समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 अगस्त 2022 : देर शाम तक की बड़ी खबरें

➡️कासगंज : निर्झर साहित्यिक संस्था का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 29 अगस्त को गंगा देवी धर्मशाला रेलवे रोड कासगंज में आयोजित किया जाएगा । आयोजन की जानकारी संस्था के सचिव अखिलेश सक्सेना ने दी ।

➡️BBVS INDIA द्वारा गरीब छात्राओं के लिए  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग क्लास प्रारंभ की जा रही हैं।
नर्सिंग क्लास 10 सितंबर से प्रारंभ होंगी, जो छात्राएं न्यूनतम हाई स्कूल योग्यता रखती हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वे सभी महिलाएं एवं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं । कक्षाओं का संचालन कासगंज केंद्र से प्रारंभ किया जाएगा । मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी, कोर्स के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की भी सुविधा रहेगी ।
इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 5 सितंबर 2022 तक जरूर करा लें ।

➡लखनऊ- डालीगंज में बीच सड़क पर जमकर बवाल,गाड़ी लड़ने को लेकर शुरू हुआ बवाल,युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया,ईंट, पत्थर, सरिया से युवकों ने बोला हमला,हसनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर बवाल,दर्जनों लोगों के बीच सड़क पर होती रही मारपीट,बवाल के चलते डालीगंज में लगा लंबा जाम.
➡लखनऊ- सोशल मीडिया पर गुंडों की दबंगई का वीडियो वायरल,वीआईपी रोड पर गुंडों ने युवक की जमकर पिटाई की,दबंगों ने युवक के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया,राहगीरों ने मारपीट और गाली गलौज का बनाया वीडियो,कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की वीआईपी रोड का मामला.

➡लखनऊ- BJP प्रदेश भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ आगमन कल,प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लखनऊ आ रहे चौधरी,कल प्रदेश BJP कार्यालय पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी,सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- UPRNN के 2 अधिकारी हुए निलंबित,मुरादाबाद इकाई प्रभारी मुकेश सिंघल निलंबित,सहायक अभियंता अखिलेश प्रताप सिंह निलंबित,वित्तीय अनियमितता मामले में हुई कार्रवाई.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यना का बयान,तकनीकी आवश्यकता पर संवेदनशीलता अपरिहार्य-सीएम,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ ह्यूमन इंटेलीजेंस भी जरुरी,तकनीकी का बेहतर उपयोग तब होता है- सीएम,इसके साथ संवेदनशील दृढ़ इच्छाशक्ति जुड़ी होती है-सीएम,उत्तर प्रदेश का युवा सबसे ऊर्जावान- सीएम योगी,विरासत के प्रति रखना होगा सम्मान का भाव-सीएम,कन्या छात्रावास की मांग पर सीएम ने दिया आश्वासन.

➡बागपत- कॉर्पोरल पद पर तैनात कर्मचारी ने की आत्महत्या,सर्विस राइफल से अपनी कनपटी पर गोली मारी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कर्मचारी की जेब से सुसाइड नोट बरामद,उधार के रुपए वापस न आने को बताया कारण,चांदीनगर के एयरफोर्स स्टेशन चांदीनगर का मामला.

➡बलिया- थाने पर हंगामा करने वालों पर होगी FIR दर्ज- CO,शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए किया था हंगामा,पुलिस फोटो वीडियो के आधार पर करेगी FIR दर्ज- CO,पुलिस ने हंगामा करने वालों को थाने से खदेड़ा था- CO,सहतवार थाने का है मामला.

➡मैनपुरी- सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह,निर्धारित समय 2.30 घंटे देरी से पहुंचे केंद्रीय मंत्री,तीन दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री,प्रथम आगमन पर मंत्री जयवीर सिंह ने किया स्वागत,पूर्व आबकारी मंत्री भी रहे मौजूद.

➡सम्भल- बाइक सवारों से 3 अज्ञात लोगों से की मारपीट,एक पक्ष ने लगाया रुपए छीनने का आरोप,मारपीट करने वाले आरोपी फरार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,रजपुरा थाना के संभल गवां मार्ग का मामला.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है-सीएम,युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-सीएम,प्रदेश को नशामुक्त करने में अपना योगदान दें-सीएम.

➡कौशाम्बी- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक युवक घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चरवा थाने के सिरियावां कला गांव का मामला.



➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡बदायूं- 2 पक्षों में कहासुनी, फावड़ा-डंडे लिए दिखे लोग,मारपीट में चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप,थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम रुपामई का मामला.

➡सम्भल- खेत की मेड़ को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट,दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,जुनावई के गांव नगला अजमेरी का मामला.

➡गोरखपुर- CM योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम,दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना,CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,हिन्दु सेवा आश्रम में लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡बदायूं- मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत,शराब पिलाकर पिटाई करने का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मुजरिया थाना के कोल्हाई गांव का मामला.

➡सम्भल- खेत की सिंचाई कर रहे किसान की संदिग्ध मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,गुन्नौर कोतवाली के गांव अकबरपुर का मामला.

➡चित्रकूट- सिपाहियों पर बंधक बनाकर पैसा लूटने का आरोप,तीनों सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित,रैपुरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡त्रिपुरा- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का त्रिपुरा दौरा,कल त्रिपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जेपी नड्डडा,सुबह 11.30 बजे जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,अगरतला में दोपहर 1 बजे करेंगे जनसभा.

➡लखनऊ- लखनऊ में बड़ा सद्भावना सम्मेलन,इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मेलन,सम्मेलन में सभी धर्मों के लोग शामिल,मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ हिन्दू धर्मगुरु भी शामिल,मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली की सरपरस्ती में सम्मेलन,सम्मेलन में जमीयत के कई पदाधिकारी भी मौजूद.

➡अम्बेडकरनगर- संजय सिंह की ट्विन टावर पर प्रतिक्रिया, भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा हुआ था टावर -संजय, SC के आदेश बाद ध्वस्त करना -संजय सिंह, दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए- संजय, पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं सांसद संजय सिंह, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर हो रही है पदयात्रा.

➡एटा- मरीज ले जा रही एम्बुलेंस पिकअप से टकराई,एम्बुलेंस में सवार 1 युवक की मौत, 3 घायल,एंबुलेंस ने सभी को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,चिकित्सक ने सभी घायलों को किया हायर सेंटर रेफर,एक युवक की आगरा में इलाज के दौरान हुई मौत,कोतवाली देहात के गांव अमर गोजिया की घटना.

➡बदायूं- मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास,मंत्री प्रतिभा शुक्ला संग सभी अधिकारियों के साथ की बैठक,जनसमस्याओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए,सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समेत सभी बीजेपी विधायक मौजूद रहे,कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुआ बैठक का आयोजन.

➡हमीरपुर- सास और ससुर ने बहू को बीच सड़क पर पीटा, बहू को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल, पति को घर में बंधक बनाने के बाद की मारपीट, सास-ससुर ने बहू को बीच सड़क पर जमकर पीटा, पुलिस ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई, राठ कोतवाली इलाके का मामला.

➡एटा- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्चे की हालत बिगड़डी,गंभीर हालत में बच्चे को आगरा रेफर किया गया,पूर्व में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील हो चुका है,बच्चे को तेज बुखार में डॉक्टर ने लगा दिया था इंजेक्शन,जैथरा के बढ़ैयान में है झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक.

➡मुरादाबाद- लाइव आत्महत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, प्लेटफॉर्म पर खड़े युवक ने कटकर की आत्महत्या, श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लेटकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से कमज़ोर था आत्महत्या करने वाला युवक, थाना जीआरपी के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का मामला.

➡सम्भल- नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार,यात्रा मार्ग पर बन रही सड़क में भ्रष्टाचार,गणेश चतुर्थी पर निकलने है रथ यात्रा,मानक से कम चौड़ाई की बना दी सड़क,जांच में खुली भ्रष्टाचार की पोल,डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट,चंदोसी नगर पालिका परिषद का मामला.

➡वाराणसी- पीएम मोदी के आह्वाहन पर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता,बाढ़ प्रभावित इलाकों में कार्यकर्ता पहुंचा रहे राहत,क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बाढ़ राहत में जुटे कार्यकर्ता,राहत कार्य के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया,05422314000 , 8299625346 नंबर किया जारी.

➡लखीमपुर- प्रभारी मंडी सचिव को हुआ गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,10 हजार रुपए की घूस लेने पर गिरफ्तार,भुगतान कराने के नाम पर पैसा ले रहा था,अमरेश सैनी पलिया नवीन मंडी में मंडी सचिव है,पलिया मंडी समिति से हुई गिरफ्तारी.

➡हमीरपुर- पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा,पुलिस ने चार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार,2 अवैध तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद,मझगांव के गौहानी गांव में मिला था युवक का शव,फिरौती न देने पर युवक की हत्या की थी.

➡बिजनौर- पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा,पुलिस ने जंगल से जहरीली अवैध शराब पकड़ी,400 लीटर शराब,1 हज़ार लीटर लहन पकड़ा,पुलिस ने 2 शराब माफियाओं को अरेस्ट किया,थाना मण्डावर के वन इलाके का मामला.

➡कानपुर- नशेबाज युवक ने महिला और बच्चे को पीटा,नशेबाज युवक ने चप्पल से मासूम को पीटा,विरोध जताने पर बच्चे की मां की पिटाई की,मारपीट करता आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद,रावतपुर थाने के मसवानपुर के पास का मामला.

➡चंदौली- नक्सल प्रभावित नौगढ़ में लगी डीएम की जनचौपाल,हर महीने रविवार को नौगढ़ में रहेगी कलेक्ट्रेट- डीएम,वनवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पहल- डीएम,जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर है नौगढ़ तहसील.

➡हरदोई- दुकान से साड़ी चुराते महिला को दुकानदार ने पकड़ा,साड़ी की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,दुकानदार ने महिला को किया पुलिस के हवाले,पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी,संडीला कस्बे का है मामला.

➡बांदा- 72 घंटे के अंदर चौकीदार की हत्या का खुलासा, हत्यारे युवक को पैसों के साथ किया गिरफ्तार, भतीजे ने ही दिया था घटना को अंजाम, पुनाहुर गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिसंडा थाने के बिसंडा कस्बे की घटना.

➡गाजियाबाद- ट्रक में CNG रिफिलिंग करते हुए ब्लास्ट,सिलेंडर फटने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए,किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं,पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी,विजय नगर में सीएनजी पंप का मामला.

➡सीतापुर- आपराधिक कृत्यों से अर्जित 35 लाख की संपत्ति जब्त,पुलिस ने मुनादी कराकर जब्त की गैंगस्टर की संपत्ति,2 आवासीय मकानों को डुग्गी पीटकर किया सीज,मछरेहटा पुलिस ने 2 अभियुक्तों की जब्त की संपत्ति.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡कासगंज- वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर घायल,गंजडुंडवारा के सीएचसी पर दोनों भर्ती,डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर,पटियाली के गंजडुंडवारा रोड क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर- घाटमपुर विधायक सरोज कुरील के गुर्गों की गुंडागर्दी,सरोज कुरील के गुर्गे ने पत्रकारों को दी धमकी,जूतों से मारने, अंजाम भुगतने की दी धमकी,कानपुर आउटर के घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡हाथरस- पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 6 बाइक, 3 तमंचे, 6 कारतूस किए गए बरामद, थाना कोतवाली सिकंदराराऊ का मामला.

➡बदायूं- 2 पक्षों में कहासुनी, फावड़ा-डंडे लिए दिखे लोग,मारपीट में चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप,थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम रुपामई का मामला.

➡गोरखपुर- एमजी कॉलेज परिसर में पहुंचे CM योगी , प्रेम वाटिका में प्रतिमा का किया अनावरण, कॉलेज के संस्थापक की प्रतिमा का किया अनावरण, उपस्थित लोगों को CM करेंगे सम्बोधित.

➡जौनपुर- ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी युगल,यूनुसपुर गांव के पास ट्रेन के आगे कूदे,प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गम्भीर,पुलिस ने शव को क़ब्जे में ले लिया,घायल लड़की जिला अस्पताल रेफर.

➡जालौन- उफनाती यमुना में डूबे एक बच्चे की मौत,स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिरसाकलार थाना के लोहई गांव की घटना.

➡मैनपुरी- दबंगों ने होटल कारोबारी की दीवार तोड़ी,दहशत में होटल कारोबारी ने नहीं की शिकायत,दबंगों ने आम रास्ता बताकर गिराई दीवार,शहर कोतवाली के टीपी होटल का मामला.

➡वाराणसी- बाढ़ राहत शिविर में महिला को लगा करंट, पंखे में करंट उतरने से महिला की हुई मौत, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी जांच में जुटे, वाराणसी के लंका थाना का मामला.

➡गाज़ियाबाद- प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में लगी आग,दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर रवाना,कई किलोमीटर दूर से दिखा धुंए का गुबार,साहिबाबाद साइट 4 में स्थित है फैक्ट्री.

➡एटा- जिले में भैंस चोर गैंग का आतंक जारी,भैंस चोरी के विरोध पर पिता-पुत्र की पिटाई,घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना कुंवरगांव के इनायतगंज का मामला.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡पीलीभीत- दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दबंगों ने महिलाओं को भी दौड़ाकर पीटा, पूरनपुर के ज्ञानपुर महोलिया का मामला.

➡देवरिया- अपराधी कयामुद्दीन की संपत्ति हुई कुर्क, 32 लाख रुपए कीमत का मकान कुर्क, मोतीपुर गांव में हुई कुर्की की कार्रवाई, CO,SDM की मौजूदगी भी हुई कुर्की.

➡हाथरस- छेड़छाड़ के 5 आरोपी गिरफ्तार,पांचों आरोपी चल रहे थे फरार,पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल,थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन का मामला.

➡हल्द्वानी - सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विजिबिलिटी कम होने गौलापार हेलीपैड पर लैंडिंग, सीएम पुष्कर धामी को नैनीताल दौरे पर जाना था, नैनीताल में भी मौसम खराब, नैनीताल में बारिश, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , सितारगंज सड़क दुर्घटना में घायलों का जाना हाल.

➡रूड़की- भकियू का तहसील परिसर में जारी रहा धरना प्रदर्शन, किसान अपनी मांगों के लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए, 1 दर्जन किसानों ने 4 दिनों से लगातार धरने पर बैठे, मांगों को पूरा न होने पर जारी रहेगा धरना प्रदर्शन.

➡हरिद्वार- 3 दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन,गुरुकुल विवि के दयानन्द स्टेडिम में हुआ टूर्नामेंट,मंत्री धनसिंह रावत ने विजेताओं का किया पुरस्कृत,बालक,बालिका वर्ग ने टीम देहरादून ने जीत हासिल की.

➡दुबई- एशिया कप 2022 में भारत-पाक का मुकाबला,एशिया कप के दूसरे मैच का महामुकाबला आज,10 महीने बाद भारत-पाक आमने-सामने होंगे,दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मैच का होगा मुकाबला.






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022