समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

25 अगस्त 2022

➡️उदयपुर : उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का को महाराष्ट्र में आयोजित हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं हॉप फाउण्डेशन महाराष्ट्र द्वारा आर्ट ऑफ मिनिएचर के क्षेत्र में स्वयं द्वारा सोने से निर्मित विश्व की सबसे छोटी 90 सूक्ष्मतम कलाकृतियां बनाकर गिनीज बुक, लिम्का बुक, नेपाल बुक, गोल्डन बुक, इन्टरनेशनल बुक इत्यादि में दर्ज करा देश का नाम रोशन किया है।
सक्का को इन उपलब्ध्यिों के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारतीय हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहमद शेख द्वारा गोल्ड मेडल ट्रोफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सक्का की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकार, शिल्पकारों आदि ने 45 वर्षों की कड़ी मेहनत का फल बताया और शुभकामनाएं दी।....रिपोर्टर लक्ष्मण गौरण

➡लखनऊ- सपा के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी, मनोज पांडेय, अनूप सांडा सपा प्रवक्ता, घनश्याम तिवारी,सुनील सिंह साजन सपा प्रवक्ता, राजीव राय,अनुराग भदौरिया सपा प्रवक्ता बने, मिठाई लाल भारती,महेश आर्य सपा प्रवक्ता, आईपी सिंह,पवन पांडेय,जूही सिंह सपा प्रवक्ता, अभिषेक मिश्रा, उदयवीर सिंह सपा प्रवक्ता, नाहिद लारी खान,निधि यादव सपा प्रवक्ता, मनोज यादव काका, अब्दुल हाफिज गांधी प्रवक्ता, नावेद सिद्दिकी, राजपाल कश्यप सपा प्रवक्ता, फखरुल हसन चांद भी सपा प्रवक्ता बने, विवेक शैलेश,शाद शेरवानी,नेहा यादव सपा प्रवक्ता, राजकुमार भारती,डॉ.आषुतोष वर्मा सपा प्रवक्ता, वरुण शंकर शुक्ला,डॉ.अजीज खान सपा प्रवक्ता, 

डॉ.अभिषेक राय, डॉ.अरविंद गुप्ता,सुमैया राणा प्रवक्ता, राम प्रताप सिंह,नासिर सलीम, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह प्रवक्ता, धर्मेंद्र यादव,विजय राठी,कीर्ति,निधि पांडेय सपा प्रवक्ता, मनोज राय,जेबा यासमीन, कपेश श्रीवास्तव सपा प्रवक्ता, अब्बास हैदर,मनीष सिंह, तूफानी निषाद सपा प्रवक्ता, नितेन्द्र सिंह,चंचल कुमार, समीर सिंह सपा प्रवक्ता, विनय सिंह, लोकेश शर्मा, प्रदीप भाटी,रविन्द्र सिंह प्रवक्ता।

➡लखनऊ- सिविल अस्पताल की लापरवाही पर डिप्टी CM सख्त, फर्श पर तड़पते हुए मरीज की फोटो हुई थी वायरल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के दिए निर्देश, सिविल अस्पताल निदेशक को जांच के निर्देश दिए, मरीज को इलाज क्यों नहीं मिला स्पष्टीकरण बताएं-ब्रजेश, मरीजों के इलाज में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं-ब्रजेश पाठक, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश, तत्काल मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं-ब्रजेश। 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी, गवर्नर आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. 

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना प्राधिकरण की 74वीं बोर्ड बैठक के फैसले, यमुना एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स बढ़ाया गया, टोली टैक्स की बढ़ी दरें 1 सितंबर से होंगी लागू, जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने की तैयारी, मेट्रो लाइन की डीपीआर शासन को भेजी गई, डिफॉल्टर आवंटियों से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी, यमुना अथॉरिटी का आवासीय भूखंडों का 572 करोड़ बकाया, उद्योगिक भूखंडों का 269 करोड़ का बकाया,  संस्थागत 588 करोड़,संस्थागत 2316 करोड़ का बकाया। 

➡उन्नाव- सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत, घायल युवक को हैलट कानपुर किया गया था रेफर, बिचौलिए ने निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती, नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने नर्सिंग होम पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, शेखपुर नहर इलाके में संचालित नर्सिंग होम की घटना।  

➡वाराणसी- JNU के कुलपति द्वारा शिव पर दिए विवादित बयान पर बवाल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया विरोध, छात्रों द्वारा फूंके जा रहे पुतले को पुलिस ने छीना, जेएनयू कुलपति का पुतला फूंकना चाह रहे थे छात्र, पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए छात्रों को रोका, छात्रों को पुलिस ने जीप में बैठकर समझा-बुझाकर छोड़ा। 

➡उन्नाव- नकली उर्वरक, जिंक बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी, करीब 5 लाख का नकली उर्वरक, जिंक बरामद, निर्माण और भंडारण, पैकेजिंग स्थल को किया सीज, एसडीएम पुरवा और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई, मौरावां थानाक्षेत्र में स्थित है भोले खाद भंडार। 

➡गोरखपुर- CMO  के निर्देश पर की गई छापेमारी, 4 पैथोलॉजी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया, गौरव पैथोलॉजी, नैंसी पैथोलॉजी पर छापेमारी, मैक्स पैथोलॉजी, डॉक्टर लाल पैथ लैब पर छापा, चारों सेंटरों ने कोई समुचित डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं किया, चारों पैथोलॉजी अपंजीकृत पाए गए, चारों पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया, भटहट बाज़ार में की गई छापेमारी। 

➡कन्नौज- ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर धर्मकांटे में की चोरी, धर्मकांटा संचालक की गैरहाजिरी में चुराए 50 हजार रुपये, चोरी करते हुये ड्राइवर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के कटियार मोहल्ले का पीड़ित, पदारथपुर गांव में धर्मकांटा संचालित करता है पीड़ित, कपूरापुर के फिरोज ने साथियों के साथ मिलकर की चोरी, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई।

➡उन्नाव- नकली बीज बेचने से नाराज किसान का कारनामा, भुट्टे की फसल तोड़कर बीज भंडार के सामने डाली, ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दुकान के सामने पलटे भुट्टे, भुट्टे में बीज न आने के बाद किसान का फूटा गुस्सा, शिकायत के बाद भी दुकानदार नहीं दे रहा था ध्यान, माखी थाना क्षेत्र के पावा चौराहे का मामला। 

➡अमेठी- मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस के कड़ी पैरवी से हत्या, 3 अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा, तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 50-50 हजार रुपए का अर्थ दंड की सजा सुनाई, सुल्तानपुर न्यायालय एएसजे तृतीय ने सजा सुनाई, 7 वर्ष पहले अभियुक्तों ने की थी हत्या। 

➡मिर्ज़ापुर- अतिक्रमण, जाम से निजात के लिये DM  ने की बैठक, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, खाद्य सामाग्रियों की दुकान के सामने डस्टबिन रखें- DM, मुकेरी बाजार में सड़कों,पटरियों  पर अतिक्रमण हटाएंगे, दुकानदारों से अपील स्वयं सड़कों पर न लगाएं दुकान। 

➡अमरोहा- मासूम का प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव, बेरहमी से की गई 3 वर्षीय मासूम की हत्या, कई हिस्सों में मासूम का शव मिलने से सनसनी, कल शाम से घर लापता था मासूम, मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी, थाना आदमपुर के मलखपुर गांव का मामला।

➡सीतापुर- कार चालक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, ट्रक चालक को उतारकर कार चालक ने बेरहमी से पीटा, बीच बचाव में पहुंचे पुलिसकर्मी से भिड़ा कार चालक, ट्रक चालक द्वारा कार में गाड़ी लड़ जाने से हुआ विवाद, शहर कोतवाली इलाके के बस अड्डा चौराहे का मामला। 

➡जालौन- जमीन विवाद में पति ने पत्नी को गोली मारी, लाइसेंसी राइफल से अपनी पत्नी को गोली मारी, पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया, ग्रामीणों की मदद से आरोपी पति गिरफ्तार, कदौरा थाना क्षेत्र के परौसा गांव का मामला। 

➡रायबरेली- अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, सड़क किनारे अतिक्रमण पर चलाया गया अभियान, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी के नेतृत्व पर हुई कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान, शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर चला अभियान।  

➡नोएडा- गालीबाज महिला को कोर्ट से मिली जमानत, CJM कोर्ट में जमानत याचिका हुई मंज़ूर, गार्ड को गालियां देने वाली महिला को जमानत, गालीबाज महिला का वीडियो हुआ था वायरल, कल जेल से गालीबाज भव्या की होगी रिहाई, जेपी विश टाउन सोसायटी का था मामला। 

➡प्रयागराज- दारोगा आशीष कुमार राय पर मुकदमा, गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज, आशीष राय पर 10 हजार रिश्वत लेने का आरोप, रिपोर्टिंग चौकी नवाबगंज में तैनात थे आशीष राय, एंटीकरप्शन के निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा। 

➡हापुड़- बियर के ठेके पर सेल्समैन को गोली मारने का मामला, पुलिस ने 10 घंटों में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, बियर न देने पर सेल्समैन को गोली मारी थी, आरोपियों से दो तमंचे और एक कार बरामद,  पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी। 

➡देवरिया- यूपी सरकार के 3 मंत्री रात्रि चौपाल में पहुंचे, मंत्री सुरेश खन्ना,राज्यमंत्री दिनेश खटीक,दानिश आजाद पहुंचे, वैतालपुर ब्लॉक के औरा-चौरी गांव में चौपाल का आयोजन, DM, SP, CDO समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद.

➡अमेठी- अमेठी में 25 नए कोरोना मरीज मिले, डीएम राकेश कुमार मिश्रा कोरोना संक्रमित, डीएम समेत 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, अमेठी सीएमओ ने दी जानकारी. 

➡अमेठी- जंगल में गंभीर रूप से घायल मिली युवती, परिजन युवती को इलाज के लिए ले गए अस्पताल, धारदार हथियार से मारने के हैं कई निशान, परिजनों ने एक युवक पर लगाया गंभीर आरोप, जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला।

➡कानपुर- अज्ञात वाहन व्यक्ति को मारी टक्कर, टक्कर लगाने से व्यक्ति की हुई मौत, व्यक्ति की पहचान अभी नही हुई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सचेंडी थाना क्षेत्र की है घटना।  

➡पीलीभीत- जनपद प्रभारी वीर पाल सिंह पहुंचे पीलीभीत, बीसलपुर विधानसभा में चला सदस्यता अभियान, दिव्या गंगवार की अगुवाई में चला सदस्यता अभियान, हजारो की संख्या में लोगों ने सपा की सदस्यता ली। 

➡झांसी- बेतवा में फंसे 4 युवक के मामले में प्रसाशन नाकाम, नहीं हो सका रेस्क्यू, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सुबह पांच बजे हो सकता फंसे युवकों का रेस्क्यू, 7 दिनों बेतवा नदी के टापू में फंसे हैं युवक। 

➡बदायूं- गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम, ग्रामीणों ने बमुश्किल शव को गंगा से निकाला बाहर, सहसवान के डकारा पुख्ता के मजरा शुकुर्रा का मामला।

➡अमेठी- 1 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 41 किलो 400 ग्राम गांजा हुआ बरामद, तस्कर को कमरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सचिवालय में की समीक्षा, UKSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में समीक्षा बैठक की, CM ने पुलिस की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए,  दोषियों की गिरफ्तारी,अवैध संपत्ति ज़ब्त करने के आदेश, दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट,पीएमएलए में कार्रवाई की जाए, जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले निरस्त होंगी-CM 

➡रुड़की- रुड़की में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, महिला की हत्या से गांव में  मची सनसनी, हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तस्सीपुर की घटना।

➡दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फाइनल मंथन, जल्द हो सकता है नए अध्यक्ष के नाम का एलान, भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते हैं यूपी BJP अध्यक्ष, यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं भूपेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी को दिल्ली बुलाया गया, आजमगढ़ दौरा छोड़कर दिल्ली को रवाना हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी, को संगठन का बड़ा अनुभव। 

दिल्ली- दिल्ली में कल बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, नई शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार पर प्रदर्शन, अलग-अलग स्थानों पर BJP का विरोध प्रदर्शन, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा BJP का प्रदर्शन. ।


✒️मुख्यमंत्री योगी ने पुलिसकर्मियों को दी सौगात, बोले-देश के लिए नजीर बनी यूपी की कानून व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन में 260.02 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई पुलिस की 144 आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस वालों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की गिनती देश के बीमारू राज्यों में होती थी। विकास की कोई सोच नहीं थी। कानून-व्यवस्था बदतर थी। आज यूपी की कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक नजीर है। सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 6000 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया तो 1.62 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती भी की।उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस बल है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इसके आधुनिकरण की दिशा में कोई कार्य नहीं किया बल्कि प्रदेश में पीएसी की 54 कंपनी समाप्त कर दी थी। प्रदेश में एक भी महिला बटालियन नहीं थी और एसडीआरएफ का गठन तक नहीं किया गया। हमारी सरकार ने प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के अलावा तीन महिला बटालियन और एसडीआरएफ की तीन बटालियन का गठन किया,मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद जब उन्होंने 20 मार्च को गृह विभाग का निरीक्षण किया तो धूल से सनी फाइलों का ढेर था। इसके बाद सरकार ने पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया और इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया।


✒️भड़काऊ भाषण: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामला 2007 में भड़काऊ भाषण देने का है। 2017 में यूपी सरकार ने मामले में मुकदमा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। 2018 में हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार के रुख को सही ठहराया था। याचिकाकर्ता ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी,याचिकाकर्ता परवेज परवाज का कहना था कि तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के भाषण के बाद 2007 में गोरखपुर में दंगा हुआ था। इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। साल 2008 में दर्ज एफआईआर की राज्य सीआईडी ने कई साल तक जांच की। उसने 2015 में राज्य सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी। याचिका में कहा गया है कि मई 2017 में राज्य सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। जब राज्य सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति देने से इनकार किया, तब तक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन चुके थे। ऐसे में अधिकारियों की तरफ से लिया गया यह फैसला दबाव में लिया गया हो सकता है।योगी आदित्यनाथ की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि असल में बात को इसी लिए लंबा खींचा जा रहा है क्योंकि योगी अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं। कई साल जांच के बाद सीआईडी को तथ्य नहीं मिले। उस दौरान राज्य में दूसरी पार्टियों की सरकार थी।2017 में राज्य के कानून विभाग और गृह विभाग ने मुकदमा चलाने की अनुमति देने से मना किया। तब उसकी वजह भी यही थी कि पुलिस के पास मुकदमें के लायक पर्याप्त सबूत नहीं थे। इसे पहले निचली अदालत और 2018 में हाई कोर्ट भी मान चुका है।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने 20 अगस्त 2018 को नोटिस जारी किया था। आज मौजूदा चीफ जस्टिस एन वी रमण की बेंच ने इस पर आदेश सुरक्षित रखा। इस सुनवाई में ध्यान खींचने वाली बात ये रही कि याचिकाकर्ता परवेज के लिए पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बिना कोई कारण बताए जिरह करने से मना कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ता की तरफ से वकील फुजैल अय्यूबी ने बहस की।

✒️मां तुझे प्रणाम : शहीदों का जिक्र छिड़ा तो हर आंख नम हुई
अमर उजाला मां तुझे प्रणाम के तहत जिले की वीरांगनाओं के सम्मान के दौरान शहीदों का जिक्र होते आंखें नम हो गईं। इस मौके पर ओजोन सिटी क्लब के सभागार का माहौल भावुक हो गया। वहां स्थापित शहीद स्तंभ पर वीरांगनाओं, कर्नल आरके सांगवान, एनसीसी कै डेट तथा अन्य ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ में 15 अगस्त को शहर के 32 चौराहों पर सजावट करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।मां तुझे प्रणाम के तहत होने वाले कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के गीत और उन पर आधारित डांस प्रतियोगिता के साथ हो गया। इस दौरान रेंज हिल्स पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आठवीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आरके सांगवान व विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी रहीं । संचालन नीतू सारस्वत ने किया। ओजोन सिटी के सभागार में नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें विजडम पब्लिक स्कूल प्रथम, थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल द्वितीय व शांति निकेतन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। विजेता व उप विजेता टीम को ओजोन सिटी के सीएमडी के प्रवीण मंगला, विजडम पब्लिक स्कूल के नितिन गुप्ता, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से वीके चौधरी ने पुरस्कृत किया। प्रतिभागी स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार प्रीमियर इंस्टीट्यूट के आरिफ अली खान व स्टार कोल्हू ऑयल के अभिषेक अग्रवाल ने प्रदान किया। निर्णायक डॉ. मीनाक्षी नागपाल व निक्की अग्रवाल रहीं।

✒️भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद बनेंगीं नई टीमें
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद भाजपा की नई टीम प्रदेश में गठित की जाएगी। इसके बाद मंडल से लेकर क्षेत्रीय कमेटियों का गठन नए सिरे से किया जाएगा। यहां बता दें कि भाजपा के करीब करीब सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों का लगातार दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं। जिलाध्यक्षों का कार्यकाल भी दिसंबर में समाप्त हो रहा है.

✒️जोशीमठ में पहाड़ी से नीचे गिरी मिलिट्री की गाड़ी, अलीगढ़ के जबान की मौत
उत्तराखंड के जोशीमठ में ट्रेनिंग से वापस मिलिट्री केंप आ रही एक गाड़ी 1000 फुट पहाड़ी की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में अलीगढ़ के एक जबान की मौत हो गई। जबकि चालक को गंभीर हालत में देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद के गांव इरखिनी मंडनपुर निवासी मख्खन सिंह यादव के दो बेटों में बड़े जसवीर सिंह मिलिट्री की आर्टिलरी कोर में हवलदार तैनात थे। इन दिनों उनकी उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में तैनाती थी। मंगलवार की शाम जोशीमठ के निकट चल रही ट्रेनिंग से वह चालक के साथ एयरलेस विद गन गाड़ी द्वारा वापस केंप की ओर जा रहे थे।इसी बीच पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान अचानक गाड़ी असंतुलित होकर करीब 1000 फुट की ऊंचाई से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में हवलदार जसवीर सिंह यादव (42) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक को मौके पर पहुंचे मिलिट्री के अधिकारियों ने देहरादून मिलिट्री अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जसवीर सिंह 19 फरवरी 2001 को सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुये थे। जसवीर सिंह की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों ने अलीगढ़ में रह रही उनकी पत्नी व बच्चों से उनकी मौत की जानकारी छिपाकर रखी है।परिवार के ही बिजेंद्र सिंह यादव सदस्य जिला पंचायत ने बताया है कि उनकी मिलिट्री के अधिकारियों से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बताया है कि जसवीर सिंह के शव का देहरादून में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौसम खराब होने के चलते आने में देरी की संभावना है। गुरुवार की दोपहर तक शव गांव में आने की संभावना है। जहां जसवीर सिंह के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

✒️इगलास क्षेत्र में पत्नी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार
इगलास कोतवाली की हस्तपुर चौकी क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा में एक व्यक्ति ने पत्नी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जाता है कि आरोपित ने शराब के नशे में पत्नी के साथ डंडे से मारपीट की थी। भौंरा गौरवा निवासी श्रीपाल की शादी गाजियाबाद की प्रवेश के साथ करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। दंपति पर तीन बेटे हैं। सोमवार को प्रवेश देवी (37) अपने मायके से ससुराल आई थी। मंगलवार की सुबह उसका शव घर पर रखा हुआ था। शव पर चोटे के निशान बने हुए थे। मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मायके पक्ष ने पहले किसी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। सूचना पर कोतवाल विजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर रात्रि को महिला का अंतिम संस्कार करने के बाद भाई देवी चरन पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मकान नं. 762, सेक्टर नौ, पुराना विजयनगर थाना गाजियाबाद ने बहनोई श्रीपाल पुत्र स्व. विजयपाल के खिलाफ पीट-पीट कर बहन की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि रात्रि में पति ने शराब के नशे में महिला के साथ डंडे से जमकर मारपीट की। महिला के साथ बेरहमी से हुई मारपीट के कारण मौत हाे गई। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण सर में चोट लगने से आया है। आरोपित पति को पुलिस टीम के साथ घटना के कुछ घंटे बाद ही दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

✒️उत्तर प्रदेश में भी सीबीआई जांच में फंसी कई बड़े नेताओं की गर्दन, लोकसभा चुनाव से पहले गरमाएगी राजनीति
आबकारी नीति घोटाले में सीबीआइ  ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसा है। उत्तर प्रदेश में भी कई ऐसे घोटाले हैं, जिनकी सीबीआइ जांच चल रही है और पूर्ववर्ती सरकारों के कई मंत्री व चहेते आइएएस अधिकारियों की गर्दन फंसी है। कई मामलों में प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर छानबीन कर रहा है।घोटालों की पड़ताल को लेकर विपक्ष जांच एजेंसियों को सरकार के हाथ की कठपुतली होने का दावा कर राजनीति को गरमा भी चुका है। ऐसे में इन घोटालों की जांच के कदम बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमाती नजर आएगी।उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में पहली बार योगी सरकार के गठन के बाद गोमती रिवरफ्रंट घोटाले की सीबीआइ जांच कराये जाने की संस्तुति की गई थी। नवंबर 2017 में सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मामले में सिंचाई विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर गुलेश चंद (अब सेवानिवृत्त) सहित आठ अधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी,इससे पूर्व सरकार ने मामले की न्यायिक जांच भी कराई थी। रिवरफ्रंट के निर्माण में हुई धांधली की परतें खुलने के साथ जांच की आंच तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन व सिंचाई विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव दीपक सिंघल तक भी पहुंच सकती है।

✒️उत्तर प्रदेश पुलिस के 'यूपी कॉप' ऐप की बढ़ी लोकप्रियता, पुलिस स्टेशन जाए बिना लीजिए 27 तरह की सुविधाओं का लाभ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आम नागरिकों की सहूलियत का पूरा ध्यान रख रही है। खासतौर पर कानून व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ-साथ सरकार का प्रयास है कि लोगों को कानून की सेवा झटपट मिल सके। इसके लिए लोग चौकी और थानों के चक्कर न लगाएं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्चुअल एप्लीकेशन यूपीकॉप की शुरुआत की गई थी।योगी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रयास किया गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों की मित्र बनकर उन्हें सेवाएं प्रदान करे। सरकार का यह प्रयास दूसरे कार्यकाल में फलीभूत होता नजर आ रहा है। इसका उदाहरण है कि यूपीकॉप एप को बीते 3 माह में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) मोहित अग्रवाल के मुताबिक, यूपी पुलिस पर आम नागरिकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। यूपीकॉप के डाउनलोड की संख्या ही नहीं, बल्कि इस पर उपलब्ध सेवाओं का भी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

✒️कोरोना महामारी ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई को 2 साल पीछे धकेला, एशिया में गहराया मंदी का खतरा
अगर कोरोना महामारी का प्रसार नहीं हुआ होता तो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में गरीबी कम करने के लक्ष्य को 2020 में ही हासिल किया जा सकता था। एशियाई विकास बैंक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 महामारी ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लड़ाई को कम से कम दो साल पीछे धकेल दिया है। एडीबी के कुल 68 सदस्य हैं, जिनमें से 49 एशिया प्रशांत क्षेत्र से हैं।अपनी रिपोर्ट में एडीबी  ने कहा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में रहने वाले तमाम लोगों के लिए गरीबी से बाहर निकलना पहले की तुलना में बहुत कठिन होगा। बैंक का मानना है कि इस वर्ष एशिया प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में कमी आ सकती है। 1.90 अमेरिकी डालर प्रतिदिन (गरीबी के आंकलन का मानक स्तर) में गुजर-बसर करने का जो स्तर 2020 में हासिल किया जा सकता था, उसे अब तक नहीं पाया जा सका है।

✒️अलीगढ़ पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही को नहीं पहुंचे रि. सीओ, कोर्ट ने दी चेतावनी
भाजपा के पूर्व विधायक संजीव राजा के खिलाफ दर्ज 27 वर्ष पुराने जुलूस निकालने के मुकदमे में गवाही को कोर्ट नहीं पहुंचे तत्कालीन सीओ जगदीश शर्मा को कोर्ट ने चेतावनी जारी की है। बुधवार को कोर्ट में सीओ की पेशी थी। मगर, वह नहीं आए। इस पर एमपी/एमएलए मामलों की निचली अदालत एसीजेएम प्रथम चौधरी संदीप सिंह की कोर्ट ने अब दो सितंबर की तिथि नियत कर दी है। साथ ही अभियोजन को चेतावनी दी है कि अगर इस बार गवाह पेश नहीं हुआ तो अभियोजन का मौका समाप्त माना जाएगा।बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रवीण कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि 22 जुलाई 1995 को रेलवे रोड पर जुलूस रोकने के संबंध में हुए विवाद के बाद तत्कालीन एसओ देहली गेट कप्तान सिंह चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में वादी, तत्कालीन एसपी सिटी, तत्कालीन एडीएम सिटी रि. आईएएस राजीव रौतेला की गवाही हो चुकी है। अब तत्कालीन सीओ सेवानिवृत्त पीपीएस जगदीश शर्मा की गवाही होनी है।

✒️कोविड प्रसार की तर्ज पर मंकी पॉक्स को भी करना होगा नियंत्रित: राकेश भार्गव
अलीगढ़ एएमयू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति (एचआईसीसी) के एक जागरूकता कार्यक्रम में, शिक्षकों, रेजीडेंट, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मंकीपॉक्स रोग के उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।प्रो. राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन और प्रिंसिपल, जेएनएमसी) ने कहा कि जिस तरह कोविड के प्रसार को नियंत्रित किया गया, उसी तरह मंकी पॉक्स को भी नियंत्रित किया जा सकता है। प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी (अध्यक्ष, एचआईसीसी) ने कहा कि केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला आने के बाद से जेएनएमसी के डॉक्टर सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रबन्ध किये जा रहे हैं। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान जेएनएमसी स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त प्रयासों के बारे में भी बताया। प्रो हारिस एम खान (अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग और चिकित्सा अधीक्षक, जेएनएमसी) ने डॉक्टरों को मंकीपॉक्स के मामलों में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में बताया। प्रो. कामरान अफजल (अध्यक्ष, बाल रोग विभाग) ने मंकी पॉक्स टीकाकरण पर एक प्रस्तुति दी। डॉ. फातिमा खान (माइक्रोबायोलोजी) ने मंकीपॉक्स के प्रकोप के मामले में संक्रमण नियंत्रण प्रक्रियाओं के बारे में बताया। डॉ जीशान को मंकीपॉक्स जागरूकता पर ‘ब्रेनस्टॉर्मिंग कार्यक्रम का विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शारिक अहमद और डॉ. मुबशिशर हसन ने किया

✒️अलीगढ़ में कोविड काल से बंद दो पैसेंजर ट्रेनें फिर शुरू
अलीगढ़ और दिल्ली के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन उत्तर मध्य रेलवे ने मुहर लगा दी है। कोविड कॉल में से यह दोनों पैसेंजर ट्रेनें बंद थी। यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों के संचालन में सहमति दी गई है। इन ट्रेनों के संचालन से अलीगढ़ और दिल्ली के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों का बेहद लाभ मिलेगा।उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते अलीगढ़ और दिल्ली से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों संचालन पर फिर से मुहर लगा दी गई है। अलीगढ़ से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 04908 एक सितंबर को दिल्ली से संचालित होगी। 04908 पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से शाम 06:05 बजे चलकर आंनद विहार, खुर्जा होते हुए रात 09:00 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचेगी। दो सितंबर को 04931 प्रात: छह बजे अलीगढ़ से शुरू होकर खुर्जा दादरी गाजियाबाद होते हुए सुबह 09:10 पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दूसरी पैसेंजर तीन सितंबर की रात 01:55 बजे अलीगढ़ से चलकर खुर्जा गाजियाबाद आनंद विहार होते हुए नई दिल्ली अल सुबह 05:00 बजे पहुंचेगी। इस दोनों ही पैसेंजर ट्रेनों में यात्री किराया एक्सप्रेस का वसूला जाएगा। न्यूनतम किराया 30 रुपये है। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कोविड कॉल से इन ट्रेनों का संचालन ठप था। अब इन ट्रेनों से संचालन शुरू होने से यात्रियों को यात्रा का लाभ मिलेगा।

✒️पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अलीगढ़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबूजी भाजपा के ही नहीं एक ऐतिहासिक विकास पुरुष और प्रेरणास्रोत थे। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यकाल के दो बार अल्प समय में हटाकर पार्टी के प्रति आस्था को ही नहीं उनके संघर्षमय जीवन को भी अपमानित किया। उसके बाद राम मंदिर शिलान्यास में उनके बार बार कहने के बाद भी नहीं बुलाया गया। ईश्वर से कामना करता हूं कि सातों जाति व सभी धर्मों को जोड़ने के लिए किया गया उनका प्रयास आज हम सभी को देश के लिए शक्ति देता रहेगा।

✒️छात्रा के खिलाफ मुकदमे व दबिश के विरोध में एबीवीपी ने काटा हंगामा
अलीगढ़ धर्म समाज महाविद्यालय की एक छात्रा के खिलाफ दर्ज मारपीट के मुकदमे और छात्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क थाने पर हंगामा किया।मामला थाना इंस्पेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने पदाधिकारियों को मामले की सही जांच होने तक छात्रा की गिरफ्तारी न करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी सीटू और शिवांग तिवारी, पुष्कर शर्मा आदि छात्र नेता छात्रा के समर्थन में थाना गांधी पार्क पहुंचे। सीटू ने बताया कि थाने में चौकी इंचार्ज नौरंगाबाद से तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल, छात्रा कुंदन नगर में किराए के मकान में रहती है। इसी मकान में एक अन्य किराएदार से साफ-सफाई को लेकर 8 अगस्त 2022 को विवाद हो गया था। उस मामले में छात्रा पर मुकदमे को थाने में तहरीर दी गई। 17 अगस्त 2022 को दोनों में समझौता हो गया। छात्रा ने किराएदार महिला को इलाज खर्चे के तौर पर सात हजार रुपये भी दे दिए। इसके बाद फिर से महिला किराएदार छात्रा पर पैसों के लिए दबाव बनाने लगी। इधर, मंगलवार को गांधी पार्क थाने में फिर से तहरीर भी दे दी। इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया। आरोप है कि छात्रा को एक दरोगा ने मंगलवार की रात 9:30 बजे छात्रा के नंबर पर कॉल किया और चौकी पर आने को कहा। छात्रा ने रात अधिक होने का हवाला दिया तो उसे धमकाया। करीब 10.30 बजे छात्रा के कमरे पर बिना महिला कांस्टेबल के दबिश दी। गिरफ्तारी के डर से छात्रा मौके से भाग गई। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली व छात्रा पर समझौते के बाद भी मुकदमा दर्ज होने के विरोध किया गया। थाना इंस्पेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराया गया। इंस्पेक्टर द्वारा जांच पूरी न होने तक गिरफ्तारी न करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष विनोद पाठक, देवू, पुष्पेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा उर्फ काजू, निहाल, रजनी, गोलू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

✒️जेके, मंगलम और अल्ट्राटेक को शासन से कारण बताओ नोटिस
कासिमपुर-साथा क्षेत्र में लगी सीमेंट फैक्टिरयों की बंदी पर फैसला हो सकता है,जांच में यहां मानक से अधिक वायु प्रदूषण मिला। जिसके संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। वहां से तीनों फैक्टिरयों जेके, मंगलम व अल्ट्राटेक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिनमें 15 दिन में जवाब मांगा गया है। अन्यथा बंदी संबंधी आदेश भी जारी हो सकता है।इन तीनों फैक्टिरयों के द्वारा वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के स्तर से आवाज उठाई गई। ग्रामीणों के स्तर से भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की गई। शिकायत के आधार पर मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय की टीम ने मौके पर जांच की।जिसमें वायु प्रदूषण मानक एक्यूआई 100 माइक्रो घन मीटर से तीन गुना 250 से 300 माइक्रो घनमीटर तक मिला। साथ में वहां प्रदूषण रोकने संबंधी इंतजाम भी बेहद कमजोर थे। इस संबंध में रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी गई। इसके आधार पर तीनों को मुख्यालय स्तर से ही नोटिस जारी किए गए हैं।जिसमें 15 दिन में जवाब दाखिल करने, अन्यथा की स्थिति में बंदी पर निर्णय की चेतावनी दी गई है। इनको लेकर जुलाई माह में भी एक शिकायत हुई थी, जिस पर सिर्फ अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की जांच हुई थी। पुन: शिकायत पर तीनों की एक साथ जांच हुई है।

✒️भारत सरकार के संयुक्त सचिव डा ओ पी चौधरी ने जल शक्ति अभियान ’’कैच द रेन’’ के तहत कराए गये कार्यों की समीक्षा की
भारत सरकार द्वारा नामित चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ पी  चौधरी संयुक्त सचिव, सुश्री वंदना गौतम उप निदेशक/सहायक चीफ नोडल अधिकारी एवं पी0के0 अग्रवाल वैज्ञानिक की अध्यक्षता में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान ’’कैच द रेन’’ के अन्तर्गत कराए गये कार्यों के सफल संचालन के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक भाल चन्द्र त्रिपाठी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई वी0एस0 सुमन, नोडल अधिकारी एवं जिला वनाधिकारी दिवाकर वशिष्ठ, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग आगरा नम्रता जायसवाल, अधिशासी अभियंता गंग नहर पवन कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप गोवर्धन सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य जनपद स्तरीय व खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ पी  चौधरी द्वारा जल संरक्षण, कैच द रेन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराए गये कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने जनपद के समस्त विकासखण्डों में निर्मित कराये गये अमृत सरोवर के तहत तालाब व लघु सिंचाई विभाग द्वारा गत वर्षों में निर्मित कराए गये चैक डेम, मत्स्य विभाग द्वारा निर्मित कराए गये तालाबों, वन विभाग द्वारा कराए गये वृक्षारोपण और ग्राम पंचायतों के विद्यालयों, पंचायतघरों में निर्मित कराये गये रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा करते हुए किये गये कार्यों की सराहना की।उन्होंने निर्देश दिये कि जल संरक्षण एवं भूगर्भ जल के विवेकपूर्ण उपयोग के सम्बन्ध में जनमानस को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाए।

✒️अलीगढ़ महानगर की जनता का शोषण नहीं होने देंगे- भाजपा पार्षद दल
भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा पार्षद दल की एक बैठक भाजपा बारहद्वारी कार्यालय पर आहूत की गई। जिसका संचालन मुख्य सचेतक दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया ।कल होने वाले निगम अधिवेशन में संपत्ति कर को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।हर हाल में संपत्ति कर से लागू एरियर व वेहताशा की जा रही वृद्धि का भरपूर विरोध किया जाएगा ।अधिकारियों की सपा बसपा वाली मानसिकता नहीं चलने दी जाएगी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जब तक एरियर की वापसी व वृद्धि  को लेकर उचित निर्णय नहीं लिया जाता तब तक सदन चलता ही रहेगा चाहे इसके लिए हमें कुछ भी कर गुजरना पड़े। बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री वैभव गौतम, नेता वीरेंद्र सिंह, महानगर निकाय प्रकोष्ठ संयोजक डॉ दिनेश शर्मा,उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा,वरिष्ठ पार्षद कुलदीप पांडे, लतेश चौधरी, शेर सिंह सैनी, सूरज कुमार,  राजकुमार शर्मा, नीलेश उपाध्याय, नरेंद्र कुमार, हेमंत गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, अनिल सेंगर, विजय तोमर, लक्ष्मी नारायण, पंकज  सक्सेना, संजय पंडित आदि उपस्थित रहे।

✒️राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 25 अगस्त तक
 संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/शिक्षु वी0के0 विश्वकर्मा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिये निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अनुसार प्रथम चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 23-08-2022 तक निर्धारित थी, को जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2022 रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है.उन्होंने बताया कि प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अकंपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय एवं निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले लें।

✒️संदीप गुप्ता हत्याकांड में हुई वादी की गवाही
एटा जिले के अलीगंज के लॉजिस्टिक कारोबारी एवं सीमेंट सप्लायर संदीप गुप्ता हत्याकांड में बुधवार को एडीजे-3 की कोर्ट में मुकदमा वादी के तौर पर पहली गवाही हुई। मुकदमा दर्ज कराने वाले संदीप के भाई सुजीत की गवाही के साथ ही राजीव अग्रवाल के अधिवक्ता की ओर से जिरह भी की गई। शेष ने समय मांग लिया। कोर्ट ने शेष गवाही के लिए दो सितंबर की तिथि नियत की है।एडीजीसी केएम जौहरी ने बताया कि शहर के गांधी आई तिराहा, रामघाट रोड पर संदीप गुप्ता की हत्या दिसंबर 2021 में हुई थी।एडीजे-3 की अदालत में ट्रायल शुरू हुआ है।पहले गवाह वादी मुकदमा सुजीत गुप्ता गवाही के लिए पेश हुए। इस दौरान उनकी गवाही दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से जिरह शुरू की गई। इस दौरान जमानत पर छूटे राजीव अग्रवाल के अधिवक्ता ने जिरह की। बाकी अधिकांश के अधिवक्ता ने समय मांग लिया। शेष जिरह व गवाही के लिए अब 2 सितंबर तारीख नियत कर दी गई है।

✒️अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में तमंचे के बल पर घर से युवती को ले गया युवक
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में घुसकर मारपीट कर एक युवती को तमंचे के बल पर युवक ले गया। अब पिता को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है,वाकये के अनुसार एक मोहल्ला निवासी युवती मंगलवार की शाम घर पर थी। आरोप है कि तभी एक युवक बाइक लेकर वहां पहुच गया। आरोपी ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं तमंचे के बल पर युवती को घर से ले गया। घर पहुचे पिता को मोहल्ले के लोगों ने पूरा वाकया बताया तो होश उड़ गए। परिजनों ने युवती को आसपास के इलाके में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। युवती के नंबर पर फोन किया तो मोबाइल बंद जा रहा है। आरोप है कि अब आरोपी युवक फोन कर युवती के पिता को धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आकाश निवासी चिल्कौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि युवती को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला सामने आया था। युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

✒️अलीगढ़ में हरदुआगंज मंडी के पीछे शव
अलीगढ़ कासिमपुर में तैनात टेक्नीशियन फस्ट का शव बुधवार को हरदुआगंज मंडी के पीछे पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर थाना हरदुआगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उन्हें मृतक की जेब से शराब का भरा क्वार्टर मिला। परिजनों को सूचना देकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मृतक की मौत अधिक शराब पीने के कारण बताई जा रही है।कासिमपुर में तैनात भगवती प्रसाद पुत्र रामचंद्र टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। परिजनों ने बताया है कि वह पिछले पंद्रह दिनों से घर से गायब थे। बताते हैं कि वह मानसिक रूप से भी परेशान थे और कई बार महीनों तक गायब रहते थे।मंगलवार की शाम करीब साढे़ छह बजे उनसे मोबाइल पर आखिरी बार बात हुई थी। परिजनों ने बताया हैे कि वह शराब पीते थेे, किसी से हमारी कोई रंजिश नहीं थी। केवल जमीन व मकान को लेकर गांव नगला कासिमपुर में मृतक के भाईयों से अनबन रहती थी। गत वर्ष जमीन को लेकर मुकद्दम भी दर्ज हुआ है। जमीन के बंटवारे को लेकर भी वह परेशान रहते थे। जमीन को लेकर ही उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।

✒️गगीरी क्षेत्र में वोटरों की आमने सामने हुई भिड़ंत दोनों चालक गंभीर घायल
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव करहला निवासी भूरे पुत्र चरनसिंह ट्रक चलाक है मंगलवार की रात को सीमेंट लादकर कासगंज की ओर जा रहा था। तभी थाना गंगीरी क्षेत्र के तेहरा मोड के पास एक ईंट भटठा पर सुबह तीन बजे के करीब कासगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे  चालक परवेज निवासी जिला शाजहांपुर  चालक परवेज व दूसरे ट्रक  चालक भूरे दोनों  ट्रक में फस गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर बाद चालक भूरे  और परवेज को ट्रकों से निकाल कर मेंडीकल इलाज के लिये भेज दिया। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

✒️प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता 03 से 04 सितम्बर को वाराणसी में
क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी रानी प्रकाश ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता 03 से 04 सितम्बर को वाराणसी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सब जूनियर बालक-बालिका अण्डर-16 के लिये 30-04-2005 से 29-04-2009 के मध्य होगी। इवेन्ट-100 मीटर, 300 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर, 80 मीटर हर्डल, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जेवलीन थ्रो, मीडले रील बालक एवं बालिका वर्ग के लिये और हैमर थ्रो, 5000 मीटर  रेस वाक केवल बालक के लिये जबकि 3000 मीटर  रेस वाक केवल बालिकाओं लिये आहुत की जाएगी।रानी प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये अलीगढ़ मण्डल की टीम का चयन ट्रायल्स 28 अगस्त रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। चयन ट्रायल्स मे भाग लेने वाले खिलाडियो को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व हाईस्कूल अंकतालिका की छायाप्रति एवं मूल प्रति लाना अनिवार्य है।

✒️जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 25 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा खाद्यान्न का वितरण
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकान्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 25 से 31 अगस्त 2022 के मध्य जून 2022 के सापेक्ष प्रति कार्ड 1 किलो ग्राम आयोडाइज्ड नमक, 1 लीटर रिफाइंड ऑयल तथा 1 किलो साबुत चने का निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में जुलाई 2022 के सापेक्ष एनएफएसए खाद्यान्न गेहूं एवं चावल का वितरण निर्धारित मूल्य पर किया जाएगा एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 2 रूपये प्रति किलोग्राम दर से 14 किलोग्राम गेहूं एवं 3 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 21 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 3 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक राशन वितरण की दुकानें खुली रहेंगी।






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन