समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

13 अगस्त 2022

➡️कासगंज : राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण द्वारा जिला कासगंज मे आजादी कॅ 75 वॉ साल के महोत्सव के उपलक्ष्य मे गांधी मूर्ति पर राष्ट्रगान और विशाल तिरगा यात्रा का आयोजन कियागया ।
जिसमें व्यापार सभा के गणमान्य नागरिक और दैनिक जागरण के पत्रकारों के साथ का संगंज जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️कासगंज : श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय कासगंज के मानस तरंगिणी सभागार में "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष में प्रशासन के निर्देशानुसार एकदिवसीय काव्य पाठ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ प्राचार्या महोदया द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर तथा प्रबंधक महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक पहचान के विषय में जन-जन के मन में देशभक्ति का भाव जागृत करने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' विशेष रूप से मनाया जा रहा है, इसी क्रम में महाविद्यालय में देशभक्ति काव्य पाठ के अन्तर्गत एन०सी०सी० तथा एन०एस०एस की छात्राओं द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चौहान, रामधारी सिंह दिनकर तथा जयशंकर प्रसाद आदि कवियों की रचनाओं का काव्य पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती रजनी साहू, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डा०) रानू शर्मा, ले० (डा०) भावना टिमल, श्रीमती सपना, श्रीमती समीक्षा चौधरी जी उपस्थित रहीं, अन्य सहयोगी रूप में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं में डा० दीपा यादव, डा० रेखा रानी, अनुपमा तिवारी, अंकिता मिश्रा, चेतना मौर्या, सविता, अचला वर्मा, चेतना मिश्रा और डा०किरन प्रकाश भी उपस्थित रहीं। 
काव्य पाठ के कार्यक्रम में अपने काव्य पाठ के कौशल से शमा बांधने वाली छात्राओं में मानसी, रेनू, विदुषी, प्रतिभा आदि छात्राएं शामिल रहीं। जिसमें छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। 
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती समीक्षा चौधरी जी ने अपनी स्वरचित देशभक्ति काव्य पाठ से छात्राओं को एक नई ऊर्जा दी। और महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया जी ने भी बड़ी सुंदर काव्य पाठ -' हां मैं नारी हूं ' इस रचना से सामान्य नारी से लेकर आजादी में शहीद हुई वीरांगनाओं तक लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।


➡️कासगंज : राष्ट्र गौरव अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को 4:00 बजे अवंती बाई पार्क काली नदी नदरई वाकनेर पर किया जायेगा ।
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का जन्मोत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा जिसमें प्रातः 11:00 छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, तदुपरांत शाम 4:00 बजे अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती बड़े धूमधाम के साथ काली नदी अवंती बाई पार्क से प्रारंभ होकर गांधी मूर्ति, बाराद्वारी सहावर गेट गली सत्तार बैंड, अहीर पाड़ा, सिटी रोड, डाकखाना सोरों गेट बाजार, बाराद्वारी होते हुए बिलराम गेट बाजार के बाद रानी अवंतीबाई गेट छर्रा अड्डा पर समापन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राजवीर सिंह राजू भैया सांसद माननीय बीएल वर्मा केंद्रीय सहकारिता मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि गण माननीय संदीप सिंह संजू भैया बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश, माननीय देवेंद्र सिंह राजपूत सदर विधायक कासगंज, माननीय मान पाल सिंह पूर्व राज्य मंत्री, माननीय विपिन वर्मा  सदर विधायक एटा, माननीय वीरेंद्र सिंह लोधी विधायक मारहरा, माननीय हरिओम वर्मा विधायक अमापुर, श्रीमती रत्नेश कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष कासगंज, माननीय केपी सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष भाजपा कासगंज, माननीय श्रीमती रजनी साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कासगंज, माननीय कृष्णा लोधी ब्लाक प्रमुख सहावर, माननीय बृजेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख अमापुर, माननीय रवि वर्मा ब्लाक प्रमुख मारहरा, माननीय पुष्पेंद्र लोधी ब्लॉक प्रमुख सीतलपुर सहित विभिन्न अतिथि गण पधार रहे हैं । जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष यशवीर सिंह ब्लाक प्रमुख कासगंज, उपाध्यक्ष सूरज सिंह लोधी, महामंत्री अरविंद राजपूत, कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक विजय राजपूत ने सभी महानुभावों से निवेदन किया है की जयंती समारोह में पहुंचकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएं ।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡लखनऊ- लखनऊ जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, 15 अगस्त से यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, लखनऊ जंक्शन पर लग्जरी लाउंज शुरू किया जाएगा, यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगाई जाएगी एलईडी स्क्रीन, यात्रियों को सुविधा देने का अभियान शुरू किया जा रहा। 

➡लखनऊ- सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों से महिलाओं ने खूब किया सफर, रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं ने किया सिटी बसों से सफर, राजधानी में 32000 महिलाओं ने किया सिटी बसों से सफर, महिलाओं के लिए बसों में दी गई थी फ्री यात्रा की सुविधा।

➡लखनऊ- विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का आदेश,  25 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश, कोर्ट ने खारिज की भगोड़ा घोषित करने की याचिका, पुलिस गिरफ्तारी के लिए 21 ठिकानों पर दे चुकी दबिश। 

➡वाराणसी- वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, NEET सॉल्वर गैंग की विवेचना संपादित करने वालों को मेडल, केंद्रीय गृह मंत्री का एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल मिला, गत वर्ष जुलाई में थाना सारनाथ में दर्ज हुआ था मुकदमा, CP वाराणसी के निर्देशन में SI सूरज तिवारी ने की थी विवेचना, सॉल्वर गिरोह के सरगना नीलेश ऊर्फ पीके को भेजा था जेल, नीलेश सहित दर्जनों अपराधियों को भेजा गया था जेल, इंस्पेक्टर अंजनी पांडे ने शातिरों की गिरफ्तारी में किया था योगदान, अभी भी गैंगस्टर अधिनियम में जेल के सलाखों के पीछे बंद हैं, गिरोह की कमर तोड़ने वाली तफ्तीश को मिला यह सम्मान, वर्तमान में चौकी प्रभारी नाटी इमली के पद पे तैनात हैं SI सूरज तिवारी। 

➡मेरठ- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मेरठ में, शाम 5 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर होगा स्वागत, काशी टोलप्लाजा पर स्वागत करेगें मंत्री सोमेन्द्र तोमर, शाम 5:30 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, शहीद स्मारक पर क्रांतिकारियों को नमन करेंगे नड्डा, तिरंगा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं और जनता को यहीं पर होगा संबोधन, घर-घर तिरंगा अभियान में जोश भरने पहुंचेगें नड्डा।

➡गोरखपुर- CBI के डिप्टी SP की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रत होकर पलटा, ट्रक पलटने से चालक की दबकर हुई मौत, डिप्टी SP  के ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान, डिप्टी SP ने ट्रक द्वारा कुचलने का लगाया आरोप, तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, CBI के डिप्टी SP रुपेश श्रीवास्तव दिल्ली में हैं तैनात, गोरखपुर महराजगंज रोड पर बरगदही का मामला। 

➡बरेली- कैनविज ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन, बिहार-झारखंड के दर्जनों लोगों ने किया प्रदर्शन, कैनविज मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ नारेबाजी, निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई, जंक्शन से टेंपो से स्टेडियम रोड पर पहुंच रहे लोग, गुलाटी के शेखर प्राइड स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन, जब तक रुपए नहीं मिलेंगे तब तक चलता रहेगा धरना, पुलिस,प्रशासन से सेटिंग कर फरार हो जाता है आरोपी, बरादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड पर चल रहा धरना। 

➡गोंडा- गद्दोंपुर के छिटवापुर में फूड प्वाइजनिंग, फूड प्वाइजनिंग से महिला की मौत, 4 बीमार, दूषित कढ़ी चावल खाने से बीमार हुआ परिवार, बीमार लोगों को पहले भेजा गया सीएचसी, हालत बिगड़ने पर सभी जिला अस्पताल रेफर, गांव पहुंचकर एसडीएम ने लिया जायजा, गद्दोंपुर थाना क्षेत्र के छिटवापुर गांव का मामला।

➡गाजियाबाद- शहर के 36 स्थानों का पानी पीने लायक नहीं, 110 में से 36 स्थानों का पानी का सैंपल फेल, दूषित जल सप्लाई से बीमार हो रहे लोग, 12 दिनों में 360 डायरिया के मरीज मिले, जिला अस्पताल में 12 दिनों में 360 डायरिया मरीज,  निगम का जलकल विभाग बना लापरवाह।

➡उन्नाव- नशेबाजी में बवाल और जमकर फायरिंग, पथराव, बीयर शाप पर नशेबाजी के दौरान दो पक्ष भिड़े, वर्चस्व कायम करने के लिए की हवाई फायरिंग, बवाल में सुतली बम से हमला, पथराव भी किया, रक्षाबंधन के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास, गंगाघाट कोतवाली से करीब 500 मीटर दूरी की घटना।

➡कानपुर- बिल्डर से मोबाइल लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार, बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, लूट के बाद भागते लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, लूट के शिकार हुए बिल्डर ने थाने में दी तहरीर, हनुमंत विहार के केशव नगर W-ब्लॉक की घटना। 

➡अमरोहा- कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने DM-SP को बांधी राखी, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ छात्राओं ने राखी बांधी, संगीत के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, आजादी के अमृत महोत्सव पर भी हुआ कार्यक्रम, डीएम ने छात्राओं को तिरंगे वितरित किए, चोटीपुरा में स्थित है कन्या गुरुकुल महाविद्यालय।

➡गाजियाबाद- गोकशी करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से अमित हुआ घायल, साथी हुआ फरार, हरियाणा के भिवाड़ी का रहने वाला है बदमाश, बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, लोनी बॉर्डर इलाके में हुई मुठभेड़। 

➡गाजियाबाद- दुकान पर बैठे युवक को बदमाश ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा, दुकान पर पिता के साथ बैठे युवक को मारी गोली, मसूरी थाना क्षेत्र के इन्द्रगढ़ी गांव की घटना।

➡रामपुर- न्यायमूर्ति दीपक वर्मा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे, जिला जज परिसर में आज 10 बजे लोक अदालत का शुभारंभ, लोक अदालत कई हजार केस निपटाने का है लक्ष्य, बैंक लोन, BSNL बिल समेत अन्य केसों का आज होगा निपटारा।

➡बांदा- यमुना नदी में नाव पलटने का मामला, आज और 5 शव नदीं से बरामद हुए, अबतक 8 शव नदी से बरामद हो चुके, फतेहपुर के नदी घाट की तरफ मिले शव, घटना के लगभग 36 घंटे बाद शव बरामद,   मरका के नदी घाट का मामला। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡सोनभद्र- बाइक सवार बदमाशों में युवक को मारी गोली, सेहुंआ मोड़ के पास हांथ देकर युवक को रोका था, रंजिश में गोली चलाने की जताई जा रही आशंका, घायल युवका का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, राबर्ट्सगंज के सेहुआ गोदाम के पास की घटना।

➡बिजनौर- जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान भाजपा से निष्कासित, पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की कर रहे थे तैयारी, पार्टी हाई कमान के आदेश पर बीजेपी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई, जिला महामंत्री विनय राणा ने प्रेस नोट जारी कर किया निष्कासन।

➡उन्नाव- लाइव पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, मामूली कहासुनी में जमकर चले लात घूंसे, दबंग ने दोस्तों के साथ लात घूंसों से पीटा, मारपीट में युवक को काफी चोटें आईं हैं, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग का मामला।

➡रामपुर- किले के मैदान से स्कूली बच्चों की निकलेगी तिरंगा रैली, किले के गेट से गांधी समाधि तक जाएगी तिरंगा रैली, 15 अगस्त को लेकर निकाली जाएगी तिरंगा रैली, कई हजार स्कूली बच्चे तिरंगा रैली में होंगे शामिल।

➡आगरा- थाने से 10 कदम की दूरी पर मिलती है शराब, पुलिस की मिलीभगत से पूरी रात मिलती है शराब, ठेका संचालक को नहीं है शासन प्रशासन का भय, शराब बिक्री करते हुए वीडियो हुआ वायरल, आगरा के थाना न्यू आगरा का मामला। 

➡गाजियाबाद- मां ने पड़ोसी के बच्चे का गला रेता, गंभीर हालत में दिल्ली किया गया रेफर, बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद, महिला के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस, मसूरी थाना क्षेत्र के ढ़बारसी गांव की घटना।

➡आगरा- भुजरिया मेले में हुआ अश्लील डांस, आगरा के पचकुइन्यां पर लगता है मेला, मंच पर कई भाजपा नेता रहे मोजूद, रक्षाबंधन पर हुआ था मेले का आयोजन, बार बालाओं ने किया जमकर डांस।

➡बरेली- कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म की वारदात, भाई के सामने खेत से उठाकर किया दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार, मुआयना शाही थाना क्षेत्र की घटना।

➡कन्नौज- किशोरी को झांसा देकर युवक ने की अश्लीलता, अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को किया ब्लैकमेल, पीड़िता की मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡गाजियाबाद- घर के बाहर खड़ी कार के पहिये खोल ले गए चोर,  पुलिस टायर चोरों के गैंग का नहीं कर पा रही खुलासा, हफ्ते भर में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 5वीं वारदात, गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की घटना। 

➡सम्भल- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, संभल नगर की दुकानों में की गई छापेमारी,  खराब लड्डू खाने से 8 लोग हुए थे बीमार। 

➡सम्भल- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, संभल के नखासा थाना इलाके की घटना। 

➡रायबरेली- पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दिखाई मानवता, अपने ऑफिस से बाहर आकर खुद शिकायत पत्र लिया, दिव्यांग व्यक्ति का लिया शिकायती पत्र,तिरंगा भेंट किया।

➡रायबरेली- जान जोखिम में डालकर युवक कर रहें स्टंट, सई नदी में तेज बहाव के बाद भी कर रहे स्टंट, शहर के शहीद स्मारक स्थित सई नदी की घटना।

➡बदायूं- सरेआम थप्पड़ मारते दारोगा का वीडियो वायरल, युवक के पीटने का वीडियो हो रहा वायरल, सिविल लाइन के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास का मामला।

➡उत्तराखंड- बीजेपी नए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कार्यकारिणी घोषित करेंगे, अगस्त माह के अंत तक अपनी कार्यकारिणी घोषित करंगे, नई टीम में युवाओं को तरजीह दी जाएगी- महेंद्र भट्ट, टीम में 70 से 75 प्रतिशत युवा क़ो मौका मिले-महेंद्र भट्ट।

➡देहरादून- आईपीएस डॉ. विशाखा को मिलेगा गृहमंत्री पदक, बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की घटना का किया था खुलासा, डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने किया था खुलासा, हरिद्वार में बच्ची से दुष्कर्म,हत्या का खुलासा किया था, खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। 

➡हरिद्वार- स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से लगाई गुहार, नदी के किनारे के मकानों पर बढ़ रहा खतरा,  नदी किनारे बने मकानों की मिट्टी भी खिसक रही, लोगों को दिन रात भय का माहौल बना हुआ। 

➡रुद्रपुर- महिला सभासद के घर लाखों की चोरी की वारदात, घर से सभी लोग रक्षाबंधन मानने गए थे बाहर, 70 तोला सोना, 4 लाख से अधिक की नगदी चोरी, उधमसिंहनगर के गदरपुर मे चोरों का आतंक।

➡उत्तराखंड- चकराता क्षेत्र में खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चालक को रेस्क्यू कर बचाई जान, सरला छानी क्षेत्र में खाई में गिरी पिकअप। 

➡देहरादून- दिल्ली में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया, दो हजार से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए, इनमें दो व्यक्ति उत्तराखंड के रहने वाले हैं, देहरादून का परीक्षित नेगी,रुड़की का नासिर गिरफ्तार।

➡देहरादून- पिटकुल में कार्यरत दंपति को मिलेगा किराया भत्ता, अलग-अलग मकान का किराया भत्ता दिया जाएगा, इस आदेश के साथ एक शर्त भी रखी गई है, एक जनवरी 2022 से अनुमन्य किया गया है। 

➡दिल्ली- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन,  केंद्रीय गृह मंत्री के मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मिला, 151 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन पदक,  विजेताओं में विभिन्न राज्यों की पुलिस इकाइयां शामिल हैं, केंद्रीय जांच एजेंसी, CBI, NIA व NCB जैसी एजेंसियां शामिल हैं, उत्तर प्रदेश के 10 पुलिस अफसर भी लिस्ट में शामिल, 8 इंस्पेक्टर और दो डिप्टी एसपी को भी एक्सीलेंसी मेडल।

➡दिल्ली- भोजपुरी गायक विनय शर्मा गिरफ्तार हुए, पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया, बिहार के सिवान के रहने वाला विनय शर्मा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा। 

➡दिल्ली- राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर वीडियो जारी, स्वास्थ्य को लेकर मनीष पाल ने वीडियो जारी किया, राजू श्रीवास्तव की सेहत में काफी सुधार हो रहा है, राजू श्रीवास्तव रिकवरी कर रहे हैं- मनीष पाल। 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पदकवीरों से मिलेंगे, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों से मुलाकात करेंगे, पीएम नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मुलाकात।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️मेरठ : कर सलाम तिरंगे को जिससे हमारी शान है- ऑफिसर कमांडिंग मेजर मीनू तोमर ।   
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बटालियन की ऑफिसर कमांडिंग मेजर मीनू तोमर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी व विद्यालय के समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम करण जी ने सर्वप्रथम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न ओजस्वी नारों के माध्यम से हर घर तिरंगा लहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, दे सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है, तिरंगा है आन मेरी ,तिरंगा है शान मेरी के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया । इसी क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने ग्राम वासियों को तिरंगे भी वितरित किए। रैली का  रूट विद्यालय से होते हुए Dabathwa गांव में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने एनसीसी कैडेट व समस्त छात्र छात्राओं के कार्य, लगन व प्रयास की सराहना की।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, हर घर तिरंगा आभियान की शुरुआत करेंगे सीएम, सुबह 9.30 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम, स्कूली बच्चों के साथ आभियान की शुरुआत करेंगे, 5 कालिदास मार्ग आवास से अभियान शुरू करेंगे, वीरता पुरस्कार विजेताओं,वीर नारियों का सम्मान समारोह, सब एरिया सेंट्रल कमांड में 11.30 बजे होगा कार्यक्रम, 22 अगस्त को भोपाल में आयोजित होगी बैठक, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक होगी, होने वाली बैठक की तैयारी के सम्बंध में बैठक, आज 6 बजे 5 कालीदास मार्ग पर होगी अहम बैठक। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बड़ी पहल, यादगार बनाने के लिए LDA की युद्ध स्तर पर तैयारी, LDA ने लखनऊ वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया, 13 से 17 अगस्त तक सभी पार्कों में एंट्री फ्री की, जनेश्वर मिश्र,राम मनोहर लोहिया पार्क में एंट्री फ्री, जॉगर्स समेत नए व पुराने पार्कों में जनता के लिए फ्री। 

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 2 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज 2 बजे सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, कल प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर वार्ता, AAP कार्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡अमरोहा- धूमधाम से मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव, DM बीके त्रिपाठी,SP आदित्य ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा रूट मार्च किया, पुलिसकर्मियों के साथ शहर में तिरंगा यात्रा निकाली, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकली तिरंगा रैली, लोगों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की, शहर के गांधी मूर्ति से कई किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली।

➡सिद्धार्थनगर- दबंगों ने की बुजुर्ग और उसकी बहू की पिटाई की, गाय बांधने को लेकर दबंगों ने जमकर की पिटाई, लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पिटाई से महिला बेहोश,बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल,  दबंगों ने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला किया, गांव के दबंग का नाम बताया जा रहा है सोनू तिवारी, इटवा थाना क्षेत्र के बेनीपुर नानकार गांव का मामला। 
➡प्रयागराज- वाराणसी के पूर्व BSA को इलाहाबाद HC से बड़ी राहत, कोर्ट ने पूर्व BSA राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने तक गिरफ्तारी पर रोक, सरकार से तीन हफ्ते में कोर्ट ने किया जवाब तलब, पूर्व BSA राकेश सिंह पर भ्रष्टाचार का दर्ज हुआ मुकदमा, विजिलेंस ने धोखाधड़ी,जालसाजी का दर्ज किया है केस। 

➡बांदा- बांदा में  हुए नाव हादसे को लेकर सर्च अभियान, 24 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद भी टीम के हाथ खाली, NDRF और SDRF की टीम लगातार कर रही थी तलाश, नाव हादसे में लापता 17 लोगों की कर रही थी तलाश, आज सुबह से शुरू किया जाएगा सर्च ऑपरेशन, नाव दुर्घटना के बाद से 17 लोग हैं लापता, मरका में यमुना नदी में पलटी थी नाव.

➡बागपत- बागपत में डीएम और एसपी की नई पहल, दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में होगी मैराथन दौड़, हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का करेंगे शुभारंभ, 70 से अधिक पुलिसकर्मियों,पुलिस अधिकारी होंगे शामिल, सैकड़ों युवा भी मैराथन दौड़ में होंगे शामिल, जिले में 21 किलोमीटर की होगी मैराथन दौड़, बरनावा से पुरामदेव तक होगी मैराथन दौड़। 

➡कानपुर- दंबगों ने कार चालक समेत परिवार को पीटा, बर्रा बाईपास पारस गार्डन हाइवे पर की मारपीट, गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने कई साथियों को बुला कर सभी को पीटा, राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए दंबगों को दौड़ाया, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा बाईपास की घटना।

➡बलरामपुर- धूमधाम से मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव, एसपी की अगुवाई में उतरौला पुलिस ने निकली तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर पुलिस कर्मियों ने रूट मार्च किया, आसाम रोड चौराहा से फक्कड़ दास चौराहे तक तिरंगा यात्रा, सड़कों पर देशभक्ति गीत गाकर निकाली गई तिरंगा यात्रा।

➡कन्नौज- शोहदों के दिलों में नहीं पुलिस का खौफ, मन्दिर से घर जा रहीं युवतियों के पीछे पड़े शोहदे, घर तक पीछा करने के बाद शोहदे हुए वापस, रास्ते भर युवतियों पर छीटाकशी करते रहे शोहदे, भयभीत युवतियों ने पुलिस को दी तहरीर, सदर कोतवाली इलाके का मामला।

➡ललितपुर- विवाद के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को कुएं में धकेला, प्रेमिका को कुएं में धक्का देने के बाद खुद कूदा, कुएं में डूबने से प्रेमिका की मौत,प्रेमी तैरकर निकाला, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का लगाया आरोप, मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस दर्ज किया मामला, जखोरा थाना क्षेत्र के नगवास गांव का मामला। 

➡बिजनौर- पुलिस की मिलीभगत से अश्लील डांस, रक्षाबंधन मेले की आड़ मे चल रहा अश्लील डांस, बार बालाओं के डांस से इलाके के लोगों में नाराजगी, शिकायत के बावजूद नहीं रुका अश्लील डांस, शिवाला कला इलाके के सेह गांव का मामला।

➡प्रयागराज- अमृत महोत्सव पर आम लोगों के लिए खुला हाईकोर्ट, अगले 4 दिन तक आम लोगों के लिए खुला हाईकोर्ट, सिक्योरिटी चेकिंग के बाद बगैर पास आ सकते हैं लोग, हाईकोर्ट परिसर में बनाया गया है 2 सेल्फी प्वॉइंट, निबंधक शिष्टाचार आशीष श्रीवास्तव ने दी जानकारी।

➡कौशाम्बी- डीएम सड़क पर हाथ में तिरंगा लेकर उतरे, मंझनपुर कलेक्ट्रेट से जामा मस्जिद तक तिरंगा यात्रा, सभी लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की, डीएम के साथ एसपी,एसडीएम, पुलिसकर्मी रहे मौजूद, तिरंगा यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह पर स्वागत किया।

➡कानपुर- सीटीएस बस्ती और सब्जी मंडी के युवकों में मारपीट, वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, मारपीट में कई युवक हुए घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने 6 लोगों को मौके से किया गिरफ्तार, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के आशा देवी मंदिर की घटना।

➡मुरादाबाद- थाने में दरोगा ने जमकर किया डांस, कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर साहब जमकर नाचे, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत था कार्यक्रम, थाना परिसर में साथी पुलिसकर्मियों के साथ डांस, कटघर में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव कार्यक्रम।

➡कन्नौज- मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 5 से ज्यादा लोग गम्भीर घायल, 2 घायलों की हालत नाजुक,मेडिकल कॉलेज रेफर, लाठी-डंडा लिए लोगों का वीडियो हुआ वायरल, सौरिख थाना के नगला अंगद का मामला।

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद आज बांदा पहुंचेंगे, आज सुबह 10.30 बजे घटनास्थल पहुंचेंगे संजय निषाद, मरका कस्बे में यमुना नदी में नाव हादसा हुआ था, नदी पार करते समय नाव पलटने से हुआ था हादसा, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे डॉ संजय निषाद। 

➡ललितपुर- राजघाट बांध से छोड़ा गया 1,79,299 क्यूसेक पानी, राजघाट बांध के 14 गेट खोल कर पानी को छोड़ा, राजघाट-चंदेरी मार्ग के पुल पर 10 फीट पानी पहुंचा, 10 फीट पानी आने से पुल पर आवागमन बाधित, यूपी - एमपी मार्ग को जोड़ता वाला पुल है राजघाट। 

➡ललितपुर- फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ठेले से मरीज को लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित किया, 108 एम्बुलेंस की लापरवाही से मौत का आरोप, सदर कोतवाली के घुसयाना मोहल्ले का मामला।

➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा आज, दोपहर 12.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, चंद्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम में होंगी शामिल, 1.30 बजे अमेठी के लिए रवाना होंगी स्मृति ईरानी। 

➡बलरामपुर- दो सगे भाइयों की पहाड़ी नाले में डूबकर मौत, नाले में नहाते समय डूबे दोनों भाई, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,  हरैय्या थाना क्षेत्र के घर्मपुर गांव की घटना। 

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, प्रयागराज के कार्यक्रम से अमेठी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, रामलीला मैदान में तिरंगा बाइक रैली को करेंगी रवाना।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, सीएम आज अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, 10.30 बजे कैम्प कार्यालय चम्पावत का उद्घाटन, 11 बजे गोरलचौड़ मैदान में रमाबन्धन कार्यक्रम,  3 बजे गांधी मैदान टनकपुर में रक्षाबन्धन कार्यक्रम, 6.45 बजे देहरादून पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरठ दौरा आज, तिरंगा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा, क्रांति के शहर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, शाम 5.15 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगे नड्डा, कार्यक्रम के बाद 5.50 बजे दिल्ली रवाना होंगे नड्डा, यूपी सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जेपी नड्डा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हुआ, कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में मंथन जारी। 

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी के दौरे पर, मेरठ पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हर घर तिरंगा अभियान में बाइक रैली में लेंगे भाग, मेरठ में शहीद स्थल से शुरू होगी बाइक रैली, तिरंगा बाइक रैली 5 हजार बाइकें होंगी शामिल।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️घरेलू हिंसा से परेशान महिला ने किया पति का ऐसा हाल…
अंबेडकरनगर/उत्तर प्रदेश : महिला थी पति से परेशान...इसलिए महिला ने उठाया यह कदम....
नशे का आदी व्यक्ति अपने परिवार में कलह का कारण बन जाता है। नशा न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि एक खुशहाल जिंदगी को भी निगल जाता है। अक्सर नशे की हालत में होने वाले अपराधों के बारे में सुनने को मिलता है। नशा घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा देता है। ऐसा ही एक मामला उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सामने आया है। जहां पर घरेलू कलह से परेशान महिला ने अपने पति की लकड़ी के फट्टे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है।
पति को थी नशे की लत, 4 बच्चों के सिर से उठा बाप का साया…
छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जिले के एक गांव निवासी नन्हे हसंवर के महमदपुर साबुकपुर स्थित पीके ईंट मार्का भट्ठा पर मजदूरी करता था। नन्हू अपनी पत्नी पुनीता और चार बच्चों के साथ वहीं रहता था। नन्हें शराब का आदी था जिसकी वजह से उन दोनों के बीच आए दिन झगड़ा व मारपीट होती थी। घटना के दिन भी नन्हे की अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान पुनीता ने झगड़े के बीच में ही अपने पति को लकड़ी के फट्टे से पीटना शुरू कर दिया।
पीट-पीटकर की पति की हत्या
पुनीता ने अपने पति के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे कि उसका सिर फट गया। चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए और घायल पड़े नन्हें को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पति को मारने के बाद पुनीता वहीं खड़ी रही। नशे का आदि पति उसके साथ आएद‍िन मारपीट करता था, ज‍िससे परेशान होकर उसने इतना बड़ा कदम उठाया। हांलाकि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चों के सिर से उठा बाप का साया
आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर उसका पति आए दिन मारपीट करता था। जिससे वह परेशान हो चुकी थी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि नन्हें तीन महीने पहले अपने परिवार सहित यहां मजदूरी करने के लिए आया था। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई लकड़ी के फट्ठे को अपने कब्जे में ले लिया है और महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के अनुसार, मृतक नन्हें के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चारों नाबालिग बच्चों को परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 



| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |Sachi Pahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन