समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

अलीगढ़ समाचार : नशेड़ी नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर पति को किया घायल, डरे पति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी

22 अगस्त 2022 :
➡️टप्पल थाना क्षेत्र के एक गांव में नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर पति को घायल कर दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई-नवेली दुल्हन ने ऐसा काम कर दिया जिससे सबकी हालत खराब हो गई। दरअसल उसने अपने पति को दांतों से काट लिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद घायल युवक दौड़ता हुआ पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ मामले की तहरीर देते हुए न्याय की मांग की। पीड़ित युवक ने पत्नी पर कई आरोप भी लगाए। उसने बताया कि उसकी पत्नी कई तरह का नशा करती है और फिर नशे की हालत में हंगामा कर उसके साथ मारपीट भी करती है।
कहा, पत्नी करती है भांग का नशा

बता दें कि मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर पति को घायल कर दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। दी गई तहरीर में पीड़ित युवक ने बताया है कि उसकी पत्नी शराब और भांग का नशा करती है। और फिर नशे की हालत में वह घर में कलह करती हैं। शुक्रवार की रात 12 बजे भी उसे गहरी नींद से पत्नी ने जगा दिया। इसके बाद झगड़ा करते हुए चूड़ियां तोड़ दीं और अपना सिर दीवार पर पटक दिया।
ससुर को दी जान से मारने की धमकी

युवक ने आगे बताया कि पत्नी ने उसके साथ हाथापाई करते हुए हाथ और छाती में दांतों से बुरी तरह काटकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उनके बुजुर्ग पिता को भी जान से मारने की धमकी देते हुए शोर-शराबा करने लगी। पीड़ित युवक ने मौके पर 112 नंबर डायल कर तुरंत सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं पीड़ित युवक ने नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलावाने की पुलिस से मांग भी की है ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

✒️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, बोले- बाबू जी ने रखी थी सुशासन की नींव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको नमन करने के साथ ही जनता को उनके नाम पर सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान का तोहफा दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही आपरेशन थियेटर ब्लाक का भी लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा इस नवनिर्मित कैंसर इंस्टीट्यूट में स्थापित हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्थान का नामकरण श्रद्धेय कल्याण सिंह के नाम पर ही रखा है। इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर स्वर्गीय कल्याण सिंह को युग पुरुष भी बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पहली प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रदेश के कई जिलों में आज ही उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है।

✒️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक ने कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह  की पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी ने सेवा, सुशासन एवं सामाजिक न्याय के अद्वितीय प्रतिमान स्थापित किए हैं। बता दें कि कल्याण सिंह भाजपा  में बड़े कद के नेता थे। वो यूपी के सीएम और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश राज्यपाल भी रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि, 'जननेता, सुशासन के संवाहक, पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बाबूजी ने सेवा, सुशासन एवं सामाजिक न्याय के अद्वितीय प्रतिमान स्थापित किए हैं। उनके योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।' उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। गरीबों, वंचितों एवं पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनका उत्‍थान करने के लिए आपको सदैव स्‍मरण किया जाएगा।' उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, 'महान नेता, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नायक, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके बाबू जी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि और सादर नमन।'

✒️कुंभ 2019 से ज्यादा भव्य होगा महाकुंभ मेला 2025, सीएम योगी जल्द करेंगे बड़ी बैठक
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आस्था, सभ्यता एवं संस्कृति के सबसे बड़े केंद्र महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कुंभ मेला 2019 से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। महाकुंभ 2025 को अविस्मरणीय एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल्द ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू होने जा रही है। महाकुंभ 2025 के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा। नन्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल्द ही महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में एक बड़ी बैठक होगी। इस सिलसिले में नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास स्थित उनके आवास पर मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की जाएं। इसके लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक की जाएगी। आज पूरी दुनिया में रहने वाले सनातनी उत्तर प्रदेश की पौराणिक और आध्यात्मिक विरासत को संवरता देखकर गदगद हैं।

✒️उत्तर प्रदेश बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों में गड़बड़ी, प्रधान सहायक व तीन पटल सहायक होंगे निलंबित
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिकों का तबादला करने में गड़बड़ी करने वाले पटल सहायकों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के एक प्रधान सहायक व तीन पटल सहायकों को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। वहीं, 12 मंडलों से गलत सूचना भेजने वाले कनिष्ठ सहायकों पर कार्रवाई करने का निर्देश एडी बेसिक को दिया गया है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के मंडल व जिला कार्यालयों में तैनात लिपिकों का वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत जून में तबादला किया गया था। कुल 1036 लिपिकों का तबादला हुआ, इनमें से करीब 45 प्रतिशत लिपिक ऐसे थे जो एक ही कार्यालय में 10 वर्ष से अधिक समय से जमे थेलिपिकों ने इन तबादलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया, क्योंकि कहीं एक ही पद पर दो लिपिकों का स्थानांतरण हुआ तो कहीं सेवानिवृत्त का सुदूर तबादला आदेश हुआ। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। इसमें सामने आया कि 124 लिपिकों का गलत स्थान पर तबादला हुआ। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 130 लिपिकों के तबादलों में संशोधन किया गया है। ये गड़बड़ी करने वाले शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के प्रधान सहायक ध्रुपराज सिंह, पटल सहायक पवन कुमार, संजय सोनी व अमर प्रताप सिंह को निलंबित करने की संस्तुति अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज से की गई है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
✒️मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हादसे की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के वृंदावन में 19 अगस्त की देर रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हादसे में जनहानि के साथ श्रद्धालुओं के घायल होने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के हादसे के पूरे मामले की जांच करने के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है, जो कि बांके बिहारी मंदिर के हादसे की जांच कर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र भी जारी कर दिया है। मथुरा के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार देर रात भीड़ बढ़ने के कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत के मामले में शासन ने जांच समिति गठित की है।

✒️दादों क्षेत्र में दामाद ने ससुर की पीट-पीटकर की हत्या हत्यारा गिरफ्तार
थाना दादों क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी ओमपाल (50 वर्षीय) पुत्र मेक सिंह पर दो पुत्रियां थी दोनों पुत्रियों की उन्होंने शादी कर दी। छोटी पुत्री सावित्री की शादी उत्तराखंड जिला उधम सिंह नगर के गांव की किचा निवासी किशन के साथ की थी, किशन डेढ़ साल से अपनी पत्नी सावित्री और दो बच्चों को लेकर गांव मोहकमपुर में ही रह रहा था। किशन आए दिन शराब पीकर अपने ससुर से विवाद करता रहता था। शनिवार की रात्रि ससुर ओमपाल और दामाद किशन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते किशन ने ससुर ओमपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने किसान को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी इसी बीच ग्रामीणों में गुस्सा पनप गया और उन्होंने किस सन की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए किसान को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारे दामाद से पूछताछ में जुटी हुई है।

✒️महुआखेड़ा क्षेत्र में युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या हत्यारे फरार
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव इब्राहिमाबाद निवासी  आस मोहम्मद 31 वर्षीय पुत्र निहालुउद्दीन थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निशात बाग में मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करता था वह प्रतिदिन गांव से साइकिल द्वारा कार्य करने अपनी दुकान पर निशात बाग गया था । शनिवार रात्रि में साइकिल द्वारा दुकान से गांव लौट रहा था। इसी दौरान महुआ खेड़ा क्षेत्र में सुखरवली रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता ने कहा कि  हमारी किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शनिवार रात्रि 9:00 बजे थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के दारापुर रोड पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो युवक के शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए ।युवक की पहचान आस मोहम्मद निवासी इब्राहिमाबाद थाना हरदुआगंज के रूप में हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर नमूने एकत्रित कराए गए हैं। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

✒️अलीगढ़ में बिजली सब स्‍टेशन पर ग्रामीणों का धरना, हंगामा
अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के चिरौली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले करीब 10 दिनों से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। ग्रामीणों को मात्र 3 से 4 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इस दौरान भी ट्रिपिंग होना आम बात है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। रविवार को काफी ग्रामीण एकत्रित होकर बिजली घर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। क्षेत्र गांव चिरौली स्थित विद्युत उपकेंद्र से सहारा काला, सहारा खुर्द, पाताल खेड़िया, मनोहरपुर, भटोई, तेहरा मूंज, नवानागर, बूढ़ी नागर आदि गांव जुड़े हुए हैं। इन गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले करीब 10 दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है। 24 घंटे में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है, इस दौरान भी ट्रिपिंग होती रहती है। समस्या के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है,अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। अघोषित बिजली कटौती के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल सिंचाई ना होने कारण सूख रही है। विद्युत उपकरण शोपीस मात्र बनकर रह गए हैं, आटा चक्की भी नहीं चल पा रही हैं जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी हो रही है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
✒️एसएसपी ने जिले में डेढ़ साल से अधिक समय से तैनात 26 उप निरीक्षको का किया तबादला
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबी अवधि विशेषकर डेढ वर्ष से अधिक से एक ही चौकी/ थाना पर तैनात अनेक उपनिरीक्षक के तबादले किए गए हैं,  प्रथम चरण में सर्कल प्रथम व महिला उपनिरीक्षक छोड़कर शेष सभी के स्थानांतरण किए गए हैं। जिनमें उपनिरीक्षक नवीन कुमार को बन्नादेवी से थाना गांधी पार्क, सत्येंद्र पाल ओजोन सिटी से चौकी प्रभारी जिरौली धूम सिंह, मनु यादव चौकी प्रभारी दीवानी से थाना गोंडा, बृजमोहन चौकी प्रभारी जेल से चौकी प्रभारी तेबतू, शैलेंद्र सिंह चौकी प्रभारी जमालपुर को चौकी प्रभारी तोछीगढ़, यावर अब्बास थाना को आरसी से थाना इगलास रणजीत सिंह को चौकी प्रभारी किशनपुर से चौकी प्रभारी जमालपुर, दुष्यंत कुमार को चौकी प्रभारी जवां से चौकी प्रभारी कलुआ, मोनू कुमार आर्य को चौकी प्रभारी भरतरी से चौकी प्रभारी किशनपुर, दिनेश चंद्र चौकीप्रभारी कलुआ से चौकी प्रभारी कस्बा इगलास, उमेश कुमार को थाना गभाना से थाना महुआ खेड़ा, सुशील कुमार को थाना चदोस से थाना हरदुआगंज, सत्यपाल सिंह को चौकी प्रभारी नरोना से चौकी प्रभारी ईशनपुर, हरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी तेबतू से चौकी प्रभारी भरतरी, सुशील कुमार को थाना हरदुआगंज थाना चडोस, अनीस अहमद को थाना गोधा से चौकी प्रभारी वीरपुरा, अनिल कुमार को थाना गोधा से थाना दादों, प्रमोद कुमार राठौर को थाना दादों से थाना गोधा, अरुण कुमार को चौकी प्रभारी सिधौली से चौकी प्रभारी नरोना, कपिल देव को थाना अकराबाद से चौकी प्रभारी ओज़ोन सिटी, राहुल कुमार को थाना अकराबाद से थाना चंदोस, जगदीश प्रसाद को थाना विजयगढ़ से थाना अकराबाद, सचिन कुमार को चौकी प्रभारी तोछीगढ़ से चौकी प्रभारी दीवानी,  विजय कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा इगलास से चौकी प्रभारी कस्बा जवा, जन्मेद सिंह को थाना गोंडा से थाना अकराबाद, संदीप वर्मा को थाना गांधी पार्क के थाना खैर तबादला किया गया है।

✒️अलीगढ़ कोर्ट ने रंजिशन युवक की हत्या में पेशेवर अपराधी भाइयों पंकज-रॉबी सहित चार को सुनाई उम्रकैद
अलीगढ़ मडराक क्षेत्र के गांव सिकरना के युवक की रंजिशन हुई हत्या में पेशेवर अपराधी भाइयों पंकज-रॉबी सहित चार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह फैसला एडीजे-14 अभय प्रताप सिंह प्रथम की अदालत से सुनाया गया है।खास बात यह है कि दोनों भाइयों पंकज व रॉबी का नाम शुरुआती पुलिस विवेचना में बाहर कर दिया गया था। मगर पुन: विवेचना में इनके नाम मुकदमे में शामिल किए थे। इस मुकदमे में एक नामजद को आर्म्स एक्ट का दोषी करार देकर सजा सुनाई गई है।अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी हर्षवर्द्धन सिंह के अनुसार, घटना 18 जनवरी 2017 की है। मुकदमा सिकरना निवासी तेजपाल सिंह ने दर्ज कराया था, मुकदमे में आरोप है कि उनका 35 वर्षीय बेटा दीपक उर्फ दीपू अपनी पत्नी लता संग सुबह कुत्तों को टहलाते हुए खेतों की ओर जा रहा था,तभी गांव के ही नामजद देवेंद्रपाल सिंह, महेशपाल सिंह, उसके साथी पड़ोसी गांव शहबाजपुर विजयगढ़ के सगे भाई पंकज व रॉबी और दो अज्ञात ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में दीपक की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। दौरान-ए-विवेचना मुकदमे में सिकरना के अंकित का नाम उजागर हुआ, जबकि पुलिस विवेचना में पंकज व रॉबी के नाम बाहर कर दिए गए।मगर पुन: विवेचना में दोनों नाम फिर शामिल किए गए। पांचों सहित एक नाबालिग के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट दायर की गई। नाबालिग की पत्रावली अलग कर दी गई। इन पांचों के खिलाफ सत्र परीक्षण में साक्ष्यों व गवाही के आधार पर देवेंद्रपाल, महेशपाल व पंकज-रॉबी को हत्या का दोषी करार दिया गया, जबकि अंकित को आर्म्स एक्ट का दोषी करार दिया गया,अदालत ने हत्या के दोषी चारों को उम्रकैद व 50-50 हजार रुपये जुर्माना, अंकित को दो वर्ष व 5 हजार रुपये जुर्माना व रॉबी को आर्म्स एक्ट में पांच हजार प्रथक जुर्माने की सजा सुनाई है। साथ में जुर्माना राशि में से 1 लाख रुपये पीड़ित महिला को देने के आदेश दिए हैं। अभियोजन अधिवक्ता के अनुसार इस मुकदमे में 12 गवाह पेश किए गए, जबकि बचाव पक्ष की ओर से 4 गवाह पेश किए गए।इस हत्या के मूल में पुलिस विवेचना में उजागर हुआ था कि दीपक का दो वर्ष पूर्व देवेंद्रपाल पक्ष से विवाद हुआ था,इसी विवाद में दोनों में रंजिश चली आ रही थी। इसी में देवेंद्रपाल पक्ष ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। बता दें कि पंकज व रॉबी पर इससे पहले भी कई जघन्य अपराध दर्ज हैं। दोनों धर्मेंद्र चौधरी हत्याकांड में भी जेल गए थे। मगर उस मुकदमे में बरी हो गए।

✒️अलीगढ़ कोर्ट ने पत्नी पर हमले में पति व प्रेमिका को सजा
अलीगढ़ सासनी गेट क्षेत्र के भुजपुरा में 15 वर्ष पूर्व प्रेमिका के फेर में पत्नी पर हमले के आरोपी पति व प्रेमिका को अदालत से सजा सुनाई गई है। एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अनुपम सिंह की अदालत से यह फैसला सुनाया गया है।अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी कुलदीप सिंह तोमर के अनुसार घटना 20 मार्च 2007 की है, जिसका मुकदमा 21 मार्च को सज्जनपाल सिंह ने दर्ज कराया। मुकदमे में आरोप है कि उसने अपनी बेटी छाया की शादी 6 वर्ष पूर्व भुजपुरा के धीरज संग की। दंपती के दो बच्चे भी हैं। मगर शादी के बाद से ही धीरज के सराय गढ़ी की बबिता हाल निवासी दिल्ली से प्रेम संबंध थे,इनका अक्सर विरोध होता था। वह बेटी के जेवरात बबिता को दे आया था और मकान भी उसी के फेर में बेेच दिया। इसका विरोध किया तो घटना वाले दिन अन्य परिजनों संग मिलकर बेटी पर हमला बोल दिया और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ गया। मुकदमे के आधार पर दोनों पर चार्जशीट दायर की गई। जिसमें सत्र परीक्षण के दौरान साक्ष्यों व गवाही के आधार पर 6-6 वर्ष की सजा व धीरज को 15 और बबिता को 10 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।

✒️अलीगढ़ टप्पल में शराबी-नशेड़ी दुल्हन ने दांतों से काटकर पति को किया घायल, धुत्त होकर करने लगी हंगामा
अलीगढ़ के टप्पल थाने के एक गांव में नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर अपने पति को घायल कर दिया। घायल पति ने थाने पहुंचकर पत्नी के विरुद्ध तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कई तरह का नशा करती है और नशे की हालत में हंगामा व मारपीट करती है,पीड़ित युवक ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शराब और भांग का सेवन करती है। इसके बाद घर में कलह करती है। शुक्रवार की रात 12 बजे गहरी नींद से पत्नी ने जगा दिया। इसके बाद झगड़ा करते हुए चूड़ियां तोड़ दीं और अपना सिर दीवार पर पटक दिया।इसके बाद हाथापाई करते हुए हाथ और छाती में दांतों से बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। उनके बुजुर्ग पिता को भी जान से मारने की धमकी देते हुए शोरशराबा करने लगी। 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग भी की है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here
✒️एएमयू के छात्रों को फेलोशिप
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चार छात्रों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रहे पीरामल फाउंडेशन की परोपकारी शाखा के ‘गांधी फैलोशिप कार्यक्रम’ के लिए चुना गया है।टीपीओ साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों अरमान अली (बीए भूगोल), गुलजार अहमद (बीए समाजशास्त्र), राहिल अर्शीद (बीए मनोविज्ञान) और नईम अहमद शापू (बीएससी जूलॉजी) को टीपीओ जनरल के एक अभियान में फेलोशिप की पेशकश की गई है।






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022