➡दिल्ली - उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस और 12 विपक्षी दलों ने पेश किया प्रस्ताव, किसानों से जुड़े बिलों पर हंगामा बढ़ता जा रहा है, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए-कांग्रेस,
लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान पहुंचाया गया-कांग्रेस.
➡दिल्ली - कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान, 73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन- रणदीप, पं नेहरू पहला संविधान संशोधन लाए थे-रणदीप, ताकि किसानों को जमींदारी शोषण से मुक्त रखें, मोदी जी तीन कानून लाए हैं - सुरजेवाला, उपज नए जमींदारों पूंजीपतियों को सौंप दी जाए.
➡दिल्ली - राज्यसभा में संजय सिंह ने भारी बवाल किया, सांसद संजय सिंह ने माइक तोड़ा, बिल के विरोध में आक्रामक हुए संजय सिंह, संजय ने टेबल पर चढ़कर नारेबाजी की, सदन में कई दस्तावेज भी फाड़े गए
मार्शलों के साथ संजय सिंह की धक्कामुक्की.
➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ध्वनि मत की आड़ में गला दबाया जा रहा, किसान बिल पारित कर गला दबाया गया, चुनिंदा पूंजीपतियों, धन्नासेठों के लिए बिल, भारत की 2/3 जनसंख्या को धोखा दिया है, कृषि बिल नहीं अपना पतन-पत्र पारित कराया.
➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, कृषि विधेयकों पर सीएम योगी का ट्वीट, कृषि क्षेत्र में नवीन सूर्योदय जैसा है- CM, अन्नदाता के लिए आज का दिन अविस्मरणीय.
➡लखनऊ - इंदिरा नगर में महिला को कोरोना हुआ, महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, संक्रमित महिला अस्पताल में भर्ती की गई, इंदिरा नगर के सेक्टर-10 का मामला.
➡लखनऊ - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में कोरोना के 5809 नए केस मिले, 24 घंटे में 94 कोरोना मरीजों की मौत हुई, यूपी में मरने वालों की संख्या 5 हजार पार, कोरोना से अबतक 5047 लोगों की मौत, 24 घंटे में लखनऊ में 874 नए केस मिले, कानपुर में 394,प्रयागराज में 302 केस मिले, गोरखपुर में 210,मेरठ में 230 केस मिले, आगरा में कोरोना के 223 नए केस मिले, आगरा में वापस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, यूपी में कुल मरीजों की संख्या 354275.
➡प्रयागराज - दुष्कर्म आरोपी BJP नेता को बचा रही पुलिस, भाजपा नेता को बचाने में जुटी है पुलिस, एक को गिरफ्तार कर केस दबाने का प्रयास, नेता और उसके साथी ने दुष्कर्म किया था, बीए की छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म, प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके का मामला.
➡उन्नाव - रेलवे बस्ती उजाड़ने को लेकर डेड लाइन खत्म, आज तक मकान खाली करने का था अल्टीमेटम, लोगों ने सांसद साक्षी महराज से लगाई गुहार, रेलवे कल चलवाएगा बस्ती के घरों पर बुल्डोजर, गंगाघाट स्टेशन के राजीव नगर बस्ती का मामला.
➡उन्नाव - पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को अरेस्ट किया, दोनों के पास से 75 किलो गांजा भी बरामद, सदर क्षेत्र के दही चौकी के पास से गिरफ्तारी.
➡आगरा - जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, दबंग पक्ष ने अवैध हथियार से की फायरिंग, अवैध हथियारों से फायरिंग का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान पक्ष-दूसरे पक्ष में जमीन को लेकर विवाद, निबोहरा के बाद गांव का बताया जा रहा मामला.
➡कौशाम्बी - 2 सितम्बर को हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 युवकों को अरेस्ट किया, 2 तमंचा-2 बाइक-नगदी बरामद, पुरामुफ्ती के मीरपुर गांव का मामला.
➡कौशाम्बी - बीजेपी विधायक पहुंचे मृतक के घर, 3 किशोरियों की डूबकर हुई थी मौत, परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया, 4 लोगों को गोताखोरों ने बचाया था, चायल से बीजेपी विधायक हैं संजय गुप्ता.
➡हाथरस - मामूली विवाद में 2 पक्षों में पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट-पथराव में कई लोग हुए घायल, पथराव का लाइव वीडियो हुआ वायरल, सासनी क्षेत्र के नगला भूरा का मामला.
➡कुशीनगर - जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत, कोरोना से जिले में मौतों की संख्या 36, जिले में कोरोना के 32 नए मामले मिले, जिले में कोरोना के कुल मामले 4423, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ने की पुष्टि.
➡हरदोई - पारिवारिक विवाद में युवक ने दी जान, फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहाबाद के खत्ताजमाल खां का मामला.
➡बलिया - अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, अज्ञात वाहन ने 2 लोगों को मारी टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 1 गंभीर घायल, बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र का मामला.
➡हाथरस - सौतेले पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, पिछले 6 महीने से कर रहा था दुष्कर्म, पीड़ित ने मां के साथ शिकायत दर्ज कराई, सदर कोतवाली के जलेसर रोड का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा - सुदीक्षा भाटी के परिवार को मिली सहायता राशि, सांसद सुरेंद्र नागर नें परिवार को सौंपा चेक, CM राहत कोष से सहायता राशि का चेक दिया गया, सड़क हादसे में छात्रा सुदीक्षा की हुई थी मौत,
सुदीक्षा के नाम पर गांव में बनेगी लाइब्रेरी.
➡ग्रेटर नोएडा - जिले में कोरोना के 125 नए मामले मिले, जिले में कोरोना से आज एक मरीज की मौत, जिले में संक्रमितों का आकड़ा 11342, कोरोना से अबतक जिले में 49 लोगों की मौत, जिला प्रशासन ने दी जानकारी.
➡कौशांबी - गंगा में डूबकर 3 की मौत का मामला, CM योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, CM योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में युवक की हत्या से सनसनी, घर से बुलाकर बदमाशों ने हत्या कर दी, परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों पर केस, फोन कर घर से युवक को बाहर बुलाया था, टप्पल इलाके के बुढ़ाका गांव में हत्या हुई.
➡आजमगढ़ - खुद को हिंदू बताने वाले युवक की पिटाई, युवती का अश्लील वीडियो पोस्ट किया था, खुद को हिंदू बताकर प्रेमजाल में फंसाया, थाने पर दोनों समुदाय के लोग जमा हुए, सिधारी थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात.
➡लखीमपुर - जिले में कोरोना के 69 नए मरीज मिले, कोरोना से आज एक महिला की मौत, जिले में कोरोना के कुल मामले 4015, कोरोना से जिले में 45 लोगों की हुई मौत, डीएम शैलेंद्र सिंह ने दी जानकारी.
➡गोंडा - 2 दिन से गायब बच्ची का शव मिला, घर के बाहर से गायब हुई थी बच्ची, परिजनों ने अपहरण-हत्या की तहरीर दी, कोतवाली मनकापुर के कुंजलपुर की घटना.
➡वाराणसी - सेना अफसर से रंगदारी मांगने का मामला, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सेना अफसर ने 3 साल पहले जमीन ली थी, जमीन पर कब्जे के लिए रंगदारी मांग रहा था, वाराणसी के चोलापुर इलाके से गिरफ्तारी.
➡महोबा - व्यापारी इन्द्रकांत हत्याकांड का मामला, साले को धमकी देने वाले बदमाश का सरेंडर, हिरासत में लेकर बदमाश से पूछताछ, फोन पर इंद्रकांत के साले को धमकी दी थी, आशु भदौरिया से SIT भी पूछताछ करेगी, शहर के शुक्रवारी बाजार का मामला.
➡गाजियाबाद - ट्यूशन पढ़ने गई किशोरी से दुष्कर्म, शिक्षक ने ही किशोरी से दुष्कर्म किया, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, टीला मोड़ पुलिस ने केस दर्ज किया.
➡बिजनौर - महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, होटल में युवक के साथ पकड़ी गई महिला, तीन महिलाओं ने मिलकर पिटाई कर दी, शहर बिजनौर के निजी होटल का मामला.
➡हरदोई - जमीन पर कब्जा दिलाने गई टीम से अभद्रता, अफसरों के सामने झोपड़ी में लगाई गई आग, दबंगों ने अफसरों से दस्तावेज लेकर जलाया, अफसरों ने 2 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, बिलग्राम क्षेत्र के अतरछा बुजुर्ग का मामला.
➡संभल - युवक को बदमाशों ने गोली मारी, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, युवक को गोली मारकर बदमाश फरार, गुन्नौर नरौरा रोड पर हुई फायरिंग.
➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में कोरोना के 30 नए केस मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 3342 हुई, कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 पहुंची, एसीएमओ डॉ रोहताश यादव ने की पुष्टि.
➡मैनपुरी - मैनपुरी में 42 नए कोरोना मरीज मिले, अबतक 2497 मरीज मिल चुके हैं, कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत.
➡चंदौली - गंगा नदी में युवक के डूबने का मामला, जिला अस्पताल में युवक की मौत हुई, मछुआरों ने युवक को गंगा से निकाला था, बलुआ क्षेत्र के टांडाकला घाट का मामला.
➡आगरा - 15 हजार का इनामी विकास गिरफ्तार, सुपारी किलर विकास को पुलिस ने पकड़ा, हत्या की सुपारी लेने का विकास पर आरोप, सिकंदरा पुलिस ने विकास को अरेस्ट किया.
➡अलीगढ़ - जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों की महिलाओं सहित 4 लोग घायल, घायलों के परिजनों ने थाने में किया हंगामा, विजयगढ़ इलाके के कस्बा का मामला.
केके सक्सेना ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक मंडल के चित्रांश बंधु प्रकाश नारायण कुदेशिया और डॉ सुधीर जौहरी का भी आकस्मिक निधन हुआ था इन सभी चित्रांश बंधुओ के निधन से कायस्थ समाज को बहुत क्षति पहुची है इस क्षति को कायस्थ समाज कभी पूरा नही कर सकता।शोक सम्बेदना देने वालों में नवल किशोर कुलश्रेष्ठ,नारायण स्वरूप सक्सेना, डॉ नीरज सक्सेना,शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, निर्मल सक्सेना,डॉक्टर डॉ संजय सिन्हा, डॉ अजय कुलश्रेष्ठ, अचिंत सक्सेना, विजय सक्सेना,अबधेश सक्सेना,रविमोहन कुलश्रेष्ठ,धीरज सक्सेना,धर्मेंद्र सक्सेना,राहुल सक्सेना,अमित सक्सेना,विमल जोहरी,विशाल कुलश्रेष्ठ,मयंक सक्सेना ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com