समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

16 अगस्त 2022

➡️कासगंज : स्वतंत्रता दिवस पर नन्हें मुन्नों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम  ।
स्वतंत्रता दिवस पर्व पर भारतीय जनता पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया। कार्यक्रम तुलसी पार्क पर्यटन केंद्र सोरो में हुआ। संचालन रामेश्वर दयाल महेरे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम विनोद जोशी, शिवांशु दुबे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सीख रहे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करं सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
सरस्वती शिक्षा निकेतन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रामगोविंद महेरे, अनिल तिवारी, रविंद्र ब्रह्मचारी, राजबाला, अमित अनाड़ी, सुरेश चौरसिया, गिरीश तिवारी, जमुना प्रसाद बघेल, प्रमोद चौहान, कुलदीप, विकास अवस्थी, अवधेश कुमार, रुद्र प्रताप जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,शामली का दौरा करेंगे,सुबह 10 बजे सहारनपुर के सरसावा पहुंचेंगे CM, 10.20 बजे- आगमन,पुलिस लाइन,सहारनपुर,पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक,2 विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,12.30 विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक,3.15 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,विकास परियोजनाओं को स्थलीय निरीक्षण करेंगे,मुजफ्फरनगर के जानसठ और शामली के बन्तीखेड़ा पहुंचेंगे,जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे,5.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री योगी।

➡लखनऊ- जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,नए जेल मैनुअल के प्रस्ताव को मंजूरी मिली-मंत्री,कई गैर जरूरी नियमों को बदला गया है-जेल मंत्री,'काले पानी की सजा को जेल मैनुअल से हटाया','ब्रिटिश काल से चले आ रहे जेल मैन्युअल में बदलाव','महिला बंदियों को आज के ट्रेडीशन के हिसाब से छूट',मंगलसूत्र और सलवार सूट पहनने की छूट दी गई-मंत्री,'गर्भवती महिलाओं के लिए नए न्यूट्रीशन डाइट शामिल',जेल में पैदा होने वाले बच्चों के लिए व्यवस्था- मंत्री,जेल में चिल्ड्रन पार्क स्कूल की व्यवस्था की जाएगी-मंत्री,'जेल की कैंटीन से प्रोडक्ट परचेज में शिथिलीकरण हो रहा','जेलों को उनकी क्षमता के हिसाब से 4 कैटेगरी में बांटा जा रहा'।

➡लखनऊ- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज,प्रदेश कार्यालय में मनाया गया केजरीवाल का जन्मदिन,उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह भी रहे मौजूद,सांसद संजय सिंह ने केक काटकर मनाया जन्मदिन,देशभक्ति सीखने की जरूरत भाजपा से नहीं -संजय,RSS के कार्यालय पर 52 वर्ष तक तिरंगा नहीं फहरा-संजय,'शहीदों के ताबूत में घोटाला करने वाले देशभक्ति सिखा रहे',हमें घोटाले बाजों से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं-संजय,'राजस्थान में दलित बच्चे के साथ जो कुछ हुआ वह गलत है'।

➡लखनऊ- कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी बनाए जाने को मंजूरी,लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी को मंजूरी,नए जेल मैन्युअल को भी योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी,ब्रिटिश काल के जेल मैन्युअल को बदलकर नए जेल मैन्युअल को मंजूरी,'303 रायफल जगह 9MM पिस्टल और कार्बाइन शामिल किए गए',लॉकअप जेल की व्यवस्था समाप्त की गई,कालापानी की सज़ा के स्थानांतरण की व्यवस्था समाप्त की गई,4 कैटिगरी में जेलों को बांटा जाएगा,महिला बंदियों के लिए मंगल सूत्र और सलवार सूट पहनने की छूट को मंजूरी,रामपुर में नए फायर स्टेशन को कैबिनेट की मंजूरी।

➡लखनऊ- तबादलों को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, तबादले के लिए CM कार्यालय से लेनी होगी इजाजत, किसी भी कर्मचारी के तबादले के लिए लेनी होगी इजाजत, सभी ट्रांसफर अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद होंगे , समूह 'क' से 'घ' तक के सभी ट्रांसफर के लिए लेनी होगी अनुमति, मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुमोदन के बाद किए जा सकेंगे ट्रांसफर.

➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल देश की राजनीति में बदलाव लाए-संजय, अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई-संजय, आज मुद्दों की, विकास की बात होती है- संजय सिंह
बैंकों में जमा रुपए क्या बीजेपी का है?- संजय सिंह, उद्योगपति दोस्तों पर 15 लाख करोड़ क्यों लुटाए?', 14 अगस्त 2021 से AAP तिरंगा यात्रा चला रही-संजय.

➡लखनऊ- मौलाना यासूब अब्बास ने डीएम से की मुलाकात,लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात,ऐतिहासिक इमारतों के सिलसिले में हुई अहम मुलाकात,बड़े इमामबाड़े के सिलसिले में हुई बात,डीएम ने मौलाना को आश्वासन दिया।

➡लखनऊ- मौलाना यासूब अब्बास ने डीएम से की मुलाकात, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात, ऐतिहासिक इमारतों के सिलसिले में हुई अहम मुलाकात, बड़े इमामबाड़े के सिलसिले में हुई बात, डीएम ने मौलाना को आश्वासन दिया.

➡लखनऊ- थोड़ी देर में गांधी प्रतिमा पहुंचेंगे मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर पहुंचेंगे गांधी प्रतिमा, मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के साथ करेंगे कार्यक्रम.
 
➡लखनऊ- युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, दुबग्गा थाना क्षेत्र के जंगल में मिला शव. 

➡कानपुर- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर युवक पर गिरा, अभियंता पर हत्या का केस दर्ज कराने की मांग, मौके से सभी बिजली कर्मचारी हुए फरार, ग्रामीणों का बिजली विभाग में हंगामा जारी, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद।

➡कानपुर- पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल ना देने पर नया उपाय,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी ने टंकी खोल कर पेट्रोल लिया,बुलेट की टंकी खोल कर भरने पहुंचे पेट्रोल,बुलेट का पेट्रोल खत्म होने पर बोतल में नहीं दिए पेट्रोल,पेट्रोल लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

➡मुजफ्फरनगर- CM योगी आदित्यनाथ का कल मुजफ्फरनगर दौरा, जानसठ आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे CM, CM योगी के निरीक्षण को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सहारनपुर मंडल का भ्रमण करेंगे कल योगी आदित्यनाथ, मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे आवासीय विद्यालय, सीएम की जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में कल सीएम का निरीक्षण

➡सुल्तानपुर- अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि आज, सांसद मेनका गांधी का बयान, अटल बिहारी बहुत ही काबिल प्रधानमंत्री थे- मेनका, हम उनको बहुत मिस करते हैं- मेनका, देश को आगे ले जाने का काम किया- मेनका, अटल बिहारी बहुत अच्छे इंसान थे- मेनका,

➡बाराबंकी- गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर CM को ज्ञापन, उप जिला अधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष ने भेजा ज्ञापन, किसानों ने गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की, किसानों की बकाया राशि पर ब्याज दिए जाने की मांग की, तहसील सिरौलीगौसपुर पहुंचकर सौंपा ज्ञापन।

➡शाहजहांपुर- नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,844 किलो नकली काली मिर्च बरामद,नकली काली मिर्च बनाने वाले 4 लोग गिरफ्तार,नकली काली मिर्च बनाने का केमिकल बरामद,थाना मदनापुर पुलिस ने किया खुलासा।

➡सहारनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल सहारनपुर दौरा,सहारनपुर में मंडलीय समीक्षा करेंगे सीएम योगी,सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक,निर्माणाधीन शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी का करेंगे निरीक्षण,जिला प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा।

➡कन्नौज- कार और बाइक में भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत, 2 घायल, बाइक से मथुरा दर्शन करने जा रहे थे, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की घटना।

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या,तालाब में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या,घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना जैतपुर के जैतपुर कस्बा का मामला।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡वाराणसी - ज्ञानवापी में पूजा की मांग याचिका पर सुनवाई, ज्ञानवापी मामले में आज की सुनवाई हुई पूरी, मामले में 5 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष से 7/11 के लिए डाली गई याचिका, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई सुनवाई, भगवान आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा को लेकर हुई सुनवाई.

➡पीलीभीत- भाकियू कार्यकर्ता थाने के अंदर धरने पर बैठें, भाकियू कार्यकर्ता के बेटे को जेल भेजने का आरोप, फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप, अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े कार्यकर्ता, पीलीभीत के थाना बरखेडा परिसर का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- हापुड़ कोर्ट परिसर में गोली चलने का मामला, पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हुई थी हत्या, आरोपी ने सूरजपुर कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर, हरियाणा का रहने वाला है हत्यारोपी सुशील, आरोपी सुशील पर 25 हजार का इनाम भी है.

➡ललितपुर- ललितपुर पुलिस पर फिर लगे आरोप, महिला पीआरडी ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस कर्मी पर छेड़छाड़ करने का आरोप, मारपीट करने का भी लगाया आरोप, पुलिस लाइन में तैनात है आरोपी पुलिस कर्मी, एसपी ने सीओ को दिए जांच के आदेश.

➡गाज़ियाबाद- पानी की टंकी पर चढ़कर युवक बना रहे रील, खुद की जान को ख़तरे में डालकर बना रहे रील्स, जल निगम चौकी के सामने स्थित है पानी की टंकी, पानी की टंकी पर चढ़कर युवा करते हैं करतब, युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल आगमन, विकास भवन सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक, बैठक करने के बाद जाएंगे जिला अस्पताल, डिप्टी सीएम के अस्पताल निरीक्षण की तैयारी, बीजेपी के दिवंगत क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर जाएंगे, शेष नारायण मिश्रा के परिजनों से करेंगे मुलाकात. 

➡हापुड़- कचहरी के बाहर दिनदहाड़े हत्या का मामला, हत्या की घटना के बाद एसपी ने की कार्रवाई, सिटी कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह सस्पेंड, हापुड एसपी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को भी किया सस्पेंड , सीओ सदर एसएन वैभव पांडेय भी हटाए गए.

➡गोरखपुर- सहजनवा पुलिस को हत्या मामले में सफलता, पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, पुराने विवाद और राजनितिक वर्चस्व को लेकर हुई थी हत्या, अभियुक्त प्रभाकर राज को किया गिरफ्तार, सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास हुई गिरफ्तारी. 

➡ग्रेटर नोएडा- हापुड़ कोर्ट परिसर में गोली चलने का मामला, पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हुई थी हत्या, आरोपी ने सूरजपुर कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर, हरियाणा का रहने वाला है हत्यारोपी सुशील, आरोपी सुशील पर 25 हजार का इनाम भी है.

➡झांसी- प्राइवेट नर्सिंग होम के खिलाफ महिला की शिकायत, महिला ने जिला प्रशासन से शिकायत की, महिला को नर्सिंग होम नहीं दे रहा उसका नवजात बच्चा, एक सप्ताह से महिला बच्चे के लिए काट रही चक्कर, महिला ने अफसरों से बच्चा दिलाने की की मांग , विवि चौकी में बैठे दारोगा पर अभ्रदता करने का आरोप, पीड़ित दंपति बच्चे के लिए लगा रहे चक्कर. 

➡बाराबंकी- जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही, नर्स के वीगो ना लगा पाने से मरीज को नहीं चढ़ा खून, गंभीर बीमार मरीज को खून न चढ़ने से मरीज की मौत, डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की दर्दनाक मौत, बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र का रहने वाला था मरीज. 

➡मुजफ्फरनगर- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल का निरीक्षण, एसएसपी विनीत और प्रशासन साथ में मौजूद, अटल आवासीय विद्यालय का कल निरीक्षण, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे यहां निरीक्षण, निरीक्षण कर नेताओं से बैठक करेंगे सीएम, भोपा स्थित गंग नहर पटरी पर है विद्यालय.

➡बलिया - CM योगी आदित्यनाथ का 19 अगस्त को बलिया दौरा, सीएम 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर आएंगे, सेनानी और शहीद के परिजनों से मिलेंगे सीएम, सेनानी और शहीदों के परिजनों को करेंगे सम्मानित, मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी.

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का मामला,जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की अरेस्टिंग मामला,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,कांग्रेस के दबाव से STF जांच कर रही- करन माहरा STF असल दोषियों को गिरफ्तार करे- करन माहरा,एसटीएफ की पूछताछ में बोला था हाकम सिंह,कांग्रेस की वजह से हो रहा है साजिश- हाकम सिंह।

➡देहरादून- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की चौपाल, 18 अगस्त से कांग्रेस लगाएगी चौपाल, प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ लगेगी चौपाल, गांव-गांव, शहर-शहर कांग्रेस की चौपाल, महंगाई के खिलाफ भाजपा को घेरने की तैयारी, आम लोगों से महंगाई पर चर्चा करेगी कांग्रेस 18 अगस्त से 28 अगस्त तक कांग्रेस लगाएगी चौपाल, 28 अगस्त को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन।

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित, मंडलीय अपर निदेशक ने आदेश किया जारी, GIC नेटवाड़ा मोरी उत्तरकाशी का व्यायाम शिक्षक अरेस्ट, तनुज शर्मा को एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार, पेपर लीक मामले में शिक्षक तनुज शर्मा की गिरफ्तारी।

➡देहरादून- डिटॉल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम में सीएम धामी,मुख्य सेवक सदन सीएम कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम,सरकार पूरे सहयोग के साथ कार्य कर रही- सीएम धामी,कोरोना काल में संस्थाओं ने सहयोग किया- सीएम,सहयोग से ही समस्याएं खत्म होती हैं- सीएम धामी।

➡देहरादून- उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त ने ली शपथ,सचिवालय में भूपाल सिंह मनराल ने शपथ ग्रहण की,मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने भूपाल सिंह को शपथ दिलाई,अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन,सचिव शैलेश बगोली भी रहे मौजूद।

➡देहरादून- पहलगाम में ITBP बस हादसे पर सीएम धामी दुखी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया,घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की,शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना- सीएम।

➡हरिद्वार- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर व्यक्त की चिंता,कनखल में राजराजेश्वराश्रम पहुंचे थे अजय भट्ट,कांग्रेस महंगाई को लेकर आंदोलन कर रही है- अध्यक्ष,कुछ चीजों के दामों में बढ़ोतरी जरूर हुई है- अध्यक्ष,महंगाई थोड़ी कम होनी चाहिए- महेंद्र भट्ट।

➡रुड़की- सड़क हादसे में कार चालक की मौत,तेज रफ्तार कार ट्रोलर वाहन से टकराई,हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था कार सवार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रुड़की सिविल लाइंस के खटका बाईपास का मामला।

➡रुड़की- सड़क हादसे में कार चालक की मौत, तेज रफ्तार कार ट्रोलर वाहन से टकराई, हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था कार सवार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रुड़की सिविल लाइंस के खटका बाईपास का मामला.
 
➡हरिद्वार- लूट मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 9 अगस्त को 12 हज़ार रुपए समेत बाइक लूट का मामला, मास्टरमाइंड परवेज लूट, अपहरण मामले में जेल जा चुका है, श्यामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व कबाड़ कारोबारी से हुई थी लूट, चेकिंग के दौरान साथियों सहित पकड़ा गया लूट आरोपी. 

ऋषिकेश- टिहरी पुलिस की SOG  टीम ने 51 खोए मोबाइल बरामद किए, करीब 9 लाख कीमत की मोबाइल बरामद किए गए, SP ने संबंधित शिकायतकर्ताओं को वापस दिए मोबाइल, भद्रकाली चौकी में पीसी में SOG ने ईनाम की घोषणा की. 

➡हरिद्वार- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, हर घर तिरंगा अभियान पर बोले महेंद्र भट्ट, हर घर तिरंगा’ अभियान सफल रह- भट्ट, हर घर पर तिरंगा फहराया गया- महेंद्र भट्ट।

➡जम्मू कश्मीर- शोपियां में आतंकी हमला,एक की मौत, सेब बागान में आतंकियों की फायरिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों पर की फायरिंग, हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत, कश्मीरी पंडित की हत्या, भाई घायल।

➡दिल्ली- ITBP की बस हादसे पर राहुल गांधी का ट्वीट,जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की ख़बर दुःखद-राहुल,घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना- राहुल,शहीद जवानों की आत्मा की शांति की,मना-राहुल, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं- राहुल।

➡दिल्ली- उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान, कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मुद्दे उठा रही-मंत्री, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कांग्रेस का महंगाई मुद्दे-उनियाल, नेशनल हेराल्ड के मामले को भटकाने की कोशिश-उनियाल, 2024 में BJP हैट्रिक लगाने जा रही है- सुबोध उनियाल, 'जिम कॉर्बेट अनियमितता के मामले में सख़्त कारवाई की है'।

➡दिल्ली- बिहार में उलटफेर के बाद बीजेपी संगठन की बैठक, केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार संगठन की होगी चर्चा, अध्यक्ष जेपी नड्डा,बीएल संतोष बैठक में रहेंगे मौजूद, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में हो सकते हैं शामिल.

➡️कासगंज : अमृत महोत्सव पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया स्वास्थ्य शिविर ।
भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोरों के बहादुर नगर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  लगाया। संयोजक डा. एनडी मौर्या रहे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहरा कर चिकित्सा शिविर के शुभारंभ की औपचारकिताएं पूरी कीं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में 365 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गईं। 60 मरीजोंं की खून की जांच साईं पैथोलॉजी सोरों के माध्यम से निशुल्क की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सराहनीय है। पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिविर संचालक डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी, जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. अभिषेक गुप्ता, डा. हरपाल सिंह कुशवाहा, डा. भुवनेश दत्त, डा. जय नारायण, डा. दशरथ सिंह, डा. जोगेंद्र सिंह, संजय मूना, प्रदीप चौहान, बबलू ठाकुर, प्रखर मूना, रूपराम, रविंद्र सिंह, अमित मौर्य केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

➡️कासगंज : स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद भाजपा नेताओं ने देश के शहीदों को नमन किया। भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कीं। अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इसके बाद मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर्र ंसह भल्ला, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेशचंद्र माहेश्वरी, डा. शशिलता चौहान, केपी सिंह, संजय सोलंकी, सीमा शाक्य, रामनिवास राजपूत, मुकेश वाष्र्णेय, शरद गुप्ता, अमित गुप्ता बाबा, अनीस सैफी, सुमित कुमार, यतेंद्र गौतम, कबीर प्रताप सिंह, रवेंद्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, डीएस लोधी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, गोविंद साहू, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह,स्वतंत्रता सप्ताह में हुए अनेक कार्यक्रमों में विजेता,विजेता बने सभी प्रतिभागियों को आज करेंगे सम्मानित,यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक करेंगे सम्मानित,आज दोपहर 1 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा कल,सहारनपुर दौरे पर मंडलीय समीक्षा करेंगे सीएम,मुख्यमंत्री योगी परखेंगे अफसरों का कामकाज,जनप्रतिनिधियों से कामकाज की लेंगे जानकारी.

➡लखनऊ- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज,आप पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा बर्थडे,यूपी प्रभारी संजय सिंह समेत पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.

➡पीलीभीत- 10 करोड़ की तालाब की भूमि बेचने वाले अफसरों को अभयदान,शासकीय भूमि का भ्रष्ट अफसरों ने दाखिल भी कर दिया,जांच में दोषी तहसीलदार, नायब तहसीलदार,लेखपाल पर कार्रवाई,जांच के 15 दिन बाद भी बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं,अधिकारियों ने दोबारा भूमि को तालाब में किया दर्ज,अधिकारियों ने भूमाफियाओं को बेची थी तालाब की जमीन,पीलीभीत की पूरनपुर तहसील इलाके का मामला.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला,पार्षद उसके पिता समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज,अश्लील वीडियो बनाकर दुकान, जमीन अपने नाम कराई,पारिवारिक विवाद में पति ने बेटी,पत्नी को घर से निकाला था,मदद का भरोसा देकर पार्षद ने मां-बेटी से किया था रेप,अश्लील वीडियो बनाकर महिला की जमीन की कराई रजिस्ट्री,मुरादाबाद के मझोला इलाके का मामला.

➡बाराबंकी- देवा कस्बे के सीएचसी में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,गर्भवती महिला की अस्पताल की दहलीज पर डिलीवरी,महिला अस्पताल के गेट पर बच्ची को जन्म दिया,महिला को डॉक्टरों ने अस्पताल में नहीं किया था भर्ती,डॉक्टरों ने महिला से खून की जांच,अन्य रिपोर्ट मांगी,रिपोर्ट ना होने से जिला अस्पताल कर दिया था रेफर,डॉक्टरों ने महिला को एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई.

➡बागपत- 2 बदमाशों ने दम्पति पर झोंका फायर,गेट में गोली लगने से टली बड़ी घटना,भागते समय बदमाश का लोडेड तमंचा गिरा,2 महीने पहले बदमाशों ने जान की दी थी धमकी,धमकी देने का ऑडियो भी हुआ था वायरल,शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तमंचा बरामद किया,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के टयोढ़ी गांव की घटना.

➡मुरादाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश के लगी गोली,दूसरा बदमाश फरार,बदमाशों पर गोकशी के 6 से अधिक मामले हैं दर्ज,मौके पर एक तमंचा,एक मोटरसाइकिल की बरामद,मुठभेड़ में गोकशी का वांछित आरोपी के लगी गोली,मुठभेड़ के दौरान सिपाही गिराकर हुआ घायल,मूंढापांडे थाना इलाके में बदमाशों से हुई मुठभेड़.

➡मथुरा- SSP के नेतृत्व में निकाला गया मोटरसाइकिल रुट मार्च,बुलेट पर सवार होकर निकले मथुरा एसएसपी,तिरंगे के साथ बाइकों पर पुलिसकर्मी भी रहे मौजूद,आमजन में सुरक्षा,देश प्रेम की भावना जागृत की गई,विभिन्न चौराहे से होकर निकला पुलिस का बाइक मार्च,शहर के मुख्य थानों से होकर निकला बाइक रूट मार्च.

➡बस्ती- बस्ती जिले के शहरी क्षेत्र में गहराया पानी संकट,नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मी गए हड़ताल पर,पंपों को बंद कर ताला लगाकर हड़ताल पर कर्मचारी,शहर में पानी सप्लाई आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रोकी,6 माह से मानदेय न मिलने पर जताई नाराजगी,नगरपालिका में आउटसोर्सिंग कर्मचारी दे रहे धरना.

➡ललितपुर- ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल,ललितपुर प्लेटफार्म नंबर दो पर गिरा युवक,युवक पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहा था युवक,डबरा से गंजबासौदा जाते समय ट्रेन से गिरा युवक,जीआरपी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया युवक,सदर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का मामला.

➡कन्नौज- परिजनों की बिना अनुमति प्रेमी जोड़े की शादी,कोर्ट मैरिज करके घर पहुंचे प्रेमी जोड़े की पिटाई,प्रेमिका के सामने ही प्रेमी की जमकर हुई पिटाई,पिटाई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल,प्रेमी के परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल,ठठिया थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव का मामला.

➡बाराबंकी- विद्युत विभाग कर्मचारियों की घोर लापरवाही,यूकेलिप्टस पेड़ हाईटेंशन लाइन पर टूटकर गिरा,करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत,सूचना के 1 घंटे बाद बिजली सप्लाई की गई बंद,विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,रामनगर थाना क्षेत्र के ददौरा गांव की घटना.

➡ललितपुर- बारिश में जमींदोज हुआ गरीब का आशियाना,परिवार ने घर के बाहर भागकर बचाई जान,खाने का तमाम सामान भी मलबे में दबा,हजारों रुपये के सामान का हुआ नुकसान,पीड़ित ग्रामीण ने प्रशासन से सहयोग की मांग की,मड़ावरा के पुराना बाजार मोहल्ले का मामला.

➡मुरादाबाद- दहेज में कार और पांच लाख नहीं मिलने पर तलाक,महिला की तहरीर पर पति समेत 7 लोगों पर FIR,दहेज में कार,5 लाख रुपए नहीं देने पर किया प्रताड़ित,एसएसपी के आदेश पर पति समेत 7 के खिलाफ FIR,गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा का मामला.

➡लखीमपुर- पति पत्नी विवाद में पति की बेरहमी से पिटाई,पुलिस ने पति की थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा,2 सिपाहियों पर थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप,पीड़ित ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की,निघासन कोतवाली ले जा कर पुलिस ने पीटा था.

➡कन्नौज- आजादी का अमृत महोत्सव पर मिले कई सौगात,कन्नौज जिले को नई रोडवेज बसों का तोहफा मिला,सांसद सुब्रत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,कन्नौज से अयोध्या और दिल्ली के लिए बसें,योगी सरकार ने कन्नौज के लिए 2 रोडवेज बसें दी.

➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामली दौरा कल,शामली जिले में स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम योगी,सीएम के कार्यक्रम को अधिकारी तैयारियों में जुटे,करीब 2 घंटे तक शामली में रहेंगे सीएम योगी,CM के प्रस्तावित कार्यक्रम से हरकत में प्रशासन.

➡नोएडा- RTE में एडमिशन न देने पर 5 स्कूलों को नोटिस,दाखिला न देने पर स्कूल की मान्यता होगी रद्द,5 स्कूलों ने हजारों बच्चों के एडमिशन रोके,शिक्षा विभाग के नोटिस के बाद भी मनमानी जारी,BSA ने 5 स्कूलों को अंतिम नोटिस किया जारी.

➡फतेहपुर- फ्लिपकार्ट ऑफिस में बदमाशों ने डाला डाका,तमंचे के बल पर 18.81 लाख रुपए लूटकर फरार,एसपी और डीएम आवास के करीब की घटना,पुलिस CCTV कैमरे के आधार पर जांच में जुटी,सदर कोतवाली के DM आवास के पास का मामला.

➡रायबरेली- जंगल में युवक का कंकाल मिलने से सनसनी,कई माह पुराना बताया जा रहा युवक का कंकाल,कंकाल को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस,युवक की हत्या की जताई जा रही आशंका,बेहटा चौराहे के पास जंगल में मिला कंकाल.

➡बस्ती- सांसद हरीश द्विवेदी ने CM को पत्र लिखकर की मांग,बस्ती समेत पूर्वी यूपी को सूखा घोषित करने को लिखा पत्र,मानसून के अपेक्षित बारिश न होने से फसलें सूखी-हरीश,धान की रोपाई सिंचाई के आभाव में हुई प्रभावित-हरीश

➡महराजगंज- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुलेआम बिकती रही बियर,नगर चौकी के पास में ही खुलेआम बिकती रही बियर,धड़ल्ले से बिकती बियर का वीडियो हो रहा वायरल,महराजगंज नगर के बलिया पुल के पास का मामला.

➡मथुरा- एक कार्यक्रम में हुआ शहीदों के परिजनों का अपमान,शहीदों के परिवार वालों को सम्मान के लिए बुलाया था,सम्मान पाने के लिए पहुंचे शहीद के परिजनों का अपमान,राजकीय संग्रहालय में ध्वजारोहण,सम्मान समारोह था.

➡बागपत- ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा,24 घंटे में हत्या आरोपी की हुई गिरफ्तारी,जमीन की खातिर किया था ट्रिपल मर्डर,पिता और 2 बहनों को उतारा था मौत के घाट,बड़ौत पुलिस ने हत्या आरोपी को भेजा जेल.

➡सुल्तानपुर- घूसखोर सब इंस्पेक्टर जगदीश यादव लाइन हाजिर,फरियादी से काम के एवज में ली थी घूस,सोशल मीडिया पर घूस मांगने का ऑडियो था वायरल,SP सोमेन वर्मा ने जगदीश यादव को किया लाइन हाजिर.

➡गाजियाबाद- यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद दिखे मगरमच्छ,मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग भी अलर्ट,लोनी के पचायरा गांव में देखा गया मगरमच्छ.

➡रामपुर- दुध से भरी DCM  रेलवे के ओवरब्रिज से पलटी,रैलिंग तोड़कर 40 फिट नीचे ट्रेक पर गिरी DCM,हादसे में डीसीएस चालक और परिचालक घायल,सिविल लाइन के दिल्ली लखनऊ NH की घटना.

➡सुल्तानपुर- बहुचर्चित दीवान संजय सोनकर हुआ सस्पेंड,मुंशी विजय सरोज पर भी निलंबन की कार्रवाई,दोनों ने थाने से गैंगस्टर आरोपी को भगाया था,ASP की जांच के बाद SP सोमेन वर्मा ने कार्रवाई.

➡सोनभद्र- दो बाइक सवारों की आमने सामने भीषण टक्कर,हादसे में बाइक सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल,स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,ओबरा थाना क्षेत्र के चोपन रोड की घटना.

➡बदायूं- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा,हादसे में दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,मजरिया थाने के लहरा गांव के पास का मामला.

➡मथुरा- भाजपा नेता के घर चोरी का नहीं हुआ खुलासा,लाखों रुपए,लाइसेंसी रिवॉल्वर किया था चोरी,एक महीना बीतने के बाद भी नहीं हुआ खुलासा,मथुरा के कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र की घटना.

➡फिरोजाबाद- साड़ी शो रूम में लगी भीषण आग,आग में लाखों रुपए की साड़ियां जलकर राख,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,थाना उत्तर इलाके के छंगामल का बाग की घटना.

➡ललितपुर- बंद घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना,ज्वैलरी और कैश चोरी कर शातिर हुए फरार,घर से बाहर लगे सीसीटीवी में चोर हुए कैद,सदर कोतवाली के करीम नगर की घटना.

➡आगरा- तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत,तैरते समय बीच तालाब में हुआ हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जैतपुर थाने के कस्बे के तालाब की घटना.

➡मैनपुरी- संदिग्ध हालत में मजूदर का मिला शव,एचटी टावर से लटका मिला युवक का शव,सुसाइड की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,भोगांव थाने के गांव अहिरवा की घटना.

➡हापुड़- बेखौफ चोरों ने नलकूपों को बनाया निशाना,9 नलकूपों से 8 मोटर चोरी कर चोर फरार,गांव हिमायूपुर और घुघराला गांव का मामला.

➡रामपुर- रेलवे ट्रेक पर हादसे के बाद दर्जनों ट्रेनें प्रभावित,मुरादाबाद-बरेली को जाने वाली ट्रेनें हुई प्रभावित,रेलवे टीम मौके पर लाइन दुरस्त करने में जुटी.

➡रायबरेली- शारदा नहर में उतराता दिखा अज्ञात शव,सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस,भदोखर थाने के बेहटा पुल के पास मामला.

➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,813 नए केस,24 घंटे में देश में कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुई,देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 111252.

➡दिल्ली- बिहार में उलटफेर के बाद बीजेपी संगठन की बैठक,केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार संगठन की होगी चर्चा,बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शाम 5 बजे होगी,बैठक में आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.

➡दिल्ली- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज,अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि,राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

➡दिल्ली- बीते चार महीने में 79 लाख बच्चों का बाल आधार बना,5 साल से कम उम्र के 79 लाख बच्चों का आधार बना,हिमाचल और हरियाणा 70% से अधिक बच्चों का पंजीकरण,राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों में बाल आधार का पंजीकरण बढ़ा,देश में करीब 94 प्रतिशत लोगों का आधार बन चुका है.

➡दिल्ली- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार सुधार,राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया जा सकता है,कल भी 1 घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया गया था- सूत्र,राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया,राजू श्रीवास्तव AIIMS में 7 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर,राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है,राजू श्रीवास्तव के दिमाग की एक नस दबी हुई है.

➡️लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह,स्वतंत्रता सप्ताह में हुए अनेक कार्यक्रमों में विजेता,विजेता बने सभी प्रतिभागियों को आज करेंगे सम्मानित,यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक करेंगे सम्मानित,आज दोपहर 1 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में कार्यक्रम.

➡️लखनऊ- अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम,आज शाम 4.30 बजे केजीएमयू में आयोजित होंगे कार्यक्रम,अटल जी के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति,विश्व स्वर,अटल अमर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम योगी,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव रहेंगे मौजूद.

➡️लखनऊ- पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि आज,मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे प्रतिमा पर माल्यार्पण,सुबह 10.30 बजे लोक भवन में करेंगे माल्यार्पण,11 बजे लोकभवन में होगी योगी कैबिनेट की बैठक,कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर हो सकती है चर्चा,स्वास्थ्य,शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर,अयोध्या,वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर.

➡️बांदा- नाव दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि,मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि,कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि,जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने निकाला मार्च,ग्रामीणों के साथ मिलकर निकाला कैंडल मार्च,इस दुर्घटना में 13 शव रेस्क्यू कर हुए हैं बरामद,अभी भी चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन,मरका क्षेत्र के यमुना नदी के मरका घाट का मामला.

➡️मैनपुरी- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा,मलबे में दबकर 4 लोगों की मौके पर मौत,मकान हुआ क्षतिग्रस्त,राहत बचाव कार्य जारी,मलबे में दबकर 5 लोग गंभीर रूप से घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल की घटना.

➡️कौशाम्बी- स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा मार्च,कड़ा कुबरी घाट से गंगा नदी में नौका से तिरंगा मार्च,शहीद स्वर्गीय गुलाबचंद के स्मारक पर वृक्षारोपण किया,शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट किया गया,एसपी और ईओ दारानगर समेत अन्य लोग रहे मौजूद.

➡️रायबरेली- रायबरेली पुलिस की अनोखी तस्वीरे आई सामने,रायबरेली पुलिस ने गंगा नदी में नौका मार्च किया,नौका मार्च करते पुलिस कर्मियों का वीडियो कैद,हाथों में झंडे लिए पुलिसकर्मी कर रहे नौका मार्च,डलमऊ कोतवाली पुलिस की दिखी अलग तस्वीरें.

➡️मैनपुरी- दबंगों ने पैसों के विवाद में युवक को मारी गोली,हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया गया रेफर,संदिग्ध हालत में बेहोशी की हालत में मिला युवक,बेवर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव की घटना.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,डैटोल स्कूल हाईजिन एजुकेशन प्रोग्राम में करेंगे प्रतिभाग, मुख्य सेवक सदन सीएम कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम,शेष समय शासकीय कार्य कैम्प कार्यालय में करेंगे CM.

➡️दिल्ली- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज,दिल्ली में पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन आज,सुबह 7 बजे सदाव अटल, विजय घाट के पास होगी,कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और सभी महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.



| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन