29 अगस्त 2022
➡️कार्ड बनाने से जुड़े कर्मचारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के कैशलेस इलाज की राह आसान बनायी जा रही है। इसके कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए सोमवार को संबंधित कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने योजना संबंधित कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन संबंधित कोषाधिकारी द्वारा किया जाएगा ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सरताज अली खान ने बताया कि योजना की वेबसाइट
https://sects.up.gov.in के माध्यम से लक्षित लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा स्टेट हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं स्टेट हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लाभार्थियों की सहायता हेतु जिले में चिन्हित मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनको कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान है।
इन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग के सरकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों का ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से स्टेट हेल्थ कार्ड प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाएगी।
जिला शिकायत कोषाधिकारी संजय दीक्षित ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मचारियों को कार्ड सत्यापन के लिए यूजर आईडी दी जाएगी। जिससे वह ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं ,प्रशिक्षण के दौरान संबंधित स्टॉफ मौजूद रहा।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com