समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 अगस्त 2022


➡️बोस ने अपने जन्मदिन पर करवाया 2 यूनिट रक्तदान -ओकेश बोस
भीनमाल/जुंजानी गांव  के युवा मंडल अध्यक्ष  (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार) ओखाराम बोस  द्वारा अपने जन्म दिन के अवसर पर नाहर अस्पताल भीनमाल  पहुंचकर रक्तदान किया गया।  साथ ही उनके जन्मदिन के मौके पर उनके  बड़े भाई उत्तम बोस ने भी पहली बार रक्तदान किया ।
उन्होंने बताया कि वे अब तक कुल 10 बार रक्तदान कर चुके हैं ।  ओकेश बोस जिला इंचार्ज भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जालौर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
 प्रदेश सलाहकर ओकेश बोस ने कहा कि एक रक्तदान ही है जो हमे जीते जी किसी की रगों में बहने का मौका देता है।
इस मौके नाहर हॉस्पिटल टीम और सुमित जी, महेंद्र जी, खुशाल भाई भी उपस्थित थे।

➡️कासगंज : ब्लॉक सोरों में 18वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को  12.18 फीसदी लगी बूस्टर डोज़
-ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थी टीका लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित करें : डॉ. कर्मवीर 
-6 माह या 26 सप्ताह हो चुके है, वे प्रीकाशन डोज़ लगवाएं : नैनसी शर्मा  ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क बूस्टर यानि एहतियाती टीका लगाया जा रहा है| सोरों ब्लॉक में 18 से 59 वर्ष के लोगों को प्रीकाशन डोज़ लगाने के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 16500 लोगों को बूस्टर डोज़ से प्रतिरक्षित किया जा चुका है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में 8.15लाख लोगों को प्रीकॉशन डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, 91264 लोगों को प्रीकॉशन डोज़ लगी है  ।
सोरों चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कर्मवीर राजपूत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 दिन तक कोरोना की बूस्टर डोज़ नि:शुल्क लगाई जा रही है । इसके लिए सोरों में 19 केंद्र आयोजित किए जा रहें है । उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क प्रीकाशन  डोज़ लगाई जा रही है । ज़्यादा से ज़्यादा पात्र लाभार्थी नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित करें ।
सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी नैनसी शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से 59 वर्ष के 1.32 लाख  का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 16हजार 500 यानी 12.18 फीसदी  लोगों को बूस्टर डोज़ लग चुकी है। उन्होंने कहा कि 1.18 लाख लोग टीका लगवाने से वंचित है। उन्होंने सभी से अपील की है  कि सोरों ब्लाक के सभी लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह हो चुके हैं । सभी लाभार्थी अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवा लें । उन्होंने सभी से अपील की है, कि सोरों  ब्लॉक के सभी लाभार्थी ज़्यादा से ज़्यादा नि:शुल्क बूस्टर डोज़ लगवाकर कोरोना से सुरक्षित हों ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी पहुंचे सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट,कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचे CM,पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण,सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा का अनावरण किया,पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की आज प्रथम पुण्यतिथि,750 शैय्या हॉस्पिटल का भी CM ने किया लोकार्पण,डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी साथ मौजूद,कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन,मंत्री कैबिनेट स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह भी मौजूद,स्व. कल्याण सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी,प्रथम पुण्यतिथि पर पहली प्रतिमा स्थापित- सीएम,बाबूजी की कार्य पद्धति निर्णायक साबित हुई-सीएम योगी,यहां कैंसर के मरीजों का इलाज हो सकेगा- सीएम,बाबूजी ने सुशासन की नींव रखी थी- सीएम योगी,'प्रत्यक्ष को प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं होती','देश ने सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना किया',ग्राम्य विकास की कार्यवाही को आगे बढ़ा रहे-CM,बाबूजी के कामों को आगे बढ़ाने का काम होगा-CM,आज हर गांव में LED लाइटें जलती हैं- सीएम,पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम थी-CM,हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा- सीएम,महापुरुषों को सम्मान देने की जरूरत- सीएम

➡लखनऊ- चीनी कंपनी ईको ग्रीन पर अफसरों की मेहरबानी जारी,कंपनी की लापरवाही से बेपटरी हुई कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था,राजधानी लखनऊ की कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था बेपटरी हुई,चीनी कंपनी ईकोग्रीन को नगर निगम से एक और नोटिस,6 महीने के स्थान पर 2 साल से जमी ईकोग्रीन एनर्जी,2 बार अनुबंध खत्म करने का प्रस्ताव भेज चुका नगर निगम,चीनी कंपनी पर मेहरबान शासन के अफसर चुप्पी साधे,नगर निगम सफाई के नाम पर सालाना 350 करोड़ खर्च कर रहा,ट्रिपिंग फीस पर 50 करोड़, यूजर चार्ज के नाम पर भी 8 करोड़,ईकोग्रीन के पास न पर्याप्त ड्राइवर और न पार्याप्त गाड़ियां,शिवरी कूड़ा प्रबंधन प्लांट पर 10 लाख मैट्रिक टन कूड़ा जमा,कंपनी को ही अगस्त से शिवपुरी प्लांट पूरी क्षमता से चलाना था,अब कम से कम 1 साल कूड़े के पहाड़ खत्म होने में लगेगा,शिवरी के कूड़ा प्रबंधन प्लांट से बननी थी बिजली.

➡लखनऊ- धर्मपाल सिंह आज पश्चिम से करेंगे संगठन को मथने की शुरुआत,गाज़ियाबाद में हो रही पश्चिम-ब्रज क्षेत्र की बैठक में करेंगे शिरकत,धर्मपाल सिंह आज ग्रहण करेंगे प्रदेश संगठन महामंत्री का पदभार,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बैठक में होंगे शामिल,दोपहर 1.20 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,शाम 4 बजे बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में होंगे शामिल.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी विभिन्न विभागों का प्रस्तुतीकरण देखेंगे,सोलर एनर्जी पॉलिसी का प्रस्तुतीकरण देंखेंगे सीएम योगी,बॉयो फ्यूल पॉलिसी का भी प्रस्तुतीकरण देखेंगे CM योगी,अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग देंगे प्रस्तुतीकरण,शाम 6.30 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर होगा प्रेजेंटेशन.

➡लखनऊ- मंत्री कपिल देव अग्रवाल 22 अगस्त को करेंगे बैठक,सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक,ट्रैफिक कमाण्ड कन्ट्रोल सिस्टम के संबंध में भी बैठक,मंत्री कपिल देव अग्रवाल अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे,एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में करेंगे बैठक.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में हुई जनहानि पर दुख जताया,रायबरेली,एटा में सड़क हादसे में जनहानि पर दुःख जताया,दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-CM,सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट,स्वतंत्र देव सिंह ने AAP पर कसा तंज,पहले चिल्लाते है जांच करा लो-स्वतंत्र देव,फिर चिल्लाते है हमें बचा लो- स्वतंत्र देव.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,आज बाबूजी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन-पाठक,'बाबूजी ने अपने निर्णय के लिए कुर्सी को ठुकरा दिया','कैंसर इंस्टीट्यूट से लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा'

➡नोएडा- गालीबाज महिला पर दर्ज हुई एफआईआर,गार्ड से मारपीट करना महिला को पड़ा भारी,CP आलोक सिंह ने वीडियो का लिया संज्ञान,CP के निर्देश पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज,नोएडा के सेक्टर 126 थाने में दर्ज हुई FIR,महिला ने गार्ड को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां,महिला ने कल गार्ड के साथ की थी अभद्रता,नोएडा पुलिस ने महिला की तलाश में जुटी,जेपी विश टाउन सोसायटी का पूरा मामला.

➡बागपत- गौ-तस्करों और पुलिस का आमना-सामना,गौ-तस्करों ने पुलिस की कार में टक्कर मारी,कार में बैठा दारोगा किरपेंद्र सिंह घायल,गौ-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की,गौ-तस्कर के पैर में गोली लगने से हुआ घायल,3 शातिर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार,बदमाशों से कार, तमंचा, कारतूस बरामद,घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡बस्ती- मासूमों की जिंदगी से हो रहा जमकर खिलवाड़,प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर में बन रही बाउंड्रीवाल,दोयम ईंट का बाउंड्रीवाल में किया जा रहा प्रयोग,निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का किया जा रहा प्रयोग,घटिया निर्माणकार्य का वीडियो कैमरे में हुआ कैद,दबंग प्रधान द्वारा कराया जा रहा घटिया निर्माण,दुबौलिया विकास खंड के रूदल पुरवा मलिकपुर का मामला.

➡गाज़ियाबाद- हिंडन घाट की सफाई करने पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह,लुकआउट नोटिस जारी करने पर विरोध जताया,मोदीजी को दिल्ली के बच्चों से नफ़रत क्यों?-संजय,केजरीवाल,सिसोदिया से इतनी नफ़रत क्यों?- संजय,14 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ नहीं मिला-संजय,तो अब लुक आउट नोटिस की नौटंकी क्यों?-संजय,'लुक आउट वालों को देश की जनता ऑलआउट करेगी'

➡टिहरी- आपदाग्रस्त ग्वाड़ गांव में रेस्क्यू अभियान जारी,एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया,मलबे में 5 लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका,मलबे में 7 लोग दबे थे,ग्रामीणों ने 2 शव निकाले,देर रात अंधेरे के चलते रेस्क्यू अभियान रुका था,आज सुबह से फिर सर्च अभियान चलाया जा रहा,5 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की संभावना.

➡बांदा- मंडलायुक्त, डीआईजी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण,बीमारी से तड़प रहे गोवंश को देख भड़के मंडलायुक्त,कान्हा गौशाला में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार,सीडीओ की अध्यक्षता में गठित की जांच कमेटी,जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई,कान्हा गौशाला अतर्रा का मामला.

➡हमीरपुर- प्रेमी युगल के साथ हुई दरिंदगी का मामला,4 दिन बाद भी पुलिस प्रेमी युगल का नहीं लगा पाई पता,घटनास्थल के आसपास की दुकानों पर चला बुलडोजर,पुलिस ने सभी आरोपियों को भेज दिया है जेल,प्रेमी युगल के साथ अनहोनी होने की आशंका,सदर कोतवाली के सिटी फॉरेस्ट में हुई थी घटना.

➡वाराणसी- गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद वरुणा नदी भी उफान पर,तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों घरों में घुसा पानी,लोग पलायन के लिए हो रहे हैं मजबूर,जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद,चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर.

➡आगरा- जान जोखिम में डालकर यमुना पार कर रहे लोग,बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट किया गया जारी,तटों पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात,बाइक भी नाव पर रख नदी पार कर रहे लोग,तटों पर तैनात पुलिसकर्मी बने हैं मूकदर्शक,शनिदेव मंदिर रेणुका धाम का मामला.

➡देहरादून- प्रदेश में नई टीम को लेकर BJP प्रवक्ता का बयान,टीम में युवा जोश,अनुभव का मिश्रण होगा-विनोद सुयाल,नामों का पैनल राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया -सुयाल,22 अगस्त क़ो दिल्ली में होगी बैठक- विनोद सुयाल,नई टीम में 70 प्रतिशत तक बदलाव होना तय-सुयाल

➡चंदौली- लगातार तेज़ी से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर,तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का खतरा,खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है गंगा नदी का जलस्तर,जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर,जिले के दो तहसीलों के चार दर्जन गांव होता है प्रभावित.

➡सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला युवक का शव,पत्नी और साले पर लगा गला दबाकर हत्या का आरोप,मृतक की मां ने बेटे की पत्नी पर लगाया आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रामकोट थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का मामला.

➡रायबरेली- सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत,तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर,ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ हादसा,मृतक तीनों बताए जा रहे भाई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भदोखर थाना क्षेत्र के दूल्हा गंज की घटना.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡सीतापुर-जन्माष्टमी पर बार बालाओं से परोसा गया अश्लील डांस,बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल,पुलिस के सह पर हुआ बार बालाओं का अश्लील डांस,आयोजक को संदना पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना संदना इलाके में हुआ था कार्यक्रम.

➡चित्रकूट- जिले के राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन,11 हजार कुंतल राशन किया गया लेप्स,सदर ब्लॉक के 65 कोटेदारों को नहीं दिया गया राशन,विभाग की लापरवाही से नहीं मिला रहा राशन,4 हजार कुंतल सदर ब्लॉक का राशन किया गया लैप्स.

➡कुशीनगर- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे,बौद्ध भिक्षुओं के साथ किया पूजा अर्चना,भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर,बुद्धा घाट कुशीनगर का करेंगे निरीक्षण,हाटा नगर पालिका में विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास.

➡गोंडा- पिपरा चौबे गांव की नहर में मिला शव,शव की सूचना पर पहुंची पयागपुर पुलिस,3 दिन पहले पयागपुर में हुआ एक्सीडेंट,हादसे के बाद एक युवक लापता था,लापता युवक की शिनाख्त को पहुंची पुलिस,खरगूपुर के पिपरा चौबे गांव का मामला.

➡प्रयागराज- दो व्यापारियों के यहा सरेआम लूट का मामला,सीसीटीवी में बदमाशों की तस्वीरें हुई कैद,पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया,लूट की वारदात से व्यापारियों में है नाराजगी,कर्नलगंज के कटरा इलाके का मामला.

➡मैनपुरी- बिजली के सब स्टेशन पर बदमाशों का तांडव,3 बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर की मारपीट,11 कुंटल से अधिक कॉपर लूट कर ले गए बदमाश,22 की संख्या में लोडर से पहुंचे थे बदमाश,थाना एलाऊ क्षेत्र मंछना सब स्टेशन की घटना.

➡बस्ती- सरयू नहर में डूबे युवक राजू की हुई मौत,शौच के लिए नहर किनारे गया था किशोर राजू,स्थानीय लोगों ने नहर से शव निकाला बाहर,किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,रुधौली थाने के पड़रिया का रहने वाला था मृतक.

➡मिर्ज़ापुर- तेज गति से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर,जिले में 75.26 मीटर पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर,2 मीटर खतरे के निशान से नीचे है जलस्तर,गंगा नदी किनारे गांव में घुसने लगा बाढ़ का पानी,तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा.

➡हापुड़- चाचा ने बच्ची का धारदार हथियार से रेता गला,घायल बच्ची गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती,आरोपी चाचा दिमागी रूप से बताया जा रहा कमजोर,पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया,थाना सिंभावली के गांव वैठ का मामला.

➡'कुशीनगर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कुशीनगर पहुंचे,नवनिर्मित मुक्तिधाम का किया लोकार्पण,कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण,हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बना है मुक्तिधाम,कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे संबोधित.

➡सिद्धार्थनगर- साले ने किया जीजा के भाई के साथ कुकर्म,पांच वर्षीय बच्चे के साथ हुआ कुकर्म,पुलिस ने धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया,शोहरतगढ थाने के टोला पिपरी का मामला.

➡श्रावस्ती- तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार नहर में गिरने का मामला,कार में सवार व्यापारी का नहीं लग सका पता,कार को राहगीरों, पुलिस ने निकलवाया था बाहर,गिलौला थाना क्षेत्र के मशढ़ी पुल का मामला.

➡ललितपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,रात भर पानी में डाले होने से मौत की संभावना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली क्षेत्र सिलगन गांव की घटना.

➡हमीरपुर- तेज बारिश का कहर लगातार जारी,तेज बारिश के चलते मकान गिरा,मलबे में दबकर दंपति की मौत,मौदहा कोतवाली के रिवन गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- अमरोहा को जोड़ने वाला पुल जलस्तर बढ़ने से टूटा,घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ,तटीय क्षेत्रों में लोगों से आवाजाही रोकने की अपील,स्याना एसडीएम मधुमिता सिंह मौके पर पहुंचे.

➡सम्भल- सूचना पर बीएसए ने स्कूल की कराई जांच,प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल दोनों मिले बंद,बीएसए ने दोनों स्कूलों के इंचार्ज अध्यापक किए निलंबित,बहजोई बिकास खंड के गांव डाढ़ोल का मामला.

➡रुड़की- पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार,सुल्तानपुर से चोरी की गई थी मोटरसाइकिल,पुलिस ने मामले में किया था मुकदमा दर्ज,पुलिस चौकी कर रही थी तलाश,लक्सर कोतवाली इलाके का मामला.

➡कौशाम्बी- भागवताचार्य समेत 8 पर मामला दर्ज,युवती ने रेप का लगाया आरोप,पीड़िता ने वीडियो बनाकर किया था वायरल,पीड़िता ने लगाई थी न्याय की गुहार,सराय अकिल थाना क्षेत्र का मामला.

➡हापुड़- घरेलू कलह में व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बाबूगढ़ के गांव बागड़पुर का मामला.

➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरेनी थाना क्षेत्र के पल्टीखेड़ा गांव की घटना.

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में संतुष्ट दिखे त्रिवेंद्र रावत,STF  की जांच,गिरफ्तारी पर त्रिवेंद्र सिंह ने जाहिर की संतुष्टि,कोचिंग सेंटरों पर भी निगरानी की जानी चाहिए- पूर्व सीएम,कोचिंग सेंटरों पर STF को नजर दौड़ाने की आवश्यकता- पूर्व सीएम

➡देहरादून- BJP कार्यालय की जमीन पर विवाद का मामला,कांग्रेसियों ने मामले के जांच की मांग की- विनय गोयल,जमीन पर प्रशासन की हो रही कार्रवाई-विनय गोयल,जमीन में गड़बड़ी नहीं, दस्तावेज देख खरीदी- गोयल.

➡चमोली- कांग्रेसियों ने पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन,अग्निवीर के नाम पर बेरोजगारों को छल रही सरकार-कांग्रेस,युवाओं के साथ भेदभाव को लेकर फूंका पुतला,कोटद्वार में चल रही है अग्निवीर भर्ती योजना.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡कर्णप्रयाग- कर्णप्रयाग-गैरसैंण राजमार्ग पर सड़क हादसा,ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई,इको गाड़ी में चालक समेत 7 लोग सवार थे,4 व्यक्ति घायल,सभी को अस्पताल भेजा गया.

➡कोटद्वार- अग्निपथ भर्ती पर परिजनों ने उठाए सवाल,सेना की तुलना में अग्निपथ के कड़े हैं नियम,युवाओं से सेना के अधिकारी कर रहे दुर्व्यवहार.

➡दिल्ली- पूर्व सीएम कल्याण सिंह की आज प्रथम पुण्यतिथि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नमन कर श्रद्धांजलि दी,राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

➡दिल्ली- सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज हो सकता,प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग के तहत दर्ज हो सकता मामला,ईडी मनीष सिसोदिया से जल्द पूछताछ कर सकती है,सीबीआई ने सिसोदिया के सारे दस्तावेज ईडी को भेजे.

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी खबर,विधानसभा सदस्यता,मंत्री पद से हटाने की मांग मामला,मंत्री सत्येंद्र जैन की दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली,विधानसभा सदस्यता रद्द की मांग वाली याचिका खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किया.

➡दिल्ली- कल से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मनीष सिसोदिया,उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात दौरे पर रहेंगे,युवाओं से संवाद करेंगे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया,शिक्षा-स्वास्थ्य की गारंटी देने गुजरात 

जाएंगे-केजरीवाल,गुजरात में भी अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनाएंगे-केजरीवाल,गुजरात में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे- केजरीवाल

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट,आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है- केजरीवाल,करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं- केजरीवाल,बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए-केजरीवाल,'केंद्र को राज्यों के 

साथ मिलकर बेरोज़गारी-महंगाई से लड़ना चाहिए',उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं-केजरीवाल,'रोज़ सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं',ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?- अरविंद केजरीवाल


➡️फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आदरणीय डायट प्राचार्य श्री नजरउद्दीन अंसारी व डायट प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार जी क़ा आगमन हुआ।
प्रधानाचार्या गीता यादव ने प्राचार्य सर क़ा बुके देकर स्वागत किया। वही डायट प्राचार्य जी बिना एक पल रुके सीधे बच्चों  से रूबरू हुए व उनको एक साधारण अध्यापक की तरह पढ़ाया, कक्षा के हर बच्चे से स्वयं को कनेक्ट किया, यहाँ तक कि कक्षा 3 क़ा दिव्यांग छात्र शुभम भी उनके सानिध्य में बहुत खुश था। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से सवाल-जवाब किया।हर कक्षाध्यापक को शैक्षिक संवर्धन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए व निपुण भारत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने महोदय को मार्गदर्शन हेतु आभार ज्ञापित किया व बच्चों द्वारा बनाया गया एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।....गीता यादव


➡लखनऊ- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पहली पुण्यतिथि आज,पूर्व CM कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण होगा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे अनावरण,आज सुबह 10.30 बजे प्रतिमा का अनावरण,ऑपरेशन थियेटर का भी लोकार्पण करेंगे CM,कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में कार्यक्रम.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡लखनऊ- पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संगठन निर्माण की बैठक आज,सभी जिलों के भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहुंचेंगे,आज सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय में बैठक.

➡लखनऊ- नए पक्का पुल पर सड़क हादसा,हादसे में ई रिक्शा के परखच्चे उड़े,अज्ञात वाहन से हुई ई रिक्शा की टक्कर,हादसे में ई रिक्शा चालक हुआ घायल,मदेगंज क्षेत्र के नए पक्का पुल की घटना.

➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार 1090 के पास बनी बाउंड्री में घुसी,हादसे में कार सवार दंपति बा-बाल बचे,मामूली रूप से कार सवार युवक हुआ घायल,लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज- अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत,गलत ऑपरेशन से प्रसूता-नवजात की मौत का आरोप,मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल का किया घेराव,अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से हुए फरार,सौरिख के हसेरन गांव में स्थित हॉस्पिटल का मामला,इंदरगढ़ के कठेला गांव निवासी पत्नी को लेकर आया था,झोलाछाप सर्जन ने रुपयों के लालच में किया ऑपरेशन.

➡कन्नौज- झोलाछाप ने ली बुखार पीड़ित महिला की जान,महिला को गलत तरीके से लगाया इंजेक्शन,इंजेक्शन लगते ही महिला की बिगड़ी हालत,हालत बिगड़ती देख झोलाछाप ने भेजा फर्रुखाबाद,रास्ते में महिला ने तोड़ दिया दम,इंदरगढ़ क्षेत्र के रौसेन गांव का मामला.

➡रायबरेली- कार और पिकअप में आमने सामने भिड़ंत,कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को सीएचसी जगतपुर पहुंचाया गया,ऊंचाहार के पंचशील महाविद्यालय के पास की घटना.

➡रायबरेली- सूदखोरों के आतंक से युवक की मौत का मामला,पुलिस ने 4 युवकों पर दर्ज किया मुकदमा,सूदखोरों से परेशान युवक ने लगाई थी फांसी,आत्महत्या के पहले लिखा था सोसाइड नोट,सोसाइड नोट में सूदखोरों को ठहराया जिम्मेदार,मिलएरिया क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की घटना.

➡चन्दौली- भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,हमले से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,सूचना देने के बाद भी देर से पहुंची स्थानीय पुलिस,मृतक के पुत्र ने थाने से भगाने का आरोप लगाया,सकलडीहा कोतवाली के डैना गांव का मामला.

➡महराजगंज- एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग,होटल में खाना खा रहे युवक की पल्सर बाइक चोरी,घुघली नगर में नहीं थम रहीं बाइक चोरी की घटनाएं,एक ही महीने में नगर से 3 पल्सर बाइक हुईं चोरी,घुघली थाना क्षेत्र के डीएवी नारंग कॉलेज की घटना.

➡पीलीभीत- गौकशों पर फर्जी सख्ती करने की पुलिस की खुली पोल,अपने थाना क्षेत्र में गौतस्करों को नही पकड़ पाई पुलिस,शाहजहांपुर पुलिस ने कार्रवाई का प्रेस नोट किया जारी,गैरजनपद की पुलिस ने 3 गौकशो को पकड़ा,पीलीभीत के बिलसंडा में चल रहा था गौकशी का खेल,जिला शाहजहांपुर की बंडा पुलिस ने सामान किया बरामद,तमंचा,कारतूस,उपकरण और कई क्विंटल मांस बरामद,पीलीभीत की बिल्सण्डा के फगुनाई जंगल का मामला.

➡गाजियाबाद- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का गाजियाबाद दौरा आज,दोपहर डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे केशव मौर्य,अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,जल निगम गेस्ट हाउस में होगी बैठक,प्रेस कॉफ्रेंस भी करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ग्रेटर नोएडा के गांव का करेंगे निरीक्षण,शाम 4 बजे भाजपा की क्षेत्रीय बैठक में होंगे शामिल.

➡रायबरेली- रायबरेली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा,25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,जिले में एक्टिव केसों की संख्या 95 पहुंची.

➡जौनपुर- UP SSSC परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा आज,इस मरीक्षा में जिले में कुल 17352 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,36 केंद्रों पर सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी परीक्षा.

➡पीलीभीत- सांसद वरुण का एक दिवसीय पीलीभीत दौरा,10 बजे स्पोर्ट्स हाल का करेंगे उद्घाटन,महाराणा प्रताप चौक में करेंगे स्पोर्ट्स हाल का उद्घाटन,उद्घाटन के बाद सभासदों के साथ करेंगे मीटिंग,काशी राम बारात घर में जनसमस्या सुनेंगे सांसद,जनसमस्या सुनने के बाद दिल्ली होंगे रवाना.

➡अम्बेडकरनगर- डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों से हाथापाई,युवक पर अपनी पत्नी को मारने-पीटने का आरोप,पीड़ित पत्नी ने डायल 112 पर दी थी सूचना,मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भिड़ गया युवक,हाथापाई और अभद्रता करते युवक का वीडियो वायरल,हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर का मामला.

➡बांदा- जिले में नहीं सुधर रहा स्वास्थ्य महकमा,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने आए छात्रों से वसूली,100-100 रुपए लेकर जारी किया जा रहा प्रमाण पत्र,जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों पर वसूली का आरोप,जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं.

➡अमरोहा- अमरोहा में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया,डीएम ने सभी बाढ़ चौकियों को किया अलर्ट,बारिश के चलते अमरोहा में बाढ़ का खतरा बढ़ा,गंगा किनारे के इलाकों में चौकसी बरतने के निर्देश,मुनादी कराकर नदी किनारे जाने से मना किया गया.

➡वाराणसी- सिंचाई विभाग में कर्मचारियों,अधिकारियों में मारपीट,मारपीट की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता ने लगाया आरोप,कर्मचारियों पर लगाया बंधक बनाकर मारपीट का आरोप,सिगरा थाने में अधिशासी अभियंता ने दर्ज कराई FIR,जबरन कार्य करवाने का दबाव बनाने का लगाया आरोप,कर्मचारी का मेडिकल पास करवाने को लेकर हुआ विवाद,पीड़ित अभियंता महेश कुमार ने मुकदमा करवाया दर्ज,मामले को लेकर वाराणसी क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी.

➡गाजियाबाद- पश्चिमी यूपी,बृज क्षेत्र की आज होगी क्षेत्रीय बैठक,बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल,बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद,सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष होंगे शामिल,गाजियाबाद में शाम 4 से 6 बजे तक चलेगी बैठक,वसुंधरा के सिल्वर स्पून होटल में होगी बैठक,धर्मपाल सिंह को सुनील बंसल की जगह मिली जिम्मेदारी.

➡मसूरी- मसूरी झील-भट्टा गांव के बीच भूस्खलन हुआ,पहाड़ से मुख्य मार्ग पर आया मलबा और बोल्डर,मलबा और बोल्डर आने से मुख्य मार्ग हुआ बंद,सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार,जेसीबी ने मलबा,बोल्डर हटाकर किया मार्ग सुचारू.

➡कानपुर- कानपुर बुन्देल खण्ड क्षेत्रीय मंत्री प्रेमिका के साथ मिला,पत्नी ने पति मोहित सोनकर को प्रेमिका के साथ पकड़ा,महिला नेत्री के साथ मिलने पर पत्नी ने किया हंगामा,जमकर जलाए चप्पल वीडियो हुआ वायरल,कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी,रोडवेज बस पर सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी,कादूनाला चौकी क्षेत्र बेचूगढ़ नेशनल हाईवे की घटना.

➡बुलंदशहर- बुजुर्ग दादा ने 5 वर्षीय पोती से किया दुष्कर्म,दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,बेटे ने आरोपी पिता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡कानपुर- अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा,रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर में परिजनों का हंगामा,प्रैक्टिस के चक्कर में जबरिया कर दिया गया ऑपरेशन,सीनियर डॉक्टर के मना करने के बाद किया गया ऑपरेशन,डॉक्टर साकेत निगम पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,महिला की मौत होते ही अस्पताल से डॉक्टर हुआ फरार,काकादेव पुलिस मौके पर मामले की कर रही पड़ताल.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी के पक्ष में आज नोएडा में पंचायत,श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज महापंचायत,पंचायत में 15 लाख लोगों के जुटने का दावा,बागपत से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे नोएडा,इस पंचायत को बीकेयू का भी समर्थन मिला,महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट.

➡सीतापुर- UPSSSC  परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट,21 अगस्त को होगी वन रक्षक की परीक्षा,एडीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम,सुबह 9.45 बजे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम होगा,3.30 बजे भोपाल, मध्य प्रदेश रवाना होंगे CM,भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम धामी,22 अगस्त को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक,11 बजे मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक,बैठक में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी.

➡कोटद्वार- बाइक के साथ दो व्यक्ति गहरी खाई में गिरे,एसडीआरएफ की टीम ने किया सफल रेस्क्यू,प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया गया,पांचवें मील के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई.

➡दिल्ली- दिल्ली में शराब घोटाले का मामला,मनीष सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ खत्म,करीबियों से 12 घंटे की CBI पूछताछ खत्म,सीबीआई हेडक्वार्टर में हो रही थी पूछताछ.

➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए केस मिले,दिल्ली में 24 घंटे में 9 लोगों मौत, 1687 ठीक हुए,दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5559,दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 11.23% हुई,दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 9874 सैम्पल टेस्ट हुए.

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल को आपराधिक केस में राहत मिली,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया,योगेंद्र यादव को भी राहत,कोर्ट ने केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र को बरी कर दिया,दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में बरी कर दिया,राउज एवेंन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया.

➡दिल्ली- हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार,डॉक्टर ने दिमाग के इंफेक्शन को कंट्रोल किया,राजू श्रीवास्तव का हार्ट नॉर्मल काम कर रहा है,एंटीबायोटिक दवाओं के हैवी डोज को कम किया गया,राजू श्रीवास्तव का ब्लड प्रेशर 11वें दिन कंट्रोल में आया,ऑक्सीजन को बढ़ाकर 50% कर दिया गया,पहले 20% तक ऑक्सीजन दी जा रही थी,पत्नी शिखा को अब ICU में जाने की अनुमति नहीं,सिर्फ पत्नी शिखा को ICU में जाने की अनुमति थी,एक्टर जॉनी लीवर,नरेंद्र बेदी हाल जानने एम्स पहुंचे,परिवार से मुलाकात कर जल्द ठीक होने की प्रार्थना की,राजू के ब्रेन का ट्रीटमेंट प्रो. एमवी पद्मा देख रही हैं.

➡लखनऊ- पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि कल,कल्याण सिंह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम,CMS गोमती नगर विस्तार में आज पुष्पांजलि कार्यक्रम,थोड़ी देर में पुष्पांजलि कार्यक्रम की होगी शुरुआत,एक लखनवी शाम-कल्याण सिंह के नाम’ कार्यक्रम,सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल.

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने 2 शिक्षक MLC प्रत्याशी घोषित किए, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र से डॉ एसपी सिंह पटेल, सपा ने डॉ एसपी सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया, मुरादाबाद-बरेली खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिव प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले तमिलनाडु के नेता, तमिलनाडु के सपा नेताओं ने अखिलेश से की मुलाकात, बीआर दामोदरन ने अपने साथियों के साथ मुलाकात की, अखिलेश यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।  

➡लखनऊ- अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, एलडीए जोन 1 विभूति खंड में कार्रवाई की गई, अर्जित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, कोर्ट के आदेश के क्रम में एलडीए ने की कार्रवाई, 10 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया। 

➡लखनऊ- पूर्व गवर्नर सिब्ते रज़ी का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर,रिवर बैंक कॉलोनी स्थित घर पहुंचा पार्थिव शरीर,सिब्ते रज़ी के घर के बाहर जानने वालों का लगा जमावड़ा,चौक स्थित इमामबाड़ा गुफरान माब में होगा अंतिम संस्कार.

➡लखनऊ- आशियाना पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जुलूस में पथराव करने वाला शातिर अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस ने अभिषेक सोनकर को किया गिरफ्तार, तिरंगा यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच हुई थी पत्थरबाजी। 

➡लखनऊ- हुसैनगंज पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट, नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने अभियुक्त आकाश को किया गिरफ्तार। 

➡शाहजहांपुर- ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़,ठग एटीएम बदलकर कर चुके हैं करोड़ों की ठगी,पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर बदमाश,गिरफ्तार 5 बदमाश राजस्थान के रहने वाले,बाइक, 14 एटीएम, 3 तमंचे, लग्जरी कार,नकदी बरामद,थाना पुवाया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.

➡उन्नाव- सड़क की समस्या को लेकर धरने पर बैठे लोग, लोग धरना देकर सड़क बनवाने की मांग पर अड़े, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप, सड़क पर धरने पर बैठे स्थानीय लोग, शहर के लोकनगर-उन्नाव मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के लोकनगर का मामला। 

➡जालौन- दबंगों ने किया परिवार पर जानलेवा हमला, पीड़ित परिवार घायल अवस्था में पहुंचा एसपी ऑफिस, दबंगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से किया हमला, गांव से बाहर परिवार को भगाना चाहते हैं दबंग, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एसपी ने दिए केस दर्ज कर जांच के आदेश, कैलिया थाना के ग्राम कमतरी की घटना। 

➡एटा- चलते ऑटो से गिरने पर महिला हुई मौत, नींद का झपकी आने पर ऑटो से गिरी महिला, महिला को बचाने में पीछे से आ रही कार पलटी, महिला की मौत,कार सवार 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलो कराया मेडिकल कॉलेज भर्ती, एटा कोतवाली देहात के कमसान के पास की घटना।

➡हापुड़- हिस्ट्रीशीटर लखन गुर्जर की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट, दिनदहाड़े कचहरी के बाहर हुई थी लखन गुर्जर की हत्या, पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड के साथ कचहरी में चेकिंग, एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश, कचहरी के अंदर आने वाले हर व्यक्ति की हो रही चेकिंग।

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी मामले में कल बड़ी महासभा, त्यागी की पत्नी के समर्थन में बुलाई गई महासभा, प्रदेश भर से त्यागी समाज के लोग इकट्ठा होंगे,  रालोद के आह्वान पर बुलाई गई महासभा, पुलिस की कार्रवाई BJP के विरोध में महासभा, भंगेल रामलीला ग्राउंड में होगी महासभा, ग्राउंड का DCP ने किया निरीक्षण, कई अन्य संगठनों का भी मिला समर्थन। 

➡अमरोहा- पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, 18 अगस्त को मिला था बाग में बुजुर्ग का शव, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, संपत्ति के विवाद में मृतक के भाई ने रची थी साजिश, भतीजे उसके दोस्तों के साथ की थी सुभाष की हत्या, थाना हसनपुर पुलिस को मिली सफलता, एएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा। 

➡कन्नौज- मंत्री अनिल राजभर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, ट्वीट से बाहर निकलकर, जनता के बीच जाएं मायावती-मंत्री, ट्वीट का ही परिणाम है की यूपी में 1 विधायक है-राजभर, केंद्रीय एजेंसियों को अपना काम करने दें- अनिल राजभर, एजेंसियों पर सवाल न उठाए विपक्ष- मंत्री अनिल राजभर। 

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने PHC का किया निरीक्षण, PHC के निरीक्षण के बाद बोले डिप्टी सीएम केशव,  UP में न डॉक्टर की कमी रहेगी, न नर्सिंग स्टाफ की-केशव, सभी 75 जिलों में डाक्टरों की कमी बनी हुई है- केशव, रिटायर डॉक्टरों को सेवा में लाने की कोशिश हो रही-केशव, आने वाले समय में सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी-केशव। 

➡ललितपुर- नदी के उफनाए पुल को पार कर रहे लोग, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग, लगातार हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे लोग, मौके पर सुरक्षा के भी नही है कोई इंतजाम, नदी के पुल के ऊपर 2-3 फीट तक बह रहा पानी, जखोरा से तालबेहट तहसील को जोड़ने बाले मार्ग का मामला।

➡देवरिया- डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय कॉलेज का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर लगाई फटकार, एक्सईएन आवास विकास को जमकर लगाई फटकार, साइड इंचार्ज की तैनाती न होने पर जताई नाराजगी, डीएम ने एक्सईएन से स्पष्टीकरण तलब किया, रुद्रपुर के नागवां गांव में बन रहा है इंटर कॉलेज।

➡कानपुर- खेत में जानवर जाने पर युवक को तालिबानी सजा, युवक को मुर्गा बनाकर लाठी डंडों से जमकर पीटा, मारपीट का दबंगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, दबंग दे रहे पीड़ित को जान से मारने की धमकी, चौबेपुर थाना क्षेत्र के जादेपुर गांव का मामला। 

➡सीतापुर- टीचर ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, स्कूल में मौजूद टीचर,स्टॉफ ने हाथ से छीना पेट्रोल, टीचर पर था बच्चों को पीटने का बड़ा आरोप, बच्चों के अभिवावक से हुई थी टीचर की कहासुनी, कमलापुर के सरोरा कला प्राथमिक विद्यालय का मामला। 

➡जालौन- चित्रकूट धाम के पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामस्वरूप दास आचार्य पहुंचे, पूरी दुनिया में भारत को विश्व गुरु के रूप स्थापित करने का संदेश, ग्रंथो के माध्मय से भारत की कुरीतियो को दूर करने की कही बात, कोंच के नरसिंह मंदिर में पहुंचे थे पीठाधीश्वर रामस्वरूप दास आचार्य।

➡बिजनौर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना नशे का अड्डा, सरकारी डॉक्टर नशे की हालात में बेड में सोता मिला, कार्यलय चिकित्सक अध्यक्ष का कमरा बना शराब का अड्डा, नशेड़ी डॉक्टर पर महिला स्टाफ से बदतमीजी का आरोप, नजीबाबाद के समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला। 

➡सीतापुर- जिलाधिकारी और एसपी ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश, एक ही शिकायत की न हो पुनरावृत्ति-DM,  56 शिकायतों में से 7 शिकायत निस्तारित, सीतापुर की आदर्श महोली तहसील का मामला।

➡गोरखपुर- युवक ने पति पत्नी को मारी गोली, गांव के पास दोनों को मारी गोली, पति-पत्नी गोली लगने से हुए घायल, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, घायल आरोपी को भी अस्पताल में कराया भर्ती, पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर का मामला। 

➡बदायूं- दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यापारी, नगर पालिका ईओ पर लगाया गम्भीर आरोप, व्यापारियों ने तहसील जा रहे SSP की गाड़ी रोकी, एसएसपी के आश्वासन के समाप्त किया प्रदर्शन, शहर के नेहरू चौक पर किया गया धरना प्रदर्शन। 

➡वाराणसी- सोशल मीडिया पर असलहा देखने का चढ़ा शौक, लंका क्षेत्र में पिस्टल के साथ पोस्ट किया वीडियो, वीडियो में खुद को बता रहा है डॉन, वीडियो सामने आने पर सख्त हुआ प्रशासन, युवक की तलाश में जुटी लंका थाने की पुलिस। 

➡बस्ती- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बस्ती, जिले के विकास कार्यों पर समीक्षा की, चौमुखी विकास के लिए हम संकल्पित-पाठक, आमजनमानस के बीच हम काम करंगे-पाठक, इलाज में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई। 

➡अमेठी- गुलाबगंज गांव में अधेड़ की हुई हत्या का मामला,डीआईजी अयोध्या रेंज जांचकर हुए रवाना,मामले में जांच के लिए टीम की गठित हुई,आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग,मोहनगंज क्षेत्र के गुलाब गंज गांव का मामला.

➡उन्नाव- मिशन शक्ति के तहत मदरसे के बच्चों को किया जागरूक,एसपी के निर्देश पर लगातार चल रहा जागरूकता अभियान,एंटी रोमियो प्रभारी ने टीम के साथ किया जागरूक,पुरवा के जामिया वारसिया रिजविया मदरसे में अभियान.

➡मिर्जापुर- कार्यालय पर खड़ी गाड़ियों का हवा निकालने का आदेश, बीएसए गौतम प्रसाद ने हवा निकालने का दिया आदेश, बाहरी व्यक्तियों के गाड़ी खड़ा करने पर अजीबोगरीब आदेश, बीएसए के फरमान पर गेट पर लगा आदेश। 

➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर की हुई भगदड़ का मामला, श्री कृष्ण जन्म भूमि से भी वीडियो हुआ वायरल, अधिक भीड़ होने से श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी थी, बेहोश श्रद्धालु को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

➡कुशीनगर- मिनी ट्रक क्रेन को ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर, मिनी ट्रक क्रेन पलटा,तीन लोग हुए गंभीर घायल, घायलों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, हाटा के NH28 हाइवे के पैकौली चौराहे के पास की घटना। 

➡हाथरस- सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी, सीडीओ, ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों ने कई समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण। 

➡हापुड़- ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की हुई मौत, कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत, थाना धौलाना में दी गई सिपाही को अंतिम विदाई। 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡लखीमपुर- जंगली जानवर के हमले में भेड़ों की मौत,हमले में तीन दर्जन भेड़ों की मौके पर मौत हुई,घर के पास बने पशुशाला में सभी मृत पाए गए,फूलबेहड़ के सिसैयापुरवा में भेड़ों की मौत.

➡बागपत- मेघालय के राज्यपाल सतपाल मालिक आगमन, किसान मजदूर सम्मेलन शामिल होंगे राज्यपाल, किसान मजदूर समम्मेल में पहुंचे सैकड़ो किसान, खेकड़ा के घिटौरा गांव में चल रहा है सम्मेलन। 

➡रायबरेली- सूदखोर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिलएरिया थाना के काशीराम कॉलोनी की घटना। 

➡देहरादून- सरकार ने 3 मरीजों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल,मालदेवता में 3 मरीज को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया,मंत्री सरखेत पहुंचकर आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा,सड़क न होने पर हेलीकॉप्टर से मरीज को पहुंचाया हॉस्पिटल,सरखेत,रायपुर में बादल फटने पर SDRF रेस्क्यू ऑपेरशन जारी,खेत में 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.

➡डोईवाला- भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर, अलर्ट जारी, रायपुर में पुल टूटने सोंग नदी पर बने पुस्ते बहे, सुसुवा, जाखना नदी से फसलों का भारी नुकसान, नदी के किनारे बने घरों में भी पानी घुस आया,  रानीपोखरी पुल टूटने पर बना अस्थाई पुल भी बहा, नदी के किनारे बने पोल्ट्री फार्म की छत भी टूटी, डोईवाला विधायक, प्रशासन के साथ मौजूद, SDM,  कोतवाली, नगरपालिका मुस्तैदी के साथ डटी। 

➡देहरादून- भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में कहर बरपाया, उत्तराखंड में आपदा से अभी तक 4 लोगों का मौत हुई, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 13 लापता,रेस्क्यू जारी, 12 लोग घायल, सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, टिहरी के धनौल्टी में पलक झपकते ही घर मलबे में तब्दील, हादसे में परिवार के 7 लोग मलबे में दबे, 2 शव बरामद। 

➡देहरादून- 4.89 करोड़ रुपए से बनी पुस्ती बारिश में बही, 6 माह पहले पुस्ती का कराया गया था निर्माण, डोईवाला में पुस्तों से 8 ब्लॉक धाराशाही हुए हैं, सोंग नदी के आपदाओं से बचाने के लिए बनी थी, पुस्ती सिंचाई विभाग, ठेकेदारों की लापरवाही से बही पुस्ती, वर्षों से स्थानीय लोगों की थी पुस्ती बनाने की मांग, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने झाड़ा पल्ला।

➡देहरादून- भारी बारिश से रायपुर मार्ग पर सोंग नदी पर पुल क्षतिग्रस्त, मालदेवता सरखेत,तिमली,मानसिंहवाला,भेंस का यातायात प्रभावित, मौके पर डीएम सोनिका मौजूद, राहत बचाव कार्यों के दिए निर्देश, प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री,उपकरण पहुंचाने में जुटा प्रशासन, सरखेत में घायल लोगों को एयरलिफ्ट से उपचार के लिए भेजा, राहत बचाव कार्यों में SDRF, पुलिस, जिला प्रशासन की टीम मौजूद। 

➡देहरादून- आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम, अधिकारियों से आपदा की जानकारी ले रहे सीएम, आपदा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कर रहे बैठक, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश। 

➡देहरादून- कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी,जीएसटी पर किया विरोध, शहर के कई इलाकों में चौपाल लगाकर खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ कांग्रेस की चौपाल- प्रतिपक्ष आर्य, आम आदमी, किसानों की महंगाई से कमर टूटी- आर्य, सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई। 

➡हल्द्वानी- भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,24 घंटे भारी बारिश का रिकार्ड दर्ज,3 राजमार्ग ,1 जिला मार्ग भी प्रभावित,11 ग्रामीण मार्गों का यातायात बाधित,गौला नदी, कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर,बागेश्वर,पिथौरागढ़ की काफी सड़कें बंद,बंद सड़कों को जल्द खोलने के दिए निर्देश- डीएम

➡उधम सिंह नगर- लकड़ी व्यवसायियों ने वन रेंज के उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना,32 व्यवसायियों पर दर्ज मुकदमे को वापस करने की मांग की,लकड़ी रवन्ने,निकासी,चिरान पर रोक को हटाने को लेकर दिया धरना,लकड़ी व्यवसायी संघ ने खटीमा वन रेंज कार्यालय में प्रदर्शन किया,वन रेंज कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आक्रोशित हुए व्यवसायी.

➡देहरादून- सोडा सरोली का पुल टूटने पर हादसे का मामला, देहरादून के एक परिवार पर दु:खो का पहाड़ टूटा, पुल टूटने के साथ स्कूटी समेत 2 युवक भी बहे, स्कूटी के साथ दो युवक भी तेज बहाव में बह गए,  जिसमे से एक युवक को रेस्क्यू कर बचाया गया, दूसरा युवक की तलाश में जुटे बचाव दल के लोग। 

➡देहरादून- भारी बारिश, बादल फटने से भारी नुकसान का अनुमान,  सड़क मार्ग बंद, पुल टूटने की भी सामने आ रही सूचना, सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर लिया जायजा, आपदा से प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत-सीएम धामी, आपदा में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं- सीएम धामी, 12 गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गृह मंत्री से बात करेंगे, सेना की भी मदद ली जाएगी- CM

➡रामनगर- भारी बारिश के चलते कॉर्बेट के नालों का जलस्तर बढ़ा, सुरक्षा के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने ढेला,झिरना जॉन को किया बंद, भारी बारिश से दोनों जोनों की 240 सफारियों को निरस्त करना पड़ा, मौसम ठीक होने के बाद ही सफारियों को संचालित किया जायेगा।

➡टिहरी- कुमाल्डा क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से बड़ा हादसा, मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत,शव निकाले, 5 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी है, टिहरी के कुमाल्डा-सीताकोट के पास ग्वाड़ गांव की घटना। 

➡ऋषिकेश- गांव में पानी घुसने पर विधायक, मंत्री ने लिया जायजा, प्रशासनिक अधिकारी, सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों के लिए इंतजाम के लिए मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, गौहरी माफी गांव में घुसा सौंग का पानी। 

➡चमोली- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती, सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती जयंती, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने बच्चों को फल-खिलौने बांटे, राजीव गांधी जी देश में संचार क्रांति लाए थे-कांग्रेस, युवाओं को 18 साल में वोट देने का अधिकार दिया था।

➡रुद्रपुर- मंत्री अजय भट्ट मंडी समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए, किच्छा में मंत्री ने 8 मार्गों का किया लोकार्पण, 1.63 करोड़ की लागत के कार्यों का किया लोकार्पण, 3 सड़कों की स्थिति सही न होने पर दिए दिशा निर्देश, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आश्रितों को सम्मानित किया। 

➡कोटद्वार- अग्निपथ भर्ती योजना के अभ्यर्थियों के लिए रसोई, भर्ती में आए अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क मोदी रसोई, सांसद तीरथ सिंह ने युवाओं को भोजन किया वितरित, सरकार युवाओं का भविष्य बनाने के लिए प्रयासरत-सांसद। 

➡रुड़की- गोकशी में 1 महिला गिरफ्तार, 3 आरोपी हुए फरार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर में मारा छापा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को भेजा जेल, कलियर थाना इलाके के महमूदपुर गांव का मामला। 

➡उधम सिंह नगर- नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया, पुलिस ने महिला तस्कर को किया अरेस्ट, 2 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई, 20 ग्राम स्मैक समेत 12,180 रुपए बरामद। 

➡हल्द्वानी- शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के घर पहुंचे राज्य मंत्री अजय भट्ट, 1984 में ऑपरेशन मेघदूत में हुए थे शहीद चंद्रशेखर हर्बोला, अजय भट्ट ने शहीद के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना। 

➡रूड़की- पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार, तलाश जारी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र का मामला।  

➡हल्द्वानी- MBPG डिग्री कॉलेज में मोदी@20 पुस्तक का हुआ विमोचन, आयोजन में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की, इस कार्यक्रम में भाजपा नेता समेत कार्यकर्ता भी मौजूद। 

➡देहरादून- मालदेवता पुल टूटने से यातायात बाधित, एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एकमात्र एक ही था पुल,  सोंग नदी पर बना पुल टूटने से परेशानी बढ़ी।

➡देहरादून- आपदा प्रभावित क्षेत्रो में पहुंचे एसएसपी,देहरादून एसएसपी ने खुद संभाली कमान,SSP ने राहत-बचाव कार्यों की कमान संभाली.

➡मथुरा- बिहारी जी मंदिर पर हुई घटना से योगी सरकार चिंतित,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया,जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी- ADG,पूरे मामले की जांच कराई जाएगी- ADG,ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए योजना बनाएंगे- ADG,मंदिर सेवायतों के साथ योजना बनाएंगे- ADG,मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की हुई है मौत.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, AAP की भ्रष्टाचार की गूंज देश दुनिया तक पहुंची- अनुराग, शराब के घोटाले के नंबर 1 आरोपी मनीष सिसोदिया-अनुराग, भ्रष्टाचार दिखा तो नीति वापस ले ली- अनुराग ठाकुर, ब्लैकलिस्ट कंपनियों को ठेका क्यों दिया?- अनुराग ठाकुर, शराब व्यापारी के लिए नरमदिल क्यों?- अनुराग ठाकुर, दोनों सच्चाई से भागते हैं,जनता से भी भागना पड़ेगा, केजरीवाल 24 घंटे में देश की जनता को जवाब दें-ठाकुर, सिसोदिया ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए-अनुराग, आज उनके हावभाव उड़े हुए थे- मनीष सिसोदिया, कंपनियों को शराब बेचने का ठेका क्यों दिया गया?, दिल्ली में शराब के घोटाले की खबर दुनिया में पहुंची, ये लोग कहीं भी मोदीजी के सामने खड़े नहीं हो पाए, ये रेवड़ी की सरकार भी है बेवड़ी की सरकार भी है-ठाकुर, भ्रष्टाचार के कारण सिसोदिया डरे-सहमे हुए-ठाकुर, मोदीजी हर घर नल से जल पहुंचा रहे हैं-ठाकुर, केजरीवाल नल से शराब पहुंचाने के लिए तत्पर। 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
➡दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,CBI छापेमारी पर संजय सिंह की प्रेस वार्ता,AAP की लोकप्रियता से BJP घबराई- संजय,सीबीआई अब तक कुछ नहीं पा सकी-संजय,सिसोदिया के घर कुछ नहीं मिला-संजय सिंह,मुद्दा शराब नीति है ही नहीं- संजय सिंह,केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता मुद्दा-संजय,'दिल्ली के मॉडल पर बदनाम करने की कोशिश',घंटों की छापेमारी में कुछ नहीं मिला- संजय,2024 की लड़ाई मोदी बनाम केजरीवाल-संजय,2024 में AAP बनाम BJP - संजय सिंह,'सीबीआई दिखाए सिसोदिया के घर क्या मिला?',2024 का चुनाव मोदी VS केजरीवाल होगा-संजय

➡दिल्ली- मंकीपॉक्स की जांच के लिए स्वदेशी टेस्ट किट लॉन्च, मंकीपॉक्स की देश की पहली स्वदेशी टेस्ट किट लॉन्च, मंकीपॉक्स संक्रमण का जल्द पता लगाने में होगी मदद, स्वदेशी निर्मित RT-PCR किट आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में पेश, ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स ने विकसित की जांच किट, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद ने किया लॉन्च। 

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह घायल जवानों से मुलाकात की, ITBP के जवानों से दिल्ली AIIMS  में मुलाक़ात की, पहलगाम में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए थे जवान। 

➡दिल्ली- शराब पॉलिसी मामलें में सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ- सूत्र,मनीष सिसोदिया के सहयोगियों से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ-सूत्र ।







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन