समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

10 अगस्त 2022

➡️मेरठ : श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत ‘स्वतंत्रता आंदोलन में मातृशक्ति की भूमिका ‘  विषय पर ‘ भूमिका निर्वहन प्रतियोगिता’ का आयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डा) अंजू सिंह , जनपद नोडल अधिकारी, मेरठ आज़ादी का अमृत महोत्सव ने करते हुए कहा कि छात्राओं को आज के संदर्भ में देश हित में तकनीक से संबंद्ध होते हुए नवीन व सक्रिय कदम उठाकर कार्य करना है। आपने युवा पीढ़ी को शक्ति का समुचित सदुपयोग करने को प्रेरित किया। साथ ही, छात्राओं को उक्त महान महिला स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. लता कुमार ने तथा सफल संचालन डा गीता चौधरी, समाजशास्त्र विभाग ने किया। डा मनीषा भूषण प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग तथा शोध छात्रा दीपा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में सहयोगी महान महिला हस्तियों की भूमिका का प्रदर्शन किया गया जिसमें झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, राजकुमारी अमृतकौर, सरोजिनी नायडू, उदा देवी व बेगम ज़ीनत हज़रत महल इत्यादि की भूमिकाओं का प्रदर्शन किया गया। डा लता कुमार ने छात्राओं को प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी के विषय में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की। डा उषा साहनी व डा नीता सक्सेना निर्णायक मंडल में रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाहीन, द्वितीय स्थान पर मनीषा व तृतीय स्थान पर आकांक्षा व शालू रहीं। कार्यक्रम में डा भारती दीक्षित, डा. मोनिका चौधरी, डा सुधा रानी सिंह, डा आर सी सिंह, डा अनीता गोस्वामी, डा पारुल मालिक, डा ऋचा राणा, डा शाहिदा परवीन सहित महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, काकोरी में शहीद स्मारक पर कार्यक्रम, शहीदों के परिजनों को CM ने सम्मानित किया, वीर शहीदों को सीएम योगी ने नमन किया, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कार्यक्रम, 1857 से लगातार संघर्ष जारी था – सीएम योगी, हमारे क्रांतिकारी गिरफ्तार किए गए – सीएम योगी, अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को जेल में रखा- CM योगी, आजादी के लिए देश लड़ता रहा – सीएम योगी, आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया- CM, 15 अगस्त को देश अमृत महोत्सव का साक्षी बनेगा- CM, ‘यूपी को 5 साल में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,तिरंगा आन और शान की याद दिलाता है- मायावती,भारतीय मेहनतकश तिरंगा का सम्मान करता है- माया,घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर खुशी मनाइये – मायावती,अंग्रेजों की गुलामी से आजादी का 75 वर्ष – मायावती

➡लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान,श्रीकांत त्यागी की अरेस्टिंग पर बोले एडीजी एलओ,नोएडा पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे – एडीजी,अरेस्टिंग मामले की जानकारी सीपी नोएडा देंगे- एडीजी.

➡आगरा- नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत का मामला,तीन दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में हुआ था भर्ती,केंद्र कर्मचारियों पर पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप,मौत से पहले का सीसीटीवी आया सामने,जमीन पर बुरी तरह तड़पता नजर आ रहा मृतक,परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस,सिकंदरा थाना क्षेत्र में है नया जीवन नशा मुक्ति केंद्र.

➡कुशीनगर- भाजपा नेता पर यूरिया के तस्करी कराने के आरोप में केस दर्ज,उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 के उल्लंघन का आरोप,जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,भाजपा, ड्राइवर पर नेबुआ नौरंगिया थाना में केस दर्ज,पिकअप पर लाद कर यूरिया को भेजा जा रहा था बिहार,भाजपा नेता शांतिश कुमार शाही हैं इस फर्म के प्रोपराइटर.

➡प्रतापगढ़- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कल प्रताप्रगढ़ दौरा,एडवोकेट विनोद पांडेय के पैतृक गांव आएंगे शिवपाल सिंह यादव,विनोद पांडेय के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे,स्व जनार्दन प्रसाद पांडेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे,डेरवा के सराय इंद्रावत गांव में त्रयोदशाह कार्यक्रम में होंगे शामिल.

➡मेरठ- श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी गिरफ्तार, 25 हजार इनामी लंगड़ा त्यागी गिरफ्तार, श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, श्रीकांत त्यागी के साथ 3 अन्य लोग भी अरेस्ट, 4 दिनों से फरार लंगड़ा त्यागी आज गिरफ्तार, एसटीएफ,पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया, मेरठ के श्रद्धापुरी से त्यागी की गिरफ्तारी.

➡अमरोहा- बाइक रैली को राज्यमंत्री गुलाब देवी ने दिखाई हरी झंडी,बीजेपी की तिरंगा बाइक रैली को किया रवाना,युवाओं ने बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक,हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटे,15 किलोमीटर तक बाइक रैली निकाली गई,शहर के मिनी स्टेडियम से निकाली गई बाइक रैली.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी को अबतक नहीं पकड़ पाई पुलिस, त्यागी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नोएडा से बरामद, त्यागी की गाड़ी पर सचिवालय का स्टीकर मिला, विधायकों को मिलने वाला स्टीकर त्यागी के पास, गाड़ियां बदलकर फरार हो रहा है श्रीकांत त्यागी, वीवीआईपी नंबर की गाड़ियों में सचिवालय स्टीकर. 

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मिलेंगे,बंजारों की बस्ती जवाहरपुरवा सत्तार भी जाएंगे,बंजारों को वितरित करेंगे राष्ट्रीय ध्वज,तिर्वा में कार्यकर्ता के यहां श्रद्धांजलि देने जाएंगे अखिलेश,लखनऊ से दोपहर 12.30 ठठिया पहुंचेंगे अखिलेश यादव.

➡सम्भल- गोवंशीय पशुओं के प्रति जिला प्रशासन लापरवाह,प्रशासन पशुओं का नहीं कर पा रहा गौशालाओं में संरक्षण,आवारा घूम रहे 4 पशु ट्रेन की चपेट में आए,4 पशुओं की ट्रेन से कटकर हुई मौत,रेलवे ट्रेक पर पड़े देखे गए पशुओं के शव,गुन्नौर थाने के अलीगढ़ चंदोसी रेलवे ट्रेक का मामला.

➡गाजियाबाद- महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल,वीडियो में महिला पुलिसकर्मी महिला को पीटती नजर आई,सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची,पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी,विजयनगर थाने के सिद्धार्थ विहार सोसाइटी का मामला.

➡अलीगढ़- कैंटर चालक को बदमाशों ने बनाया निशाना,फ्रूटी पिलाकर बेहोश कर लूट को दिया अंजाम,नगदी, पर्स, जरूरी दस्तावेज ले उड़े बदमाश,केंटर चालक रात भर पड़ा रहा बेहोश,होश आने के बाद पुलिस को दी तहरीर,रोरावर के खेरेश्वर चौराहे के पास की घटना.

➡शामली- शामली में सिपाही का गोली लगा शव बरामद,सदर कोतवाली में तैनात था सिपाही संदीप,गांव अलीपुर के जंगल में मिला सिपाही का शव,सिपाही के शव के पास तमंचा पड़ा मिला,पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी,थाना बाबरी क्षेत्र के गांव चंदपुरा की घटना.

➡महोबा- जिला अस्पताल में बुजुर्ग ग्रामीण का ड्रामा,सर्पदंश का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा ग्रामीण,डॉक्टर की टेबल पर सांप को रखते ही मचा हड़कंप,बुजुर्ग की हालत गंभीर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर,महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मामला.

➡फिरोजाबाद- बेटी ने अपनी मां की चिता को दी मुखाग्नि, सड़क हादसे में हुई थी मां की मौत, भाई, रिश्तेदार के होने के बाद भी दी बेटी ने दी मुखाग्नि, मुखाग्नि देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जलेशर 

रोड स्थित श्मशान घाट का मामला. 

➡बदायूं- एक ही गांव की 4 किशोरियां लापता,दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थीं,1 किशोरी से परिजनों की बात हुई तो मचा हड़कंप,किशोरी ने बताया जंगल में लोगों ने बनाया है बंधक,पुलिस जांच में जुटी, संभावित स्थानों पर हुई रवाना,दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡अमरोहा- सपा ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की,विधायक महबूब अली ने अपने घर लगाया तिरंगा,रैली निकालकर लोगों से तिरंगा लगाने की अपील की,सपा कभी दिखावा नहीं करती- महबूब अली,सपा ने सदैव राष्ट्र हित में कार्य किए- महबूब अली,महबूब अली ने अपने घर से की तिरंगा लगाने की शुरुआत.

➡देवरिया- आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल,4 माह से सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला है वेतन,भुखमरी की कगार पर हैं मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी,अस्पताल के वार्ड, गैलरी, कैम्पस में लगा गन्दगी का अंबार,सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हड़कंप,प्राइम क्लिनिक सर्विसेज ने सफाई का लिया है ठेका,महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- SKM के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर में पंचायत तैयारी,बीकेयू के नेतृत्व में आयोजित होगी आज पंचायत,जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत किसान पंचायत,अग्नीपथ योजना के विरोध में किसानों की पंचायत,गन्ना भुगतान सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर पंचायत,SKM के आह्वान पर यूपी में होनी है 4 पंचायतें,किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत में मुख्य अतिथि,बिटावदा में दोपहर में 2 बजे शुरू होगी पंचायत.

➡जालौन- मंगलसूत्र से मोती गायब होने पर हंगामा,ग्राहक ने सुनार की दुकान पर काटा हंगामा,काफी देर तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा,सूचना पर पुलिस को मौके पर पहुंची,कोंच तहसील के मेन मार्केट की घटना.

➡बागपत- महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, प्रेमिका के घर में बेड के बॉक्स में छिपा मिला पति, बेड में छिपे युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का मामला. 

➡झांसी- बाजार में शॉर्ट सर्किट से बाइक में लगी आग,आग लगने से बाइक जलकर हुई राख,जलती बाइक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,बरुआसागर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का मामला.

➡सम्भल- ट्रेन से कटकर 4 पशुओं की मौत का मामला,जिला प्रशासन में 4 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप,एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे,पशुओं के अवशेष जमीन में दबवाने का दिया आदेश.

➡आगरा- करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, घर में लगे मीटर में दौड रहा था करंट, झाड़ू लगाते समय हाथ लगने से हुआ हादसा., खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के शांति नगर का मामला. 

➡फिरोजाबाद- पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने खाया जहर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवक का पत्नी से चल रहा था विवाद,थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर की घटना.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार डीसीएम और ट्रैक्टर की टक्कर, हादसे में लेबर की मौत, चालक गंभीर घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के स्वाद ढाबा की घटना. 

➡देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया, आज के दिन पर्वतीय इलाकों में बारिश की आशंका, कल गढ़वाल,कुमाऊं के बागेश्वर में बारिश की आशंका, 11 अगस्त को चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका जताई. 

➡हल्द्वानी- कांग्रेस के भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा की शुरुआत, यशपाल आर्य ने स्वराज आश्रम से की शुरुआत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को सम्मानित किया, तिरंगा लेकर शहर में पदयात्रा कर रहे हैं कांग्रेसी, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में यात्रा. 

➡रुड़की- 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर,4 घायल, घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत में घायल हायर सेंटर रेफर किए गए, मंगलौर गंग नहर पर 2 बाइकों की हुई टक्कर. 

➡पटना- शाम 5 बजे BJP कोर ग्रुप की बैठक,बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी.

➡पटना- नीतीश कुमार ने राज्यपाल से समय मांगा,12.30 बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे नीतीश,नीतीश कुमार ने सांसदों,विधायकों से मीटिंग की,जेडीयू के सांसदों, विधायकों के साथ मीटिंग की,राबड़ी आवास पर आरजेडी की मीटिंग चल रही,तेजस्वी यादव विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे,राबड़ी के आवास पर महागठबंधन की बैठक जारी,नीतीश को राज्यपाल ने 12.30 बजे का समय दिया.

➡️कासगंज  : बिजली के करेंट लगने से भैंस की मौत ।
ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम नगवा में तिलक सिंह पुत्र मुंशीलाल की भैंस बिजली के लट्ठे से चिपक कर मरी । 
रिपोर्ट ...अशोक कुमार 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡लखनऊ- काकोरी में शहीद स्मारक पर सीएम का कार्यक्रम, शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीएम के साथ मौजूद रहे, काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगांठ पर शहीदों को नमन, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम, डाक टिकट जारी कर प्रदर्शनी का लोकार्पण किया, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा साथ में मौजूद रहे. 

➡सम्भल- पुलिस की गाड़ी से किशोर को रोंदने का मामला, एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी चालक को दिखाया अज्ञात, एक्सीडेंट करने वाली पुलिस गाड़ी चालक को दिखाया अज्ञात, पुलिस लाइन की बोलेरो गाड़ी चालक को बचाने में जुटे, लापरवाह पुलिस कर्मियों को बचाने में जुटा पुलिस विभाग, जानकारी के बावजूद चालक पर नहीं किया नामजद केस, दो दिन पूर्व बबनेटा गांव के निकट हुआ था हादसा, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद हाईवे का मामला.

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी के फरार होने का मामला, भंगेल में मौजूद जमीन का सर्वे पूरा हुआ, श्रीकांत त्यागी के नाम पर करोड़ों की जमीन, श्रीकांत त्यागी के नाम पर भंगेल में जमीन, साढ़े 7 हजार वर्ग मीटर जमीन पाई गई, खसरा नंबर 130,131,133 में मोजूद मिली जमीन, प्राधिकरण,जिला प्रशासन ने जमीन को तलाश किया, भंगेल में मोजूद जमीन पर करीब 20 अवैध दुकानें, प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयार में, आज प्राधिकरण का बुलडोजर भंगेल में चलने के संकेत, त्यागी की मार्केट पर बुलडोजर चलने के संकेत मिले.

➡बस्ती - महिला ने ससुरालवालों पर लगाया गंभीर आरोप, डीएम कार्यालय पहुंच कर महिला ने की फरियाद, ससुरालवालों पर मारपीट, गैंगरेप का आरोप, पीड़िता ने साड़ी में लपेट कर फेकने का आरोप लगाया, पिटाई के दौरान महिला के शरीर पर आए गंभीर चोट, पुलिस ने पीड़िता के पति विनोद को किया गिरफ्तार, पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- DRIZZLING लैंड वाटर पार्क हुआ सील, बिना एनओसी लिए अंडर ग्राउंड वाटर निकाला, अंडर ग्राउंड वाटर निकालने पर जांच के बाद कार्रवाई, सिंचाई विभाग के अफसरों ने SDM को दी थी जांच रिपोर्ट, मौके पर जांच के दौरान बोरिंग को किया गया सील. 
 
➡मेरठ- मजलिस कर घर लौट रहे युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर घायल, हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से हुए फरार, घायल को मेरठ के निजी अस्पताल में कराया भर्ती, किठौर थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव की घटना. 

➡सम्भल- दो एसडीएम और 5 बीडीओ को लापरवाही पड़ी भारी, डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए वेतन रोकने के निर्देश, दोनों एसडीएम और 5 बीडीओ के वेतन रोकने के दिए निर्देश, अन्य तीन बीडीओ को दी गई कड़ी चेतावनी, अधिकारी सरकारी लक्ष्य के अनुरूप नहीं कर रहे थे कार्य.

➡सम्भल- तैनाती के बावजूद भी बीडीओ ने नहीं लिया चार्ज, तैनाती के बावजूद चार्ज नहीं लेना पड़ा मंहगा, साढ़े 8 माह तक तैनाती आदेश के बाबजूद गायब थे, शासन ने किया बीडीओ प्रांजिल अरविंद कुमार को निलंबित, आदेशों का अनुपालन न करने पर किया गया निलंबित, जनपद की बहजोई विकास खंड में की गई थी तैनाती.

➡सम्भल- बूंदी के लड्डू खाने से 8 लोगों की तबीयत खराब, इलाज कराने पर ग्रामीणों को मिली राहत, बाजार में बेचा जा रहा खराब मिटाई, खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलीभगत से खेल, बहजोई क्षेत्र के मोहकमपुर गांव का मामला. 

➡रायबरेली- मोहम्मद कासिम अहमद पदयात्रा कर रहे हैं, हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पदयात्रा, प्रयागराज से लखनऊ की पदयात्रा पर निकले, मोहम्मद कासिम पांचवें दिन रायबरेली पहुंचे, पीएम मोदी,सीएम योगी की जमकर तरीफ की. 

➡बुलंदशहर- समय पर उचित उपचार न मिलने से महिला की मौत, मृतका के पति पर इलाज़ में देरी कराने का लगाया आरोप, पत्नी से मारपीट,परिजनों को गुमराह करने का आरोप, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर थाने पहुंचे परिजन, मृतका के शव को एम्बुलेंस में रखकर कोतवाली पहुंचे परिजन, बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज- संगम नगरी में सादगी के साथ मनाया जा रहा मोहर्रम पर्व, संगम नगरी में इस बार नहीं निकलेंगे ताजिया के जुलू, शहर के सड़कों पर भी नहीं होगा कोई आयोजन, ताजियादारों ने घरों पर ही त्यौहार मनाने की अपील की, त्योहार के मद्देनजर किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कर्बला के 72 शहीदों की याद में मनाया जाता है त्योहार.

➡रुड़की- मजदूर युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, चाकू मारकर की गई युवक की हत्या, मृतक 30 वर्षीय कमरुज्जमा बताया गया युवक, मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के ढंडेरा की घटना. 

➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेस वे पर सीओ मांट की कार को ट्रक ने रौंदा, हादसे में  ड्राइवर की मौत, सीओ गंभीर घायल, गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को ट्रक ने रौंदा, घायल सीओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने ट्रक को मौके से पकड़ लिया है, यमुना एक्सप्रेस वे के सुरीर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बुलन्दशहर- कपड़े की स्टिचिंग यूनिट के गोदाम में लगी आग, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, पड़ोसियों ने आग बुझाने का किया प्रयास, दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लगभग 25 लाख रुपये का बताया जा रहा नुकसान, बुलंदशहर के साठा स्थित सुभाषनगर का मामला. 

➡बस्ती- संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, हत्या, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका, महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मनोरमा नदी में छिपाया गया था युवती का शव, पुलिस युवती के शव को निकालने में जुटी, कप्तानगंज थाने के हड़ही गांव का मामला. 

➡बिजनौर- जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस का मामला, अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का मामला, प्रदेश स्तर से मिलने वाली गाइडलाइन का इंतजार, कल 33 सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ DM को सौंपा नोटिस, जिला पंचायत अध्यक्ष पर विकास ना कराने का आरोप.

➡नोएडा - श्रीकांत त्यागी के फरार होने का मामला, त्यागी को फरार हुए हो गए 5 दिन, अभी तक त्यागी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, त्यागी की मदद कर रहा कोई ताकतवर व्यक्ति- सूत्र, त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड मिली थी, आखिरी लोकेशन के बाद दोबारा ट्रैक नहीं हो सका त्यागी, UP STF की भी कई टीमें त्यागी की तलाश में लगी.

➡अमरोहा- संदिग्ध अवस्था में युवती ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर झूलता मिला युवती का शव, गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग की चर्चा, प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गजरौला के गांव शकूराबाद का मामला.

➡ गाजियाबाद- इनामी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हुई पंचायत, एसएसपी आवास के बाहर समर्थन में लगे नारे, बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बुलाई थी पंचायत, पुलिस के पहुंचने पर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, त्यागी ब्राह्मण समाज की तरफ से दिया गया पत्र, 6 लोगों की गिरफ्तारी का भी किया गया विरोध. 

➡गोरखपुर- दुष्कर्म का केस दर्ज करा पैसे वसूलने का मामला, गैंग की 6 महिलाओं पर कैंट पुलिस ने किया केस दर्ज, लोगों को धमकाकर 20 लाख की वसूली कर चुका है गैंग, CO कैंट, CO बांसगांव की जांच के बाद केस दर्ज, कैंट थाने में दर्ज हुआ केस. 

➡हरदोई - राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली तिरंगा यात्रा, 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की, तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब. 

➡सम्भल- गोवंशीय पशुओं के प्रति जिला प्रशासन लापरवाह, प्रशासन पशुओं का नहीं कर पा रहा गौशालाओं में संरक्षण, आवारा घूम रहे आधा दर्जन पशु ट्रेन की चपेट में आए, आधा दर्जन पशुओं की कटकर हुई मौत, रेलवे ट्रेक पर पड़े देखे गए पशुओं के शव, गुन्नौर थाने के अलीगढ़ चंदोसी रेलवे ट्रेक का मामला.
 
➡गाजीपुर- ताजिया के दौरान बैंड बजाने पर विवाद, दबंगों ने एक युवक को मारी गोली, घायल युवक इलाज के लिए वाराणसी रेफर, सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर का मामला.

➡मेरठ- नोएडा के गुंडे श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत., त्यागी हॉस्टल मेरठ में महापंचायत का आयोजन, आज दोपहर 12 बजे का दिया गया है समय, सोशल मीडिया पर महापंचायत का पोस्टर वायरल. 

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, घटना के बाद से मृतक का भाई फरार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली के अमृत नगर मोहल्ले की घटना.

➡बांदा- आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में 5 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, घायल गर्भवती महिला को अस्पताल किया रेफर, गिरवा थाना अंतर्गत हुसैनपुर कला की घटना. 

➡बांदा- किसान से 1 लाख 35 हजार रुपए की टप्पेबाजी, बैंक से चंद कदम दूरी पर किसान के साथ टप्पेबाजी, सीसीटीवी की मदद से पुलिस टप्पेबाजो की तलाश में जुटी, गिरवा थाना अंतर्गत आर्यावर्त बैंक की घटना.

➡हापुड़- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दुकान में घुसा ट्रैक्टर, 3 गाड़ियां, दो बाइक हुईं क्षतिग्रस्त, 3 लोग घायल, नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला. 

➡देहरादून- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हुआ सख्त, आयोग ने 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक, आयोग के अध्यक्ष ने भेजा था भर्तियां रोकने का पत्र, इस्तीफा देने से पहले शासन को भेजा था पत्र, तीन लाख युवाओं को है भर्ती परीक्षाओं का इंतजार, 4200 पदों पर होने वाली 8 भर्तियों पर लगी रोक, भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है पूरी, वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की भर्ती , ऊर्जा निगम समेत विभिन्न विभागों की भर्ती.

➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस के भारत जोड़ों अभियान का शुभारंभ, रूद्रप्रयाग में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे अभियान का आगाज, हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में करेंगे पदयात्रा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी में करेंगे पदयात्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता में करेंगे पदयात्रा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ऋषिकेश में करेंगे पदयात्रा, अभियान के संयोजक गोविंद सिंह जागेश्वर में करेंगे पदयात्रा, 15 अगस्त को देहरादून में होगा अभियान का समापन.

➡हरिद्वार- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई आयोजन, हरिद्वार जिला कारागार में विभिन्न प्रतियोगिताएं, 14 अगस्त तक खेल के विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगे, पहले दिन क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता से शुरुआत की गई, आजादी के 75वें महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा.

➡चमोली- चमोली जनपद में रुक रुककर हो रही बारिश, बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो चुका है, लगातार भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं, कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे मौणा छिड़ा के पास बंद, लगातार पहाड़ी से चट्टान धड़कने का सिलसिला जारी, जेसीबी मशीन से मलवा हटाने का काम शुरू किया, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं.

➡हल्द्वानी- कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा आज से शुरू, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष करेंगे पदयात्रा, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में यात्रा, करण महारा, यशपाल आर्य आज करेंगे शुरुआत.

➡हरिद्वार- डेंगू से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार, डेंगू की रोकथाम,बचने के लिए किया जा रहा जागरूक, अगस्त और सितम्बर में ज्यादा पाए जाते हैं डेंगू मरीज.

➡दिल्ली- मुफ्त की योजनाओं के बचाव में आप SC पहुंची, आप ने मामले में पक्ष बनाए जाने की मांग की, मामले में खुद को भी पक्ष बनाए जाने की मांग की, आम आदमी पार्टी ने लोकतांत्रिक,संवैधानिक अधिकार बताया.

➡दिल्ली- संसद का मानसून सत्र आज हुआ समाप्त , 22 कार्यदिन की जगह 16 दिन में कार्यवाही स्थगित, 7 बिल लोकसभा और 5 बिल राज्यसभा में पास, दोनों सदनों में कुल 5 बिल हुए पास, मानसून सत्र में राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति चुनाव हुआ, 18 जुलाई से 12 अगस्त तक तय हुआ था सत्रत, लेकिन आज ही संसद की कार्यवाही स्थगित की गई.

➡दिल्ली- 7 सितंबर से कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा., कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा, 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों से निकलेगी यात्रा, राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाएगी यात्रा.

➡पटना- बिहार की सियासत के लिए आज का दिन अहम, JDU सांसदों, विधायकों की आज महत्वपूर्ण बैठक, CM नीतीश कुमार विधायकों के साथ बैठक करेंगे, तेजस्वी यादव के आवास पर RJD विधायकों की बैठक, बिहार कांग्रेस में भी आज मंथन किया जाएगा, बिहार में सियासी संकट के बीच महत्वपूर्ण बैठक.

➡अमेरिका- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ठिकानों पर छापे, अमेरिका के इतिहास में पहली बार, एफबीआई ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर छापा डाला, फ्लोरिडा में ट्रंप के घर एफबीआई का छापा, एफबीआई के एजेंट ने ट्रंप का रिसॉर्ट घेर रखा, ट्रंप के रिसॉर्ट और घर में तलाशी चल रही है, ट्रंप पर व्हाइट हाउस से सरकारी फाइल लाने का आरोप, व्हाइट हाउस छोड़ते समय फाइलें उठा लाए थे ट्रंप, अमेरिका में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति पर छापा.

➡लखनऊ- पेट्रोल पंप पर पेट्रोल,डीजल में पानी मिलाने का आरोप,ग्राहकों ने पेट्रोल/डीजल में मिलावट का लगाया आरोप,ग्राहकों ने तेल में मिलावट देखकर काटा हंगामा,मैनेजर ने बारिश का पानी टैंक में जाने की कही बात,बारिश के चलते पेट्रोल की टंकी में चला गया था पानी,इंदिरा नगर के सेक्टर 16 पेट्रोल पंप का मामला.

➡नोएडा- नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में भारी हंगामा,लंगड़ा त्यागी के 15 गुंडों को सोसायटी वालों ने दबोचा,नोएडा पुलिस के खिलाफ भारी नारेबाजी,सांसद महेश शर्मा नोएडा पुलिस पर भड़के,सांसद महेश सर्मा ने शर्मिंदगी का इजहार किया,पुलिस कमिश्नर और डीएम ओमैक्स सोसायटी पहुंचे,नोएडा विधायक पंकज सिंह भी सोसायटी वालों से मिले,लंगड़ा त्यागी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है,बल्कि सोसायटी वालों को धमकाने गुंडों को भेजा,नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में भारी बवाल,ऑन कैमरा पुलिस से भिड़ गए सासंद महेश शर्मा.

➡गाजियाबाद- मां बेटी की तकिया से मुंह दबाकर की हत्या,बेटी की नशे की लत से परेशान होकर की हत्या,तकिया से मुंह दबाकर 19 वर्षीय की बेटी की हत्या,पिता की मौत के बाद मां करती थी नौकरी,नशे की लत के कारण कई बार घर से भागी थी बेटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बेटी की हत्या कर मां हुई फरार,पुलिस जांच में जुटी,टीला मोड़ की गरिमा गार्डन कॉलोनी की घटना.

➡ललितपुर- छात्र बसों की छत और पीछे लटककर कर रहे सफर,जान जोखिम में डालकर छात्र कर रहे हैं सफर,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,ARTO किसी बड़े हादसे का कर रहे इंतजार,खटारा बसों की ललितपुर जनपद में है भरमार,बिरधा क्षेत्र से नाराहट तक लटककर जाते हैं छात्र 

➡औरैया- बिना मान्यता के चलाया जा रहा इंटरमीडिएट स्कूल,कक्षा 8 की मान्यता स्कूल में पढ़ाई इंटर तक,अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा स्कूल,शकुंतला देवी वीरेंद्र सिंह जूनियर हाई स्कूल का कारनामा,औरैया सदर क्षेत्र के खजुआ दौलतपुर में है स्कूल.

➡गाजियाबाद- जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा,24 घण्टे में कोरोना के 117 नए केस मिले,जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 526 पहुंचा,शुरुआती 8 दिनों में संक्रमण दर 2.34 फीसदी,19 मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज.

➡ललितपुर- मकान बनाने को लेकर दो महिलाओं में मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत,सदर कोतवाली क्षेत्र चोबयाना का मामला.

➡अलीगढ़- बीएसपी नेता उदयवीर सिंह गौतम की मौत का मामला,प्रॉपर्टी विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी हत्या,सुबह टहलने के दौरान ट्रक से कुचलकर की गई थी हत्या,घटना को हादसा बनाने का किया गया था प्रयास,परिजनों के आरोप पर जांच के बाद हुआ बड़ा खुलासा,ट्रक स्वामी ने अपने कर्मचारी को दी थी हत्या की सुपारी,पुलिस ने आरोपी को उसके दो बेटों समेत किया अरेस्ट,हत्या करने वाले हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस,अतरौली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी का मामला.

➡नोएडा- ओमैक्स ग्रैंड सोसायटी में लंगड़ा त्यागी के अभद्रता का मामला,पुलिस ने ओमैक्स ग्रैंड सोसायटी में की बैरिकेडिंग,सुरक्षा बढ़ाई,सोसायटी में गुंडों के घुसने के बाद बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा,सोसायटी वालों के भयानक विरोध के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई,ओमैक्स सोसाइटी में गुंडागर्दी करने पहुंचे थे बदमाश,बीजेपी नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी के खास हैं बदमाश,बसंत त्यागी गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष का है पति,बसंत त्यागी के साथ गुंडई करने वालों की फ़ोटो आयी सामने,आरोपियों में से दो जिले की युवा मोर्चे कार्यसमिति के हैं सदस्य,लोनी और मोदीनगर के हैं जिला मंत्री रवि पंडित और हिमांशु शर्मा.

➡नोएडा- ओमैक्स सोसायटी में डरे हुए है आम लोग,सोसायटी में गुंडों के घुसने से दहशत का माहौल,सोसायटी वासियों ने जमकर काटा हंगामां,सांसद,विधायक,CP और DM भी मौके पर पहुंचे,श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,पुरे मामले में नोएडा पुलिस पूरी तरह से फेल,सांसद महेश शर्मा ने पुलिस पर खड़े किए सवाल,सबके सामने फोन पर बोले पुलिस की वजह से शर्मिंदा हूं,महेश शर्मा ने फोन पर अवनीश अवस्थी से की बात,महेश शर्मा बोले बहुत बेइज्जती हो रही पुलिस की वजह से,श्रीकांत त्यागी पर होगी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई-CP 

➡आगरा- जाजऊ आम का पुरा में अवैध खनन हो रहा,ताज नगरी में अवैध खनन का वीडियो वायरल,रात के अंधेरे में ट्रैक्टर लेकर निकलते हैं ड्राइवर,ट्रैक्टर से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा,अवैध खनन राजस्थान की चंबल नदी से आता है,जाजऊ आम का पुरा से होकर ट्रैक्टर निकलते हैं,सैया थाना के जाजऊ आम का पुरा का मामला.

➡गाजियाबाद- संदिग्ध हालत में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,इंडस्ट्रियल एरिया कोणार्क पेंट की घटना.

➡बुलंदशहर- पुलिस और बजरंगदल कार्यकर्ताओं के विवाद बढ़ा विवाद ,कार्यकर्ताओं के बढ़ते विवाद को शांत कराने पहुंचे डीएसपी,मामला शांत कराने पहुंचे सिकंदराबाद DSP भूग गए मर्यादा,DSP सतेंद्र सिंह ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया,बजरंगदल के कार्यकर्ता युवक को थाने पीटते लाए थे,एक मुस्लिम युवक ने लड़की की वीडियो वायरल की थी,हिंदू लड़की की वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी थी.

➡नोएडा- बीजेपी नेता लंगड़ा त्यागी के अभद्रता करने का मामला,पीड़ित महिला से मिले विधायक पंकज सिंह,सबसे सख्त कार्रवाई करने का दिया आश्वासन,सोसायटी एजेंसी की भी जांच करवाई जाएगी-विधायक,कहां चूक हुई किस्से चूक हुई इसकी होगी समीक्षा-विधायक,पुलिस को दिए गए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश-विधायक

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी मामले में पहली विभागीय कार्रवाई,मामले में एसओ फेज़ 2 को किया गया सस्पेंड,कोतवाल सुजीत उपाध्यय को CP ने किया सस्पेंड,परम हंस तिवारी को बनाया गया एसओ फेज़ 2,मामले में लापरवाही बरतने को लेकर हुई कार्रवाई.

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज,12 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी,12.15 बजे जागरूकता रैली का करेंगे शुभारंभ,12.30 बजे मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण,वृक्षारोपण,12.45 बजे भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में होंगे शामिल,01.45 तक प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में रहेंगे.

➡बांदा- किसानों के हक पर बालू माफिया डाल रहे डाका,सरकार ने निजी भूमि पर दिए थे बालू के पट्टे,किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से दिए थे पट्टे,किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ,माफिया किसानों के खेतों से जबरन निकाल रहे बालू,बेखौफ खनन माफियाओं को नहीं है प्रशासन का भय,नरैनी तहसील के लहुरेटा में हो रहा अवैध खनन.

➡बाराबंकी- नेपाल से सरयू नदी में छोड़ा गया पानी,पानी छोड़े जाने से सरयू नदी उफनाई,सरयू नदी में खतरे के निशान से ऊपर,खतरे के निशान से ऊपर होने से हो रही कटान,तेज कटान से सरयू नदी में समाया पेड़,रामसनेहीघाट के बसंतपुर के पास का मामला.

➡पीलीभीत- शारदा के निशाने पर दर्जनों गांव में भारी कटान जारी,कटान के बाद अधिकारियों ने शुरु कराया बचाव कार्य,बाढ़ से बचाव के नाम पर अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार,शारदा किनारे हजारों बीघा फसल को लेकर किसान परेशान,शारदा के राणा प्रताप नगर समेत दर्जनों गांव का मामला.

➡बाराबंकी- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक की मौत,दरियाबाद शाखा प्रबंधक राकेश गुप्ता की मौत,मृत अवस्था में कमरे में मिला शव,सूचना पर सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे,दरियाबाद थाने के मथुरा नगर गांव की घटना.

➡एटा- मामूली बात पर दो युवकों में जमकर मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर कराया शांत,कोतवाली नगर के किदवई नगर की घटना.


| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन