समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 अगस्त 2022

➡️कासगंज : आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष राजपूत के छोटे भाई अशोक कुमार उर्फ़ आयुष पुत्र निरंजन सिंह राजपूत निवासी लवकुश नगर का रात्रि 9:30 बजे नदरई बाईपास पर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत मे मोके पर ही मृत्यु हो गयी ।

➡लखनऊ- सपा नेता राजपाल कश्यप का बयान, अयोध्या राम की नगरी है- राजपाल कश्यप, 'अयोध्या बीजेपी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया', बीजेपी के सत्ता संरक्षित लोग भूमाफिया-कश्यप, बीजेपी अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करती-कश्यप, विपक्ष पर ही कार्रवाई करती है बीजेपी- कश्यप.

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡बरेली- पीडब्ल्यूडी घोटाले मामले से जुड़ी खबर, एएम बिल्डर्स और उसकी स्पोर्टिंग फर्म पर जांच, जांच कर 2 दिन में मांगी गई रिपोर्ट, PWD मंत्री ने 2 साल की दो दिन में मांगी रिपोर्ट, जितिन प्रसाद ने प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट, PWD मंत्री के निजी सचिव ने जारी किया पत्र, चीफ इंजीनियर की मेहरबानी से चल रहीं फर्म, एमएम निसार की मेहराबी से चल रहीं हैं फर्म, एमएम निसार ने 13 महीने में 33 कामों के दिए थे टेंडर.

➡अयोध्या- सरकारी कागज से भाजपा के 3 नेताओं का पर्दाफ़ाश, ज़मीन का अवैध काम करने वालों की सूची जारी हुई, अयोध्या में ज़मीन का अवैध काम करने वालों की सूची, सूची में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,पूर्व MLA गोरखनाथ का भी नाम, कुछ दिन पूर्व ही सांसद अयोध्या ने CM को पत्र लिखा था, अयोध्या में ज़मीनों में हो रहे खेल को लेकर लिखा था पत्र. 

➡बस्ती- युवक का घर में फांसी से लटका मिला शव, परिजनों ने दी रौता चौकी इंचार्ज को सूचना, घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ, कोतवाली पुलिस, पारिवारिक कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या, कोतवाली पुलिस ने कब्जे में शव को लिया, कोतवाली थाना के रौता चौकी के बभनगावां का मामला.

➡नोएडा- सोसायटी में महिला से अभद्रता का मामला, आरोपी श्रीकांत त्यागी अभी तक गिरफ्तार नहीं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीम दबिश दे रहीं, त्यागी के करीबी आधा दर्जन लोग पुलिस हिरासत में, श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने कोई गनर नहीं दिया था , मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर 3 गाड़ी जब्त, यूपी सरकार का लोगो लगा होने के चलते गाड़ियां जब्त, श्रीकांत त्यागी पर दो अलग अलग मुकदमे हो चुके दर्ज. 

➡मुजफ्फरनगर- आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, मकान की छत के मलबे में दबकर दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे मां-बेटे को निकाला, पुलिस प्रशासनिक टीम मौके पर जांच में जुटी, मीरापुर थाना इलाके के तुलहेड़ी गांव का मामला. 

➡मुरादाबाद- महिला दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल, मानसिक रूप से कमजोर युवक ने की पिटाई, कर्बला पर ड्यूटी कर रही थी दारोगा, मामूली कहासुनी से उग्र हो गया युवक, महिला दारोगा की लाठी छीनकर की पिटाई, आसपास के लोगों ने दारोगा को बचाया, पुलिसकर्मियों ने  युवक को हिरासत में लिया, कुन्दरकी थाना इलाके के कर्बला का मामला.

➡रायबरेली- सरकारी दवाओं के मिलने का सिलसिला जारी, भारी संख्या में सड़क किनारे मिली सरकारी दवाएं, दवाओं में लिखा है नॉट फार सेल, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना, लालगंज कोतवाली के दीपेमऊ गांव की घटना. 

➡देवरिया- शासन को गुमराह कर रहा है बेसिक शिक्षा विभाग, सरकारी दस्तावेजों में चल रहा "इस्लामिया" नाम से स्कूल, नाम परिवर्तन के लिए कई बार किया गया पत्र व्यवहार, शहर के अबूबकर नगर प्राथमिक स्कूल का मामला, 4 वर्ष पूर्व आया था देवरिया में इस्लामिया स्कूल का मामला. 

➡गोरखपुर- मंदिर की कुटिया में रहने को लेकर 2 पुजारियों में विवाद, एक पुजारी ने दूसरे पुजारी को पीटा, पीटने के बाद आंख मे डाली कीटनाशक दवा, पीड़ित के आंख में आई सूजन, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पीपीगंज के भानपुरा स्थित मंदिर का मामला. 

➡आगरा- आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, , टीडीआई सिटी के विकासकर्ताओं को किया ब्लैक लिस्टेड, रिजव्यू डेवलपर्स के खिलाफ केस लिखने के बाद कार्रवाई, रिजव्यू डेवलपर्स को 10 साल के लिए किया ब्लैक लिस्टेड, स्वामित्व वाले भूखंडों की खरीद फरोख्त पर भी लगाई रोक, आगरा विकास प्राधिकरण ने करवाया था मुकदमा दर्ज . 

➡झांसी- भतीजे ने बुआ को चाकू से किया घायल, पैसा न देने पर बुआ पर किया चाकू से हमला, घायल बुआ को के मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सीपरी बाजार थाना के नंदनपुरा क्षेत्र का मामला.

➡गाजियाबाद- हिंडन छठ घाट पर चलाया गया सफाई अभियान, AAP का स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत सफाई, AAP सांसद संजय सिंह ने भी किया श्रमदान, कार्यकर्ताओं के साथ संजय सिंह ने की सफाई, AAP के तिरंगा शाखा का भी आयोजन किया गया.

➡गाजियाबाद- शमशान में अंतिम संस्कार के वक्त बारिश, बारिश का पानी गिरने से हो रही समस्या, चिता पर गिरते पानी को बाल्टी लगाकर रोका, बाल्टी लगाकर पानी रोकने वीडियो वायरल, स्थानीय लोगों ने डीएम को दी शिकायत, नगर पालिका नहीं कर रहा जीर्णोधार, लोनी के अशोक विहार की घटना..

➡महोबा- प्राचीन साईं मंदिर में जहरखुरानी टीम का धावा, मंदिर में जहरीला प्रसाद खाने से 2 पुजारी सहित 3 लोग बेहोश, पुजारियों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, मंदिर में रखे लाखों रुपये के गहने चोरी होने की आशंका, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के निसवारा गांव की घटना.

➡गोरखपुर- बेखौफ़ दबंगों ने आवासीय झोपड़ी में लगाई आग, पेट्रोल डालकर दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग, बाइक सवार दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग, 5 हज़ार नगदी और बकरी का बच्चा लेकर हुए फरार, आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख, कंपियरगंज के चौमुखा का मामला. 

➡मुरादाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में बंद कैदी की मौत, 8 महीने से जेल में बंद था मृतक कैदी, जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, परिजन ने जताई जेल में पिटाई से मौत की आशंका, थाना सिविल लाइंस के जिला कारागार का मामला. 

➡ बरेली- कावड़ और मुहर्रम में ड्यूटी में सुरक्षा कर्मी तैनात, पुलिस कर्मियों को एसपी सिटी रविंदर कुमार ने पानी बांटा, देर रात ड्यूटी पॉइंट पहुंच कर बांटी पानी की बोतल, चाय-बिस्कुट,ब्रेड और नमकीन का वितरण किया.

➡ललितपुर- चौकी इंचार्ज के भरोसे सदर कोतवाली, 7 दिनों से बिना कोतवाल चल रही कोतवाली, फरियादियों को नहीं मिल पा रहा न्याय. 

➡सिद्धार्थनगर- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का फंदे से लटकता मिला शव, प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव के बताए जा रहे हैं निवासी, थाना क्षेत्र शोहरतगढ के महदेवा नानकार की है घटना. 

➡हरदोई- सार्वजनिक कुआं पर अवैध कब्जा रोकने पर  हमला , दबंगों ने लाठी-डंडों हथियारों के साथ बोला हमला, गाली-गलौच, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, लोनार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो. 

➡आगरा- बस ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, बस चालक के खिलाफ दी गई तहरीर, थाना अछनेरा क्षेत्र में हुआ हादसा.

➡भदोही- NH-19 पर डीसीएम और ट्रेलर में हुई टक्कर, डीसीएम गाड़ी के चालक की हुई दर्दनाक मौत, गोपीगंज कोतवाली के किशनदेवपुर की घटना. 

➡बागपत- अग्निपथ योजना के विरोध में "आप" ने निकाला पैदल मार्च, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरी "आप", बड़ौत के शहीद पार्क से राष्ट्रवंदना चौक तक निकाला गया मार्च. 

➡ढाका- श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश में आर्थिक संकट, बांग्लादेश में जनता ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 50% बढ़ोतरी का विरोध, बढ़ती महंगाई को लेकर जनता सड़कों पर उतरी. 

➡उन्नाव- करंट लगने से मां-बेटी झुलसीं, बेटे की मौत, छत पर बिजली बोर्ड में पंखा लगाते समय लगा करंट, घायल मां-बेटी का अस्पताल में चल रहा इलाज, माखी थाना क्षेत्र के रऊ गांव की घटना.

➡चमोली- कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे 5 घंटे से बंद, राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनी में 5 घंटे से बंद, बीआरओ के पास संसाधनों का अभाव, पंती से लोल्टी के बीच बीआरओ की मशीन खराब, बीआरओ के कार्य प्रणाली पर उठने लगे सवाल, अभी तक कोई भी जेसीबी मार्ग को खोलने नहीं पहुंची. 

➡चमोली- चमोली में बीती रात को आई आसमानी आफत , बारिश ने कर्णप्रयाग क्षेत्र में जमकर मचाया उत्पात, भूस्खलन के चलते एक गौशाला हुई जमीदोज, कपीरी पट्टी के कीमोली गांव में गौशाला हुई जमीदोज, 3 मवेशी मलबे में दबी ,एक मवेशी को ग्रामीणों ने बचाया, पैदल व सड़क मार्ग बुरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त.

➡देहरादून- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का देहरादून दौरा आज, आज शाम 3.30 बजे देहरादून पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, विधायक,भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से करेंगी मुलाक़ात, शाम 4.15 बजे 'रक्षा बंधन सेलेब्रेशन प्रोग्राम' में करेंगी शिरकत, देहरादून के हाथीबड़कला के सर्वे स्टेडियम में होगा आयोजन.

➡श्रीनगर- टापू पर फंसी 5 गायों को SDRF ने किया रेस्क्यू, चन्द्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसी थीं गाय, सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू, रेस्क्यू कर गायों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

➡देहरादून- वित्त, मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने की बैठक, मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, साढ़े 7 लाख तिरंगा झंडा बांटने का लक्ष्य दिया.

➡रुद्रप्रयाग- साइबर ठगी के मामलों में पुलिस ने कसा शिकंजा, साइबर ठगों की खैर नहीं, पुलिस का जबरदस्त शिकन्जा, अब तक 9 मामलो में 5.75 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाई.

➡रुद्रप्रयाग- संस्कृत प्रोत्साहन समिति के सभापति भरत चौधरी का बयान, सँस्कृत मे अल्पज्ञान, लेकिन प्रयास पूरे करूंगा- चौधरी, संस्कृत भाषा के उत्थान को लेकर काम करूंगा- चौधरी.

➡उधम सिंह नगर- पर्वतीय समाज पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश, एक लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, महिलाओं ने खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, खटीमा कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡दिल्ली- कोरोनो संक्रमण के नए मामलों में उछाल, केंद्र सरकार ने 7 राज्यों को लिखा पत्र, केंद्र ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया निर्देश, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लिखा पत्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र को लिखा पत्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को भी लिखा पत्र, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अधिक सतर्क रहने को कहा. 

➡दिल्ली- ISIS जुड़े एक शख्स की हुई गिरफ्तारी, जामिया नगर इलाके में हुई गिरफ्तारी, जामिया के छात्रों ने पुलिस को दी थी सूचना, शख्स क्रिप्टो करेंसी सीरिया भेजने का काम करता था. 
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने कछुओं की तस्करी का किया खुलासा,अंतर्राज्यीय कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार,तस्कर के पास से 295 कछुओं को किया बरामद,यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से तस्कर को किया गिरफ्तार.... सच्ची पहल समाचार 

➡बलिया- बलिया-पैरोल पर छोड़े गए 6 कैदी अभी भी फरार,37 कैदियों में से 29 लौटे, 2 कैदियों की मौत हो चुकी है,जेलर ने शासन, कारागार के अधिकारियों को दी सूचना,वर्ष 2020 में कोरोना काल में कैदियों को दिया गया था पैरोल.

➡बिजनौर- मंदिर में पीट-पीटकर पुजारी की हत्या का मामला,पुलिस की 7 टीमें अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी,कई संदिग्ध लोग पुलिस के रडार पर,कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच,शेरकोट थाना के मनोकामना मंदिर की घटना.

➡सम्भल- बालू भरे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर,टक्कर लगने से गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर,ट्रैक्टर पर बैठे चालक सहित 2 लोग घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,एक घायल की इलाज के दौरान मौत,बस चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस,मुरादाबाद आगरा हाइवे पर उधरनपुर के पास का मामला.

➡लखीमपुर- पौने दो करोड़ का सरकारी अनाज गबन का मामला,SFC प्रबन्धक की भूमिका बताई जा रही संदिग्ध,SFC प्रबन्धक पर किसी तरह की न जांच, न कार्रवाई,बांकेगंज SFC गोदाम से सरकारी अनाज को गबन किया गया.

➡चमोली- बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ,कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रो में भूस्खलन,मार्ग पर मलबा आने से 3 गाड़ियां मलबे में दबी,सिमली पुल के पास मलबा आने से हाईवे बन्द,कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में मलबा आने से मार्ग बंद.

➡नोएडा- नमस्ते गैंग के बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली,बाबू नाम के बदमाश के पैर में लगी गोली,2 साथियों के साथ मिलकर लूट को देता था अंजाम,बदमाश पर दिल्ली में 15 और नोएडा में 3 केस हैं दर्ज,थाना सेक्टर 39 पुलिस की सेक्टर 43 में हुई मुठभेड़.

➡सम्भल- किराए के नाम पर हड़पे गए लोहे के 55 गाटर,सभी गाटर गांव के दूसरी दुकान से बरामद,पुलिस ने दुकानदार को गाटर सहित लिया हिरासत में,सांठगांठ कर दुकानदार को पुलिस ने छोड़ा,बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज- युवकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,सड़क पर पड़े एलआईयू कर्मी का पर्स लौटाया,सुबह दौड़ लगाने के दौरान मिला था युवक को पर्स,कॉल कर एलआईयू कर्मी राहुल पटेल को सौंपा पर्स,एलआईयू कर्मी ने युवक को किया सम्मानित.

➡बुलन्दशहर- चकबंदी कानूनगो-चपरासी का वीडियो वायरल,किसान से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल,25 हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल,खेत की पैमाइश के नाम पर वसूले 20 हजार,शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव खंडार का मामला.

➡आगरा- धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से आक्रोश,मजार हुई गायब, मुस्लिम समाज में आक्रोश,पुलिस ने मौके से जेसीबी की सीज,पुलिस ने छावनी बनाया क्षेत्र, अधिकारी मौके पर,लोहामंडी क्षेत्र का है मामला.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी के करीब आधा दर्जन लोग पुलिस हिरासत में,श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही दबिश,श्रीकांत त्यागी को पुलिस की तरफ से कोई गनर नहीं दिया गया,श्रीकांत त्यागी की 3 अवैध गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया,श्रीकांत पर अब तक दो अलग-अलग मुकदमे हो चुके हैं दर्ज.

➡गोंडा- 24 घंटों से खतरे के निशान से ऊपर घाघरा,खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा,उमरी के कई इलाकों में लगी घाघरा की कटान,तेजी से जमीनों को काटती आगे बढ़ रही घाघरा,उमरी के अइली में कई घर बाढ़ की चपेट में,सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे लोग.

➡बरेली- दुष्कर्म के आरोपी के लिये खाना लेकर खुद थाने पहुंची पीड़ित,एक बार पहले भी दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी थी पीड़ित,दूसरी बार में कोर्ट में बयान के आधार पर हुई थी गिरफ्तारी,आरोपी वीरेंद्र उर्फ राज को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,बरादरी थाना क्षेत्र के थाना परिसर का मामला.

➡बस्ती- घटिया पंचायत भवन के निर्माण में डीएम ने की कार्रवाई,प्रतीक शुक्ला, कौशल सोनकर 2 सचिवों को किया निलंबित,पंचायत भवन की क्रेक और छत लटकने की हुई थी शिकायत,डीएम ने परियोजना निर्देशक की रिपोर्ट पर की कार्रवाई,निर्माण कार्य में लगे धन की वसूली के साथ FIR कराने के निर्देश,विक्रमजोत ब्लॉक के रानीगांव के पंचायत भवन का मामला.

➡अलीगढ़- तेज रफ़्तार कंटनेर और कार की टक्कर,मां-बेटी, कार चालक की मौत, 2 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अकराबाद के गांव लधौआ के कानपुर हाइवे की घटना.

➡देहरादून- किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि पर संकट,राज्य के 3.38 लाख किसानों की निधि पर संकट,KYC को लेकर किसान सम्मान निधि पर संकट,केंद्र ने 31 जुलाई तक KYC की अंतिम तारीख तय की थी,9.14 लाख में से 5.76 लाख किसानों ने ही KYC कराई,केंद्र ने फिर से 15 अगस्त तक आखिरी मौका दिया है,15 अगस्त तक KYC नहीं करवाई तो नहीं मिलगी निधि.

➡जालौन- अन्ना जानवरों के लिए जिला प्रशासन का गुड वर्क,नगर पालिका कर्मी पहुंचा रहे हैं गौशाला,गायों को बेसहारा छोड़ने वाले किसानों पर FIR के निर्देश,यूपी सरकार ने दिए FIR कराने के निर्देश.

➡देहरादून- सेवा देने में असमर्थ शिक्षक,कर्मचारी होंगे रिटायर,अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की चल रही तैयारी,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है,अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने से पेंशन का लाभ मिलेगा.

➡गोरखपुर- 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे सुरेश खन्ना,मंत्री दानिश आजाद और मंत्री दिनेश खटीक भी आएंगे,आज शाम 5 बजे तीनों मंत्री आएंगे,उपायुक्त उद्योग, उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे,सुबह मलिन बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे,विकास भवन मे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे,3 बजे गांव में चौपाल लगा ग्रामीणों से संवाद करेंगे,4 बजे सभी मंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

➡बस्ती- पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने की बड़ी कार्रवाई,एसओजी की पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड,एन्टी नारकोटिक्स, एन्टीव्हीकल टीम को किया भंग,स्वाट टीम को पहले ही किया जा चुका है लाइन हाजिर,ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक ने डीजीपी से की थी शिकायत.

➡कुशीनगर- पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 1 पशु तस्कर के पैर में लगी गोली,पिकअप पर पशु लादकर जा रहे थे बिहार,कट्टा, कारतूस और 8 गौवंश बरामद,तमकुहीराज पुलिस और स्वाट को मिली कामयाबी,तमकुहीराज के गाजीपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡बिजनौर- आदमखोर तेंदुए की दस्तक से दहशत में ग्रामीण,कल 6 माह की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार,वन विभाग को जंगल में मिले बच्ची के मांस के टुकड़े,वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 2 कैमरे लगाए,थाना बढ़ापुर के नूरपुर अरब का मामला.

➡गाजियाबाद- हिंडन छठ घाट पर चलाया गया सफाई अभियान,AAP का स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत सफाई,AAP सांसद संजय सिंह ने भी किया श्रमदान,कार्यकर्तओं के साथ संजय सिंह ने की सफाई,AAP के तिरंगा शाखा का भी आयोजन किया गया.

➡चंदौली- पुलिस चौकी के सामने ट्रक चालक की सिर कुचलकर हत्या,मृतक की शिनाख्त अयूब अहमद निवासी बहादुरपुर हुई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मुग़लसराय के जलीलपुर पुलिस चौकी के सामने की घटना.

➡रायबरेली- मलंग कब्रिस्तान के पास बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में पुलिस ने 3 बदमाशों को किया अरेस्ट,लूट के 11 मोबाइल,नगदी, और अन्य सामान बरामद,चोरी की बाइक,2 तमंचे और कारतूस किया बरामद,शहर कोतवाली के ख़बर मलंग कब्रिस्तान की घटना.

➡गोंडा- नवाबगंज में शिक्षिका अपहरण कांड का मामला,22 दिन बाद पुलिस ने शिक्षिका को किया बरामद,एसओजी सर्विलांस टीम ने मिलकर की बरामदगी,आरोपी जिम संचालक पुलिस की हिरासत में,आरोपी के जिम में पुलिस ने लगाया था ताला,जिम संचालक के 3 बैंक खातों को भी किया सीज,22 दिन पहले फ़िल्मी स्टाइल में हुआ अपहरण,बरामदगी के लिए 3 बार सीएम से मिले परिजन,पुलिस के लिए गले की फांस बना था अपहरण कांड.

➡कुशीनगर- कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष आभा गुप्ता पद से हटाई गईं,अवैध ढंग से बनवाया गया था पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र,आभा गुप्ता की जाति सामान्य वर्ग में प्रमाणित पाई गई,चुनाव के दौरान बनवाया था पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र,जांच के बाद जब्त हुआ जाति प्रमाण पत्र,संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई,अध्यक्ष पति द्वारा भी कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप.

➡चित्रकूट- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का चित्रकूट दौरा,लखनऊ, रायबरेली के रास्ते चित्रकूट पहुचेंगे अमित मोहन प्रसाद,आज दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण करेंगे,जिला चिकित्सालय सोनेपुर का भी निरीक्षण करेंगे अमित मोहन,नेत्र परीक्षण विभाग का विशेष अवलोकन करेंगे अमित मोहन.

➡पीलीभीत- मनरेगा में मजदूरी दिखाकर पैसे हड़पने का मामला,तय समय मे नोटिस का जबाब नहीं दे सके जिम्मेदार,जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा मामला दबाने में जुटे,मृत मजदूरों के खातों में भुगतान बजट का किया था बंदरबाट,पूरनपुर ब्लाक इलाके के धर्मापुर गांव का मामला.

➡बागपत- फौजी ने फेसबुक पर दबंग का वीडियो किया अपलोड,वीडियो में छत पर तमंचा लिए नज़र आ रहा दबंग युवक,तेहरवीं कार्यक्रम को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद,फौजी ने वीडियो अपलोड कर पुलिस से लगाई गुहार,बागपत थाना क्षेत्र के मवींकला गांव का मामला.

➡रायबरेली- नगर पालिका के ठेकेदारों वसूल रहे रुपए,अस्थाई दुकानदारों से वसूले जा रहे रुपये,रक्षाबन्धन में दुकान लगाने के नाम पर वसूली,रुपए की वसूली से दुकानदारों में आक्रोश,सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के दिये आदेश,शहर के सुपर मार्केट में लगती है दुकानें.

➡बिजनौर- राहगीरों पर गुलदार ने किया हमला,गुलदार के हमले से 4 लोग हुए घायल,घायलों को कराया गया सीएचसी में भर्ती,गुलदार की दस्तक से दहशत में लोग,घायलों में दो होमगार्ड के जवान भी शामिल,नहटौर-पप्सरा जलालपुर मार्ग का मामला.

➡ललितपुर- घूस लेने के आरोप में सेंट्रल बैंक का प्रबंधक गिरफ्तार,लखनऊ से आई CBI टीम ने शिकायत पर की कार्रवाई,एंटी करप्शन ब्रांच में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज,प्रबंधक राजेश राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा,जाखलौन क्षेत्र सेंट्रल बैंक का मामला.

➡गोरखपुर- लखनऊ की औषधि विभाग को बड़ी सफलता,गाड़ियों से अवैध तरीके से भेजी जा रही दवाओं की खेप बरामद,कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर से पकड़ी गई 3 गाड़ियां,गोदाम से ट्रक में लद रहे अवैध नशीली दवाओं को पकड़ा,चार लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है,गीड़ा क्षेत्र के सेक्टर 15 और अन्य स्थानों से हुई बरामदगी.

➡चमोली- आवासीय बस्ती के आसपास दिखा भालू,भालू कई मवेशियों को घायल कर चुका है,भालू के दिखने से इलाके के लोगों में डर,वन विभाग से पिंजरे लगाने की मांग की,चमोली के जोशीमठ नगर क्षेत्र का मामला.

➡आगरा- भाजयुमो का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन,भाजपा के कार्य, सिद्धांतों पर मंथन करेंगे सुनील बंसल,छठे सत्र में चर्चा करेंगे वीके चतुर्वेदी,सातवें सत्र में पंकज सिंह चर्चा करेंगे,नवें सत्र में दीपक महेश मीडिया को लेकर करेंगे संवाद,फतेहबाद रोड पर निजी गार्डन में चल रहा कार्यक्रम.

➡बुलन्दशहर- चकबंदी कानूनगो-चपरासी का वीडियो वायरल,किसान से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल,20 हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल,खेत की पैमाइश के नाम पर वसूले 20 हजार,शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव खंडार का मामला.

➡ललितपुर- चलती ट्रेन से युवक को फेंकने का आरोप,गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती,राप्तीसागर एक्सप्रेस के पेंटीगार्ड मैनेजर,वेंडर पर आरोप,झांसी से ललितपुर ट्रेन से आ रहा था युवक,रेलवे स्टेशन के आउटर का मामला.

➡पीलीभीत- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने का मामला,मामले में जिम्मेदारों पर अब तक कार्रवाई नहीं,एटीएस को मिला था कई क्विंटल बारूद,हादसे में 3 बहनों की हुई थी मौत,जहानाबाद के मोहल्ला जोशी टोला का मामला.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण,गाजियाबाद में कोरोना के 100 नए केस,बीते 24 घंटे में जिले में 100 नए केस,गाजियाबाद में कोरोना के 433 एक्टिव केस,जिले में पॉजिटिविटी रेट 2.92 फीसदी पहुंचा.

➡मथुरा- ट्रक चालक से लिफ्ट लेना युवती को पड़ा महंगा,ट्रक चालक ने युवती के साथ की अभद्रता,चलते ट्रक से कूदी युवती,गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया,कोसीकला कोतवाली इलाके का मामला.

➡मिर्जापुर- करोड़ों से बना 200 बेड का अस्पताल हो रहा जर्जर,इमारत में अनियमितता होने पर नहीं हुआ हैंडओवर,डॉक्टर ओपीडी के कमरे की छूट रही सीमेंट,मंडलीय अस्पताल कैम्पस में बना है अस्पताल.

➡सहारनपुर- मूसलाधार बारिश से लोगों की बढ़ी मुश्किलें,बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुसा,पूरा बाजार हुआ तालाब में तब्दील,नागल इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश,नागल ब्लॉक की सफाई व्यवस्था फेल.

➡सम्भल- मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने किया हमला,हमले में चाचा और भतीजा गंभीर रूप से घायल,दोनों घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती,थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव पैंतिया का मामला.

➡ललितपुर- खटारा एम्बुलेंस ने ले ली महिला की जान,45 किलोमीटर में दो बार हुई एम्बुलेंस पंचर,गंभीर हालत में झांसी अस्पताल रेफर हुई थी महिला,थाना जाखलौन खिरिया मिश्र गांव थी महिला.

➡ललितपुर- अलग-अलग क्षेत्रों में 2 महिलाओं की मौत,दोनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने ससुरालियों प्रताड़ना लगाया आरोप,बानपुर के दारोनी और बार बुरौगांव का मामला.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार दो बाइकों में भीषण टक्कर,हादसे में बाइक सवार पांच लोग घायल,3 लोगों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर,बछरावां क्षेत्र के समोधा नहर के पास की घटना.

➡बरेली- एक बार फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण,कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 91,सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया,स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट.

➡उधम सिंह नगर- चोरी में रंगेहाथ पकड़े गए 3 चोरों को भेजा जेल,मकान से चोरी की गई सरिया,बायब्रेट मशीन बरामद,खटीमा कोतवाली क्षेत्र के टिगरी इलाके का मामला.

➡दिल्ली- SSLV मिशन के साथ ISRO इतिहास रचने को तैयार,अपने पहले SSLV मिशन के साथ ISRO इतिहास रचेगा,आज सुबह 9.18 बजे होगा लॉन्च.

➡दिल्ली- नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक,सीएम योगी और CM धामी बैठक में लेंगे हिस्सा,तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने किया बायकॉट.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक,‘आजादी का अमृत महोत्सव' पर गठित तीसरी समिति की बैठक,इस कार्यक्रम में आए लोगों से खुलकर मिले,राष्ट्रीय समिति की बैठक में कई हस्तियां हुईं शामिल,लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल,मुख्यमंत्री, अन्य दलों के नेता, अधिकारी, शामिल हुए.

➡दिल्ली- नीति आयोग के शासकीय परिषद की 7वीं बैठक आज,राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी,प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे,मुख्यमंत्री योगी , पुष्कर धामी बैठक में होंगे शामिल,देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में लेंगे भाग,बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्कूली शिक्षा पर चर्चा होगी,उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा होगी,तिलहन-दलहन मामले में आत्मनिर्भर बनाने पर भी चर्चा होगी,शहरी प्रशासन के मामले पर विचार-विमर्श होगा,केंद्र और राज्यों में तालमेल बैठाने पर रणनीति तय होगी ।


➡️कलयुगी माँ ने अपने बेटे की गला दबा कर की हत्या, आपत्तिजनक हालत में प्रेमी संग देख लिया था बेटे ने ।
गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने प्रेमी से अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए बेटे की हत्या कर दी. उसके बाद बेटे की मौत की पुष्टि करने के लिए प्राइवेट पार्ट के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद छोटे बेटे की मदद से शव खाले पड़े जंगलनुमा प्लाट में फेंक दिया. उधर, मृतक की पत्नी ने थाने में पति के लापता होने की तहरीर दी. लगभग 15 दिन बाद सड़ी गली हालत में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान होते ही मृतक की मां पर शक की सुई आकर टिक गई. कड़ी से पूछताछ में आरोपी महिला ने जुर्म कबूला. पुलिस ने आरोपी मां और उसके छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी प्रेमी की तलाश अभी जारी है ।
मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र की जगतपुर कॉलोनी का है. यहां के निवासी अनुज नाम (26) संदिग्ध परिस्थितियों में 18 जुलाई को लापता हो गए. पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पत्नी अंजलि ने दर्ज कराई. लगभग 15 दिन बाद अनुज की सड़ी गली लाश नंद नगरी कॉलोनी में एक खाली पड़े जंगल नुमा प्लाट से बरामद हुई. हत्या का शक अनुज की मां कृष्णा देवी पर जताते हुए मृतक की पत्नी ने थाने में लिखित तहरीर दी. उधर, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाने की बात सामने आई. वहीं, मृतक की मां लगातार घटना को आत्महत्या बताते हुए गुमराह करती रही. पुलिस की सख्ती में आखिरकार आरोपी मां ने अपना जुर्म कबूला ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी मां ने बताया कि देवेंद्र नाम के शख्स से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बेटे अनुज ने उसे देवेंद्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस बात को लेकर मां-बेटे के बीच काफी विवाद भी हुआ. विवाद के दौरान ही आरोपी कृष्णा देवी और उसके प्रेमी देवेंद्र ने अनुज का गला दबाकर हत्या कर दी. मौत की पुष्टि करने के लिए प्रेमी ने बेटे अनुज के प्राइवेट पार्ट के साथ अभद्र कृत्य किया. अनुज मर चुका देखकर प्रेमी फरार हो गया. इसके बाद आरोपी मां ने बेटे का शव घर में ही छिपा दिया. कुछ देर बाद छोटे बेटे अभिषेक की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल नुमा खाली प्लाट में फेंक दिया ।

➡लखनऊ- गोमती नदी में 3 लड़कों को डूबने का मामला, नदी में डूबने से तीनों लड़कों की हुई मौत, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले गए, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे, फैजुल्लाहगंज निवासी के थे तीनों लड़के, मड़ियांव के घैला पुल के पास की घटना. 


➡लखनऊ- शिया कॉलेज में टीचर को धमकी देने का मामला, आरोपी छात्र के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, मदेगंज थाने और कॉलेज प्राचार्य को दिया प्रार्थना पत्र, छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई, लुआक्टा संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की, छात्र के निष्कासन और गिरफ्तारी करने की मांग. 


➡लखनऊ- पूर्व मंत्री का बेटा गोली लगने से घायल हुआ, पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली, पिस्टल साफ करते समय गोली लगने से घायल, आकाश मांझी को लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती, रिवॉल्वर लोडेड होने के चलते चली थी गोली, सपा सरकार में मंत्री रहे हैं शंखलाल मांझी, गोमती नगर विस्तार में है आवास.


➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल बिहार दौरा, तुलसी जयंती समारोह में शिरकत करेंगे पाठक, 11.10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, 11.40 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे पाठक, 12.30 बजे बापू,सभागार में कार्यक्रम में पहुंचेंगे, दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, सनातन संस्कार से जुड़े हिंदुओं का सम्मान कार्यक्रम, 12.50 बजे हिंदुओं का सम्मान कार्यक्रम होगा, 2.15 बजे पटना से रवाना होंगे ब्रजेश पाठक.


➡लखनऊ- शिया कॉलेज में टीचर को धमकी देने का मामला, आरोपी छात्र के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, पुलिस और कॉलेज प्राचार्य को दिया प्रार्थना पत्र, छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई, लुआक्टा संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की, छात्र के निष्कासन और गिरफ्तारी करने की मांग, तहरीर पर थाना मदेगंज में मुक़दमा दर्ज हुआ.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई, जगदीप धनखड़ को प्रचंड विजय की बधाई- CM, 'आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा', राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी- सीएम.

 

➡लखनऊ- NGTसदस्य डॉ० अफरोज अहमद ने की बैठक, ज़िला पर्यावरण योजना की प्रगति पर बैठक, लखनऊ के कलेक्ट्रेट सभागार बैठक की गई, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार भी रहे मौजूद. 


➡लखनऊ- युवक को संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली, सीने में गोली लगने से युवक गंभीर घायल, वज़ीरगंज निवासी युवक को लगी है गोली, घायल युवक लोहिया अस्पताल में भर्ती, 


➡आगरा - चांदी व्यापारी की हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, शराब पिलाकर जिंदा ही सिर धड़ से अलग किया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खौफनाक खुलासा, हत्यारोपी का गोली मारने का दावा निकला झूठा, आरोपी टिंकू भार्गव का बयान निकला झूठा, लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने की बात कही थी, गाड़ी में मिला था खोखा,तो आखिर गोली कहा चली,बड़ा सवाल?, आरोपी टिंकू भार्गव ने निर्मम तरीके से की थी हत्या

सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला.


➡चित्रकूट- महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, क्षत-विक्षत हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, रुपए के लेन-देन में हत्या करने का आरोप, मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर लगा आरोप, रैपुरा के भौरी गाव के बाहर जंगल का मामला.


➡मिर्जापुर- आशनाई में हुई युवती नेहा की हत्या, प्रेमी ने दुपट्टा के सहारे गला दबाकर की हत्या, शव को मध्यप्रदेश के जंगल में लगाया ठिकाने, सोनू पटेल अपने साथी के साथ हुआ गिरफ्तार, मड़िहान थाना क्षेत्र का मामला. 


➡कानपुर- आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत, बिल्हौर थाना क्षेत्र के मदरा राय गुमान की घटना


➡आगरा- धर्मान्तरण की सूचना पर भड़के बजरंगी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, मौके पर पहुंच कर किया जमकर हंगामा, पुलिस मामले की जांच और पूछताछ में जुटी, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला


➡आगरा- पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सिकंदर नाम के युवक की कल हुई थी हत्या, थाना रकाबगंज पुलिस ने किया खुलासा


➡सुल्तानपुर- व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी, भतीजे पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप, पुराने विवाद में गोली मारकर हत्या की गई, हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नगर कोतवाली के घरहां पौशाला के पास की घटना


➡बलिया- बेदखल कर मकान ध्वस्त करने का मामला, हाईकोर्ट में चर्चित मामले की सुनवाई, सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली 16 तारीख दी, SDM रसड़ा के आदेश पर मकान किया था ध्वस्त, पुलिस ने युवक को बेदखल कर किया था ध्वस्त, रसड़ा कोतवाली का मामला. 


➡ऋषिकेश- देहरादून-टिहरी सीमा पर से 30 परिवार परेशान, सुविधाएं न मिलने से 30 परिवार परेशान, हाउस टैक्स ऋषिकेश नगर निगम में भरते हैं, टैक्स के बाद भी निगम की सुविधाएं नहीं मिलती, कुछ परिवार मुनिकीरेती नगर पालिका में भरते टैक्स, टैक्स देने के बाद भी नहीं मिलती कोई सुविधा, समस्या का समाधान न होने से परिवार परेशान.


➡हरिद्वार- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान, 18 अगस्त को करेंगे धरना प्रदर्शन-रावत, सीएम आवास के बाहर बैठेंगे - रावत, पहले 7 अगस्त को धरने का किया था ऐलान, जिला पंचायत के चुनाव को लेकर बोले हरीश रावत , बीजेपी संस्थाओं को दुरुप्रयोग कर रही-रावत, 'महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल जारी रहेगा', 16 अगस्त को सिडकुल में मार्च करेंगे- रावत.


➡दिल्ली- हिंडन छठ घाट की सफाई का अभियान कल, AAP का स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत होगी सफाई, AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे, सफाई के तिरंगा शाखा का आयोजन किया जायेगा, कल सुबह 8.30 बजे हिंडन छठ घाट पर कार्यक्रम.


➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजों का ऐलान, जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को हराया, NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ जीते, देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़, जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले

मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, 15 वोट अमान्य घोषित किए गए.


➡दिल्ली- 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होगी नीति आयोग की बैठक, राष्ट्रपति भवन में सुबह 9.30 बजे शुरू होगी बैठक, केंद्र सरकार की योजनाओं उनके कार्यान्वयन को लेकर होगी चर्चा, राज्यों के समस्याओं पर भी होगी चर्चा.


➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल कल वडोदरा में करेंगे प्रेस वार्ता, कल सुबह 11 बजे वडोदरा में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.


➡दिल्ली- राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ को बधाई दी, राहुल गांधी ने ट्वीट कर धनखड़ को बधाई दी.


| Sachchi Pahal news | SPNews |सच्ची पहल समाचार|

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन