपुर घटना को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट,राज्य में भी सभी जिलाधिकारियों,कप्तानों को निर्देश,सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं,सभी जिलाधिकारियों,कप्तानों को निर्देश दिए-धामी,गृह विभाग को इस बावत निर्देश दिए गए है-सीएम,कानून सख्ती से अपना काम करेगा- सीएम धामी

➡एटा- संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव,फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव,घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या,ससुरालीजन महिला का शव छोड़कर हुए फरार,पुलिस ने शव को 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना पिलुआ के गांव बमनई की घटना।

➡चमोली- अवैध खनन,अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन सख्त,थराली तहसील प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है,तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की,कार्रवाई कर 1 डंपर और 2 पिकअप सीज कर दिए.

➡रामनगर- हिम्मतपुर डोटियाल के ग्रामीणों ने परिसीमन की मांग की,कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक से सही परिसीमन की मांग की,कॉर्बेट के दफ्तर पहुंचे ग्रामीणों ने परिसीमन की मांग की.

➡रुड़की- भाजपा नेता गौरव त्यागी ने दी पुलिस को तहरीर,जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की,भाजपा नेता ने नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट की थी,भाजपा नेता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी,फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही,पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी.

➡प्रतापगढ़- करंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत,जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी मृतक विवाहिता,पंखा में करंट उतरने से विवाहिता की हुई मौत,उदयपुर थाने के जमालपुर मुस्तफाबाद का मामला.

➡सितारगंज- पहाड़ो पर लगातार बारिश से कैलाश नदी का बढ़ा जल स्तर,सितारगंज के उकरौली में नदी किनारे बने मकानों को खतरा,कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ने से मकानों को बना खतरा,तहसीलदार,सिंचाई विभाग अधिकारियों ने किया मुआयना,प्रशासन ने 4 परिवारों को दूसरी जगह किया शिफ्ट.

➡रायबरेली- साइकिल चोरी कर रहे चोर का वीडियो CCTV में कैद,तेजगांव कांप्लेक्स में कोचिंग सेंटर से साइकिल हुई चोरी,चोर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,लालगंज के आचार नगर बड़ी बिल्डिंग कस्बे का मामला.

➡बरेली- मुस्लिम युवक के साथ भागी लड़की,नाराज व्यापारियों बंद किया बाजार,पुलिस लड़की को नहीं कर सकी बरामद,अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे के मामला.

➡कन्नौज- प्रधानाचार्य के घर ताला तोड़कर बड़ी चोरी,3 लाख की ज्वैलरी,एक लाख नगदी किया पार,चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,गुरसहायगंज कोतवाली के सुभाष नगर का मामला.

➡रुद्रपुर- श्रम विभाग कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन,इंटार्क कंपनी के मजदूरों ने किया धरना-प्रदर्शन,फैक्ट्री खोलने और 3 माह का वेतन देने की मांग,319 दिनों से धरने पर बैठे हैं कंपनी के मजदूर.

➡अमेठी- पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,दबंगों ने लाठी डंडों से युवक को जमकर पीटा,गौरीगंज पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,गौरीगंज कोतवालवी के बेल्खौर के पास का मामला.

➡जौनपुर- श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पर गिरा विशालकाय पेड़,हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग हुए घायल,घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर,रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के पास का मामला।

➡बागेश्वर- मानसून की पहली बारिश में प्रशासन की पोल खुली,बागेश्वर लोक निर्माण विभाग के दावों की पोल खुली,कपकोट क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाली सड़कें कट गईं,एक दर्जन से अधिक गांवों से प्रशासन का संपर्क 

टूटा,बागेश्वर मुख्यालय को जोड़ने का मार्ग पूरी तरह बंद,दोनो और से जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने की कोशिश,राजस्व विभाग टीमों को भी भेजा- कपकोट एसडीएम।

➡नैनीताल- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत,मदन कोशिश का फूल मालाओं से स्वागत,कालाढूंगी में मदन कौशिक का हुआ स्वागत,प्रदेश में भाजपा सरकार बेहतर काम कर रही-कौशिक,हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित-कौशिक,विकास को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है- मदन कौशिक।

➡कोटद्वार- राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड का मामला, घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन, शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानों को कराया बंद, भारी पुलिस बल के मौजूदगी में विरोध व्यक्त किया.

➡लखीमपुर- नाबालिग का शव मिलने के मामले में खुलासा,नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया था गैंगरेप,बड़ी बहन के सामने आरोपियों ने किया गैंगरेप,नाबालिग के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए,पुलिस ने बड़ी बहन समेत 7 को गिरफ्तार किया,सदर कोतवाली इलाके में हुआ था गैंगरेप.

➡देहरादून- सीएम की आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक समाप्त,उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक,प्रदेश में आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की गई,मानसून को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक की गई,संबंधित अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक की.

➡हल्द्वानी- जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा विधायक के भाई की हार,लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट के बड़े भाई इंदर बिष्ट हारे,कमलेश चंदोला ने 4000 से अधिक मतों से दर्ज की जीत,मोहन बिष्ट के विधायक बनने के बाद खाली हुई थी सीट.

➡हल्द्वानी- एनएचएम निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी पहुंची हल्द्वानी,महिला अस्पताल और बेस अस्पताल का किया निरीक्षण,गर्भवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी,अल्ट्रासाउंड को लेकर सामने आ रही खामियों पर जताई नाराजगी,टीम को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देश,गर्भवती महिलाओं से टोल फ्री नंबर 104 पर शिकायत करने की अपील.

➡रामपुर- डीएम ने किसानों से गेट पर लिया ज्ञापन,डीएम के बाहर नहीं आने से नाराज थे किसान,किसानों की सिटी मजिस्ट्रेट से हुई थी झड़प,15 सूत्रीय ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए थे किसान.

➡प्रयागराज- ब्लॉक प्रमुख मुज्जफर के भाई के खिलाफ होगी कार्रवाई,दस करोड़ की संपत्तियो को कुर्क करेगी प्रयागराज पुलिस,पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगम बाजार इलाके में है संपत्ति,अवैध तरीके से धन अर्जित कर संपत्ति बनाने का आरोप,डीएम की अनुमती मिलते ही कुर्क की जाएगी संपत्ति.

➡पिथौरागढ़- उदयपुर नृशंस हत्या मामले पर भारी आक्रोश,आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया,जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

➡दिल्ली- बीजेपी के प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर का बयान, पूरा देश कन्हैया लाल के दर्द में शामिल है- राठौर, भाजपा उदयपुर की हत्याकांड की निंदा करती है-राठौर, कन्हैया कुमार सुरक्षा की मांग करते रहे- राठौर, ये 

हत्याकांड नहीं आतंकी हमला हुआ है- राठौर, राज्य सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार-राठौर, स्लीपर सेल राजस्थान के अंदर आ गए हैं- राठौर, जन सुरक्षा को दरकिनार किया गया है- राठौर, NIA उदयपुर हत्याकांड की जांच कर रही है-राठौर.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,घटती आमदनी और रोज़गार- राहुल,ऊपर से महंगाई का बढ़ रहा प्रहार-राहुल,‘गब्बर सिंह टैक्स' विकराल रूप ले चुका','GST अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स' हो गया'।

➡दिल्ली- उदयपुर मामले पर इमाम अहमद बुखारी का बयान,इस घटना ने इंसानियत को शर्मशार किया है-बुखारी,घटना गैर आइनी, गैर इस्लामी है- बुखारी,'अपराधियों ने इस्लाम के खिलाफ जाकर ये काम किया',इस्लाम में दया, करुणा है- इमाम अहमद बुखारी,सभी मुसलमान इन अपराधियों के खिलाफ खड़े हैं-बुखारी

➡पटना- ओवैसी के 4 विधायक RJD में होंगे शामिल,बिहार के 4 विधायक RJD में होंगे शामिल,राष्ट्रीय जनता दल में होंगे शामिल होगें,ओवैसी के पार्टी के बिहार में 4 विधायक हैं।

➡मुंबई- देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से की बात,फडणवीस की राज ठाकरे से फोन पर बात हुई,देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से मांगा समर्थन,विधानसभा में मनसे का एक विधायक है।


➡लखनऊ- ‘रेस फॉर प्लास्टिक फ्री यूपी थीम अभियान,नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा रहेंगे मौजूद,‘रेस फॉर प्लास्टिक फ्री यूपी की थीम पर चलाया जाएगा,आमजन को जागरूक करने के लिए आज कैम्पेन,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार रहेंगे मौजूद,नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा भी रहेंगे मौजूद,गोमतीनगर के चटोरी गली,गोमती नदी किनारे कैम्पेन।

➡लखनऊ- उदयपुर मामले की मौलाना खालिद रशीद ने की निंदा,हमारा समाज इस बात की इजाजत नही देता-मौलाना,किसी पर कोई जुल्म नहीं करना चाहिए-खालिद रशीद,'पैगंबर साहब ने बड़े से बड़े दुश्मनों को माफ कर दिया था',मौलाना ने की अपील आपसी भाईचारा कायम रखें,दोषियों पर हुकूमत सख्त से सख्त कार्रवाई करे-मौलाना।

➡लखनऊ- पुलिस और अधिवक्ता में बहस के बाद नोकझोंक,नाराज अधिवक्ताओं ने किया थाने का घेराव,सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे थाने,अधिवक्ता दारोगा को हटाने की कर रहे थे मांग,अधिवक्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया,आश्वासन मिलने के बाद वापस लौटे अधिवक्ता,लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- यूपी आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत,लखनऊ समेत 44 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट,24 घंटे में पूर्वांचल में पश्चिम से ज्यादा बारिश हुई,24 घंटे में यूपी में 17 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई,पश्चिमी यूपी में कम और पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है।

➡लखनऊ- ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की मौत,ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा,हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल,मोहनलालगंज क्षेत्र के डेहवा गांव की घटना।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेसवार्ता आज,योजना भवन में आज 1 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,विभागीय योजनाओं के बारे में बताएंगे धर्मपाल सिंह।

➡उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा,तेज रफ्तार डबल डेकर बस बेकाबू होकर खाई में गिरी,लगभग 30 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर,बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ती हुई खाई में गिरी,बस का अगला पहिया फटने से हुआ हादसा,रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,बांगरमऊ के रघुरामपुर गांव के पास की घटना।

➡जालौन- राजस्थान में निर्मम हत्या के बाद जालौन में अलर्ट,जालौन में फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च,सोशल मीडिया पर जालौन पुलिस की पैनी नजर,नूपुर शर्मा के समर्थन में युवक ने किया था पोस्ट,कालपी कोतवाली पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च।

➡रायबरेली- जिला अस्पताल में 45 घण्टे से बिजली कटौती,अंधेरे में डूबा जिला अस्पताल, मरीज परेशान,लाइट न आने से मरीजों को नहीं मिला ऑक्सीजन,दो मरीजों ने तोड़ा दम, कई मरीज तड़पते दिखे,टार्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज।

➡आगरा- शहर के एमजी रोड पर युवा कर रहे खतरनाक स्टंट,खुद के साथ साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे,राजा मंडी से हरीपर्वत तक एमजी रोड पर स्टंट,युवक का स्टंट करते दूसरे बाइक सवार ने बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खतरनाक स्टंट।

➡देहरादून- प्रदेश सरकार के विशेष कार्याधिकारी नियुक्त,पीएम के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे नियुक्त,भाष्कर खुल्बे प्रदेश विशेष कार्याधिकारी नियुक्त,केदारनाथ,बदरीनाथ धाम के कार्यों की निगरानी रखेंगे,पुनर्निर्माण कार्यों पर निगरानी रखेंगे भाष्कर खुल्बे,केन्द्र-उत्तराखंड के मध्य समन्वयक की भूमिका निभाएंगे।

➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी जारी,अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी,भारी बारिश होने की संभावना-मौसम विभाग,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में भारी बारिश,पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है,देहरादून नैनीताल चंपावत और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना।

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे समीक्षा बैठक,आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम,आज सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामी। 

➡दिल्ली- पीएम मोदी के इतिहास को जन-जन पहुंचाएगी भाजपा,20 साल के संसदीय इतिहास को जन-जन तक पहुंचाएंगे,भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दो जुलाई से,दो जुलाई से हैदराबाद में शुरू हो रही है बैठक,तेलंगाना में भाजपा संपर्क अभियान शुरू करेगी,अलग-अलग विधानसभा में 29-30 जून को संपर्क करेंगे।

➡दिल्ली- यूपी बुलडोज़र कार्रवाई के खिलाफ SC में सुनवाई,जमीयत उलेमा ए हिन्द की याचिका पर सुनवाई होगी,नियमों के मुताबिक करवाई की गई- यूपी सरकार,जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया,बुलडोज़र कार्रवाई को रूटीन कार्रवाई बताना गलत-जमीयत।


➡️उदयपुर : शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट
शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी. हत्या के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और कड़ा आक्रोश जताया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, शव मौके पर पड़ा हुआ है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है.

लगातार मिल रही थी धमकियां :
उदयपुर के धान मंडी इलाके में एक दुकान में घुसकर सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट की थी. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.

कुछ दिन पहले ही युवक ने थाने में परिवाद देकर समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी. इस हादसे के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एसपी मनोज चौधरी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद कर दिया है. घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें युवक निर्मम तरीके से टेलर की हत्या करते हुए नजर आ रहे हैं.

फिलहाल, भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. कलेक्टर और एसपी मौके पर लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आक्रोशित लोग लगातार अपनी मांगों और आरोपियों को पकड़ने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उदयपुर एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस जाब्ता लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि निर्मम हत्या हुई है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव मौके पर पड़ा हुआ है. विभिन्न संगठनों के लोगों ने उचित कार्रवाई ना होने तक शव उठाने से इनकार किया है. ऐसे में बाजार बंद कराकर इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

सीएम गहलोत ने की भर्त्सना, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की कही बात, शांति की अपील :
 उदयपुर में हुई जघन्य हत्या की घटना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भर्त्सना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. गहलोत ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने के साथ ही घटना का वीडियो शेयर ना करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में मंगलवार शाम ट्वीट कर यह बात कही. गहलोत ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा. बता दें कि उदयपुर में बीच बाजार मालदास स्ट्रीट इलाके में एक युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई. जिस व्यक्ति की हत्या की गई वह पेशे से दर्जी था और हत्या के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो भी वायरल किया. जिसके बाद से ही उदयपुर में तनाव की स्थिति है.

उदयपुर में जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता :
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को जोधपुर में कहा कि यह घटना कल्पना से परे है, कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसा भी हो सकता है. कोई ऐसा कैसे कर सकता है. मैं समझ सकता हूं कि इस घटना से लोगों के मन में कितना आक्रोश है. हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. पुलिस अपना काम कर रही है. प्रदेश में समन्वय बना रहे, इसके प्रयास भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लगातार कह रहा हूं कि देश में जो माहौल बना है, जो तनाव हो रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से अपील करनी चाहिए. उसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. गहलोत ने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि जिस जगह पर जिसकी आबादी कम है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो, वह सब चिंतित हैं. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शांतिपूर्ण हालात बनें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने गुलाबचंद कटारिया से बात की है. सीएमओ लगातार उनके संपर्क में है. हमारा प्रयास शांति-व्यवस्था कायम करने का है.

धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उदयपुर में धर्म के नाम पर व्यक्ति की हत्या किए जाने की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती और आतंक फैलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, 'उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस कदर हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.'

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया,
'कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है?' उन्होंने कहा, 'सब जानते हैं, वो कौन है. सब देख रहे हैं, वो मौन है.'

उदयपुर शहर का बाजार बंद :
 हत्या के बाद उदयपुर शहर का बाजार बंद कर दिया गया है. अलग-अलग संगठनों के बड़ी संख्या में लोग हाथीपोल चौराहा पर एकत्रित हुए. वे घटना स्थल पर जाना चाहते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात है. एसपी खुद मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है।

➡️जनपद में 2 लाख 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि
आजादी के अमृत महोत्सव को जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य जनपद कासगंज में 02 लाख, 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये सभी जनपद वासियों को अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया जाये। विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी। जिला उद्योग केन्द्र तथा आजीविका मिशन के माध्यम से झण्डे बनवाये जायेंगे। स्वयं सहायता समूहों को पूरे मानकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाये। प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग नहीं किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना वलिदान देने वाले अमर शहीदों को सम्मान देने के लिये हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने के लिये अधिक से अधिक आम जनमानस को योजना की पूरी जानकारी दी जाये। सभी सरकारी व निजी भवन, प्रतिष्ठानों, राशन की दुकानों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों में तिरंगा लहराया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यापारियों, उद्यमियों, व्यवसाइयों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में एएसपी अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ, बीएसए, एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

➡️मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो जिम्मेदार मोहम्मद जुबैर होगा, जानें नूपुर शर्मा ने लगाए थे क्‍या-क्‍या आरोप
दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने सोमवार को ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद जुबैर फैक्ट चेक करते हैं और नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद से काफी चर्चा में चल रहे थे। मोहम्मद जुबैर ने नूपुर शर्मा की उस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी थी। नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि जुबैर द्वारा शेयर किए गए वीडियो के बाद से ही उन्हें धमकियां मिलने लगी थी।

जब मोहम्मद जुबैर ने नूपुर शर्मा के कथित वीडियो को शेयर किया था, उसके बाद से ही नूपुर शर्मा को धमकियां मिलने लगी, ऐसा दावा नूपुर शर्मा ने किया है। नूपुर शर्मा ने मोहम्मद जुबेर पर आरोप लगाया था कि जिस वीडियो को मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया था, उसको काफी ज्यादा एडिट किया गया और उनके खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाई गई। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ उनकी धार्मिक किताब के एक अंश को पढ़ा था।

नूपुर शर्मा ने मोहम्मद जुबैर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुझे 70,000 से अधिक धमकियां मिली थी। अगर मुझे, मेरे परिवार या मेरे रिश्तेदार को कोई भी हानि पहुंचती है तो इसका सिर्फ और सिर्फ फेक न्यूज़ पेडलर मोहम्मद जुबैर ही जिम्मेदार होगा। नूपुर शर्मा ने बताया था कि मैंने इंटेलिजेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि नूपुर शर्मा विवाद ने इतना तूल पकड़ा की अरब देशों ने भारत के राजदूतों को तलब किया और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को जांच पूरी होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। साथ ही बीजेपी दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

बता दें कि एक ट्विटर यूजर की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। हैंडल से दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए आरोप लगाया गया था कि जुबैर ने उसे चोट पहुंचाई है और उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस महीने की शुरुआत में जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295-ए (दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


➡लखनऊ- यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले,प्रेम प्रकाश मीणा ACEO यूपीसीडा,प्रेरणा शर्मा ACEO ग्रेटर नोएडा,घनश्याम मीना नगर आयुक्त फिरोजाबाद,सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर,ज्ञानेंद्र सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम,गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर,नंद किशोर कलाल सीडीओ रामपुर,पूर्ण वोहरा सीडीओ बिजनौर,महेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त मेरठ,अनिल कुमार प्रबंध निदेशक यूपी SC वित्त एवं विकास निगम,खेमपाल सिंह अपर आयुक्त,अपर निबंधक सहकारिता.


➡लखनऊ- यूपी में 11 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले,अमर पाल सिंह अपर आयुक्त चित्रकूट धाम,देवेंद्र पाल सिंह सचिव खुर्जा-बुलंदशहर प्राधिकरण,नीलम सचिव नेडा लखनऊ,राजेश कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल,प्रियंका अपर जिलाधिकारी न्यायिक बुलंदशहर,बृजेश कुमार त्रिपाठी सहायक राज्यसंपत्ति अधिकारी,राजीव कुमार राय नगर मजिस्ट्रेट झांसी,अमित कुमार द्वितीय ADM (नगर पूर्वी) लखनऊ,बृजेश कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट बदायूं,शुभी कानन उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद,कामता प्रसाद सिंह विशेष सचिव PWD


➡लखनऊ- उदयपुर हत्याकांड पर मायावती का ट्वीट,उदयपुर में नृशंस हत्या अत्यन्त-दुःखद-मायावती, जितनी भी निन्दा की जाए वह कम- माया, सभी से संयम बरतने की अपील- मायावती, शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील-माया,'दोषियों को सख्त कानूनी सजा दिलाए सरकार', सभी ज़रूरी कदम तत्काल उठाए सरकार-माया


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीज भर्ती कराया,"ब्रेन हेमरेज" से पीड़ित मरीज को भर्ती करवाया,'आपातकालीन स्थिति में बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचाया',स्वास्थ्य सुविधाओं से इलाज करने हेतु निर्देश दिए,मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं- ब्रजेश पाठक.


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ने बीसी सखियों को किया सम्मानित,केशव मौर्य ने बीसी सखियों को किया सम्मानित,'बीसी सखी से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं','बीसी सखी एक तरह से मोबाइल बैंक साबित हो रहीं','बीसी सखी अपने कार्य क्षेत्र को और अधिक विस्तार दें'


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा राज में यूपी पुलिस का बुरा हाल है-अखिलेश,क़ैदी बना दारोगा और आईपीएस फ़रार है- अखिलेश


➡हल्द्वानी- नगर निगम के बोर्ड की बैठक हुई समाप्त,बोर्ड बैठक में मंथन के बाद 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर,बोर्ड में 2 हजार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव,पेयजल, ड्रेनेज, सीवरेज, रोड एंड ट्रांसपोर्ट की बनी DPR,नगर निगम क्षेत्र में 3000 बड़े पौधों का होगा रोपण,सफाई कर्मियों का मानदेय 500 प्रतिदिन पर लगी मुहर,मेयर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सहित पार्षद रहे मौजूद ।


➡अयोध्या- सोहावल तहसील का कानूनगो घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, कानूनगो नरसिंह नारायण श्रीवास्तव गिरफ्तार, पैमाइश के लिए कानूनगो ने मांगे थे 5 हजार,3 हजार देते समय एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, कानूनगो की गिरफ्तारी से तहसील में हड़कंप ।


➡गाज़ियाबाद- सरकारी गनर प्राप्त पवन पांडेय की सरेआम गुंडई,राजनगर रेजीडेंसी सोसाइटी में दंपित से मारपीट,निजी सुरक्षाकर्मियों ने दंपति से की जमकर मारपीट,इलाके में पवन पांडेय की गुंडई से लोगों में भय व्याप्त,मारपीट और छेड़छाड़ की घटना सीसीटीवी में कैद,खुद की रिवाल्वर से धमकाने का लगाया आरोप,मामले को लेकर नंदग्राम थाने में दर्ज हुआ केस,राजनगर एक्सटेंशन के राजनगर सोसाइटी की घटना ।


➡लखीमपुर- नाबालिग से दुष्कर्म और मर्डर का मामला,मामले को लेकर परिजनों का पुलिस पर आरोप,शव देखकर आंख फोड़े जाने की बात नहीं लगती-एसपी,सदर इलाके में खेत में मिला था नाबालिग का शव.


➡सहारनपुर- पूर्वी यमुना नहर में डूबने से युवक की मौत,दोस्तो के साथ नहर पर पंहुचा था मृतक युवक,पानी के कुंड में डूबने से हुई युवक की मौत,बेहट थाना क्षेत्र के कलसिया का मामला.


➡एटा- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर महिला की मौत,परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम,पुलिस परिजनों को समझाने की कर रही कोशिश,महिला की मौत के बाद ट्रक चालक हुआ फरार,कोतवाली देहात के नगला केवल के पास की घटना.


➡देवरिया- UPPCL के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार का तबादला,DM नें अनिल कुमार के निलंबन का भेजा था पत्र,निलंबन के बजाय गैर जनपद बांदा हुआ ट्रांसफर,देवरिया में बिल्डिंगों का करवाया था घटिया निर्माण,घटिया निर्माण को लेकर भेजी थी शासन को रिपोर्ट.


➡देवरिया- अधियाशी अभियंता ने नलकूपों की दी गलत जानकारी,देवरिया, सलेमपुर के अधिशासी अभियंताओं को नोटिस,क्रॉस चेकिंग में पाई अधियाशी अभियंता की लापरवाही,देवरिया में 29 और सलेमपुर में 47 नलकूप मिले बंद.


➡प्रतापगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका,मायके वालों ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज कोतवाली के स्थानीय बाजार का मामला.


➡गाजियाबाद- आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर किया हमला,बार-बार मायके जाने पर चाकू से किया हमला,महिला को पेट और गले पर मारे चाकू,घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती,आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया,नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार की घटना.


➡वाराणसी- मानसिक चिकित्सालय में 5 मरीजों की मौत का मामला,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले को लिया संज्ञान,यूपी चीफ सेकेट्री और वाराणसी डीएम से मांगी रिपोर्ट,9 से 15 जून के बीच 5 मरीजों की हुई थी मौत,अधिवक्ता ने मानवाधिकार आयोग से की थी शिकायत, आयोग ने 4 सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने के दिए निर्देश.


➡बरेली- तीन तलाक पीड़ित पर तेजाब से हमले का मामला,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,पतंग बनाते समय पत्नी पर फेंका था तेजाब,किला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,किला थाना क्षत्र के मलूकपुर में हुई थी घटना.


➡बरेली- उदयपुर की घटना पर मौलाना तौकीर रजा का बयान, आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो-तौकीर रजा,मुसलमानों के धरना प्रदर्शन पर पानी फिरा-तौकीर रजा,इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है-मौलाना तौकीर रजा,‘हिंदू और मुसलमानो के बीच खाई बढ़ाने का काम किया.’ 


➡जौनपुर- प्राइवेट एबुलेंस संचालक ने CMS से की अभद्रता,नशे में CMS पर बाइक चढ़ाने का किया प्रयास,सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया,भण्डारी पुलिस के चौकी सिपाहियों ने हिरासत में लिया.


➡अमेठी- बंदर की ईंट पत्थर से पीटकर निर्मम हत्या,बचाव करने वाले युवक को दबंगों ने पीटा,बंदर को मारने का वीडियो तेजी से वायरल,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,पीपरपुर थाना के दुर्गापुरबाजार का मामला.


➡कुशीनगर- फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव,संदिग्ध हालत में किशोरी का मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.


➡देहरादून- आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी खबर,निलंबित IAS अधिकारी के परिवार को भी समन,जेल में बंद रामविलास यादव के परिवार को समन,विजिलेंस ने पत्नी,बेटी,बेटे को भी समन जारी किया,दास्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए समन जारी,रामविलास यादव की बेटी विदेश में रहती है,रामविलास के बैंक खातों में भी लाखों रुपए जमा हैं,इसी मसले पर अब विजिलेंस परिवार से पूछताछ करेगी.


➡एटा- ट्रक से महिला की मौत का मामला,हादसे के बाद मौके पर जमकर बवाल,ड्राइवर को लोगों ने कब्जे में लिया,छुड़ाने गई पुलिस पर किया हमला,पथराव में डायल 112 गाड़ी के शीशे टूटे,मौके पर पुलिस और पीएसी बल तैनात,कोतवाली देहात के नगला केवल का मामला.


➡मुजफ्फरनगर- बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान,अग्निपथ का विरोध करने वाले लोग राजनीतिक-सैनी,राजनीतिक लोग युवाओं को भड़का रहे- विक्रम सैनी,गांव गांव जाकर कर रहे हैं राजनीति- विक्रम सैनी,युवा भी राजनीतिक लोगों से जुड़े हुए हैं- विक्रम सैनी,अग्निवीरों की सेना देश हित में होगी- विक्रम सैनी


➡कानपुर- राजस्थान की घटना के बाद कानपुर में अलर्ट,पुलिस अधिकारियों ने सद्भावना चौक पर डाला डेरा,पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त भी मौजूद.


➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की मौत,क्लीनिक में मृत पाए गाए डाक्टर राज,मरीज क्लीनिक में पहुंचे तो हुई जानकारी,पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य,रावतपुर के जय प्रकाश नगर का मामला.


➡जालौन- अज्ञात कारणों से 3 दुकानों में लगी भीषण आग,देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी तीनों दुकानें,आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप,राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना,दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू,दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख,कुठौंद थाना के सनगढ़ गांव के पास का मामला.


➡आगरा- मामूली विवाद में लाठी डंडों से फौजी की पिटाई,शराब के नशे में आधा दर्जन लोगों ने की पिटाई,फौजी को बचाने आये भतीजे को भी जमकर पीटा,दोनों घायलों को पुलिस ने CHC में कराया भर्ती,सिक्कम में तैनात है बाह का पीड़ित फौजी जवान,बाह के चौरंगाहार गांव के कच्चे रोड की घटना


➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान,2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी,अगले 5 दिनों में मौसम की चेतावनी जारी ,पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना,कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना,येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


➡आगरा- अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी,हादसे में बाइक सवार की मौत,हादसे में 3 युवक गंभीर घायल,घायलों को सैफई किया गया रेफर,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,जैतपुर के कमतरी के पास का मामला.


➡गाजियाबाद- पति ने पत्नी पर चाकू से किए कई वार,चाकू से पेट और गले पर किया कई वार,पत्नी के मायके जाने पर नाराज था पति,महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती,पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया,नंदग्राम थाना के हिंडन विहार का मामला.


➡फिरोजाबाद- ट्रैक्टर पलटने से 12 श्रद्धालु गंभीर घायल,बालाजी पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु,हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार,आरपीएस गार्डन के समीप हुआ हादसा.


➡एटा- शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,प्रशासन ने शराब माफिया की संपत्ति को किया कुर्क,डीएम एटा के आदेश पर की गई कुर्की की कार्रवाई,7 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को किया गया कुर्क,थाना अवागढ़ क्षेत्र नगला माधो का मामला.


➡प्रतापगढ़- विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत,मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रतापगढ़ के लालगंज कस्बे का मामला.


➡मिर्जापुर- जिले में आकाशीय बिजली का कहर,अब तक कुल 4 लोगों की हुई मौत,फरीदपुर पोस्ट के पास 2 महिलाओं की मौत,लालगंज में अलग अलग गांव 2 लोगों की मौत.


➡बिजनौर- किसान महापंचायत में प्रशासन से वार्ता फेल,बिजली विभाग की टीम पर हुआ था हमला,हमला के मामले में 3 किसान जेल में है बंद,5 जुलाई को फिर से होगी किसान महापंचायत,बिजनौर के जीतपुर खरक इलाके का मामला.


➡कानपुर- अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर,अवैध रूप से बनी हैं सैकड़ो मैगी प्वाइंट,निगम टीम के साथ पुलिस मौके पर मौजूद,नवाबगंज के गंगा बैराज कटरी का मामला.


➡कानपुर- सूफी खानकाह के अध्यक्ष को धमकी का मामला,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,विरोध करने पर कौसर मजीदी को दी गई थी धमकी,पाकिस्तानी आतंकी के बेटे पर धमकी देने का आरोप,जूही थाना में पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मामला.


➡सहारनपुर- देवबंद में दिल्ली NIA टीम की छापेमारी,संदिग्ध आतंकियों का आधार कार्ड बनाने का मामला,आधार कार्ड बनाने के मामले में की गई छापेमारी,एमपी में गिरफ्तार किए गए थे 4 संदिग्ध आतंकी,आधार कार्ड बनाने वाला एक व्यक्ति को हिरासत में,स्थानीय प्रशासन को पूरी कार्रवाई से रखा गया है दूर.


➡कानपुर- महिला को रात में बुलाने वाला दारोगा निलंबित,बयान के लिए रात में बुलाने पर कार्रवाई की गई,दारोगा सतीश कुमार यादव को किया गया निलंबित,धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था दारोगा,बयान के लिए दारोगा ने महिला को रात में बुलाया था,हनुमंत विहार थाने में तैनात था दारोगा सतीश यादव.


➡फतेहपुर- आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि,बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत,चपेट में आने से 4 मवेशियों की भी मौत,अलग-अलग जगह गिरी आकाशीय बिजली,ललौली और गाजीपुर थाना क्षेत्र में हादसा.


➡दिल्ली- उदयपुर घटना पर मंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट,कांग्रेस ने प्रदेश को जंगलराज में बदला- अनुराग,मरुधरा रक्तरंजित है, छलनी है- अनुराग ठाकुर,'नृशंस हत्या क़ानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह',इसकी जितनी निंदा की जाए कम है- अनुराग ठाकुर,'तुष्टिकरण की राजनीति की आग में राजस्थान जल रहा'


➡दिल्ली- उदयपुर निर्मम हत्याकांड से जुड़ी खबर,उदयपुर जा सकती है NIA की टीम- सूत्र,आरोपियों के तार आतंकियों से जुड़े होने का शक


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,उदयपुर की वारदात बेहद भयावह-केजरीवाल,'ऐसे सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं',अपराधियों को कड़ी सजा मिले-केजरीवाल


➡दिल्ली- उदयपुर हत्याकांड पर राहुल गांधी का ट्वीट,जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं-राहुल गांधी,धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं- राहुल,'आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले','हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है','मेरी सभी से अपील है, शांति-भाईचारा बनाए रखें'


➡दिल्ली- उदयपुर हत्याकांड पर प्रियंका गांधी का ट्वीट,घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम-प्रियंका,दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए- प्रियंका,'धर्म के नाम पर नफरत, घृणा फैलाने वाले घातक हैं','हमें मिलकर शांति,अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा'


➡दिल्ली- उदयपुर घटना पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद का बयान,घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है-जमीयत,यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है-जमीयत,हमारे देश में क़ानून की व्यवस्था है- जमीयत,'किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं'


➡मुंबई- बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पहुंचे राजभवन,बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन,राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात जारी,कुछ विधायकों के साथ पहुंचे हैं फडणवीस,राज्यपाल से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस,राज्यपाल के साथ फडणवीस की मुलाकात जारी.


➡जयपुर- उदयपुर निर्मम हत्याकांड से जुड़ी खबर,हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद अरेस्ट,राजसमंद से आरोपी गिरफ्तार किए गए,दोनों पर निर्मम हत्या करने का आरोप,दोनों आरोपी भीलवाड़ा के रहने वाले हैं,उदयपुर में किराए के मकान में रहते थे.


➡जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट,उदयपुर में जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं-गहलोत,सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी-गहलोत,पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी- CM गहलोत,सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील- गहलोत,घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब न करें-CM.


➡जयपुर- उदयपुर में युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण,हिंदू संगठनों का जगह-जगह प्रदर्शन जारी,विरोध के तौर पर दुकानें बंद करा दी गई हैं,पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,राजसमंद जिले के भीमा इलाके से किया गिरफ्तार,युवक के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट,गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की हत्या कर दी थी,राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से शांति की अपील की,राज्यपाल ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन