समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

03 अगस्त 2022

➡️कासगंज : जिलाधिकारी ने फीता काटकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ  
- 1.91 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी ‘विटामिन ए’ की खुराक
- बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता व आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए उनके खान-पान का रखे ध्यान  : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ।
जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदरई में बुधवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फीता काटकर व बच्चे को विटामिन ए की दवा पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया । वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई इस दौरान बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को ‘विटामिन ए’ की खुराक पिलाई गई । सभी आंगनवाड़ी केंद्रों व वीएचएसएनडी सत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया गया इसमें 5 वर्ष की  उम्र तक बच्चों को चिन्हित कर उनका वज़न मापा गया। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया गया। छूटे बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। 
सीएमओ ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 3 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा । जिसमें नौ माह से पांच वर्ष के लगभाग 1.91 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी, साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को हर छह माह के अंतराल पर दी जाती है। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आँखों की रोशनी को बढ़ाती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि एएनएम व आंगनवाड़ी 0 से 5 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । वीएचएसएनडी के मौक़े पर प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण केंद्र  पर बुलाकर वज़न किया जाता है| उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक के साथ बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ,और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए उनका खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए |उन्हें फल, सब्ज़ी,  दूध आदि पोषक तत्व जरूर दें, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें और बच्चा कुपोषित होने से बचे | उन्होंने बताया कि वीएचएसएनडी दिवस पर वजन के साथ साथ सामाजिक दूरी, मास्क, साफ सफाई की जानकारी भी समुदाय में आंगनवाड़ी कर्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है|
इस दौरान अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, डॉ. शेफाली, डॉ. मारुती, बीपीएम सुनील कुमार, भानु प्रताप, ए एनएम व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा ।

➡लखनऊ- हिन्दी संस्थान के 2021 के पुरस्कारों का एलान हुआ, डॉ.रमानाथ त्रिपाठी दिल्ली को भारत भारती सम्मान मिलेगा, भारत भारती सम्मान में 8 लाख का पुरस्कार देती है सरकार, उत्तराखंड के बुद्धिनाथ मिश्रा को लोहिया साहित्य सम्मान, हरियाणा के डॉ.गिरिराज शरण को हिन्दी गौरव सम्मान, डॉ.रामशरण गौड़ को पं.दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान, लखनऊ के डॉ.ओमप्रकाश मिश्रा अवंतीबाई साहित्य सम्मान, द.भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास को टंडन सम्मान मिला, हृदय नारायण दीक्षित को अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सम्मान, सभी सम्मानों में 5-5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है, 2.5 लाख का पत्रकारिता भूषण सम्मान बलबीर पुंज को। 

➡लखनऊ- लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामला, ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज, ललित श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी अवैध कब्जे की FIR, तत्कालीन DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी FIR, लखनऊ में क्रेस्चियन सोसाइटी का स्कूल ये कब्जा किए थे, फर्जी कागजात और गुंडई के सहारे कब्जा किया था, फर्जी पेपर बनाने में ललित और उमेश त्रिपाठी शामिल थे, ललित और उमेश समेत 15 पर एफआईआर दर्ज, लखनऊ में क्रिस्चियन स्कूल कब्जाने का हैरतअंगेज मामला, ललित श्रीवास्तव पहले भी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन परिषद में कांड किया था, धोखाधड़ी की FIR दर्ज लेकिन गिरफ्तारी अबतक नहीं.

➡लखनऊ- कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश पर फ्लैग मार्च, 8वीं मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, DCP एस चन्नप्पा के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, जुलूस के निर्धारित रूट से होता हुआ निकला मार्च, बाधित यातायात को भी DCP ने सुचारू कराया।

➡लखनऊ- नजूल,अर्जन की सम्पत्तियों का होगा सत्यापन, एलडीए की समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देश, LDA अभियान चलाकर सर्वे कराकर सत्यापन करेगा, अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाया जाएगा।

➡लखनऊ- बिना EMB प्रस्तुत किए नहीं होगा ठेकेदारों का भुगतान, भुगतान में डुप्लीकेसी को खत्म करने के लिए आदेश, अधिकारियों को फोटो,टिप्पणी भी करनी होगी अंकित।

➡लखनऊ- UPPCL के खिलाड़ी कर्मचारी होंगे सम्मानित, प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ी कर्मचारी होंगे सम्मानित, 15 अगस्त को शक्ति भवन में किया जाएगा सम्मानित।   

➡गोरखपुर- रामगढ़ताल में आज से शुरु हुई संध्या आरती, घाट की आरती के तर्ज पर शुरु हुई सांध्य आरती, सांध्य आरती मे सैकड़ों महिला पुरुष रहे मौजूद, बम बम भोले,जय श्रीराम से गुंजा रामगढ़ताल. 

➡सीतापुर- 2 दिन से लापता किशोरी के जंगल में शव मिलने का मामला, शव घर पहुंचते ही नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर कार्रवाई और हीलाहवाली का लगाया आरोप, इंस्पेक्टर हरगांव और हिन्दू संगठन के नेता के बीच हुई नोंकझोंक, सोशल मीडिया पर नोंकझोंक का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली देहात इलाके के कनवाखेड़ा इलाके का मामला। 

➡नोएडा- सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त करने का मामला, CBRI ने टॉवर ध्वस्त करने वाली कंपनी से मांगी रिपोर्ट, आस पास की इमारतों की सुरक्षा पर प्लान भी मांगा, कंपनी की रिपोर्ट के बाद NOC देगी CBRI,  नोएडा अथॉरिटी करेगी NOC देने को लेकर समीक्षा, समीक्षा के बाद ध्वस्तीकरण के प्लान की घोषणा।

➡कानपुर- कानपुर SGST विभाग के कर्मठ अधिकारी का कारनामा, कानपुर छोड़ हरदोई जिले के संडीला से पकड़ी 5 गाड़ियां, कार्य क्षेत्र छोड़ गैर जनपद में दौड़ा-दौड़ा पकड़ी गाड़ियां, हरदोई SGST अधिकारी ने लखनऊ मुख्यालय की शिकायत, हरदोई जिले से पकड़ कर कानपुर ला जा रहे है गाड़ियां।

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस का बेकसूर पर कार्रवाई का खेल, काली राख केमिकल मामले में शक के दायरे में पुलिस, काली राख के ठेकेदार बेकसूर भूरा को पुलिस ने जेल भेजा, पुलिस ने केमिकल के मालिकों पर नहीं की कोई कार्रवाई, नवंबर 2018 में गंगनहर पटरी पर नष्ट हुआ था केमिकल, मो.नबी की मौत पर हाई प्रोफाइल हुआ केमिकल मामला, स्थानीय लोगों ने अंजुम समेत कई को बताया है आरोपी, केमिकल के असली आरोपियों को बचाने में लगी पुलिस, लोगों ने केमिकल मामले की जांच की मांग उठाई, भोपा थाना पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी.

➡जौनपुर- SDM  सदर समेत 6 पर मारपीट का केस दर्ज, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल पर केस दर्ज, हल्का लेखपाल, चार सुरक्षाकर्मियों पर केस दर्ज, थाना लाइन बाजार से रिपोर्ट तलब की गई है, वादिनी के घर आकर जबरन केस कर उठाने की धमकी दी थी, विरोध करने पर अभद्रता कर मारा पीटा और गालियां दीं, थाना, पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। 

➡फर्रुखाबाद- शादी के नाम पर ठगी करने का मामला, गैंग बनाकर युवकों को लड़किया बनाती थी शिकार, 2 लड़कियों समेत गैंग में 3 युवक भी हैं शामिल, पीड़ित ने दर्ज कराई थी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट, 2 युवतियों समेत 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला.

➡बुलंदशहर- मामूली विवाद में 2 पक्षों के बीच हुआ पथराव, बवाल में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी,  गली में ई-रिक्शा खड़ा करने के विरोध में बताया जा रहा विवाद, खुर्जा नगर कोतवाली के जेवर अड्डा के पास का मामला। 

➡जौनपुर- वक्रांगी केंद्र से तोड़-फोड़ के बाद 56 हजार की लूट, युवक पर तोड़फोड़, जान की धमकी देने का आरोप, केराकत कोतवाली के आजाद नगर बाजार का मामला. 

➡सिद्धार्थनगर- थाना निरीक्षक समेत 2 आरक्षियों को SP ने किया निलंबित, सुलह समझौता के नाम पर धन लिए जाने का आरोप, SP ने क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ को सौंपी थी मामले की जांच, जांच में सही पाए जाने आरोपी आरक्षियों को किया निलंबित, कठेला थाने में तैनात प्रभारी सौदागर राय निलंबित, आरक्षी पन्नालाल, मुख्य आरक्षी सुरेश वरुण को निलंबित। 

➡सीतापुर- युवती से सरेराह छेड़छाड़ के विरोध में हंगामा, हिंदू करणी सेना सहित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर जाम लगा कर रहे नारेबाजी, लाठी-डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर पहुंचे ग्रामीण, समुदाय विशेष के युवकों ने सरेराह की थी छेड़छाड़, विरोध करने पर करणी सेना के लोगों को आरोपियों ने पीटा, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची, हालात तनावपूर्ण, हरगांव थाना क्षेत्र का है मामला।

➡हापुड़- 2 बारात के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, डांस करने को लेकर 2 बारातियों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में जमकर पथराव और चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष में 4 लोग घायल, 2 गंभीर घायल, दो अलग-अलग जगहों से आई थी बारात, कस्बा धौलाना में हुई जमकर मारपीट। 

➡नोएडा- दिल्ली से बुलाकर युवती से रेप की वारदात, नौकरी देने का झांसा देकर की रेप की वारदात, ओयो होटल में नौकरी के कागज़ लेकर बुलाया युवती को, पीड़ित और आरोपी दोनों दिल्ली के रहने वाले, युवती ने पुलिस में दर्ज कराई FIR, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की घटना। 

➡मेरठ- मेरठ में एसओजी टीम की बड़ी छापेमारी, नकली प्रोटीन बनाने,बेचने वाले गिरोह पर छापा, 25 लाख कीमत के नकली एस्ट्रॉयड-दवाइयां बरामद, दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा था नकली प्रोटीन, ब्रांडेड प्रोटीन बताकर बेचा करते थे नकली प्रोटीन, 3 आरोपी पुलिस हिरासत में लिए गए,पूछताछ जारी, थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर नगर में बड़ी छापेमारी। 

➡सहारनपुर- महिला आरक्षी को शादी के बदले मिला धोखा, साथी सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर दिया धोखा, शिकायत के बाद SSP ने निलंबित किया सिपाही, आरोपी सिपाही कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज, जिले के मिर्जापुर में तैनात है आरोपी सिपाही। 

➡आगरा- आगरा में जमीन के विवाद में चली गोली, एक महिला और 2 पुरुषों को लगी गोली, 3 को पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, लंबे समय से चल रहा है जमीनी विवाद, फायरिंग के बाद गांव में पुलिसबल तैनात, कागारोल थाना के बिसैरा गांव का मामला। 

➡कानपुर- T-20 मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, भारत-वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी-20 मैच में सट्टा लगा रहे थे, 13 लाख 60 हजार 500 रुपए की पर्ची और मोबाइल बरामद, गोविंद नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

➡ग्रेटर नोएडा- चाकू से दोस्त की गर्दन काटने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, आपसी विवाद में अपने दोस्त पर किया था हमला, पुलिस ने आरोपी से चाकू भी किया बरामद, इकोटेक-3 थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी। 

➡मुरादाबाद- बिलारी-कुंदरकी संयुक्त शांति समिति की समीक्षा बैठक, कांवड़ियों और तजियेदारों के साथ मीटिंग, मोहर्रम और सावन के आखरी सोमवार को लेकर चर्चा, बिलारी थाना क्षेत्र ब्रज रतन मैरिज हाल में हुई बैठक.

➡गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक, नाग पंचमी के अवसर पर किया रुद्राभिषेक, गोरखनाथ मंदिर में आवास में रुद्राभिषेक किया। 

➡फतेहपुर- पारिवारिक विवाद में गोली चलने से हड़कंप, 11वीं के छात्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी, खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास की घटना। 

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज  जांच में जुटी, बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला जाटान गांव का मामला।

➡चमोली- अनियंत्रित कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, कार सवार की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दशोली ब्लॉक के सैकोट का रहने वाला था मृतक, नंदप्रयाग-नंदानगर मोटरमार्ग पर हुआ हादसा। 


➡लखनऊ- यूपी का शराब सिंडीकेट दिल्ली में सेमिनार कर रहा,5 अगस्त को 5 स्टार होटल में सिंडीकेट का सेमिनार,दिल्ली के सबसे महंगे 5 स्टार होटल में सेमिनार,यूपी डिस्टलरी एसोसिएशन कार्यक्रम का आयोजक है,एसोसिएशन के पीछे यूपी डिस्टलरी का माफिया है,यूपी में शराब का दाम बढ़वाने के लिए लॉबिंग,आबकारी विभाग के 2 बड़े अफसर इसमें शामिल हैं,5 अगस्त को एक्सपो के नाम पर सिंडीकेट की मीटिंग,राजीव चड्ढा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देगा संगठन,यूपी सरकार के 2 बड़े अफसर भी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं,शराब व्यापारियों का महिमामंडन और सम्मान करेगा संगठन.

➡लखनऊ- यूपी का शराब सिंडीकेट दिल्ली में सेमिनार कर रहा,5 अगस्त को 5 स्टार होटल में सिंडीकेट का सेमिनार,दिल्ली के सबसे महंगे 5 स्टार होटल में सेमिनार,यूपी डिस्टलरी एसोसिएशन कार्यक्रम का आयोजक है,एसोसिएशन के पीछे यूपी डिस्टलरी का माफिया है,यूपी में शराब का दाम बढ़वाने के लिए लॉबिंग,आबकारी विभाग के 2 बड़े अफसर इसमें शामिल हैं,5 अगस्त को एक्सपो के नाम पर सिंडीकेट की मीटिंग.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,सीएम और रामगोपाल यादव की मुलाकात पर बोले,कोई भी आ सकता है मिल सकता है- केशव प्रसाद मौर्य,ED से जांच BJP से नहीं भ्रष्टाचार के चलते होती है- केशव,सपा कार्यकर्ता,गुंडे माफिया होंगे तो कार्रवाई होगी- केशव,प्रोफेसर साहब पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई- केशव मौर्य,प्रोफेसर साहब ने कुछ नहीं किया इसलिए कार्रवाई नहीं- केशव

➡लखनऊ- यूपी में नए सरकारी वकीलों की तैनाती,900 बर्खास्त, 700 को नई तैनाती मिली,इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ मिलाकर 700 तैनातियां,स्थायी अधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होल्डर तक की तैनाती,700 नए सरकारी वकीलों की सूची जारी,देखते रहो भारत समाचार, हर खबर यहीं मिलेगी.

➡लखनऊ- बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी निर्मला पासवान का बयान,कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने के बाद बोलीं निर्मला,यह भारतीय जनता पार्टी की जीत है – निर्मला पासवान,समाजवादी पार्टी को संविधान की जानकारी नहीं- पासवान,महिला प्रत्याशी का पर्चा रद्द इसलिए दुख हुआ – पासवान

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकार का अभियान,विभागों से लेकर मंत्रियों तक के प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो,केंद्र सरकार के मंत्रियों और सांसदों ने भी बदली प्रोफाइल पिक,प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों ने भी लगाई तिरंगे की फोटो.

➡नोएडा- सुपरटेक ट्विन टॉवर में कल से लगेगा विस्फोटक,चीफ एक्सप्लोसिव से NOC  न मिलने पर कल से होगा विस्फोटक,आगरा में स्तिथ रीजनल ऑफिस से नहीं मिली गाइडलाइन,कल सुबह 4 बजे से पुलिस की निगरानी में लाया जाएगा विस्फोटक,आज देर रात विस्फोटक लाने की NOC मिलने की तैयारी,कल सुबह से दो गाड़ियों में पलवल से आएगा विस्फोटक,एक गाड़ी में जिलेटिन की रॉड, दूसरी में डेटोनेटर आएंगे,ऊपर के टॉवर से विस्फोटक लगाने का काम होगा शुरू,रोजाना 200 किलो विस्फोटक लगाया जाएगा,3700 किलो विस्फोटक से 21 अगस्त को होगा ब्लास्ट.

➡कानपुर- कानपुर हिंसा के आरोपी हाजी वसी और विधायक के संबंध,सपा विधायक की पत्नी नसीम वसी की फर्म में पार्टनर है,इरफान सोलंकी के चाचा मेराज भी वसी की फर्म में पार्टनर,हमराज कंस्ट्रक्शन नाम से 2013 में हुआ था रजिस्ट्रेशन,हाजी वसी, वसीम राइडर, कुबरा, नसीम सोलंकी,मेराज पार्टनर,चंद्रेश्वर हाते के पीछे विधायक के चाचा मेराज की संपत्ति,एक गुमनाम पत्र के आधार पर जांच में जुटी एसआईटी.

➡कानपुर देहात- दबंग भूमाफिया महिला की भूमि हथियाने की कर रहे कोशिश,महिला का आरोप जमीन हथियाने के लिये दबंग करते है उत्पीड़न,भूमि पर काम कर रहे मजदूरों के साथ दबंग करते हैं मारपीट,विरोध करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी,पीड़िता से दबंगों ने एक प्लॉट, 10 लाख की मांगी रंगदारी,पीड़िता ने डीएम से लेकर एसपी तक दर्जनों शिकायतें की,थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झीझक का मामला.

➡पीलीभीत- करोड़ों की सरकारी जमीन बेचने का मामला,राजस्व अधिकारियों ने 10 करोड़ की तालाब की जमीन को बेचा,मामले में लेखपाल, SDM तहसीलदार सहित कई अधिकारी दोषी,दोषी होने के बाबजूद भी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं,तहसीलदार पर कार्रवाई की जगह लेखपाल को किया सस्पेंड,पूरनपुर बस स्टैंड के पास तालाब भूमि का मामला.

➡प्रयागराज- प्रयागराज में पति की हत्या पत्नी गंभीर घायल,बदमाशों ने पति की हत्या की पत्नी गंभीर घायल,रात में सोते समय घर में घुसकर हमला किया,गंभीर घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी,प्रेम प्रकाश मिश्रा की बदमाशों ने हत्या कर दी,घर में बिखरा पड़ा है सामान,बक्से का टूटा ताला,सोरांव थाना क्षेत्र के जुड़ादादूपुर गांव में मर्डर हुआ.

➡सिद्धार्थनगर- प्रतिदिन किश्तों में नेपाल पहुंच रही खाद,कृषि विभाग के जिम्मेंदारों के दावे की खुली पोल,स्थानीय नागरिक ने वीडियो बनाकर किया वायरल,खाद की तस्करी पर अंकुश लगाने में प्रशासन फेल,संबंधित विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से चल रहा खेल,शोहरतगढ़ तहसील का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡रायबरेली- निजी हॉस्पिटल पर लगा गंभीर आरोप,डिलीवरी के लिए लाई गई प्रसूता की मौत,परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन, आशा बहु पर लगाया आरोप,डीएम आफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन जारी,अस्पताल प्रशासन, आशा बहु पर कार्रवाई की मांग,शहर कोतवाली क्षेत्र के फिनिक्स हॉस्पिटल का मामला.

➡बुलंदशहर- मंडी व्यापारी से हथियार के बल पर 58 हज़ार की लूट,विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर किया घायल,बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,दिनदहाड़े लूट की वारदात से नगर के व्यापारीयों में रोष,अनूपशहर क्षेत्र में परदादा-परदादी कॉलेज की घटना.

➡रायबरेली- काशीराम कॉलोनी में बने 1036 मकान हुए जर्जर,10 वर्षो में ही जर्जर हुए 1036 मकान,आये दिन गिर रहे छज्जे, छत,गंदगी के चलते तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार,जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों में आक्रोश,मिलएरिया थाना क्षेत्र के देवनंदपुर की घटना.

➡गोंडा- गोंडा में बारिश के बाद अब बाढ़ का खतरा,घाघरा नदी खतरे के निशान से 2 सेंटीमीटर पार,25 किलोमीटर की रोड में कई जगह कटान,पुल से सटी रोड का कुछ हिस्सा भी बहा,नवाबगंज के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे,बहादुरपुर गांव जाने वाली रोड पानी में बही.

➡रायबरेली- कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर के खंभे से जा टकराई,ट्रांसफार्मर सहित खंभा कार पर जा गिरा,कार सवार चार लोग मौके से फरार,घायल बाइक सवार को CHC में कराया भर्ती,लालगंज कोतवाली के हरीपुर गांव की घटना.

➡ललितपुर- पुलिस के सामने पूर्व प्रधान के आत्मदाह करने का मामला,पेट्रोल डालकर पूर्व प्रधान ने किया आत्मदाह,डीएम ने ADM को सौपी जांच, 3 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश,अधिकारी पूर्व प्रधान की मौत की कीमत लगाने में जुटे,ललितपुर के अमरपुर का मामला.

➡बस्ती- निर्माणाधीन अटल आवासीय स्कूल में मजदूर की मौत,कार्यदाई संस्था ने मौत की सूचना परिजन, पुलिस को नहीं दी,कार्यदाई संस्था ने साक्ष्य मिटाने का किया प्रयास,प्रशासन ने 5 लाख में कराया मौत का सौदा,हरैया थाना क्षेत्र के बसेवा गांव का मामला.

➡बिजनौर- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही,यात्रियों से भरी रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल,ड्राइवर ने बस को पोल के ज़रिए किया कंट्रोल,एक महीने में दो बार रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल,थाना कोतवाली शहर बिजनौर के जानी चोक का मामला.

➡ललितपुर- असामाजिक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त,बहुजन समाज पार्टी के भीम आर्मी में आक्रोश,SDM, CO ने कार्रवाई का आश्वासन दिया,असामाजिक तत्वों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग,नाराहट थाना क्षेत्र कस्बे के मामला.

➡संभल- शिक्षामित्र को शराब बेचने वालों की शिकायत करना पड़ा महंगा,दबंगों ने महिला को पीटा, गला दबाकर मारने का किया प्रयास,पुलिस ने केस दर्ज कर महिला टीचर को मेडिकल के लिए भेजा,हजरत नगर गड़ी थाना क्षेत्र के गांव बराही का मामला. 

➡वाराणसी- वाराणसी के विजय यादव ने कॉमनवेल्थ में जीता कांस्य पदक,जूडो के खेल में कांस्य पदक जीत देश का बढ़ाया मान,विजय यादव की जीत पर उनके गांव में जश्न का माहौल,वाराणसी के सुलेमापुर के महुअरिया गांव में जश्न का माहौल. 

➡सोनभद्र- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल,ओबरा में तैनात है घायल कांस्टेबल सन्तोष मौर्या,पुलिस ने घायल को भेजा जिला अस्पताल, करमा थाना क्षेत्र के बाजार की घटना.

➡हापुड़- सदर सीओ ने चाइनीज मांझा किया बरामद,सीओ ने पैसे देकर खरीदा था चाइनीज मांझा,दुकान, घर पर छापा मारकर चाइनीज माझा बरामद,पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले को गिरफ्तार किया,हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡अलीगढ़- कई घरों को चोरों ने बनाया निशाना,हजारों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी,पीड़ित मकान स्वामी ने पुलिस को दी तहरीर,मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,विजयगढ़ थाना के गांव नगला बरी की घटना.

➡कानपुर देहात - संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर ने खाया जहरीला पदार्थ,परिजनों ने मजदूर को सीएचसी में कराया भर्ती,अस्पताल में डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित किया,थाना मंगलपुर के झींझक कस्बे के शंकरगंज का मामला.

➡मथुरा- किराना व्यापारी से लूट की वारदात,बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट,60 हजार की नगदी, मोबाइल लेकर फरार हुए बदमाश,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,बलदेव रोड स्थित ककरेटिया मोड़ की घटना.

➡मुरादाबाद- जल चढ़ाने जा रहे शिव सैनिकों को पुलिस ने रोका,संभल के हरिहर मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे थे,कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया नजरबंद,शिवसैनिकों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक,मझोला क्षेत्र स्थित होटल 24 में किया नजरबंद।

➡बिजनौर- पुलिस और किसानों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक,भाकियू अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं को रोका,कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रट जाने से पुलिस ने रोका,बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की,संगठन कई मांगों को लेकर करेगा धरना-प्रदर्शन,थाना कोतवाली शहर के नुमाइश चोक का मामला।

➡पीलीभीत- सड़क पर टहलने निकले युवक के साथ लूट की वारदात,दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर हुए फरार,दिनदहाड़े मोबाइल लूट की वारदात से हड़कंप,थाना बिलसंडा इलाके के भीकमपुर गांव का मामला.

➡देहरादून- सरकारी अस्पतालों में चलेगी शाम की ओपीडी,उत्तराखंड के अस्पतालों में शाम की OPD शुरू होगी,अभी तक सिर्फ निजी अस्पतालों में शाम की OPD,इस मामले में सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं.

➡गाजियाबाद- गोशाला अंडरपास में दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े,दोनों के बीच जमकर चले लात-घूंसे,ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाला भी पुलिसकर्मी है,विजय नगर थाने में गौशाला इंटर पास की घटना.

➡बरेली- नागपंचमी के दिन साप ने 2 बहनों को काटा,परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरी की हालत गम्भीर,बिथरी चैनपुर थाने के आलमपुर गांव का मामला.

➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीसलपुर इलाके के मोहल्ला पटेल नगर का मामला.

➡गोरखपुर- तीन महीने बाद भी हत्यारों को पकड़ने में पुलिस फेल,अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर की थी हत्या,परिजन लगातार खुलासे की लगा रहे गुहार,गगहा क्षेत्र के कोठा से मिला था शव.

➡चित्रकूट- गुटखा खाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,अस्पताल में एक युवक की हुई मौत,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,रैपुरा थाने के रैपुरा हरिजन बस्ती कॉलोनी का मामला.

➡मथुरा- कोसीकला थाने में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही, बदमाश घायल,कब्जे से 9 बंडल कॉपर का तार, बाइक बरामद,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती.

➡प्रतापगढ़- तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा,हादसे में 4 छात्रों को आई गंभीर चोटें,घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा,लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौंर की घटना.

➡हमीरपुर- मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग ने की आत्महत्या,फांसी लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या,आत्महत्या से परिजनों में मचा कोहराम,सुमेरपुर थाने के बिदोखर मेंदनी गांव का मामला.

➡हरदोई- कच्ची कोठरी ढहने से 7 वर्षीय मासूम की मौत,हादसे में पिता, पुत्र गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा,पाली क्षेत्र के काहारकोला गांव की घटना.

➡बुलन्दशहर- मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कोतवाली देहात के गांव ताजपुर का है वायरल वीडियो.

➡हल्द्वानी- जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य का हल्द्वानी दौरा,गौलापार स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में बैठक लेंगी,जिला योजना की बैठक में शामिल होंगी रेखा आर्य,DM सहित जिले के सभी आला अफसर मौजूद रहेंगे.

➡हल्द्वानी- बारिश से अमृतपुर-जमरानी मार्ग हुआ ध्वस्त,लगातार हो रही बारिश से सड़क का आधा हिस्सा धंसा,अमृतपुर जमरानी क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूटा.

➡दिल्ली- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू,संसद में आज फिर से महंगाई पर चर्चा होगी,आज राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी.

➡दिल्ली- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा,कल देर शाम मुख्यमंत्री धामी पहुंचे दिल्ली,आज निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी.

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने दिया नोटिस,राज्यसभा के शून्यकाल में नोटिस दिया,इलाहाबाद विवि की VC की अवैध नियुक्ति के संबंध में नोटिस.

➡दिल्ली- बीजेपी के सांसद कल निकालेंगे तिरंगा यात्रा,कल सुबह 8.30 बजे सांसद निकालेंगे बाइक पर तिरंगा यात्रा,लाल किला से विजय चौक तक तिरंगा बाइक यात्रा.

➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे,अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा,कई नेताओं से मिलेंगे अखिलेश यादव.

➡दिल्ली- बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म,पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक,अमित शाह, राजनाथ सिंह बैठक में मौजूद रहे,कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई.

➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट को 2 अतिरिक्त जज मिले,सौरभ श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शुक्ला HC में जज बने,2 साल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज बने,केंद्र सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की.

➡दिल्ली- उत्तराखंड में UCC लागू करने को लेकर कमेटी बैठक,समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी की बैठक,रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में होगी बैठक,12 बजे उत्तराखंड सदन में होगी महत्वपूर्ण बैठक.

➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा,मुलायम सिंह से मुलाकात कर लखनऊ जाएंगे,आज दोपहर लखनऊ के लिए रवाना होंगे अखिलेश,मुलायम सिंह यादव मेदांता गुरुग्राम में हैं भर्ती,पिता का हालचाल लेने दिल्ली आए हैं अखिलेश

➡दिल्ली- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP सांसदों को निर्देश दिया,हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सांसदों को निर्देश,11 से 13 अगस्त तक पदयात्रा करने के निर्देश दिए गए,14 अगस्त को विभाजन संस्मरण दिवस मनाया जाएगा,13 से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा लगाएं – नड्डा,हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूक करें- नड्डा


➡लखनऊ- मंत्री समूह के प्रभारी मंडलों में हुआ बदलाव,CM योगी ने प्रभारी मंडल में किया बदलाव,कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को गोरखपुर मंडल,राज्यमंत्री दानिश आज़ाद,दिनेश खटीक को गोरखपुर मंडल,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी मंडल प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री संदीप सिंह, संजीव गौंड को वाराणसी मंडल,मंत्री जितिन प्रसाद को लखनऊ मंडल का प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री कपिल देव,मयंकेश्वर सिंह को लखनऊ मंडल,मंत्री संजय निषाद को झांसी मंडल का प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री JPS राठौर, सोमेंद्र तोमर को झांसी मंडल,मंत्री नंदगोपाल नंदी को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप,बृजेश सिंह को मेरठ मंडल,मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अलीगढ़ मंडल प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री अजीत सिंह,जसवंत सैनी को अलीगढ़ मंडल,मंत्री बेबीरानी मौर्य को सहारनपुर मंडल प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल,विजय लक्ष्मी को सहारनपुर,मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को अयोध्या मंडल प्रभारी,राज्यमंत्री राकेश राठौर, रामकेश निषाद को अयोध्या मंडल,मंत्री धर्मपाल सिंह को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी बनाया,राज्यमंत्री गुलाब देवी, संजय गंगवार मुरादाबाद मंडल।


➡लखनऊ- बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत,पुलिस कर्मियों को डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा प्रशिक्षित,यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के डाक्टरों ने किया प्रशिक्षित,नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे के अवसर पर हुई शुरुवात,पुलिस लाइन, डायल 112, ट्रैफिक पुलिस होगी प्रशिक्षित,जीआरपी, पीएसी, और फायरमैन भी होंगे प्रशिक्षित,डीजीपी मुख्यालय में ADG प्रशांत कुमार ने की शुरुआत।


➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ से मिले रामगोपाल यादव,सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने की मुलाकात,5 केडी सीएम आवास पहुंचकर की मुलाकात,करीब 30 मिनट चली दोनों नेताओं की मुलाकात,सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न पर की चर्चा,सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न पर बात की।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी से मिले रामगोपाल यादव,समाजवादी पार्टी का मुलाकात पर ट्वीट,पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर बात हुई-सपा,पिछड़ों,मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई हो रही-सपा,एकतरफा मुकदमा दर्ज किए जा रहे है- सपा,फर्जी मुकदमों को वापस ले सरकार- सपा।


➡लखनऊ- सीएम योगी से मिले सरोजनीनगर विधायक,राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात,सीएम आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की,क्षेत्र के विकास सम्बन्धी मामलों पर की चर्चा।


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर,मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे रामगोपाल यादव,सपा महासचिव की सीएम योगी से मुलाकात,CM आवास पर दोनों नेताओं की हो रही मुलाकात।


➡लखनऊ- लखनऊ में 59 नए कोविड संक्रमित मिले,28 पुरूष और 31 महिलाएं कोरोना संक्रमित,कुल 36 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ,लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 486 है।


➡लखनऊ- पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,1.5 किलो अवैध गांजा,1 कार बरामद की,अभियुक्त मोनू पांडे,पंकज को किया अरेस्ट,कृष्णा नगर पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।


➡लखनऊ- बिजनौर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अवैध स्मैक के साथ शातिर अभियुक्त को किया अरेस्ट,अभियुक्त से 20 ग्राम अवैध स्मैक की पुड़िया बरामद।


➡प्रयागराज- लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल का मामला,जांच में नकल कराए जाने की हुई पुष्टि,CCTV वीडियो को कब्जे में लेकर की गई जांच,कॉलेज प्रबंधन की मिलीभगत से हुई नकल,चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,केंद्र व्यवस्थापक,प्रधानाचार्या नकल कराने के आरोपी,कक्ष निरीक्षक,प्रबंधक,कार्यालय प्रभारी समेत 5 आरोपी,फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम,एसएसपी शैलेश पांडेय ने दी जानकारी,करेली के चेतना गर्ल इण्टर कॉलेज का मामला।


➡प्रयागराज- सड़क दुर्घटना में कांवड़िया की मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हंडिया के बरौत का है मामला।


➡मेरठ- कुख्यात गैंगस्टर ऊधमसिंह पर रासुका खत्म,NSA,गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है कुख्यात ऊधम,बैंककर्मियों से वसूली कांड में हुई थी गिरफ्तारी,1 साल में 3 बार बढ़ चुकी है रासुका की मियाद,अब गैंगस्टर एक्ट में जमानत लेने की है कोशिश,उन्नाव जेल में बंद है वेस्ट यूपी का गैंगस्टर।


➡कानपुर- जेब्रा में तैनात सिपाही की अभद्रता का मामला,आला अधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान में,सिपाही मोहित पर दर्ज हुआ कर्नलगंज थाने में केस,अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर किया गया।


➡फर्रुखाबाद- माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी का फर्रुखाबाद दौरा,अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक,सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां,हर घर तिरंगा की अधिकारियों से तैयारी की ली जानकारी,फतेहगढ के कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन।


➡फर्रुखाबाद- शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी से शिक्षा माफिया की शिकायत,स्कूलों की जमीन पर अवैध रूप से होटलों के निर्माण की शिकायत,10 से अधिक स्कूल के प्रबंध समितियों पर कब्जे का आरोप,आरएसएस सहसंपर्क प्रमुख ने मंत्री से की शिकायत,कोतवाली सदर क्षेत्र का है मामला।


➡बुलंदशहर- PVVNL के MD अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने लिया संज्ञान,रिश्वतखोर बाबू भूपेंद्र को किया सस्पेंड,रिश्वतखोर का वीडियो वायरल के बाद एमडी की कार्रवाई,बिजली विभाग में बाबू का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल,खुर्जा बिजली घर नंबर 4 एक्सियन ऑफिस में है कार्यरत।


➡बदायूं- गांव दूगों में कांवड़ियों के साथ मारपीट और पथराव,गौरी शंकर गुलडिया से जल चढ़ाकर लौट रहे थे कांवड़िए,पथराव में महिलाएं और लड़कियां भी घायल हुईं,खुराफाती तत्व का पथराव करते हुए वीडियो वायरल,मौके पर पहुंची पुलिस, कई थानों का पुलिस बल तैनात,थाना बजीरगंज क्षेत्र के गांव दूगों का मामला।


➡अलीगढ़- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की संपत्ति जब्त,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं तेजवीर सिंह गुड्डू,गैंगस्टर एक्ट में आरोपी कार्तिक चौधरी की संपत्ति जब्त,सुखरावली में प्रॉपर्टी पर लगाया गया ज़ब्तीकरण का बोर्ड,सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्रवाई।


➡बुलंदशहर- कोतवाली शिकारपुर के इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा सस्पेंड,शिकारपुर में व्यापारी से हुई मारपीट के मामले कार्रवाई,व्यापारियों ने इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर किया था प्रदर्शन,बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने की बड़ी कार्रवाई।


➡अलीगढ़- एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ विवाद,झगड़े के दौरान फावड़े, लाठी डंडे चले,फायरिंग,एक युवक को लगी गोली, 3 लोग हुए चोटिल,गोली लगने के बाद का वीडियो हुआ वायरल,इगलास थाना इलाके के करथला गांव की घटना।


➡कौशाम्बी- 1 लाख 78  हजार बच्चों की हुई निगरानी,17656 कुपोषित व 6018 बच्चे अतिकुपोषित मिले,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग करेगा रोकथाम का प्रयास,कुल 1775 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जून से सितंबर तक लेगा।


➡बांदा- अज्ञात व्यक्ति ने केन नदी पुल से लगाई छलांग,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,गोताखोरों की मदद से व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास,अंधेरा होने के कारण पुलिस ने बंद किया ऑपरेशन,कल सुबह फिर शुरू किया जाएगा सर्च ऑपरेशन।


➡बुलन्दशहर- रिश्वतखोर बाबू पंकज गुप्ता को किया गया सस्पेंड,बिजली दफ्तर में रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल हुआ था,बुलन्दशहर के डिवीजन-5 का मामला।


➡सहारनपुर- घायलों के मददगार बने कमिश्नर लोकेश एम,मुजफ्फरनगर से लौटते घायलों की मदद की,साईधाम के निकट हादसे में घायल हुए 2 युवक,सरकारी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल।


➡रायबरेली- खादी ग्रामोद्योग विभाग का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार,एंटीकरप्शन टीम ने प्रधान सहायक को रंगेहाथ पकड़ा,खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से हिरासत में लिये गए।


➡हरदोई- तेज रफ्तार बोलेरो में बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत,1 घायल,बोलेरो छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार,पाली थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव की घटना।


➡रुड़की- टायर फैक्ट्री में मोल्ड के नीचे दबा कर्मचारी,गंभीर रूप से घायल हुआ कर्मचारी,अस्पताल ले जाते वक्त कर्मचारी की मौत,लक्सर का बताया गया मृतक कर्मचारी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम,लक्सर इलाके के टायर फैक्ट्री का मामला।


➡दिल्ली- गोवा रेस्टोरेंट बार पर विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई,हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को भेजा समन,पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को भी समन भेजा गया,स्मृति ईरानी की तरफ से दायर मुकदमे पर भेजा समन,गोवा का रेस्टोरेंट,जमीन स्मृति ईरानी की नहीं-हाईकोर्ट,स्मृति ईरानी और उनकी बेटी पर निजी हमले किए-HC,स्मृति ईरानी की छवि धूमिल करने का काम हुआ-HC।


➡दिल्ली- इलाहाबाद HC में 2 अतिरिक्त न्यायधीश की नियुक्ति,राष्ट्रपति ने 2 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्त की,2 अधिवक्ताओं को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया,सौरभ श्रीवास्तव और ओपी शुक्ला अतिरिक्त न्यायाधीश,अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में 2 साल के लिए हुई नियुक्ति।


| Sachchi Pahal news | SPNews |सच्ची पहल समाचार|

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन