समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

29 अगस्त 2022

➡️मैनपुरी : बेहतर मातृ स्वास्थ्य के लिए चलेगा “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर ” अभियान 
- जिला अस्पताल में आयोजित हुई ओरिएंटेशन बैठक
- जनपद में बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए एक से 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा
- अभियान के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिला को पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी
- सभी गर्भवती धात्री को शत प्रतिशत डाटा ई- कवच पर अंकित किया जायेगा 
मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एक से 30 सितंबर तक “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर ” अभियान का दूसरा चरण संचालित होगा। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलने वाले इस अभियान में गर्भावस्था और प्रसवोपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष जोर दिया जायेगा । सभी गर्भवती धात्री को शत प्रतिशत डाटा ई- कवच पर अंकित किया जायेगा । अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ सभागार में ओरिएंटेशन बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएम, डीसीपीएम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदता सहित सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम और बीसीपीएम शामिल हुए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजोल, व फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। उनकी प्रसव पूर्व जांच तथा समय आयरन की गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में मातृ पोषण के लिए आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टाफ नर्स, एएनएम आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के मुख्य कार्यकर्ता होंगे। 
एसीएमओ आरसीएच/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राय बहादुर ने बताया कि अभियान के दौरान समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक एवं छाया वीएचएसएनडी/ यूएचएसएडी सत्र में भी गर्भवतियों को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें फोलिक एसिड, आयरन फोलक एसिड, कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण किया जाएगा | सभी सेवाएं प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान तथा प्रसव पश्चात नियमित रूप से दी जाएंगी।  
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सचिन कुमार ने बताया कि सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं में एनीमिया व कैल्शियम की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों की रोकथाम, नियंत्रण एवं पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी। बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर मई में चलाया गया था। इसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन कैल्शियम एल्बेंडाजोल और आयरन फोलिक एसिड गोलियां उपलब्ध कराई गई थी।


➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल(आईआई सी) के तत्वावधान में  "विश्व उद्यमिता दिवस"  मनाया गया ।
अवसर पर आई आई सी के समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में  दिनांक 21 अगस्त 2022 से दिनांक 27 अगस्त 2022 तक  महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उद्यमिता संबंधी विभिन्न आकर्षक तथा उपयोगी सामग्री का निर्माण किया गया । आईआईसी की सदस्य डॉ अमर ज्योति, विभाग प्रभारी बी एड द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2022 को इन सभी निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
उक्त प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न अनुपयोगी सामान से उपयोगी एवं सौंदर्य पूर्ण सामग्रियों का निर्माण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में उद्यमिता के गुण भी जागरूक किए जाने आवश्यक हैं । यह भविष्य में जीविकोपार्जन में भी सहायक है तथा साथ ही  अपने खाली समय का सदुपयोग कर व इस प्रकार की सामग्रियों का निर्माण करके अपने घर और आसपास के वातावरण को सुंदर और सुविधाजनक बनाया जा सकता है।
प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक एवं उपयोगी  सामग्री का निर्माण करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
 प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ राधा रानी, विभाग प्रभारी संगीत विभाग तथा डॉ मनीषा भूषण, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र रहीं।
प्रदर्शनी में प्रथम स्थान बीएड छात्रा नीति किरण, द्वितीय स्थान आकांक्षा कंबोज तथा तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया ‌। साथ ही नेहा राणा तथा नेहा बरेदिया ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में  आई आई सी की सह समन्वयक डॉ गीता चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र तथा डॉ पारुल मलिक, असिस्टेंट प्रोफेसर बी एड का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी का अवलोकन महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों द्वारा किया गया।

➡️कासगंज : एक सितम्बर से शुरू होगा ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान ।
-गर्भवती की सुरक्षा के लिए 30 सितंबर तक चलाया जाएगा  जागरूकता अभियान ।
-गर्भवस्था और प्रसवोपरांत महिलाओं के पोषण पर रहेगा विशेष जोर ।
मातृ स्वास्थ्य को बेहतर बनाने  के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार से  'एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर' अभियान का द्वितीय चरण की शुरुआत होगी |। गर्भावस्था और प्रसवोपरांत महिलाओं को पोषण पर जोर देने के लिए  1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक यह अभियान चलाया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव पश्चात महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत यह अभियान चलाया जाता है।  इस अभियान का पहला चरण एक मई से 31 मई तक चला था। इसमें जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां हुई थी। अब एक सितंबर से 30 सितम्बर तक दूसरा चरण चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक गर्भवती व धात्री तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजोल, व फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान में प्रत्येक दिन एएनएम स्वास्थ्य इकाई एवं प्रत्येक रविवार को आने वाली गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं को उक्त गोलियां प्रदान की करेंगी।
नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि पहले आयरन -कैल्शियम गोली 20 दिन तक खाने के लिए दी जाती थी, लेकिन अभियान के दौरान 60 दिन के लिए दवा दी जाएगी ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व’ अभियान  गर्भवतियों को आयरन की दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।   इसमें समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस व वीएचएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की गोलियों के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं दी जाएंगी ।  
डीपीएम ने बताया कि जिन गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन 11 से कम है, उनको दिन में दो गोली आयरन व कैल्शियम खाने की सलाह दी जाएगी । एएनएम द्वारा अभियान के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था (एचआरपी) की पहचान कर तुरंत ही स्वास्थ्य इकाई पर जाने की सलाह दी जाएगी। चिन्हित गर्भवती व धात्री महिलाओं को उसी दिन एएनएम द्वारा ई -कवच पोर्टल पर पंजीकृत कर लिया जाएगा। वीएचएनडी दिवस (बुधवार एवं शनिवार) को चिन्हित अधिक से अधिक एचआरपी के प्रबंधन  हेतु अभियान से पूर्व आयरन सुक्रोज की व्यवस्था की गई है  ।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस वार्ता, महंगाई के बोझ ने जनता को डुबो दिया- श्रीनेत , आज खाने पीने की चीजें महगी हुईं- सुप्रिया श्रीनेत, 'आटा, दूध, दही, लस्सी,पकोड़ा टालने वाला तेल महंगा', खाने पीने की चीजों पर सरकार ने जीएसटी लगाया- श्रीनेत , सरकार को महंगाई दिखती ही नहीं- सुप्रिया श्रीनेत , 11 00 के करीब रसोई सिलेंडर मिल रहा- सुप्रिया श्रीनेत, 60 लाख सरकारी पद आज खाली है- सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लगातार उठाती रही है- सुप्रिया श्रीनेत , 4 सितंबर को महंगाई पर हल्ला बोल रैली करेंगे- सुप्रिया श्रीनेत, दिल्ली के राम लीला मैदान में होगी रैली -सुप्रिया श्रीनेत.

➡लखनऊ- राज्य हज समिति अध्यक्ष मोहसिन रजा ने लगाया भव्य पंडाल, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लगाया पंडाल, मोहसिन रजा ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को बधाई दी, मोहसिन रजा ने संगठन की जमकर तारीफ की, जमीनी नेताओं को बीजेपी संगठन बढ़ाता है- मोहसिन, हम लोक सभा चुनाव में सभी सीट जीतेंगे- मोहसिन, भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगे.

➡लखनऊ- बीजेपी नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, हम लोग मेहनत से चुनाव लड़ते हैं- भूपेंद्र चौधरी, हम लोग पुराने कार्यकार्ता हैं- भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतेंगे- भूपेंद्र चौधरी, हम सभी साथ में मिलकर कार्य करेंगे- भूपेंद्र चौधरी , 'सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी', प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मोदी जी को फिर मिलेगा, बीजेपी को यहां तक लाने के लिए सबने संघर्ष किया- भूपेंद्र चौधरी

➡लखनऊ- BJP प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंच पर मौजूद,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर हैं मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य भी हैं मौजूद,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मंच पर मौजूद, अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे लखनऊ, यूपी बीजेपी के नेता,पदाधिकारी कर रहे स्वागत.

➡लखनऊ- युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप,देर रात एक बजे युवक को लगाई गई आग,2 दिन पहले युवक की बाइक में लगाई गई आग,बाइक में आग लगाने का CCTV फुटेज आया सामने,3 युवकों पर 2 गाड़ियों में आग लगाने का आरोप,पीजीआई पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा- परिजन

➡लखनऊ- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का संबोधन,नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत-स्वतंत्रदेव,किसान परिवार में जन्मे हैं भूपेंद्र चौधरी-स्वतंत्रदेव,भूपेंद्र चौधरी ने संगठन का नेतृत्व किया है-स्वतंत्र,भूपेंद्र चौधरी जी जमीन से जुड़े नेता हैं-स्वतंत्रदेव,यूपी बीजेपी को पारिश्रमिक कप्तान मिला है-स्वतंत्रदेव

➡लखनऊ- अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, लखनऊ HC ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, अवैध हथियार मामले में अब्बास ने दायर की थी याचिका, अवैध हथियार रखने का संज्ञान लेकर याचिका खारिज, अब्बास की तरफ़ से प्रांजल कृष्ण ने रखा पक्ष.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संबोधन,नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत-केशव,2024 में 2014 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे- केशव मौर्य,2024 में बीजेपी नया कीर्तिमान बनाएगी-केशव,यूपी की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे-केशव

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,भूपेंद्र चौधरी जी का अभिनंदन,स्वागत-सीएम,चौधरी भूपेंद्र सिंह जी को हर कार्यकर्ता जानता है-CM,चौधरी भूपेंद्र सिंह जी जमीन से जुड़े नेता हैं-सीएम,भूपेंद्र चौधरी की प्रदेश में अच्छी पकड़- सीएम,भूपेंद्र चौधरी की क्षमता सबको पता है- सीएम

➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की अहम बैठक कल,सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक,लोकभवन में कल 11 बजे होगी कैबिनेट बैठक,कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों में लगेगी मोहर.

➡लखनऊ- भूपेंद्र चौधरी के स्वागत में पहुंचे डुप्लीकेट मोदी, हाथ में डमरू लेकर स्वागत के तैयार डिप्लीकेट मोदी, विधान सभा पर स्वागत के लिए तैयार लोग..

➡लखनऊ- जितेंद्र नारायण त्यागी फिर जाएंगे जेल,SC के आदेश पर जितेंद्र नारायण जाएंगे जेल,शुक्रवार से पहले हरिद्वार जेल में करेंग सरेंडर.

➡बलिया- हिरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार,लगभग 2 लाख की 20 ग्राम हिरोइन बरामद,सहतवार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा.

➡हरिद्वार- सरकार की नीतियों का भाकियू अध्यक्ष करेंगे विरोध,1 सितबंर को प्रदेश मुख्यालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन,फसलों की मूल्य वृद्धि को लेकर करेंगे महापंचायत,मांगों के पूरा न होने पर करेंगे उग्र आंदोलन,1 अक्टूबर को सचिवालय घेराव करने की दी चेतावनी.

➡देवरिया- छात्र-छात्राओं से भरी स्कूली वैन पलटने का मामला,आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे अफ़सर,ARTO, SDM CO ,BSA  समेत कई अफसर पहुंचे,स्कूल पर आने-जाने का नहीं है सुगम रास्ता,बीएसए हरिश्चंद्रनाथ स्कूल की जांच करने पहुंचे,यूपी पब्लिक स्कूल नरौली भीखम का पलटा था वैन,खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरौली भीखम का मामला.

➡कानपुर देहात- बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ करने का लगा आरोप, पीड़िता दलित महिला ने लगाया आरोप, बैंक कर्मचारी दलित महिला से की थी छेड़छाड़, बीजेपी नेता मन्नी गुप्ता बना रहा है दबाव, पीड़िता पर केस वापस लेने का बना रहा दबाव, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पीड़िता ने थाना अकबरपुर में कराया था केस दर्ज, पुलिस ने आज तक आरोपी की नहीं की गिरफ्तारी.

➡मैनपुरी- केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह का बयान,अगले 25 वर्ष तक अमृतकाल रहेगा- जितेन्द्र,धीरे-धीरे लोगों का हृदय परिवर्तन होगा- जितेन्द्र,देश ने स्वीकार किया है पीएम को - जितेन्द्र,सपा को गर्व करना चाहिए पीएम पर- जितेन्द्र,भारतीय मूल का व्यक्ति विश्व का सबसे प्रिय नेता- जितेन्द्र,पूर्व प्रधान रामरतन दिवाकर के यहां मंत्री ने जलपान किया.

➡नोएडा - एमरॉल्ड और ATS सोसायटी में लोगों का आना शुरू, फ्लैटों में धूल-गुबार की सफाई कर रहे लोग, मौके का जायज़ा लेने पहुंचे CP आलोक सिंह, प्राधिकरण के कर्मचारी भी सफाई करने में लगे, एडिफिक्स के मुताबिक गिराया गया ट्विन टावर, 2-3 दिन में पूरी तरह हालात हो जायेंगे सामान्य, कमिश्नर ने वापस आ रहे लोगों से की मुलाकात.

➡अलीगढ़- स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाने के सवाल पर बच्ची को निकाला, बच्ची के पिता ने स्कूल प्रशासन से पूछा था, स्कूल ने नर्सरी क्लास की बच्ची को स्कूल से निकाला, परिजनों ने डीएम कार्यालय पर न्याय की लगाई गुहार, डीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच के दिये निर्देश, इस्लामिक मिशन स्कूल किला रोड का मामला.

➡बाराबंकी- बस ड्राइवर की लापवाही के चलते बड़ा हादसा,बस में मोबाइल इस्तेमाल करने पर हुआ हादसा,बस और ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत,बस में बैठी डेढ़ दर्जन यात्री, बस ड्राइवर घायल,4 यात्री हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर हुए रेफर,लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी बस,सुबेहा के समनामऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की घटना.

➡प्रयागराज- अटाला हिंसा के आरोपी की जमानत पर सुनवाई टली,फजल खान की अग्रिम जमानत पर टली सुनवाई,जिला कोर्ट में वकीलों की हड़ताल से टली सुनवाई,आरोपी बनाए जाने के बाद से फरार है फजल खान,प्रयागराज पुलिस ने घोषित किया है 25 हजार इनाम,10 जून को प्रयागराज के अटाला में हुई थी हिंसा.

➡हमीरपुर- सिटी फॉरेस्ट में युवती से दरिंदगी का मामला,वांछित 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,कुल 8 अभियुक्तों की अब तक कर चुकी है गिरफ्तारी,3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के किए जा रहे प्रयास,पुलिस अधीक्षक बोले सभी अभियुक्तों पर लगेगा गैंगस्टर,गैंगस्टर के साथ संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर.

➡जालौन- पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौच, रिश्वत लेने का आरोप, जनप्रतिनिधि से गालीगलौच और रिश्वत लेने का आरोप, शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित जनप्रतिनिधि ने एसपी से की मामले की शिकायत, एसपी रवि कुमार ने पूरी घटना की जांच के दिये आदेश.

➡मुरादाबाद- बैंक में 7 लाख 93 हज़ार रुपए से भरा बैग चोरी,गैस एजेंसी के मैनेजर आए थे कैश जमा कराने,कैश काउंटर के पास से दो लड़कों ने लूटा बैग,बैग गायब होने के बाद बैंक में मचा हड़कंप,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की चोरों की तलाश,बिलारी के अलीगढ़ रोड पर एसबीआई बैंक की घटना.

➡आगरा- चंबल की बाढ़ से विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान,बाढ़ में डूबकर लगभग 40 ट्रांसफार्मर हुए खराब,विद्युत विभाग विद्युत सप्लाई ठीक करने में जुटा,बाढ़ प्रभावित 2 दर्जन से अधिक गांवों में बिजली संकट,बाह तहसील के भगवानपुरा गांव का मामला

➡अम्बेडकरनगर- शराब ठेका हटाने को लेकर प्रदर्शन,ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन,इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के पास खुला है ठेका,ग्रामीणों के विरोध के बाद भी नहीं हटा ठेका,छात्राओं ने भी कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन,अकबरपुर थाना के पीठापुर सरैया का मामला.

➡बरेली- एसएसपी ऑफिस में महिला ने किया हंगामा,थाने में सुनवाई न होने पर किया हमला,एसएसपी ऑफिस में एसआई पर किया हमला,महिला सिपाहियों ने महिला को किया काबू,फरीदपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही महिला,कोतवाली इलाके के एसएसपी ऑफिस का मामला.

➡प्रयागराज- जूनियर डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन में मारपीट, मामूली कहासुनी पर हुई मारपीट, जूनियर डॉक्टर ने काम करने से किया इंकार, प्राचार्य ने मामले की जांच के किये बनाई कमेटी, सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स, कोतवाली के SRN हॉस्पिटल का मामला.

➡सीतापुर- गुवाहाटी से दिल्ली जा रही ट्रक से अफीम बरामद, 5 करोड़ की अफीम के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की 5 किलो अफीम, लखीमपुर जनपद के रहने वाला है अफीम तस्कर, खैराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी.

➡इटावा- रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से बाइक टकराने का मामला, 26 अगस्त को हुई घटना का वीडियो वायरल हुआ, घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल, झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन के सामने आई थी बाइक, मोटरसाइकिल को कुचलते हुए निकली ट्रेन.

➡गाज़ियाबाद- पुलिस ने आरोपी शिवांगी डबास को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया में बुलेटरानी के नाम से मशहूर है, महिला सिपाही से मारपीट, बदसलूकी की थी, सिपाही की स्कूटी टकराने के बाद की थी मारपीट, मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡सहारनपुर- अधिवक्ता जीशान अहमद के समर्थन में हड़ताल, आज जनपद के सभी अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, पुलिस लाइन मार्ग पर सांकेतिक जाम भी लगाया, दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए हैं जीशान, अधिवक्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन भी दिया.

➡कन्नौज- कन्नौज में महिला को छेड़ने वाला चौकी इंचार्ज गिरफ्तार,जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये एसआई,एसपी ने सस्पेंड कर कार्रवाई के दिये निर्देश,हाजीगंज चौकी प्रभारी अनूप मौर्या गिरफ्तार.

➡प्रयागराज- अली अहमद की जमानत पर सुनवाई टली,माफिया अतीक अहमद का बेटा है अली अहमद,वकीलों की हड़ताल के चलते टली सुनवाई,5 सितंबर को अब जमानत पर होगी सुनवाई,नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अतीक का बेटा अली.

➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों को टक्कर मारी, साइकिल से घर जा रहे दो छात्र हुए घायल, लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लाई थाने, जामो थाना के गोगमऊ के पास का मामला.

➡बागपत- घर में घुसकर परिवार पर किया हमला,दबंगों ने घर मे घुसकर लाठी-डंडे से की मारपीट,रुपयों के लेनदेन के चलते दबंगों ने की मारपीट,मारपीट की लाइव तस्वीरें कैमरे में हुई कैद,कोतवाली बागपत क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡अमरोहा- तालाब बनी अमरोहा नगर कोतवाली,आधा घंटे की बारिश से कोतवाली में भरा पानी,फरियादियों को कोतवाली में जाने में हो रही परेशानी.

➡बांदा- कॉलेज प्रशासन के विरोध में धरना-प्रदर्शन, फीस वृद्धि और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन, बिना फीस रसीद दिए छात्रों से की जाती है अवैध वसूली, तिंदवारी के सत्यनारायण इंटर कॉलेज का मामला.

➡गोरखपुर- CO कैंट के नेतृत्व में की गई सघन चेकिंग, न्यायालय परिसर में की गई सघन चेकिंग, हवालात, पार्किंग की भी रूटीन चेकिंग की गई, SHO कैंट, फोर्स, डॉग स्क्वायड की टीम रही मौजूद.

➡सहारनपुर- रोडवेज बसों के ड्राइवर-कंडक्टर अब पहनेंगे वर्दी, अब वर्दी पहनकर ही ड्यूटी पर आना होगा, वर्दी न पहन कर आने वाले पर लगेगा जुर्माना, जालौन जिले की उरई कोतवाली का मामला.

➡बुलंदशहर- कॉलेज गए अध्यापक के घर में दिनदहाड़े चोरी, करीब 10 तोला सोना, 15 हज़ार की नक़दी चोरी, घटना की बारीकी से जांच में जुटी पुलिस, सिकंदराबाद के रामवाड़ा कॉलोनी की घटना.

➡सहारनपुर- चर्चित हुक्का बार टेन इलेवन पर पुलिस रेड,प्रतिबंधित टोबेको के साथ 4 लोग गिरफ्तार,भारी मात्रा मे मादक प्रदार्थ जब्त,सदर थाना की चन्द्रनगर चौकी पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡बाराबंकी- अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी,मौसमी बीमारी से परेशान लोग पहुंच रहे अस्पताल,अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी कतारें,संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का मामला.

➡सीतापुर- चोरी के माल समेत 5 बदमाश गिरफ्तार,नगदी, डेढ़ लाख के सोने-चांदी के गहने बरामद,बदमाशों से 7 चोरियों का हुआ खुलासा,महोली पुलिस ने की बदमाशों की गिरफ्तारी.

➡औरैया- दोषियों को पैसा लेकर छोड़ती है पुलिस,अछल्दा पुलिस रुपए लेकर छोड़ने का आरोप,रुपए लेकर दोषियों को छोड़ने का मामला,1 दोषी युवक पकड़ने के बाद रुपए लेकर छोड़ा.

➡बिजनौर- सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में ईंट-पत्थरों से पिटाई, गोवंश के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बैराज रोड काशीराम कॉलोनी का मामला.

➡हापुड़- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 तस्कर अरेस्ट,आरोपियों से 7 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद,चेकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡अलीगढ़- AMU में भारत की पाकिस्तान जीत पर जश्न,AMU में भारत-पाकिस्तान मैच को देखा गया,भारत की जीत पर सैकड़ों छात्रों ने मनाया जश्न.

➡सहारनपुर- बच्चे लगा रहे हैं नहर में मौत की छलांग,कुतुबशेर की मानकमऊ चौकी का मामला,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल.

➡कानपुर- किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात,परिजनों ने थाने में की शिकायत,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,साढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत- आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बरखेडा इलाके के वार्ड नम्बर-7 का मामला.

➡रुद्रप्रयाग- हवाई टिकट की कालाबाजारी पर पुलिस, अलर्ट, धोखाधड़ी, ठगी मामले में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, सर्विलांस की मदद से युवक को किया गिरफ्तार, पीड़िता ने थाने में ठगी का दर्ज कराया था शिकायत, पवनहंस हेलीकॉप्टर कम्पनी के नाम से की थी ठगी, फर्जी वेबसाइट,इंटरनेट पोर्टल पर कर रहा था ठगी, आरोपी को पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया, न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा.

➡मसूरी- मसूरी में देर रात से हो रही झमाझम बारिश, भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, शहर के तमाम नाले नदियां उफान पर, मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर भूस्खलन , गलोगी बैंड के पास लगातार हो रहा भूस्खलन, पीडब्ल्यूडी की जेसीबी मशीन मौके पर तैनात, स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों की बढ़ी परेशानियां.

➡बाजपुर- भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पर दर्ज केस का मामला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में घेराव, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया, मामले में सीओ से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, विकास गुप्ता सहित 4 लोगों पर कई धाराओं में केस.

➡पिथौरागढ़- चीन सीमा को जोड़ने वाला मोटरपुल टूटा, उच्च हिमालयी क्षेत्र में नाबी और कुटी के बीच का टूटा पुल, पुल टूटने से आदि कैलाश को जोड़ने वाली सड़क बंद, लोडेड ट्रक के भार से भरभरा कर गिरा वैली ब्रिज, बीआरओ की टीम मौके के मुआयना को हुई रवाना.

➡रुद्रपुर- ट्रैक्टक ट्राली हादसे में 6 की मौत 45 घायल हुए थे, सिरसा बॉर्डर पर सड़क पार करते हुआ था हादसा, कैटेनर-ट्राली टक्कर का वीडियो CCTV  में हुआ था कैद, गुरुद्वारा जा रहे श्रद्धालुओं को कैंटेनर ने मारी थी टक्कर.

➡देहरादून- प्रदर्शनकारी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CM आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कार्यकर्ताओं पर धारा 144 उलंघन का दर्ज हुआ केस, आरक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रही थी कांग्रेस कार्यकर्ता.

➡अल्मोड़ा- ऐतिहासिक नंदादेवी मेला 1 सितम्बर से होगा शुरु,मेले की सुरक्षा ,व्यवस्था को लेकर की गई संगोष्ठी,मन्दिर समिति से सहयोग करने की अपील की- SP,CCTV  चैक,खराब कैमरों को सही कराने के निर्देश-SSP

➡श्रीनगर- CM  धामी ने खेल कार्यक्रम का किया शुभारंभ,खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत बांटा चेक,CM ने 150 बालक,150 बालिकाओं को बांटा गया चेक,पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में DM, विधायक भी मौजूद.

➡ऋषिकेश- नगर आयुक्त ने 8.5 करोड़ की गड़बड़ी पर दी सफाई,1-1 पैसे का हिसाब निगम के पास है-नगर आयुक्त,6.5 करोड़ केंद्र के सहयोग से मंजूर हुए-नगर आयुक्त,डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के निस्तारण में आएगी तेजी.

➡सितारगंज- चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने किया बरामद,CCTV  कैमरे की मदद से हुआ बरामद,चोरी के सामान समेत 3 आरोपी गिरफ्तार,पीड़ित ने अज्ञात में दर्ज कराया था केस,पुलभट्टा ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक बरामद किया.

➡श्रीनगर- नशे में दोस्त ने दोस्त की हत्या की,युवक को पुल से अलकनंदा नदी में धकेला,पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तर,युवक के शव की तलाश में जुटी पुलिस.

➡देहरादून- सीएम के भर्ती बयान पर बोले त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम रावत ने बयान पर की तारीफ, बैक डोर भर्ती से युवाओं के साथ छल है- रावत, विधानसभा भर्ती पर नियमावली बननी चाहिए -रावत. 

➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की प्रेस वार्ता, बेरोजगारी,महंगाई की निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार-यादव, सत्ता में बैठे कुछ लोग भ्रष्टाचार में लिफ्त- देवेंद्र यादव, उत्तराखंड में युवा आज भटक रहे हैं- देवेंद्र यादव, सरकार अपने लोगों को नौकरी दे रही है- देवेंद्र यादव.

➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का बयान,उत्तराखंड में UKSSSC परीक्षा में घोटाला हुआ-माहरा,इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही है- माहरा,इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए-माहरा,
सीबीआई से कम की जांच मंजूर नहीं है- माहरा,विधानसभा में भी नजदीकियों को नौकरी-माहरा,कांग्रेस सीबीआई जांच के लिए संघर्ष करेगी-माहरा

➡महाराष्ट्र- उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने किया एलान,हर तहसील तक दिसंबर 2023 तक पहुंचेगा 5g,दिवाली 2022 से होगी 5G की शुरुआत ।


➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव में मिशन 80 पर मंथन शुरू, 2019 में हारी 14 सीटों पर जीत के लिए झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री क्षेत्र का हर महीने कर रहे दौरा, केंद्रीय मंत्री जातिगत समीकरण बैठाने में जुटे, बसपा और सपा कुनबे में फूट का फायदा उठाएगी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जितेंद्र सिंह प्रभारी, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का भी होगा दौरा, रायबरेली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाज़ीपुर, घोसी, नगीना, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, मैनपुरी, सम्भल पर जीत की बनी रणनीति।

➡️BBVS INDIA द्वारा गरीब छात्राओं के लिए  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग क्लास प्रारंभ की जा रही हैं।
नर्सिंग क्लास 10 सितंबर से प्रारंभ होंगी, जो छात्राएं न्यूनतम हाई स्कूल योग्यता रखती हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वे सभी महिलाएं एवं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं । कक्षाओं का संचालन कासगंज केंद्र से प्रारंभ किया जाएगा । मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी, कोर्स के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की भी सुविधा रहेगी ।
इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 5 सितंबर 2022 तक जरूर करा लें ।

➡लखनऊ- VRS मांगने वाले 3 IAS अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट तलब , रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर की विजिलेंस रिपोर्ट तलब , विकास गोठलवाल ने व्यक्तिगत कारणों से किया है आवेदन, 5 साल में इनकी तैनाती वाले विभागों से भी मांगी जाएगी NOC, नियुक्ति एवं कार्मिक विभागों में मांगी एनओसी  , IAS अधिकारी रेणुका कुमार अगले साल जून में रिटायरमेंट, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर नहीं किया ज्वाइन, जूथिका पाटणकर का रिटायरमेंट जनवरी 2024 में है, विकास गोठलवाल की सेवा फरवरी 2038 तक की है , गोठलवाल 13 सितंबर 2021 से स्टडी लीव पर चल रहे हैं। 

➡लखनऊ- भूपेंद्र चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी , चारबाग से हजरतगंज तक सड़क पर लगी होल्डिंग, कार्यकर्ताओं, मंत्री, विधायकों के लगे होर्डिंग और बैनर, स्वागत के भाजपा कार्यालय में भी मंच बनाया गया, सीएम, दोनों डिप्टी सीएम,पदाधिकारी, मंत्री रहेंगे मौजूद। 

➡लखनऊ- इन्वेस्टर्स समिट के लिए 10 मंत्रियों का समूह बनेगा, आयोजन की तैयारियों की कमान खुद मुख्यमंत्री ने संभाली, अगले वर्ष जनवरी में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट। 

➡लखनऊ- डेंगू के मरीजों का बढ़ने लगा आंकड़ा, अगस्त माह में डेंगू के 28 मरीज मिले, अलग अलग अलग इलाकों से सर्वाधिक मामले, खदरा, फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर, केशव नगर में मिले मरीज, तेलीबाग, आशियाना,आलमबाग ठाकुरगंज में मिले मरीज। 

➡लखनऊ- अब स्कूलों में सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा, स्कूलों की प्रार्थना के समय पढ़ाया जाएगा पाठ , परिवहन विभाग की पहल पर जारी किए निर्देश, बीएसए ने अधिकारियों,प्रधानाचार्यो को दिए निर्देश, संयुक्त बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश। 

➡लखनऊ- गरीब रथ सहित 7 ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से बहाल की गई सुविधा, आज से ट्रेनों में यात्रियों को मिलने लगेगी सुविधा, कोविड के चलते लिनेन आपूर्ति पर लगी थी रोक। 

➡लखनऊ- लंपी रोग से प्रभावित 7 मंडलों में आज से उतरेगी टीम, 29 अगस्त से 3 सितंबर तक चलाया जाएगा अभियान, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, आगरा में अभियान, बरेली तथा झांसी में भी चलाया जाएगा अभियान, अभियान चलाकर लंपी रोग की देखी जाएगी स्थिति, इन मंडलों के अधिकारियों,कर्मियों की छुट्टी निरस्त।

लखनऊ- आदर्श ढाबे में मारपीट का वीडियो वायरल, आदर्श ढाबे पर युवक के साथ की गई मारपीट, ढाबे के कर्मचारियों ने डंडे से की युवक को पीटा, मारपीट के दौरान युवक का सिर फटा, चिनहट थाना क्षेत्र में है ढाबा। 

➡हापुड़- डायल 112 पर तैनात होमगार्ड से मांगी गई रिश्वत, दो बीओ,प्लाटून कमांडर ने मांगी 50 हजार की रिश्वत, पीड़ित होमगार्ड ने पेटीएम से दिए 10 हजार रुपये, 50 हजार रुपये न देने पर नौकरी से हटवाने की धमकी, पीड़ित होमगार्ड ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, गढ़ कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात है होमगार्ड। 

➡अम्बेडकरनगर- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर , प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, लोकसभा की हारी हुई सीटों पर मंथन करने पहुंचे, आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे अम्बेडकरनगर केंद्रीय मंत्री, हुसैनपुर हीड़ी गांव में किसानों के साथ करेंगे चर्चा, 5 बजे विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे केन्द्रीय मंत्री, 6 बजे जिला कार्यालय पर जिला कमेटी के साथ बैठक, 7:30 बजे लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे कृषि मंत्री। 

➡बागपत- रालोद नेता के बेटे सोनू हत्याकांड का मामला, देर रात आरोपितों के बिटौड़ों में आग लगाई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, सोनू हत्याकांड में कल 2 लोग हुए थे गिरफ्तार, रूपये के लेनदेन के विवाद में की गई थी हत्या, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल। 

➡सीतापुर- मानसिक विक्षिप्त को दी डाली तालिबानी सजा, बच्चा चोरी के शक में खंभे से बांधा युवक को, मानसिक विक्षिप्त युवक को खंभे से बांधा, मिश्रिख कस्बे का रहने वाला है मानसिक विक्षिप्त, रामकोट थाना क्षेत्र के रामनगर की घटना। 


➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡गाजियाबाद- ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर की जमकर पिटाई, देर रात घर में घुसकर चोरी कर रहे थे चोर, ग्रामीणों की पिटाई से चोर की हुई मौत, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया, नंदग्राम थाना क्षेत्र के अटौर की घटना। 

➡मुरादाबाद- इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, दो युवतियों ने दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, बेहोश करने के बाद दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, इंस्पेक्टर वर्तमान में जनपद बदायूं में है तैनात, मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके का मामला। 

➡बाराबंकी- आदर्श नगर पंचायत टिकैत नगर में भारी गंदगी, गंदगी होने से इलाके में महामारी फैलने की आशंका, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, साफ सफाई व्यवस्था चौपट,कर्मचारी मस्त जनता त्रस्त, टिकैतनगर नगर पंचायत का मामला। 

➡हापुड़- बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर की लूट, ड्यूटी से घर लौट रहे युवक से लूटे 12 हजार रुपये, विरोध पर तमंचे की बट मारकर युवक को किया घायल, थाना सिंभावली के फत्तापुर रजवाहे का मामला। 

➡आगरा- आपस में भिड़े दो पक्षों के लोग, शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद, विवाद में कई राउंड चली गोलियां, व्यक्ति को लगी गोली,हॉस्पिटल में भर्ती, देर रात बीच सड़क पर चली गोलियां, अछनेरा थाना क्षेत्र के फरह रोड की घटना। 

➡बाराबंकी - खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, कोटेदारों को बारिश में भीगा,खराब राशन दिया, भीगने के बाद कुछ दिनों में सड़ने लगेगा राशन, गोदाम से कोटेदारों को पहुंचाया गया भीगा राशन, सिरौलीगौसपुर के कस्बा बदोसराय का मामला। 

➡ललितपुर- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, अस्पताल परिसर में गंदगी का लगा अंबार, मैदान में बड़ी बड़ी घास दे रही बीमारियों को दावत, डॉक्टर और स्टाफ नर्स महीनों से नदारद, कूड़े के ढेर में पड़ी मरीजों को मिलने बाली दावा, पाली के गौना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला। 

➡मुरादाबाद- एसएसपी के निर्देश पर गैंगरेप केस दर्ज हुआ, मझोला पुलिस ने 50 दिन बाद किया केस दर्ज, घर में घुसकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म- महिला, राहत जान उर्फ पप्पू, रोशन की हो रही तलाश, थाना मझोला इलाके की घटना। 

➡उन्नाव - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 249 किमी पर हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, 12 अगस्त को बिहार से दिल्ली घूमने गया था परिवार, वापस लौटते समय चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, 5 बच्चे दो महिलाएं दो पुरुष सहित 9 लोग गंभीर घायल, चालक की हालत गंभीर सीएससी से जिला अस्पताल रेफर, बेहटा मुजावर के गौरिया कला गांव के पास की घटना। 

➡कन्नौज- हाजी शरीफ चौकी प्रभारी पर छेड़छाड़ का आरोप, लापता किशोरी की मां ने एसआई पर लगाया आरोप, जांच के नाम पर घर बुलाकर नशे में की छेड़छाड़, चौकी इंचार्ज ने आरोप को बेबुनियाद बताया, महिला को हस्ताक्षर के लिए बुलाया, एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी। 

➡बस्ती- पुलिस ने दोनों शवों का कराया पोस्टमार्टम, अंकित की मुंह, गला दबाकर की गई थी हत्या, युवती की जहरीले पदार्थ खाने से हुई थी मौत, गांव में एक प्लाटून पीएससी फोर्स तैनात, दो समुदायों के थे प्रेमी युगल, एक ही दिन हुई थी मौत, रुधौली थाने के पड़रिया चेत सिंह गांव का मामला। 

➡झांसी - जेठानी ने देवर को चप्पलों से पीटा, मकान खाली करने को लेकर पीटा, बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा, पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, महिला गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, विवादित मकान का कोर्ट में चल रहा मामला, नवाबाद थाने के पुरानी तहसील का मामला। 

➡आगरा- चंबल नदी में आई बाढ़ से गांव में भारी नुकसान, तटवर्ती इलाकों के गांव में हुआ भारी नुकसान, बाढ़ में दुकान का घर ढहकर हुआ तबाह, बाढ़ में हजारों लोगों का सामान बहा, खुले में रहने को मजबूर परिवार, मुआवजे की गुहार, बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुढा का मामला। 

➡गोरखपुर - CM योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश, मंदिर स्थित हिन्दु सेवा आश्रम में हुआ कार्यक्रम। 

➡जालौन- मौरंग से भरे ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली, पुलिसकर्मियों का घूस लेते वीडियो वायरल, उच्च अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH27 का मामला। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡अलीगढ़- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का स्वागत, रेलवे स्टेशन पर भूपेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत, शताब्दी एक्सप्रेस से अलीगढ़ होकर गुजरे भूपेंद्र चौधरी। 

➡एटा - पुलिस और बदामाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बादमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, थाना मारहरा क्षेत्र के गांव कुटेरा नहर का मामला। 

➡प्रयागराज- मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट मथुरा से मांगी आख्या, वादी और प्रतिवादी पक्ष की आख्या HC में पेश की जाएगी। 

➡सोनभद्र- बिजली विभाग के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे, हनुमान मंदिर तिराहे पर लोगों ने सड़क जाम किया, एसडीओ, जेई को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े, पीसीएल विभाग के रवैये से नाराज स्थानीय लोग, ट्रांसफार्मर जलने के बाद 36 घण्टे से बिजली गायब, ओबरा थाने के वीआईपी रोड पर लोगों का हंगामा। 

➡बागपत- घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, थाना प्रभारी ने महिला को थाने से भगाया , पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की , बिनौली थाना क्षेत्र के गांव का मामला। 

➡अमरोहा- MLC डॉ हरि सिंह ढिल्लों के आवास पर जश्न, BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के समधी है MLC ढिल्लों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार, भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ेगी- ढिल्लों, जमीनी स्तर के नेता है भूपेंद्र सिंह चौधरी-  ढिल्लों। 

➡प्रयागराज- पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश घायल, लूट के मामले में वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार, कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट के रुपये बरामद, पुलिस ने 3 और बदमाशों को किया गिरफ्तार, एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने दी जानकारी। 

➡अमरोहा- जिले में 3 गोवंश पशु लंपी की चपेट में आए, DM ने बीमार पशुओं को अलग करने के दिए निर्देश, बीमार हुए पशुओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी, जिले में अब तक 3 पशु आए हैं बीमारी की चपेट में, डीएम ने गांव में पहुंचकर पशुओं का हालचाल जाना। 

➡बिजनौर - हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को ससुराल छोड़ा, ससुराल वालों ने बहु को देख किया दरवाज़ा बन्द, जेसीबी मशीन का खौफ दिखाकर खुलवाया दरवाजा, पुलिस ने महिला को ससुराल छोड़कर दी पुलिस सुरक्षा , थाना हल्दौर के हरिनगर का मामला। 

➡बिजनौर - UKSSSC पेपर लीक का मामला, STF देहरादून ने बिजनौर में डाला डेरा, पेपर लीक मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया-सूत्र, धामपुर से केन्द्रपाल,ललितराज शर्मा हो चुके गिरफ्तार, अफजलगढ़ के जिगरी वाला में STF ने घर पर की छापेमारी। 

➡गाजियाबाद- सम्मेलन में सरेआम लहराए गए हथियार, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, हिन्दू रक्षा दल के स्थापना दिवस पर था सम्मेलन, रैली निकाल कर सरेआम लहराए गए हथियार, हिन्दू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी का था जन्मदिन, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का मामला। 

➡अलीगढ़- वन विभाग अधिकारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारियों का 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सांगौन के 80 पेड़ काटने को 32 हजार की मांगी रिश्वत, 10 हजार मिलने पर कहा नहीं हो सकेगा इतने में कार्य पूर्ण, जवां ब्लॉक के अहक गांव से संबंधित है मामला। 

➡मुरादाबाद- लूट, हत्या मामले में 2 सीओ, 8 पुलिसकर्मी दोषी, डीआईजी के आदेश पर एसपी सिटी ने की जांच., बदमाशों ने केंटर चालक से लूटपाट कर किया था घायल, घायल युवक की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया से कराई गई जांच, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी ने कार्रवाई के दिए आदेश। 

➡पीलीभीत- खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरखेडा के पिपरा रोड का मामला। 
 
➡मिर्जापुर- पैरोल पर छोड़े गए 18 बंदी हुए लापता, छोड़े गए बंदियों को अबतक पता नहीं, जेल प्रशासन ने कई बार लिखा है पत्र, फरार बंदियों की अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी, 18 में 2 बंदियों की हो चुकी है मौत। 

➡हापुड़- जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे, खूनी संघर्ष में आधा दर्ज लोग घायल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, धौलाना के गांव निधावली का मामला। 

➡आगरा- लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, बुजुर्ग के विरोध करने पर की मारपीट, घायल बुजुर्ग को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती, आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला। 

➡देहरादून - देहरादून में भारी बरसात से ढहा मकान, SDRF की टीम ने 3 शव बरामद किए, दो महिलाएं,एक बच्चे का शव बरामद, SDRF ने सर्च, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, काट बंगला राजपुर रोड के पास हादसा, दो महिला,एक बच्चा मकान में दबे थे। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡देहरादून- दून में सामूहिक नरसंहार का बड़ा मामला , व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार की हत्या की, धारदार हथियार से काटकर की निर्मम हत्या, 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया , मृतकों में 3 बेटी माता,आरोपी की पत्नी शामिल, आरोपी मूल रूप से बांदा यूपी का निवासी है, हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई, रानी पोखरी के शांति नगर का मामला। 

➡उत्तराखंड- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, STF को पेपर लीक मामले में यूपी का कनेक्शन मिला, लखनऊ कनेक्शन की एक और कड़ी को किया गिरफ्तार, RMS टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी गिरफ्तार, विपिन बिहारी निवासी सीतापुर यूपी को किया गिरफ्तार, अभियुक्त वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था, पूर्व गिरफ्तार अभिषेक से पेपर की फोटो कॉपी लेता था, फोटो कॉपी लेकर दिनेश मोहन जोशी को बरेली में दिया था। 

➡टिहरी- ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद, नरेंद्रनगर के पास मलबा आने से राजमार्ग बंद, भारी बारिश के चलते राजमार्ग हुआ बंद, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई ठप। 

➡हरिद्वार- हरकी पौड़ी पर बिक रही अवैध शराब, शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पौड़ी क्षेत्र में खुलेआम शराब बेची जा रही। 

➡दिल्ली- विधानसभा की ओर से आज विशेष सत्र बुलाया गया, मुख्यमंत्री केजरीवाल विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे, आज सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे, मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं- केजरीवाल। 

➡दिल्ली- हिजाब विवाद में कर्नाटक HC का फैसला मामला, फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, 15 मार्च को हिजाब विवाद मसले में फैसला आया था, SC की 12 बेंच आज 59 जनहित याचिकाओं पर करेंगी विचार। 

➡दिल्ली- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट, आप सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक बधाई, हॉकी के महान जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी को नमन, हॉकी में भारत को विश्व पटल पर स्थापित किया- जेपी नड्डा , 'उनकी उपलब्धियां भारतीय खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेंगी', 'शीर्ष तक पहुंचने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेंगी' 

➡लखनऊ- BJP प्रदेश भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ आगमन आज, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लखनऊ आ रहे चौधरी, आज प्रदेश BJP कार्यालय पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी, सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद। 

➡लखनऊ- बढ़ती मंहगाई पर आज कांग्रेस की देशभर में पीसी, देश में मंहगाई पर लगातार आंदोलित है कांग्रेस, आज लखनऊ में 1 बजे प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की पीसी। 

➡लखनऊ- करंट लगने से दो जूस विक्रेता की मौत, सुशांत गोल्फ सिटी के ग्रीनसिटी कॉलोनी की घटना, बारिश के दौरान जूस की दुकान में करंट उतरा था, 40 वर्षीय रियाजुल हक,28 वर्षीय पवन की मौत, अर्जुनगंज ग्रीन सिटी कॉलोनी के मोड़ पर दुकान थी। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का औरैया दौरा आज, सैफई से औरैया जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। 

➡कानपुर- कानपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई से मचा हड़कंप, मादक पदार्थ के व्यापार से जुड़े लोगों में खलबली , 24 घंटें में 17 लोगों को पकड़ा, 2 किलो ड्रग बरामद, 24 घंटे में 84 लीटर से ज़्यादा पकड़ी गयी शराब, पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, 24 घंटे में पूर्वी जोन में 1 किलो 430 ग्राम ड्रैग बरामद, पश्चिमी ज़ोन में 1 किलो 455 ग्राम ड्रग की बरामद, दक्षिणी जोन में 27 लीटर से ज़्यादा पकड़ी गई शराब। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡झांसी- हाकी के जागूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती आज, खेल दिवस के रुप में मनाई जाएगी जयंती, झांसी में मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग, हीरोज ग्राउंड में हॉकी,फुटबॉल के मैच खेले जाएंगे, मेजर ध्यानचंद के घर पहुंचे कई खिलाड़ी, आज होगा हीरोज ग्राउंड में हॉकी मैच,फुटबॉल मैच। 

➡अलीगढ़- दबंगई का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने युवक की पिटाई कर काटी नाक, पुलिस के पास कटी नाक लेकर पहुंचा युवक, दबंग मोहल्ले में कर रहे थे गाली गलौज, विरोश करने पर युवक के साथ की मारपीट, चाकू से काट दी नाक, पथराव का भी आरोप, देहली गेट थाना इलाके के इंद्रा नगर की घटना। 

➡संभल- ट्रैक्टर ने थाना प्रभारी की गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी की गाड़ी हुई चकनाचूर, थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह दुर्घटना में हुए घायल, आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार, घायल को कराया भर्ती, एएसपी संभल की विदाई समारोह कार्यक्रम जा रहे थे, संभल के चंदौसी बहजोई रोड पर हुआ हादसा, बनिया ठेर थाना के प्रभारी हैं कर्मपाल सिंह। 

➡ललितपुर- प्राइबेट बस में शराब पीने से मना करने पर मारपीट, दबंगों ने कैंसर पीड़ित मरीज और तीमारदार को पीटा, पीड़ित ने 12 लोगों पर लगाया मारपीट,लूटपाट का आरोप, घायल मरीज और तीमारदार का कराया गया इलाज , ललितपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र की घटना। 

➡चित्रकूट- चित्रकूट जिले में बाइक चोर गैंग सक्रिय, मध्य प्रदेश टूरिस्ट बंगला के अंदर से गाड़ी चोरी, MPT के कर्मचारी की गाड़ी ही उठा ले गए चोर, गाड़ी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई। 

➡देवरिया- एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की खोली पोल, कंधे पर महिला का शव लेकर जा रहा युवक, अस्पताल प्रशासन पर स्ट्रेचर न देने का आरोप, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले पर बैठाइ जांच, 22 अगस्त का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला। 

➡ललितपुर- तेज़ रफ़्तार डम्फर ने बाइक सवार दो को कुचला, एक युवक की मौके पर मौत,दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ट्रक और ट्रक चालक की जांच पड़ताल में जुटी, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के झररघाट की घटना। 

➡वाराणसी - एशिया कप में भारत की जीत पर काशी में जश्न, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मनाया जश्न, भारत माता की जय के नारे से गूंजा विश्वविद्यालय, देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमे विश्वविद्यालय के छात्र, देर रात एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया। 

➡रायबरेली- ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वसूली करते वीडियो वायरल, मुख्य आरक्षी मुन्ना खान का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने की कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से रिश्वतखोर को किया सस्पेंड, एसपी ने विभागीय जांच के भी दिए आदेश, शहर के सारस चौराहे का बताया जा रहा वीडियो। 

➡मुरादाबाद- चकबंदी लेखपाल और कानूनगो पर भ्रष्टाचार का आरोप, सैकड़ो किसानों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ग्राम समाज की भूमि बड़े किसानों को देने का आरोप, लेखपाल ओर कानूनगो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, किसानों का आरोप अधिकारी नहीं ले रहे मामले में संज्ञान, इंसाफ नहीं मिलने पर सैकड़ों किसान करेंगे पलायन, चकबन्दी के लेखपाल पर धमकी देने का लगाया आरोप, विकासखंड डिलारी ब्लॉक की ग्राम रोशनपुर का मामला। 

➡औरैया- सदर कोतवाली पुलिस के गस्त की खुली पोल, सोते रहे कोतवाल होती रहीं चोरियां व लूट, दो दुकानों का ताला तोड़कर हुई चोरियां, साथ ही मौरंग उतार रहे ट्रक वाले से हुई लूट, मोबाइल के साथ सारी नगदी लूट ले गए चोर, सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर की घटना। 

➡त्रिपुरा- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का त्रिपुरा दौरा, आज त्रिपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जेपी नड्डडा, सुबह 11.30 बजे जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अगरतला में दोपहर 1 बजे करेंगे जनसभा। 









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन