समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 सितम्बर 2022

➡️मेरठ : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में 1 से 7 सितंबर 2022 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे सप्ताह विविध गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं होंगी। 
पोषण सप्ताह के पहले दिन आज छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पोषण जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई। 
इस अवसर पर "बर्न योर कैलोरी" मुहिम चलाई गई जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने स्वस्थ रहने एवं कैलोरी को बर्न करने के लिए एरोबिक्स एवं अन्य एक्सरसाइज की।
पोषण सप्ताह की संयोजक डॉक्टर गौरी गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग रही।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी छात्राओं को अच्छे पोषण के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य का महत्व बताया ।
कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ अनीता एवं डॉ मनीषा भूषण, डॉ उषा साहनी, डॉ शबीना परवीन, डॉक्टर नीता सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर गौरी  छात्राओं को पोषण माह की इस वर्ष की थीम के बारे जानकारी दी एवं उन्हें बताया कि हम भोजन के द्वारा जितनी कैलोरी ग्रहण करते हैं कार्य के द्वारा उसका बर्न होना भी आवश्यक है तभी हम पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं।
इस वर्ष पोषण माह की थीम "ज़ायके की दुनिया का जश्न मनाए हैं"। इस थीम का उद्देश्य यही है कि हमें भिन्न भिन्न प्रकार एवं स्वाद का भोजन करना चाहिए ताकि सभी प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त हो जाए।


➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡️कासगंज : भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी के साथ कासगंज के भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संगठन को लेकर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि आगामी चुनावों में जो भी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी जाएगी, उसे युवा मोर्चा बखूबी निभाएगा।

➡लखनऊ- यूपी में सियासत के नए मोर्चे की आहट हुई तेज,शिवपाल यादव डीपी यादव के नेतृत्व में एक मंच पर जुटेंगे,शिवपाल सिंह यादव और डीपी यादव ने संभाली जिम्मेदारी,सामाजिक एकजुटता के बहाने सियासी ताकत बढ़ाने पर जोर,डीपी यादव, बालेश्वर यादव, सुखराम यादव मंच पर एक साथ होंगे,हरिओम यादव समेत कई यादव नेता एक मंच पर होंगे इकठ्ठा।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कर्नाटक दौरा,आज एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे CM योगी,सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे,SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी परिसर का दौरा करेंगे,उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी,SDM इंस्टीट्यूट के "क्षेमवन" यूनिट का उद्घाटन करेंगे।

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज कार्यक्रम,आज 10 बजे कृषि ड्रोन का डेमोंसट्रेशन करेंगे,राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद में कार्यक्रम,किसान और विभागीय अधिकारी रहेंगे मौजूद,कृषक उत्पादक संगठन उन्नयन पर परिचर्चा,12 बजे स्थान कृषि भवन, ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- मदरसों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार सक्रिय,यूपी सरकार की तरफ से सभी डीएम को निर्देश जारी,गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के निर्देश,10 सितंबर तक मदरसों का सर्वे कराने के निर्देश,सर्वे टीम में SDM,बीएसए,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी होंगे शामिल ,सर्वे कराकर रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को सौंपने के निर्देश ,5 अक्टूबर तक सभी मदरसों का सर्वे कराने के निर्देश,अपर जिलाधिकारी के माध्यम से डीएम को प्रस्तुत होगी रिपोर्ट,25 अक्टूबर तक डीएम शासन को भेजेंगे मदरसों की रिपोर्ट।

➡लखनऊ- शुभा सिंह को निदेशक बेसिक का अतिरिक्त चार्ज,अपर निदेशक बेसिक शिक्षा शुभा सिंह को अतिरिक्त चार्ज,शुभा सिंह को निदेशक SCERT का अतिरिक्त चार्ज भी,यूपी बेसिक शिक्षा विभाग से जारी किया गया आदेश।

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज गाजियाबाद दौरा,आज गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी,गाजियाबाद में संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे।

➡लखनऊ- तेज रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर,गौतमपल्ली पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भेजा,गोमतीनगर के अम्बेडकर पार्क स्थित पुल पर हादसा।

➡आगरा- एसएसपी आगरा ने की बड़ी कार्रवाई,ऑडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई,चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर और एक सिपाही सस्पेंड,एसएसपी ने 3 सिपाही किए लाइन हाजिर,भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर हुई कार्रवाई।

➡आगरा- एत्माद्दौला थाना क्षेत्र मे टप्पेबाज गिरोह सक्रिय,कार पर गंध युक्त पदार्थ डालकर बैग किया गायब,फाउंड्री नगर चौकी पुलिस ने पीड़ित को टरकाया,पीड़ित इंजीनियर ने आगरा पुलिस को ऑनलाइन दी सूचना,ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

➡मिर्जापुर- हार्ट अटैक से पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता की मौत,लिपिक के विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान पड़ा अटैक,प्रांतीय खंड में सर्किल के लिपिक के विदाई समारोह था,अस्पताल में डॉक्टरों ने सहायक अभियंता को मृत घोषित किया,बिहार के आरा निवासी थे अभियंता अजीत कुमार सिंह।

➡दिल्ली- महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को थोड़ी राहत,19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ,19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर 91.50 रुपये सस्ता,दिल्‍ली में 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमत 1885,आज से 1976.50 की बजाय 1885 रुपये हुए दाम,कोलकाता में 19 किलो का LPG सिलेंडर 1995.50,मुंबई में 1844 रुपये, चेन्नई में 2045 रुपये का हुआ।

➡दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज दिल्ली दौरा,दिल्ली में गृहमंत्री और पीएम मोदी से हो सकती मुलाकात,नए संगठन निर्माण को लेकर आलाकमान से चर्चा भी संभव,आज भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद भी जाएंगे।

➡लखनऊ- योगी सरकार देगी वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन, उत्तराखण्ड की तर्ज पर लागू हो रही पत्रकार पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जारी हुए विभागीय निर्देश, 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पत्रकारों के लिए मिलेगी पेंशन, पूरे प्रदेश के पत्रकारों को मिलेगा पेंशन स्कीम का लाभ, सूचना विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों से मांगा विवरण, अपर निदेशक सूचना डॉ अंशुमान त्रिपाठी ने जारी किया पत्र, जिलों से एक सप्ताह में मांगी वरिष्ठ पत्रकारों की सूची.

➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने की समीक्षा बैठक, नदी समग्र चिंतन कार्यक्रम में अफसरों के साथ मंथन, नदियों के बचाव और उनके पुनजीवंत करने पर मंथन, नदियों के किनारे पेड़ लगाने को निर्देश दिए गए, बाढ़ प्रभावितों के लिए इंतजाम कराने के निर्देश दिए, रहने, खाने और अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए.

➡लखनऊ- लखनऊ में प्रशासन का बड़ा एक्शन, सपा कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर कार्रवाई, सपा कार्यालय के बाहर चला बुलडोजर, लंबे समय से बाहर चल रही थी दुकानें, झंडा,बैनर,पोस्टर की दुकानें लगी हुई थी, झंडा बैनर पोस्टर की दुकानों पर एक्शन, नोटिस के बाद भी नहीं हटाई गई थी दुकानें, विक्रमादित्य मार्ग पर अवैध दुकानें ध्वस्त.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर,ओबीसी की 18 जातियों से जुड़ी बड़ी खबर,OBC की 18 जातियां SC में शामिल करने का मामला,यूपी में 18 OBC जातियां SC कैटेगरी से बाहर,हाईकोर्ट ने मामले में 3 नोटिफिकेशन रद्द किए,अखिलेश और योगी सरकार का शासनादेश रद्द,हाईकोर्ट ने सरकार का नोटिफिकेशन रद्द किया,HC ने राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को किया रद्द,अखिलेश सरकार में जारी हुआ था नोटिफिकेशन।

➡गाजीपुर- बाढ़ के हालात पर मुख्यमंत्री योगी की नजर,गाजीपुर,चंदौली में सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया,बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा सीएम ने जायजा लिया,बाढ़ से प्रदेश के 11 हजार गांव प्रभावित- सीएम,बाढ़ से करीब 20 जिले प्रभावित हैं- सीएम योगी,प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रखा गया-सीएम,सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है- सीएम योगी,गाजीपुर में 288 नौकाओं की व्यवस्था की गई- सीएम,पीड़ितों की हर संभव मदद की कोशिश- सीएम।

➡कानपुर- 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या,अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख की मांगी थी फिरौती,पुलिस की लापरवाही के चलते मासूम की हत्या,2 दिन पहले हुआ अपहरण,मामला दबाती रही पुलिस,अपहरणकर्ताओं ने मासूम का शव नदी में बहाया,नदी में शव की तलाश में जुटी छावनी थाना पुलिस,पीड़ित के घर के बाहर लूडो खेल रहे पुलिसकर्मी,पुलिस ने सर्विलांस के जरिए 4 युवकों को दबोचा,छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके की घटना।

➡बलरामपुर- डिप्टी CM बृजेश पाठक बलरामपुर पहुंचे , तुलसी पार्क अटल भवन में करेंगे बैठक, डिप्टी CM जिला अस्पताल का करेंगे निरीक्षण , सेटेलाइट सेंटर का भी करेंगे निरीक्षण, सरकार की योजना की करेंगे समीक्षा, 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे समीक्षा.

➡कानपुर- कल्याणपुर पुलिस पीड़ितों का नहीं दर्ज करती मुकदमा, भाजपा नेताओं के दबाओं में आई कल्याणपुर पुलिस, तीमारदारों और हॉस्पिटल संचालक से की थी मारपीट, हॉस्पिटल संचालक ने 4 दिन पूर्व थाने में दी थी तहरीर, तहरीर वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव, हॉस्पिटल संचालक का नहीं दर्ज होगा मुकदमा- नेता, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद.

➡कानपुर देहात- दबंग परिजनों ने विधवा महिला से मारपीट की , विधवा महिला को घर से निकाला बाहर, महिला बच्चों को लेकर दर-दर भटकने पर मजबूर, पीड़ित महिला न्याय के लिए थाने के काट रही चक्कर, अकबरपुर क्षेत्र के वार्ड शंकर दयाल नगर का मामला

➡मेरठ-अवैध निर्माण पर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, नाला पटरी पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नाला पटरी पर बनाए गए अवैध मकान ध्वस्त, सैकड़ों की तादाद में मकान किए गए जमींदोज, जली कोठी, बागपत रोड पर चल रहा बुलडोजर.

➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली सफलता, शारजाह से वाराणसी आए यात्री से 671.900 ग्राम सोना बरामद, बरामद सोने की कीमत 34,46,847 रूपये बताई जा रही, फ्लाइट संख्या lX184 से शारजाह से वाराणसी पहुंचा था यात्री.

➡आगरा- बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला किया दर्ज, पुत्र और बहू के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज, महिला की हत्या कर लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम, थाना कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा की घटना.

➡कन्नौज- कन्नौज में चला पॉलिथीन के खिलाफ अभियान,सब्जी मंडी, मिठाई वाली गली में चला अभियान,पालिका की टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा,भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन के थैले किये जब्त,टीम ने कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला।

➡हरदोई- मंत्री जितिन प्रसाद ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक,मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, कपिल देव अग्रवाल रहे मौजूद,मंत्री समूह ने सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा की,विभागीय कमियां पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश,जनप्रतिनिधियों, आम लोगों से सुनी गई शिकायतें।

➡हरदोई- डस्टबिन घोटाले मामले में दर्ज हुई एफआईआर, 141 ग्राम प्रधानों, 41 पंचायत सचिवों पर FIR दर्ज,प्राइवेट आपूर्तिकर्ता फर्म पर विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR,शासन के आदेश पर विजिलेंस ने की थी खुली जांच, बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर खरीदी गई थी डस्टबिन, लखनऊ की SSCO मैनेजमेंट सर्विस से हुई थी आपूर्ति,आपूर्तिकर्ता फर्म के निदेशक को भी जांच में पाया गया दोषी, पंचायतों के पिछले कार्यकाल के दौरान हुआ था घोटाला. 

➡शाहजहांपुर- पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया खुलासा,सऊदी अरब की करेंसी के साथ महिला गिरफ्तार,महिला सहित 2 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,50 के 11 नोट पेपर का बंडल, बाइक बरामद,शाहजहांपुर थाने के कटरा पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡सीतापुर- दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में लाठी-डंडो से हुई मारपीट, दोनों पक्षो के 6 से ज्यादा लोग घायल, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, थाना सदरपुर इलाके का मामला.

➡हापुड़- एसपी का मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर शिकंजा , पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों से करीब 10 लाख रुपये की 828 ग्राम चरस बरामद , ग़ढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡सीतापुर- अब्बू के पांचवां निकाह करने पर बच्चों ने किया हंगामा, युवक के सातों बच्चों ने मौके पर पहुंचकर किया मारपीट , विवाद में एक बालिका घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी दूल्हे को किया गिरफ्तार, दुल्हन फरार, शहर के सिटी स्टेशन के पास का मामला.

➡सीतापुर- आवारा गोवंशों को किसानों के बीच सड़क पर बांधा, फसलों का नुकसान होने से किसानों ने उठाया कदम, गौशाला में गौवंशों को लेने पर किसानों से होती है वसूली , एसडीएम, आलाधिकारी किसानों को समझाने में जुटे, रेउसा थाना क्षेत्र के मूर्तपुर इलाके का मामला.

➡बांदा- पत्रकार के कमरे से चोरों ने उड़ाए 68 हजार रुपए, शहर में किराए का कमरा लेकर रहता है पीड़ित पत्रकार, पत्रकार ने 1 चोर को पकड़ा, दूसरा मौके से फरार, शहर कोतवाली के आजाद नगर मोहल्ले का मामला.

➡मिर्जापुर- दिव्यांग पीड़ित युवक ने खाया जहर, जिलाधिकारी कार्यालय पर युवक ने खाया जहर, न्याय की गुहार के लिए आया था युवक, DM से गुहार की सुनवाई नहीं होने पर खाया जहर, डीएम कार्यालय के होमगार्ड ने अस्पताल में कराया भर्ती, जिगना थाना क्षेत्र का निवासी है पीड़ित युवक.

➡मैनपुरी- चावल से भरा ट्रक बना आग का गोला, वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, ट्रक चालक ने कूदकर बचाई जान, डीजल टंकी फटने से ट्रक में लगा आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, थाना करहल के इटावा-मैनपुरी मार्ग का मामला.

➡महोबा- प्राचीन साईं मंदिर से लाखों की चोरी का खुलासा, मंदिर का पुजारी ही निकला मुकुट का चोर, साथियों के साथ पुजारी ने दिया था घटना को अंजाम, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मंदिर से हुई थी चोरी.

➡देहरादून- विधानसभा भर्ती घोटाले का मामला,बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया संज्ञान- सूत्र,जल्द ही मामले में की जाएगी बड़ी कार्रवाई,BL संतोष और जेपी नड्डा ने मामले पर की चर्चा,प्रेम चंद्र अग्रवाल को दिल्ली किया गया तलब।

➡देहरादून- SDRF टीम  ने अज्ञात शव किया बरामद, सोंग नदी, रायवाला से बरामद हुआ शव, शव की पहचान में जुटी पुलिस.

➡हरिद्वार- पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने की घोषणा,6 से 8 सितंबर तक किया जाएगा नामांकन,9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जाएगी जांच,12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि,मतदान 26 सितंबर और 29 सितंबर को मतगणना।

➡हल्द्वानी- UKSSSC पेपर लीक मामले ने पकड़ा तूल, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, भर्ती घोटाले में CBI जांच होनी चाहिए- बसंत कुमार, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए- बसंत कुमार, युवाओं के साथ धोखा नहीं होने देंगे- बसंत कुमार.

➡सोनभद्र- अकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला झुलसी, घर के पास घास काटते समय हुआ हादसा , जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, राबटर्सगंज थाने के मधुपुर परही गांव का मामला.

➡रुड़की- कूड़ेदान निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, निर्माण कार्य में  घटिया सामग्री का प्रयोग, मेयर गौरव गोयल ने जेई को  मौके पर भेजा, अगर घटिया  सामग्री मिली तो होगी जांच- मेयर, ठेकेदार को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी- मेयर.

➡कोटद्वार- ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बिष्ट ने दिया इस्तीफा,द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख  हैं महेंद्र बिष्ट,गुटबाजी और अनदेखी का लगाया आरोप,कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की संभाल रहे थे जिम्मेदारी।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर पोस्ट,हिमाचल के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा-राहुल,‘समस्याओं का समाधान अब कांग्रेस पार्टी की ‘गारंटी’ है’ ,कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की भलाई की बात करती है-राहुल,जनता के विकास के मुद्दों पर बात करती है कांग्रेस-राहुल,‘हिमाचल की जनता-कांग्रेस मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे’।

➡दिल्ली- दिल्ली के स्कूलों तक पहुंची आप-बीजेपी की जंग,500 स्कूल बनाने के वादे पर AAP -BJP मैदान में,गौरव भाटिया और MLA सौरभ भरद्वाज़ में छिड़ी बहस,निर्माणधीन स्कूल पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया,विधायक सौरभ भारद्वाज ने गिनाई पार्टी की उपलब्धियां,कौटिल्य और अन्य निर्माणधीन विद्यालय का मामला।

➡दिल्ली- भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की प्रेस रिलीज,30 अगस्त को भारत-फ्रांस के अफसरों में हुई चर्चा,पेरिस में UNSC और अन्य बहुपक्षीय मुद्दों पर मंथन,आतंकवाद के मुद्दे पर भी हुआ विचार विमर्श,सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद बनी आपसी सहमति।

➡दिल्ली- गैंग्स ऑफ दिल्ली का जल्द होगा सफाया, NIA को सौंपी गई जिम्मेदारी, डोजियर तैयार, बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग पर होगी कार्रवाई, 'दिल्ली का दाऊद' कहे जाने वाले बवाना गैंग पर शिकंजा, लिस्ट बनाकर जांच की शुरुआत कर दी गई. 

➡दिल्ली- CBI निदेशक से मिलेगा आप विधायकों का डेलीगेशन, आप पार्टी के 10 विधायकों का दल करेगा मुलाकात , 'ऑपरेशन-लोटस' पर देशव्यापी जांच की मांग करेंगे.

➡दिल्ली- दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, कोरियर कंपनी के कर्मचारी से बड़ी लूट, पहाड़गंज में 2 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूटी, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की लूट,दिल्ली पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी.





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन