समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 अगस्त 2022


➡️BBVS INDIA द्वारा गरीब छात्राओं के लिए  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग क्लास प्रारंभ की जा रही हैं।
नर्सिंग क्लास 10 सितंबर से प्रारंभ होंगी, जो छात्राएं न्यूनतम हाई स्कूल योग्यता रखती हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वे सभी महिलाएं एवं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं । कक्षाओं का संचालन कासगंज केंद्र से प्रारंभ किया जाएगा । मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी, कोर्स के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की भी सुविधा रहेगी ।
इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 5 सितंबर 2022 तक जरूर करा लें ।

✒️नौ सेकंड, चार धमाके और भ्रष्टाचार के ट्विन टावर ध्वस्त
सुपरटेक ट्विन टावर रविवार की दोपहर ढाई बजे यानी 02:30 बजे (28 अगस्त) गिरा दिए गए। नोएडा सेक्टर-93ए में अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग विस्फोट के जरिए ध्वस्त हो गईं। इसे गिराने में 3500 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई। आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया,सुपरटेक ट्विन टावर गिर गए, अब एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के लोग घर वापस लौटेंगे। इन्हें शाम 4 बजे के बाद आने के लिए कहा गया है। दोनों सोसायटी के करीब 2700 फ्लैट में रहने वाले करीब 7000 लोग दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए थे। नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त हो गए,ध्वस्तीकरण के दौरान आसपास धूल का गुबार हवा में हुड़ता हुआ दिखाई दिया। यह काफी देर तक हवा में रहा। इस दौरान इसे देखने के लिए एक्सक्लूशन जोन से दूर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे।दोनों टावरों के पिलर में 9800 छेद किए गए, जिनमें 3500 किलो बारूद भरा था। 120 ग्राम से 365 ग्राम तक हर छेद में विस्फोटक लगाया गया।40 लोगों ने विस्फोटक लगाया और 10 विशेषज्ञों की ओर से पूरी प्रक्रिया में योगदान दिया।एपेक्स और सियान टावर में दो-दो विस्फोट हुए। सियान टावर में पहला विस्फोट, जबकि एपेक्स में दूसरा विस्फोट किया गया।
200 से 700 मिली सेकेंड के अंतराल में सभी तलों में विस्फोट हुआ। रिमोट के जरिये बटन दबाकर इमारत को जमींदोज किया गया। ट्विन टावर सिर्फ 9-12 सेकेंड में धूल में मिल गए। इनसे करीब 88000 टन मलबा निकलने की संभावना है। जिसे हटाने में 3 महीने का समय लग जाएगा।

✒️इतिहास में दफन हो गए नोएडा के ट्विन टावर, सालों से कुतुबमीनार को दे रहे थे चुनौती
दिल्ली से सटे नोएडा में कुतुबमीनार से ऊंचे दो रिहायशी टावर एक ब्लास्ट के साथ मिट्टी में मिल गए। मिली जानकारी के मुताबिक, तय योजना के तहत नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर (सियान और एपेक्स) को रविवार को दोपहर 2:30 पर 3700 किलोग्राम बारूद से विस्फोट किया गया। इसके बाद 9 से 13 सेकेंड के भीतर दोनों टावर नीचे आ गए। इसके साथ ही धूल का गुबार कुछ देर के लिए रहा,लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों टावर दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार से भी ऊंचे थे। जहां कुतुबमीनार की ऊंचाई महज 72.2 मीटर है, वहीं नोएडा सेक्टर-93ए में अवैध रूप से बने सियान और एपेक्स टावर की ऊंचाई 100 मीटर से भी अधिक थी। जहां एपेक्स टावर 32 मंजिला था तो वहीं सियान 29 मंजिला था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद इतिहास हो गए,इन दोनों अवैध टावरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ढहाया गया। इन टावरों को गिराने वाली एफडिस कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि तय प्लान के मुताबिक, नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर ठीक 2 बजकर 30 मिनट पर ब्लास्ट करके गिरा दिए गए।

✒️नोएडा में ट्विन टावर के ढहते ही आसमान में छाया धुएं का गुबार
नोएडा सेक्टर 93 ए स्थित टविन टावर चंद मिनट में ध्वस्त हो गया। ब्लास्ट होते ही चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गया। दिल्ली एनसीआर के लोगों की निगाहें टविन टावर के ध्वस्तीकरण को देखने को बेताब हो रही थी। लेकिन ब्लास्ट होते ही लोगों ने इस नजारें को अपने कैमरे में कैद किया

✒️लंपी वायरस से जंग लड़ने की तैयारी,नोविटेक कंपनी की दवाओं से पशुओं को हो रहा है लाभ
अलीगढ़ में लंपी वायरस की गिरफ्त में पशु तेजी से आ रहे है।कई पशुओं की मौत भी हो गई है,ऐसे में लंपी वायरस से बचाव मैं नोविटेक कंपनी की प्रेस्टिवेट बोलस,सेफटेक बोलस,मस्तबा एम॰डी॰पाउडर कारगर साबित हो रहे है यह जानकारी बाजना के रहने वाले डॉ महावीर सिंह ने बताई,डॉ महावीर सिंह ने बताया कि अभी तक दर्जनों पशुओं को प्रेस्टिवेट बोलस,सेफटेक बोलस,मस्तबा एम॰डी॰पाउडर दे चुके है,इन दवाओं के सेवन से पशुओं की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है,और लंपी वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की गिरफ्त से पशु बाहर निकल रहे है,व स्वस्थ हो रहे है।

✒️रिसर्च पर फोकस करें संस्‍थान,मुख्यमंत्री योगी बोले-शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में टॉप पर पहुंचेगा भारत
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विश्‍वविद्यालयों में शोध और विकास पर फोकस करने की जरूरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भारत ग्‍लोबल रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे। इसके लिए शोध पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों के लिए हमें खुद को तैयार रखना होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक वर्ष की अपनी यात्रा के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अपने संस्थापकों के भावनाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय के निर्माण को जो एक नई गति दी वह अत्यंत सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने एक बेहतर शुरूआत की है। यहां शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर काम हो रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अच्छी शुरुआत के लिए खुद को तैयार करें।सीएम योगी ने कहा कि काम की शुरुआत कैसे करनी है, अगर हम इसमें थोड़ी बुद्धि और विवेक लगा लें तो अपने आप ही उसके परिणाम लक्षित होंगे। हम जब जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होते हैं तो हमेशा हमारे सामने कुछ चिंताएं होती हैं। हम परिणाम की चिंता कार्य के शुरुआत होने के पहले ही करने लगते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी कठिनाई होती है। फल की चिंता किए बगैर हमें कर्म करना चाहिए।

✒️विजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्‍या, एक अन्‍य घायल
विजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर में मामूली से विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल में मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है,जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव में एक ही परिवार के मनोज कुमार शर्मा एवं शिवम शर्मा से 4 दिन पूर्व पानी को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार की रात्रि को दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित शिवम पक्ष ने मनोज को लाठी-डंडों एवं सरिया से प्रहार किया जब मनोज भागने लगा तो उसको गोली मार दी। बताते हैं घटनास्थल से 200 मीटर तक की दूरी में उसको तीन गोली मारी गयी। स्‍वजन को पता चला तो गंभीर अवस्था में उपचार हेतु ले जाने लगे। ग्रामीणों के अनुसार घायल अवस्था में जब मनोज को ले जा रहे थे तब भी आरोपित ने फायरिंग की थी । बताया जाता है इसी फायरिंग बाजी में गांव का ही एक रवि जाटव जो विकलांग है उसको भी गोली लगी है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बाद में मनोज की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

✒️कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्तूबर को, 19 को मतगणना होगी
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।दरअसल, दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष पर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हुआ।सोनिया गांधी ने वर्चुअली रूप से शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था। कांग्रेस ने पिछले साल अक्तूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से दोबारा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का आग्रह कर चुके हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है। वहीं, पार्टी के कई अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि वह एआईसीसी अध्यक्ष नहीं होंगे। 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

✒️भारत vs पाकिस्तान टी-20: आज 100वां टी20 खेलेंगे कोहली, रोहित बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद कोई मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद यही दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। दुबई के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी।  रोहित शर्मा इस मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा अगर मैच में 11 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं। गुप्टिल के 3497 रन हैं। वहीं, भारतीय कप्तान के 3487 रन हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उनके नाम 3308 रन हैं।

✒️लखनऊ में कल्याण सिंह की दूसरी प्रतिमा का अनावरण, राजनाथ सिंह बोले- मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के साथ बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता था। मुझे याद नहीं कभी मैने भाई साहब के अलावा कुछ कहकर संबोधित किया हो। एक समय मेरे पास कोई आवास नहीं था तो भाईसाहब ने मुझे और जगत नारायण दुबे को अपने घर में जगह दी। वह मेरे बड़े भाई जैसे थे। प्रशासनिक क्षमता के मामले में बिल्कुल अलग थे। अभी तक मैंने कल्याण सिंह की सरकार में अनुशासन देखा था या फिर योगी सरकार में वो बात देखने को मिल रही है। राजनाथ सिंह ने कहा, नकलविहीन प्रस्ताव दो बार कैबिनेट में फेल होने के बाद, तीसरी बार उसे मंजूरी देने में स्व. कल्याण सिंह ने अहम निर्णय लिया था। उनके पांच केडी के बगल में ही मेरा सरकारी आवास 4 केडी थी, जब ढांचा गिरा तो उनसे मिल गया, बड़े इत्मिनान से बैठे थे, मेरे द्वारा पूछने पर कहा कि राम मंदिर के लिए ऐसी सौ सरकारें न्योछावर। वहीं महापौर संयुक्त भाटिया ने कहा कि सिंहासन छाेड़कर वचन निभाया था बाबू जी ने, राम जन्म भूमि के लिए सत्ता का त्याग कर दिया था।

✒️भाजपा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कल पहुंचेंगे लखनऊ, संभालेंगे कार्यभार
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।चौधरी भूपेंद्र सिंह को भाजपा के राषïट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 25 अगस्त को भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त किया था। अब वह 29 अगस्त को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। स्वतंत्र देव सिंह के 25 मार्च को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद से उनके पास दोहरा पदभार था। अब भूपेंद्र सिंह कल उनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद की कमान अपने हाथ में ले लेेंगे,लखनऊ रेलवे स्टेशन, चारबाग पर ट्रेन से उतरने के बाद भूपेंद्र सिंह के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। वह स्टेशन से केकेसी कालेज के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा और हजरतगंज चौराहा पर महात्मा गांधी तथा डा भीमराव अम्बेडकर कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।

✒️बिजली की समस्या को लेकर भाकियू एक सितंबर से करेगी आंदोलन, नेता मुख्य अभियंता कार्यालय पर देंगे धरना
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक मंडलीय पंचायत मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बिजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। भाकियू को ही विपक्ष की भूमिका भी निभानी पड़ रही है। बिजली मिल नहीं रही है और किसानों की फसलें सूख रही हैं। एकजुट होकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई फैसला नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए। गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया। राष्ट्रीय सचिव डा. नौ सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। नहरों में पानी नहीं आ रहा है। किसान परेशान हैं,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह बोले कि मुरादाबाद की चीनी मिलों पर ही किसानों का करीब 60 करोड़ रुपये बकाया है। सरकार किसानों के बकाया का भुगतान कराए। नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर का बैठक में स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कोई अधिकारी किसानों की बात नहीं माने तो पहले उसके बड़े अधिकारी को बताओ। इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो आंदोलन का रास्ता अपनाएं।

✒️अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र में विशेष समुदाय के दो भाइयों पर सहयोगी के बहन को भगाने का आरोप, थाने पर हंगामा
अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल से एक किशोरी को दो भाइयों पर बहलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने threat to convert भी दी। पूर्व मेयर शंकुतला भर्ती व अन्य भाजपाईयों ने शनिवार को बन्नादेवी थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। हंगामा भी किया। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। सारसौल निवासी एक किशोरी के घर पर क्वार्सी के नगला तिकौना निवासी दो भाइयों का आना जाना था। युवती का भाई उनकी सैलून पर काम करता था। 23 अगस्त को आरोपित किशोरी को ले गए। स्वजन के तलाश करने पर किशोरी का सुराग नहीं लगा। स्वजन ने आरोपित युवक से संपर्क किया तो उसने धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे डाली।  इंस्पेक्टर ने आनन - फानन में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए । जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप मित्तल, दिनेश अग्रवाल, नवीन, भोला चौहान, अश्वनी गुप्ता मौजूद रहे

✒️दादों क्षेत्र में तेजाब से अधजला शव मिला, परिजनों ने चार नामजद युवकों के खिलाफ दी तहरीर
थाना दादों क्षेत्र के गांव रामपुर चंदियाना से 3 दिन से लापता युवक का अधजला शव साकरा नहर पुल के निकट मिला, परिजनों ने भतीजा होने की दावत नहीं देने पर गांव के 4 युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ जांच में जुटी है, गांव रामपुर चंदियाना निवासी  छोटेलाल 28 वर्षीय मुंशीलाल 3 दिन पूर्व घर से लापता हो गया था ,परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों को तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, रविवार प्रातः सांकरा नहर पुल के निकट छोटेलाल का  अधजला शव मिला, जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भाई सुनील ने बताया गांव के ही लोकेश,  नीरज,  फौजी, लोकेंद्र भतीजा होने पर छोटेलाल से पार्टी मांग रहे थे जब छोटेलाल ने पार्टी बाद में देने कही तो चारों नामजद 3 दिन पूर्व उसे बुलाकर अपने साथ ले गए और साकरा नहर पुल के निकट छोटे लाल की हत्या कर शव को तेजाब से जला दिया। मृतक के भाई ने चारों नामजदों के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए चारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

✒️गभाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
थाना गभाना क्षेत्र के गांव सरूआ निवासी अमित (28 वर्षीय) पुत्र जगमोहन एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, वह शनिवार की देर शाम बाइक द्वारा घर के लिए वापस जा रहा था इसी दौरान भरतरी के पास तेज गति से आते ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें लोहे के खंभे भरे हुए थे ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद मौका पाकर मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, घटना देख स्थानीय राहगीरों दुकानदार दौड़कर मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने मृतक की पहचान करते हुए उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो बेटे व पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

➡️महापाप के ध्वस्तीकरण के कारण 12 साल बाद बंद किया जा रहा है नोएडा एक्सप्रेसस वे, इससे पहले ऐसा एक बार हुआ ।
नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. नोएडा एक्सप्रेसस वे आज 12 साल बाद बंद किया जाएगा. साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आखिर बार बंद किया गया था ये एक्सप्रेसस वे ।
नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. नोएडा एक्सप्रेसस वे आज 12 साल बाद बंद किया जाएगा. साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आखिर बार बंद किया गया था ये एक्सप्रेसस वे ।
ट्विन टावर के महाविध्वंस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे दोनों टावरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा. 32 मंजिला इस इमारत को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा हो चुका है । इसे गिराने का रोड मैप तैयार किया जा चुका है ।
ट्विन टावर की ओर रवाना हुए पानी के टैंकर, पानी फेंकने के लिए एंटी स्मोक मशीनें लगाई गई, ध्वस्तीकरण के बाद इस्तेमाल की जाएगी मशीनें, धूल से निजात के लिए एंटी स्मोक मशीनों का सहारा ।
बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की मुख्य वजह इसे गैरकानूनी तरीके से बनाई गई बिल्डिंग बताया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीनियर अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की थी. इसे गिराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से नामी वकील इस केस को लड़े लेकिन वह ध्वस्त होने से नहीं बचा सके ।


➡लखनऊ- प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में राजनाथ सिह, कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कल्याण और हमारा रिश्ता भाई-भाई की था-राजनाथ, बड़े और छोटे भाई जैसा था रिश्ता- राजनाथ सिंह, मैंने हमेशा उन्हे बड़े भाई कहकर बुलाया-राजनाथ, वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री थे-राजनाथ, जब वो प्रदेश अध्यक्ष थे मैं युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष था, हर कार्यक्रम में वह हमेशा साथ ले जाया करते थे-राजनाथ, उन्होंने अपने आवास पर ही हमको कमरा दिया था-राजनाथ, नकल विरोधी कानून को लेकर उन्होंने सख्ती दिखाई-राजनाथ।

➡लखनऊ- 16 दिन बाद ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्त ने युवक को उतारा था मौत के घाट, कमता के पास आवास संघ के प्लाट में मिला था शव, पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने बिगाड़ा था चेहरा, चिनहट पुलिस ने रवि महतो की हत्या का खुलासा किया।

➡लखनऊ- इंडस वेयरहाउस स्कैम का मास्टरमाइंड अरेस्ट, मास्टरमाइंड अरुनेश सीता लखनऊ से अरेस्ट, गैंग पर कई राज्यों में दर्ज हैं सैकड़ों मुकदमे, EOW भी कर रही थी मास्टरमाइंड की तलाश,  4 साल में रकम दोगुनी करने का फ्रॉड करता था, 300 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कंपनी का दूसरा डायरेक्टर बालचंद बलिया से अरेस्ट। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बाबूजी का सानिध्य लंबे अरसे तक मिला-पाठक, भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा- पाठक, पिछड़े-दबे कुचले लोगों के लिए जीवन लगा दिया, बाबूजी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 6 फ्लाईओवर दिए, लखनऊ में 6 फ्लाईओवर दिए,सभी बनकर तैयार है, लखनऊ में छह और फ्लाईओवर बनकर तैयार होंगे।

➡लखनऊ- शोहदे से परेशान आकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, गोमती नगर राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है छात्रा, स्कूल के रास्ते में शातिर युवक करता है छेड़छाड़, पिता की तहरीर पर आरोपी की तलाश शुरू। 

➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का बयान, बाबूजी ने कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान किया-संदीप, बाबूजी के बनाए पदचिन्हों पर चल रहा हूं- संदीप, बाबूजी ने अंतिम समय में भी राम का साथ नही छोड़ा।

➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महायोगी गोरखनाथ विवि का पहला स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं –सीएम, हर काम करने से पहले परिणाम की चिंता न करें, अच्छी शुरुआत आपको अच्छा परिणाम देगा- सीएम, अच्छी शुरुआत के लिए खुद को तैयार करें- सीएम, विश्वविद्यालय में आयुर्वेद की भी पढ़ाई शुरू हुए-CM, पैरामेडिकल के कई पाठ्यक्रम यहां शुरू हुए- सीएम, आज की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम- सीएम, यूपी में कोरोना की 36 करोड़ वैक्सीन डोज लगी-CM, कोरोना काल में फ्री राशन,फ्री इलाज,फ्री टीका दिया, करने की इच्छाशक्ति हो तो सब संभव होता है-CM

➡अलीगढ़- खेत पर ट्यूबवेल से पानी लगाने को लेकर विवाद, एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ विवाद, दूसरे पक्ष ने खेत से वापस लौटते वक्त की फायरिंग, फायरिंग में व्यक्ति की हुई मौत, गांव का 1 युवक घायल, पुलिस ने घायल को मेडिकल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ़्तार, विजयगढ़ थाना इलाके के गांव शहबाजपुर की घटना।

➡नोएडा- ध्वस्तीकरण वाले इलाके में NDRF की टीम पहुंची, NDRF के साथ 560 पुलिसकर्मी, 100 कर्मी रिजर्व फोर्स के, 4 क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में 1 से 3 बजे तक पॉवर सप्लाई बंद रहेगी, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और सिलेंडर पहुंचाए, आस-पास के अपार्टमेंटों में बिजली की सप्लाई रोकी जाएगी, सभी अपार्टमेंट के गैस की सप्लाई को बंद किया गया, सभी अपार्टमेंट से सुरक्षा में तैनात गार्ड भी हटाए जाएगें। 

➡गोंडा- सीएचसी में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला, मामले में डीएम ने गठित की जांच कमेटी, कमेटी को तत्काल मौके पर जाने को कहा गया, आज के आज जांच करके रिपोर्ट देगी कमेटी, जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई, नवजात बच्चे की मौत से जुड़ा है पूरा मामला, सीएचसी में नवजात बच्चे का सिर जानवर ने खाया, धानेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡बलिया- शराब तस्कर के पकड़े जाने पर लोगों ने किया विरोध, थाने के सामने आकर लोगों ने किया विरोध, सैकड़ों की संख्या में गांव वाले थाने के सामने मौजूद, पुलिस के समझाने के बावजूद थाने पर डटे है परिजन, पुलिस ने थाने के सामने बैठे लोगों को लाठी भाज कर खदेड़ा, सहतवार थाने का मामला। 

➡बरेली- बरेली में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत,  कैंटर वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, करीब 1 दर्जन लोगों को कैंटर वाहन ने कुचला, कई लोग घायल, इलाज के लिए सीएचसी भेजा, बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी की घटना। 

➡सीतापुर- 2 हत्याओं से सीतापुर में सनसनी, किशोरी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, घर के अंदर महिला की गला दबाकर हत्या, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुयी वारदातों से दहशत, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे, बिसवां, थानगांव थाना क्षेत्र में हुयी हत्या की वारदातें। 

➡वाराणसी- निर्माणाधीन फोरलेन के क्षतिग्रस्त होने के मामले में कार्रवाई, सहायक अभियंता, अवर अभियंता को किया गया निलंबित, खबर चलने के बाद क्षतिग्रस्त मार्ग को करवाया गया ठीक, लोक निर्माण विभाग ने मामले को संज्ञान लेकर की कार्रवाई, निर्माणाधीन फोरलेन पुल का एप्रोच सड़क हुआ था क्षतिग्रस्त, लहरतारा-शिवपुर के बीच वरुणा नदी पर बना है फोरलेन पुल।

➡हरदोई- नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हादसे का मामला, NDRF, SDRF की टीम का रेस्क्यू कार्य जारी, नदी से अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए, ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार करीब 20 लोग नदी में डूबे थे, 14 लोग पहले ही सुरक्षित निकाले जा चुके हैं, 1 लोग के लापता होने की नहीं हो रही पुष्टि, रेस्क्यू के दौरान एक अन्य अज्ञात शव भी बरामद, पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल का मामला। 

➡गोंडा- मुजेहना CHC पर डाक्टरों की दिखी लापरवाही, नवजात के सिर के हिस्से को जंगली जानवर ने खाया, डिलीवरी के बाद परिजनों को नहीं दिया बच्चा, ऑक्सीजन की कमी बताकर बच्चे को एडमिट किया,  एडमिट के दौरान जंगली जानवर ने बच्चे को नोचा, जानवर के हमले से नवजात की हुई मौत, घटना से नाराज परिजनों का CHC पर हंगामा, बच्चे के मामा ने धानेपुर थाने में दी तहरीर, धानेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡फर्रुखाबाद- एएनएम सेंटर की 3 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, कोरोना सक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, ट्रेनिंग सेंटर में 37 छात्राएं ले रही प्रशिक्षण, तबियत खराब होने पर कराई गई जांच, जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 49, सीएमओ ने छात्राओं के पॉजिटिव निकलने की दी जानकारी।

➡वाराणसी- वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, खतरे के निशान से ऊपर आया गंगा नदी का जलस्तर, 71.77 तक पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर, बाढ़ से प्रभावित हुए वाराणसी में सैकड़ों गांव, गंगा के साथ वरुणा नदी भी उफान पर, बाढ़ क्षेत्र से लगातार पलायन पर मजबूर हुए लोग, घरों से पलायन कर सुरक्षित स्थान जा रहे लोग। 

➡बिजनौर- रोडवेज डिपो में डीजल चुराने का हुआ खुलासा, पेट्रोल पंप से 6 लीटर डीजल चुराने की हुई हेराफेरी, MD लखनऊ को मिली डीजल चोरी की शिकायत, ARM सहित तीन डिपो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने ARM को किया गिरफ्तार, 3 हुए फरार, MD सड़क परिवहन निगम लखनऊ ने 3 को किया निलंबित, यूपी सड़क परिवहन निगम नजीबाबाद डिपो का मामला। 

➡गोंडा- गोंडा में सेक्स रैकेट भंडाफोड़ का मामला, सेक्स रैकेट से जुडा ऑडियो हुआ वायरल, 20 घंटे से पूरे मामले को दबाये बैठी पुलिस, अंदरखाने में ऊपर स्तर पर हुआ बड़ा लेन-देन, एसपी आकाश तोमर ने दिए मुक़दमे के आदेश, जिला अस्पताल के सामने चल रहा था रैकेट, नगर कोतवाली के छेदीपुरवा इलाके का मामला।

➡बाराबंकी- कोटेदारों को दिया गया बारिश में भीगा, खराब चावल भीगने के बाद सड़ने लगा गरीबों को दिए जाने वाला चावल, खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही से पहुंचाया गया भीगा चावल, खराब चावल मिलने से कोटेदारों में भारी आक्रोश, कोटेदारों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, तहसील सिरौलीगौसपुर के कस्बा बदोसराय का मामला।

➡एटा- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी गुहार, खेत पर कब्जा करने से रोकने की लगाई थी गुहार, वीडियो में लाठी-डंडों से लैस दबंग कर रहे कब्जा, दूसरे पक्ष को खुलेआम धमकी देते हुए कर रहे हमला, एटा थाना बागवाला क्षेत्र गांव जोखी का मामला।

➡बस्ती- ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, अंकित के परिजन ने थाने पर दी तहरीर, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, 3 सदस्यीय टीम के द्वारा किया जाएगा पोस्टमार्टम, प्रेमी युगल के गले पर पाए गए निशान, पुलिस ने खेत से शव को किया था बरामद, रुधौली थाने के पड़रिया चेत सिंह गांव का मामला।

➡हरदोई- नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हादसे का मामला, DM अविनाश कुमार ने 6 शव बरामद होने की पुष्टि की, मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता, रेस्क्यू के दौरान बरामद हुए शव की हुई शिनाख्त, एनडीआरएफ ने बंद किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

➡बरेली- मंत्री अरविंद शर्मा कलक्ट्रेट में कर रहे समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, विकास, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चल रही बैठक, मीटिंग में मंत्री धर्मपाल सिंह सांसद मौजूद, मेयर उमेश गौतम के साथ सभी विधायक मौजूद।
 
➡नोएडा- जेपी अस्पताल में 8 इमरजेंसी और 12 ICU बेड रिजर्व,  आपात स्थिति से निपटने के लिए बेड रिजर्व किए गए, सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों से लैस एबुंलेंस स्टैंड, बाय परएक ACLS एम्बुलेंस किसी भी दुर्घटना के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया। 

➡आगरा- तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों की शिकायत पर पुलिस कर रही थी तलाश, ग्रामीणों को तालाब में तैरता दिखा बच्चे का शव, बच्चे का शव मिलने से ग्रमीणों में हड़कंप, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना निबोहरा के गांव हिसिकी का मामला।

➡बलिया- ग्रामीणों ने सब स्टेशन के SSO को किया कैद, 5 दिन से बिजली ना आने पर ग्रामीणों ने किया कैद, बिजली स्टेशन के अंदर ताला लगाकर किया कैद, अधिकारियों के आने के बाद ही छोड़ेंगे SSO को- ग्रामीण, शिकायत के बाद भी नहीं सुनी ग्रामीणों की समस्या, नरही के सोहाव सब-स्टेशन के बसंतपुर का मामला। 

➡मथुरा- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च, महंगाई के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च, कार्यकर्ता भगत सिंह पार्क पर हुए एकत्रित, जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा भी मार्च में मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष भगत सिंह चौधरी भी मार्च में मौजूद रहे। 

➡हरदोई- नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हादसे का मामला, DM अविनाश कुमार ने 8 शव बरामद होने की पुष्टि की, मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता, रेस्क्यू के दौरान बरामद हुए शव की हुई शिनाख्त, एनडीआरएफ ने बंद किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

➡महोबा- पुलिस को थर्ड डिग्री टॉर्चर करना पड़ा महंगा, एसआई, 3 सिपाही, ग्राम प्रधान पति पर केस दर्ज, परिजनों ने न्याय के लिए मानवाधिकार आयोग में लगाई थी गुहार, टार्चर से युवक को कानो से सुनाई देना हुआ था बंद, श्रीनगर के पवा गांव का निवासी है पीड़ित।

➡कन्नौज- आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर किया हमला, हमले में बच्ची बुरी तरह से हुई घायल, तीन बकरियों की भी कुत्तों ने ली जान, काम कर रहे ग्रामीणों ने बचायी बच्ची की जान, गुरसहायगंज क्षेत्र के मझपुरवा गांव का मामला। 

➡सोनभद्र- तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया, चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई की घटना।

➡बरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, लाइसेंसी बंदूक से फायर करने का भी आरोप, मीरगंज थाना क्षेत्र के करौरा गांव का मामला। 

➡नोएडा- ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से पहले हुई विशेष पूजा, एडिफिस कंपनी ने ट्विन टावर में की पूजा, टावर के जमींदोज होने से पहले टावर की पूजा, कोई अनहोनी न हो, इसलिए हुई है पूजा।

➡सीतापुर- घर के अंदर महिला की गला दबाकर हत्या, सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मृतका के प्रेमी, भाई पर हत्या का आरोप, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी, थानगांव थाना क्षेत्र का मामला।

➡सीतापुर- किशोरी की गला रेत कर निर्मम हत्या, किशोरी की हत्या से इलाके में सनसनी, परिवार वाले रेप के बाद हत्या का लगा रहे आरोप, बिसवां कोतवाली इलाके की घटना।

➡आगरा- संदिग्ध हालत में महिला की बाइक से गिरकर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  थाना बाह क्षेत्र के गांव नरहोली का मामला।

➡अमेठी- सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, जानवरों के टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल, इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत, अमेठी कोतवाली कस्बे की घटना।

➡बदायूं- ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग को मारी गोली, दो दिन पहले गांव के युवक से हुआ था विवाद, घायल बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती, वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेपल गांव का मामला।

➡लखीमपुर- ट्रैक्टर से मकान गिराने का मामला, मामले में 6 आरोपी वारदात के बाद फरार, 3 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, भीरा इलाके में गिराया गया था मकान।

➡एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालीजनों पर लगा हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बागवाला के गांव कुतुकपुर की घटना।

➡चित्रकूट- यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी, कच्चे मिट्टी के घरों में रहने वाले लोग परेशान, मऊ तहसील के मोहड़ा मजरा गांव का मामला।

➡देहरादून- उम्र के हिसाब से शिक्षकों को तबादला में दी जाएगी राहत, शिक्षा विभाग ने ड्राफ्ट को वेबसाइट पर किया अपलोड, सुझाव के लिए ड्राफ्ट को वेबसाइट पर किया गया अपलोड, तबादलों में शिक्षकों को उम्र के हिसाब से दिए जाएंगे अंक, बोर्ड के परिणाम के आधार पर भी अंक जोड़ने का किया जाएगा काम, विवाहित शिक्षिकाओं को एक बार गृह जिले पर तबादले की मिलेगी छूट। 

➡देहरादून- उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जाए, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में बारिश की संभावना, उधमसिंहनगर में आज तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना, अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम गति की होगी बारिश।

➡चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नहर के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजासरधुआ थाना क्षेत्र के हस्ता गांव का मामला।

➡ललितपुर- ट्रेन की चपेट में आने से मादा लकड़बग्घा की मौत, वन कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जाखलौन और धौर्रा के बीच जंगल में मिला शव। 

➡ललितपुर- ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टीकमगढ़ के विरारी रेलवे स्टेशन की घटना।

➡विकासनगर- खनन के एक स्क्रीनिंग प्लांट पर ग्रामीणों से विवाद, खनन का कार्य कर रहे लोगों-ग्रामीणों के बीच विवाद, लेनदेन को लेकर ग्रामीण से विवाद के दौरान फायरिंग, खनन कारोबारीयों की हवाई फाइरिंग से अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, सेलाकुई के रामसावाला में लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग।

➡श्रीनगर- गर्भवती ने अस्पताल गेट पर बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से महिला को प्रसव हुआ, बिना जांच किए महिला को हायर सेंटर किया रेफर, लापरवाही पर चिकित्साधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण, PPP मोड के सीएचसी बागी अस्पताल का मामला।

➡डोईवाला- लाखों की वन विभाग की उर्जा बाढ बनी प्रदर्शनी, गुलदार का खतरा बरकार,बछिया को बना शिकार, वन विभाग की लापरवाही से बढ़ा रहा गुलदार खतरा, बीती रात आंगन में घुसकर बछिया को किया घायल,  ग्रामीणों में बना रहा गुलदार के खतरा से दहशत, रामगढ़ के बुल्लावाला गांव का मामला। 

➡हरिद्वार- आयुष्मान कार्ड के नाम पर युवक ने महिला से की ठगी, फ्री इलाज के नाम पर युवक ने 2 हजार की ठगी की, शिकायत पर अस्पताल के CCTV  से फुटेज खंगाले गए, परिजन ने CMS  डॉ चंदन मिश्रा से मामले की शिकायत की।

➡रुद्रप्रयाग- गांवों के विस्थापन की अब तक कार्यवाही नहीं, डीएम का दावा 3 माह के भीतर होगी कार्यवाही, आज भी आधा दर्जन गांव खतरे के साए में हैं, संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं दर्जनों गांव।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’, PM के ‘मन की बात’ का 92वं एपिसोड, तिरंगा फहराने में लोग खुद आगे आए-PM, देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला-PM, हर गांव में अमृत महोत्सव की अमृत धारा बही, जनता ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया।

➡गुजरात- मारुति सुजुकी के तीसरे प्लांट की रखी जाएगी आधारशिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खरखोदा में रखेंगे आधारशिला, गुजरात से वर्चुअल तौर पर प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला, जापान के PM फुमियो किशिदा भी देंगे भारतीयों को संदेश, हरियाणा और गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद।  

➡गुजरात- गुजरात के भुज में पीएम मोदी ने किया रोड शो, भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन कार्यक्रम, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। 


➡लखनऊ- सीएम योगी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अधिकारियों से कहा, कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे करें संपर्क-सीएम, 24 घण्टे समस्या सुनने,समाधान के लिए तैयार हूं, प्राधिकरणों के अधिकारियों से सीएम योगी ने कहा, अपने काम की रिपोर्ट तैयार कर लें- सीएम योगी, जल्द ही समीक्षा करूंगा- सीएम योगी,  काम में गड़बड़ी मिली तो जवाबदेही तय होगी-CM

➡लखनऊ- कल्याण सिंह जी की प्रतिमा की स्थापना आज होगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, आज सुबह 10 बजे प्रतिमा का स्थापना का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,एके शर्मा,दिनेश शर्मा रहेंगे, महापौर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में रहेंगी मौजूद, नगर निगम मुख्यालय में होगा कार्यक्रम का आयोजन।

➡लखनऊ- सीएम योगी का आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, गोरखनाथ विवि के प्रथम स्थापना दिवस समारोह,  समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे सीएम, दिवंगत प्रबंधक प्रेम नारायण की प्रतिमा का अनावरण,  मुख्यमंत्री आज महात्मा गांधी कॉलेज में अनावरण करेंगे। 

➡लखनऊ- बिजनौर थाने के अंदर का वीडियो वायरल, पुलिस और लोगों में मारपीट का वीडियो वायरल, विवाद के बाद पुलिस और युवक के बीच मारपीट।

➡नोएडा- नोएडा में महाविध्वंस की पूरी तैयारी, टावर को गिराने का पूरा रोडमैप तैयार, आज ध्वस्त होगा गठजोड़ का महापाप, 2:30 बजे नोएडा में होगा बड़ा ब्लॉस्ट,  ढाई बजे गिरेंगे सुपरटेक के दोनों टावर, महाधमाके की पूरी स्क्रिप्ट लिख ली गई, कुछ ही घंटों बाद होगा बड़ा धमाका होगा, ब्लास्ट देखने के लिए नोएडा में हलचल, टावर के चारों तरफ लोगों का हुजूम जमा, टावर गिरने का बेसब्री से इंतजार हो रहा, लोगों में धमाका देखने को लेकर जिज्ञासा, सेक्टर-93 में धमाके को लेकर हलचल, आसपास के लोगों की धड़कनें हुईं तेज, लोगों को 7 बजे घर छोड़ने के निर्देश, धमाके के बाद 2 किलोमीटर तक धूल होगी, नोएडा के सेक्टर-93 में है ट्विन टावर। 

➡हरदोई- नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हादसा, रात भर चलाया गया रेस्क्यू अभियान,  NDRF,SDRF की टीमों ने रात भर चलाया अभियान, नदी में डूबे एक व्यक्ति का शव बरामद, अभी भी कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका, 20 लोगों की पहचान होने की पुष्टि की, 14 लोग पहले ही सुरक्षित निकाले जा चुके हैं, प्रशासन के अनुसार अभी भी 5 लोग लापता, टीम का लगातार चल रहा है रेस्क्यू अभियान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है संज्ञान, निरीक्षण करने पहुंची हैं आईजी जोन लखनऊ, डीएम और एसपी घटनास्थल पर मौजूद। 

➡कानपुर- डीसीपी और एडीसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव, नवागंतुक आईपीएस अफसरों को आवंटित हुआ जोन, आईपीएस प्रमोद कुमार डीसीपी साउथ बने, नवागंतुक आईपीएस रविन्द्र कुमार डीसीपी पूर्वी बने, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव एडीसीपी पूर्वी बने, लखन सिंह यादव एडीसीपी पश्चिम बने, अमिता सिंह एडीसीपी महिला अपराध/ मुख्यालय बनीं, IPS सलमान ताज पाटिल डीसीपी क्राइम/यातायात बने। 

➡बस्ती- बस्ती में डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने किशोरी के शव को किया बरामद, कब्र में दफन शव को निकाला गया बाहर, उच्चाधिकारियों की निगरानी में निकाला बाहर, किशोरी के शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान,  देर रात तक घटनास्थल पर डटे रहे आलाधिकारी, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पड़रिया चेत सिंह गांव में भारी पुलिस तैनात, रुधौली क्षेत्र पड़रिया चेत सिंह गांव की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- ढाबा मालिक ने 4 सिपाहियों पर लगाया आरोप, खाना खाने का पैसा मांगने पर पिटाई का आरोप, ढाबा मालिक के पैसा मांगने पर हुआ विवाद, पीआरवी पर तैनात 2 सिपाहियों,2 अन्य पर आरोप, मालिक ने एसपी समेत उच्चाधिकारियों से की शिकायत, अलीगंज क्षेत्र के सम्हरिया चौराहे के पास है ढाबे। 

➡कानपुर देहात- मां-बेटे को ट्रक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, बेटा घायल, महिला की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने घायल बेटे को अस्पताल में कराया भर्ती, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा हाईवे का मामला।

➡प्रयागराज- विहिप काशी प्रांत के मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आज, काशी प्रांत के 20 जिलों से साधु संत होंगे शामिल, गौ हत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद, सामाजिक समरसता, मठ मंदिरों के प्रबंधन को लेकर बैठक में होगी चर्चा, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आलोपीबाग आश्रम में बैठक।

➡कानपुर- दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मचाया उत्पात, दबंगों ने घर में पत्थरबाजी कर की तोड़फोड़, तीन से चार लोगों ने जमकर चलाए ईंट पत्थर, नशेबाजी करने के लिया मना करने पर विवाद, पीड़ित परिवार पर बारपाया नशेबाजों ने कहर, नवाबगंज के सिगनेचर ग्रीन सिटी की घटना।

➡झांसी- एसआई कुलभूषण सिंह को चार्ज मिला,  स्वाट प्रभारी का चार्ज मिलने पर मनाई खुशी, ढोल नगाड़े बजाकर मनाई गई खुशी, झांसी जिले का स्वाट प्रभारी बनाये जाने पर खुशी, गुरसरांय थाना में तैनात रहे दारोगा कुलभूषण सिंह। 

➡शाहजहांपुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर की घटना।

आगरा- सिपाही ने एटीएम तोड़ते बदमाश को दबोचा, सिपाही ने एटीएम के अंदर ही बदमाश को दबोचा, बदमाश को दबोचते सीसीटीवी में कैद, लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हरीपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस का मामला।

➡नोएडा- ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की, ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर एडवाइजरी, दोपहर 2.15 बजे से रूट डायवर्जन रहेगा, नोएडा एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्जन रहेगा, स्थिति सामान्य होने तक बंद किया जाएगा।

➡प्रयागराज- नैनी में बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत, मरम्मत करते समय कर्मचारी हादसे का शिकार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा, मृतक राजेंद्र विश्वकर्मा नैनी का ही रहने वाला था। 

➡अम्बेडकरनगर- सांसद संजय सिंह का अम्बेडकरनगर दौरा आज, बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ करेंगे पदयात्रा, जिला मुख्यालय पर निकाली जायेगी पदयात्रा।

➡देहरादून- सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की विजिलेंस जांच के आदेश, मुख्यमंत्री धामी ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए, वर्ष 2015-16 में 339 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई, इंस्पेक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जांच के आदेश, पुलिस महानिदेशक ने बताया भर्ती में गड़बड़ी हुई है, पेपर लीक मामले में आरोपियों किया था खुलासा, एसटीएफ के पूछताछ में भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का हुआ था पेपर। 

➡रुद्रपुर- ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर मौजूद, फैक्ट्री के गोदाम,दफ्तर को चपेट में लिया,12 से अधिक दमकल आग बुझाने में जुटे, आग लगने से करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान, पंतनगर सिडकुल में है ब्रिटानिया फैक्ट्री। 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को संबोधित किया, सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों का राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का श्रम सम्मेलन, सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने में बड़ी भूमिका, भारत की श्रम शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है-पीएम, भारत के तेजी से विकास करने में श्रमिकों का योगदान, गुलामी की मानसिकता को दर्शाने वाले कानून खत्म, श्रम मंत्रालय अपना विजन तैयार कर रहा है-पीएम, वर्ष 2047 के लिए अपना विजन तैयार कर रहा है-पीएम, राज्यों ने 38000 करोड़ से अधिक का उपयोग नहीं किया। 

➡दिल्ली- खेल पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए, खेल मंत्रालय ने पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए, आवेदन एक विशेष पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित हैं, dbtyas-sports.gov.in के माध्यम से आमंत्रित है, केवल ऑनलाइन मोड में आमंत्रित हैं आवेदन, 20 सितंबर 2022 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

➡दिल्ली- स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का ग्रैंड फिनाले, पीएम मोदी ने ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया, आपकी अभिनव सोच भारत को शीर्ष पर ले जाएगी, भारत का आकांक्षी समाज प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करेगा, आगामी 25 वर्षों में प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करेगा। 

➡दिल्ली- अमित शाह ने NIA के कार्यालय का उद्घाटन किया, छत्तीसगढ़ के रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महत्त्वपूर्ण कदम, NIA को और सशक्त बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम। 

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, सुबह 11 बजे पीएम मोदी करेंगे संवाद, मन की बात कार्यक्रम के जरिए संवाद।

➡दिल्ली- शपथ लेने के बाद नये सीजेआई ने की बैठक, रजिस्ट्री अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जल्द होगा केस लिस्टिंग का समाधान। 







|Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन