23 अगस्त 2022
➡️फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर, देवमई, फतेहपुर में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/पर्यवेक्षक आदरणीय श्री ललित कुमार ARP, SMC अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाशजी, द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम क़ा प्रारंभ किया गया। बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों पर पुष्पवर्षा करते हुए रोलीचंदन लगाकर स्वागत किया गया । विद्यालय के नन्हे मुन्हों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी।
श्री ललित कुमार द्वारा शिक्षा के महत्व एवं निपुण भारत के लक्ष्यों पर बड़े ही रोचक और तार्किक ढंग से चर्चा की गई।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता यादव जी द्वारा विद्यालय विकास योजना और मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यो और योजनाओं पर प्रकाश डाला गया । श्री ललित कुमार जी द्वारा डी. बी. टी. की विस्तृत व्याख्या, आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर जानकारी प्रदान की।
बैठक में आए अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे विद्यालय को अपने अमूल्य सुझाव दिए और आगे और अधिक सहयोग का वादा किया।जिससे छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास को बढ़ाया जा सके । कक्षा 1 में निपुण हो चुके बच्चों को ARP महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। अमृत महोत्सव में फ़तेहपुर में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी उपहार प्रदान करके उनका मनोबल बढ़ाया गया। विद्यालय में सराहनीय योगदान देने वाली दो महिला अभिभावकों विमला देवी व संगीता देवी तथा दो पुरुष अभिभावकों अखिलेश व लक्ष्मीधर गुप्ता क़ा भी सम्मान किया गया।
संगोष्ठी का संचालन सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल द्वारा किया गया।
अंत मे अभिभावकों को जलपान कराकर आज की बैठक के अध्यक्ष जी द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की समाप्ति की घोषणा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में से ज्ञानीजैल सिंह, लक्ष्मीधर गुप्ता, अखिलेश, सुखबीर सिंह, शिवकुमार ,पंकज, रिंकू, गीता देवी ,विमला देवी, संगीता देवी, मनीषा, मोनिका, दीपिका, राधा, संजू, नीलम ,संगीता ,संगीता यादव ,रन्नो ,अवनीश ,अर्जुन ,रोहित ,पंकज, रामप्रसाद, जीतेन्द्र बहादुर, शैलेश,संगीता, सीमा, उमाकांति, दीपा,विमला, केश्ना,नीतू, कैलाशा, किरन पटेल, रामेन्द्र, श्रवण कुमार रहे। ...गीता यादव
➡लखनऊ- लखनऊ स्थित पराग डेरी प्लांट के बाहर किसानों का प्रदर्शन, दुग्ध किसान मौजूद जीएम के खिलाफ कर रहे नारेबाज़ी, किसानों को पिछले 1 महीने से नहीं मिला पेमेंट, सुनवाई न होने पर किसान आत्मदाह करने की दे रहे चेतावनी, किसानों का आरोप जीएम कर रहे हीलाहवाली और भ्रष्टाचार, भुखमरी की कगार पर किसान पेमेंट के लिए लगा रहे चक्कर।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡लखनऊ- यूपी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स का गठन, DRI,NCB से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी लाए जाएंगे, प्रदेश में बनाए जाएंगे नारकोटिक्स कंट्रोल थाने, ये थाने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधीन होंगे, प्रथम चरण में बाराबंकी, गाजीपुर में होंगे स्थापित, मादक पदार्थों के परिवर्तन पर लगाया जाएगा अंकुश।
➡लखनऊ- यूपी में 5 पीपीएस अफसरों के तबादले, नीतेश प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक CM सुरक्षा, अशोक कुमार सिंह चतुर्थ पुलिस उपाधीक्षक CM सुरक्षा, विकास श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी, राम बहादुर सिंह द्वितीय पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकरनगर, अनिल कुमार पांडेय पुलिस उपाधीक्षक मिर्जापुर.
➡लखनऊ- मंत्री समूह ने गोमती नदी का किया निरीक्षण, गोमती नदी में गिरने वाले नालों का निरीक्षण, मंत्री समूह ने ड्रोन के माध्यम से देखी स्थिति, मंत्री जितिन प्रसाद,कपिल देव ने किया निरीक्षण, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी साथ रहे मौजूद, दौलतगंज सरकटा नाला समेत कई स्थान का किया निरीक्षण.
➡बरेली- IVRI के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, AAP पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान, चोरी भी करो सीनाजोरी भी करो- नरेंद्र तोमर, जांच को पॉलिटिकल करने की क्या जरूरत?-तोमर, जांच से लोग क्यों बचना चाहते हैं- तोमर, 'सिसोदिया के आरोपों में कोई विश्वसनीयता नहीं', 'कांग्रेस के भारत जोड़ो आंदोलन पर ली चुटकी', कांग्रेस अब अप्रासांगिक हो गई है- नरेंद्र तोमर.
➡कुशीनगर- फर्जी कागज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरकारी विभाग के फर्जी कागज बनाते थे, कई राज्यों के फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बनाते थे, पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, सेना का फर्जी अथॉरिटी लेटर भी बनाता था गिरोह, 60 फर्जी डीएल, 15 फर्जी आरसी, 28 सरकारी मोहर बरामद, तरयासुजान पुलिस ने साइबर सेल के साथ किया खुलासा।
➡अमेठी- कल एक दिवसीय अमेठी दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य, गौरीगंज में चौपाल, अमृत सरोवर का करेंगे शिलान्यास, प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे, राशन की दुकान और गौशाला का निरीक्षण करेंगे, निर्माणधीन ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण करेंगे, 15:35 बजे कोविड कमाण्ड सेन्टर अमेठी का निरीक्षण करेंगे, संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज अमेठी का निरीक्षण करेंगे।
➡हरदोई- 2 सगे भाइयों ने की थी बहन के प्रेमी की हत्या, बहन के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते की थी हत्या, बहन की भी हत्या करने की कर रहे थे साजिश, पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का अनावरण, बेनीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़पाई का मामला।
➡मुरादबाद- रेप की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्चे के साथ की गई रेप की थी कोशिश, अपहरण के बाद की गई रेप की कोशिश, पहले भी कई बार किया जा चुका है रेप, आरोपी राहुल जाता था पीड़ित के घर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा, मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके की घटना।
➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, परिजनों ने महिला को फांसी के फंदे से उतारा नीचे, बेहोशी की हालत में परिजनों ने पहुंचाया, सीएचसी मुसाफिरखाना में चल रहा महिला का इलाज, अमेठी सुल्तानपुर बॉर्डर पर इसौली गांव का मामला।
➡सीतापुर- प्रेमिका से मिलने आए युवकों को भीड़ ने पकड़ा, राजस्थान से जीप लेकर आए थे 4 युवक, प्रेमिका को जीप में बैठाते हुए लोगों ने पकड़ा, 2 युवक मौके से भागने में सफल, 2 अरेस्ट, वाट्सऐप चैट से हुआ खुलासा, महोली कोतवाली के कस्बे का मामला।
➡आगरा- तेजी से खतरे के निशान की ओर बढ़ रही चंबल नदी, लगातार पानी की निकासी से तटवर्ती इलाकों में अलर्ट, एसडीएम बाह ने चंबल के जलस्तर का लिया जायजा, बाढ़ क्षेत्र में हर संभव मदद को दिए जरूरी निर्देश, परियोजना की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण शुरू।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡अमेठी- सीएम से शिकायत पर हरकत में आया तहसील प्रशासन, दबंगों से मुक्त कराई गई चारागाह की कीमती भूमि, 4 बीघे के जमीन पर हो रही थी खेती, उगाई गई फसल को प्रशासन ने ग्राम प्रधान को सौंपा, तिलोई तहसील के रमई गांव का है मामला।
➡बस्ती- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, हरकत में आई बस्ती जिले की पुलिस, नाबालिग से दुष्कर्म, निकाह और तलाक का मामला, पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया केस, हरैया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर का पूरा मामला।
➡मुरादाबाद- छात्रों ने मार्ग खराब होने की वजह से किया प्रदर्शन, बुरी तरह टूटा पड़ा है डिंगरपुर, गुड़हल तिराहा, मार्ग पर बच्चे होते रहते हैं हादसे के शिकार, गुस्साए छात्रों ने मार्ग निर्माण का उठाया मुद्दा, मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी नगर का मामला।
➡बरेली- फर्जी फौजी शिवा उर्फ सुनील गिरफ्तार, पत्नी से मुकदमें की तारीख पर आया था कचहरी, सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार, टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था, कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡सोनभद्र- जिला अस्पताल में जांच कराने आया कैदी फरार, 302 का आरोपी रामविचार हुआ फरार, गुरमा जेल से अस्पताल आया था कैदी, पुलिस की कई टीमें आरोपी को पकड़ने में लगे, राबर्ट्सगंज के जिला अस्पताल का मामला।
➡कानपुर- गुजैनी गांव से 4 किशोरों के लापता होने का मामला, साइकिल बेचकर ट्रेन से ताजमहल देखने पहुंचे थे किशोर, ट्रेन की एक टिकट लेकर चारों पहुंचे थे ताजमहल देखने, कल से 4 टीमें कर रही थी किशोरों की तलाश, पुलिस ने गुजैनी बाईपास से चारों को किया बरामद, गुजैनी थानाक्षेत्र के गुजैनी गांव का मामला.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला, जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी, कल फिर होगी मामले में सुनवाई, कल सुबह 11:30 पर मामले में होगी सुनवाई, कल आधा घंटा और मुस्लिम पक्ष दिया जाएगा , कल कोर्ट द्वारा आ सकता है कोई फैसला.
➡गाजियाबाद- 10वीं के छात्र द्वारा किशोर की हत्या का मामला, परिजनों ने डासना आरओबी के पास लगाया जाम, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी परिवार के साथ, डीएम एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे, मसूरी थाना क्षेत्र की है घटना.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में सपा नेता की जमानत, जुलूस निकालने पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार, बिलकिस बानो मामले में मशाल जुलूस निकाली थी, 25 लोगों पर किया था मुकदमा दर्ज, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष को भेजा था जेल, अध्यक्ष शाने अली शानू की जमानत हुई मंजूर.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर की लूट, व्यापारी ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित की नहीं सुनी फरियाद, पीड़ित ने थाने से भगाने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡वाराणसी- नगर निगम ने खोला यूपी का पहला कॉलेज, नगर निगम के सफाई कर्मचारी करेंगे अब पढ़ाई, नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों के लिए खोला कॉलेज, वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज का आज हुआ उद्घाटन, अनोखे कॉलेज में कर्मचारी करेंगे सर्टिफिकेट कोर्स, सफाई से लेकर सुरक्षा का कर्मचारी सीखेंगे गुण.
➡उन्नाव- फर्जी अभिलेख बना बैनामा कराने वाला गिरफ्तार, पीड़ित ने 1 माह पहले तहरीर देकर की थी शिकायत, 4 आरोपियों पर नामजद करवाई थी एफआईआर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन बेची, पुलिस ने जांच के बाद 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, बिहार थाना पुलिस ने पाटन से किया गिरफ्तार.
➡रायबरेली- सीएम योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा कल, रानाबेनी माधव सिंह जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे शहीद चौक, 12 बजे पहुंचेंगे फिरोज़ गांधी डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम.
➡गाजियाबाद- गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ तहरीर, राकेश टिकैत ने गाजियाबाद SP सिटी को तहरीर दी, मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दी तहरीर, दो कौड़ी के आदमी कहने पर राकेश टिकैत ने दी तहरीर, एप्लीकेशन में लिखा 'गृह राज्य मंत्री ने अपशब्द बोले हैं', भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को दी तहरीर.
➡भदोही- पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बिना ड्रेस आई छात्रा की पिटाई, पूर्व प्रधान पर छात्रा को पीटकर स्कूल से भगाने का आरोप, छात्रा की मां की तहरीर पर ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज, बीएसए ने एबीएसए को दिए जांच के निर्देश, चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का मामला.
➡श्रावस्ती- सरयू नहर में युवक ने लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, बाइक खड़ी कर नहर में कूदने की जानकारी, पत्नी और बाइक को छोड़कर लगाई छलांग, इकौना के भलुहिया दसौंधी स्थित नहर की घटना.
➡पीलीभीत- साइकिल सवारों से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, तमंचे के बल 12 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल लुटे, पीड़ितों को ही पुलिस ने कई घण्टे से थाने में बैठा रखा, दियोरिया के मधवापुर से बसई पुरैना मार्ग का मामला.
➡बागपत- चकबन्दी से पीड़ित किसान ने निगला सल्फास, पीड़ित किसान ने आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में किसान मेरठ किया गया रेफर, चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर लगया आरोप, बड़ौत तहसील के बामनोली का मामला.
➡संभल- रिश्वत लेते दरोगा, सिपाही गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार, एंटीकरप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार, झगड़े में कार्रवाई को लेकर पीड़ित से वसूले थे रुपए, थाना रजपुरा के डीएसएम पुलिस चौकी का मामला.
➡मुरादाबाद- अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रहा है खनन, अक्तूबर 2021 को जारी खनन की अनुमति पर खनन, खनन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर भी अंजान, कोतवाली बिलारी इलाके के ग्राम जरगांव का मामला.
➡वाराणसी- इस वर्ष पूरा हो जाएगा बुद्धिस्ट सर्किट का काम, 72.63 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा सर्किट, सारनाथ आने वाले पर्यटकों को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय सुविधा, बुद्धिस्ट सर्किट में जोड़ा जा रहा 29 स्मारक.
➡फतेहपुर- दबंगों ने महिला और उसके बेटे को जमकर पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा, सदर कोतवाली के नासेपीर इलाके का मामला.
➡रायबरेली- ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, ऊंचाहार के पूरे छीटू सिंह गांव के पास की घटना।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी मामला, जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने अगली तारीख कल की मुक्करर की, कल फिर होगी मामले में सुनवाई।
➡शामली- युवक का फांसी पर लटका शव मिला, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बाबरी क्षेत्र के केडी गांव का मामला।
➡बरेली- संदिध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नाबाबगंज थाना के बरौर गांव का मामला।
➡चित्रकूट- प्लेटफार्म पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, आरपीएफ शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी, मानिकपुर जंक्शन स्टेशन का मामला।
➡रुद्रपुर- DM ने पुलिस प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, 21वीं पुलिस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, पुलिस लाइन में अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता शुरु, 3 दिनों में 18 टीमें प्रतियोगिता में होंगी शामिल, बॉक्सिंग, लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग होंगी शामिल, बॉडी बिल्डिंग आर्म, कुश्ती,कबड्डी प्रतिभाग करेंगे।
➡चमोली- सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित, NH नंदप्रयाग-बदरीनाथ भूस्खलन से मार्ग बाधित, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी जाम, बद्रीनाथ सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रुकी, NH के द्वारा बाधित मार्ग को खोलने का काम जारी।
➡देहरादून- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, अग्निवीर योजना के तहत चल रही भर्ती को लेकर लिखा पत्र, अग्निवीर भर्ती के मानकों को लेकर रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, सतपाल महाराज ने भर्ती के मानकों को लेकर उठाए थे सवाल।
➡हरिद्वार- 2 साल की मासूम का शव मिलने से हड़कंप, मासूम के गले पर धारदार हथियार के निशान, मासूम की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिडकुल क्षेत्र में खेत में मिला बच्ची का शव।
➡ऋषिकेश- पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की छापेमारी की, नशे के खिलाफ की कार्रवाई,1 शराब तस्कर गिरफ्तार, 1 महिला तस्कर फरार, 24 पेटी शराब बरामद की, ISBT चौकी प्रभारी, मय पुलिस ने की छापेमारी।
➡चमोली- 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डॉक्टरो ने किया विरोध, डॉक्टरों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध, ट्रांसफर एक्ट, वेतन में 25% बढ़ोत्तरी न होने पर विरोध, मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
➡डोईवाला- पशुओं में फैल लंपी बीमारी से पशुपालकों में खौफ, पशुपालन विभाग कर रहा पशुओं के मरने का इंतजार, किसान मोर्चा ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बीमारी को पशुपालन विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा, ‘विभाग द्वारा इसके लिए टीकाकरण अभियान चलाया’.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡रामनगर- मलबे में फंसी एम्बुलेंस को कार से खींचकर निकाला, कार सवार युवक ने एम्बुलेंस को खींचकर निकाला, प्रसव पीड़ा को देख कार चालक ने दिखाई इंसानियत, अमगड़ी क्षेत्र के डॉन परेवा गांव के पास का मामला.
➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, मामले में PWD के JE अरविंद पाण्डेय गिरफ्तार, अरविंद को उत्तरकाशी के बड़कोट से किया गिरफ्तार, UKSSSC पेपर लीक मामले में ये 23वीं गिरफ्तारी , एसटीएफ की रडार पर हैं अभी और भी कई चेहरे.
➡हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'हरि प्रसाद शिल्प उन्नयन संस्थान का बंद है काम', 'निर्माण कार्य बंद होने के खिलाफ करेंगे उपवास', UKSSSC पेपर लीक मामले पर BJP पर बोला हमला, हर बीजेपी नेता के साथ हाकम सिंह की फोटो-हरीश.
➡टिहरी- DM ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा , आपदा क्षेत्रों में 15 किमी.पैदल चलकर लिया जायजा, संतेगल, दोंक, सिल्ला, पातालगढ़ गांव का किया निरीक्षण, PMGSY,RWD विभाग को जल्द इस्टीमेट देने के निर्देश, बंद सड़कों को खोलने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश.
➡टिहरी- ग्वाड़ इलाके में रेस्क्यू अभियान जारी, NDRF,SDRF टीम ने रेस्क्यू कार्य में जुटी, रेस्क्यू के दौरान चौथे दिन मिला एक और शव, रेस्क्यू टीम ने महिला का शव बरामद किया, अभी भी 4 लोग लापता, सर्च अभियान जारी, सकलाना क्षेत्र के आपदा सर्च अभियान जारी.
➡देहरादून- SDRF ने 'डॉग स्क्वाड' से किया सर्च ऑपरेशन, 1 मानव अंग हाथ कलाई से कटा बरामद हुआ, सौडा सरोली क्षेत्र से मानव अंग किया बरामद, लालपुल से नदी के दोनों तरफ डॉग सर्चिंग की
➡रूड़की- टीचर ने आधा दर्जन छात्रों के काटे बाल, अभिभावकों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस को दी तहरीर, जांच हुई शुरु, भगवानपुर के जूनियर हाई स्कूल का मामला।
➡दिल्ली- सीएम धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की, ज्योतिरादित्य से मुलाकात पर सीएम धामी का बयान, देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाएंगे- धामी, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर एयरपोर्ट बनाने का अनुरोध किया है', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वाशन भी दिया है- धामी, पंत नगर एयरपोर्ट का फिर से सर्वे किया जाएगा-धामी, पिथौरागढ़ के एयरस्ट्रिप का निर्माण कार्य चल रहा- CM, 'हिंडन से पिथौरागढ़-पंतनगर की हवाई सेवा पर काम जारी', 30 सितम्बर से इस रूट पर हवाई सेवा होगी शुरू-धामी, संगठन में जिन्हें दायित्व मिला उन्हें शुभकामनाएं -धामी, सभी लोग संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे -धामी.
➡दिल्ली- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन की बढ़ी न्यायिक हिरासत.
➡लखनऊ- अतीक अहमद के बेटे ने किया सरेंडर, सीबीआई कोर्ट में उमर ने सरेंडर किया, 2 लाख का इनामी है उमर अहमद, CBI की ओर से दर्ज मामले में है इनामी, व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने का आरोप, लखनऊ के कृष्णा नगर का निवासी है व्यापारी।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ट्वीट मामले के सवाल पर बोले केशव मौर्य, मैं रोज अनेक ट्वीट करता हूं- केशव मौर्य, आज नए संगठन मंत्री के साथ बैठक-केशव, आज 4 क्षेत्रों की परिचय बैठक है- केशव, बैठक में शामिल होने आया हूं- केशव मौर्य।
➡लखनऊ- गोमतीनगर में अपोलो के क्लीनिक का शुभारंभ, अपोलो हॉस्पिटल का सुपर स्पेलिस्ट क्लीनिक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने किया उद्घाटन, प्रदेश सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रही-सिंह, यूपी बेहतर चिकित्सा सुविधा देने वाले राज्यों की श्रेणी में, अस्पतालों के विकास से पड़ोसी राज्यों को भी होंगे फायदे, चिकित्सक तकनीक-अनुभव से मरीजों का दिल जीत रहे हैं।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी खगेश पांडे हुआ अरेस्ट, रंगदारी,जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तारी, STF ने जनपद प्रयागराज से किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा,कारतूस, बाइक हुई बरामद।
➡लखनऊ- प्रदेश में बनाए जाएंगे नारकोटिक्स कंट्रोल थाने, ये थाने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधीन होंगे, प्रथम चरण में बाराबंकी, गाजीपुर में होंगे स्थापित, मादक पदार्थों के परिवर्तन पर लगाया जाएगा अंकुश।
➡लखनऊ- जोन 8 में लगाया गया लोक मंगल दिवस, महापौर संयुक्ता भाटिया ने सुनीं लोगों की समस्याएं, नाली, जलभराव, सड़क संबंधी समस्याएं सुनी, कई लोग हाउस टैक्स की समस्याएं लेकर पहुंचे।
➡आगरा- नाटकीय अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, 5 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती, अपहरणकर्ता ने साथी साथ मिलकर रची थी कहानी, अपहरणकर्ता के घर में सेल हुई थी प्रॉपर्टी, पैसे लेने के खातिर अपहरण की रची कहानी, पुलिस ने अपहरणकर्ता, साथी को किया गिरफ्तार, आगरा के थाना न्यू आगरा का मामला।
➡प्रतापगढ़- साधन सहकारी बैंक में किसान के साथ हुआ खेल, किसान के खाते से निकाले गए 95 हजार रुपये, अपर जिला सहकारी अधिकारी से की शिकायत, बिना हस्ताक्षर खाते से निकाले गए 95000 रुपए, किसानों की शिकायत पर टीम पहुंची जांच को, दो दिन में जांच रिपोर्ट आने की बात कर रहे, देल्हूपुर साधन सहकारी समिति का मामला।
➡दिल्ली- बिलकिस बानो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई। महोबा- कार और बाइक में भीषण भिड़ंत, श्रद्धालुओं से भरी कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर मौत, कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, महिला की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज रेफर, शहर कोतवाली के कानपुर सागर NH 86 की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा पर केस दर्ज, बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट का आरोप, जेई ऋषि गुप्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, अमित वर्मा के स्कूल पहुंचे थे जेई ऋषि गुप्ता, कनेक्शन से सम्बंधित प्रपत्र मांगने पर भड़के जिलाध्यक्ष, अकबरपुर क्षेत्र के हासिम गढ़ छितुनी का मामला।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡उन्नाव- अश्लीलता करने वाले पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई, आईजी ने विभागीय कठोर कार्रवाई के दिए आदेश, निलंबित सिपाही पर पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज, आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया- आईजी, महिला से अश्लील हरकतें करने का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया, आरोपी सिपाही दीपचंद्र पर गंगाघाट कोतवाली में केस दर्ज, बांगरमऊ कोतवाली में तैनात था दीवान दीपचंद्र गौतम।
➡कुशीनगर- अस्पताल परिसर में एक युवक को पीटने का वीडियो, कुबेरस्थान सीएचसी का बताया जा रहा है वीडियो, अस्पताल की दुर्व्यवस्था कैमरे में कैद कर रहा था, अस्पताल कर्मचारियों ने युवक से की गुंडई, कर्मचारियों ने युवक को किया पुलिस के हवाले, कुबेरस्थान थाना के कुबेरस्थान सीएचसी का मामला।
➡बुलन्दशहर- सम्पति के लिए मां की हत्या मामला, बेटा, उसकी पत्नी और साला को भेजा गया जेल, बेटे ने पत्नी और साले के साथ मिलकर की थी हत्या, सिर में भारी वस्तु मारकर की थी मां की हत्या, मां के शव को बिस्तर में बांधकर फेंका था मंदिर के पास, खुर्जानगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
➡हरदोई- दबंगों ने की आश्रम के बाबा से मारपीट, पुलिस ने पीड़ित बाबा पर ही की कार्रवाई, ग्राम प्रधान के दबाव के चलते पीड़ित पर कार्रवाई, शिकायत लेकर पीड़ित बाबा पहुंचा पुलिस कार्यालय, जन्माष्टमी के दिन दबंगों ने की थी जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल, एएसपी ने बाबा की कार्रवाई का दिया आश्वासन।
➡कानपुर- मनरेगा में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा काम, ग्राम प्रधान नाबालिग बच्चों से करवा रहा काम, फावड़े से नाबालिग बच्चों से खुदवाया जा रहा नाला, ग्रामीणों ने वीडियो बना कर किया वायरल, ग्राम प्रधान, सचिव करवा रहे बच्चों से काम, शिवराजपुर के भौसाना का मामला।
➡बस्ती- घूस लेते जेई रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, 50 हजार की रिश्वत लेते जेई राघवेंद्र प्रताप गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने जेई को रंगे हाथों पकड़ा, दिवाकर विक्रम के शिकायत पर पहुंची थी टीम, आरो प्लांट का कमर्शियल कनेक्शन देने पर मांगी थी घूस, मुंडेरवा थाने पर जेई को लेकर पहुंची टीम।
➡प्रयागराज- PCS-2021 प्री-परीक्षा परिणाम निरस्त करने का मामला, हाईकोर्ट में आज एक बार फिर टली मामले की सुनवाई, UPPSC की ओर से दाखिल विशेष अपील पर टली सुनवाई, सुनवाई करने वाली बेंच ने खुद को सुनवाई से अलग किया, अब एक हफ्ते बाद किसी नई बेंच में होगी मामले की सुनवाई, चीफ जस्टिस किसी नई बेंच को सुनवाई के लिए करेंगे नामित।
➡बांदा- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, एसडीएम, तहसीलदार ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, लगातार बढ़ रहा है केन नदी का जलस्तर, खतरे के निशान से 1 मी. 19 सेमी. ऊपर बह रही केन, शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ने लगा बाढ़ का खतरा, अधिकारियों को अलर्ट में रहने के दिए गए आदेश, नरैनी, बांदा सदर, पैलानी में बाढ़ का अधिक असर।
➡हमीरपुर- यात्रियों को लेकर आपस में भिड़े ऑटो रिक्शा चालक, विवाद बढ़ने पर जमकर हुई आपस में मारपीट, लड़ते हुए दुकान के बाहर बैठे दुकानदार से जा टकराए, गुस्साए दुकानदार ने ऑटो रिक्शा चालकों को खदेड़ा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मौदहा के बड़े चौराहे स्थित एक मार्केट का मामला।
➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की मौत का मामला, प्रदेश सरकार ने जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम की गठित, जांच टीम के सदस्य पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह पहुंचे मथुरा, टीम के दूसरे सदस्य अलीगढ़ कमिश्नर पहुंच सकते हैं मथुरा, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मामले की जांच शुरू की।
➡संभल- दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल, घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, असमोली थाने के सैंदरी गांव का मामला।
➡अमेठी- बारिश न होने से किसान परेशान, सूखी पड़ रही किसान की फसले, 6 महीने से रिछौरा रजबहा में नहीं आया पानी, किसानों ने नहर विभाग पर लगाया आरोप, शिकायत के बावजूद भी नहीं आ रहा पानी, अमेठी के रिछौरा रजबहा का मामला।
➡लखीमपुर- आबकारी और पुलिस का संयुक्त अभियान, अभियान में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 105 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, 2 हज़ार किलो लहन के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, मैलानी के सुआबोझ में दबिश के दौरान कार्रवाई।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई शुरू, जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई शुरू, दोनों पक्षों के अधिवक्ता कोर्ट रूम में मौजूद, मुस्लिम पक्ष आज अपनी बहस पूरी करेगा, जिला जज की कोर्ट में कुल 34 लोग मौजूद।
➡आगरा- चंबल पर बने गांधीसागर बांध के सभी गेट खोले गए, बांध के 10 बड़े और 9 छोटे गेट खोले गए, इससे पहले 2019 में बांध के सभी गेट खुले थे, 42169 क्यूसेक पानी की हो रही निकासी, गांधीसागर बांध क्षेत्र सहित चंबल संभाग में हाई अलर्ट।
➡कानपुर- एक साथ 4 किशोरों के लापता होने का मामला, पुलिस ने एक किशोर को किया बरामद, किशोर को गुजैनी इलाके से किया गया बरामद, पुलिस की अन्य 3 किशोरों की कर रही तलाश, गुजैनी थानाक्षेत्र के गुजैनी गांव का मामला।
➡कन्नौज- श्रद्धालुओं से भरी हुई मैजिक पलटी, हादसे में 24 श्रद्धालु गंभीर घायल, ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं को गाड़ी से निकाला बाहर, एंबुलेंस बुलाकर घायलों को भेजा अस्पताल, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, सौरिख थाने के शरदापुर गांव का मामला।
➡मुरादाबाद- पुलिस ने किया अपहरण की घटना का खुलासा, आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर भेज जेल, बहला-फुसलाकर 2 बच्चों का किया था अपहरण, पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चों को बरामद किया, मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का मामला।
➡बाराबंकी- किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय का किया घेराव, हरीभरी धान की फसलों को नष्ट कर रहे छुट्टा जानवर, सैकड़ों किसानों ने अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, ऑनलाइन शिकायत पर गलत रिपार्ट लगाने का आरोप, सूबेहा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
➡बाराबंकी- ट्यूबबेल के पानी को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल, एक हालत गम्भीर, कई थानों की पुलिस ने मामले को कराया शांत, गांव में पुलिस और पीएससी बल तैनात, थाना रामनगर के खेतौरा गांव का मामला।
➡चित्रकूट- 1 किलो 200 ग्राम सूखे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान अभियुक्त को पकड़ा, संत रीता कॉलेज मोड़ के पास से अभियुक्त को पकड़ा, चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡सम्भल- अवैध कब्जा कर बनाया मकान किया गया ध्वस्त, तहसीलदार ने पुलिस के साथ पहुंचकर कराया ध्वस्त, सरकारी जमीन पर कब्जा पर मकान बनाया गया था, चंदोसी तहसील के गांव बिचेटा काजी का मामला।
➡झांसी- बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से मकान पानी से डूबे, उजयान गांव में बनें मकान पानी से डूब गए हैं, लोगों से प्रशासन ने मकान खाली करने के लिए बोला, माताटीला बांध में पानी बढ़ने से 23 फाटक खोले गए।
➡गाज़ियाबाद- कल से गाजियाबाद में प्रॉपर्टी लेना होगा महंगा, 6 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक बढ़े सर्किल रेट, कौशाम्बी और वैशाली में सबसे महंगी हुई प्रॉपर्टी, 6 सालों से नहीं बढ़ाये गए थे डीएम सर्किल रेट।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
➡प्रतापगढ़- संदिग्ध हालत में 11वीं की छात्रा की मौत, छात्रा की स्कूल में बिगड़ी थी तबीयत, छात्रा की मौत से घर में मचा कोहराम, पट्टी के किठौली जलालपुर गांव का मामला।
➡बांदा- पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, 3 से 4 दिन पुराना लग रहा शव, अतर्रा थाना क्षेत्र का है मामला।
➡बाराबंकी- मजदूरी करने गए व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने टैक्टर से कुचलकर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
➡आगरा- बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक आधा दर्जन से अधिक बाइक की है चोरी, थाना न्यू आगरा के दीवानी का मामला।
➡चन्दौली- डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ को मिली कामयाबी, 11 लाख की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, दोनों तस्कर झारखंड राज्य के हैं निवासी, संयुक्त टीम को प्लेटफार्म नंबर 6 से हुए गिरफ्तार।
➡बदायूं- जहरीली शराब बना रही महिला समेत 4 गिरफ्तार, आबकारी बरेली प्रवर्तन दल ने की छापामारी, सिविल लाइंस समेत कई थाना क्षेत्रों में की धरपकड़, 150 ली. जहरीली शराब समेत 7 क्विंटल लहन बरामद।
➡कानपुर- केंद्र मंत्री राकेश सचान पहुंचे कचहरी, अवैध असलहा मामले में आज तारीख, निचली कोर्ट के आदेश के खिलाफ डीजे कोर्ट में अपील, निचली कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री को सुनाई थी 1 साल की सजा।
➡आगरा- लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 अगस्त को गांधीनगर में हुई थी चोरी, 4 आरोपी, 1 मिडियेटर, 1 सुनार गिरफ्तार, 1 किलो. सोना, 4 लाख नगदी बरामद, थाना हरीपर्वत का मामला।
➡आगरा- चम्बल नदी में तेजी से बढ़ रहा पानी, गांव-गली में पानी घुसने से विद्युत सप्लाई बंद, नदी किनारे गांवों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद, रात तक पहुंच जाएगा गांव के घरों तक पानी।
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान को कोर्ट से जमानत मिली, अवैध असलहे के मामले में कोर्ट से जमानत, निचली कोर्ट के आदेश पर डीजे कोर्ट में की थी अपील, डीजे कोर्ट से राकेश सचान को मिली जमानत
➡चंदौली- 4 गोवंशों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद, चकिया पुलिस ने की गिरफ्तारी, अलग-अलग स्थानों पर हुई थी छापेमारी।
➡भदोही- अंतिम संस्कार में आया था युवक गंगा में डूबा, गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस, कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी की घटना।
➡प्रयागराज- डेंगू मरीज की बढ़ रही तादात, अब तक डेंगू के 9 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग की गठित की गई टीम, डेंगू मरीज के बेड किये गए आरक्षित।
➡प्रयागराज- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी खगेश पांडेय गिरफ्तार, तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद।
➡श्रीनगर- चुनाव की मांग पर छात्र नेताओं का धरना, गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव पर धरना, प्रशासनिक गेट पर नेताओं ने दिया धरना, आक्रोशित छात्रों ने बंद करा, प्रशासनिक कार्य, छात्र नेताओं ने प्रशासन पर लगाये आरोप, प्रशासन नहीं चाहता हो छात्रसंघ चुनाव- छात्रनेता, छात्रसंघ कराए जाने की विवि प्रशासन से मांग।
➡अल्मोड़ा- भाजपा की नई टीम में 3 नेताओं को मिली जगह, जिले के 3 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, कैलाश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद मिला, प्रदेश युवा मोर्च के अध्यक्ष बने सुशांत रावत, अनिल साही विभाग प्रभारी की जगह दी गयी।
➡हरिद्वार- अज्ञात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, खाला टीरा मार्ग पर अज्ञात बच्ची का मिला शव, बच्ची के गले पर हथियार से किया गया हमला, बच्ची के माता पिता की तलाश में जुटी पुलिस, हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र के खाला टीरा का मामला।
➡उत्तरकाशी- यमुनोत्री पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, बढ़ी परेशानी, राम मंदिर-भैरव मंदिर के बीच मार्ग क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक व्यवस्था के भरोसे संचालित हुई यात्रा, यमुनोत्री यात्रा में हाथ पकड़कर जाने को मजबूर, पत्थर से भनेली पुल पूरी तरह क्षतिगस्त हुआ, युवा पैदल मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग की।
➡मसूरी- दलित छात्र हत्या के विरोध में किया गया प्रदर्शन, संयुक्त दलित संगठन सजा की मांगकर किया प्रदर्शन, न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, गुरूद्वारा चौक से अंबेडकर चौक तक रैली निकाली, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,संगठन के लोग रहे मौजूद।
➡रुड़की- बेरोजगारी मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, कांग्रेस विधायक समेत कार्यकर्ता-नेता धरने बैठे, VDO,VPDO भर्ती की CBI जांच कराने की मांग की, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, तहसील परिसर में कांग्रेसी धरना पर बैठे।
➡रूड़की- शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, चेकिंग में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, मंगलौर क्षेत्र के नारसन चौकी का मामला।
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का बयान, ऑपरेशन लोटस फेल हो गया- संजय सिंह, सीएम केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ी है-संजय, ऑपरेशन लोटस ऑपरेशन बोगस बन गया-संजय, पूरी की पूरी बीजेपी रो रही है- संजय सिंह, बीजेपी के प्रयोग को सिसोदिया ने फेल किया-संजय।
➡दिल्ली- बीजेपी ने टी राजा सिंह को किया निलंबित, बीजेपी ने टी राजा को पार्टी से सस्पेंड किया, पैगंबर साहब पर टिप्पणी के चलते कार्रवाई, टी राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी, टी राजा से 10 दिन में मांगा गया जवाब, तेलांगना विधायक टी राजा पार्टी से निलंबित, टी राजा ने पैगंबर साहब पर टिप्पणी की थी।
➡दिल्ली- बिलकिस बानो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी का मामला ठंडा नहीं हुआ-मायावती,अब विधायक राजा सिंह ने उत्तेजनात्मक कार्य किया है-मायावती,ये अति-शर्मनाक व घोर निन्दनीय- मायावती,तेलंगाना सरकार ने राजा सिंह को गिरफ्तार किया है-मायावती,क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है?-मायावती,बीजेपी अपने लोगों को संयमित, नियंत्रित रखे- मायावती,जिससे देश में अमन-शान्ति कायम रहे- मायावती,विदेशों में भारत की छवि को आघात लगने से बचाए-मायावती।
➡लखनऊ- यूपी में सड़क हादसों को कम करने की कवायद तेज,प्रदेश भर में हादसे वाले स्थानों का हुआ चिन्हीकरण,पहले चरण में शासन ने 11 जिलों में हुआ चिन्हीकरण,बुलंदशहर,मुजफ्फरनगर,अंबेडकरनगर के लिए बजट जारी,सोनभद्र, जालौन, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात को बजट जारी,कानपुर नगर, रामपुर, चित्रकूट और कन्नौज के लिए बजट,हादसे वाले स्थानों को दुरुस्त करने को 8.23 करोड़ जारी.
➡लखनऊ- अतीक अहमद के बेटे ने किया सरेंडर,सीबीआई कोर्ट में उमर ने सरेंडर किया,2 लाख का इनामी है उमर अहमद,CBI की ओर से दर्ज मामले में है इनामी,व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने का आरोप,लखनऊ के कृष्ण नगर का निवासी है व्यापारी।
➡लखनऊ- सीएमएस गोमती नगर में 12वीं के छात्र सम्मानित,ACS गृह अवनीश अवस्थी ने छात्रों को किया सम्मानित,2-2 लाख रुपए के नगद पुरस्कार से किया सम्मानित,सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी भी रहे मौजूद।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले संगठन महामंत्री,संगठन महामंत्री धर्मपाल ने CM योगी से मुलाकात की,5 केडी सीएम आवास पहुंचकर की शिष्टाचार मुलाकात.
➡लखनऊ- नगर निगम में मनाया गया लोक मंगल दिवस,जोन 7 में लोकमंगल भी दिवस मनाया जा रहा,महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त मौजूद.
➡नोएडा- ट्विन टॉवर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हुआ,विस्फोटक लगाने का काम 11 टीमों ने किया पूरा,10 एक्सपर्ट की निगरानी में काम हुआ पूरा,10 दिनों से विस्फोटक लगाने का चल रहा था काम,दोनों टॉवर में 3500 किलो विस्फोटक लगाया गया,ब्लास्ट के लिए टाइमर से जोड़ी जाएगी विस्फोटक सामग्री,नोएडा अथॉरिटी टीम,पॉल्यूशन विभाग टीम ने किया निरीक्षण,DCP,ACP समेत पुलिस टीम भी निरीक्षण के लिए पहुंची।
➡प्रयागराज- यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी खबर,80 विषय विशेषज्ञों को आयोग ने पैनल से किया बाहर,गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर विशेषज्ञों को किया बाहर,कांपियां जांचने, पेपर सेट करने, मूल्यांकन में मिली खामियां,आयोग ने चिन्हित कर 80 विषय विशेषज्ञों को किया बाहर,यूपी लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी.
➡प्रयागराज- मुख्तार के भाई अफजल, करीबियों को ED की नोटिस,ईडी ने बयान दर्ज कराने के लिए जारी किया नोटिस,बीते दिनों छापेमारी के दस्तावेजों के आधार पर नोटिस,प्रॉपर्टी समेत दुकानों की मिली है ईडी को जानकारी,मुख्तार,करीबियों की संपत्तियों की ED कर रही जांच।
➡प्रयागराज- सरिया व्यापारी से 6 लाख की लूट का मामला,तीनों बदमाशों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित,तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर घोषित किया इनाम,फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की सात टीमें जुटी,तमंचे के बल पर हुई थी सरिया व्यापारी से लूट.
➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,हम छोटे आदमी हैं,वो बड़े लोग है-टिकैत,लड़का एक साल से जेल में बंद है-टिकैत,आदमी गुस्से में कुछ तो बोलेगा ही-टिकैत,हमें विवादों, बयानों पर नहीं जाना है-टिकैत,हम अपना काम जमीन पर करते है-टिकैत,लखीमपुर मुक्ति अभियान चलाएंगे- टिकैत,लखीमपुर में गुंडाराज है,इनकी दहशत है-टिकैत,पहला मामला विवादित बयान से ही हुआ था-टिकैत,वो 120बी के मुजरिम है- राकेश टिकैत,120बी का मुजरिम खुला रहेगा तो दहशत रहेगी-टिकैत,इनको जिला बदर, स्टेट बदर करना चाहिए-टिकैत,ये लखीमपुर कांड की जांच को प्रभावित कर रहे-टिकैत।
➡लखीमपुर- महिला शिक्षिका ने BEO पर लगाये गंभीर आरोप,BEO पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया,ऑफिस में बुलाकर गलत नीयत से पकड़ने का आरोप,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी,शिक्षिका ने अधिकारियों, महिला आयोग में शिकायत की,BSA ने मामले में जांच कमेटी बनाई,पसगवां ब्लॉक में तैनात है शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद.
➡अलीगढ़- अदालत ने सीओ के खिलाफ जारी किए कुर्की के आदेश,देहली गेट क्षेत्र के 2011 में हत्याकांड का मामला,NBW के तामील होने के बाद गवाही नहीं देने पहुंचे CO,सीओ के वेतन से 1/5 अंश काटकर वसूली के आदेश,आगरा के अछनेरा के तैनात है सीओ राजीव सिरोही,मामले में 31 अगस्त को होगी अगली सुनवाई,अलीगढ़ के ADJ तृतीय कोर्ट ने आगरा SSP के दिए निर्देश.
➡आगरा- ससुरालियों ने बेटी के पति को जबरन पिलाया इत्र,बेटी पर भूत-प्रेत का चक्कर बता पति को पिलाया इत्र,पति की हालत बिगड़ी,भाई ने पहुंचकर अस्पताल पहुंचा,ससुरालियों पर मारपीट कर जबरन इत्र पिलाने का आरोप,थाना डौकी क्षेत्र के बिसारना का रहने वाला है युवक।
➡सीतापुर- बेखौफ चोरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना,शहर के पॉश इलाके में दुकान को बनाया निशाना,दुकान में रखे करीब 50 हजार कैश पर किया हाथ साफ,दुकान का शटर तोड़कर शराब की बोतलें भी चुराई,शहर कोतवाली इलाके के ट्रासंपोर्ट चौराहे का मामला,चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में हुई कैद।
➡आजमगढ़- आजमगढ़ में चेन स्नेचरों का आतंक, चेन स्नेचिंग की घटनाओं से महिलाएं परेशान, एसपी ने शहर कोतवाल को किया लाइन हाजिर, सरेआम महिला से चेन छीनकर फरार हुआ चोर, चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, शहर कोतवाली के पाश कॉलोनी हीरा पट्टी की घटना।
➡चन्दौली- पुलिस पर पथराव का मामला,23 पर नामजद, 10 अज्ञात पर केस दर्ज,दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस,एक पक्ष द्वारा पुलिस पर किया गया था हमला,इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मी हुए थे घायल,पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश,चन्दौली के कोदई गांव का मामला.
➡शामली- शामली में दंपति के बीच लाठी-डंडों से पिटाई,मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद,पति ने पत्नी को घसीट-घसीट कर पीटा,महिला की पिटाई का वीडियो वायरल,पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी,कैराना कोतवाली के गांव पावतीकला का मामला।
➡शामली- कैराना में प्राचीन देवी मंदिर में लाखों की चोरी,बदमाशों ने तीन ताले तोड़कर चोरी की घटना,सोने, चांदी के बड़ी मात्रा में छत्र चोरी किए,मंदिर की मूर्तियों से मुकुट भी चोरी किए गए,चोरी की घटना से पुलिस में मचा हड़कंप,कैराना के प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर की घटना.
➡बांदा- केन नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के ऊपर,यमुना नदी पहुंची खतरे के निशान के करीब,केन नदी खतरे के निशान से 67 सेंटीमीटर ऊपर बह रही,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने घोषित किया अलर्ट,104 मीटर पर है केन नदी का खतरे का निशान.
➡फतेहपुर- किराना व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,व्यापारी के चेहरे में गंभीर चोट के निशान मिले,चिल्ला से वसूली कर वापस घर आते समय हुई घटना,परिजन लूट के बाद हत्या किए जाने की जता रहे आशंका,फतेहपुर के ललौली के कस्बे का मामला.
➡मुरादाबाद- युवती ने पैथोलॉजी लैब संचालक पर लगाया आरोप,युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर थाने में दी तहरीर,पैथोलॉजी लैब पर युवती करती थी नौकरी,नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म,आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाया,शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी,पाकबड़ा थाना में युवती ने कराया केस दर्ज।
➡भदोही- बिहार के अमित कुमार ने डीएम से की शिकायत,सांसद रवि किशन पर कार्रवाई को लेकर लिखा पत्र,जिलाधिकारी भदोही को पत्र लिखकर की शिकायत,82,51,932 रुपए फर्जी तरीके से लेने का आरोप,भोजपुरी फिल्म के लिए रुपए लेने का लगाया आरोप,फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर पैसा लिया जाने का आरोप।
➡सोनभद्र- अवैध रूप से मिले कोयले में लगी आग,10 लाख टन सीज कोयले में लगी आग,आग लगने से प्रशासन में मचा हड़कम्प,प्रशासन ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया,जिलाधिकारी ने सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को दी थी,शक्ति नगर के कृष्णशिला रेलवे साइडिंग का मामला।
➡आगरा- चंबल नदी में बाढ़ का खतरा,कोटा बैराज से छोड़ा गया 12 लाख क्यूसेक पानी,जिले में लागू की गई बाढ़ योजना स्कीम,बीस गांव के सभी स्कूल कराए गए बंद,बाढ़ से संबंधित सभी विभागों को अलर्ट किया गया,आगरा के पिनाहट ब्लॉक का मामला.
➡आगरा- चम्बल नदी में 7 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया, कल चम्बल नदी में 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, चम्बल नदी किनारे बसे 10 गांव में मचा हड़कम्प, प्रशासन ने गांव-गांव पहुंचकर अलर्ट जारी किया, गांव से पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण, चम्बल की बाढ़ के चलते गांव की तरफ बढ़ा पानी आझा दर्जन, गांवों में बाढ़ के चलते टूटे सम्पर्क मार्ग।
➡मुरादाबाद- संदिग्ध हालत में मिला ई रिक्शा चालक का शव,ई रिक्शा चालक के सर पर लगी है गंभीर चोटें,हत्या की आशंका जताई जा रही,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मैनाठेर थाना इलाके के मधुपुरी की घटना।
➡बिजनौर- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे रेल्वे स्टेशन,बिजनौर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे रेल मंत्री,रेल मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्ता,मंत्री के स्वागत के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद,बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया स्वागत.
➡दिल्ली- उत्तराखंड में BJP पदाधिकारियों के नामों की घोषणा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की घोषणा,उत्तराखंड संगठन में 8 प्रदेश मंत्री बनाए गए,मीना गंगोला,आदित्य चौहान प्रदेश मंत्री बनाए गए,मीरा रतूड़ी, हेमा जोशी, लीलावती राणा प्रदेश मंत्री,राकेश नैनवाल,गुरविंदर चंडोक,विकास शर्मा प्रदेश मंत्री,कौस्तुभानंद जोशी प्रदेश कार्यालय सचिव बनाए गए,मनवीर सिंह चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए गए,पुष्कर सिंह काला,ऋषि कंडवाल प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी,अनिल शाही, रमेश गड़िया प्रदेश विभाग प्रभारी बने.
➡दिल्ली- टिहरी सांसद से मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर धामी,टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह से मिलने पहुंचे सीएम,आज टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह का है जन्मदिन,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी करेंगे मुलाकात,केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे मुलाकात,उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को लेकर होगी मुलाकात।
➡दिल्ली- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का LOGO,टैग लाइन लांच,दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने किया लांच,7 सितंबर से शुरू हो रही कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा,नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो का अभियान हमारा रहेगा-दिग्विजय,भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शाम 5 बजे शुरू होगी।
➡गोवा- बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन,गोवा में हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन,हरियाणा के हिसार से लड़ा था चुनाव.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com