समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

शाहजहांपुर- बीजेपी विधायक के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

22 अगस्त 2022

➡लखनऊ- प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान, मामले में एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, यूपी के 22 जिलों में पुलिस ने चला अभियान-ADG, प्रदेश भर में 342 हुक्का बार पर कार्रवाई की-ADG, मादक प्रदार्थ को लेकर 4338 जगहों पर दबिश-ADG, 22 जनपद में 705 FIR दर्ज, 785 लोग गिरफ्तार-ADG, 5.58 करोड़ से अधिक के अवैध हुक्का,मादक पदार्थ बरामद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी,प्रयागराज में हुई कार्रवाई-ADG, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, बरेली, गोरखपुर, में कार्रवाई-ADG, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धाथ नगर, इटावा में कार्रवाई-ADG 

➡लखनऊ- LDA के 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनेंगे लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की होगी प्रोन्नति, लिखित परीक्षा में 8 कर्मचारी उत्तीर्ण हुए, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुई परीक्षा, 44 कर्मचारियों में 8 कर्मचारियों ने परीक्षा पास की, कनिष्ठ लिपिक के पद पर प्रोन्नति पत्र दिया जाएगा।


➡लखनऊ- केजीएमयू ने लांच किया रेडियो स्टेशन, देश का पहला रेडियो स्टेशन किया लॉन्च, रेडियो स्टेशन गूंज KGMU ने लॉन्च किया। 


➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, गो-तस्करी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एसटीएफ ने शाह आलम को अरेस्ट किया, सीतापुर मार्ग इटौंजा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी।


➡गोरखपुर- ADG और कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी, रामगढ़ क्षेत्र के प्रेक्षागृह में हुई गोष्ठी, जनपद के 500 प्रधानों के साथ हुई गोष्ठी, ऑपरेशन त्रीनेत्र को लेकर हुई प्रधानों के साथ गोष्ठी, CCTV से गांवों मे आपराधिक घटनाएं थमेंगी- ADG, गोष्ठी में CDO, DPRO  और अन्य अधिकारी रहे मौजूद। 


➡कानपुर देहात- इंस्पेक्टर पर धक्का मुक्की, अभद्रता करने के आरोप, पशुधन प्रसार अधिकारी, फार्मासिस्ट ने लगाये आरोप, थाना परिसर में धक्का मुक्की, अभद्रता करने के आरोप, इंस्पेक्टर राम गोविन्द मिश्रा की करेंगे लिखित शिकायत, कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन करेंगे, थाना सिकन्दरा परिसर का मामला।


➡फिरोजाबाद- छात्राओं ने किया कॉलेज प्राचार्या के खिलाफ प्रदर्शन, महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की हैं, छात्राओं टेबलेट वितरण सूची में नाम नहीं भेजने का आरोप, छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों से भी की है शिकायत, कहा नहीं हुई सुनवाई तो करेंगे धरना-प्रदर्शन, कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्राओं ने की नारेबाजी।


➡अलीगढ़- मशीन के नीचे दबकर ग्रामीण की मौत, NH-91 पर मिट्टी समतल करने वाली  थी मशीन, परिजनों, ग्रामीणों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम, पीड़ित परिवार को मुआवजा, आरोपी पर कार्रवाई की मांग, परिजनों, पुलिस के बीच जमकर हुई शव की खींचतान, पुलिस ने बमुश्किल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकराबाद के NH-91 कंस्ट्रक्शन साइड की घटना। 


➡शाहजहांपुर- बीजेपी विधायक के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना, स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर पर विधायक ने अपना फोटो लगाया, फोटो लगाने से नाराज हैं गुरुकुल के छात्र-छात्राएं, विधायक के खिलाफ महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं धरने पर, बीजेपी विधायक सलोना कुशवाहा के खिलाफ धरना, तिलहर के रुद्रपुर संस्कृत महाविद्यालय का मामला। 


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज की पंचायत, दलित को चप्पल से पीटने का मामला, आरोपी शक्ति मोहन के पक्ष में पंचायतS, C-ST की कार्रवाई से गुर्जर नाराज, जनप्रतिनिधियों के षड्यंत्र पर हुई कार्रवाई, 28 को तेजल्हेड़ा में होगी महापंचायत, छपार के ताजपुर गांव में हुई पंचायत।


➡वाराणसी- नामी स्कूल के बस ड्राइवर की करतूत, छात्रा को दिखा रहा था अश्लील वीडियो, छात्रा ने घर पहुंच परिजनों को सुनाई आपबीती, परिजनों ने लंका थाने में की ड्राइवर की शिकायत, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंका थाना क्षेत्र के सनबीम स्कूल का है मामला। 


➡अमेठी- केशव प्रसाद मौर्य का 24 अगस्त को अमेठी दौरा, बीजेपी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, गौरीगंज के सेंभुई, सोंगरा गांव में करेंगे शिलान्यास, कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।


➡हरदोई- दबंगों ने किया घर में घुसकर जानलेवा हमला, एक ही घर के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल, सभी घायल शाहाबाद सीएससी केंद्र में भर्ती, एक घायल को किया गया जिला चिकित्सालय रेफर, शाहबाद के मझिला थाना के ग्राम टुमर्की का मामला। 


➡बरेली- नमामि गंगे रन यात्रा इलाहाबाद पहुंची, बरेली कल मुरादाबाद में समाप्त होगी यात्रा, गंगा साफ सफाई को लेकर इलाहाबाद के 5 छात्र निकले हैं, जगह-जगह रुककर गंगा साफ सफाई की दिला रहे शपथ, एसपी सिटी ने स्टेडियम पहुंचकर यात्रा का किया स्वागत। 


➡जालौन- जहरीली, अवैध शराब के खिलाफ छापा, अलग-अलग अवैध शराब के ठिकानों छापेमारी, 1200 लीटर अवैध शराब को कराया गया नष्ट, कार्रवाई के पहले ही शराब तस्कर हुए फरार, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, उरई और एट थाना में की गई कार्रवाई। 


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात, 10वीं के छात्र ने 13 साल के किशोर की हत्या की, परिवार से दूर जाने के लिए हत्यारा बना छात्र, परिवार के पढ़ाई के लिए दबाव बनाने से था परेशान, परिवार से तंग आकर की किशोर की हत्या की, हत्या आरोपी किशोर ने अपना जुर्म कबूल किया, पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया, मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर की घटना।


➡ग़ाजियाबाद- अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 मौके से फरार, केमिकल से शराब बनाने का होता था काम, चोरी की कार से बाजारों में बेचते थे शराब, मसूरी थाने के खंडहरनुमा मकान में थी फैक्ट्री, एक्साइज के होलोग्राम,सील प्रिंटिंग मशीन बरामद। 


➡गाजियाबाद- सांसद महेश शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार, फेसबुक लाइव पर जान से मारने की दी थी धमकी, आरोपी राहुल को लोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाली गलौज का वीडियो हो रहा था वायरल, पुलिस ने दर्ज की थी FIR,देर शाम हुई गिरफ्तारी।


➡मेरठ- कचहरी परिसर में हाईवोल्टेज हंगामा, पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, घायल पत्नी थाने पहुंची, आरोपी पति फरार, वकील के चेंबर में पति ने घुसकर मारपीट की, थाना सिविल लाइन के कचहरी परिसर की घटना। 


➡इटावा- छात्र हिमांशु की मौत पर डीएम ने दिया बयान, जांच में छात्र की मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही, आत्महत्या से पहले परिजनों को सन्देश भेजे थे, छात्र हिमांशु मानसिक रूप से परेशान था, सैफई मेडिकल कॉलेज का छात्र था हिमांशु। 


➡फिरोजाबाद- अपनी गिरफ्तारी के लिए लगा रहा चक्कर, गले में तख्ती डाल थाने पहुंचा आरोपी, थाना मटसेना में हत्या के मामले में वांछित है आरोपी, थाना परिसर में जाकर जमीन पर बैठा आरोपी, फिरोजाबाद के थाना मटसेना का मामला।


➡गोरखपुर- अवैध हुक्काबार पर SP सिटी की कार्रवाई, दो थाना क्षेत्रों मे SP सिटी ने की कार्रवाई, थाना रामगढ और गुलहरिया क्षेत्र में कार्रवाई, 5 हुक्का बार के खिलाफ दर्ज हुई FIR, भारी मात्रा मे हुक्का और अन्य सामान बरामद।


➡सीतापुर- 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, रिश्तेदार ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, बच्ची के चिल्लाने पर भागे आरोपी की पिटाई, बच्ची के शरीर पर हल्की चोट के निशान, सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡आगरा- भारी बारिश से घर का छज्जा गिरा, लगातार हो रही बारिश से मकानों में सीलन, घरों में आ रही सीलन से ग्रामीण दहशत में, पीड़ित की प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई, थाना बाह क्षेत्र के गांव जसोलपुरा का मामला।


➡एटा- पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर की हत्या, हत्या के बाद किशोरी का किया अंतिम संस्कार, मृतक किशोरी की मां ने पति पर लगाया आरोप, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कोतवाली जलेसर के गणेशपुर गांव का मामला। 


➡बाराबंकी- ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार, कच्ची शराब पीने से 2 युवकों की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरही गांव का मामला।


➡बरेली- दुकान बंदकर जा रहे सर्राफा कारोबारी से लूट, आधा दर्जन बदमाशों घटना को दिया अंजाम, सर्राफा कारोबारी ने भागकर बचाई अपनी जान, गाड़ी और ज्वैलरी लूटकर बरमाश हुए फरार, फतेगंज पश्चिमी थाने के शंखपुल की घटना। 


➡अमेठी- अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ की 215 ग्राम अवैध स्मैक बरामद, 1.6 किलो गांजे के साथ 15 अभियुक्त अरेस्ट। 


➡सहारनपुर- ब्रेजा गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, कई घायल हॉस्पिटल में भर्ती, देवबंद के घलोली चेक पोस्ट पर हुआ हादसा। 


➡कानपुर- गुजैनी गांव के 4 नाबालिग लापता अभी तक नहीं मिली कोई जानकारी, गुजैनी बाईपास पर परिवार के लोग जमा, DCP  साउथ भी मौके मौजूद, गुजैनी थाना क्षेत्र का है मामला। 


➡अमेठी- चेकिंग के दौरान 3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 42 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, मोहनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। 


➡सहारनपुर- ब्रेजा गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, देवबंद के घलोली चेक पोस्ट पर हादसा 3 लोगों की मौत, कई घायल हॉस्पिटल भर्ती, मुजफ्फरनगर सहारनपुर बॉर्डर पर हादसा।


➡फिरोजाबाद- लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, 1 उपनिरीक्षक समेत 7 मुख्य आरक्षी निलम्बित, एसएसपी ने की निलंबन की कार्रवाई।


➡रामपुर- इलाज़ के अभाव में 10 साल बेटी की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मामला। 


➡रुद्रप्रयाग- बेलनी पुल से महिला ने नदी में लगाई छलांग, नगर पालिका के सीसीटीवी में कैद हुई घटना, हनुमान मंदिर के पास बेलनी पुल का मामला।


➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक खत्म, उत्तराखंड के नेताओं के साथ 1 घंटा चली बैठक, बैठक में संगठन के नामों को लेकर हुई चर्चा, प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा रहीं मौजूद, प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट,महासचिव अजय कुमार मौजूद रहे, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी हुए शामिल। 


➡दिल्ली- जेएनयू कैम्पस में छात्रों का जोरदार हंगामा, JNU में हुई मारपीट, आधा दर्जन छात्र घायल, छात्रों ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ पर लगाए आरोप, 2 साल से स्कॉलरशिप रुकी हुई है- छात्र, छात्रों ने वित्त अधिकारी का घेराव किया, यूनिवर्सिटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की, घटना में आधा दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स चोटिल हुए। 


➡दिल्ली- दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, अगस्त में डेंगू के 20 मामले सामने आए, दिल्ली में डेंगू के कुल मामले 189 पहुंचे।


➡हल्द्वानी- LBS महाविद्यालय विज्ञान शिक्षा भवन का शिलान्यास, शिक्षामंत्री धनसिंह ने भवन का किया शिलान्यास, छात्रों को पाठ्य सामग्री की सुविधाएं दी जाएंगी-शिक्षामंत्री, अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है-शिक्षामंत्री, हल्दूचौड़ के पास है लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय। 


➡लखनऊ- अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी जारी, लखनऊ में पुलिस की 8 टीम कर रही छापेमारी, लखनऊ से 10 से 12 ठिकानों पर छापेमारी, मेट्रो सिटी के बाद न्यू विधायक निवास में छापा, बहुखंडी विधायक निवास भी पुलिस ने मारा छापा, गोमतीनगर विस्तार में पुलिस का सर्च ऑपरेशन।


➡लखनऊ- 6 अभियुक्तों को पुलिस, AHTU ने किया गिरफ्तार, सलाउद्दीन अंसारी, महताब, अबू लैश की हुई गिरफ्तारी, अशरफ अंसारी,जमील अख्तर,इरशाद आलम गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 11 नाबालिग बच्चे भी बरामद। 


➡लखनऊ- गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी, इंदिरानगर पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट, वांछित अभियुक्त श्रवण कुमार की हुई गिरफ्तारी।  


➡बस्ती- गांव के पिंटू पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप, दुष्कर्म के बाद बनाया था अश्लील वीडियो- पीड़िता, पीड़िता ने परिजनों को सुनाई घटना की आपबीती, घटना की जानकारी देने के बाद दुष्कर्म पीड़िता लापता, परिजनों ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर की न्याय की मांग, दुष्कर्म के बाद अपहरण का लगाया परिजनों ने आरोप, परिजन जता रहे लड़की की हत्या की आशंका, लालगंज थाना क्षेत्र की पूरी घटना। 


➡उन्नाव- CM से अनाथ बच्चों ने की भावुक अपील, मृतक की पेंशन का लाभ आज तक नहीं मिल सका, कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू की लापरवाही से नहीं मिला लाभ, बच्चों ने वीडियो वायरल कर CM से लगाई न्याय की गुहार, बच्चों का पिता सरकारी कर्मचारी था, मासूमों के माता-पिता की हो चुकी है हादसे में मौत, बीघापुर थाना क्षेत्र का मामला। 


➡आगरा- OBC कोटे के तहत नौकरी को लेकर बैठक का मामला, कल होने वाली बैठक को लेकर बोले केशव देव मौर्य, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं केशव देव मौर्य, सरकार ने बैठक का विषय अच्छा रखा है- केशव देव, लेकिन सरकार की नियत पर विश्वास नहीं हैं- केशव देव, दलित-पिछड़ों की मांग है जाति जनगणना करा ली जाए- केशव, भाजपा और कांग्रेस जनगणना के विषय से भागती रही है- केशव, भाजपा केवल मुद्दों को भुनाना चाहती है- केशव देव।


➡बुलन्दशहर- महिला ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई, सभासद पति मनमोहन पर मकान कब्जाने का आरोप, महिला बच्चों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित महिला के पति ने ब्याज पर लिया था रुपया, सभासद पति को दबंगई दिखाकर मांग रहा 18 लाख रुपये, मकान का बैनामा करने का बना रहा महिला पर दबाव, बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।  


➡आगरा- एसएसपी ने किया शमशाबाद थाने का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश, निष्प्रयोजित भवन की फाइल मुख्यालय भेजने के निर्देश, राजस्थान सीमा उटांगन नदी बॉर्डर का भी किया दौरा, राजस्थान सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, दो दिनों में बॉर्डर पर लगेगें सीसीटीवी कैमरे - SSP


➡लखीमपुर- महिला शिक्षिका ने अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप, BEO पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया, ऑफिस में बुलाकर गलत नीयत से पकड़ने का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़ित शिक्षिका ने महिला आयोग में शिकायत की, पसगवां ब्लॉक में तैनात है आरोपी BEO गंगा प्रसाद। 


➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, CBI  ने रिकॉर्ड दाखिल करने के लिए HC  से मांगा समय, वक्त मांगने पर CBI  को HC  ने लगाई कड़ी फटकार, बहस रिकार्ड पेश करने की 25 अगस्त तारीख हुई तय,  25 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई।  


➡मिर्ज़ापुर- परीक्षा में नकल गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार, 5  इलेक्ट्रिक डिवाइस हुई बरामद ब्लूटूथ से नकल कराने का लेते थे ठेका, एक अभ्यर्थी से 3 से 5 लाख वसूलते थे, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा में थे शामिल, वाराणसी जौनपुर के रहने वाला है गैंग, कटरा कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। 


➡आगरा- सड़क पार कर रहे किशोर को डंपर ने रौंदा, किशोर की मौके पर हुई मौत डंपर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा, चालक ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना पिनाहट क्षेत्र के नदगवां तिराहे का मामला। 


➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला, जिला कोर्ट में मामले में सुनवाई पूरी, जिला जज एके विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने आज पेश किया रिजॉइंडर, कोर्ट ने अगली तारीख 23 अगस्त तय की, मामले में कल भी जारी रहेगी बहस। 


➡चित्रकूट- मानिकपुर में लगातार डायरिया से बीमार हो रहे लोग, खबर दिखाने के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत एक टीम गांव पहुंची, दवाई वितरण के साथ लोगों को इससे बचाव बताए, अब तक छह लोगों की डायरिया से जा चुकी है जान।  


➡ललितपुर- सहजाद नदी का जलस्तर बढ़ने से पम्प हाउस डूबा, नगर को पानी की आपूर्ति करने वाला पम्प हाउस डूबा, गोविंद सागर बांध के गेट खुलने से पम्प हाउस डूबा, विद्युत संयंत्र खराब, नगर की पेयजल आपूर्ति बाधित, सदर कोतवाली के जल संस्थान पम्प हाउस का मामला। 


➡फर्रुखाबाद- चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े अंतर्रराज्यीय तस्कर, तस्करों के पास 5 किलो अफीम बरामद, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी, एसओजी समेत मोहम्मदाबाद पुलिस ने पकड़ा, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला। 


➡वाराणसी- चलती टैम्पो से महिला से छिनौती का मामला, महिला की टैम्पो से गिरने से हुई थी मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला से पर्स छिनने के दौरान हुआ था हादसा, चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में हुई थी घटना। 


➡चन्दौली- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का धरना, पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना, आरक्षण, महंगाई को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, सरकार के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी, जिला मुख्यालय पर धरना देकर सरकार को चेताया। 


➡महोबा- गुटका माफिया ने व्यापारी की दी धमकी, धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल, पीड़ित व्यापारी राकेश ने भटीपुरा चौकी में दी तहरीर, गुटका माफिया राजेन्द्र पर धमकी देने का आरोप, श्रीनगर के भैरवगंज इलाके के निवासी है पीड़ित। 


➡हमीरपुर- सिटी फॉरेस्ट का इलाका बना जुर्म करने का अड्डा, सिटी फॉरेस्ट का एक और वीडियो हुआ वायरल, प्रेमी युगल से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल, तीन युवक प्रेमी युगल के साथ कर रहे हैं बदसलूकी, कुछ दिन पूर्व भी अन्य युवती से हुई थी दरिंदगी। 


➡आगरा- नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही आई सामने, अजीबोगरीब तरीके से गांधी मूर्ति पर लगाया टेंट, कस्बे में हो रहा है कंस मेले का आयोजन, नगर पंचायत ने गांधी चौक पर बनाया है खोया पाया केंद्र, नगर पंचायत फतेहाबाद का गांधी प्रतिमा से खिलवाड़। 


➡कानपुर- डंडेबाज बीजेपी महिला नेत्री का वीडियो वायरल, डंडा लेकर प्लॉट कब्जा करवाने पहुंची थी महिला नेत्री, बीजेपी महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष हैं प्रेमलता तिवारी, भूमाफिया संग प्लॉट कब्जा करवाने पहुंचीं प्रेमलता तिवारी, बिधनू के सतबरी रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो। 


➡सम्भल- सीडीपीओ के बंद आवास पर चोरों ने डाला डाका, CDPO के आवास के ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सदर इलाके के देहली दरवाजा मोहल्ले का मामला।


➡उन्नाव- अवैध हुक्का बार चलाने वाला युवक गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा अवैध हुक्का बार, पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 6 बंडल फ्लेवर पकड़ा, दो बंडल कोल समेत हुक्का का सामान भी पकड़ा, गंगाघाट के कल्लू पुरवा स्थित ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट का मामला। 


➡कन्नौज- महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का सदस्यता अभियान, सदस्यता शिविरों में सपा उठा रही महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा, भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील कर मांगा समर्थन, हसेरन ब्लॉक के नन्दपुर खिरिया में लगा सदस्यता शिविर।


➡आगरा- आगरा टोल पर पहुंचे किसान, सावित्री गुट लखनऊ के हैं किसान, किसानों ने करीब आधा घंटा टोल किया फ्री, किसानों ने टोल पर किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत, थाना खंडोली के यमुना एक्सप्रेसवे का मामला।  


➡बरेली- बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी में चलवाया बुल्डोजर, बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही थी कॉलोनी, शिकायत के बाद बीडीए ने ध्वस्त की कॉलोनी, बरादरी क्षेत्र के सुपर सिटी कॉलोनी का मामला। 


➡बागपत- छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर किया हमला, दो छात्र चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए, अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती, पुलिस ने घटना में कार्रवाई शुरू की, डौत कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला।


➡चंदौली- समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, सैयदराजा विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान, पूर्व मंत्री नारद रॉय ने चलाया सदस्यता अभियान, भाजपा का कोई विधायक योगी जी से खुश नहीं- नारद रॉय। 


➡आगरा- चौधरी बाबूलाल की भतीजी की इलाज के दौरान मौत का मामला, फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं चौधरी बाबूलाल, डॉ. अलका सेन की बढ़ सकती हैं मुसीबत, परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने बनाया जांच पैनल।


➡मुजफ्फरनगर- जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों की पंचायत, बीकेयू तोमर संजीव के नेतृत्व में पंचायत, गन्ना भुगतान सहित किसानों के कई मुद्दे, 50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी की मांग, पंचायत में किसानों की भारी भीड़ मौजूद। 


➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार बाइक समेत 2 युवक डिवाइडर से टकराये, टक्कर से दोनों युवक हाईवे पर उछलकर दूर गिरे, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को किया रेफर, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के खोजाफूल NH2 की घटना।  


➡मैनपुरी- तेज रफ्तार कार पलटने से  चार लोग घायल, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, बेवर के बनाकिया के पास जीटी रोड की घटना।


➡उन्नाव- पुलिस ने 616 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 36 अभियुक्त पकड़े, अजगैन पुलिस ने 8 अभियुक्तों को पकड़ा, एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर कार्रवाई। 


➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस, जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर सौपा साक्ष्य, औरंगजेब का हवाला देकर सौंपा साक्ष्य, कल फिर होगी मामले की सुनवाई। 


➡हापुड़- हजारों रुपयों का डीजल डलवाकर भागे, कार सवार पेट्रोल पंप पर कार में डलवाया डीजल, गाड़ी की टंकी फुल कराकर युवक फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला, थाना बाबूगढ़ Nh -9 का मामला। 


➡उन्नाव- हेडकांस्टेबल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, हेड कांस्टेबल दीप सिंह वर्दी में कर रहा था अश्लीलता, बांगरमऊ कोतवाली में तैनात है आरोपी।


➡कानपुर- महिला का गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल, पड़ोसी से विवाद होने के बाद महिला दीं गालियां, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कल्याणपुर इलाके की निवासी है महिला। 


➡अमरोहा- मृत गायों की मोक्ष प्राप्ति को किया पिंडदान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने किया पिंडदान, हवन यज्ञ के बाद तिगरी गंगा में किया पिंडदान, साथलपुर गौशाला में हुई थी 61 गायों की मौत.


➡शाहजहांपुर- पुलिस की पंखिया गिरोह से मुठभेड़, पंखिया गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद, एसओजी, थाना सदर बाजार पुलिस ने की कार्रवाई। 


➡हापुड़- पुलिस ने गौकशी की सूचना पर मारा छापा, पुलिस ने मौके से दो गोतस्कर दबोचे, भारी मात्रा में मांस सहित औजार बरामद, थाना सिंभावली के गांव वैठ का मामला। 


➡हरदोई- 3 दिन से लापता बैंक मित्र का मिला शव, गांव के बाहर नाले में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सांडी थाना क्षेत्र के बरंडारी गांव की घटना।


➡बुलन्दशहर- रजवाहे में अज्ञात युवक का मिला शव मिला, पुलिस शव की शिनाख्त का कर रही प्रयास, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रजवाहे में मिला शव। 


➡आगरा- चम्बल नदी में छोड़ा गया 12 लाख क्यूसेक पानी, कल तक बाह क्षेत्र की चम्बल नदी में पहुंचेगा पानी, SDM ने तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, कोटा बैराज राजस्थान से छोड़ा गया है पानी। 


➡चन्दौली- 8 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, दो पुरुष और 6 महिला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 30 


➡हरिद्वार- निर्मल अखाड़े के 4 संतों के खिलाफ NBW जारी, फर्जी दस्तावेज पर 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला, साथ ही बेशकीमती जमीन कब्जाने का भी है आरोप, कनखल थाना क्षेत्र के निर्मल अखाड़े का मामला। 


➡डोईवाला- शराब की दुकान के पास मिला अज्ञात शव, बिहार के बेतिया जिले का है मृतक युवक, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, रानीपोखरी थाने के नागाघेर में मिला शव.


➡भोपाल- गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम योगी की तारीफ, लंबे अरसे बाद यूपी में लागू हुई कानून व्यवस्था-शाह, सालों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं पूरा हुई- शाह, सिंचाई योजनाओं की क्षमताओं का विस्तार हुआ-शाह, मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक ऋषिकेश में होगी, सभी राज्य अपने तीन अच्छे कार्यों का देंगे प्रस्तुतिकरण, मुख्यमंत्री योगी ने बैठक को वर्चुअली किया संबोधित, बैठक में खराब मौसम के कारण नहीं पहुंचे सीएम योगी। 


➡️कासगंज : 421 लाभार्थीयों ने अपनाए परिवार नियोजन के साधन 
स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस 
छोटा परिवार - सुखी परिवार :- परिवार नियोजन के साधनों के बारे में “बास्केट ऑफ़ च्वाइस” के माध्यम से किया जागरूक ।

जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन साधन नि:शुल्क लाभ दिया गया व दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले की 7 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर तीन विशेष समूह (उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपति,ऐसे दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं) आशाओं द्वारा ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. कुलदीप ने कहा कि प्रत्येक दंपति परिवार नियोजन के साधन अपनाए व अपने परिवार खुशहाल बनाए | उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। 
डीपीएम पवन कुमार ने बताया  खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर  422 लाभार्थीयों ने परिवार नियोजन के साधन अपनाए । जिसमें 1 महिला नसबन्दी, 6आईयूसीडी, 5पीपीआईयूसीडी, 10अंतरा इंजेक्शन, 50 छाया,35मालाएन,15 इसीपी पिल्स,300 कंडोम वितरित किए ।
मौसमपुर निवासी नारयण देवी पति प्रेम सिंह ने बताया कि उनके दो बच्चे है एक बेटा एक बेटी उनका परिवार पूरा हो चुका है । परिवार को नियंत्रण रखने व खुशहाल बनाने के लिए उन्होंने अंतरा इंजेक्शन की आठवीं डोज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक पर लगवाई ।


➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वंतत्र देव सिंह का बयान, केशव मौर्य के ट्वीट पर स्वतंत्र देव का बयान, केशव मौर्य का कहना बिल्कुल सही है-स्वतंत्र देव, सरकार-संगठन हो काम तो एक ही करना होता है, दोनों का काम जनता का विकास करना है- स्वतंत्र देव, प्रदेश का विकास करना सरकार-संगठन का काम-सिंह, किसान प्रदर्शन पर लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, यूपी सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही, हम किसान के हितैषी हैं,उनके उत्थान के लिए काम कर रहे.


➡लखनऊ- लखीमपुर के प्रभात गुप्ता हत्याकांड का मामला, मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 6 सितंबर को सुनवाई, मामले में आरोपी हैं मंत्री अजय मिश्रा टेनी, इलाहाबाद HC में सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, टेनी के वकील ने सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, अब CJ के निर्देश के बाद हो सकती अगली सुनवाई. 


➡लखनऊ- हज़रतगंज क्षेत्र में गोमती पुल के नीचे मिला शव, सालों से कैंसर बीमारी से पीड़ित था महेश, थाना वज़ीरगंज क्षेत्र का रहने वाला था महेश, शव को देखकर पुल पर लगा लोगों का जमावड़ा, लोगों की भीड़ के चलते सड़क पर लगा जाम, स्थानीय लोगों को की सूचना पर मौके पर पुलिस.


➡लखनऊ- गाड़ी सर्विस कराने गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 10 लाख फिरौती, युवक की पत्नी के पास आई फिरौती की कॉल, पीड़िता ने गोसाईंगंज पुलिस को दी तहरीर, पीड़िता ने अपहरणकर्ताओं को दिए ढाई लाख रुपए, गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला.


➡लखनऊ- सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुआ माफिया डॉन अबू सलेम, फर्जी कागजातों से पासपोर्ट बनाने के मामले में हुई पेशी, मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.


➡सम्भल- समरसेबल लगा रहे 3 मिस्त्री करंट की चपेट में आए, करंट लगने से 2 मिस्त्री की मौके पर मौत, तीसरा मिस्त्री बिजली करंट से हुआ घायल, पुलिस ने तीनों को भेजा जिला अस्पताल, दो लोगों को डॉक्टर ने किया मृत घोषित, तीसरे घायल मिस्त्री का इलाज जारी, थाना बनियाठेर के गांव अहमदनगर थरैसा का मामला।


➡कानपुर- नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुरू, निकाय चुनाव से पहले बैठक को लेकर चर्चाएं तेज, बैठक में लिए जाएंगे कई अहम फैसले, बीजेपी पार्षद ने समिति कक्ष के बाहर दिया धरना, वार्ड 93 से बीजेपी पार्षद है नवीन पंडित, सर्वे टैक्स को रद्द करने की मांग।


➡बागपत- बागपत में भीषण सड़क हादसे का मामला, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत, सीएम योगी ने मौत पर जताया दुःख, सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना, माता-पिता और तीन बच्चियों की हुई थी मौत, बालैनी के मेरठ-बागपत हाइवे पर हुआ था हादसा।


➡मेरठ- पति ने पत्नी का सिर मुंडवाकर दिया तीन तलाक, पति ने सिर मुंडवाकर पत्नी को घर से निकाला, दहेज की मांग पूरी न होने पर किया प्रताड़ित, बाइक, नगदी की मांग कर रहे थे पति और सुसरालीजन, मुकदमा दर्ज कर पति, सुसरालियों की तलाश जारी, थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का मामला.


➡अमरोहा- साथलपुर गौशाला में गायों की मौत का मामला, कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में किया हवन यज्ञ, चारा खाने से गौशाला में हुई थी 61 गायों की मौत, मृत गायों की आत्मा की शांति के लिए किया हवन, डीएम ऑफिस के सामने कांग्रेसियों ने किया हवन यज्ञ, कांग्रेस प्रदेश महासचिव भी यज्ञ में शामिल .


➡कानपुर- शराब के रुपये देने से मना करने पर दबंगों ने की गुंडई, दबंग सड़क पर खुलेआम राहगीरों से करते हैं वसूली, वसूलीबाजों की पत्थरबाजी और गुंडई सीसीटीवी में कैद, रावतपुर थाना क्षेत्र के शंनेश्वर मंदिर चौराहे की घटना.


➡मुरादाबाद- सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सपा नेताओं ने बिना अनुमति मशाल जुलूस निकाला था, बिलकिस बानो मामले में निकाला था मशाल जुलूस, 3 नामज़ाद सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू को लिया हिरासत में, मुगलपुरा थाना इलाके में निकाला था मशाल जुलूस.


➡बस्ती- अन्धविश्वास को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, एक दूसरे के घर में भूत भेजने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों से आई चोटें, घायलों को कराया भर्ती, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया केस, सोनहा थाना क्षेत्र के इब्राहिम चक का मामला.


➡वाराणसी- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का वाराणसी दौरा, सावधान यात्रा को लेकर कर रहे समीक्षा बैठक, 26 सितंबर को लखनऊ से शुरू होगी सावधान यात्रा, 27 सितंबर को वाराणसी में होगी सावधान महारैली, यूपी के पूर्वांचल में 17 महारैली का होगा आयोजन, ईडी और न्यायालय अपना काम कर रहा है-राजभर. 


➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला, अब से कुछ देर में मामले की होगी सुनवाई, जिला जज ए.के विश्वेश की अदालत में होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष आज पेश करेगा रिजॉइंडर, सुनवाई से पहले वक्फ से सम्बंधित साक्ष्य पेश किये, अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु जैन कोर्ट रूम में मौजूद.


➡ग्रेटर नोएडा- जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, बिहार के बांका जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी लाखों रुपयों की फिरौती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बीटा 2 थाना क्षेत्र के पारी चौक से हुआ.


➡गोंडा- गोनार्द लॉन में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान, गोंडा बलरामपुर के टॉपर बच्चों का सम्मान, 1000 बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित, खेल शिक्षा और उपलब्धियों का मिला सम्मान, 2 जिले के 25 ब्लाकों से आए 1000 बच्चे, बृजभूषण सिंह ने बच्चों को बांटे प्रशस्ति पत्र, मेडल, प्रतिभा सम्मान समारोह में कई विधायक आये.


➡औरैया- पुलिस के खिलाफ लेखपाल धरने पर बैठे, फर्जी मुकदमा लिखने पर कलमबंद हड़ताल, लोकसेवक के खिलाफ बिना जांच के लिखा मुकदमा, अधिकारियों को बिना सूचना दिए लिखा मुकदमा, सदर कोतवाल मुकेश चौहान ने लिखा मुकदमा, औरैया के सदर कोतवाली का मामला.


➡गोंडा- गोंडा के रौब गांठते लेखपाल का मामला, डीएम पर टिप्पणी करने वाला लेखपाल निलंबित, महीनों पुराने वायरल वीडियो पर कार्रवाई, तत्कालीन डीएम पर लेखपाल ने की थी टिप्पणी, डीएम के आदेश पर एसडीएम ने किया निलंबित, लेखपाल संघ के अध्यक्ष हैं रामबहादुर पांडे, आचरण नियमावली की धारा में हुई कार्रवाई. 


➡ग्रेटर नोएडा- अपहरण कर फिरौती मांगने वालों से मुठभेड़, पुलिस ने अपहत दोनों युवकों को छुड़ाया, एक अपहरणकर्ता को लगी गोली, ड्राइवर हुआ फरार, बिहार जदयू नेता के बेटे का हुआ था अपहरण, फिरौती की रकम पुलिस देने पहुंची थी, बीटा 2  पुलिस की चुहड़पुर अंडरपास के पास हुई मुठभेड़। 


➡आगरा- आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुई स्पेशलिस्ट ओपीडी, एसएन मेडिकल में शुरू हुई स्पेशलिस्ट ओपीडी, मरीजों के लिये मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मौजूद, रजिस्ट्रेशन के लिए पर्चे बनवाने में मरीजो को छूटे पसीने, सुपर स्पेशलिस्ट ओपीडी में पहले दिन मरीजों की भीड़। 


➡ग्रेटर नोएडा- अंसल प्लाजा मॉल में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी, लड़के-लड़कियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, हुक्का बार की आड़ में परोसी जा रही थी शराब, अंसल प्लाजा मॉल में चल रहा था हुक्का बार, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का मामला। 


➡सम्भल- एक माह पूर्व रेलवे ट्रेक पर मिले शव का मामला, मृतक युवक का हत्या के बाद फेंका गया था शव, मृतक की पत्नी को लेकर दोस्त ने की थी हत्या, पुलिस ने किया आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया, संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र का था मामला. 


➡वाराणसी- चलती टैम्पो से महिला से छिनौती का मामला, महिला की टैम्पो से गिरने से हुई थी मौत, पुलिस ने  3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला से पर्स छिनने के दौरान हुआ था हादसा, चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में हुई थी घटना।


➡हरदोई- ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर खम्भे से बांधाग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंपा, चोर के तीन अन्य साथी भागने में हुए सफल, लोगों ने रेलवे का लोहा चोरी करते चोर को पकड़ा, पिहानी कोतवाली की जहानी खेड़ा चौकी की घटना।


➡बुलन्दशहर- गंगा का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, फसलों में एक-एक फ़ीट से अधिक भरा गंगा का पानी, जलभराव से किसानों को झेलना पड़ रहा आर्थिक नुकसान, रामघाट में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से मुश्किल बढ़ी। 


➡सीतापुर- NH-24 पर साइकिल और बाइक की भिड़ंत, हादसे में साइकिल सवार किसान की मौत, महोली बाजार में गेहूं बेचने आ रहा था किसान, बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, नहीं हुई पहचान, महोली कोतवाली के भुड़िया चौराहे का मामला.


➡मुजफ्फरनगर - बदमाश हुसैन जौला पर हुई बड़ी कार्रवाई, 7 लाख 83 हजार की संपत्ति हुई कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई, बदमाश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री के 10 केस, बुढ़ाना पुलिस ने की जौला में संपत्ति कुर्क.


➡कासगंज- भरभरा कर गिरी घर की छत, हादसे में 1 महिला की हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, रेस्क्यू टीम बचाव और राहत कार्य में लगीं, ढोलना कोतवाली के छावनी गांव की घटना. 


➡गाज़ियाबाद- फेसबुक लाइव कर सांसद को जान से मारने की धमकी, लोनी के रहने वाले राहुल त्यागी ने दी धमकी, नवजीवन हॉस्पिटल का संचालक है राहुल त्यागी, सांसद महेश शर्मा के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग।


➡नोएडा- भाकियू के नोएडा में पहुंचने को लेकर पुलिस अलर्ट, चिल्ला और DND बॉर्डर्स का CP ने किया निरीक्षण, किसानों के दिल्ली जाने पर बॉर्डर्स पर हो रही चेकिंग, चेकिंग के चलते कई जगहों पर लग रहा जाम।


➡कन्नौज- जिला अस्पताल में लापरवाही फिर आयी सामने, मरीज को कंधे पर लादकर ले जाते दिखे तीमारदार, सीएमएस की गैरहाजिरी में वार्ड ब्वॉय अस्पताल से गायब, मरीज को कंधे से पकड़कर खींचने का वीडियो वायरल.


➡आजमगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा, अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से की मुलाकात, आजमगढ़ जेल में बंद रमाकांत यादव से की मुलाकात, जेल में बंद रमाकांत यादव से मिले अखिलेश यादव. 


➡जालौन- नशे में धुत टीचर का विद्यालय परिसर में ड्रामा, नशे में धुत सरकारी टीचर ग्रामीणों को दे रहा गालियां, सरकारी टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जालौन तहसील के नैनपुरा प्राथमिक का मामला।


➡कन्नौज- जिले में अचानक बढ़े वायरल बुखार के मरीज, अस्पताल में दोगुने हुए बुखार, खांसी के मरीज, बरसात, उमस भरा मौसम बीमारियों का मुख्य कारण, ताजा और हल्का खाना खाने की नसीहत दे रहे डॉक्टर। 


➡आगरा- कॉस्मेटिक व्यवसाय के घर लाखों की चोरी, आभूषण और नगदी सहित 4 लाख की चोरी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, फ़तेहाबाद कस्बे के जमुना गली का मामला. 


➡गाज़ियाबाद- अवैध हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, संचालक समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, भोवापुर में किराए के मकान में चल रहा था हुक्का बार, कौशाम्बी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी. 


➡सुल्तानपुर- नदी में नहाने गया युवक हुआ लापता, परिजन डूबने से मौत की जता रहे आशंका, पुलिस गोताखोरों के साथ युवक की कर रही तलाश, कोतवाली देहात थाने के सलाहपुर गांव का मामला. 


➡मसूरी- सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, मसूरी के चोपड़ासार के पास हुआ सड़क हादसा.


➡प्रयागराज- बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पत्नी बेटी से विवाद के बाद बुजुर्ग की मौत, प्रयागराज के घूरपुर इलाके का मामला.


➡रामपुर- आज़म के वकील पर गवाह को धमकाने का केस, दर्ज केस से बार एसोसिएशन है नाराज, एसपी ऑफिस के सामने की नारेबाजी, डीएम ऑफिस तक  नारेबाजी करते हुए पहुंचे.


➡लखीमपुर- हाईकोर्ट में मंत्री टेनी मामले में सुनवाई, टेनी के वकील ने केस ट्रांसफर की मांग की, हाईकोर्ट इलाहाबाद केस ट्रांसफर की मांग की, अब केस की सुनवाई 6 सितंबर को होगी.


➡हाथरस - सवारियों से भरा टेंपो आवारा सांड से टकराया, टेंपो सवार 1 व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, थाना कोतवाली सिकंदराराऊ के नगला जलाल की घटना.


➡हरदोई - युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, गांव किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने अभी तक नहीं दी तहरीर, हरदोई के थाना बेनीगंज क्षेत्र की घटना.


➡देहरादून- उद्यान निदेशक पर भ्रष्टाचार के आरोप का मामला, निदेशक धर्मेन्द्र बाजवा ने आरोपों को किया खारिज, जो भी काम किया नियमों के आधार पर ही किया', मैं विभाग की राजनीति का शिकार हुआ हूं-धर्मेंद्र, 'मेरे पीछे कुछ लोग पड़े जो निदेशक बनना चाहते हैं', 'एक पेड RTI एक्टिविस्ट क़ो मेरे पीछे लगाया हुआ है', मैं किसी से डरने वाला नहीं-  धर्मेन्द्र बाजवा , 'धड़ल्ले से वो काम करूंगा जो नियम सम्मत होगा'।


➡हल्द्वानी- चेतावनी के बाद भी लोग नदियों में नहाने पहुंच रहे, नदी में नहाने के दौरान लोगों के डूबने की घटनाएं हो रहीं, पिछले 24 घंटे में अब तक 4 लोग नदी में डूबे,3 शव मिले, भुजान और रानीबाग काठगोदाम क्षेत्र में 4 लोग डूब गए थे, 3 शव अब तक बरामद किए जा चुके,एक की तलाश जारी, कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।


➡देहरादून- UKSSSC मामले पर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की प्रेस वार्ता, एसटीएफ की निष्पक्ष जांच से संतुष्ट हैं भुवन कापड़ी, ब्लैक लिस्टेड संस्था को परीक्षा कराने की दी जिम्मेदारी-कापड़ी, 2022 घोटाले में अध्यक्ष का इस्तीफा,नहीं हुई कार्रवाई- कापड़ी, परीक्षा के अध्यक्ष, सचिव की जांच होने की मांग - कापड़ी.


➡देहरादून- कांग्रेस कार्यकर्ताओं दिया सांकेतिक मौन धरना, पौड़ी SDM  की अभद्रता पर कांग्रेस का धरना, गांधी पार्क में सांकेतिक मौन धरना दिया, SDM पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना, कार्रवाई न होने पर होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन, पूर्व सीएम,प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.


➡श्रीनगर- कांग्रेसियों का SDM  पर कार्रवाई को लेकर धरना, पौड़ी SDM का अमर्यादित तरीके के वीडियो वायरल, DM को मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन, SDM  पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की, नेताओं पर दर्ज मामले को वापस करने की मांग की, कांग्रेसियों ने क्लेक्ट्रेट परिसर के बाहर दिया धरना.


➡देहरादून- देहरादून सरकार और केयर इंडिया के बीच MoU साइन, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ MoU साइन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में MoU साइन, उत्तराखंड के प्रोडक्ट को बढ़ावा देगी केयर इंडिया कंपनी, उत्तराखंड के प्रोडक्ट क़ो अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा बढ़ावा.


➡हल्द्वानी- पेपर लीक मामले में AAP का धरना प्रदर्शन, सरकार STF के बजाय CBI  से कराए जांच- AAP, 'हाकम सिंह पर नेताओं,अधिकारियों का संरक्षण', 'बड़े नेताओं की संलिप्तता में हुआ बड़ा घोटाला', 'युवाओं के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़'.


➡श्रीनगर- शराब के नशे में युवक ने कई लोगों को किया घायल, तेज रफ्तार बाइक सवार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गढ़वाल विवि गेट पर युवकों ने पकड़कर की पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक के थाने लायी, वाहन सील कर दर्ज किया केस, जेल भेजने की कार्रवाई की, श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का मामला. 


➡अल्मोड़ा- कवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, साहित्यकार, रंगकर्मी, कवियों ने गीत गाकर दी श्रद्धांजलि, शोषण, अत्याचार, लूट बढ़ी, संघर्षों में हुए शामिल “गिर्दा”, गरीब, किसान, आम लोगों की विचारधारा का प्रतिनिधित्व किया, संघर्ष और पीड़ा को अपने गीतों के माध्यम से स्वर में गाते थे. 


➡हरिद्वार- हाथियों के एक झुंड से बिछड़ा डेढ़ महा का शिशु, रवासन नदी के तेज बहाव में बह गया था शिशु, बहते हुए रवासन नदी से रसियाबड़ रेंज तक पहुंचा, वन विभाग की कड़ी मेहनत के बाद किया रेस्क्यू, झुंड ना मिलने से राजाजी को सौंपा गजराज का शिशु, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क बनेगा आकर्षण का केन्द्र। 


➡पिथौरागढ़- भर्ती घोटाले पर उत्तराखंड क्रांति दल ने किया प्रदर्शन, भर्ती घोटाले में अधिकारियों को बचाने का लगाया आरोप, उत्तराखंड क्रांति दल ने CBI को जांच सौपने की मांग की, काशी सिंह ऐरी की अगुवाई में UKD ने किया प्रदर्शन. 


➡रुड़की- जाति सूचक शब्दों सहित जान से मारने की धमकी दी, उधार के पैसे मांगने पर गाली-गलौज समेत धमकी दी, युवक ने कोतवाली में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग की, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव का मामला.


➡दिल्ली- दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन, दिल्ली BJP का मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर धरना, भाजपा के प्रदर्शन में डॉ हर्षवर्धन,रामबीर सिंह बिधूड़ी मौजूद, अध्यक्ष आदेश गुप्ता, योगिता सिंह समेत अन्य नेता मौजूद, दिल्ली BJP के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बैरिगेडिंग तोड़ी, दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में.


➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर चल रही बैठक खत्म, जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक खत्म हुई, उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे मौजूद, प्रभारी दुष्यंत गौतम और अजय कुमार रहे मौजूद, करीब 1 घंटे तक चली नड्डा के आवास पर बैठक.


➡दिल्ली- जंतर मंतर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन, कई किसान संगठनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, वादाखिलाफी को लेकर धरना दे रहे किसान, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान।


➡दिल्ली- उत्तराखंड को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर बैठक शुरू, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बैठक में मौजूद, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में मौजूद हैं, प्रदेश संगठन में नई टीम को लेकर होगी बैठक।


➡दिल्ली- शराब घोटाले को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन, केजरीवाल के आवास पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन।


➡दिल्ली- SKM अराजनैतिक के आह्वान पर महापंचायत जारी, अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे, किसानों नेता ने 9 सूत्रीय मांगों पर सौंपेंगे ज्ञापन। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा रद्द, खराब मौसम के चलते सीएम का भोपाल दौरा रद्द, भोपाल में खराब मौसम के चलते दौरा रद्द हुआ, भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक है, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे CM, सीएम योगी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे., बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे सीएम.


➡लखनऊ- मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज करेंगे बैठक, सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, ट्रैफिक कमाण्ड कन्ट्रोल सिस्टम के संबंध में बैठक, मंत्री कपिल देव अग्रवाल अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे, एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में करेंगे बैठक।


➡लखनऊ- सपा का डेलिगेशन डीजीपी से मुलाकात कर निकला, सपा के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात, आजम पर 2 और केस दर्ज होने पर ज्ञापन सौंपा, केस दर्ज करने के विरोध में डीजीपी से मिले सपाई, पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी को सौंपा ज्ञापन, सरकार बदले की भावना से कर रही काम- मनोज पांडेय, आजम खान को प्रताड़ित कर रही सरकार-पांडेय।


➡लखनऊ- जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर मण्डलीय बैठक शुरू, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जितिन प्रसाद मौजूद, जिलाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद, बैठक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हो रही, लख़नऊ की कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा।


➡लखनऊ- प्राधिकरण के ज़ोन 1 में चल रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, ज़ोन 1 गोमतीनगर विस्तार में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान जोनल समेत अवर अभियंता मौके पर , उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में शुरू हुई कार्रवाई।


➡लखनऊ- लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद आज करेंगे समीक्षा बैठक, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की करेंगे समीक्षा, 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, 3 बजे से ट्रैफिक कमांड कंट्रोल सिस्टम की करेंगे समीक्षा.


➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ, रिश्तेदार तन्नू अंसारी, विक्रम अग्रहरि से होगी पूछताछ, मुख्तार के करीबा गणेश मिश्रा से ईडी करेगी पूछताछ, मुख्तार के करीबियों को पूछताछ का नोटिस जारी किया, पिछले हफ्ते कई ठिकाने पर ईडी ने की थी छापेमारी, छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के आधार पर होगी पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में होगी सबसे पूछताछ.


➡लखनऊ- अब्बास अंसारी की तलाश में देश भर में छापेमारी, लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें बनाई, यूपी,नई दिल्ली,राजस्थान में चल रही है छापेमारी, हैदराबाद,पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में छापेमारी जारी, पंजाब, छत्तीसगढ़, गोवा में भी चल रही है छापेमारी, लखनऊ की कोर्ट से जारी हुआ है गिरफ्तारी वारंट, धोखाधड़ी से असलहे का लाइसेंस ट्रांसफर कराने का मामला.


➡लखनऊ- मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी का बयान, ईडी को छापेमारी पर अफजाल अंसारी का बयान, हर एक का हिसाब होगा- अफजाल अंसारी, जितने दिन सरकार है कूद लो- अफजाल अंसारी, फिर अपनी हर चीज वापस लूंगा- अफजाल अंसारी.


➡लखनऊ- आजम के खिलाफ दो और केस दर्ज होने का मामला, डीजीपी से मिलने जा रहा सपा का प्रतिनिधिमंडल, केस दर्ज करने के विरोध में डीजीपी से मिलेंगे सपाई, पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी को सौंपेंगे ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में डेलिगेशन, डीजीपी से मुलाकात के लिए डेलीगेशन हुआ रवाना.


➡हमीरपुर- महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को किया गिरफ्तार, महिला सिविल जज से छेड़छाड़ करने वाला अरेस्ट, आरोपी अधिवक्ता हारून को किया गया गिरफ्तार, आरोपी अधिवक्ता भेजता था व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज, इवनिंग वॉक में पीछा कर पास करता था भद्दे कमेंट, सिविल जज ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी FIR, हमीरपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता रद्द, सदर कोतवाली के लक्ष्मीबाई तिराहे से किया गिरफ्तार.


➡बदायूं- कपड़ा व्यापारी को दबंग ने मारी गोली, रुपयों के लेनदेन में कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, 11 लाख रुपये का आरोपियों से है लेनदेन , रकम मांगने आरोपी के घर पर पहुंचा था दबंग, कहासुनी में आरोपी ने व्यापारी को मारी गोली, सदर क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय का मामला।


➡गोंडा- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात के खैरौरा मोहन का मामला।


➡प्रयागराज- अपराधिक केस लंबित सरकारी कर्मियों का प्रमोशन मामला, मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, 'अपराधिक केस लंबित रहने के दौरान प्रमोशन रोकना गलत', प्रमोशन प्रक्रिया को अनिश्चितकाल तक रोकना गलत- HC, याची पुलिस कांस्टेबल नीरज पाण्डेय ने दाखिल की थी अर्जी


➡सीतापुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस किया दर्ज, थाना सकरन इलाके का मामला।


➡सीतापुर- विशेष समुदाय के लोगों ने साधुओं को पीटा, दधि उत्सव का चंदा मांग कर लौट रहे थे साधु, साधुओं से मारपीट करके की गई लूटपाट, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया हंगामा , थाना रेउसा इलाके का मामला।


➡कुशीनगर- मंत्री असीम अरुण कुशीनगर पहुंचे , बच्चों में वितरित करेंगे टैबलेट और अन्य सामग्री, कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों में वितरित करेंगे सामग्री, वीर सपूतों को बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर देंगे श्रद्धांजलि, तमकुही रोड के सेलिब्रेशन लान में आयोजित है कार्यक्रम, शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.


➡बरेली- भाई की डॉट से नाराज होकर 2 बहनों ने खाया जहर, एक की इलाज के दौरान मौत, दूसरी की हालत गम्भीर, घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नाबाबगंज थाने के डंडिया फैजुल्ला गांव की घटना।


➡फर्रुखाबाद- युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप , शव देखकर तीमारदारों ने पुलिस को दी सूचना, खोजबीन करने पर युवक का झाड़ियों में मिला सिर, करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा शव, फर्रुखाबाद क्षेत्र के जिला अस्पताल लोहिया का मामला।


➡बुलंदशहर - बेटे ने संपत्ति के लिए मां की निर्मम हत्या की , वज़नदार हथियार से हमला कर की गई हत्या, आरोपी बेटे ने मां का चेहरा भी कुचला, हत्या के बाद मंदिर के पास फेंका मां का शव, साले के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का आरोप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खुर्जा नगर कोतवाली के हनुमान टीला की घटना.


➡बरेली- हिंदू जागरण मंच के नेता ने छात्रा से की छेड़छाड़, कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी पीड़ित छात्रा, विरोध करने पर छात्रा को पीटा, मोबाइल भी तोड़ा, पीड़ित की मां की तहरीर पर पास्को एक्ट में केस दर्ज, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के शहीद गेट की घटना.


➡बरेली - पेट्रोल पंप के गार्ड को बदमाशों ने मारी गोली, गार्ड के टोकने पर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अवैध हथियार लेकर पेट्रोल पंप के पास बैठे थे बदमाश, सीने में गोली लगने से गार्ड की हालत नाजुक, कैंट थाने के बुखार मोड़ स्थित राघव पेट्रोल पंप की घटना.


➡बस्ती- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला, गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का आरोप, दो वर्षों तक शादी के नाम पर दुष्कर्म, दिल्ली लेजाकर पीड़िता का कराया गर्भपात, युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर खुलासा, पीड़िता ने परशुरामपुर थाने में दी तहरीर.


➡वाराणसी - ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले में आज सुनवाई , जिला जज एके विश्वेश की अदालत में होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष आज पेश करेगा रिजॉइंडर, पिछली सुनवाई में इंतजामिया कमेटी को लगी थी फटकार, मुस्लिम पक्ष द्वारा लगातार मांगा जा रहा था समय, अंजुमन इंतजामिया कमेटी पर लगाया था 500 का जुर्माना, मामले में आज दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई.


➡कानपुर- वामन मेश्राम के कार्यक्रमों में पुलिस ने लगाई थी रोक, वामन मेश्राम के बयानों से स्थितियों के बिगाड़ने की थी आशंका, पुलिस ने वामन मेश्राम के कानपुर आगमन पर लगाई थी रोक, 3 जून की हिंसा के बाद से शहर में है धारा 144 जारी, बिना अनुमति किसी कार्यक्रम पर पुलिस ने लगाई रोक, क़ानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई.


➡गाजियाबाद- गाजीपुर बॉर्डर से लेकर खोड़ा तक भीषण जाम, पुलिस के बैरिकेड लगाए जाने से लगा जाम, NH-9 पर लगा भीषण जाम, किसानों के धरने को लेकर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, जंतर मंतर पर होगा किसानों का धरना.


➡मथुरा- हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा गार्ड की दबंगई, इलाज कराने गए मरीज को मारा धक्का, धक्का देने से मरीज जमीन पर गिर गया, बुजुर्ग महिला से गार्ड ने किया अभद्र व्यवहार, घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वृंदावन थाने के रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल का मामला.


➡रायबरेली- 11 वर्षीय बालक की हत्या का मामला, पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपियों पर नामजद केस न दर्ज करने का आरोप, एसपी की चौखट पर पहुंचा पीड़ित परिवार, एसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के दिये आदेश, लालगंज क्षेत्र के संकेत नगर मोहल्ले की घटना.


➡नोएडा - भाकियू का जंतरमंतर पर धरना प्रदर्शन, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ाई गई फ़ोर्स, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर शुरू की चेकिंग, भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकने की तैयारी, यूपी दिल्ली बॉर्डर पर रोकने की तैयारी, चेकिंग की वजह से चिल्ला बॉर्डर पर जाम, दिल्ली पुलिस CRP के जवान चिल्ला बॉर्डर पर तैनात.


➡प्रयागराज- स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, हादसे में 5 बच्चे हुए गंभीर घायल, घायल बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, जेआरडी पब्लिक स्कूल के थे बच्चे, करछना के भीरपुर का मामला.


➡हमीरपुर- 3 दलित छात्राओं के साथ छात्रों ने जमकर की मारपीट, बीच सड़क पर छात्राओं को छात्रों ने बेल्ट से पीटा, तीनों आरोपी छात्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके का मामला.


➡कानपुर- कत्था फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत, 30 साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था मजदूर, फैक्ट्री मालिक ने सुबह परिजनों को दी सूचना, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, क्षेत्राधिकारी समेत थाना पुलिस मौके पर मौजूद, चौबेपुर क्षेत्र के देदुपुर गांव का मामला.


➡उन्नाव- जीआरपी सिपाही की अनोखी विदाई का वीडियो वायरल, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में कर रहा था मदद, रोजाना समय निकाल कर बच्चों को पढ़ाता था कोचिंग, कोरारी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते बच्चों को पढ़ाया, सिपाही का तबादला होने पर बच्चों ने दी अनोखी विदाई, GRP उन्नाव में तैनात थे सिपाही रोहित कुमार.


➡कानपुर - कानपुर में राजस्व को चूना लगाता अपशिष्ट गृह, क्षमता के अनुसार नहीं शुरू हुआ अपशिष्ट गृह, जून माह में सांसद ने किया था इसका उद्घाटन, पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द ने बनाने के लिए कहा था, अपशिष्ट गृह पर 9 गांवों की जिम्मेदारी है, अपशिष्ट गृह के बावजूद इलाकों में फैली गंदगी, कल्याणपुर के ईश्वरी गंज गांव पास बना है अपशिष्ट गृह.


➡नोएडा- नोएडा दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, नोएडा दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगा लंबा जाम, करीब 2 किलोमीटर लगा लंबा जाम, एक लेन चलने की वजह से लगा लंबा जाम, किसानों की गाड़ियों को जंतर मंतर नहीं जाने दिया गया.


➡गोरखपुर- इलाज के नाम पर मरीज से लिए जा रहे पैसे, डॉक्टर का तीमारदारों से पैसे लेते वीडियो वायरल, जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर का वीडियो वायरल, वीडियो में महिला डॉक्टर पैसे की मांग कर रही, कम पैसे देने पर इलाज से मना कर रही डॉक्टर, प्रमुख अधीक्षक ने मामले का लिया संज्ञान , डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा पत्र, गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय का मामला।


➡रायबरेली- दबंग व्यक्ति का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, तालाब में मत्स्यपालन को लेकर पीड़ितों को धमकाया, 15 दिन के अंदर हत्या करवाने की दबंग ने दी धमकी, धमकी देते हुए दबंग का वीडियो हुआ वायरल, सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव की घटना.


➡प्रयागराज- युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, युवक की हत्या से इलाके में मची सनसनी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मेजा थाना क्षेत्र के इसौटा गांव की घटना।


➡मेरठ - SSP ऑफिस में रोते हुए पहुंची बीएड छात्रा, भाजपा कार्यकर्ता ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी, गैर समुदाय की पीड़िता के मामले में कार्रवाई नहीं, पीड़ित छात्रा को थाने से भगा देती है पुलिस, कंकरखेड़ा थाने में दर्ज है केस, कार्रवाई नहीं हुई। 


➡रायबरेली- रायबरेली में दबंग व्यक्ति का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, तालाब में मत्स्यपालन को लेकर पीड़ितों को धमकाया, 15 दिन के अंदर हत्या करवाने की दबंग ने दी धमकी, धमकी देते हुए दबंग का वीडियो हुआ वायरल, सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव की घटना.


➡चित्रकूट- मानिकपुर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप जारी , स्वास्थ्य विभाग डायरिया मर्ज में नहीं कर पा रहा रोकथाम , अलग-अलग गांव, कस्बे से लोग सीएचसी में भर्ती, मानिकपुर में 6 लोगों की हो चुकी है मौत।


➡बागपत - मेरठ हाइवे हादसे में 5 की मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा सभी का शव, दंपति सहित 3 बच्चों की हुई थी मौत , मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल , डोला गांव के रहने वाले है सभी मृतक, बालैनी थाने के मेरठ हाइवे पर हुई थी घटना.


➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप, दरियाबाद थाने के लालपुर गुमान का मामला.


➡कानपुर देहात - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोगनीपुर क्षेत्र के गांव डिलौलिया बांगर का मामला.


➡लखीमपुर खीरी - मंत्री अजय मिश्र टेनी पर दर्ज मुकदमे पर होगी सुनवाई, 22 साल पहले दर्ज हुए हत्या के मुकदमे में सुनवाई, आज लखनऊ हाईकोर्ट में मामले पर होगी सुनवाई, हाईकोर्ट की डबल बेंच करेगी मामले की सुनवाई.


➡बदायूं- मैनपुरी के SDM के साथ की गयी हाथापाई, भीड़ ने SDM के साथ की हाथापाई, दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूंसे, मंगल दल के सम्मान समारोह में पहुंचे थे , तहसीलदार, कोतवाल ने एसडीएम को बचाया, एक ही बिरादरी के युवाओं को शामिल करने पर था विवाद, बिसौली कोतवाली के गांव परवेज नगर का मामला।


➡गाजियाबाद- गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना , किसान संगठन की गाड़ियों से स्टीकर हटा रही पुलिस, स्टीकर हटा कर गाड़ियों को कर रही रवाना, धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस किसानों को पास के थाने ले जा रही।


➡एटा- शनिदेव के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, पीतल के 4 घंटे, मंदिर में लगा पंखा ले गए चोर, मंदिर में चोरी होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी, कोतवाली नगर क्षेत्र के शनि देव मंदिर का मामला.


➡कन्नौज - शिक्षक का क्लास में सोने का वीडियो वायरल, बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते रहते है शिक्षक, वीडियो में कुर्सी पर सो रही थी प्रधानाध्यापिका, हसेरन ब्लॉक के जबरपुर प्राइमरी स्कूल का मामला.


➡हल्द्वानी- गौला नदी में बहे दूसरे युवक का भी मिला शव, कल नदी के तेज बहाव में बह गए थे 2 युवक, नदी में नहाने के दौरान बह गए थे दोनों युवक, एक युवक का कल ही बरामद हो गया था शव, काठगोदाम पुलिस, SDRF ने युवक का शव बरामद किया, हल्द्वानी के बेलेजली लॉज के रहने वाले थे दोनों युवक।


➡उधमसिंहनगर- खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी के पास हादसा, अनियंत्रित मैक्स जीप अनियंत्रित होकर पलटी, नेपाली सवारी को लेकर खटीमा जा रही थी जीप, जीप पलटने से लगभग 8 नेपाली नागरिक घायल, दुर्घटना में 3 नेपाली महिलाए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को अस्पताल खटीमा भेजा गया, दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से हुआ फरार।


➡दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की, सांसद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट की।


➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया का भाजपा पर गंभीर आरोप, AAP को तोड़कर भाजपा में आने का संदेश, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, संदेश आया है,AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ-सिसोदिया, सीबीआई और ईडी केस बंद कराने का भी संदेश-सिसोदिया, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भाजपा को जवाब, मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं नहीं झुकूंगा- सिसोदिया, सिर कटवा दूगां, षड्यंत्रकारियों के आगे नहीं झुकूंगा-सिसोदिया.


➡दिल्ली- उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में आज बैठक, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक, उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम रहेंगे मौजूद, संगठन महामंत्री अजय कुमार भी रहेंगे मौजूद, दोपहर 12 बजे होगी उत्तराखंड को लेकर बैठक।


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री धामी पहुंचेंगे दिल्ली, शाम 5.30 बजे सीएम पहुंचेंगे उत्तराखंड सदन। 


➡दिल्ली- बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का बयान, संगठन के विस्तार को लेकर मंथन जारी-दुष्यंत गौतम, मजबूत टीम की ज़रूरत है उसी पर चर्चा होगी-दुष्यंत, 'सर्वव्यापी विकास के लिए मजबूत टीम की आवश्यकता', 2024 में सभी सीटों पर भाजपा को जीतना लक्ष्य-दुष्यंत, उत्तराखंड को हम पलायन से मुक्त कराएंगे- दुष्यंत।


➡दिल्ली- जेपी नड्डा के आवास पहुंचे उत्तराखंड के नेता, उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे, अजय कुमार, दुष्यंत गौतम,रेखा वर्मा पहुंची, प्रदेश संगठन में नई टीम को लेकर होगी बैठक।


उदयपुरराजस्थान विद्यापीठ - 86 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया, विद्यापीठ में होंगे कई क्रांतिकारी बदलाव - प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ  में बनेगा विशाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पुल 
साक्षरता, बेहतर शिक्षा तथा मूल्य बोध के लिए विद्यापीठ की स्थापना  - प्रो. सारंगदेवोत

समाज निर्माण का जिम्मा शिक्षकों पर - सांसद सीपी जोशी
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ का 86वां संस्था स्थापना दिवस रविवार को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साईंसेंस के सभागार में विद्यापीठ के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जॉनी, चितौड़ सांसद सी.पी. जोशी,  कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, गोरखपुर विवि युपी के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, कुल प्रमुख बी.एल. गुर्जर, उपमहापौर पारस सिंघवी, बीएन संस्थान के एमडी मोहब्बत सिंह राठौड, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच ने मॉ सरस्वती तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं संस्था का झण्डारोहण व जनुभाई की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में प्रो.सारंगदेवोत ने अतिथियों का उपरणा, माला, खादी टोपी पहना व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। 
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यापीठ की गौरवमयी यात्रा को बताते हुए कहा कि मातृ भूमि और मातृसंस्था के लिए सेवा भाव चेतना जागृत होने पर ही सामने आती है और यही चेतना देश और संस्थानों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। हमें सूर्य की भांति निरन्तर गतिशील और क्रियाशील रह कर कर्तव्यपथ को प्रकाशित करना होगा ताकि राष्ट्र को विकास के पथ पर अग्रसित किया जा सके। देश के विकास का ये स्वप्न समाज के निचले और पिछडे़ तबके तक शिक्षा की अलख पहुंचाएं बिना अधूरा है। देशभक्ति की इसी भावना और सोच को साकार रूप देने के लिए ही राजस्थान विद्यापीठ की स्थापना महामना जनार्दन राय नागर ने की थी। संस्थापक जन्नूभाई के सपने को पूरा करने और राष्ट्र उन्नित में अपनी भूमिका के दायित्व को पूर्ण करने की दिशा में हम पूर्ण समर्पण से प्रयत्नशील है। 
आजादी के 10 वर्ष पूर्व संस्थापक जनुभाई ने वंचित, आदिवासी व श्रमजीवी को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के उद्ेश्य से पांच कार्यकर्ता व तीन रूपये के बजट से 1937 में स्थापित संस्था ने अपना वट वृक्ष का रूप ले लिया है। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्था में आगामी दिनों में कई क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है। स्थापना के 50 वर्ष बाद संस्थान को पांच पाठ्यक्रमों के साथ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया।  आज 25 संकाय के साथ 10 हजार विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन कर रहे है।
विद्यापीठ शिक्षा के साथ वंचित वर्ग तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उदद्देश्य से  इस क्षेत्र में  भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। इसी कडी में 15 करोड़ की लागत से 120 बेड के हास्ॅपीटल का शुभांरभ आगामी दिनोें में किया जायेगा। जहॉ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल सकेगा। डबोक परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम व तरणताल, श्रमजीवी परिसर में शुटिंग रेंज बनाई जायेगी , जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। 300 विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधा से युक्त हास्टल का निर्माण अंतिम चरणो में है। सभी परिसरो को आधुनिक सुविधा युक्त बनाया जायेगा व तीनों परिसरों में सोलर प्लांट लगाये जायेंगे।  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़ के सांसद सी.पी. जोशी ने कहा संस्था ने देश ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त की है यह हमारे लिए गौरव की बात है। आज क्षेत्र में अग्रणी संस्था है।  विद्यापीठ की ओर से करवाए जा रहे शैक्षिक और सामाजिक सहभागिता-सहकारिता कार्यांे की देश की प्रगति में भूमिका को अनुकरणीय पहल बताया। साथ साथ एनईपी के दिशानिर्देशों की पालना में उठाए गए कदमों को भी शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का पोषक है। अच्छे समाज की निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। वह शिक्षा खुद के लिए न होकर समाज के सर्वहारा वर्ग के लिए हो ठीक उसी तरह मूल्यपरक शिक्षा भी देश व समाज को आगे बढ़ाने की आज की जरूरत है।
अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवन्त राय जानी ने स्थापना दिवस समारोह में कहा कि विद्यापीठ सदैव से ही स्वयं से ज्यादा समाज और देश के प्रति अपने दायित्व के प्रति सजग रह का चिन्तन मनन करता है। विकास की संभावनाओं पर चिन्तन के साथ साथ उसे मूर्त रूप देने में भी विद्यापीठ अपने दायित्वों को पूर्ण भी करता है। शोधकार्यों की दिशा में विद्यापीठ विवि खास तौर पर सक्रियता से कार्य कर रहा है।

मुख्य अतिथि उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा कि विद्यापीठ की बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हॅू। 86 वर्ष पुर्व जनुभाई ने दिन में काम करने वालो को शिक्षा के जोडने के लिए श्रमजीवी महाविद्यालय की स्थापना की। यहॉ निकले विद्यार्थी आज कई उच्च पदो व राजनीति में अपना व संस्था का नाम रोशन कर रहे है। 
प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के मददेनजर विवि. में अनुसंधान और कौशल विकास आधारित शिक्षा और रोजगार प्रदाता पीढ़ी तैयार करने की दिशा में विवि विशेष रूप से कार्य कर रहा है जो सराहनीय है।
कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा ने कहा कि यह दिवस बीतें वर्षों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन तथा नवीन दायित्व बोध का है। नई पीढी से मेवाड के ग्रामीण समुदाय के काम हाथ मे लेते हुए जनुभाई के सपनों केा पूरा करने की बात कही। राष्ट्र की शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति में विद्यापीठ अपनी भूमिका को निरंतर सक्रिय बनाए हुए हैं। अच्छे समाज को बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक की है। जिसकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे छात्र निर्माण अपना सर्वस्व दें और समाज के सामने ऐसे छात्रों को उपस्थित कर मिसाल कायम करें। 
संचालन डॉ. हीना खान ने किया जबकि आभार रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच ने दिया। समारेाह में विद्यापीठ के डीन डायरेक्टर व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


➡️फतेहपुर प्रेम प्रसंग : होमगार्ड ने महिला सहकर्मी को प्रेम जाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध ।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से एक बार फिर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां एक होमगार्ड युवक अपने ही विभाग में कार्यरत तलाकशुदा महिला सहकर्मी का शारीरिक शोषण करता रहा,  अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायती पत्र में महिला का बयान :
महिला होमगार्ड ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसी के विभाग में कार्यरत मयंक कुमार जो कि उत्तरी गौतम नगर फतेहपुर का रहने वाला है से 2013 में उसकी मुलाकात हुई , फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई , दोस्ती प्यार में बदल गई ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
मयंक ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा इस पर महिला ने समझाया कि हम दोनों की उम्र में काफी अंतर है और मैं तलाकशुदा भी हूं और हमारी बिरादरी भी अलग है लेकिन मयंक नहीं माना और धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा ।
इसी बीच महिला दो बार गर्भवती भी हुई , लेकिन मयंक ने दबाव बनाकर गर्भपात करवा दिया, 
लेकिन अब मयंक ने शादी करने से इनकार कर दिया फिर भी किसी तरह उसने 7 जनवरी 2019 को नोटरी के जरिए गवाहों के समक्ष वैवाहिक अनुबंध पत्र राजीनामा किया और घर पर पुरोहित बुलाकर सप्तपदी विवाह कर लिया परंतु विदा कर अपने घर नहीं ले गया
मयंक की दूसरी शादी :
महिला ने बताया कि मुझसे विवाह करने के बाद चोरी-छिपे मयंक ने किसी और लड़की से शादी कर ली जिससे उसे एक लड़का भी है ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

YOU MAY LIKE THESE POSTS

➡लखनऊ- सैफई मेडिकल में MBBS छात्र की मौत का मामला,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए,मामले में प्रशासन को कमेटी गठित करने के आदेश,डिप्टी सीएम ने सिलसिलेवार जांच के आदेश दिए,किसी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-ब्रजेश,डिप्टी सीएम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,यूपी बनेगा जैव ईंधन उत्पादन का मॉडल राज्य-CM,हर जिले में स्थापित होंगे बायो फ्यूल प्लांट-CM,जल्द तैयार करें प्रदेश की नई जैव ऊर्जा नीति-CM,अतिरिक्त आय,रोजगार सृजन में सहायक होगा-CM।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,यूपी सौर ऊर्जा क्रांति की ओर बढ़ रहा-CM,22,000 मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य-CM,रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए मिशन मोड में काम करें-CM,जेलों में बंद कैदी बनाएंगे सोलर पैनल,एलईडी बल्ब-CM।

➡लखनऊ- सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, RTO के बाहर ठगी करने वाले 3 दलाल गिरफ्तार, झांसा देकर ठगने वाले तीन दलाल हुए गिरफ्तार, ARTO अखिलेश द्विवेदी ने दर्ज कराया था मुकदमा.

➡लखनऊ- गुडंबा क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी,संतोष नामक युवक ने आत्महत्या की,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,गुडंबा थाने के पूर्वांचल नगर का मामला।

➡लखनऊ- आलमबाग में दर्दनाक सड़क हादसा,बस ने युवक को मारी टक्कर,टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत,आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल जाएंगे आजमगढ़,विधायक रमाकांत यादव से जेल में करेंगे मुलाकात।

➡नोएडा - गालीबाज महिला को भेजा गया जेल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने किया गया था पेश, मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा ।

➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट के फर्जी ट्विटर अकाउंट का मामला,एलबीएस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया फर्जी अकाउंट,फर्जी अकाउंट को बताया गया ऑफिसियल एक्टिव अकाउंट,संज्ञान में आने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों में हड़कंप,ट्विटर को मेल करके मामले का दिया गया है संज्ञान,अधिकारियों ने वाराणसी साइबर सेल से भी शिकायत की।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡बुलन्दशहर- रेप पीड़िता के भाई की संदिग्ध मौत का मामला,पिता की तहरीर पर प्रधान समेत 6 लोगों पर केस,आम के बाग में लटका मिला था युवक का शव,13 अगस्त को मृतक की बहन से हुआ था गैंगरेप,एफआईआर में 2 आरोपियों को किया था नामजद,पीड़ित पिता ने आहार थाने में दर्ज कराई FIR।

➡बागपत- तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार दम्पति और 3 बच्चों की मौत,हादसे में 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,सिविल से डोला गांव में जा रहे थे बाइक सवार,पुलिस ने पांचों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे,बालैनी थाने के मविकला टोल के पास हादसा।

➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट,दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा,धारदार हथियार से महिलाओं पर हमला,हमले में 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल,बेखौफ दबंग मारपीट के बाद हुए फरार,कमालगंज थाने के रजीपुर का मामला।

➡सुल्तानपुर- रिटायर्ड फौजी का शव मिलने से हड़कम्प,मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले,हत्या के बाद फेंके जाने की आशंका,सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी,गोसाईंगंज के ईंट भट्ठे के पास मिला शव।

➡कानपुर- बस ने होमगार्ड के पुत्र समेत दोस्तों को मारी टक्कर,दोनों दोनों की हुई मौके पर मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चौबेपुर के विरोहा गांव में हुआ हादसा।

➡मुजफ्फरनगर- अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवारों को रौंदा, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 1 घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,जानसठ थाने के मीरापुर रोड की घटना।

➡जौनपुर- तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर हुई मौत,एक महिला घायल, अस्पताल में कराया भर्ती,केराकत कोतवाली के हुरहुरी गांव का मामला।

➡भोपाल- सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले CM धामी, सीएम शिवराज चौहान से उनके आवास पर भेंट की,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे थे CM धामी।

➡दिल्ली- दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर नई मुसीबत,CBI ने बसों की खरीद में घोटाले पर प्रारंभिक जांच शुरु की,1000 बसों की खरीद घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की,दिल्ली में विधानसभा में बीजेपी ने उठाया था मुद्दा।
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡लखनऊ- CM योगी के शिक्षा सलाहकार नामित हुए धीरेंद्र सिंह, UGC के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात शिक्षाविद् हैं प्रो.धीरेंद्र, BHU समेत 3 विश्वविद्यालयों के रह चुके हैं कुलपति, कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं प्रो.धीरेंद्र पाल सिंह ।

➡लखनऊ- आशियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल का मामला, पुलिस ने तीन और आरोपियों अरेस्ट किया, विशाल यादव, विमल,विकास सोनकर गिरफ्तार ।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बीजेपी की बड़ी बैठक, पश्चिम यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है, बैठक में दोनों डिप्टी सीएम मौजूद हैं, नए संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद हैं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी शामिल हुए, पश्चिम यूपी के 36 जिलों की बीजेपी की बैठक, 2024 की तैयारी के लिए पश्चिम यूपी की बैठक, 2024 के लिए पार्टी की नीति और कार्यक्रम पर चर्चा ।

➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में भीड़ बढ़ने से हुआ था हादसा, दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, एसएसपी ने बालकनी से कूदकर श्रद्धालुओं की जान बचाई, डीएम, एसएसपी मंदिर की ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे ।

➡चित्रकूट- मानिकपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार की दो सगी बहनों की हुई मौत, तीसरी बहन का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, एसडीएम ने गांव पहुंच पीड़ित परिवार से की जानकारी, मानिकपुर थाना क्षेत्र के चूल्ही गाव का मामला ।

➡सम्भल- ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला ।

➡वाराणसी- काशी को जल्द मिलेगी 'सोवा रिग्पा' की सौगात, 93 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अनूठा अस्पताल, भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली में बन रहा अस्पताल, प्राचीन तिब्बती चिकित्सा पद्धति से होगा उपचार, हेलीपैड की सुविधा से लैस 9 मंजिला अस्पताल , मंगोलिया, रूस,चीन में प्रचलित है सोवा रिग्पा पद्धति ।

➡गाजियाबाद- क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट वाहन चोर गैंग का खुलासा, सरगना समेत 3 शातिर चोरों की हुई गिरफ्तारी, कब्जे से 12 लाख कार समेत 5 टू व्हीलर बरामद, सरगना संजय के खिलाफ दर्ज है 43 मुकदमे, क्राइम ब्रांच ने नंदग्राम थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी ।

➡अमेठी- प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप, रविवार को स्कूल बुलाकर छात्रा से की छेड़छाड़, छात्रा ने डायल 112 को फोन कर दी जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मुसाफिरखाना के एक प्राइवेट स्कूल का मामला ।

➡मथुरा - DM-SSP वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सुझाव लिए, वहां के लोगों से वार्ता कर सुझाव लिए, मंदिर और आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया , पुलिसकर्मियों और गार्डों को आवश्यक निर्देश दिए ।

➡चित्रकूट- हादसों के बाद भी नहीं सीख ले रहा जिला प्रशासन, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे नदी, दो दिनों से उफान में है बरदाहा नदी, कल ही तेज बहाव में 1 महिला की हुई थी मौत, मानिकपुर के बरदाहा नदी को पार कर रहे ग्रामीण ।

➡बलिया - टोंस नदी में तेज लहरों में नाव डूबी, 8 लोग डूबे, 6 लोग सुरक्षित तैरकर निकले, अभी भी दो पशु व्यापारी लापता हैं, गोताखोर 2 लापता लोगों को ढूंढने में लगे, स्थानीय पुलिस और CO मौके पर मौजूद, फेफना के दारमपुर गांव के पास की घटना ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡अमेठी- करंट लगने से पूर्व फौजी की हुई मौत, खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से हुई मौत, तहसील के अधिकारी ने परिजनों से की मुलाकात, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, मुसाफिरखाना कोतवाली के उसरा गांव का मामला ।

➡बुलंदशहर- डरा-धमका कर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप, नशे की गोली खिलाकर 3 साल दुष्कर्म किया, शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी, धमकी के डर से कक्षा 11 की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला। 

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर, कांठ के थाना इंचार्ज चंदन कुमार को सुनाई सजा, हाईकोर्ट ने अवमानना का दोषी मानते हुए सजा सुनाई, HC ने 14 दिन का कारावास,1000 रूपए जुर्माना लगाया, जिला शाहजहांपुर के कांठ थानाध्यक्ष को सजा सुनाई ।

➡जालौन- दबंगों ने युवक की मारपीट के बाद की हत्या, परिजन शव लेकर पहुचा जिलाधिकारी कार्यालय, सड़क पर शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रैला में हुई हत्या ।

➡चित्रकूट- लगातार बारिश से मंदाकनी नदी का बढ़ा जलस्तर, रामघाट की सभी सीढ़ियां और दुकानें डूबी, बाढ़ का पानी कस्बे के अंदर कर रहा प्रवेश, घाट की सभी दुकानों को कराया जा रहा खाली, पुलिस और सपा विधायक लोगों को कर रहे अलर्ट ।

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, नकाबपोश बदमाश गोली मारकर हुए फरार, युवक की कमर के नीचे लगी गोली,प्रयागराज रेफर, लीलापुर थाना के कोरीपुर गांव का मामला ।

➡हापुड़- 27 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा, सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे अधिकारी, डीएम,एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, हापुड़ को मुख्यमंत्री दे सकते हैं करोड़ों की सौगात ।

➡अमेठी- चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप, तहसील प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 13 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, तिलोई तहसील के भेलाई कला गांव का मामला ।

➡सीतापुर- घर से निकली युवती का हुआ अपहरण, परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस कराया दर्ज, युवती के अपहरण से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की युवती की तलाश, थाना मिश्रिख के रुपपुर गांव का मामला ।

➡श्रावस्ती- साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस, बस पलटने से 5 लोग हुए घायल, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, सोनवा के रत्नापुर बहराइच भिनगा हाईवे की घटना ।

➡मुरादाबाद- झाड़ियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंढापांडेय थाना इलाके की घटना ।

➡गाज़ियाबाद- चेकिंग के दौरान हुई बदमाश से मुठभेड़, गोली लगने से निखिल नाम का बदमाश घायल, हिस्ट्रीशीटर दीपक के गैंग का सदस्य है निखिल, लोनी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ ।

➡जालौन- पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की थी, 1 रिवाल्वर, 2 तमंचे, 3 कारतूस, ट्रैक्टर बरामद , चुर्खी थाना क्षेत्र से हुई लुटेरों की गिरफ्तारी ।

➡सम्भल- ट्रैक्टर ने 3 बाइक सवारों को मारी टक्कर, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया, चालक फरार, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

➡अमेठी- गुलाबगंज गांव में हुई व्यक्ति की हत्या का मामला, पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मोहनगंज के गुलाबगंज गांव में हुई थी हत्या ।

➡प्रयागराज- सहायक अभियोजन अधिकारी प्री 2022 की परीक्षा संपन्न, लखनऊ, प्रयागराज के 137 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा, यूपी लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी ।

➡मुरादाबाद- 2 पक्षों में कहासुनी में जमकर हुई मारपीट, मारपीट की घटना में 4 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल, मारपीट की घटना में दबंगों ने कार को तोड़ा, कटघर थाना इलाके का पूरा मामला ।

➡रायबरेली- ग्राम विकास अधिकारी से लूट का मामला, पुलिस, एसओजी टीम ने दो लुटेरो को दबोचा, लूट का माल और लूट में शामिल बाइक बरामद, गुरबख्शगंज थाना के जतुवा टप्पा का मामला ।

➡रुड़की- दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले ईंट पत्थर, दोनों पक्षों की ओर से 9 लोग गंभीर घायल, एक महिला को हायर सेंटर किया गया रेफर, झबरेड़ा थाने के गांव साबतवाली का मामला ।

➡दिल्ली- कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत, SKM अराजनैतिक के आह्वान पर किसान महापंचायत, अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली को रवाना हुए, पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, पंचायत के समापन पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे, 9 मांगों को लेकर किसान महापंचायत की जाएगी ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
➡दिल्ली- राकेश टिकैत को मंडावली थाने से छोड़ा गया, किसान नेता राकेश टिकैत को रिहा किया गया, दिल्ली जाते समय पुलिस ने हिरासत में लिया था ।







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन