समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

19 अगस्त 2022

➡️आगरा : बच्चों को अनोखे अंदाज में समझाई पोषण  की महत्ता
-आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चोंनेराधा –कृष्ण का रूप धर मन मोहा 
-अभिभावकों को बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने की दिलाई शपथ
सही पोषण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए बाल विकास सेवाएवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लोगों को जागरुक किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  पर नगला छउआ प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर लोगों को पोषण की महत्ता समझाई गई। उन्हें अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ)नगरीयराय साहब यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश रहता है | लेकिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश नहीं रहता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को पोषण की महत्ता समझाने के लिए उपयोग किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया और क्षेत्र के अभिभावकों को इकट्ठा कर बच्चों को स्वस्थ रखने और उनके खान-पान पर ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
नगला छउआ प्रथम क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को राधा और कृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुत करउनके अभिभावकों को समझाया कि यशोदा मैया अपने कान्हा के पोषण का हमेशा ध्यान रखती थीं, इसी तरह आप भी अपने कृष्ण और राधा स्वरूप बच्चों के पोषण आहार का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमने क्षेत्र में घर-घर जाकर छोटे बच्चों के अभिभावकों को पोषण की महत्ता बताई और उन्हें बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रथम संस्था की आशा का सहयोग मिला। उन्होंने अभिभावकों को विभाग दवारा दिए जा रहे पोषण आहार को बच्चों को सही तरह से खिलाने के बारे में बताया।

➡️राजस्थान कांग्रेस सरकार पूर्व विधायक पूर्व सांसद अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य राजस्थान इंटक के अध्यक्ष हिंदुस्तान जिंक वर्कर फेडरेशन के अध्यक्ष जालौर में मजदूर संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय भेरू लाल जी मीणा साहब की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल जावर माइंस मजदूर संघ प्रांगण में स्वर्गी भेरुलाल जी मीणा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की 
पूर्व सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्य श्रीमान रघुवीर मीणा हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस के सीएओ श्री विनोद कुमार एचआर हेड श्री दीपक गगनेजा एडमिन हेड अभी मैंने राणावत सौरभ सिंह राठौड़ एसएससी सदस्य विवेक कटारा जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा कार्यवाहक अध्यक्ष नगराम खराड़ी  राजस्थान टेक्सटाइल के अध्यक्ष श्री गौतम लाल मीणा उपाध्यक्ष गोपाल लाल सरपटा उपाध्यक्ष जसवंत सिंह कोषाध्यक्ष सीटी  प्रेम नाथ कचरू लाल चौधरी पूर्व प्रधान  पूर्व प्रधान 4 मई मजदूरथ संघ के सभी पदाधिकारी सभी मजदूर एवं पांच पंचायत के सरपंच ने स्वर्गी भेरुलाल जी को पुष्पांजलि अर्पित की रिपोर्टर लक्ष्मण गौरण

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, जो ईमानदार हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं-केशव, जो ईमानदार हैं वो जांच का स्वागत करें-केशव, विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है-केशव, सीबीआई अपना काम कर रही है- केशव मौर्य, भ्रष्टाचारी ही ED,CBI का विरोध कर रहे-केशव, मायावती जी के बारे में जनता जानती हैं-केशव, BJP सरकार लगातार विकास कर रही है-केशव , यूपी विकास के रास्ते पर आगे चल रहा है-केशव।

➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी के करीबियों पर ED की छापेमारी खत्म, कल सुबह 8 बजे से शुरु हुई छापेमारी आज खत्म हुई, छापेमारी के दौरान ईडी ने तमाम दस्तावेज किए जब्त, लोगों से की लंबी पूछताछ,इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जब्त, हजरतगंज के डालीबाग में ईडी ने मारा था छापा। 

➡लखनऊ- प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बधाई दी, यदुवंशियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं- शिवपाल, शिवपाल यादव ने बधाई पत्र में तंज भी कसा, शिवपाल यादव ने पत्र में कंस का जिक्र किया, शिवपाल यादव ने गीता के श्लोक का वर्णन किया।

➡लखनऊ- दुबग्गा पुलिस और सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी, ई-रिक्शा चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, 10 ई-रिक्शे, मोबाइल फोन,पार्ट्स, बाइक बरामद की. 
 
➡लखनऊ- थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने पार्किंग में खड़ी बुलेट बाइक चुराई, सरफराजगंज गली में चोरों ने दिखाया कारनामा, फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट की पार्किंग से बुलेट उड़ाई, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सरफराजगंज का मामला। 

➡लखनऊ-  ठाकुरगंज में महेंद्र मौर्या हत्याकांड मामला, पुलिस ने अभियुक्त से रिमांड में पूछताछ की, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और एक पेन ड्राइव बरामद। 

➡मथुरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वृंदावन, वृंदावन में सीएम योगी का जोरदार स्वागत, मंत्री और विधायकों ने सीएम का स्वागत किया, मंत्री जयवीर सिंह ने CM का किया स्वागत, मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी साथ मौजूद, अन्नपूर्णा रसोई के लिए रवाना हुए सीएम योगी, अन्नपूर्णा रसोई में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करेंगे। 

➡चन्दौली- राकेश टिकैत के आह्वाहन पर किसानों का धरना, 75 घंटों से किसानों का धरना प्रदर्शन है जारी, केंद्रीय मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी की मांग, सरकार MSP योजना को लागू नहीं किया-किसान, BKU टिकैत का धरना जिला मुख्यालय पर जारी। 

➡वाराणसी- व्यापारियों से वसूली करने वाला फर्जी अफसर अरेस्ट, व्यापारियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ा, व्यापारियों के तहरीर पर की जा रही है कार्रवाई, कई सालों से फर्जी अफसर बन करता था वसूली, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है मामला। 

➡लखीमपुर- एसकेएम का धरना प्रदर्शन मंडी में जारी, किसान नेता राकेश टिकैत जेल पहुंचे, जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचे टिकैत, जेल में बंद चार किसानों से मुलाकात की, हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया-टिकैत।

➡हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का कटा गला, घायल अवस्था में अस्पताल में किया गया भर्ती, प्रेमिका पर लगा चाकू से गला रेतने का आरोप, युवक पर प्रेमिका से दुष्कर्म का मामला है दर्ज, पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच, शाहाबाद थाने की काशीराम कॉलोनी का मामला। 

➡बुलन्दशहर- सिपाही और नगर पालिका सफाई कर्मी में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मारपीट के बाद सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा, जहांगीराबाद नगर की कस्बा चौकी में किया हंगामा, सफाई कर्मचारियों ने चौकी के गेट पर कूड़ा डाला, सफाई कर्मचारियों ने सिपाही को सस्पेंड करने की मांग। 

➡अमेठी- शराब ठेके पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को सफलता, चोरी की 2 कारों के साथ 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 10 हजार कैश और 2 तमंचे पुलिस ने बरामद किए। 

➡हरदोई- चोरी के ट्रक,कलपुर्जों के साथ 4 चोर अरेस्ट, चोरी का ट्रक बेचने के दौरान हुई गिरफ्तारी, अभियुक्तों के पास से 1.27 लाख कैश बरामद, आगरा के फतेहपुर सीकरी से चुराया गया ट्रक। 

➡कानपुर देहात- 36 घंटे में युवती की हत्या का खुलासा, एक हत्या आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया, छेड़खनी का विरोध करने पर की थी हत्या, थाना मंगलपुर के जैतीपुर की थी घटना। 

➡मथुरा- जन्माष्टमी पर मथुरा में मुख्यमंत्री योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में सीएम, तीर्थयात्रियों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, अन्नपूर्णा भवन का सीएम ने किया उद्घाटन, कान्हा उत्सव में सीएम योगी का संबोधन, प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई-CM

➡कन्नौज- मजदूरी कर रहे युवक ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया, प्रेमजाल में फंसी किशोरी मजदूर के साथ घर से भागी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मजदूर की घेराबंदी कर दबोचा, 14 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने किया बरामद, मजदूर युवक पर नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला। 

➡बुलंदशहर- ऑन डिमांड चोरी करने वाला शातिर चोर अरेस्ट, आरोपी की निशानदेही पर 30 एक्टिवा बरामद हुई, बंद पड़ी मिल में छुपाकर रखता था चोरी की एक्टिवा, मास्टर-की से ताला खोलकर चोरी करता था एक्टिवा, मंडी चौकी पुलिस ने शातिर पवन को किया गिरफ्तार। 

➡बलिया- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहुंचे बलिया, अपने बचपन के स्कूल पहुंचे मुख्य सचिव, मुख्य सचिव ने अपनी क्लास में भी जाकर देखा, अपने पुराने गुरुजनों से मिलकर हुए विभूषित। 

➡मेरठ- सर्विलांस टीम और पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन गोकश गोली लगने से घायल हुए, गोकशी करने जंगल में पहुंचे गोकशों से मुठभेड़, गोकशों पर पहले भी गोकशी के कई मुकदमे दर्ज, थाना रोहटा क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़।  

➡बुलंदशहर- BJP जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया पर गंभीर आरोप, BSA ने अनिल सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बुलंदशहर के BSA ने पुलिस से लिखित शिकायत की, BJP जिलाध्यक्ष पर गाली देने, धमकाने का आरोप है, BSA के सरकारी आवास पर गुंडे लेकर पहुंचे थे अनिल, 8-10 गुंडों के साथ BSA को धमकाने का आरोप लगा, BJP जिलाध्यक्ष की डर से BSA ने ऑफिस जाना छोड़ा, बुलंदशहर कोतवाली नगर में बीएसए ने तहरीर दी है।

➡प्रतापगढ़- दो साल बाद मनगढ़ में मनाई जाएगी जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजा मनगढ़ भक्तिधाम, कालिया मर्दन, कंस वध की झांकी देखने उमड़ रही भीड़, कृपालु जी महाराज द्वारा लगी राधा कृष्ण की मूर्ति, देश प्रदेश के साथ विदेशी भक्तों का भी लगा जमावड़ा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात, ट्रस्ट के वॉलेंटियर भी भक्तों की सेवा में जुटे. 

➡अम्बेडकरनगर- NCB टीम,पुलिस ने पकड़ी अवैध गांजे की खेप, ट्रक से ढाई कुंतल से ज्यादा अवैध गांजा बरामद, अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्त भी गिरफ्तार, कई जिलों में गांजा सप्लाई करने की थी तैयारी, आंध्र प्रदेश से ट्रक में भरकर गांजा लाया गया, जलालपुर कोतवाली के अशरफपुर भूआ का मामला। 

➡बाराबंकी- रामनगर इलाके में तेंदुए की ग्रामाणों में दहशत, रमपुरा तिलवारी गांव में तेंदुआ दिखने से दहशत, गांव में सुबह तेंदुआ दिखने से ग्रामीण दहशत में, जिले में पहले भी कई बार दिख चुका तेंदुआ, तेंदुए को काबू में करने के डीएफओ के खोखले दावे, रामनगर के रमपुरा तिलवारी गांव में दिखा तेंदुआ। 

➡बिजनौर- राजस्थान में टीचर की पिटाई से बच्चे की मौत मामला, दलितों पर अत्याचार को लेकर दलित समाज सड़कों पर, टीचर की पिटाई से छात्र की मौत मामले में किया प्रदर्शन, सरकारी नौकरी टीचर को मृत्यु दंड की सज़ा सुनाने की मांग, बिजनौर कलेक्ट्रट परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 

➡फर्रूखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में थाने पहुंची महिला, महिला ने बंधक बनाने का लगाया आरोप, महिला ने यौन शोषण का लगाया आरोप, जबरन अपरहण कर बंधक बनाना गया-महिला, महिला को साथ लेकर जांच को पहुंची पुलिस, करीबियों पर महिला को बेचने का है मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल को भेजा, फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का मामला। 

➡मुरादाबाद- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन, बिलकिस बानो केस के आरोपियों को छोड़ने पर नाराजगी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम भेजा ज्ञापन, कांग्रेसी अल्पसंख्यक कमेटी के कार्यकर्ता रहे मौजूद, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी।

➡हापुड़- राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों का धरना, हापुड़ में भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, हापुड़ कलेक्ट्रेट और तहसील में धरना दे रहे कार्यकर्ता, लखीमपुर में किसानों की रिहाई के लिये चल रहा धरना, हापुड़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता.   

➡गाजियाबाद- पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, सड़क पर दौड़ाकर पत्नी को जमकर पीटा, नशे की हालत में कर रहा था पिटाई, बीच बचाव करने आए युवक को भी पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, कविनगर थाने के महेंद्रा एन्क्लेव की घटना।

➡मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे सीएम योगी, मंदिर पहुंचकर सीएम योगी ने की पूजा अर्चना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी।

➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार का मिला शव, धर्मकांटे पर चौकीदार का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, CO सिटी वीके राणा ने घटनास्थल पर की पड़ताल, थाना अमरोहा देहात के कांठ रोड पर मिला शव। 

➡पीलीभीत- महिला अस्पताल गेट पर महिला के प्रसव का मामला, अधिकारियों ने स्थायी स्टॉप पर नहीं की कोई कार्रवाई, प्रसव के दौरान एक डॉक्टर 5 स्टॉप नर्स थी मौजूद, संविदा नर्स पर कार्रवाई, 200 रुपये भी मांगे गए थे, संविदा नर्स पर कार्रवाई कर बाकी को अभयदान दिया, पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल का मामला। 

➡कानपुर- कानपुर सेंट्रल के RPF इंस्पेक्टर समेत 5 निलंबित, जन्माष्टमी का चंदा वसूलने के आरोप में कार्रवाई, RPF कमांडेंट ने इंस्पेक्टर बुद्ध पाल को किया निलंबित,  प्रयागराज मंडल के PRO ने कार्रवाई की पुष्टि की। 

➡इटावा- शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कांग्रेस में जाने के सवाल पर बोले,  सब फेक न्यूज हैजब फैसला लेंगे लोगों को पता चल जाएगा-शिवपाल, हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे है- शिवपाल, ईडी का अपना काम कर रही है-शिवपाल यादव। 

➡हरदोई- असलहे के बल युवक को बनाया बंधक, वाहन से युवक को लेकर हुए फरार , नदी के किनारे मरणासन्न में छोड़कर फरार, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, 2 नामजद समेत 1 अज्ञात पर FIR दर्ज, संडीला कोतवाली क्षेत्र के मलैया की घटना. 

➡गाजीपुर- मुख्तार के भाई अफजाल के फॉर्महाउस समेत 3 प्रॉपर्टी कुर्क, अफजाल अंसारी की फॉर्महाउस समेत 3 प्रॉपर्टी कुर्क किए गए, पत्नी फरहत अंसारी और बेटियों के नाम की संपत्ति कुर्क की, करीब 12 करोड़ 35 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई, एसपी और मोहम्मदाबाद तहसीलदार ने की कार्रवाई, डुगडुगी और ताशा बजाकर की गई कुर्क की कार्रवाई, मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल क्षेत्र में संपत्ति कुर्क.

➡झांसी- युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप, मृतक युवती के परिजनों ने प्रेमी पर लगाया आरोप, बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था युवक-परिजन, बेटी की पिटाई कर जिंदा जलाया गया- परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है मामला। 

➡बुलंदशहर-  खेत में चारा काट रही महिला को सांप ने डंसा, बुजुर्ग महिला की हायर सेंटर ले जाते समय मौत,  ज्वार के खेत में पशुओं का काट रही थी चारा, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिबाई तहसील के गांव अफजलपुर का मामला। 

➡कुशीनगर- कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने निकाली साइकिल यात्रा, जमुनिया से तमकुहीराज तक निकाली गई साइकिल यात्रा, भू - माफिया से जमीन बचाने के लिए निकाली गई यात्रा, अजय कुमार लल्लू ने 42 किमी की साइकिल यात्रा निकाली। 

➡अमरोहा- DM बीके त्रिपाठी ने की गौवंशों की पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की, गायों को माला पहनाकर तिलक लगाकर की सेवा, गौशाला में डीएम ने सभी गायों को खिलाया गुड़, BJP जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख समेत कई नेता मौजूद रहे, अमरोहा की कताई मिल स्थित गौशाला में की पूजा। 

➡हरदोई-  प्रेमिका ने प्रेमी पर किया जानलेवा हमला, शादी से इंकार पर प्रेमी के गले पर चाकू मारा, सुलह होने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के मारा चाकू, प्रेमी गंभीर हालत में शाहाबाद CHC केंद्र में भर्ती, शाहाबाद कोतवाली की काशीराम कॉलोनी का मामला। 

➡पीलीभीत- टीआई निर्देश चौहान की सराहनीय पहल, हादसे के घायलों को गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, टीआई की मदद से दोनों घायलों की बची जान,  कोतवाली सुनगढ़ी के गौहनिया चौराहा का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अम्बेडकरनगर दौरा कल, कल सुबह 10 बजे ब्रजेश पाठक पहुंचेंगे अम्बेडकरनगर, फूला देवी चंद्रधर पीजी कॉलेज चंदौका भीटी पहुंचेंगे, कॉलेज में बने नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन, 11 बजे बस्ती के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम। 

➡लखीमपुर- SKM के धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन, मंत्री टेनी की बर्खास्तगी की कर रहे मांग, केंद्रीय मंत्री टेनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जिले में हर जगह सुरक्षा को लेकर सतर्कता-SP

➡देहरादून- पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम, डीजीपी से नाराज हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, DGP ने दीप प्रज्ज्वलन के समय छीनी मोमबत्ती, मंत्री गणेश जोशी के हाथ से मोमबत्ती छीनी, डीजीपी ने मोमबत्ती सीएम की पत्नी को थमाई, कार्यक्रम से नाराज होकर निकले गणेश जोशी, घंटों गणेश जोशी को मनाते रहे पुलिस अधिकारी, गवर्नर गुरमीत सिंह,CM धामी भी पहुंचे थे कार्यक्रम में, गणेश जोशी का डीजीपी अशोक कुमार पर चढ़ा पारा। 

➡देहरादून- धन सिंह रावत ने खुद को क्वारेंटाइन किया, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बीसी खंडूरी से मिलने ऋषिकेश एम्स गए थे धन सिंह, खंडूरी की रिपोर्ट पॉजिटिव,तो खुद को क्वारेंटाइन किया, धन सिंह रावत ने अपनी भी कोरोना रिपोर्ट कराई है। 

➡देहरादून- UKSSSC  भर्ती परीक्षा मामले की STF कर रही जांच, सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक परीक्षी की जांच STF को सौंपी, वन आरक्षी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के भी जांच दिए निर्देश, डीजीपी ने वन आरक्षी परीक्षा की जांच STF को सौंपी, परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था, पूर्व में दर्ज अभियोगों की जांच के लिए STF  को फिर निर्देशित किया. 

➡रूड़की-  गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री का शुभारंभ आज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ, सीएम के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ग्लास फैक्ट्री के परिसर में बना है हेलीपैड, रुड़की के लक्सर रोड थिथौला में है ग्लास फैक्ट्री। 

➡चमोली- चमोली जनपद में मौसम ने बदली करवट, थराली समेत तमाम क्षेत्रों में बारिश शुरू, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी, बारिश से जलभराव तो कहीं भूस्खलन की संभावना। 

➡चमोली- थराली में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी, बेतालेश्वर महादेव मंदिर से झांकी निकाली, 25 सालों से जन्माष्टमी पर निकालती है झांकियां, मुख्य बाजार से बेतालेश्वर मंदिर तक झांकी निकाली, डांडिया खेलते राधा कृष्ण की झांकी ने श्रद्धालुओं का मनमोहा. 

➡ऋषिकेश- भीम आर्मी ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला, मौत के मामले में कार्रवाई को लेकर सरकार पर उठाए सवाल, लापरवाही का आरोप लगाते हुए, प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका, पीड़ित परिवार से मिलने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर की. 

➡पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकम्प झटके, 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई भूकंप की तीव्रता, मुन्स्यारी के आसपास महसूस किए गए झटके, जानमाल के नुकसान की नहीं मिली कोई सूचना.

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम स्मैक के साथ  2 तस्कर गिरफ्तार, राज मिस्त्री का काम कर रहे थे दोनों तस्कर, बरामद स्मैक की कीमत 35 लाख रुपये है, तस्करी में प्रयोग बाइक को पुलिस ने किया सीज. 

➡रुड़की- गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री में कार्यक्रम का आयोजन, उत्तराखंड में औद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा देने की मुहिम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में की शिरकत, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी रहे मौजूद, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कार्यक्रम में संबोधित किया। 

➡कोटद्वार-  अग्निपथ भर्ती की कोटद्वार में आज से शुरुआत, सेना अधिकारियों ने मीडिया कवरेज पर लगाई पाबंदी, मीडिया को भर्ती स्थल पर कवरेज की अनुमति नहीं। 

➡पौड़ी- फर्जीवाड़े में शामिल पटवारी,कानून गो निलंबित, मृत महिला की भूमि का किया था दाखिल खारिज, जिलाधिकारी के निर्देशों पर निंलंबित किया गया। 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, 10 करोड़ परिवारों तक जल पहुंचाया गया-PM, अमृत काल में तीन पड़ाव पार किए-PM मोदी, देश बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा है- पीएम, पानी की कमी से सबको नुकसान होता है-PM, देश के एक लाख गांव ओडीएफ बने- पीएम, अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया-पीएम, पानी के लिए बड़े विजन की जरुरत है-पीएम, सरकार जल सुरक्षा पर काम कर रही है-पीएम, जल सुरक्षा के लिए चौतरफा प्रयास जारी-पीएम, पिछली सरकारें पानी पर सिर्फ बात करती थी-PM, 8  सालों में जल सुरक्षा पर विशेष जोर दिया-PM, हर घर जल वाला गोवा पहला राज्य बना-पीएम, वर्तमान,भविष्य की चुनौतियों का सामना कर रहे, हमने जल शक्ति मंत्रालय बनाया- पीएम मोदी। 

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान, मनीष सिसोदिया पर सीबीआई छापे का मामला, अगर गलती हुई तो जांच में दिक्कत क्या है- अग्रवाल, केजरीवाल जी घबराने की जरूरत नहीं है - अग्रवाल, जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- अग्रवाल।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान, केजरीवाल के आरोपों पर रमेश बिधूड़ी का बयान, ये खबर नहीं आर्टिकल है- रमेश बिधूड़ी, केजरीवाल झूठ बोल रहे है- रमेश बिधूड़ी, ‘दोनों लेख के लेखक एक, दोनों लेख एक ही है’.  

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर मचा बवाल, आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी का आरोप, लाइसेंस लेने वालों को अनुचित लाभ देने का आरोप, मामले में जांच कर रही CBI टीम ने की छापेमारी, कई बिन्दुओं पर सीबीआई की टीम कर रही जांच, LG की राय के बिना आबकारी नीति को क्यों बढ़ाई गई-सूत्र, दिल्ली में ड्राई डे की संख्या कम क्यों की गई-सूत्र, दिल्ली में विदेशी शराब पर कितना लाभ कमाया गया-सूत्र. 

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी जारी, मनीष सिसोदिया के आवास पर 7 घंटे से जारी है छापेमारी, आबकारी मामले में सिसोदिया के घर सीबीआई रेड, दिल्ली के आबकारी मंत्री भी हैं मनीष सिसोदिया. 

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी जारी-मनोज, ‘दिल्ली की हर महिला, बच्चे ने इस रेड का स्वागत किया’, आप पार्टी को शराब नीति पर जावाब देना चाहिए-मनोज, LG ने शराब नीति पर आपत्ति दर्ज कराई थी-मनोज, जिसके बाद कैबिनेट ने इसको वापस लिया- मनोज, ‘नई नीति से शराब की बिक्री 60% से बढ़कर 80% हो गई’, लेकिन दिल्ली सरकार का राजस्व 80% घट गया-मनोज. CBI रेड से क्यों घबरा रहे हैं केजरीवाल-मनोज, ‘भारत को NYT के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं’, शिक्षा, स्वास्थ्य नीति पर रेड नहीं हुई- मनोज, शराब नीति के घोटाले पर रेड हुई है- मनोज, ‘ED और CBI के डर से शराब नीति वापस ली’, ‘सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए’


➡️उदयपुर : रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति क्लासिकल बिलो 1600  रेटिंग अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू ।
उदयपुर में सजी शतरंज की बिसात, 569 शतरंज के शातिर कर रहे शह और मात। 
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति क्लासिकल बिलो 1600  रेटिंग अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे हुआ। लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर प्रदीप कुमावत निदेशक आलोक संस्थान ,हैरम जोशी डीवाईएसपी एसीबी, संजीव भारद्वाज प्रसून भारद्वाज वह कार्यक्रम की अध्यक्षता लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई अतिथि द्वारा दिए गए अपने उद्बोधन में उन्होंने शतरंज खेल की विभिन्न बारीकियां व साथ-साथ इसके खेलने से होने वाले लाभ के बारे में खिलाड़ियों व अभिभावकों को अवगत कराया 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेंद्र तेली ने बताया कि पहले दिन हुए चक्रों में दिल्ली के सत्यम प्रकाश, महाराष्ट्र के मयूर, हरियाणा के अनुराग मलिक, दिल्ली के अक्षत नेगी, गुजरात के विशाल वाला, राजस्थान के खिलाड़ियों में नमन पोरवाल, कपिल पवार, तृषा पौदार, काव्यांश जैन, सिद्धांत चतुर्वेदी, व लेकसिटी के खिलाड़ियों में भावेश पंड्यार, मंथन चित्तौड़ा, पलवित्त चंडालिया, गजेंद्र जोशी, मिताश साहू, कियाना परिहार, दर्स राठी, अंशुल भारद्वाज, अद्विका सरूपरिया, कुलदीप चोटरानी, विजेता रहे प्रतियोगिता का अगला चक्र आज प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here  
अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख  रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर  7, 9, 11, 13,15, आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग , अनरेटेड़ से 1199 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।डॉ ओम साहू पुरस्कारों ने बताया कि की कुल संख्या 149 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा। रिपोर्टर लक्ष्मण गौरण

➡️भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
कासगंज : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बाई क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए गुरुवार की देर सायं कासगंज पहुंचे। शहर की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार और महामंत्री अतुल चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष को गदा भेंट की, उन्हें फूल मालाएं पहनाईं। मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री ने भी स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर अभिनंदन किया। जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा की रीढ को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, देश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने पार्टी की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा की युवा मोर्चा पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उसे सफल बनाएं।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रलक्ष्मीकांत अवस्थी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा राजपूत, क्षेत्रीय सहकार्यालय प्रभारी प्रीति चौहान, अर्जुन चौहान, अतुल चौहान, संजय सोलंकी, गौरीशंकर शर्मा, कौशल साहू, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, अमन चौहान, चंदन सोलंकी, राहुल अग्रवाल, राम लखन, अंशुल अग्रवाल, विनम्र, संजय, राजा, अक्षय अरोरा, हिमांशु उपाध्याय, ऋषभ, संकल्प, यश उपाध्याय, सुधांशु, रवि,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

✒️देश में फिर होगा किसानों का बड़ा और लम्‍बा आंदोलन, राकेश टिकैत ने किसानों से किया तैयार रहने का आह्वान
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार‍ फिर किसानों से बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन लम्‍बा चलेगा। आंदोलन कब और कहा होगा, यह बता दिया जाएगा।उन्‍होंने आरोप लगाया कि यूपी और उत्‍तराखंड में किसानों से जमीन छीनने की कोशिश हो रही है। टिकैत लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे किसान महापड़ाव के दूसरे दिन मंच से किसानों को सम्‍बोधित कर रहे थे। टिकैत ने कहा कि किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। उन्‍होंने केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तत्‍काल मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करने की मांग उठाई। उन्‍होंने कहा कि किसानों को जीप से कुचलकर मार डाला गया। खीरी कांड में टेनी साजिशकर्ता हैं। उन्‍हें जेल भेजा जाना चाहिएकिसान नेता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सुन ले, लखीमपुर से किसान नाराजगी लेकर जाएंगे। पूरे देश में घूम-घूम कर खीरी कांड और टेनी का नाम लेते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि यह आंदेलन लम्‍बा चलेगा। आंदोलन कब और कहां होगा, यह बता दिया जाएगा। टिकैत ने आरोप लगाया कि यूपी और उत्‍तराखंड में जमीन छीनने की कोशिश चल रही है।

✒️यूपी में जंगलराज है, योगी सरकार का विकास का ढिंढोरा छलावा है: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में घटित अपराध और अन्य दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि यूपी में केवल विकास का दावा किया जाता है लेकिन केवल ये छलावा है, हकीकत में यहां जंगलराज कायम है,राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, "बाँदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है और विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र।"
मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूपी में कुल मिलाकर कानून का न्यायपूर्ण इस्तेमाल नहीं होने से आपराधिक तत्वों का बेखौफ हो जाना लचर कानून-व्यवस्था का सबूत है। इनका विकास भी कुछ ख़ास ज़िलों तक ही सीमित है जबकि यूपी के हर क्षेत्र में अति-गरीबी व बेरोजगारी है। सरकार इस ओर ज़रूर ध्यान दे।

✒️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अन्नपूर्णा रसोई का लाेकार्पण, नाम जैसी ही है इस भाेजनालय की खासियत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के त्योहार पर कान्हा की नगरी वृंदावन पहुंच चुके हैं। वे यहां नवनिर्मित अन्नपूर्णा भाेजनालय का लोकार्पण करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने वाले हैं। इस भाेजनालय का जैसा नाम है अन्नपूर्णा, वैसी ही इसकी खासियत भी है।वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पवनहंस हेलीपेड पर दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचा। यहां संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत स्थानीय विधायको ने बुके देकर किया स्वागत, स्वागत के बाद मुख्यमंत्री का काफिला अन्नपूर्णा रसोई के लिए रवाना हुआ। यहां विजय कौशल महाराज व अन्य ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा रसोई का लाेकार्पण करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करेंगे और संत समाज से भेंट करेंगे। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद हैं।उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तैयार कराए गए इस वातानुकूलित भोजनालय में दिनभर में करीब पांच हजार यात्रियों को भोजन मिलेगा। इसके लिए रोटी से लेकर सब्जी, दाल, कढ़ी भी मशीनों से तैयार होंगी। एक मशीन से एक घंटे में तीन हजार रोटियां तैयार होंगी। एक दिन में भोजन की लागत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। वृंदावन में आने वाले देसी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए यहां निशुल्क भाेजन की व्यवस्था रखी गयी है।

✒️अन्नपूर्णा यानि अन्न की कमी कभी नहीं
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तैयार कराए गए इस वातानुकूलित भोजनालय में दिनभर में करीब पांच हजार यात्रियों को भोजन मिलेगा। इसके लिए रोटी से लेकर सब्जी, दाल, कढ़ी भी मशीनों से तैयार होंगी। एक मशीन से एक घंटे में तीन हजार रोटियां तैयार होंगी। एक दिन में भोजन की लागत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। वृंदावन में आने वाले देसी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए यहां निशुल्क भाेजन की व्यवस्था रखी गयी है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
✒️शिवपाल सिंह यादव ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, पिता को कष्ट देने वाले को बताया 'कंस'
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का कांग्रेस के साथ गठबंधन या विलय करने का संकेत दे चुके शिवपाल सिंह यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देने के लिए जारी संदेश में बड़ा बम फोड़ा है। उन्होंने इसमें पिता को कष्ट देने वाले को 'कंस' कहा है। उनका इशारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर है।जन्माष्टमी पर एक पन्ने का बधाई संदेश जारी किया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह ने बधाई संदेश में सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामना दी है। जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल ने बधाई संदेश की शुरुआत में प्रिय ययाति सुत यदुवंशियों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा। उन्होंने गीता में भगवान कृष्ण के संदेश- यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम। का उल्लखेख करते हुए अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना किए जाने की बात कही है।

✒️अलीगढ़ : तिरंगा यात्रा में पाक समर्थित नारे लगाने वाले छात्रों पर एफआईआर
एसके इंटर कॉलेज जलाली की ओर से 13 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ छात्रों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में की गई नारेबाजी पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जलाली चौकी इंचार्ज की ओर से अज्ञात छात्रों के विरुद्ध धारा 153 बी के तहत रिपोर्ट लिखाई गई है। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधक को भी धारा 188 का उल्लंघन करने का आरोपी बनाया गया है,एस के इंटर कॉलेज की तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ छात्रों पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप लगा था। इसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने कॉलेज में भी दिया था। पांच दिन बाद भी यह वीडियो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को नहीं दिया,इससे नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार की सुबह कॉलेज पहुंचकर नारेबाजी और आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग उठाई। प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद तिरंगा यात्रा के दौरान हुई घटना का वीडियो भी पुलिस को भेज दिया गया।वीडियो देखने के बाद बृहस्पतिवार देर शाम जलाली चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी की ओर से अज्ञात छात्रों के विरुद्ध धारा 153 बी (भारत की प्रभुता और अखंडता की मर्यादा में न रहकर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जाना) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी के विभाग सह संयोजक अनुज गुप्ता, प्रबल प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रवि कुमार, भीषमपाल सिंह, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी पर एसके इंटर कॉलेज प्रशासन ने अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को क्लीन चिट दे दी है। बृहस्पतिवार की दोपहर जांच समिति की रिपोर्ट में क्लीन चिट देते हुए कहा गया है कि तिरंगा यात्रा के दौरान किसी अज्ञात बाइक सवार ने नारेबाजी की थी। समिति ने यह जांच रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंप दी है।

✒️दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलेगी मेट्रो, बनेंगे 12 स्टेशन, 120 km होगी ट्रेन की रफ्तार
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर में बनाए जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क और रेल मार्ग से जोड़ने की तैयारी के बीच मेट्रो ट्रेन से लिंक करने का काम भी किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने दो-दो मेट्रो कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया है।DMRC ने ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो की व्यावहारिकता रिपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सौंप दी है।मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से जेवर एयर पोर्ट तक जाने वाली मेट्रो की तरह तरही कॉरिडोर पर भी कुल 6 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बनने से दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने वाले को आसानी होगी।दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच यात्रियों को दो मेट्रो बदली होगी और कुल कॉरिडोर 72.5 किलोमीटर का होगा। ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट के बीच बनने वाला मेट्रो कॉरिडोर 35.44 किलोमीटर लंबा होगा। इस कारिडोर में छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें पहले मेट्रो स्टेशन नॉलेट पार्क-2 होगा, जबकि अंतिम मेट्रो स्टेशन जेवर एयरपोर्ट होगा।

✒️हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बाजार को नहीं आया रास, सेंसेक्स धड़ाम, निफ्टी 17800 के नीचे
आज सेंसेक्स धड़ाम हो गया। यह 651.85 अंक टूटकर 59,646.15 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 198.05 अंक गिरकर  17,758.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट दिखी है। शुक्रवार को सेंसेक्स धड़ाम हो गया। यह 651.85 अंक टूटकर 59,646.15 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 198.05 अंक गिरकर 17,758.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।भारतीय बाजार में शुक्रवार को जोमैटो के शेयरों में आठ फीसदी तक की गिरावट दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लगभग एक प्रतिशत तक लुढ़के। बाजार में बीते आठ दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स इंडेक्स के तीस शेयरों में एलएंडटी, इंफोसिस और टीसीएस के अलावा बाकी सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए। टॉप लूजर इंडसइंड बैंक रहा।इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 20 ऊपर सपाट ढंग से खुला। बाजार खुलते समय सेंसेक्स 60,376 के लेवल पर कराेबार कर रहा है। वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 17,966 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

✒️विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर, दोनों पायलट नींद में, जानिए फिर कैसे हुई लैंडिंग
अगर विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो और पायलटों को नींद आ जाए तो क्या होगा? ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना इथियोपिया में हुई है। सूडान के खारतूम से आदिस अबाबा जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट इस कदर गहरी नींद में सो गए कि विमान को लैंड कराना ही भूल गए। यह घटना सोमवार की है। इसके मुताबिक जब एयरपोर्ट के करीब पहुंचने के बाद फ्लाइट ईटी343 ने लैंडिंग की कोशिश नहीं शुरू की तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अलर्ट भेजा। कई कोशिशों के बावजूद एटीसी पायलटों से संपर्क नहीं कर सका।  वहीं पायलटों के नींद में होने के चलते ऑटो पायलट की मदद से विमान हवा में उड़ रहा था। एविएशन हेराल्ड के मुताबिक जब विमान ने रनवे को भी क्रॉस कर लिया तो ऑटो पायलट डिसेबल हो गया। इसके साथ ही विमान में जोर का अलार्म बजा, जिससे दोनों पायलटों की नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने विमान का कंट्रोल अपने हाथों में लिया। इसके बाद करीब 25 मिनट के बाद विमान को फिर से रनवे की तरफ लेकर पहुंचे। यहां पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। अच्छी बात यह रही कि विमान सुरक्षित ढंग से लैंड हो गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा,एविएशन सर्विलांस सिस्टम से जो डाटा मिला है, उससे भी घटना की पुष्टि हुई है। इसमें साफ पता चल रहा है कि विमान रनवे के ऊपर से निकल गया था। इसने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें विमान आदिस अबाबा एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर काट रहा है। उड़ान विश्लेषक एलेक्स मैचरास ने भी घटना के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया और इसके लिए पायलटों की थकान को जिम्मेदार माना है। गौरतलब है कि इसी तरह की घटना मई में हुई थी, जहां न्यूयॉर्क से रोम जा रहे विमान के दो पायलट जमीन से 38000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे। 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
✒️किसानों का सरकार को अल्‍टीमेटम, मांगें पूरी न हुईं तो इससे भी बड़ा होगा आंदोलन
स्थानीय राजापुर मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में चल रही 75 घंटे की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने दूसरे दिन भी केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर निशाना साधा। टिकैत ने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि किसान इस से भी बड़े आंदोलन के लिए तैयारी रखें क्योंकि ऐसा नहीं लगता कि सरकार उनकी मांगों को इतनी आसानी से मान लेगी, टिकैत ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जब तक अपने पद पर बने रहेंगे तब तक वह जांच को प्रभावित करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री 120 बी आरोपित हैं और किसी भी मुलजिम को कहां होना चाहिए यह सबको पता है। टिकैत ने कहा कि किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस किए जाएं और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में किसानों की जमीन को हड़पने का जो घिनौना खेल खेला जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने ये भी कहा कि राजापुर मंडी किसानों की है। यहां पर किसानों को आने से क्यों रोका जा रहा है। कहा कि सरकार कान खोल कर सुन ले, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम अपने आंदोलन में तब तक लेते रहेंगे जब तक उस पर कार्रवाई नहीं कर दी जाती। मंच से ये जानकारी भी दी कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन और धरना चल रहा है और यह लगातार जारी रहेगा।



| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SPN |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन