समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

03 सितम्बर 2020

जनपद कासगंज अनलॉक 4की गाइडलाइन की उड़ाई धज्जीया शिक्षा माफियाओं ने जिला प्रशासन मूकदर्शक बना ।
जनपद कासगंज में अनलॉक 4में सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की उसमे स्कूल,कॉलेज ,कोचिंग बंद करने कॊ कहा हें 30सितम्बर तक ,मगर शिक्षा माफिया इस तरह से हावी नजर आ रहे हें की सरकार की गाइड लाइन की भी धज्जीया उड़ा रहे हें जनपद में माफिया राज हावी हें की छात्र व छात्राओ कॊ ट्यूशन पढ़ने कॊ दबाव बना रहे हें , वही कोचिंग सेंटर भी चालू कर दिए कस्बा सोरों में इंग्लिश .गडित .विज्ञान की कोचिंग चालू कर दी ,एक छात्र से पूछा तो कहा उसने ट्यूशन नहीं पडेगे तो फेल कर देगे सर इस लिए ट्यूशन पढ़नी पड़ती हें ,छोटे से कमरे में 20से 25छात्रो कॊ बेठने की व्यवथा की गई हें सोशलडिस्टेंस का पालन नहीं हें और नही मास्क लगाते हें .जिला प्रशासन कॊ ऐसे माफिया पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए । - रिपोर्ट : कपिल दीक्षित  कासगंज

 चूरूपुलिस लाइन के पास जिला पुलिश अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात विभाग व जुलु टीम ने मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग, नम्बर प्लेट व हेलमेट न लगाने वाले 60 जानो का चालान काटे गए । 
यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह व जुलु महिला टीम की एचसी कौशल्या ने बताया कि  आज लोग बिना मास्क, बिना हेलमेट, वाहन में नंबर प्लेट नही होने व सोशियल डिस्टेंसिंग न रखने पर 60 जनों पर करवाई की गई। इस अवसर पूनम, प्रमिला, सुमन व सुनीता, यातायात विभाग कानि महेश , हेड कानि मदन लाल आदि ने द्वारा  करवाई की गई।

  चूरू - यूनियनों के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन ।
चूरू 03 सितम्बर : कोरोना महामारी को लेकर टैण्ट, लाईट, केटरिंग,हलवाई, फोटोग्राफर, घोड़ी व बैण्ड बाजा आदि यूनियनों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। टैण्ट यूनियन के अध्यक्ष जुगल कम्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा टैण्ट, लाईट, केटरिंग, हलवाई, फोटोग्राफर, घोड़ी व बैण्ड बाजा आदि यूनियनों से जुड़े लोग कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हो गये है। जिससे उनका  अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि इन व्यवसायों में अधिकतर लोग मजदूर वर्ग से भी आते है। काम बंन्द होने से उनकों काफी कठिनाईयों का सामना करना भी महंगा पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा शादी समारोह में शामिल होने के लिए जो आदेश जारी किये है। उससे व्यवसाय चलना मुश्किल हो रहा है। उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि शादी समारोह में शामिल के लिए 50 लोगों से बढाकर 300-400 लोगों की जाने की छूट देवें। जिससे हमारा व्यवसाय ठीक तरह से चल सकें। हम अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। अगर हमारी मांगों शीघ्र ध्यान नही दिया गया तो आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर टैण्ट कोषाध्यक्ष राधेश्याम गोदारा, सचिव रतनलाल सैनी, महासचिव सिकन्दर खान, पवन सांखला, पवन सैनी, विनोद शर्मा, मनफुल भाटी, सेानू खान, कैटर्स यूनियन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, हलवाई दिनदयाल सैनी, राकेश सैनी, राजवीर, अनिल, विनोद, असलम खान, सुनील शर्मा, सुशील शर्मा, योगेश, अनिल गोस्वामी व शंकर सैनी आदि सहित समस्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

➡ एटा डीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया औचक निरीक्षण ।
डीएम को निरीक्षण के दौरान सात अधिकारी, कर्मचारी मिले नदारद ।
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान फिजीशियन कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, अस्थि रोग कक्ष, किशोर किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक, आयुष्मान भारत हैल्पडेस्क, नेत्र कक्ष, रोगी सहायता केन्द्र, नियंत्रण कक्ष, इमरजैंसी, पैथोलोजी, सुरक्षा क्लीनिक एवं अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक, कर्मचारीगण अपने-अपने कक्ष में समय से बैठकर जनता की सेवा करें। अस्पताल में आने वाले फरियादियों को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। 
डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को देखते हुए कोविड हैल्पडेस्क संचालित है, आने वाले मरीजों, तीमारदारों को थर्मल स्क्रींिनग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाता है। डीएम को निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 एमएल अग्रवाल, डा0 मधुप कौशल, डा0 अतुल सारस्वत, डा0 अनन्त व्यास, डा0 जेएस करोली, डा0 संगीता एवं लेखा अनुभाग में एसएस कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों, कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं भविष्य में समय से अपने कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 
डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

आज से खेरवाडा बाज़ार सांय 8 बजे तक खुला रहेगा ।
खेरवाडा- कस्बे में लगातार कोरोना पोजटिव मिलने के बाद बाज़ार खुलने का समय सुनिश्चित कर दिया था। 1 महीने भर के बाद स्थिति सही होने के साथ ही खेरवाडा व्यपार मंडल व प्रशासन के बीच वर्तनुसार बाज़ार खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 8 से सांय 8 बजे कर दिया।जिसमें बाज़ार में दुकानों पर सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए अन्यथा चालन की कार्यवाही की जायेगी। व बाज़ार में फल की लॉरी वाले को पुराना बसस्टैंड व बाजर में नही खड़ा रहने की हिदायत दी प्रशासन द्वारा पुराना बसस्टैंड, नो एंट्री जॉन घोषित किया गया।यह व्यवस्था अग्रिम आदेश तक रहेगी

जनपद बागपत - थाना बडौत पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ टॉप-10 शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस व एक मो०सा० बरामद।
आज दिनांक 03-09-2020 को दोपहर समय करीब 14:30 बजे थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान चौकी मंडी से ग्राम सभाखेड़ी रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश मोबिन पुत्र नाजिम निवासी इदरीशपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गोली लगने से अभियुक्त मोबिन घायल हो गया हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस व एक मो०सा० स्पलेंडर बरामद हुई। अभियुक्त मोबिन शातिर किस्म का अपराधी व राहुल खट्टा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा जनपद बागपत की टॉप-10 सूची में चिन्हित था। अभियुक्त थाना बड़ौत का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर हैं। अभियुक्त मोबिन वर्ष 2015 में जनपद गौतम बुद्ध नगर से पुलिस कस्टडी  से फरार हो गया था। अभियुक्त मोबिन के विरुद्ध हरियाणा राज्य व जनपद गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर, शामली एवं बागपत पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी आदि के करीब ढेड दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

➡दिल्ली- SC में लोन मोरेटोरियम की सुनवाई शुरू,हर सेक्टर की स्थिति पर विचार जरूरी-SG,बैंकिंग सेक्टर का भी ध्यान रखना होगा  ,बैंकिंग अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ,कोरोना काल में हर सेक्टर पर असर पड़ा ,'फार्मा, आईटी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया'

➡दिल्ली- सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का बयान- परिवार वालों को शुरू में एतराज था  ,कि मराठी में बयान दर्ज नहीं होना चाहिए,बयान में क्या लिखा गया इस बात जानकारी नहीं थी,SC में भी महाराष्ट्र पुलिस ने सीलबंद कवर में जवाब दाखिल किया,लिहाज़ा हमे पता नहीं चल पाया- विकास सिंह,अब ये बात हमें पता चल रही है,जो बयान दर्ज हुए वो परिवार ने कहा ही नहीं था -विकास

➡लखनऊ- भर्ती परीक्षाओं के लिए गठित होगी एजेंसी,राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए होगा गठन,भर्ती परीक्षाओं के लिए एजेंसी गठित होगी,भारत सरकार की तर्ज पर किया जाएगा गठन,सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिए,राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए एजेंसी गठित हो,भारत सरकार की तर्ज पर गठित हो एजेंसी- CM

➡लखनऊ - कांग्रेस नेता हाजी सिराज मेंहदी को कोरोना,हाजी सिराज मेंहदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,कांग्रेस नेता हाजी सिराज होम क्वारेंटाइन हुए, सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील।

➡लखनऊ- DM अभिषेक प्रकाश विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंचे,इलाज, चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया,कोरोना मरीजों के इलाज की जानकारी ली, संसाधनों,चिकित्सा सेवाओं की भी समीक्षा की।

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता मनोज यादव को नई जिम्मेदारी,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त,यूपी कांग्रेस महासचिव भी हैं मनोज यादव,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की नियुक्ति,यूपी अध्यक्ष अजय लल्लू की संस्तुति पर नियुक्ति।

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस पर संजय सिंह का बड़ा आरोप,AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया,पुलिस ने नोटिस भेजने में भी गड़बड़ी की, 27 अगस्त का नोटिस 3 सितंबर को दिया,‘पेश होना था 27 को नोटिस मिला 3 सितंबर को’,संजय सिंह ने इसे काला कानून बताया,लखनऊ पुलिस पर भड़के संजय सिंह।

➡लखनऊ- सीएम योगी ने टीम 11 के साथ की बैठक,सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे को प्रभावी बनाएं,जिलों में मेडिकल टेस्टिंग को बढ़ाया जाए,कानपुर नगर,गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाई जाए,सरकार के राजस्व में 600 करोड़ की वृद्धि हुई,कार्यालयों में 7 दिन में पत्रावली में निस्तारित हो,3 दिन से अधिक लंबित रहने पर जवाबदेही तय हो,राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए एजेंसी गठित हो'

➡लखनऊ- कोरोना के बढ़ते मामलों पर लिया गया निर्णय,सरकारी दफ्तरों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज,कोरोना हेल्प डेस्क बनाए जाने के दिये आदेश,मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश दिए ,सभी दफ्तरों में हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए,थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजर आवश्यक किया,कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग जरूरी।

➡लखनऊ- अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष बने नटवर गोयल,तीसरी बार वैश्य महासभा ने नटवर गोयल को चुना अध्यक्ष,तमाम प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए गोयल बने अध्यक्ष,प्रदेश में वैश्य समाज को मजबूत करना प्राथमिकता-गोयल,ब्लाक स्तर तक वैश्य समाज को करेंगे संगठित- गोयल

➡बागपत- कोरोनाकाल में गरीबों के निवाले पर डाका,कोटेदार पर ब्लैक में राशन बेचने का आरोप,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किया हंगामा,ब्लैक में राशन खरीद रहे युवक को दबोचा,कोटेदार चकमा देकर मौके से हुआ फरार ,सूचना पर पूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे,बड़ौत कोतवाली के ढिकाना का मामला।

➡बागपत- नाले के पानी की निकासी को लेकर प्रदर्शन,गंदा पानी खेतों में जाने से फसलें हो रही नष्ट,दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के किनारे बना है नाला,ग्रामीणों ने पुलिस से की नोकझोंक,हाथपाई,पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा,कोतवाली बागपत क्षेत्र के सिसाना का मामला।

➡बलिया - युवक की थाने में पिटाई का मामला, पैसे न देने पर दारोगा ने पीटा था, आरोपी दारोगा निलंबित किया जाएगा-एसपी,चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह निलंबित होगा-एसपी,मौके के लिए रवाना हुए डीएम और एसपी,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था पथराव,पथराव में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल,पथराव में कई पत्रकार भी हुए घायल ,रसड़ा थाना इलाके में हुआ था पथराव।

➡हरदोई- रंजिशन युवक की पीट-पीटकर हत्या,गांव के 5 लोगों ने लाठियों से पीटा,मरणासन्न हालत में छोड़कर भागे हमलावर,पुलिस ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल ,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,बिलग्राम के जरौली नेवादा का मामला।

➡बुलंदशहर- चौराहे पर महिला ने युवक को पीटा, पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौंपा, महिला ने युवक को दिए थे 20 हजार रूपए, 20 हजार रुपए लेकर गायब हो गया युवक, महिला को आज अचानक मिल गया युवक, महिला ने बीच सड़क युवक की पिटाई की, शहर के काला आम चौराहे का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- नशे के कारोबार करने वालों पर कार्रवाई, 6 नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस,गांजा और डोडा बरामद, बीटा थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

➡ग्रेटर नोएडा- नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी का मामला,पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा,ओप्पो कंपनी में नौकरी के नाम पर की थी ठगी,कब्जे से प्रिंटर और अन्य सामान किया बरामद, सूरजपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
 
➡कानपुर - चकेरी में दंपति के आत्महत्या का मामला,आत्महत्या मामले में अभिभावक मोर्चा नाराज,अभिभावक मोर्चा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा,आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने दी थी जान,कमेटी के लोग बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे,1 करोड़ रुपए मुआवजे की कर रहे हैं मांग। 

➡मेरठ- बदमाशों ने युवक की हत्या का प्रयास किया,दिल्ली के युवक का मेरठ में हत्या का प्रयास,युवक को दिल्ली से कार में डालकर मेरठ पहुंचे,बदमाशों ने जंगलों में किया हत्या का प्रयास,जंगल में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा,युवक के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस पहुंची,पुलिस को देख 3 बदमाश फरार,एक गिरफ्तार,गंभीर घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,बदमाश के पास से तमंचा,कारतूस,कार बरामद,जानी थाना पुलिस ने की कार्रवाई।  

➡मेरठ- बढ़ती महंगाई को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन,सब्जियों की माला पहनकर सपाइयों का प्रदर्शन,सब्जी के दाम कम नहीं होने पर दी चेतावनी,सपाइयों ने रोज प्रदर्शन की दी चेतावनी, बच्चा पार्क चौराहे पर सपाइयों का प्रदर्शन। 

➡कानपुर देहात- पुलिसकर्मी न्याय के लिए काट रहा चक्कर,पुलिसकर्मी अधिकारियों के काट रहा चक्कर,जिले के सिपाही इटावा में है तैनात,दबंगों ने सिपाही के घर के सामने किया कब्जा,तत्कालीन चौकी प्रभारी की सह पर हुआ कब्जा,भोगनीपुर कोतवाली की अकबरनगर का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- सीएम आर्थिक सहायता में लेखपाल का पलीता,घूस नहीं दी तो आर्थिक सहायता अस्वीकार की,पत्नी के गहने बेचकर कराया पति का इलाज,ऑपरेशन के बाद मरीज ने की शिकायत,शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई,खीरी कस्बे के रहने वाला है पीड़ित मरीज।

➡गाजियाबाद- जल निगम के सीएंडडीएस विभाग का घोटाला,मशीनों के रखरखाव में 6.40 करोड़ की बंदरबाट,डूंडाहेड़ा एसटीपी प्लांट के रखरखाव का मामला,13वें वित्त आयोग से स्वीकृत हुई थी धनराशि,STP प्लांट ठीक कराने का मिला था कार्य,जल निगम के सीएंडडीएस को मिला था काम,ना कार्य पूरा, ना ही,निगम को हैंडओवर किया,घोटाला छिपाने के लिए खानापूर्ति की गई,शासन से निजी कंपनी को मिला था कार्य,वन सिटी वन ऑपरेटर स्कीम में 15 STP दिए गए,सीएंडडीएस विभाग हाल में हुआ है ब्लैकलिस्ट।  

➡मुजफ्फरनगर - 2 अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,35 तमंचे,3 बन्दूक, 20 कारतूस,उपकरण बरामद,3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों पर 4 मुकदमे कई थानों में दर्ज, बुढाना,तितावी पुलिस को मिली सफलता।

➡ललितपुर- बंधक बनाकर शादी का दबाव बनाने का मामला ,दबंगों ने किशोरी को बंधक बनाया था,आरोपी पर मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार,बिरधा चौकी क्षेत्र के भेसाई का मामला।

➡वाराणसी- बीएचयू के छात्र के लापता होने का मामला,पुलिस कस्टडी से लापता हुआ था शिव कुमार ,बरामदगी न होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
22 सितम्बर से पहले खोजकर लाने का निर्देश,सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी ,छात्र बरामद नहीं हुआ तो होगी CBI जांच,वाराणसी पुलिस सीबीआई जांच को रहे तैयार,वाराणसी एसएसपी भी हुए कोर्ट में पेश।  

➡बरेली- सर्वोदय नगर में गैंगरेप की वारदात का मामला,वारदात में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों से मोबाइल भी किया गय़ा बरामद, बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में कल हुई थी वारदात।  

➡इटावा- कानपुर में बिकरु कांड का मामला,3 सदस्यीय कमीशन पहुंचा इटावा,इटावा में हुआ था प्रवीण का एनकाउंटर, विकास दुबे का साथी प्रवीण दुबे
एनकाउंटर स्थल पर जाकर हो रही है जांच,सरकार ने बनाया था 3 सदस्यीय कमीशन। 

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- आप पार्टी के सर्वे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य,किसी प्रकार के अपराध की घटना चिंताजनक,यूपी सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है,सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिला था,हमारी सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं,अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो रही,आम आदमी पार्टी का यूपी में कोई वजूद नहीं,सिर्फ मीडिया में जगह बनाने की कोशिश,आप, कांग्रेस को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा,सब एक होकर नहीं रोक पाए थे विकास रथ,2022 में बीजेपी 300 सीटों पर जीतेगी- केशव

➡सोनभद्र - 50 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,तस्करी के लिए छुपाकर रखा गया था गांजा ,आरोपी से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद,स्वाट टीम, एसओजी टीम,पुलिस रही मौजूद,रायपुर थाना क्षेत्र के सीकरवार से गिरफ्तारी

➡बागपत - बडौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में राहुल खट्टा गैंग का शातिर घायल ,पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल 
बदमाश पर लूट, हत्या, रंगदारी,गौकशी के केस,2015 में नोएडा पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार,बाइक और तमंचा,कारतूस पुलिस ने किया बरामद ,बड़ौत क्षेत्र के सभाखेड़ी के जंगलों में मुठभेड़। 

➡नोएडा - सुपरटेक, अंसल बिल्डर का फॉरेंसिक ऑडिट होगा,सुपरटेक के 4, अंसल के 3 प्रोजेक्टों का ऑडिट,इन प्रोजेक्ट में लगे पैसों का नहीं मिला हिसाब,यूपी रेरा ने दिए फॉरेंसिक ऑडिट के आदेश,दोनों बिल्डरों ने प्रोजेक्ट का पैसा किया डाइवर्ट,बायर्स का पैसा दूसरे कामों में बिल्डरों ने लगाया ,सुपरटेक, अंसल ने बायर्स का पैसा किया डाइवर्ट।

 ➡ उदयपुर : भीम सेना उदयपुर ने राजस्थान में एससी एसटी के लोगो पर बढ़ रहे अत्याचारों और बलात्कारों के मामलों में तुरन्त कार्यवाही के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । 
भीम सेना  संस्था प्रमुख अनिल तिडदिया और भीम सेना प्रदेशाध्यक्ष मोती मेघवाल तंवरा के आह्वान पर पूरे राजस्थान में भीम सेना द्वारा जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान में एससी, एसटी के लोगो पर बढ़ रहे अत्याचारों और बलात्कारों के मामलों पर राजस्थान सरकार और प्रशाशन को तुरन्त कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जा रहे है। उसी के अनुरूप भीम सेना उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम  जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन सौंपा। भीम सेना जिलाध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला ने बताया कि कांग्रेस सरकार में अलवर का थानागाजी कांड, सोनपालसर कांड , नागौर का करजू_ पेचकश कांड, जालौर कांड,दौसा जिले का बगड़ी सामूहिक दुष्कर्म कांड आदि हुए है । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट नेताराम सोनेल ने कहा कि उदयपुर संभाग के खेरवाड़ा के राजकुमार फनात हत्याकांड और डूंगरपुर जिले के आसपुर पुलिस द्वारा दलित महिला पर मारपीट मामला आदि अनगिनत प्रकरण हर जिले में मिल जाएंगे जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही या गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भीम सेना ने मांग  की अनू. जाति आयोग के अध्यक्ष सहित संपूर्ण पदाधिकारियों की कार्यकारिणी की जल्द से जल्द नियुक्त की जाए।प्रदेश स्तरीय सामाजिक संगठन के साथ सरकार हर 2 महीनेमेंअन्याय ,अत्याचार,
उत्पीडन व अमानविय घटनाओं पर वार्ता करे। कोरोना लोकडाऊन की आड़ में एससी एसटी व महिला वर्ग के साथ घटित संपूर्ण घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर पीड़ितो को न्याय सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला, एडवोकेट नेताराम सोनेल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल मालवीया जावद,जिला उपाध्यक्ष किशोर मीणा सदकड़ी ,जिला सचिव गणेश लाल मीणा मोटाखेडा , खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज मेघवाल पहाड़ा और भीम सेना  के दिलीप कुमार मीणा टीडी,कैलाश मेघवाल सेमारी, भरत मेघवाल बलव, भग्गा गमेती आदि उपस्थित थे।

➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, देश में कोरोना के 83,883 नए केस मिले, देश में 24 घंटे में 83,883 नए केस मिले, देश में 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत, देश में अब तक 3853406 कोरोना केस, देश में अब तक 67376 लोगों की मौत.

➡दिल्ली- 32 दिनों बाद सस्ता हुआ डीज़ल, दिल्ली में डीज़ल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये प्रित लीटर हुआ, दिल्ली में डीज़ल 73.40 रुपये प्रति लाटर हुआ।

➡दिल्ली- दिलीप कुमार के एक और भाई का निधन, कोरोना संक्रमण से एहसान खान का निधन, एहसान खान लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, दिलीप कुमार  के छोटे भाई थे एहसान खान, कोरोना समेत कई अन्य बिमारियों से पीड़ित थे।

➡लखनऊ - PGI क्षेत्र में दुर्गेश यादव की हत्या का मामला, हत्या के ठीक बाद महिला का वीडियो वायरल, आरोपी महिला पलक ठाकुर का वीडियो वायरल, आरोपी का फरार होते वीडियो आया सामने, हत्या के बाद फरार होते दिख रही आरोपी महिला, अपनी कार से फरार होते नजर आई पलक ठाकुर, पलक ठाकुर समेत मुख्य आरोपी हुआ है गिरफ्तार, मामले में अन्य 4 आरोपी है अभी भी फरार, पुलिस की टीम आरोपियों की कर रही तलाश.

➡लखनऊ - खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार टकराई, कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत , भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़े, मड़ियांव के रहने वाले बताए  जा रहे मृतक, भीषण टक्कर के बाद कार में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, इटौंजा थाना क्षेत्र के NH- 24 की घटना।

➡लखनऊ - प्रोफेसर राजेश सिंह कुलपति नियुक्त, दीनदायाल उपाध्याय विवि के कुलपति बने, अभी तक बिहार पूर्णिया विवि में कार्यरत थे, 3 साल का होगा राजेश सिंह का कार्यकाल।

➡अमरोहा - प्रेमी जोड़ों पर देह व्यापार का मुकदमा, तत्कालीन CO समेत 10 पर मुकदमा दर्ज, 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया, 2015 में पुलिस ने मारी थी रेड, पुलिस की रेड का वीडियो आया सामने, प्रेमी जोड़ों का देह व्यापार में केस लिखा था, दम्पति की अपील का हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, तत्कालीन सीओ मोहनलाल और टीम पर मुकदमा, होटल स्वामी समेत कई और लोगों पर मुदकमा, गलत तरीके से जेल भेजने का मुकदमा दर्ज, पुलिस की छवि को धूमिल करने का भी मुकदमा।

➡आगरा- कोल्ड स्टोर संचालक ने किसान के आलू बेचे, 4027 बोरे आलू बेचकर रकम डकार गया, स्टोर मालिक ने करीब 70 लाख का आलू बेचा, किसान की शिकायत पर डीएम ने कराई जांच, एसडीएम ने टीम के साथ पहुंचकर की जांच, कोल्ड मालिक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, शमशाबाद के मां अंबे गौरी कोल्ड का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर, शव को न स्ट्रेचर मिला और न ही वाहन, चादर में लपेट कर शव ले जा रहे परिजन, जिला अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, चादर में सामान की तरह ले जा रहे शव, संवेदनहीनता का वीडियो हो रहा वायरल, जिला अस्पताल कैम्पस का मामला.

➡बिजनौर- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, पड़ोसी ने महिला की चाकू से हत्या की, मकान खाली कराने के विवाद में हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नजीबाबाद के दरियापुर इलाके का मामला।

➡अयोध्या - 17 अक्टूबर को अयोध्या में भव्य रामलीला, सांसद रवि किशन भरत का किरदार करेंगे, मनोज तिवारी निभाएंगे अंगद की भूमिका, बिंदु दारा सिंह होंगे हनुमान की भूमिका में, अयोध्या पहुंचे रवि किशन ने दी जानकारी।

➡हरदोई- गोपामऊ भाजपा विधायक ने पोस्ट किया, विधायक श्याम प्रकाश ने इस्तीफे की बात कही, बदहाल सड़क की फोटो पोस्ट कर लिखा, चारों ओर जर्जर सड़कें ना बनवा सका-विधायक, तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा-विधायक, ‘नैतिक, राजनैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दूंगा’

➡बस्ती- परिषदीय स्कूल के फर्जी शिक्षक का भंडाफोड़, दूसरे के नाम पर 26 साल से कर रहा नौकरी, दुबौलिया ब्लॉक के विद्यालय का मामला, प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात था भोला सिंह, बीएसए ने बर्खास्त कर दर्ज कराया मुकदमा, नगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का था शिक्षक.

➡बस्ती- बेकाबू ट्रक ने 5 मजदूरों को रौंदा, 3 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, हरैया पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, चालक मौके से ट्रक लेकर हुआ फरार, हरैया थाने के बिहरा चौराहे के पास हादसा.

➡मेरठ - ओरिएंटल बैंक में 390 करोड़ का लोन घोटाला, मेरठ के दर्जनों गांवों में पहुंची सीबीआई टीम, फर्जी लोन में इस्तेमाल किसानों की तलाश, कई किसानों के सीबीआई ने बयान दर्ज किए, सिंभावली शुगर मिल लोन घोटाले की जांच, फर्जी नामों पर लिया था 109 करोड़ लोन.

➡ललितपुर- जुए का गढ़ बना पुराकलां क्षेत्र, पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल, छापेमारी में पुलिस बेरंग लौटती है, इलाके में नामी जुआरियों की सजती है महफिल, तालबेहट, पुराकलां क्षेत्र में सजती है महफिल.

➡प्रतापगढ़- लाठी-डंडे से पीट-पीटकर महिला की हत्या, पटना देवी धाम के पास पड़ा मिला शव, शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस, महेशगंज थाने के पटना गांव का मामला.

➡हरदोई- सण्डीला तहसील के लेखपाल की मौत, लेखपाल विजय पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, प्रोटोकॉल के तहत कराया गया अंतिम संस्कार.
➡दिल्ली- पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया, पीएम का पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट हैक, ट्विटर हैकर ने बिटक्वॉइन की मांग की थी, कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए मांग की थी, हैकर ने डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की थी, तुरंत बाद में बोगस ट्वीट को डिलीट कर दिए, हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया।

➡लखनऊ- प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश यादव की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी मनीष यादव गिरफ्तार, साथी महिला पलक ठाकुर भी गिरफ्तार, आलाकत्ल पिस्टल और कारतूस बरामद, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की थी हत्या, हत्या से पहले का वीडियो भी हुआ है वायरल, अपराधियों ने हत्या से पहले भयानक पिटाई की थी, प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई के बाद हत्या की थी, पीजीआई पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

➡लखनऊ- रिटायर रेलवे कर्मी क़ा शव  मिलने से सनसनी, घर से 500 मीटर दूर बाग में मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई, बंथरा थाना क्षेत्र के रामदासपुर का मामला।

➡लखनऊ- सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारी काम करेंगे, समूह ग,घ के 50% फीसदी कर्मचारी आएंगे, समूह क,ख के सभी कर्मचारियों को आना होगा, बढ़ते कोरोना केस को लेकर लिया गया फैसला।

➡लखनऊ- घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया की घटना।

➡बाराबंकी- ग्राम प्रधान और बेटे की लाठी-डंडो से पिटाई, जांच करने पहुंची टीम से नाराज होने पर पिटाई, शिकायत किए जाने से शिकायतकर्ताओं के बीच विवाद, शिकायतकर्ताओं ने ग्राम प्रधान-बेटे को पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल, पुलिस ने शिकायत करने पर 6 लोगों को किया अरेस्ट, असन्द्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार का मामला।

➡बुलन्दशहर- कोरोना काल में विद्यालय की लैब को बनाया हुक्का बार, विद्यालय परिसर में हुक्का में दम लगाकर किया गया डांस, कुछ दोस्तों ने हुक्का-डांस का वीडियो बनाकर किया वायरल, स्कूल बंदी के दौरान का बताया जा रहा वायरल वीडियो, युवकों की शरारत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सिकंदराबाद में एक सरकारी विद्यालय का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर ने लगाया था आरोप, प्रोफेसर ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, ईकोटेक वन थाने में दर्ज की गई एफआईआर।

➡ग्रेटर नोएडा- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, गांव के ही युवक पर गोली मारने का आरोप, पुरानी रंजिश में गोली मारने आशंका, जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव की घटना।

➡बुलंदशहर - एक मकान से अवैध मादक प्रदार्थ बरामद किए, नोएडा STF-पुलिस ने एक मकान पर मारा था छापा, पुलिस ने मौके से 2 लोगों को किया अरेस्ट, अनूपशहर मौहल्ला छपैटी का मामला।

➡कानपुर- आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी ने लगाई फांसी, फांसी लगाकर पति पत्नी ने दी जान, लॉकडाउन के समय छूट गयी थी पति की नौकरी, आर्थिक तंगी के चलते रोज होता था घर में विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चकेरी थाना क्षेत्र के जगईपुरवा की घटना।

➡हमीरपुर- मुख्य बाजार में हुआ जोरदार धमाका, दुकानदार के मकान में जोरदार धमाका, धमाके से व्यापारी हुआ गंभीर घायल, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका-पड़ोसी,  घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, सुमेरपुर से 100 मीटर के दूरी की घटना।

➡कानपुर- नजीराबाद पुलिस की शह पर क्षेत्र में बिक रहा था गांजा, सीओ की छापेमारी में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 5 किलो गांजा बरामद किया, नजीराबाद क्षेत्र में महिला बेच रही थी गांजा।

➡कानपुर- डीआईजी ने s10 के सारे कार्ड निरस्त किए, अच्छी छवि वालों के बनते है s10 कार्ड, कार्ड बनने के बाद मिल रहीं थी शिकायतें, अपराधी का s10 कार्ड बनाने पर होगी कार्रवाई।

➡कानपुर- लव जिहाद के मामलों में बढ़ा जांच का दायरा, जिहाद के लिए आरोपियों की फंडिंग की आशंका, SIT करेगी PFI और सिमी कनेक्शन की जांच, शत्रु देशों से भी फंडिंग की सम्भावना-IG जोन।

➡ग्रेटर नोएडा- नाबालिग युवती से रेप की वारदात, पड़ोस के ही युवक पर रेप का आरोप, मार्केट से लौट रही युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बीटा टू थाना क्षेत्र की घटना।

➡मुरादाबाद- सांड ने कारोबारी को उतारा मौत के घाट, बाइक की टक्कर से गुस्साए सांड ने पटका, कारोबारी की इलाज के दौरान हुई मौत, सिविल लाइन के रामगंगा बिहार का मामला।

➡आगरा - 10 टीमें 45 जगहों पर करेंगी सीरो सर्वे, पूरे जिले से लिए जाएंगे 24 नमूने, 1080 लोगों में एंटीबॉडी पता लगाई जाएगी, सैंपलिंग कर ICMR को भेजा जाएगा डाटा, 4 से 6 सितंबर तक चलेगा सीरो सर्वे।

➡गाजियाबाद- जयपुरिया स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना, DLF स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश, सेंट मैरी स्कूल से 3 दिन में जवाब तलब, जिला शुल्क नियम समिति की हुई बैठक, बैठक में बैलेंस शीट नहीं देने पर कार्रवाई।

➡फिरोजाबाद- चौकी इंचार्ज ने जेल की धमकी देकर 10 रुपए वसूले, थाना लाइपार चौकी इंचार्ज ने वसूले 10 रुपए, आपसी झगड़े में इंचार्ज आंनद कुमार ने की सुविधा वसूली।

➡हरदोई- गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत, देर रात गड्ढे से बरामद हो सके शव, अतरौली थाना के ग्राम गौरीखुर्द का मामला, ईंट पथाई की वजह से बन गया था गड्ढा।

ग्रेटर नोएडा युवक की गोली मारकर हत्या जेवर के नीमका गांव में प्रदीप नाम के युवक की गोली मारकर उतारा मौत के घाट डीसीपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई ।

 दिल्ली - SC ने दिल्ली में रेल पटरियों से झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का आदेश दिया ।
SC ने 3 महीने के भीतर नई दिल्ली में 140 किलोमीटर लंबी रेल पटरियों के आसपास की लगभग 48,000 झुग्गी -झोपड़ियों को हटाने का आदेश दिया ।
SC ने कहा कोई भी अदालत झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने पर कोई स्टे न दे ।

कासगंज- कोविड -19की समीक्षा बैठक सम्पन हुई ।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज देर रात्रि 9 बजे के बाद कोविड-19 की समीक्षा बैठक की गई , बैठक में जनपद के ए डी एम ए के श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी ,सी एम ओ प्रतिमा श्रीवास्तव ,आलाअधिकारी मौजूद रहे ।
जिसमें खान-पान, साफ-सफाई एवं चिकित्सीय सुविधाएं, होम आइसोलेशन को दुरुस्त रखने के दिये कड़े निर्देश,
कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में हुई बैठक ।
-रिपोर्ट कपिल दीक्षित कासगंज

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन