समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 अगस्त 2022

➡️सीतापुर : श्रेष्ठ भारत के निर्माण में उत्तम स्वास्थ्य की संकल्पना ।
आजादी की पूर्व संध्या पर आर जी एस आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं युगधारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में परमवीर चक्र प्राप्त अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्मस्थली रूढ़ा, कमलापुर सीतापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सक के तौर पर डॉ आर के मिश्र, डॉ ममता, अंकित मिश्र,  डायरेक्टर ऑफ आर जी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी भरत मिश्र, महासचिव युगधारा फाउंडेशन सौम्या मिश्रा व संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में वहाँ पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया व शिविर का उद्घाटन रूढ़ा ग्राम के प्रधान व डॉ आर के मिश्र के कर कमलों द्वारा हुआ।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️कासगंज : भाजपा ने निकाली विभाजन विभीषिका मोन पद यात्रा ।
भारतीय जनता पार्टी कासगंज मंडल द्वारा पार्टी के विभाजन विभीषण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 14 अगस्त को भाजपा नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता के नेतृत्व में मोन पदयात्रा रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क तक निकाली गई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के पी सिंह सोलंकी जी उपस्थित रहे। पदयात्रा  यात्रा में मुख्य रूप से नवल कुलश्रेष्ठ, अनिल सिंह पुंडीर, गौरी शंकर शर्मा, डॉक्टर शशि लता चौहान, कुमकुम वार्ष्णेय,राजेंद्र बोहरे, डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मनोज शर्मा, डॉक्टर ए पी गुप्ता, डॉक्टर आदर्श राठी,रमेश साहू,राकेश अग्रवाल, अमित गुप्ता बाबा, शांतनु चौधरी,प्रदीप रघुनंदन,संजय मूना,डॉक्टर शैलेंद्र यदुवंशी, विजयलक्ष्मी, श्यामू यादव, हरि सिंह बघेल, मयंक अग्रवाल, गोविंद साहू,प्रमोद साहू बबलू ठाकुर,अंशुल अग्रवाल, प्रियांशु माहेश्वरी, कुलदीप प्रतिहार, अभिषेक पुंडीर, कृपा शंकर गोला, तारीख सिद्दीकी,हरि सिंह बघेल, रणवीर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

➡️मेरठ : श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान समारोह तथा तिरंगा सेल्फ़ी का आयोजन ।
श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में भव्य आयोजन किए गए। सर्वप्रथम एक आकर्षक और गौरवमयी समारोह में एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें गाँव भोला झाल जिला मेरठ से अंगरेजों के दांत खट्टे करने वाले बहादुर व जाँबाज़ स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित विशम्भर दत्त शर्मा उर्फ बी.डी लंदन तोड़ के पौत्र श्री अंकुर शर्मा और पौत्रबधू श्रीमती प्रियंका शर्मा, दिल्ली से स्व. श्री देवप्रकाश शास्त्री जी की पौत्री श्रीमती अनुभूति चौहान एवं गाँधी जी के साथ आंदोलन के साथी स्वर्गीय श्री प्रेम चंद भूषण एवं स्वर्गीय श्रीमती अमरावती भूषण की पौत्री डा. मनीषा भूषण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सुरेश जैन ने एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार के साथ सभी को तिरंगा पटका पहना कर उनका अभिनंदन किया। सभी ने अपने पूर्वजों द्वारा स्वाधीनता संघर्ष में सहभागिता के स्मरण कैडेट्स के साथ साझा किए। एनसीसी कैडेट्स ने रक्षा बंधन पर्व पर स्वनिर्मित राखियों को भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों की कलाई पर बांधकर उनके पूर्वजों द्वारा आज़ादी के अभियान में संघर्ष पर उनका आभार प्रकट किया। कैडेट सपना और कैडेट पूजा ने एक सुंदर देशगीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। डा. सुरेश जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैडेट्स को निरंतर प्रयास करने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राध्यापक डा. पूनम भंडारी ने भी कैडेट्स को सम्बोधित किया, वाणिज्य विभाग से डा. विकास कुमार और डा. आवेश कुमार ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अरुणोदय सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अनुभूति चौहान ने हर घर तिरंगा अभियान हेतु 100 तिरंगे तथा तिरंगा सेल्फ़ी हेतु एक सेल्फ़ी पोइंट स्टैंडी महाविद्यालय एनसीसी इकाई को उपलब्ध करवाई जिस पर एनसीसी इकाई द्वारा सेल्फ़ी लेकर सेल्फ़ी माय गवर्न्मेंट पोर्टल पर भी अपलोड की गईं। समाजसेवी श्री देवेंद्र मित्तल जी द्वारा भी 50 झंडे एनसीसी इकाई को दिए गए। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने  राष्ट्र के गौरव तिरंगा शौर्य प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया । महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा राष्ट्र प्रेम प्रदर्शन और तिरंगा अभियान पर कैडेट्स को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, ख़ुशी मित्तल , ख़ुशी सिंह, सिमरन, रश्मि शर्मा, प्राची, अन्नू कुमारी, कैडेट तनु, कैडेट कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल सहित 36 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने किया। ....डा० लता कुमार...मीडिया प्रभारी

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय  महिला महाविद्यालय मेरठ द्वारा ग्राम जुर्रानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारभ में प्राथमिक विद्यालय, जुर्रानपुर के बच्चों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गाकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री कपिल कुमार ने अपने भाषण में कहा कि ये हमारे लिए हर्ष का विषय है देश आजादी की 75वी वर्षगाठ बड़ी धूमधाम से मना रहा है । देश उन सभी ज्ञात ,अज्ञात सेनानियों के त्याग और समर्पण का ऋणी है । हम सभी को  देश के विकास एवम प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।श्रीमती मंजू सेठी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, भाजपा ने अपने संबोधन में कहा कि  सभी नागरिकों के छोटे छोटे प्रयास भी देश की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाते है। आजादी के अमृत महोत्सव का भी उद्देश यही है कि हम अपनी उपलब्धियों का उत्सव मनाए। बी डी ओ श्री राजीव शर्मा ने भी एवम ग्राम प्रधान श्री दारा सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं एवम बधाई दी।
तत्पश्चात हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  गांव में झंडे लगाए गए एवम तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में अथितियो के साथ महाविद्यालय प्राध्यापक एवम आजादी  डाo भारती दीक्षित,  डाo मंजू रानी, डाo अनीता गोस्वामी, डाo गीता चौधरी, डाo मोनिका चौधरी, डाo भारती शर्मा, डा o आर सी सिंह, डाo शबीना परवीन,  डा o जितेंद्र कुमार ,डा o नरेंद्र, डा o  गौरव, डा o रिचा राणा एवम छात्राए हाथ में तिरंगा ले देश भक्ति गीतों एवम नारे लगाते हुए निकले।
इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय, जुर्रानपुर में वृक्षारोपण किया गया। ग्राम प्रधान श्री दारा सिंह जी का पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डा o अंजू सिंह ने सभी को भव्य एवम सुंदर आयोजन हेतु हार्दिक बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का  संचालन डा o भारती शर्मा ने किया एवम नोडल अधिकारी डा o अनीता गोस्वामी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन एवम सयोजन डा o गीता चौधरी, डा o भारती शर्मा एवम डा अनीता गोस्वामी के नेतृत्व में किया गया।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सदन सुचारु चले यही प्राथमिकता- केशव, 'बिहार में 2014 से अच्छा रिजल्ट आएगा', सुनील बंसल ने पार्टी का मजबूत किया-केशव, 'सुनील बंसल की जितनी प्रशंसा की जाए कम', पार्टी के अंदर सारी चीजें ठीक हैं- केशव मौर्य, तिरंगा यात्रा से अखिलेश यादव परेशान-केशव, 'राजभर अगर आग्रह करेंगे तो नेतृत्व विचार करेगा'.

➡लखनऊ- फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर विरोध प्रदर्शन, फिल्म का हिन्दू महासभा ने किया विरोध, महानगर थाने में पहुंचे हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता, शिशिर चतुर्वेदी ने महानगर थाने में की नारेबाजी, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया. 

➡लखनऊ- CBSE की टॉपर तान्या सिंह ने सीएम से भेंट की, बुलंदशहर की छात्रा तान्या ने सीएम से भेंट की, मुख्यमंत्री ने तान्या को उपलब्धि के लिए बधाई दी, CM ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं भी दीं. 

➡लखनऊ- फिल्म लाल सिंह चड्ढा के भारी विरोध, विरोध को देखते हुए पीएसी तैनात हुई, निशानतगंज स्थित उमराव मॉल के बाहर PAC तैनात, हिन्दू संगठनों का विरोध देखते हुए फोर्स तैनात. 

➡लखनऊ- ठाकुरगंज में नकली चाय की फैक्ट्री पकड़ी गई, एसटीएफ और खाद्य विभाग टीम की छापेमारी, गोल्डन टी नाम से नकली चाय बेच रहे थे, छापेमारी कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ठाकुरगंज के यासीन गंज इलाके का मामला. 

➡लखनऊ- रक्षाबंधन पर जेलों में मुलाकात की विशेष व्यवस्था हुई थी, 70 हजार से अधिक मुलाकातियों ने बंदियो से मुलाकात की प्रदेशभर के कारागारों में विशेष व्यवस्था की गई गई थी. 

➡लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पुलिस को नोटिस, स्वामी प्रसाद मौर्या ने मानहानि का नोटिस भेजा, नोएडा पुलिस कमिश्नर को मानहानि का नोटिस, नोएडा पुलिस कमिश्नर को मानहानि का नोटिस, मौर्या ने हर्जाने में साढ़े 11 करोड़ रुपए मांगे, त्यागी को 'विधायक' स्टीकर देने की बात कही थी, नोएडा CP ने स्टीकर मुहैया कराने की बात कही थी. 

➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस वार्ता, AAP ने नोएडा, लखनऊ, आगरा में तिरंगा यात्रा की-संजय, वाराणसी में इसे करने नहीं दिया गया- संजय सिंह, 'तिरंगा एकता, भाईचारे, देश की तरक्की का प्रतीक है', कल AAP पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकलेगी-संजय, 15 लाख करोड़ का बोझ ये जनता कैसे उठाएगी-संजय, पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ माफ किया गया-संजय, इसका जवाब देश की जनता भी चाहती है-संजय सिंह, गोमती नदी के सफाई में हमारे मित्र लगे हुए हैं-संजय, महंगाई की मार जनता झेल रही है- संजय सिंह, 'दाल चावल पर टैक्स लगा है दूध-दही,छाछ पर टैक्स'

➡हरदोई- दबंग ने युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल रेफर, पत्नी के साथ ससुराल पहुंचा था पीड़ित युवक, पाली कस्बे का रहने वाला है पीड़ित युवक, पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ी का मामला. 

➡आगरा- ताजमहल में एंट्री को लेकर 2 पुलिसकर्मियों में बहस, स्टे गाइडों के साथ मिलकर करा रहे थे वीआईपी एंट्री, निशुल्क होने के बाद भी पर्यटकों से लिया जा रहा पैसा, स्टे गाइडो, पुलिस की मिलीभगत से पर्यटकों से लूट, वीआईपी एंट्री कराने की एवज में पर्यटकों से वसूली, ताजमहल के पूर्वी गेट का है मामला. 

➡बिजनौर- चोरी के शक में नाबालिग की पिटाई, बच्चे को दरवाज़े से बांधकर की पिटाई, ग्रामीणों ने पिटाई करके बच्चे को गांव में घुमाया, बच्चे पर दुकान से रुपए चोरी करने का आरोप, थाना किरतपुर के गांव सराय इमा का मामला. 

➡चंदौली- तिरंगा अभियान का महेंद्र नाथ पांडेय ने किया शुभारंभ, स्व गुरुबख्श कपाही के घर ध्वजारोहण कर शुभारंभ, 25 करोड़ लोग तिरंगा लेकर बनाएं नया रिकॉर्ड- महेंद्र, संघ ने हमेशा राष्ट्र ध्वज का सम्मान किया- महेंद्र. 

➡बदायूं- गंगा में चार  दोस्त डूबे,  एक की मौत, पशु चराने कटरी इलाके में गए थे चारों दोस्त, अचानक गंगा में नहाने उतरे तो हुआ हादसा, उझानी कोतवाली के नूरगंज पूर्वी गांव का मामला. 

➡जौनपुर- दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में लगभग 4 दर्जन यात्री बस पर थे सवार, 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस बल मौजूद, राहत बचाव कार्य जारी, जफराबाद थाना क्षेत्र का है मामला. 

➡बलिया- जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में एक पक्ष से 5 लोग गंभीर घायल, उभांव के सहिया हल्दी रामपुर की घटना. 

➡कानपुर देहात- ड्यूटी के दौरान घायल हेड कांस्टेबल की अस्पताल में मौत, एक सप्ताह पूर्व कांवड ड्यूटी में हुआ था हादसा, बाइक सवारों की चपेट में आने से हुआ था हादसा, कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा था इलाज, कांस्टेबल नरेन्द्र यादव की मौत से पुलिस महकमे में मातम, थाना राजपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे नरेन्द्र. 

➡बांदा- बांदा में नाव हादसे मामले से जुड़ी खबर, आज 8 लोगों के शव बरामद किए गए, अब तक 11 लोगों के शव हो चुके बरामद, फतेहपुर-बांदा से अब तक 11 शव बरामद, लापता लोगों में 4 और लोग सुरक्षित घर पहुंचे हैं, डूबे लोगों में अब तक 17 लोग सुरक्षित बचे हैं, NDRF और SDRF टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है. 

➡प्रयागराज- सपा ब्लॉक प्रमुख मो. मुज्जफर की संपत्ति कुर्क, खुल्दाबाद के रोशनबाग इलाके में स्थित संपत्ति कुर्क, कुर्क की गई संपत्ति पर प्रशासन ने लगाया नोटिस बोर्ड, एसपी सिटी,एसडीएम के नेतृत्व में की गई कुर्की, गैंगस्टर के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई, मुजफ्फर के खिलाफ गौ तस्करी के तहत दर्ज है केस, मौजूदा समय में जेल में बंद है मोहम्मद मुजफ्फर. 

➡गोंडा- मिठाई की आड़ में डिब्बे के नाम पर ठगी, 1 किलो मिठाई पर सवा 200 रुपए की ठगी, 2 हजार की मिठाई, सवा 2 सौ रुपये का डिब्बा, सोशल मीडिया में वायरल सवा सौ ग्राम का डिब्बा, नानक स्वीट का गोंडा में चल रहा गोरखधंधा, पुलिस तक पहुंची नानक स्वीट की शिकायत. 

➡मैनपुरी- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, यति नरसिंहानंद सिरफिरे हैं-  मंत्री जयवीर सिंह, देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है- मंत्री जयवीर सिंह, ऐसे लोगों ने महात्मा गांधी तक को नहीं छोड़ा-मंत्री, 'आज से 25 साल बाद भारत विश्व की अगुवाई करेगा'. 

➡सम्भल- 2 माह पूर्व महिला की ससुरालवालों ने की थी हत्या, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस किया था, तीन आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा, दर्जनों महिलाओं ने किया सीओ ऑफिस पर हंगामा, गिरफ्तार करने का 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का है मामला. 

➡एटा- डीएम अंकित अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव बैंक खातों को कराया सीज, सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के बैंक खातों को कराया सीज, कोतवाली नगर में दर्ज गैंगस्टर मामले में की गई कार्रवाई, एटा कोतवाली देहात इंस्पेक्टर मामले की कर रहे हैं जांच. 

➡लखीमपुर- चार दिन किसानों का बड़ा धरना-प्रदर्शन, किसान नेता राकेश टिकैत भी 4 दिन धरना देंगे, संयुक्त मोर्चा के 31 संगठन देंगे धरना, 18 से 21 अगस्त धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे, मंत्री टेनी की बर्खास्तगी को लेकर इकट्ठा होंगे किसान, किसानों पर दर्ज केस को लेकर इकट्ठा होंगे किसान, राजापुर मंडी में होगा धरना प्रदर्शन.

➡मुरादाबाद- अवैध संबंध के चलते युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, युवक की पत्नी के प्रेमी ने मारी है गोली, घटना के बाद महिला और प्रेमी युवक फरार, मैनाठेर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की घटना. 

➡प्रयागराज- अनूठे अंदाज में निकाली गई नाव तिरंगा यात्रा, गंगा-यमुना की लहरों के बीच नाव पर निकाली यात्रा, दर्जनों नावों ने एक साथ तिरंगा लगाकर निकाली यात्रा, संगम के तट पर धर्मध्वज के साथ फहराया तिरंगा, बीजेपी विधि प्रकोष्ठ की ओर से निकाली गई थी यात्रा. 

➡आगरा- चम्बल नदी में तेजी से बढ़ रहा पानी, नदी के पानी मे घुसा युवक डूबा, लोगों ने युवक को निकाला बाहर, पानी में डूबने से युवक की मौत, पिनाहट क्षेत्र की चम्बल नदी का मामला. 

➡बलिया- सपा नेताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले सपा नेता. 

➡मुरादाबाद- घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गए 2 चोर, चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में क़ैद, सिविल लाइंस के रामगंगा विहार कॉलोनी की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, UKSSSC की भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला, अब सचिव संतोष बडोनी को भी हटाया गया, सरकार ने सचिव संतोष बडोनी को हटाया, संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को अतिरिक्त प्रभार, संतोष बडोनी कई सालों से आयोग में डटे हुए थे. 

➡देहरादून- एसएसपी देहरादून ने किया औचक निरीक्षण, देहरादून के यातयात व्यवस्था का जायजा लिया, अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए. 

➡चंपावत- सीएम पुष्कर सिंह धामी का चंपावत दौरा, हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए CM, नेपाल सीमा पर मंच गांव पहुंचे सीएम धामी, सीएम धामी ने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया, तिरंगा हमारी आन बान शान- मुख्यमंत्री धामी. 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡हरिद्वार- पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपी को जेल भेजा, गोलीकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, कनखल थाना क्षेत्र की घटना.

➡हल्द्वानी- 150 पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, सिविल पुलिस,सीपीयू,फायर ब्रिगेड कर्मी भी शामिल, कोतवाली थाने से निकली तिरंगा यात्रा. 

➡रुड़की- SP, SDM के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा, DM , SP देहात पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल, पुलिसकर्मी तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली, तहसील से बाजार तक में निकाली गई तिरंगा यात्रा. 

➡टिहरी- बीजेपी मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की, स्वाभिमान, सम्मान का प्रतीक है तिरंगा- मंत्री प्रेमचंद, शहरी विकास मंत्री ने निकाली चंबा में निकाली तिरंगा यात्रा, शहरी विकास मंत्री ने चंबा में निकाली तिरंगा यात्रा. 

➡बाजपुर- नगर पालिका ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली, नगर पालिका टीम ने लोगों को तिरंगे झंडे वितरित किए, आजादी के अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की, पालिका के अधिशासी अधिकारी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, बाजपुर नगर पालिका निकाली गई तिरंगा यात्रा. 

➡दिल्ली- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट, पहली बार देश में दूध-दही-आटे-चावल पर टैक्स-सिसोदिया, 'केंद्र सरकार के पास शिक्षा स्वास्थ्य के लिए पैसे नहीं है', BJP इधर उधर की बात बंद करे और जवाब दे- सिसोदिया, 'दोस्तों के 10 लाख करोड़ के लोन, 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ किया', देश की अर्थव्यवस्था का भट्टा क्यों बिठा दिया?-सिसोदिया. 





| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन