समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

20 अगस्त 2022


➡लखनऊ- कांग्रेसी नेता जावेद अहमद संदिग्ध परिस्थिति में लापता,पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद संदिग्ध हालात में लापता,जावेद अहमद ने सपा छोड़ दोबारा ज्वाइन की थी कांग्रेस,16 अगस्त से लापता हुए कांग्रेसी नेता जावेद अहमद,लखनऊ के हुसैनगंज और रायबरेली कोतवाली में दी गई तहरीर,जावेद अहमद की पत्नी और बेटे ने अलग-अलग थानों में दी तहरीर.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,कभी मंदिरों के चंदे में भ्रष्टाचार की खबरें- अखिलेश,'कभी मंदिरों की भूमि पर भू-माफ़ियाओं की बुरी नज़र',अब भाजपाइयों से कितनी बार कहें- अखिलेश यादव,कम-से-कम अयोध्या तो छोड़ दें- अखिलेश यादव

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  का आजमगढ़ दौरा,20 की जगह 23 अगस्त को आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश,अखिलेश यादव का संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ,सपा विधायक रमाकांत यादव से जेल में करेंगे मुलाकात.

➡लखनऊ- अपट्रान चौकी में खड़े सीज ट्रक की चोरी का मामला,पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को किया अरेस्ट,आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक किया बरामद,चिनहट पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- समाधान दिवस में शामिल हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार,जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार पहुंचे बीकेटी तहसील,मामलों को तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश.

➡हमीरपुर- हमीरपुर में सिविल महिला जज के वकील पर गंभीर आरोप,सिविल महिला जज ने वकली पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप,ज़िला न्यायालय के वकील हारून पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप,सिविल जज जूनियर डिवीज़न की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,वकील मो. हारून पर धारा 354(C) और 354(D) में FIR दर्ज,इवनिंग वॉक के दौरान भद्दे कमेंट पास करने के आरोप लगाए,वकील पर महिला जज का पीछा करने का भी लगाया आरोप.

➡हरदोई- शराब के नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा,शराबी ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता,कोतवाली में घुसकर शराबी करता रहा अभद्रता,नशे में ड्रामा करते युवक का वीडियो वायरल,युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हरदोई के बिलग्राम कोतवाली का वीडियो वायरल.

➡सम्भल- लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मामला,BKU टिकैत गुट का कलेक्ट्रेट में चल रहा धरना,किसानों ने धरना स्थल पर ही बनाकर खाई खिचड़ी,टेनी को बर्खास्त करने समेत कई मांगों को लेकर धरना
जनपद मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धरना.

➡देवरिया- DM जेपी सिंह की पहल से दिव्यांगजनों में खुशी की लहर,संपूर्ण समाधान दिवस पर मेगा कैम्प का हुआ आयोजन,मौके पर ही 3 मिनट में बनाया जा रहा दिव्यांग प्रमाण पत्र,जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटेंगे दिव्यांगजन-DM,अब तक सैकड़ों बन चुके दिव्यांग प्रमाण पत्र- DM,मौके पर ही दिव्यांग को ट्राई साइकिल वितरित की गई.

➡गोंडा- स्कूटी चालक को डीसीएम ने मारी टक्कर, टक्कर में स्कूटी चालक की मौके पर मौत, मौत के बाद भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा, टक्कर मारकर डीसीएम चालक हुआ फरार, डीसीएम और चालक की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम, नगर क्षेत्र बड़गांव के साहबगंज की घटना। 

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में आवारा सांड़ों का आतंक, सांडों की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगाया जाम, मुआवजा और सांडों के समाधान की मांग पर जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तितावी कोतवाली के तितावी गांव का मामला। 

➡कन्नौज- महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पति और सास से प्रताड़ित है महिला, एसपी ऑफिस में महिला ने डाई पिया, पुलिसकर्मियों ने महिला से छीनी डाई, सदर कोतवाली के देविन टोला मोहल्ले की है पीड़िता, पति, सास पर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप। 

➡आगरा- अंबेडकर पुल में आई दरारें, हो सकता है हादसा, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है लोग, पुल के सस्पेंशन में आई दरारें, सरिया भी क्षतिग्रस्त, यमुना पर बने पुल की हालत हो चुकी है जर्जर, पुल की दरारों से देखी जा सकती है यमुना, आमजन और पर्यटक निकलते हैं इसी पुल से। 

➡रायबरेली- शादी का झांसा देकर युवती से रेप, युवक ने कई महीने युवती का किया शोषण, शादी तय होने के बाद दहेज की मांग की, दहेज न देने पर आरोपी ने तोड़ी शादी,  शिकायत के बाद भी थाने में नहीं हुई सुनवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, गदागंज थाना क्षेत्र ली रहने वाली है पीड़िता।

➡मुरादाबाद- होमगार्ड द्वारा ई-रिक्शा चालक को पीटने का मामला, होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडर ने संज्ञान लेकर जांच सौपी, जांच के लिए एक अधिकारी को दी जिम्मेदारी, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की कही बात, सिविल लाइन क्षेत्र में रिक्शा चालक को पीटा था। 

➡अमेठी- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78 वीं जयंती आज, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी, राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि,  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली,  कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं की विचार गोष्ठी, विचार गोष्ठी का आयोजन कर वृक्षारोपण किया। 

➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में विचलित करने वाली तस्वीरें वायरल, वायरल वीडियो में एक महिला भीड़ के बीच फंसी दिखाई दी, भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश करती दिख रही महिला, भीड़ का दबाव होने के चलते महिला नहीं निकल पा रही, घटना के बाद लोगों के रोते-बिलखते चीखते-चिल्लाते वीडियो, एक महिला फायर अधिकारी के सामने रोती दिखाई दे रही। 

➡मेरठ- डूडा के 15 अवर अभियंताओं की सेवा समाप्त,प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी धांधली मामला,वसूली और भ्रष्टाचार के इंजीनियरों पर आरोप,डीएम की रिपोर्ट पर सूडा निदेशक की कार्रवाई,डूडा का डीसी अभी भी पद पर तैनात है,डूडा डीसी एरीना कंपनी का ब्लैक लिस्टेड है,ब्लैकलिस्टेड को फिर से वेवकॉस ने बनाया डीसी,भ्रष्टाचार के आरोप में पहले ब्लैक लिस्टेड हुआ डीसी,मेरठ डूडा को भ्रष्टाचारी दंश से निजात नहीं.

➡एटा- 2 महिलाओं के ऊपर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार,करंट से दोनों महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,दोनों महिलाएं खेत पर गई थीं घास काटने,कोतवाली देहात की गांव छितौनी की घटना.

➡प्रयागराज- गंगा और यमुना का बढ़ रहा जलस्तर,एक दर्जन मोहल्लों में पहुंचा बाढ़ का पानी,छत पर बाढ़ पीड़ितों ने बनाया अपना आशियाना,गंगापार इलाके के एक दर्जन गांवों से टूटा संपर्क,कानपुर से छोड़ा गया पानी आज पहुंचेगा प्रयागराज,तराई इलाकों में रहने वाले लोगों को किया गया अलर्ट.

➡कानपुर- दबंगों ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा,मासूम बच्चे की मां पहुंची रावतपुर थाने,मासूम बच्चे की आंख में आई गंभीर चोट,पुलिस ने मामले में नहीं दर्ज की रिपोर्ट.

➡चंदौली- संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला शव,कमरे में फंदे से लटकता पाया गया विवाहिता का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर का मामला.

➡मथुरा- श्रद्धालुओं की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन,घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे अधिकारी,आईजी, कमिश्नर सहित आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल,वृंदावन के रामकृष्ण मिशन से सेवाश्रम अस्पताल पहुंचे,ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हुआ था हादसा.

➡सीतापुर- बॉयलर की सफाई करते समय मजदूर की मौत,जहरीली गैस निकलने से एक मजदूर की मौत,गैस की चपेट में आए 2 अन्य का इलाज जारी,मिल प्रशासन की लापरवाही से पहले भी हुई हैं घटनाएं,संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ चीनी मिल का मामला.

➡एटा- राजस्व टीम, पुलिस ने सपा कार्यालय समेत दुकानें सील की,DM के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई,कोतवाली नगर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले में कार्रवाई,DM ने सपा नेता की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था,कोतवाली नगर के डाक वगलिया में सपा कार्यालय समेत दुकानें जब्त.

➡बरेली- सिंचाई विभाग में महिला क्लर्क के घर में घुसे बदमाश,बदमाशों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला,महिला क्लर्क, पति, बेटा और बेटी की हालत गंभीर,सभी को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,कैंट के जंक्शन रोड स्थित कॉलोनी का मामला.

➡आगरा- अंबेडकर पुल में दरार आने का मामला,विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे मेयर,जल्द पुल की मरम्मत होगी- मेयर,रख रखाव ना होने से आ रहीं दरारें-मेयर
जरूरत पड़ी तो आवागमन होगा बंद-मेयर

➡प्रतापगढ़- जिला प्रतापगढ़ में बवंडर में मचाई तबाही,बवंडर की चपेट में जो आया, वो उखड़ गया,सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे तक गिरे,बवंडर की चपेट में आने से कई लोग घायल.

➡बुलंदशहर- BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया धरना-प्रदर्शन,हॉस्पिटल में अवैध उगाही को लेकर किया धरना,हॉस्पिटल कर्मचारियों के खिलाफ की नारेबाजी,आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग,कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ता करेंगे बड़ा आंदोलन,खुर्जा सूरजमल जटिया हॉस्पिटल का मामला.

➡गाजियाबाद- चोरी करने वाले मद्रासी गैंग का खुलासा,खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर करते थे चोरी,गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी के लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल किए बरामद,दिल्ली-एनसीआर में 23 साल से सक्रिय था गैंग,गैंग सभी सदस्य तमिलनाडु के रहने वाले हैं,सिहानी गेट थाना पुलिस ने खुलासा किया.

➡कौशाम्बी- यमुना का जलस्तर बढ़ने से टूटा संपर्क,गांव के मुख्य मार्ग से टूटा संपर्क,जलभराव होने से आवागमन बंद,मंझनपुर तहसील के बड़हरी गांव का मामला.

➡चित्रकूट- कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर,गाड़ी लेकर चालक मौके से हुआ फरार,दोनों घायलों को कराया गया भर्ती,रैपुरा के बांधी गाव के पास की घटना.

➡जालौन- आंखों से दिव्यांग दलित के साथ मारपीट,दबंग ने दी जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने एसपी से की मामले की शिकायत,BSP कार्यकर्ता दिव्यांग के साथ पहुंचे SP के पास,एसपी ने दोषियों की गिरफ्तारी के दिये आदेश,चुर्खी थाना के ग्राम चरसौनी की घटना.

➡सहारनपुर- पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,चालक की नीचे दबने से मौके पर हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिर्जापुर क्षेत्र की शिवालिक पहाड़ियों का मामला.

➡महाराजगंज- भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तस्करी तेज़, पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के बावजूद तस्करी,  ठूठीबारी, परसामलिक, नौतनवा में चीनी की तस्करी,  1दिन में 100 पिकअप से ज्यादा चीनी पहुंचा रहे तस्कर, तस्करी का वीडियो तेजी से हुआ वायरल। 

➡आगरा- महिला शौचालय केयरटेकर को नहीं मिला वेतन, 16 माह से वेतन न मिलने से महिला परेशान, ड्यूटी के समय महिला कर्मचारी का टूटा था हाथ, महिला ने तहसील समाधान दिवस में लगाई गुहार, आगरा में बाह के इन्द्रायनी गांव में तैनात है महिला। 

➡वाराणसी- गंगा के साथ उफान पर,  वरुणा शहर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, घरों को छोड़ पलायन करने के लिए मजबूर लोग, जिला प्रशासन लगातार कर रहा निरीक्षण, नदियों के किनारे न जाने की अपील की, 2 सेमी प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर। 

➡ललितपुर- ग्रामसभा की भूमि और रास्ते पर अवैध कब्जा, गांव के दबंगों पर लगा कब्जा करने का आरोप, रास्ता बंद होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान, पीड़तों ने डीएम से लगाई कब्जा हटवाने की गुहार, कोतवाली तालबेहट के ककडारी गांव का मामला। 

➡ललितपुर- सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, कानपुर निवासी बताया जा रहा घायल युवक, युवक के पास 1 लाख से ज्यादा की नगदी मिली, गंभीर हालत होने पर झांसी मेडिकल किया गया रेफर, सदर कोतवाली के उमरिया गांव के पास का मामला।

➡वाराणसी- जन्माष्टमी में करंट लगने से बच्चे की मौत, सोशल मीडिया पर घटना का लाइव वीडियो वायरल, जन्माष्टमी की रात बच्चे माइक से गा रहे थे भजन, माइक में करंट आने से एक बच्चे की हुई मौत, 3 बच्चे घटना में घायल हुए थे, बड़ागांव थाना क्षेत्र में देर रात का है मामला।  

➡हापुड़- ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान बीजेपी नेता,नेता जोगेन्दर सिंह ने पलायन का लगाया बोर्ड,ग्राम प्रधान रुखसाना पर उत्पीड़न का आरोप,शिकायत पर सीओ इंस्पेक्टर पहुंचे मौके पर,फरीदपुर थाना के मझौआ हेतराम गांव की घटना.

➡अलीगढ़- उधारी के रुपये मांगने को लेकर हुआ झगड़ा,युवक के साथ जमकर की मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हरदुआगंज थाना के जलाली कस्बा की घटना.

➡कन्नौज- दबंगों ने युवक के मारी गोली, बचने की कोशिश में पैर में लगी गोली, ग्रामीणों को देख भागे दबंग हमलावर, दर्ज केस में समझौते का बना रहे थे दबाव, पीड़ित ने पुलिस से भी लगायी थी गुहार, सौरिख के सराय मारूफ गांव का है पीड़ित। 

➡लक्सर- बक्सर नदी का जलस्तर बढ़ने से मार्ग हुआ बाधित, बिजनौर मार्ग पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से यातायात बाधित, प्रशासन समेत SDRF की टीम पहुंची, लोगों को कर रही मदद, किसानों की हजारों बीघा कृषि भूमि हुई जलमग्न। 

➡अमरोहा- जिले में धूमधाम से निकाली गई रामडोल शोभायात्रा, पूर्व सांसद नागपाल, विधायक ढिल्लो, DM-SP ने की आरती, श्री कृष्ण का रथ खींचकर हुई शोभायत्रा की शुरुआत, शहर के प्राचीन रियासत वाले मंदिर में हुई महाआरती।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर हादसा या हत्या की उलझी गुत्थी,25 दिन पूर्व हुई थी सुहैल की संदिग्ध मौत,परिवार के लोगों ने हत्या का लगाया आरोप,मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र से बाहर निकला शव,पुलिस ने सुहैल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बाइक हादसे में सुहैल की हुई थी संदिग्ध मौत,बुढ़ाना थाने के हुसैनपुर कला गांव का मामला.

➡कानपुर- जिलाधिकारी ने सुनी समाधान दिवस पर शिकायतें,बिल्हौर के सभागार में आयोजित हुआ समाधान दिवस,राजस्व, कई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें आईं,डीएम ने दिए तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश,68 शिकायतों में से 5 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण,सीडीओ सुधीर कुमार ने भी सुनी विकास विभाग की शिकायतें.

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,डीएम और एसपी ने अमृतपुर तहसील में सुनी समस्याएं,76 आए प्रार्थना पत्रों में 8 का मौके पर किया निस्तारण,कमालुद्दीनपुर के प्रधान ने आंगनबाड़ी की शिकायत,आंगनवाड़ी केन्द्र पर 9 माह से नहीं बांटा गया राशन,डीएम ने बाल विकास अधिकारी की लगाई फटकार,अमृतपुर तहसील क्षेत्र का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,रेस्तरां की आड़ में परोसी जा रही थी अवैध शराब,सूचना पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी,116 कैन बीयर, 30 कोरियन बीयर हुई बरामद,मामले में मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया,कोरियन नागरिक, भारतीय नागरिक गिरफ्तार,उमेश और संजिक किन को गिरफ्तार किया गया,ओमेक्स सिटी NRI मॉल पारी चौक में संचालित था,मौके पर पुलिस,थाना बीटा 2 क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- गुलाबगंज गांव में युवक की हुई हत्या का मामला,गांव पहुंचकर डीआईजी ने परिजनों से की मुलाकात,परिजनों ने मोहनगंज पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,शव को घसीट कर जबरन ले गई थी पुलिस,पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,मेन आरोपियों के गिरफ्तारी की हो रही मांग,मोहनगंज के गुलाब गंज गांव का मामला.

➡गाज़ीपुर- कोर्ट से बाहर निकल कर बोले अफजाल अंसारी, मेरा दामन पाक साफ- अफजाल अंसारी, 2024 में इनकी कॉपी जनता जांचेगी- अफजाल, गैंगेस्टर कोर्ट में हाज़िर हुए सांसद अफजाल अंसारी, गाज़ीपुर कोर्ट में अफजाल अंसारी हुए थे पेश। 

➡आगरा- चाकू के बलपर पर किशोरी से दुष्कर्म, खेत में दंबगों ने किया दुष्कर्म, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक फरार, तलाश जारी, बाह थाना क्षेत्र का मामला। 

➡कौशाम्बी- बैंक ऑफ बड़ौदा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान और जरूरी कागजात जले, पुलिस और दमकल ने आग पर पाया काबू, पिपरी थाना के मोहम्मदपुर गांव का मामला। 

➡अयोध्या- एक साथ अयोध्या पहुंचे ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, दोनों डिप्टी सीएम एक साथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे, राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे दोनों उपमुख्यमंत्री, हेलीपैड पर पार्टी के नेताओं ने किया स्वागत। 

➡औरैया- युवक का शव नेशनल हाईवे पर पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजीतमल कोतवाली के नेशनल हाइवे का मामला।

➡गाजियाबाद- वाल्मीकि समाज ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग, राष्ट्रपति को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा दलित, पिछड़ों के साथ उत्पीड़न का आरोप। 

➡बिजनौर- प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने खाया जहर, प्रेमी की शादी तय होने से नाराज़ होकर खाया जहर, परिजनों ने युवती को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, थाना कोतवाली शहर के खारी गांव का मामला। 

➡कानपुर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का घेराव, एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने किया घेराव, फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने किया घेराव, पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रशासन मौके पर मौजूद। 

➡इटावा- 5 घंटे की बारिश में जिला अस्पताल जलमग्न, हर साल बारिश के मौसम में दिखता है ऐसा नजारा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं करते समाधान, भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय का मामला। 

➡फर्रुखाबाद- अंतरराज्जीय ट्रैक्टर चोर गैंग का खुलासा,चोरी के 6 ट्रैक्टर समेत 3 ट्रॉली बरामद,पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार,घटना में शामिल 3 आरोपी अभी हैं फरार,थाना राजेपुर क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡झांसी- गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, 2 बाइक और 1 जीप भी जलकर राख, पुलिस मामले की जांच में जुटी बबीना थाना क्षेत्र की है घटना।

➡हापुड़- घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी,चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस चोर की तलाश में जुटी,गढ़ कोतवाली के कस्बे की घटना.

➡मुरादाबाद- पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा,2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,आरोपियों के कब्जे से स्वराज ट्रैक्टर बरामद,मझोला थाना क्षेत्र के फाजलपुर का मामला.

➡बागपत- मेघालय के राज्यपाल सतपाल मालिक आगमन,किसान मजदूर सम्मेलन शामिल होंगे राज्यपाल,किसान मजदूर समम्मेल में पहुंचे सैकड़ो किसान,खेकड़ा के घिटौरा गांव में चल रहा है सम्मेलन.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण,सीएम ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया,आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के दिए निर्देश,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने DM  गढ़वाल, टिहरी को दिए निर्देश,आवश्यक सामग्री की पर्याप्त की जाय व्यवस्था-सीएम धामी,आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल,बिजली की हो आपूर्ति- सीएम,क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन को सुचारू करने के दिए निर्देश.

➡चमोली- ठेकेदारों ने अर्धनग्न होकर की नारेबाजी कर किया प्रदर्शन,रॉयल्टी के नियमों में बदलाव, बढ़ी जीएसटी का किया विरोध,उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,रायल्टी, बढ़ी जीएसटी की दरों को वापस लेने की मांग की,लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग में तालाबन्दी की,ठेकेदारों ने उग्र आंदोलन, प्रदर्शन करने की दी चेतावनी.

➡कालाढूंगी- 10 किमी तक सड़क न बनने पर क्षेत्रों की बढ़ीं मुश्किलें,उफनाती नदी को पार करने को मजबूर है शिक्षक, बच्चे,निहाल नदी के उफान से ग्रामीणों का बाजार से सम्पर्क टूटा,रास्ता बंद होने से CHC  तक मरीजों को पहुंचने में काफी परेशानी,सड़क, पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों की बढ़ी हुई है समस्या,धापला में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी.

➡हल्द्वानी- प्रतिबंधित पेंगोलिन की खाल के साथ 5 लोग को किया गिरफ्तार,खाल की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख से अधिक की है कीमत,वन प्रभाग के SOG  प्रभारी ने 2 तस्कर को किया गिरफ्तार,रुड़की में छापेमारी करते 3 अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया,वन विभाग ने भाखड़ा पुल पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया,5 तस्करों पर वन अधिनियन केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई.

➡रूड़की- ईंट निर्माता कल्याण GST  बढ़ाने का किया विरोध,कोयले के बढते दाम से परेशान ईंट भट्टा व्यापारी,व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी,उत्तराखंड, यूपी के व्यापारी हुए विरोध में शामिल, दीप रेजिडेंसी में हुई भट्टा व्यापारियों की बैठक.

➡श्रीनगर- चंद सेकेंड में नदी में समा गया दो मंजिला मकान,भारी बारिश के चलते 2 मंजिला मकान ढहा,2 मंजिला मकान चन्द्र भागा नदी में समाया,हादसे की आशंका से घर से बाहर निकले लोग.

➡पटना- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मंत्रियों को पत्र, राजद के कोटे से बने मंत्रियों दिए दिशा निर्देश, मंत्रियों को विभाग में नई गाड़ी न खरीदने के निर्देश, मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी न खरीदें- तेजस्वी। 

➡दिल्ली- सेमिनार में कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान,'अगर कोई जज 50 मामलों का निपटारा करता है',तो 100 नए मुकदमे दायर कर दिए जाते हैं-रिजिजू,क्योंकि लोग अब अधिक जागरूक हैं-किरण रिजिजू,'विवादों को निपटाने के लिए लोग अदालत पहुंचते हैं',सरकार अदालतों में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही-रिजिजू,'लंबित मामलों को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग',देश की अदालतों में करीब 5 करोड़ लंबित मामले पेंडिंग-रिजिजू

➡मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान का बयान,संसदीय बोर्ड से हटाये जाने के बाद शिवराज का पहला बयान,कभी सोचा नहीं था मुख्यमंत्री बनूंगा- शिवराज सिंह चौहान,पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है- शिवराज सिंह चौहान,पार्टी जो आदेश देगी उसका का पालन करेंगे- शिवराज,संसदीय बोर्ड में योग्य जन शामिल हैं- शिवराज चौहान,समर्थ भारत के लिए दरी भी बिछाऊंगा - सीएम शिवराज ।


➡️मेरठ : रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स वीर नारी श्रीमती सरोज सिंह देशराज पत्नी मेजर शहीद देशराज 5 डोगरा इन्फेंट्री से मिलने गंगानगर स्थित उनके निवास स्थान पर गए। 
कैडेट्स ने मेजर देशराज सिंह के फोटो पर फूल माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की ओर से श्रीमती सरोज सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। श्रीमती सरोज सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि 10 अप्रैल 2003 को ऑपरेशन पराक्रम के के दौरान माइनफील्ड पर पैर आने के कारण उनके पति की शहादत हुई। एनसीसी कैडेट्स ने देश के इस वीर सपूत को सैल्यूट किया और उनकी पत्नी को विश्वास दिलाया कि उन्हें कभी भी किसी प्रकार की सेवा की आवश्यकता पड़ने पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट सदैव तत्पर रहेंगी और देश उनके पति के बलिदान को सदैव  स्मरण रखेगा। वीर नारी ने एनसीसी कैडेट्स के देश भक्ति के भाव की सराहना की। कार्यक्रम 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एडम ऑफिसर मेजर मीनू तोमर के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी कैप्टन गीता द्वारा कार्यान्वित किया गया।



➡लखनऊ- राजीव गांधी की जयंती आज मनाएगी कांग्रेस, लखनऊ में विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन, एक शाम राजीव गांधी के नाम कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में देश के मशहूर कवि और शायर मौजूद रहेंगे. 

➡एटा- तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े ट्रक में पीछे से घुसी, बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, रोडवेज बस चालक को नींद आने से हुआ हादसा, बागवाला के कीलरमऊ गांव के पास की घटना. 

➡गाजियाबाद- चोरों ने 2 किमी हाईटेंशन लाइन चोरी की, 4 दिन से गांव की बिजली आपूर्ति बाधित, बिजली विभाग को चोरों ने लगाई लाखों की चपत, भोजपुर थाने में जेई ने दर्ज कराया मुकदमा. 

➡वाराणसी- आज चेतावनी बिंदु पार करेगा गंगा का जलस्तर, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, चेतावनी बिंदु से मात्र आधे मीटर की दूरी पर जलस्तर, करीब 2 सेमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर, काशी के सभी 84 घाट गंगा में हुए जलमग्न. 

➡लखीमपुर- SKM के धरना प्रदर्शन का आज अंतिम दिन, DM कार्यालय तक मार्च निकाला जाएगा, मार्च में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे, डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे राकेश टिकैत, टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चल रहा धरना.

➡बिजनौर- पति की पिटाई से पत्नी को आई गम्भीर चोट, महिला की हालत नाजुक, मेरठ अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना कोतवाली के बख़्शीवाला इलाके का मामला. 

➡बागपत- पुलिस जांच में 2 पक्षों में मारपीट का खुलासा, प्रधान का पतंग उड़ाने को लेकर हुआ था विवाद, 2 आरोपियों ने प्रधान के सिर में मारी बोतल, बोतल लगने से प्रधान हुए घायल, दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, प्रधान को नहीं मारी गई थी गोली.

➡सोनभद्र- डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर पहुंचा ट्रक, हादसे में 1 कार, बाइक, दुकानें हुईं क्षतिग्रस्त, मारुति कार, बाइक बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, पिपरी के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की घटना.

➡बरेली- लखीमपुर से दिल्ली जा रही कार खाई में गिरी, कार सवार 5 लोगों में 2 लोगों की मौके पर मौत, कार सवार 3 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज की घटना.  

➡बिजनौर- बच्चे को गंजा कर वीडियो वायरल का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल चोरी करते हुए बच्चा पकड़ा गया था, नगीना थाना क्षेत्र के लाल सराय का मामला. 

➡बस्ती- हाइवे पर कंटेनर ने खड़ी पिकअप को मारी टक्कर, पिकअप सवार 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, छावनी के रेडवल गांव के सामने हाइवे की घटना. 

➡बस्ती- बस्ती में 131 वेंटीलेटर बंद कमरे में फांक रहे धूल, कोरोना काल में सरकार ने 156 वेंटीलेटर दिए थे, अभी तक सिर्फ 25 वेंटीलेंटर का उपयोग किया गया, जल्द ही कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे 131 वेंटीलेटर. 

➡ललितपुर- ढोंगी बाबा और आश्रम पर नहीं हुई कार्रवाई, ढोंगी बाबा के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, पूर्व में भी बाबा पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, स्थानीय पुलिस का बाबा को संरक्षण प्राप्त, 500 से 11 हजार रुपये तक पीड़ितों से लेता है बाबा, कैंसर जैसी बीमारी 15 मिनट में दूर करने का दावा करता है, सदर कोतवाली क्षेत्र रजवारा गांव का मामला. 

➡बाराबंकी- स्वतंत्रता दिवस पर देशविरोधी नारेबाजी का मामला, पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्जकर भेजा जेल, बाराबंकी की घूंघटेर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल. 

➡बरेली- बच्चे के जन्मदिन पर कराया अश्लील डांस, बिना परमिशन कराया अश्लील डांस, डांस के दौरान 2 गुटों में हुई मारपीट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कराया डांस, क्योलड़िया के डडिया सवदर गांव का मामला. 

➡बलिया- पूर्व BJP सांसद भरत सिंह के भतीजे पर चाकू से हमला, झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे, दबंगों ने किया हमला, चाकू से हमले में पूर्व बीजेपी सांसद का भतीजा घायल, बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र का मामला 

➡मथुरा- जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान हादसा, बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, 2 की मौत, भगदड़ में कई लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मौत हुई, बड़ी संख्या में बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु मौजूद थे, बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़ में 2 की मौत. 

➡देहरादून- सरखेत रायपुर में बादल फटा, कई लोग फंसे, बादल फटने से सरखेत के मकानों में पानी घुसा, एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला, अभी भी कुछ लोग रिसॉर्ट में फंसे हैं, रेस्क्यू जारी, बारिश से देहरादून दून थानों मार्ग पर बना पुल टूटा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को जोड़ता है पुल. 

➡देहरादून- मालदेवता इलाके में भारी बारिश से नुकसान, बादल फटने से देहरादून में दिख रहा तबाही का मंजर, बारिश के पानी में कार बही,कहीं पूरी की पूरी रोड साफ, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटीं, सौंग, चिफल्डी, बांदल और बरडी नदी का जलस्तर बढ़ा, घुड़साल गांव, रंगड़ गांव में आपदा से भारी नुकसान. 

➡देहरादून- टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा बारिश का पानी, बारिश का पानी और मलबा मंदिर परिसर में घुसा, देर रात से हो रही है देहरादून में भारी बारिश, मंदिर में कीचड़ के चलते भक्तों का चलना मुश्किल, टपकेश्वर मंदिर से सटी तमसा नदी में भयंकर पानी, देहरादून के गढ़ी कैंट में है प्रसिद्ध टपकेशर मंदिर.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का मामला, सीएम ने धामी अफसरों से रिपोर्ट मांगी, आपदा प्रबंधन टीमें काम कर रहीं – सीएम, अनावश्यक यात्रा न करें – सीएम पुष्कर धामी. 

➡टिहरी- टिहरी में भारी बारिश से हालात बेकाबू, सौंग नदी के उफान से पुल पानी में बहा, 12 गांव को जोड़ने वाला पुल पानी में बहा, घुड़साल गांव के 3 परिवारों को किया गया शिफ्ट. 
 
➡मसूरी- मसूरी में झमाझम बारिश से हो रही परेशानी, भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित, शहर के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन हो रहा है, कई मकानों और दुकानों में घुसा बारिश का पानी, स्थानीय लोगों और पर्यटकों की परेशानियां बढ़ी.

➡हरिद्वार- पहाड़ों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर बह रही गंगा, हरिद्वार में देर रात से हो रही लगातार बारिश, हरिद्वार शहर के कई इलाकों में हुआ जलभराव. 
 
➡पौड़ी- यमकेश्वर ब्लॉक में बादल फटा, बादल फटने से मकानों,खेतों को नुकसान, अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं, नीलकंठ चौकी क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान.

➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर, बांग्लादेश की पीएम 5 सितंबर को पहुंचेंगी दिल्ली, पीएम शेख हसीना 5 सितंबर को पहुंचेंगी दिल्ली, पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल, पीएम मोदी 'स्वाधीनता सड़क' का उद्घाटन करेंगे, कार्यक्रम में शामिल होंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, 5 से 8 सितंबर तक भारत में रहेंगी शेख हसीना. 

➡दिल्ली- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक, राजू श्रीवास्तव 10 दिन से बेहोशी की हालत में हैं, राजू का AIIMS में वेंटीलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी, राजू श्रीवास्तव के दिमाग के एक हिस्से में सूजन है, दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. 

➡दिल्ली- DGCA ने पायलट का लाइसेंस निरस्त किया, स्पाइस जेट के एक पायलट का लाइसेंस रद्द, सह पायलट के इनपुट के आधार पर कार्रवाई, 6 महीने के लिए पायलट का लाइसेंस निरस्त. 

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 13,272 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 36 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 5,27,289 मौत हुई. 

➡सोमालिया-सोमालिया में मुंबई जैसा अटैक, होटल हायत में अल-शबाब के आतंकी घुसे, मोगादिशु के होटल में बड़ा आतंकी हमला, आतंकियों ने अबतक 11 लोगों की हत्या की, आतंकी हमले में कई लोग गंभीर घायल हैं, 12 घंटे से होटल पर आतंकियों का कब्जा है, अल-शबाब के आतंकियों का होटल पर कब्जा, बंधक बनाकर अबतक 11 लोगों की हत्या की. 

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लखनऊ,लखीमपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 1 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, लखीमपुर में भूकंप के झटके के बाद घरों से निकले लोग, भूकंप का केंद्र नेपाल का सनोश्री, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. 

➡लखनऊ- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती, कांग्रेस कार्यालय पर आज काव्यार्पण कार्यक्रम होगा, आज शाम 5 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा.

➡लखनऊ- 200 रुपए की लालच में हार गया जिंदगी की जंग, बारिश में टूटे तार को पकड़कर लगाया मौत को गले, नशेड़ी को 200 की लालच देकर पकड़वाया बिजली तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सआदतगंज के यासीनगंज क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी के घर ED के छापे का मामला, 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले- सूत्र, बैंक से जुड़े दस्तावेज व अन्य प्रपत्र बरामद हुए- सूत्र, ‘अलग-अलग नामों से गाजीपुर से लखनऊ तक संपत्ति’, मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस देने की तैयारी, पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है ED, संपत्तियों,बैंक खातों में हुए लेनदेन को लेकर सवाल होंगे. 

➡अयोध्या- रामलला के मंदिर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने की पूजा-अर्चना, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे, एक घंटे के लिए भगवान रामलला का खोला गया कपाट, अयोध्या में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. 

➡अलीगढ़- कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में 2 समुदाय के बीच विवाद, दही हांडी कार्यक्रम के दौरान 2 समुदाय के बीच विवाद, मुस्लिम पक्ष के युवकों पर युवती से छेड़खानी का आरोप, विरोध करने पर युवती के साथ मौजूद युवकों को पीटा, मस्जिद में खींचकर युवकों की पिटाई करने का आरोप, सूचना के बाद आला पुलिस अफसर मौके पर मौजूद, सूचना पर भाजपा नेताओं व हिंदूवादियों ने थाना घेरा, घटना में 5 युवक घायल, 2 युवकों की हालत गंभीर, देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी का मामला, पूरे इलाके में पुलिस,पीएसी तैनात की गई. 

➡वाराणसी- वाराणसी में जन्माष्टमी पर हुआ हादसा, भजन के दौरान करंट की चपेट में आए 3 बच्चे और 1 बच्ची, माइक और उसके स्टैंड में करंट से झुलसे सभी बच्चे, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत,बच्ची की हालात गंभीर, बड़ागांव के रैसीपट्टी स्थित डीह बाबा मंदिर का मामला. 

➡बस्ती- आज जिले में आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुबह 11.15 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, सर्किट हाउस के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा, कैली अस्पताल का निरीक्षण करेंगे डिप्टी CM पाठक, ड्रग वेयर हाउस प्लास्टिक काम्प्लेक्स का करेंगे निरीक्षण, कान्हा गौशाला नगर पालिका का करेंगे निरीक्षण, राजकीय महिला महाविद्यालय कंपनी बाग जाएंगे पाठक. 

➡अम्बेडकरनगर- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अम्बेडकरनगर दौरा आज, सुबह 10 बजे ब्रजेश पाठक पहुंचेंगे अम्बेडकरनगर, फूला देवी चंद्रधर पीजी कॉलेज चंदौका भीटी पहुंचेंगे, कॉलेज में बने नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन, 11 बजे बस्ती के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम पाठक. 

➡दिल्ली- दिल्ली कांग्रेस आज करेगी विरोध प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया के खिलाफ होगा प्रदर्शन, इस्तीफे को लेकर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में विरोध, आम आदमी पार्टी दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, आज सुबह 10.30 बजे शुरु होगा विरोध प्रदर्शन. 

➡मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में दबंग प्रधान की गुंडागर्दी, प्रधान ने दलित युवक की जमकर पिटाई की, जमीन पर बैठाकर थप्पड़ों, जूतों से पिटाई, दलित की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, ताजपुर गांव का प्रधान है शक्ति मोहन, पुलिस ने प्रधान पर मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी प्रधान शक्ति को किया अरेस्ट, छपार थाने के ताजपुर गांव का मामला. 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, स्वामी शंकरानन्द गिरी का जन्मोत्सव कार्यक्रम, 10.55 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, 'आयुष्वान हॉस्पिटल' का शुभारम्भ करेंगे सीएम, क्रिया योग आश्रम, तपोवन ऋषिकेश में कार्यक्रम, 3 बजे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में जाएंगे , प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ करेंगे सीएम पुष्कर धामी, स्वामी रामतीर्थ आश्रम कुठालगेट देहरादून में कार्यक्रम. 

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, उपराज्यपाल के आदेश पर IAS अफसरों के तबादले, 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी, LG के आदेश पर दर्जनभर IAS अफसरों का ट्रांसफर, जितेंद्र नारायण, अनिल कुमार सिंह का तबादला, विवेक पांडेय,शूरवीर सिंह, गरिमा गुप्ता का ट्रांसफर, आशीष माधोराव,उदित प्रकाश राय का ट्रांसफर हुआ, विजेंद्र सिंह रावत, कृष्ण कुमार का भी तबादला हुआ, कल्याण सहाय मीणा,सोनल स्वरूप का भी ट्रांसफर, हेमंत कुमार समेत 12  IAS अफसर इधर से उधर, कई IAS को विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया, सिसोदिया पर सीबीआई के रेड के बीच बड़ा फेरबदल, 70 अन्य अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए, मनीष सिसोदिया के विभाग में सबसे ज्यादा तबादले ।

✒️श्रीकृष्ण जन्माष्टमी:कुछ ही घंटे बाद होगा नंद गोपाल का जन्म, सुबह से घरों में हो रही तैयारी
नटखट नंद गोपाल कुछ ही घंटों बाद जन्म लेने वाले हैं। उनके भव्य स्वागत को लेकर शहर में हर ओर जोरदार तैयारियां चल रही है। बाजार में मिट्टी के खिलौने और हिंडोले सज चुके हैं, तो वहीं विभिन्न प्रकार के पाग तैयार किए जा रहे हैं। लेकिन महंगाई यहां भी अपना असर दिखा रहे है,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घरों में आकर्षक झांकियां सजाने के लिए बच्चे मिट्टी के विभिन्न खिलौने खरीद रहे हैं। इनमें रूई का पहाड़, भगवान श्रीराम और रावण युद्ध की लीला, नाचता बंदर, युद्ध लड़ते सैनिक, ट्रेफिक सिग्नल, पाठशाला, भांग घोंटते पहलवान, अखाड़े में लड़ते पहलवान आदि मिट्टी के खिलौने खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा मिट्टी के हिंडोले की भी सबसे ज्यादा मांग रही।नामनेर के खिलौना विक्रेता दीपक प्रजापति ने बताया कि इस बार मिट्टी, पेंट, कंडे आदि सबकुछ महंगा होने का असर मिट्टी के खिलौनों पर भी पड़ा है। खिलौने से लेकर हिंडोले के दाम में 25 प्रतिशत तक का इजाफा है। पहले 12 खिलौने वाले सेट 150 से 200 रुपये में आ जाते थे, उनकी कीमत आब 250 से 300 रुपये हो गई हैं इसलिए लोग जरूरत के अनुसार इन्हें सीमित मात्रा में ही खरीद रहे हैं।

✒️जन्माष्टमी पर यूपी सरकार देगी बड़ा तोहफा, मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन कराएगी अन्नपूर्णा कैंटीन
कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार तीर्थ यात्रियों को अब सुबह-शाम निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए मथुरा-वृंदावन मार्ग पर जयपुर मंदिर के सामने दो मंजिला अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इस भवन का लोकार्पण करेंगे.उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करीब 4.89 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह दो मंजिला अन्नपूर्णा भवन करीब 2300 स्क्वायर मीटर में बनाया गया है। इसमें दो भोजनालय बनाए गए हैं। एक भूतल पर और एक प्रथम तल पर। दोनों ही भोजनालय वातानुकूलित बनाए गए हैं। दोनों भोजनालय में एक बार में दो-दो सौ लोग भोजन कर सकते हैं। इस भोजनालय में करीब 5000 लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। अन्नपूर्णा भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी,भोजन बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोई घर का निर्माण किया गया है। इसमें स्टेनलेस स्टील की दो रोटी मेकिंग मशीन लगी है, जिसकी क्षमता 500 से 700 रोटी प्रति घंटा बनाने की है। इसके अलावा दो आटा गूंथने की मशीनें, दो लोई बनाने की मशीनें, एक आलू छीलने की मशीन के साथ ही एक सब्जी काटने की मशीन के अलावा मसाला पीसने के लिए ग्राइंडर और खाना परोसने के लिए दो हजार बर्तन की सेट उपलब्ध हैं।

✒️जन्‍माष्‍टमी पर अलीगढ़ में अलर्ट, नौ सेक्टरों में बांटा शहर, अहम प्‍वाइंट पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
जन्‍माष्‍टमी पर शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अलर्ट है। शहर को नौ सेक्टरों में बांटते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। अच्छी संख्या में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, देहात क्षेत्र में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए । प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक जिले में त्योहारों को लेकर शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। शहर के साथ ही देहात क्षेत्र में भी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों के निकट अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। अलीगढ़। जन्माष्टमी पर सड़क, सफाई और पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर निगम ने साै टीमें गठित की हैं। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक कर जिम्मेदारी तय कीं। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी पर धार्मिक स्थल, बाजार, मुख्य मार्गो पर सफाई, फागिंग व कूड़ा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 20 ट्रैक्टर, चार बाबकट रोबर्ट, चार मैकेनिकल लोडर, तीन जेसीबी मशीन, आठ टिपर ट्रक, तीन रोड स्वीपिंग मशीन, चार कैटल क्रेचर, 10 फागिग मशीनों के साथ 35 अधिकारी, 450 कर्मचारियों की 100 टीमें लगाई गई हैं।सराय हकीम से रसलगंज, बारहद्वारी, मालगोदाम रोड, अचल ताल के चारों ओर, फूल चौराहा से शाहपाड़ा, सराय बीबी से जयगंज रोड डाकखाना, सेंटर प्वाइंट से टीकाराम मंदिर, रामघाट रोड, गूलर रोड से देहलीगेट से कनवरीगंज, लक्ष्मीबाई मार्ग से मैरिस रोड, केलानगर, किशनपुर तिराहे, आइटीआइ रोड से बरौला पुल के नीचे तक, मदारगेट पुलिस चौकी से आगरा रोड, सासनीगेट चौराहा तक, देहलीगेट से खैर रोड तक नियमित कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त वाहन लगाए हैं।

✒️प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- ठेके पर नौकरी के माडल के विरुद्ध आवाज उठाएं युवा
मोदी सरकार की अग्निवीर योजना का पुरजोर तरीके से विरोध करने वाली कांग्रेस  ने खर्च घटाने के लिए बैंकों में संविदा पर कर्मचारियों को रखे जाने की संभावनाओं पर आधारित खबरें मीडिया में आने के बाद रोजगार के मुद्दे पर फिर भाजपा सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा  ने तंज किया कि चार साल की नौकरी फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात। कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार पर तंज किया कि चार साल की नौकरी फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात। भाजपा चार साल की नौकरी का माडल सभी नौकरियों में लागू करेगी। चार साल के लिए युवा ठेके पर रखे जाएंगे। चार साल बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे। उन्हें न पक्की नौकरी मिलेगी और न ही पेंशन। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वे इस माडल के खिलाफ आवाज उठाएं अन्यथा पक्की नौकरियां बचेंगी नहीं।

✒️भूमिगत जल में बढ़ी फ्लोराइड की मात्रा, फ्लोरोसिस रोग ने लोगों को जकड़ा
समय के साथ सब कुछ बदल रहा है। स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ जाने अनजाने में लापरवाही भी सामने आने लगी है। बढ़ते जल प्रदूषण और भूमिगत जल के इस्तेमाल की विवशता ने मानव को बीमारी के मुहाने पर पहुंचा दिया है। दांतों में पीलापन और हड्डियों को कमजोर करने वाली फ्लोरोसिस बीमारी का खतरा बढ़ गया है। भूमिगत जल में फ्लोराइड की मात्र बढ़ने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। यह हम नहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) द्वारा किए गए शोध में संभावना व्यक्त की गई है।

✒️अगर आपको वोटर आई कार्ड से आधार लिंक करना है तो अपनाएं यह तरीका
मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए जिले में मतदाताओं के नामों को आधार से जोड़ा जा रहा है। एक अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। स्वैच्छिक रूप से मतदाता बीएलओ को अपना आधार नंबर दे सकते हैं। जिले में अब तक 27.67 लाख मतदाताओं में से 5.26 लाख के आधार जोड़े जा चुके हैं। 22.40 मतदाताओं के आधार और जोड़े जाने हैं। 
27.67 लाख मतदाता हैं जिले में कुल
5.26 लाख मतदाताओं के आधार जुडे हैं अब तक
22.40 लाख मतदाताओं के आधार जुड़ने हैं बाकी
19.04 प्रतिशत सूची आधार से हो चुकी है लिंक
1631 मतदान केंद्र हैं जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में
3117 बूथ व 17 सहायक बूथ हैं इन दिनों जिले भर में
विधानसभा क्षेत्र वार मतदाता सूची से आधार के जुड़ने का प्रतिशत
25.86 प्रतिशत सबसे अधिक आधार जुड़े हैं बरौली में
14.41 प्रतिशत आधार सबसे कम शामिल हुए हैं अतरौली में
23.81 प्रतिशत आधार अब तक शामिल हो चुके हैं खैर में
21.40 प्रतिशत रहा है छर्रा विधानसभा के आंकड़े
17.01 प्रतिशत कोल विधानसभा में जुड़े हैं आधार
15.31 प्रतिशत शहर विधानसभा में आधार जोड़े की स्थिति
15.78 प्रतिशत आधार अब तक जुड़े हैं इगलास में
विधानसभा, कुल मतदाता, Aadhaar linked मतदाता, लंबित मतदाता
खैर, 404171, 96249, 307923
बरौली, 379730, 98186, 281544
अतरौली, 401911, 57920, 343991
छर्रा, 386967, 82615, 304152
कोल, 405383, 82815, 304152
शहर, 395423,60521,334902
इगलास, 394150, 62185, 331965
विधानसभा क्षेत्र वार मतदान केंद्र व बूथों की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र, कुल मतदान केंद्र, बूथ, सहायक बूथ
खैर, 265, 455, 07
बरौली, 261, 446, 00
अतरौली, 292, 478,00
छर्रा,250, 447,00
कोल, 134,425,02
शहर, 91, 391, 04
इगलास, 338, 475, 04
21 को बूथ स्तर पर लगेगा विशेष शिविर
मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए 21 अगस्त को सभी बूथों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। कोई भी मतदाता यहां पहुंचकर बीएलओ के माध्यम से अपना आधार नंबर जुड़वा सकता है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चाढ़े चार बजे तक बीएलओ बूथ पर बैठ कर यह काम करेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

✒️राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, डॉक्टर्स बोले- अब चमत्कार की जरूरत
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। बता दें कि नौ दिन पहले यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नौ दिन बीत गए हैं, लेकिन राजू की हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।  हर कोई राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा है। राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनके बिग फैन हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए तुरंत अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैं, इनमें से कुछ में उन्होंने कहा 'राजू उठो, बस बहुत हुआ', अभी बहुत काम करना है।  अभिनेता राजपाल यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई … आपकी याद आ रही है।" वीडियो में राजपाल कहते हैं, “भाई राजू श्रीवास्तव, जल्दी ठीक हो जाओ। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं। आपका परिवार, आपका 'संसार' और आपके शुभचिंतक, सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। जल्दी आओ, ताकि हम सब एक दूसरे को गले लगा सकें, और आप खुश रहें और दुनिया का मनोरंजन करते रहें। लव यू भाई, भगवान आपका भला करे, जल्दी ठीक हो जाए।"

✒️अलीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक मामले में पीड़िता के बयान दर्ज
अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक द्वारा महिला कर्मचारी छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को जीआरपी ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। अभी आरोपी स्टेशन अधीक्षक से पूछताछ बाकी है। विवेचना पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।गौरतलब है कि स्टेशन अधीक्षक द्वारा कर्मचारी महिला से 28 जुलाई को छेड़छाड़ की गई। जिसके बाद जीआरपी द्वारा 19 दिनों बाद धारा 354 में स्टेशन अधीक्षक खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि महिला के बयान 161 में दर्ज कर लिए गए हैं। पर स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम से पूछताछ बाकी है। विवेचना पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विभागीय जांच को आगे बढ़ाते हुए डीटीएम टूंडला द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को अलीगढ़ जंक्शन पहुंची। जांच टीम में शामिल टूंडला एसएम ने अलीगढ़ जंक्शन पर कार्यरत महिलाओं से पूछताछ की। उसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए गए। बयान दर्ज करने के बाद टीम वापस टूंडला लौट गई।

✒️जन्माष्टमी उत्सव : राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने मोहा मन
अलीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत बच्चों राधा कृष्ण रूप सबका मन मोह लिया। वहीं दूसरी ओर अलग अलग प्रतियोगिताओं में भी बाजी मारी। प्रतियोगिता के तहत हांडी फोड, मेहंदी, फैंसी ड्रेस आदि कराई गई।एकता नगर स्थित विनीत इंटर कॉलेज में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशका नीरु गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम और कॉर्डिनेटर अमन गौतम व प्रॉक्टर अफजल हमीद ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। हरे कृष्ण पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा अवनीश कुमार चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को कर्मयोग का पालन करते हुए अपना कर्तव्य मेहनत से करने का संदेश दिया। पला रोड स्थित साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रिद्धिमा व शैल्या द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। मदर्स टच जूनियर विंग प्रांगण में जन्माष्टमी के पवन पर्व पर बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया। सासनी गेट स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं नारायणी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण की रूप सज्जा में अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी।

✒️यूपीआई और डेबिट कार्ड से भुगतान होगा खर्चीला, आरबीआई ने दिए संकेत
भारत में यूपीआई से भुगतान अब कोई नई बात नहीं। यूपीआई ने ना केवल डिजिटल रूप से पैसों के लेन-देन को आसान बना दिया है बल्कि यह कई मामलों में लोगों के लिए व्यापार के बेहतरीन अवसर भी मुहैया करा रहा है। अब तक देश में यूपीआई से भुगतान पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। हालांकि अब रिजर्व बैंक यूपीआई से भुगतान पर चार्ज वसूलने के संकेत दे रहा है। देश के केंद्रीय बैंक ने इसके लिए एक डिस्कशन पेपर जारी किया है। रिजर्व बैंक ने इस डिस्कशन पेपर पर आम लोगों से राय मांगी है। इस डिस्कशन पेपर में यूपीआई से भुगतान करने पर चार्जेज वसूलने की भी बात कही गई है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आने वाले समय में यूपीआई से भुगतान करते समय हमें कुछ चार्जेस देना पड़े,भारतीय रिजर्व बैंक देश में भुगतान प्रक्रियों के डेवलपमेंट और भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई बुनियादी संरचनाओं की लागत वसूल करने की तैयारी कर कर रहा है। आरबीआई के डिस्कशन पेपर में कहा गया है कि यूपीआई भी आईएमपीएस की तरह ही एक फंड ट्रांसफर सिस्टम है। इसलिए इस पर भी आईएमपीएस की तरह ही चार्जेज लगाए जाने चाहिए। डिस्कशन पेपर में यह बात भी कही गई है कि अलग-अलग राशि के लिए अलग-अलग चार्जेज निर्धारित किए जा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिस्कशन पेपर में कहा है कि यूपीआई एक फंड ट्रांसफर सिस्टम के रूप में पैसों का रियल टाइम ट्रांसफर सुनिश्चित करता है। भुगतान के सेटेलमेंट की पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए पीएसओ और बैंकों को जरूरी बुनियादी संरचना तैयार करने पर खर्च करना पड़ता है ताकि बिना किसी रिस्क के लेन-देन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। आरबीआई ने डिस्कशन पेपर में यह बात भी साफ किया है कि किसी भुगतान प्रणाली समेत किसी भी आर्थिक गतिविधि में मुफ्त सेवाओं के तर्क की कोई नहीं है, बशर्ते वह लोगों की भलाई और देश के कल्याण के लिए नहीं है। यह एक बड़ा सवाल है कि किसी सेवा को सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी संरचना तैयार करने पर जो भारी-भरकम खर्च होता है उसे कौन वहन करेगा?

✒️सेंसेक्स 250 अंक नीचे गिरा, निफ्टी भी 17900 से फिसला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 20 ऊपर सपाट ढंग से खुला है। सेंसेक्स फिलहाल 60376 के लेवल पर कराेबार कर रहा है। वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 17966 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के बाद संभल कर बंद हुआ। डाओ जोंस 150 और नैस्डेक 100 अंक संभल कर हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में एजीएक्स निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिख सकता है।



| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन