समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 अगस्त 2022


➡️कासगंज : नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षकों का अभिमुखीकरण 
-चाई संस्था के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित ।
जनपद के ब्लॉक अमापुर में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देशन में चाई संस्था के सहयोग से नियमित  टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर  बैठक हुई । नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए चाई संस्था के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला भी आयोजित की गई ।
विजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, नियमित टीकाकरण, चाई संस्था ने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का टीकाकरण पर संवेदीकरण किया गया व ड्यू टीका के तहत ड्युलिस्ट बनाने के लिए जानकारी दी गयी । नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किये  जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकारण के समय देने वाले चार सन्देशों के साथ अन्य जरूरी जानकारी दी गई। विजय  गर्ग ने बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटिस, ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, एमआर विटामिन ए जन्म से लेकर नौ माह तक दिए जाने वाले टीके के बारे में बताया। 
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आमिर, यूपीटीएसयू राज तोमर, ब्रजेश कुमार,बीपीएम ब्रजेश कुमार, बीसीपीएम शिखा यादव, सीएचओ मौजूद रहे ।

➡️बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा अनावरण में शामिल हुए भाजपा नेता
कासगंज : पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर अतरोली में स्थापित की गई प्रतिमा के अनावरण में कासगंज के भाजपा नेता भी शामिल हुए हैं। भाजपा नेताओं ने बाबूजी की प्रतिमा के साथ ही वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कासगंज से प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेताओं में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला महामंत्री नीरज शर्मा,जिला महामंत्री  राजवीर सिंह भल्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप,जिलामंत्री रामनिवास राजपूत, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, जिला मंत्री केपी सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, डीएस लोधी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना  समेत अन्य शामिल हैं।

➡लखनऊ- सीएम योगी का पुलिस विभाग को तोहफा,190 आवासीय भवनों का लोकार्पण किया,सीएम योगी ने वर्चुअली लोकार्पण किया,पुलिस विभाग को बधाई- सीएम योगी,5 साल पहले प्रदेश की छवि अच्छी नहीं थी-CM,'पहले कोई अपने आपको सुरक्षित नहीं समझता था',मैनें पुलिस लाइनों का भी निरीक्षण किया था- सीएम,5 साल में किए कामों का परिणाम आज दिख रहा-CM,पुलिस में 1.62 लाख से ज्यादा भर्तियां की- सीएम,कार्मिकों की उचित ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई- सीएम,पुलिस में आधुनिकीकरण की व्यवस्था कराई गई-CM

➡लखनऊ- सलमान खान का सुपर फैन आज़म खान की जल्द होगी गिरफ्तारी,कलाकार आज़म खान पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा,रेलवे लाइन पर रील बनाने पर RPF ने दर्ज किया मुकदमा,धारा 147,145 और 167 रेल अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा,डालीगंज स्थित रेलवे ट्रैक पर बनाया था शॉर्ट रील वीडियो,पहले भी ठाकुरगंज थाने में भी दर्ज हो चुका है मुकदमा.

➡लखनऊ- भाजपा अब गुणवत्ता आधारित कार्यकर्ता करेगी तैयार,कार्यकर्ता को संगठन विस्तार करने को लेकर योजना तैयार,अपने कार्य को स्थायी रूप देने का संकल्प लेकर करना है काम,अभियान और कार्यक्रम में दिखाना होगा समर्पण,जिन क्षेत्रों और बूथ पर भाजपा कमजोर है वहां दोगुनी होगी मेहनत.

➡लखनऊ- अगले महीने शुरू हो सकता मानसून सत्र,सितम्बर में शुरू हो सकता मानसून सत्र,सितम्बर के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता सत्र,एक हफ्ते का हो सकता है मानसून सत्र,मानसून सत्र मे कई अध्यादेश लाने की तैयारी,विधानसभा अध्यक्ष जल्द जारी करेंगे कार्यक्रम.

➡लखनऊ- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा कार्यक्रम में पहुंचे,विश्वेश्वरैया सभागार पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्रा,पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे,पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद.

➡लखनऊ- दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान की राष्ट्रीय संगोष्ठी,'सतह से शिखर तक अंत्योदय का शंखनाद' पर संगोष्ठि,विश्वेशरैया सभागार में चल रहा कार्यक्रम,संगोष्ठी के बड़ी संख्या में लोग मौजूद.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फरियादियों से की मुलाकात,अपने आवास पर आए लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी,समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया.

➡लखनऊ- थाना हसनगंज पुलिस ने 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए,एक चोरी की बाइर,चोरी का अन्य सामान बरामद किया.

➡मुरादाबाद- आपसी रंजिश के चलते देसी बम से हमला,सुतली बम के धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी,8 से 10 धमाके होने से मची अफरा-तफरी,हमला करने वाले दोनों पक्ष मौके से हुए फरार,मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी,रोड पर मिले सुतली बम के अवशेष,हमले में ऑटो चालक ने बचाई अपनी जान,कटघर थाने के गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡मुरादाबाद- आपसी रंजिश के चलते देसी बम से हमला,सुतली बम के धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी,8 से 10 धमाके होने से मची अफरा-तफरी,हमला करने वाले दोनों पक्ष मौके से हुए फरार,मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी,सड़क पर मिला 1 जिंदा बम, सुतली बम के अवशेष,हमले में ऑटो चालक ने बचाई अपनी जान,कटघर थाने के गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

➡गोंडा- गोंडा के 9 पुलिस थानो को हुआ कायाकल्प,9 थानो को मिली खुद का बैरक, विवेचना कक्ष,12 करोड़ की लागत से थानो में बनी नई बिल्डिंग,मुख्यमंत्री ने भवनो का किया वर्चुवली लोकार्पण,सदर विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ,कोतवाली नगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम,कार्यक्रम में डीएम के साथ मौजूद रहे एसपी.

➡मेरठ- ऋषभ एकेडमी स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में,टीचर ने लगाया स्कूल पर बंधक बनाने का आरोप,साथी टीचर ने महिला टीचर से की थी छेड़छाड़,छेड़छाड़ की शिकायत करने टीचर को टर्मिनेट किया,स्कूल प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप,पुलिस ने महिला टीचर को मुक्त कराया,थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज- यूपी में 65 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए,एडीजे जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन मजिस्ट्रेट के तबादले,एक से दूसरे जिले में भेजे गए ज्यूडिशियल ऑफिसर्स,इलाहाबाद HC प्रशासन ने न्यायिक अफसरों के तबादले किए,रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया तबादला का नोटिफिकेशन.

➡बागपत- रिपोटिंग चौकी अमीनगर सराय का आज हुआ उद्धघाटन,सीएम ने रिपोटिंग चौकी का किया वर्चुअल उद्धघाटन,2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनी है रिपोटिंग चौकी,रिपोटिंग चौकी पर डीएम, एसपी, कई थाना अधयक्ष रहे मौजूद,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के क़स्बे बनी हैं रिपोटिंग चौकी.

➡अलीगढ़- खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद,दबंगों ने घर से खींचकर बुजुर्ग, महिलाओं को पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हाथों में लाठी-डंडे से पीटते हुए नज़र आ रहे,घटना में तीन लोग बताये गए गंभीर घायल,हरदुआगंज थाना इलाके के नारौली की घटना.

➡हाथरस- 3 घंटों तक विद्यालय के स्टोर रूम में बंद रही बच्ची,शिक्षक की लापरवाही से 3 घंटों तक बंद रही बच्ची,स्टोर रूम में अंधेरा होने के चलते बेहोश हुई बच्ची,बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया,कस्बा सासनी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का मामला.

➡लखीमपुर- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र का फिर वीडियो वायरल हुआ,पत्रकारों को बेवकूफ कहने पर विशेष भाषा का ज्ञान दिया,उर्दू भाषा का ज्ञान देते दिखे मंत्री अजय मिश्र टेनी,मंत्री के एक बयान में पत्रकारों को बेवकूफ कहा था,मंत्री टेनी किसान नेता पर भी अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं.

➡सम्भल- स्कूल में कमियां पाए जाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित,डीएम के निरीक्षण में स्कूल में व्यवस्थाओं की खुली पोल,डीएम ने प्रधानाध्यापक को जमकर लगाई फटकार,पढ़ाई के समय ग्राउंड में खेलते मिले बच्चे,गुन्नौर तहसील के प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡चन्दौली- मुग़लसराय में तेलंगाना पुलिस की रेड,अभिषेक जैन के यहां पुलिस की रेड,आईटीएक्ट से जुड़ा बताया जा रहा मामला,अभिषेक जैन नाम के युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट,9 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद,मुग़लसराय कोतवाली के रवि नगर का मामला.

➡बदायूं- भैंस चोर गैंग ने युवक को गोली मारी,पशुशाला के पास सो रहा था युवक रामचंद्र,आधी रात को आया गैंग और खोलने लगा भैंस,शोर मचाने पर गैंग ने युवक को गोली मारी,घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज,उझानी कोतवाली के बुटला गांव का मामला.

➡मैनपुरी- सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत का मामला,ग्रामीणों का फूटा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश,ग्रामीणों ने मानपुर तिराहे पर लगाया जाम,रोड पर नहीं चलेंगे डग्गामार वाहन,छात्र के परिवार को दिया जाए मुआवजा,थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव पतारा का मामला.

➡कन्नौज- अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कन्नौज दौरा,इत्र निर्माताओं के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक,एक जिला एक उत्पाद योजना को लेकर बैठक,निर्माणाधीन इत्र पार्क भी जाएंगे नवनीत सहगल,दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे अपर मुख्य सचिव.

➡पीलीभीत- छेड़छाड़ का विरोध करना महिला को पड़ा भारी,विरोध करने पर गर्भवती महिला को जमकर पीटा,शिकायत करने गई महिला को चौकी इंचार्ज ने भगाया,रोती बिलखती महिला फरियाद लेकर पहुंची थाने,करोड़ चौकी इलाके के शहपुरा गांव का मामला.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में RSPL फैक्ट्री के ड्राइवर की मौत,परिजनों ने फैक्ट्री में शव रखकर मुआवजे की मांग की,थाना बिधनू के कुरौना बहादुर नगर का रहने वाला था ड्राइवर,कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के रनियां RSPL फैक्ट्री का मामला.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी का मामला,जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई शुरू,केस की पोषणीयता पर चल रही है बहस,दोनों पक्ष के अधिवक्ता कोर्ट रूम में मौजूद,कोर्ट रूम में कुल 28 लोग मौजूद,आज आ सकता है मामले में कोई फैसला.

➡बलरामपुर- करंट की चपेट में आने से सिपाही की मौत,विद्युत लाइन चेकिंग करने के दौरान हुआ हादसा,विद्युत चोरी की सूचना पर गए थे टीम के लोग,सिपाही की हाईटेशन करंट की चपेट में आने से मौत,तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बुद्धालाज की घटना.

➡आजमगढ़- एसडीएम सगड़ी संत रंजन की सराहनीय पहल,सड़क किनारे पड़ी महिला को दिया नया जीवन,सुनसान इलाके में रात में पड़ी थी घायल महिला,रास्ते में लौटते समय देखने पर रुकवाई गाड़ी,महिला को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की.

➡बाराबंकी- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल,पिता-पुत्र का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी,कार सवार पिता-पुत्र सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं,लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेही क्षेत्र का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- 6 थानों को नई बिल्डिंग की सौगात,CM योगी ने किया बिल्डिंगो का उद्घाटन,बैरक एवं विवेचना कक्ष का उद्घाटन,बुढ़ाना फुगाना शाहपुर का उद्घाटन,रामराज रतनपुरी भोपा का उद्घाटन,बुढ़ाना थाने में हुआ वर्चुअल उद्घाटन.

➡हमीरपुर- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान हमीरपुर पहुंचे,मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे,प्राथमिक विद्यालय का मुआयना करेंगे मंत्री,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे मंत्री,मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा.

➡चंदौली- मुग़लसराय में तेलंगाना पुलिस रेड का मामला,पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया,कन्हैया यादव नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया,बंद कमरे में हो रही कन्हैया यादव से पूछताछ,अजय जैन को पुलिस ने पहले से कर रखा गिरफ्तार.

➡रायबरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली,कार्यकर्ताओं,नेताओं ने सीएम का किया स्वागत,सीएम ने रानाबेनी माधव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,सीएम ने रानाबेनी माधव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की,सीएम ने शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

➡कानपुर- पड़ोसियों ने युवक की चाकू मारकर की थी हत्या,पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया,FIR में नामित 2 लोगों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा,हिरासत में लिए दोनों से पुलिस कर रही पूछताछ,गोविंदनगर थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती का मामला.

➡जौनपुर- बारातियों से भरी कार पुलिया से टकराई,हादसे में 2 बरातियों की मौत, 3 गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बारात से वापस आते समय हुआ हादसा,मुंगराबादशाहपुर के जौनपुर रायबरेली हाइवे की घटना.

➡महोबा- राम जानकी मंदिर की जमीन पर दबंगों का कब्जा,नगर पालिका ईओ ने दबंगों के खिलाफ दी तहरीर,तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज,शहर कोतवाली के गाटा संख्या 2595 रामकुंड का मामला.

➡हापुड़- बियर देने से मना करने पर सेल्समैन को मारी गोली,कार सवार बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली,घायल सेल्समैन अस्पताल में भर्ती,पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी,पिलखुआ कोतवाली के गांव लाखन की घटना.

➡पीलीभीत- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला,इलाज के दौरान घायल युवक की अस्पताल में मौत,सिर सहित शरीर पर आई थी गम्भीर चोटों के निशान,बीसलपुर कोतवाली के बरखेड़ी गांव का मामला.

➡बिजनौर- कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार,शाहजहांपुर ढाबा से पुलिस को चकमा देकर फरार,लखनऊ जेल में बंद था कुख्यात बदमाश आदित्य राणा,बदमाश आदित्य राणा के खिलाफ 29 केस है दर्ज.

➡ललितपुर- पुलिस के सामने महिला को पीटते रहे दबंग,फुटपाथ दुकानदार है पीड़ित महिला,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,थाना नाराहट अंतर्गत बगड़िया तिराहे का मामला.

➡ललितपुर- दबंगों ने जेसीबी से खोद डाली तालाब की बंधी,बंधी के टूटने से तालाब का पानी खेतों में भरा,पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत,कोतवाली तालबेहट के बुदनी गांव का मामला.

➡शामली- स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना,गांव से कोचिंग करने आई थी दोनों छात्राएं,कोचिंग सेंटर के बाहर छेड़छाड़ की गई,कोतवाली के सीबी गुप्ता कॉलोनी की घटना.

➡पीलीभीत- कई थानेदारों के कार्य में फेरबदल,भ्रष्टाचार में लिप्त एसओ न्यूरिया को हटाया गया,पलायन से लेकर क्राइम का गढ़ बन गया था बीसलपुर,पीलीभीत जिले भर में कई थानेदारों का फ़ेरबदल.

➡ललितपुर- माताटीला बांध के निकासी क्षेत्र में डूबा युवक,साइकिल से निकलने का कर रहा था प्रयास युवक,एक सप्ताह में पानी में डूबने से 4 की हो चुकी है मौत,तालबेहट क्षेत्र थाना गांव का मामला.

➡प्रयागराज- हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की आज हड़ताल,न्यायिक कार्य से आज विरत रहेंगे अधिवक्ता,मुकदमे लिस्ट न होने की वजह से अधिवक्ता नाराज,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आज हड़ताल.

➡सोनभद्र- सब्जी लेकर जा रहे युवक को वाहन ने कुचला,हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अनपरा थाने के गांव डीबुलगंज करहिया का मामला.

➡रायबरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली,कार्यकर्ताओं,नेताओं ने सीएम का किया स्वागत,सीएम ने रानाबेनी माधव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.

➡अमेठी- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अमेठी दौरा,मौसम खराब होने से सड़क मार्ग होकर अमेठी जाएंगे.

➡देहरादून- सचिवालय में धामी कैबिनेट की बैठक शुरू,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सचिवालय,मंत्री गणेश जोशी, चंदन राम दास मौजूद हैं,सौरभ बहुगुणा,प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद,बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर,'सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए प्रोत्साहन नीति',कोविड काल में हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली का प्रस्ताव,सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण को वैधानिक दर्जा देने के लिए विधेयक,निकायों में शामिल नए कामर्शियल क्षेत्रों को टैक्स में छूट,सरकारी कर्मचारियों को आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा,कौशल विकास को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने समेत कई अहम प्रस्ताव.

➡देहरादून- अग्निवीर भर्ती के मानकों पर सवाल उठाए गए,मंत्री सतपाल महाराज ने मानकों पर सवाल उठाए,सतपाल महाराज ने एक वीडियो बयान भी जारी किया,भर्ती में नियमों की अनदेखी की जा रही है-सतपाल,'विसंगतियों से उत्तराखंड के युवा सफल नहीं हो पा रहे',कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का भी समर्थन,सतपाल महाराज की बात बिल्कुल जायज है-माहरा,उत्तराखंड के लोग राष्ट्रीप्रेमी है- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,सतपाल महाराज की चिंता वाज़िब है-करन माहरा

➡देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने एक बड़े अधिकारी पर गिराई गाज,क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को किया गया सस्पेंड,CM,कैबिनेट मंत्री के नाम पर विभाग को करता रहा गुमराह,3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी निकाल ली सैलरी,अपने ही हस्ताक्षर से निकाल ली 3 महीने की सैलरी,हरिद्वार आईटीआई में ज्वाइन न करने पर कार्रवाई,सीएम और मंत्री को गुमराह करने पर सस्पेंड किया,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जारी किया सस्पेंड का आदेश.

➡हल्द्वानी- स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के अनावरण का इंतजार,मूर्ति अपने अनावरण का एक साल से इंतजार कर रही,हल्द्वानी के जेल रोड चौराहे पर लगाई गई थी मूर्ति,50 लाख की लागत से बनी है स्वामी विवेकानंद की मूर्ति,नगर निगम ने सौंदर्यीकरण के साथ मूर्ति स्थापित की थी,1 साल से अब तक मूर्ति का अनावरण नहीं हो पाया.

➡चमोली- बद्रीनाथ मंदिर की पिछली पहाड़ी से गिरा युवक,SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,यूपी के गाजीपुर का निवासी बताया जा रहा युवक.

➡देहरादून- दुकान समय पर न खोलने पर होगी कार्रवाई,सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान समय पर खोलने के निर्देश,जिलापूर्ति अधिकारी ने निर्देश जारी कर हिदायत दी.

➡दिल्ली- गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर छापा,तेजस्वी यादव के मॉल पर CBI की छापेमारी,अर्बन क्यूब्स मॉल पर सीबीआई की छापेमारी.

➡दिल्ली- अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल के लिए निकले,अपने आवास से मेदांता के लिए निकले अखिलेश,मुलायम सिंह यादव 4 दिनों से मेदांता में भर्ती हैं,पिता मुलायम सिंह को देखने के लिए मेदांता पहुंच रहे अखिलेश

➡दिल्ली- 28 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक,नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए CWC की बैठक,28 अगस्त को 3.30 बजे होगी CWC की बैठक,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी बैठक,बैठक में तारीखों को लेकर होगा मंथन.

➡दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,बीजेपी ने हमारे विधायकों को ऑफर दिया-संजय,दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश- संजय,हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश- संजय सिंह,हमारे विधायकों को करोड़ों के ऑफर- संजय सिंह,हर MLA को 20 करोड़ का ऑफर मिला-संजय,ऑफर न मानने पर मुकदमे की धमकी- संजय,दिल्ली में बीजेपी का प्रयोग नहीं चलेगा-संजय,बीजेपी के नाकाम प्रयोग की पोल खुली-संजय

➡मुंबई- महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच विधानसभा में भिड़ंत ,महाराष्ट्र विधानसभा में पक्ष औऱ विपक्ष के विधायक भिड़े,विधानसभा में शिंदे और उद्धव गुट के विधायक भिड़ गए,नारेबाजी के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में भिड़े विधायक,उद्धव गुट ने 'पचास खोखे, एकदम ओके' जैसे लगाए नारे,मानसून सत्र के दौरान शिंदे और उद्धव गुट के विधायक भिड़े.

➡पटना-,विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,थोड़ी देर में बिहार में शक्ति परीक्षण होगा,नीतीश और तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा,हम सीबीआई छापे से नहीं डरते- राबड़ी देवी,बिहार की जनता हमारा परिवार-राबड़ी देवी,बिहार की जनता सब देख रही है- राबड़ी देवी,हमारी सरकार बहुमत साबित करेगी-राबड़ी देवी

➡पटना- बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी,मैं नियम के तहत काम कर रहा हूं- स्पीकर,थोड़ी देर में विधानसभा में शक्ति परीक्षण.

➡️ कासगंज : शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य ने  झंडे वाला पार्क लखनऊ मे शहीद हुए अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस मनाया ।
आवास विकास स्थित रानी अवंतीबाई लोधी पार्क में हुआ कार्यक्रम, गुलाब सिंह ने दिया था तिरंगा के लिए सर्वोच्च बलिदान
कासगंज के आवास विकास स्थित रानी अवंतीबाई लोधी पार्क में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया। गुलाब सिंह लोधी   के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की बलिदान गाथा का पुण्य स्मरण किया।  लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षाविद् और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र वर्मा ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान अप्रतिम साहस का प्रतीक है। उनका महान बलिदान सदैव हम सबको प्रेरित करता रहेगा।  
  विजय राजपूत ने गुलाब सिंह लोधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान भारत का स्वयं में अनोखा बलिदान है। सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से माँग की कि शहीद गुलाब सिंह लोधी की वीरगाथा को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ महान शहीद के त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले सकें। 
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य के प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने किया।
इस अवसर पर विजय विजय राजपूत, मदन राजपूत,  कैप्टन  सेव सिह कवि रामबहादुर उग्र अरविंद राजपूत खूबेन्द्र सिंह इन्जी.  भगतसिंह इन्जी.  इन्जी  लखन सिंह प्रेमपाल सिंह   ठाकुर दास   धनंजय  प्रताप सिंह  राकेश राजपूत डा योगेश राजपूत पदमेश लोधी   डा मोनू राजपूत रोहितास राजपूत राजूमोहन लोधी  अजय राजपूत विकास राजपूत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- सपना चौधरी की तलाश में लखनऊ पुलिस जाएगी हरियाणा,लखनऊ पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हुई,सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट से जारी है गिरफ्तारी वारंट,10 मई को सपना ने कोर्ट में किया था सरेंडर, मिली थी जमानत,8 जून को सपना की नियमित जमानत अर्जी सशर्त हुई थी मंजूर,सोमवार को सपना समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय होने थे,सोमवार को कोर्ट में न आने पर जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट,कोर्ट में सपना की ओर से हाज़िरी माफ़ी की अर्जी भी नहीं दी गई थी,आशियाना थाने में सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज है मामला.

➡लखनऊ- जल शुल्क वसूली करने की व्यवस्था प्रभावी,नक्शा पास कराने पर जल शुल्क वसूली करने की व्यवस्था,प्राधिकरणों और उसके अधीन आने वाले क्षेत्रों में व्यवस्था,प्रमुख सचिव आवास ने नियमावली-2022 जारी कर दी है.

➡लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट पर कार्गो पार्सल में मिले 5 कारतूस,कानपुर के उमेर ग्राफिक्स की ओर से बुक हुआ था पार्सल,पुणे निवासी अजीज के पते पर भेजा जा रहा था पार्सल,लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैन मशीन में पकड़े गए कारतूस,लखनऊ एयरपोर्ट के अफसरों की तहरीर पर मामला दर्ज,मामले की जांच में जुटी सरोजनी नगर पुलिस.

➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना,सपा आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है-माया,'रमाकांत के प्रति उनकी सहानुभूति यही दर्शाती है',अखिलेश ने रमाकांत यादव से जेल में मुलाकात की-माया,'अखिलेश ने रमाकांत से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की',अखिलेश मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते?-माया

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग आज,करीब तीन दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगना संभव,एयरपोर्ट, मेट्रो, पाड़ टैक्सी, हेरिटेज सिटी के प्रस्ताव,किसान मामलों समेत कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर.

➡बागपत- रिपोटिंग चौकी का सीएम करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन,ज़िले में पहली रिपोटिंग चौकी का आज होगा उद्धघाटन,2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई हैं,एसपी, एएसपी रिपोटिंग पुलिस चौकी अमीनगर सराय में मैजूद.

➡मेरठ- कंकरखेड़ा का इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर,नशे की हालत में दारोगा से की गाली गलौज,केस में बयान दर्ज कराने आया था सब-इंस्पेक्टर,बुलंदशहर में तैनात दारोगा ने SSP को गालियां,मेरठ एसएसपी को भी इंस्पेक्टर क्राइम ने गाली दी,लिखित शिकायत के बाद इंस्पेक्टर क्राइम नापे गये,2 महीने से कंकरखेड़ा में तैनात थे इंस्पेक्टर हरीओम.

➡बरेली- अध्यापक ने बेहरमी से 2 छात्रों को पीटा,अध्यापक की पिटाई से छात्रों को आई चोटे,पिटाई से छात्रों के पीठ पर आये जख्म के निशान,परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,दोनों बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में कराया भर्ती,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गुलड़िया स्कूल की घटना.

➡देवरिया- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर,डिप्टी CM बृजेश पाठक ने खबर का लिया संज्ञान,भुडवार सीएचसी के बदहाली की दिखाई थी खबर,CMO को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने की कहीं बात,25 अगस्त को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा,किसी भी अस्पताल का कर सकते हैं दौरा,कलेक्ट्रेट में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक.

➡बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में ख़ूनी संघर्ष,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से किया हमला,ख़ूनी संघर्ष में पूर्व सभासद समेत 6 लोग घायल,मन्दिर पर नियंत्रण को लेकर चल रहा था विवाद,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मेहर का मामला.

➡पीलीभीत- फिटनेस क़े नाम पर धनउगाही डॉक्टरों की उगाही,घूसखोर और फार्मासिस्ट का उगाही करते वीडियो वायरल,राइट टू एजुकेशन क़े तहत बच्चों क़े कराये जा रहे थे फिटनेस,हजारों बच्चों से डॉक्टरों ने की लाखों की उगाही,पीलीभीत जिला अस्पताल का मामला.

➡प्रयागराज- गंगा, यमुना नदी का फिर से बढ़ने लगा जलस्तर,गंगा नदी का 23 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर,यमुना नदी का 39 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर,केन, बेतवा, चंबल नदी का पानी पहुंचा प्रयागराज,खतरे के निशान को छू सकता है बढ़ता जलस्तर,प्रशासन बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट.

➡प्रयागराज- यूपी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी,27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चार कार्य दिवसों में होगी परीक्षा,तीन शहरों प्रयागराज -लखनऊ और गाजियाबाद में होगी परीक्षा,5964 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल,यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकारी.

➡प्रयागराज- माफिया दिलीप मिश्रा की पत्नी, बेटे पर केस दर्ज,औद्योगिक थाने में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज,कुर्क डिग्री कॉलेज में एडमिशन लेने का आरोप,गैंगस्टर एक्ट के तहत एडमिशन लेने का आरोप,दर्जनों छात्रों का एडमिशन लेकर साल खराब करने का आरोप,मौजूदा समय में फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद है दिलीप मिश्रा,मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से हमले का है आरोपी.

➡हापुड़- डॉ अंबेडकर पुस्तकालय में पढ़ाई के दौरान पथराव,पुस्तकालय में बच्चों की पढ़ाई के दौरान पथराव,पढ़ाई के दौरान छतों से महिलाओं ने किया पथराव,पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से की मामले की शिकायत,नगर कोतवाली के मोहल्ला गणेशपुरा का मामला.

➡मथुरा- बांके बिहारी की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट,एसएसपी अभिषेक यादव एक्शन मोड में,एक नंबर गेट से नहीं होगी किसी की भी एंट्री,एक नंबर से श्रद्धालु दर्शन करने के बाद बाहर निकलेंगे,एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,मंदिर पर लगे पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने दिया निर्देश.

➡बांदा- जिले में लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर,केन नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर,यमुना नदी पहुंची खतरे के निशान के करीब,गांवों में लोगों के घरों तक पहुंचने लगा बाढ़ का पानी,लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट.

➡मैनपुरी- तमंचा लहराते हुए युवकों का वीडियो वायरल,सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो वायरल,वीडियो में कमर से तमंचा निकालकर लहरा रहे हैं युवक,थाना किशनी के रामनगर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत- धार्मिक मेले की आड़ में अश्लीलता,जन्माष्टमी के अवसर पर बार बालाओं का अश्लील डांस,रात में बार बालाओं के साथ मचाया गया हुड़दंग,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अश्लीलता,थाना बरखेडा के ज्योराह कल्याणपुर गांव का मामला.

➡मैनपुरी- जिले में किसान सम्मान निधि पर डाका,ब्लॉक प्रमुख भी ले रहे हैं किसान सम्मान निधि,प्रसपा जिलाध्यक्ष भी ले रहे हैं किसान सम्मान निधि,भाजपा से हैं ब्लॉक प्रमुख मनेश चौहान,आयकर दाता श्रेणी में आते हैं 12 हजार रुपये,6 किस्तों के रूप में 12 हजार की धनराशि जा चुकी है,अपात्रों से की जाएगी धनराशि वसूली- सीडीओ

➡ग़ाज़ियाबाद- डिप्टी लेबर कमिश्नर के दफ्तर से क्लेम की फ़ाइल गायब,विभागीय जांच में प्रधान सहायक रेखा गर्ग हुई बर्खास्त,सिहानी गेट थाने में दर्ज हुई गबन की FIR,जांच में लगतार बदल रही थी बयान.

➡वाराणसी- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 3 दिवसीय वाराणसी दौरे पर,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्वच्छता अभियान शुरू किया,सिकरौल वार्ड में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया,वार्डों में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा-सिंह,प्रदेश कानून अपना काम कर रहा है- स्वतंत्र देव सिंह,किसी भी मामले में दोषी पर कार्रवाई होती-स्वतंत्र देव,जानबूझकर किसी को परेशान नहीं किया जाता है- सिंह

➡गाजियाबाद- अलोकी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन सील,सिटी मजिस्ट्रेट ने की सीलिंग की कार्रवाई,सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर भी रहे मौजूद,रेडियोलाजिस्ट की मौत के बाद संचालित हो रही थी मशीन.

➡कन्नौज- छात्रों की बाइकिंग ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां,बाइक को कार समझ फर्राटा भरते दिखे 5 छात्र,एक बाइक पर 5 छात्रों का फोटो सोशल मीडिया में वायरल,अशोक नगर रोड पर स्कूल जा रहे थे पांचों नाबालिग छात्र.

➡लखीमपुर- अवैध खनन को लेकर कार्रवाई,खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ सीज़ किया गया,सूचना पर सदर नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई,फूलबेहड़ इलाके में हो रहा था बालू खनन.

➡बरेली- अध्यापक ने बेहरमी से 2 छात्रों को पीटा,अध्यापक की पिटाई से छात्रों को आई चोटे,पिटाई से छात्रों के पीठ पर आये जख्म के निशान,परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,दोनों बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में कराया भर्ती,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गुलड़िया स्कूल की घटना.

➡बस्ती- गोरखपुर उप्पल कंपनी द्वारा की गई शिकायत,जिले में फर्जी उप्पल कंपनी के नाम बेची जा रही मशीन,शिकायत के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस,पुलिस ने 95 सिलाई मशीनों को कब्जे में लिया,राजेश नरेंद्र अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,कोतवाली में दर्ज हुआ कापी राइट एक्ट का मुकदमा.

➡आगरा- मुक़दमे में नामजद आरोपियों को छोड़ने का मामला,फाउंड्री नगर चौकी से पकड़कर छोड़ने का मामला,आरोपी, पुलिस के बीच लेनदेन का ऑडियो आया सामने,तीन पेटी शराब के एवज में छोड़ा था आरोपी- सूत्र,नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली में नामजद हैं आरोपी,एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की फाउंड्री नगर चौकी का मामला.

➡मुरादाबाद- लूट का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक की हत्या,सर पर हमला कर की गई थी चालक की हत्या,ई-रिक्शा में लगी 4 बैट्री लूटने के लिए की गई थी हत्या,थाना मैनाठेर के ग्राम मधुपुरी का मामला.

➡मिर्जापुर- करोड़ों से बने 200 बेड़ का अस्पताल हो रहा जर्जर,नया ट्रामा सेंटर बिना हैंडओवर के हो रहा जर्जर,इमारत में अनियमितता होने पर नहीं हुआ हैंडओवर,टूट रहा फर्श, दीवारों पर उग रहे पेड़ पौधे,जिले में मरीजों को वाराणसी किया जाता है रेफर,मंडलीय अस्पताल कैम्पस में बना है ट्रामा सेंटर.

➡अम्बेडकरनगर- कलयुगी मां और प्रेमी पर केस दर्ज,बेटी के साथ दुष्कर्म कराने का मां पर आरोप,पीड़िता के भाई की तहरीर पर केस हुआ दर्ज,मां पर प्रेमी से बेटी का दुष्कर्म कराने का आरोप,केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,अहिरौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡बांदा- लाखों रुपए का बैंक घोटाला आया सामने,सैकड़ों खाताधारकों के बैंक खातों से गायब हुए रुपए,पीड़ित खाताधारको ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया,पहले भी खाताधारक अधिकारियों से कर चुके है शिकायत,बैंक मैनेजर, कर्मचारियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई,पपरेंदा आर्यावर्त बैंक का मामला.

➡मेरठ- श्रीकांत त्यागी कांड का बीजेपी में असर,मेरठ के दो त्यागी नेताओं ने पार्टी छोड़ी,फूलबाग मंडल उपाध्यक्ष ने बीजेपी छोड़ी,रोहटा के आईटी संयोजक ने दिया इस्तीफा,शुभम त्यागी, निशांत त्यागी अब पार्टी से दूर.

➡मुरादाबाद- लूट के विरोध में ई-रिक्शा चालक की हत्या का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर हमला कर की गई थी हत्या,शव के कुछ ही दूरी पर खड़ा मिला था ई-रिक्शा,मैनाठेर थाना इलाके के मधुपुरी का मामला.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर दी जान,फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा,मंगलपुर थाना क्षेत्र के उडनवापुर गांव का मामला.

➡शामली- लंपी रोग जिले में बेकाबू हुआ,585 पशुओं में लंपी रोग फैला,87 गांव में लंपी रोग का प्रकोप,चार पशुओं की मौत हो चुकी,बीमार पशु के लिए ठोस प्रबंध नहीं,शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फैला लंपी.

➡सहारनपुर- डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू की,जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर,डेंगू मरीजों के लिए डेंगू वार्ड आरक्षित कर दिए.

➡बिजनौर- गन्ने के खेत में पड़ी मिली नवजात बच्ची,ग्रामीणों ने बच्ची को पीएचसी में कराया भर्ती,पुलिस बच्ची की मां, बाप को तलाशने में जुटी,स्योहारा थाने के मुजाहिद पुर खिढ़का गांव की घटना.

➡शामली- महिला की पिटाई के मामले में 3 पर केस दर्ज,महिला को घसीट-घसीट कर पीटा जा रहा था,पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज,एसएसपी अभिषेक झा के निर्देश पर कार्रवाई.

➡बस्ती- गोरखपुर उप्पल कंपनी द्वारा की गई शिकायत,जिले में फर्जी उप्पल कंपनी के नाम बेची जा रही मशीन,शिकायत के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस,पुलिस ने 95 सिलाई मशीनों को कब्जे में लिया,राजेश नरेंद्र अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,कोतवाली में दर्ज हुआ कापी राइट एक्ट का मुकदमा.

➡आगरा- मुक़दमे में नामजद आरोपियों को छोड़ने का मामला,फाउंड्री नगर चौकी से पकड़कर छोड़ने का मामला,आरोपी, पुलिस के बीच लेनदेन का ऑडियो आया सामने,तीन पेटी शराब के एवज में छोड़ा था आरोपी- सूत्र,नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली में नामजद हैं आरोपी,एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की फाउंड्री नगर चौकी का मामला.

➡मुरादाबाद- लूट का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक की हत्या,सर पर हमला कर की गई थी चालक की हत्या,ई-रिक्शा में लगी 4 बैट्री लूटने के लिए की गई थी हत्या,थाना मैनाठेर के ग्राम मधुपुरी का मामला.

➡मिर्जापुर- करोड़ों से बने 200 बेड़ का अस्पताल हो रहा जर्जर,नया ट्रामा सेंटर बिना हैंडओवर के हो रहा जर्जर,इमारत में अनियमितता होने पर नहीं हुआ हैंडओवर,टूट रही फर्श, दीवारों पर उग रहे पेड़ पौधे,जिले में मरीजों को वाराणसी किया जाता है रेफर,मंडलीय अस्पताल कैम्पस में बना है ट्रामा सेंटर.

➡अम्बेडकरनगर- कलयुगी मां और प्रेमी पर केस दर्ज,बेटी के साथ दुष्कर्म कराने का मां पर आरोप,पीड़िता के भाई की तहरीर पर केस हुआ दर्ज,मां पर प्रेमी से बेटी का दुष्कर्म कराने का आरोप,केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,अहिरौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- धड़ल्ले से चल रहा गर्भपात करने का अवैध धंधा,सख़्त कानून बनने के बावजूद भी चल रहा धंधा,गर्भपात को लेकर सौदेबाज़ी करते डॉक्टर का विडियो वायरल,8 हज़ार रुपए में गर्भपात कराने का डॉक्टर कर रही दावा,महिला डॉक्टर का दावा दस साल से कर रही है गर्भपात,ठाकुरद्वारा कोतवाली के हंस हॉस्पिटल का मामला.

➡बस्ती- डॉक्टर नवनीत चौहान बस्ती के हैं प्रिंसिपल,जांचोपरांत भेजा गया एटा मेडिकल कॉलेज,बस्ती से मिला रहा प्रिंसिपल नवनीत को वेतन,डॉक्टर चौहान को बिना हटाये निकाला गया नियुक्ति विज्ञापन,नए प्रधानाचार्य की तैनाती का प्रमुख सचिव से सुनाया फरमान,सरकारी अभिलेखों में अभी भी प्रिंसिपल है नवनीत चौहान.

➡ललितपुर- स्कूल जर्जर होने के बाद भी पढ़ाई कर रहे बच्चे,खुले आसमान में जमीन पर बैठकर पढ़ रहे बच्चे,शिकायतों के बाद भी नहीं हुई भवन की व्यवस्था,अध्यापक जमीन पर कीचड़ में बैठाकर पढ़ाने को मजबूर,प्राथमिक विद्यालय गांव सौजना केंद्र गुढ़ा का मामला.

➡मेरठ- नाले में तैरता अज्ञात शव मिलने से हड़कंप,थाने के बराबर में शव मिलने पर लगी भीड़,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना ब्रह्मपुरी के पास में मिला शव.

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिठूर थाने के अंतर्गत मंधना का मामला.

➡मुरादाबाद- 11 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म,घर के बाहर खेल रही बच्ची से दुष्कर्म,गांव के ही युवक ने जंगल में किया दुष्कर्म,नाबालिग को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार,पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में कराया भर्ती,तहरीर के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज,कोतवाली बिलारी इलाके की घटना.

➡मेरठ- ई रिक्शा में जा रहे व्यक्ति को दबंगों ने पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी,थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार का मामला.

➡लखीमपुर- वकीलों का कार्य बहिष्कार 24वें दिन भी जारी,सर्किल रेट में 30 फीसद बढ़ोतरी का विरोध कर रहे,प्रशासन से कई राउंड वार्ता विफल हो चुकी,सर्किल रेट में वृद्धि को लेकर वकीलों ने काम ठप किया.

➡टिहरी- टिहरी जनपद भर में सुबह से हो रही बारिश,सकलाना के ग्वाड़ गांव में सर्च अभियान फिर शुरू,आपदा में 4 लापता लोगों के लिए सर्च अभियान,बारिश होने के बाद भी रेस्क्यू टीम सर्च अभियान में जुटी,हादसे के चौथे दिन सर्च अभियान किया गया शुरू,अभी तक 3 लोगों के शव बरामद, 4 अभी भी लापता.

➡टिहरी- घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र फटा बादल,थार्ती-भटवाड़ा गांव के नेलचामी गाड़ में आपदा,मलबा आने के चलते हुआ भारी नुकसान,ग्रामीणों की सिंचित कई हेक्टेयर भूमि को नुकसान,धान की फसल को हुआ भारी नुकसान,बादल फटने से थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया बहीं.

➡अल्मोड़ा- कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के सरकार पर गंभीर आरोप,सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है,कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यहार- विधायक,क्षेत्र में विकास कार्यों को रोका जा रहा- कांग्रेस विधायक,सरकार जल्द से विकास कार्यो को पूरा करे-कांग्रेस विधायक.

➡बागेश्वर- श्रम विभाग बागेश्वर में व्याप्त भष्टाचार की होगी जांच,भारतीय मजदूर संघ ने श्रम विभाग पर लगाए गंभीर आरोप,अधिकारी और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंम्भीर आरोप,जिलाधिकारी बागेश्वर को जांच कराने का सामूहिक ज्ञापन दिया.

➡टिहरी- ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 हुआ सुचारु,नरेंद्रनगर के पास हाईवे 4 दिन बाद हुआ सुचारू,राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को मिली राहत,4 दिनों से जगह जगह फंसे भारी वाहन,अभी भी जनपद में सुबह से हो रही है बारिश.

➡टिहरी- डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा,डीएम ने 15 किमी का पैदल चलकर लिया जाएगा,धनोल्टी के सकलाना के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया,नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक,सुबह 11 बजे से सचिवालय मे कैबिनेट बैठक होगी,कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

➡रुद्रप्रयाग- कल रात से हो रही बारिश से भारी नुकसान,रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में जबरदस्त बारिश,क्षेत्र के मखेत और त्यूखर गांव मे भारी नुकसान.

➡हरिद्वार- भगवान भरोसे चल रहा जिला अस्पताल,जमीन पर लेटे मरीज डॉक्टर अपने काम में व्यस्त,इधर से उधर घुमा रहे मरीजों को डॉक्टर नहीं मौजूद,हरिद्वार के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बदहाल.

➡कोटद्वार- कोटद्वार में चल रही अग्निपथ योजना के तहत भर्ती,अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा,भारतीय जनता युवा मोर्चा निशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहा.

➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में तेज बारिश से जनजीनव अस्त-व्यस्त,देर रात से बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जनपद के सभी इलाकों में हो रही तेज बारिश.

➡रुड़की- चिकित्सकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर किया काम,10 मांगों के समर्थन में बांधी हाथ पर काली पट्टी,सरकार और विभाग के रवैए से चिकित्सकों मे रोष,मांग पूरी न होने पर होगा आंदोलन,लक्सर सीएचसी के चिकित्सकों ने बांधी काली पट्टी.

➡अल्मोड़ा- कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के सरकार पर गंभीर आरोप,सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है,कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यहार- विधायक,क्षेत्र में विकास कार्यों को रोका जा रहा- कांग्रेस विधायक,सरकार जल्द से विकास कार्यो को पूरा करे-कांग्रेस विधायक

➡दिल्ली- पुराने सपा नेता प्रसपा के उम्मीदवार होंगे,नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाएंगे,प्रसपा ऐसे लोगों को बनाएगी अपना उम्मीदवार,आदित्य यादव संभालेंगे चुनाव की बागडोर.

➡दिल्ली- आरजेडी नेताओं के घर पर ED-CBI की छापेमारी,बिहार और झारखंड के आरजेडी नेताओं पर छापे,राजद के सांसद अशफाक करीम के घर पर छापा,पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर पर भी छापेमारी,बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं पर रेड,झारखंड में भी ईडी और सीबीआई की छापेमारी.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी कल श्रम मंत्रियो को संबोधित करेंगे,PM मोदी देशभर के श्रम मंत्रियों को संबोधित करेंगे,कल शाम 4.30 बजे श्रम मंत्रियों को संबोधित करेंगे,श्रम मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कॉन्फ्रेंस,25 और 26 अगस्त को श्रम मंत्रियो का कॉन्फ्रेंस होगी,श्रमिकों के उत्थान,उनकी समस्याओं को लेकर होगी चर्चा.

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी विदेश दौरे पर गईं,इलाज कराने के लिए विदेश गईं हैं सोनिया गांधी,सोनिया के साथ प्रियंका और राहुल गांधी भी मौजूद,दिल्ली लौटने से पहले बीमार मां को भी देखने जाएंगी,राहुल गांधी 4 सितंबर को दिल्ली में बड़ी रैली करेंगे,कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' को संबोधित करेंगे.

➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,649 नए केस,देशभर में 24 घंटे में 36 मौत हुई, 10,677 ठीक हुए,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 96,442,देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4,43,68,195 हुई,देश में कोरोना से अब तक 4,37,44,301 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,27,452 मौत हुई.

➡दिल्ली- टेलीकॉम कंपनियां अब बॉर्डर वाले इलाक़ों में सेवा देंगी,केंद्र सरकार ने UASL की शर्तों में संशोधन किया,बॉर्डर इलाकों पर अब टेलीकॉम सेवा मिल सकेगी,अंतरराष्ट्रीय सीमा पर टेलीकॉम सेवा के लिए मंजूरी,आर्मी की मंजूरी और उनके रिव्यू की शर्तें हटाई गई,दूरदराज-बॉर्डर के इलाके अब मुख्यधारा से कनेक्ट रहेंगे.

➡दिल्ली- राजू श्रीवास्तव को पिछले 14 दिनों से होश नहीं आया,ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही,ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म किया गया,राजू श्रीवस्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी देनी शुरू की गई,एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड की देखरेख में इलाज जारी,हार्ट अटैक के बाद ब्रेन को 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाई थी,राजू के ब्रेन के बाकी 2 हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक है.


➡लखनऊ- यूपी में 12 एडिशनल एसपी का तबादला,चंद्र प्रकाश शुक्ला एडिशनल एसपी एस.आई.टी लखनऊ,ओमवीर सिंह एडिशनल एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ,शैलेंद्र कुमार राय एडिशनल एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़,राजेश कुमार एडिशनल एसपी विशेष जांच यूपी लखनऊ,राजधारी चौरसिया एडिशनल एसपी EOW मुख्यालय लखनऊ,अनिल कुमार सिंह को पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ भेजा गया,आदित्य कुमार शुक्ला को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ,संजय कुमार उप सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ,दिनेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ,विनोद कुमार एडिशनल एसपी 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी,प्रेम चंद्र उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ,केशव चंद्र गोस्वामी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ.

➡लखनऊ- यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले,विपिन कुमार जैन विशेष सचिव खनन,जगदीश एएमडी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन,अजय द्विवेदी विशेष सचिव एपीसी शाखा,चर्चित गौड़ वीसी आगरा प्राधिकरण,दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद,जुनैद अहमद सीडीओ झांसी,गुन्जन द्विवेदी सीडीओ कुशीनगर,अनुराज जैन सीडीओ अम्बेडकरनगर,शैलेश कुमार वीसी मुरादाबाद प्राधिकरण,मधुसूदन नागराज विशेष सचिव एपीसी शाखा,सुश्री निशा सचिव बीओसी बोर्ड श्रम विभाग,आलोक कुमार सचिव लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश,खेमपाल सिंह अपर निबंधक सहकारिता लखनऊ.

➡लखनऊ- व्यक्ति ने अपनी पत्नी उसके दूसरे पति पर कराई FIR,पीड़ित का आरोप पत्नी ने जालसाजी कर की शादी,जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई जालसाज पत्नी,इंस्टाग्राम के जरिए दूसरी शादी की जानकारी मिली,गोसाईंगंज थाने में पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर.

➡लखनऊ- आज राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा,सतह से शिखर 'अत्योदय' का शंखनाद पर संगोष्ठी,राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे शामिल,डॉ दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह,ह्रदयनारायण दीक्षित रहेंगे,10.30 बजे विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में संगोष्ठी होगी.

➡लखनऊ- आजम अंसारी का एक और वीडियो वायरल,सलमान खान का फैंस है आजम अंसारी,गाने की कॉपी करने के साथ सिगरेट पीते वीडियो,वीडियो के आधार पर RPF ने किया मुकदमा दर्ज,डालीगंज रेलवे ब्रिज पर ट्रैक का वीडियो वायरल.

➡लखनऊ- पुलिस विभाग के 190 आवासीय/अनावासीय भवनों का लोकार्पण आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 9.30 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे,लोकभवन के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

➡लखनऊ- कार और बाइक की आपस में टक्कर,मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत,गोसाईगंज के सदरपुर के रहने वाले हैं मृतक,बीबीडी थाना क्षेत्र के किसान पथ की घटना.

➡रायबरेली- सीएम योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा आज,रानाबेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती आज,जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी,सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम जारी,रानाबेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती में जाएंगे सीएम,आज सुबह 11.40 बजे माधव सिंह की मूर्ति स्थल पहुंचेंगे,मूर्ति स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करेंगे सीएम योगी,सीएम योगी आदित्यनाथ 11.45 बजे शहीद चौक पहुंचेंगे,12 बजे फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम पहुंचेंगे,12 बजे से 12.45 बजे तक ऑडिटोरिय में कार्यक्रम,कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे सीएम,कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, गांव के बाहर फंदे से लटकता मिला युवक का शव,कल सुबह युवती का पेड़ पर लटकता मिला था शव,दोनों मृतकों का घर एक दूसरे से 50 मीटर की दूरी पर,युवती के शव से 150 मीटर दूर मिला युवक का शव,कल सुबह से घर से गायब था मृतक युवक,युवक के पास से पुलिस को मिला सुसाइड नोट,युवक ने खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हसनगंज कोतवाली के चिरियारी गांव का मामला.

➡वाराणसी- चौबेपुर में लुटेरों ने पुलिस को दिया खुलेआम चुनौती,बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम ,10 हजार नगदी और सोने की चेन लूट ले गए बदमाश,मिल्कोपुर के पास हमलाकर 3 लोगों को किया घायल,बाइक सवार 10 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,मिल्कोपुर शराब के ठेके पर घात लगाकर बैठे थे बदमाश,बलुआ से आ रहे 3 युवकों पर हमलाकर की लूटपाट,गंभीर घायल 3 युवकों को कबीरचौरा किया गया रेफर,चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर की घटना.

➡कानपुर- पड़ोसियों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या,लाठी डंडों से की पिटाई,ईंट से कूचने के बाद मारा चाकू,अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया,पड़ोसी परिवार के 6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम,हत्या के बाद पड़ोसी परिवार के लोग घर छोड़कर फरार,पड़ोसियों के झगड़े में हस्तक्षेप करने पर युवक की हत्या,दो लोगों के विवाद में मृतक के भाभी को लगा था पत्थर,भाभी को पत्थर लगने का विरोध करने पर की गई हत्या,गोविंदनगर थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती का मामला.

➡अमेठी- आज एक दिवसीय अमेठी दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य,गौरीगंज में चौपाल, अमृत सरोवर का करेंगे शिलान्यास,प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे,राशन की दुकान और गौशाला का निरीक्षण करेंगे,निर्माणाधीन ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण करेंगे,15:35 बजे कोविड कमाण्ड सेन्टर अमेठी का निरीक्षण करेंगे,संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज अमेठी का निरीक्षण करेंगे.

➡आगरा- पिनाहट और बाह में बाढ़ से हालात खराब,खतरे के निशान से ऊपर बह रही है चंबल नदी,कोटा बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी,पहले छोड़ा गया 12 लाख क्यूसेक पानी,फिर छोड़ा गया 8 लाख क्यूसेक पानी,131.20 मीटर पहुंचा चंबल का जलस्तर,130 मीटर पर है खतरे का निशान,पिनाहट ब्लॉक के कई गांव का संपर्क टूटा,कई गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कटा,सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं ग्रामीण.

➡देवरिया- देवरिया में सरकारी आवास बना भैंसों का तबेला,अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बना है आवास,ग्रामीणों ने कब्जा कर बांध रहे भैंस और बकरियां,आवासों में नहीं रहते डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी,CMO अस्पतालों का नहीं करते हैं दौरा,जिले की स्वास्थ्य सेवाएं होती जा रहीं हैं बदहाल,प्रभारी CMO डॉ सुरेंद्र नहीं चला पा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग,न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर का मामला.

➡गाजियाबाद- यूपी में एक्सपोर्ट में NCR टॉप पर बरकरार,गौतमबुद्धनगर का एक्सपोर्ट 20,371 करोड़ का हुआ,पहली तिमाही का एक्सपोर्ट 20,371 करोड़ का हुआ,एक्सपोर्ट 20,371 करोड़ का हुआ, 62 फीसद की वृद्धि,गाज़ियाबाद दूसरे स्थान पर 3,431 करोड़ का एक्सपोर्ट,32 फीसद की बढ़ोतरी,75 जिलों की सूची हुई जारी.

➡मेरठ- किराना व्यापारी की गोली मारकर की गई हत्या,धारदार हथियार से हमला कर किया गया घायल,घर के बाहर टहलते समय बदमाशों ने की हत्या,बाइक सवार बदमाश हत्या कर मौके से हुए फरार,आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही स्थानीय पुलिस,लिसाड़ी गेट थाना के किदवई नगर की घटना.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज रहेगी हड़ताल,समस्याओं का निराकरण न होने से नाराज अधिवक्ता,अधिवक्ता ने आज न्यायित कार्य से रहेंगे विरत,मुकदमे लिस्ट न होने की वजह से अधिवक्ता नाराज,बैठक कर अधिवक्ताओं ने हड़ताल का फैसला लिया,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आज हड़ताल.

➡झांसी- बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी,नदी के तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में भय का माहौल,उजयान गांव के लोग जलस्तर बढ़ने पर घरों में हुए कैद,गांव का चारों ओर रास्ता हुआ बंद,नाव से आने-जाने को मजबूर,बेतवा नदी में मगरमच्छ होने की वजह से लोगों में डर.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज होगी सुनवाई,जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हुई थी,आज फिर सुबह 11:30 बजे होगी मामले में सुनवाई,आज आधा घंटा और मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा,आज कोर्ट द्वारा आ सकता है कोई फैसला.

➡बांदा- डीएम ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण,पूरी प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण पर निकले,डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश,डीएम नाव और पैदल चलकर क्षेत्र का किया निरीक्षण,बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं-DM

➡गाजियाबाद- दबंगों ने व्यक्ति को चाकू मारकर किया घायल,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,4 दिन पूर्व बच्चों के हुए विवाद में मारा चाकू,पड़ोस के रहने वाले दबंग उसके साथियों पर आरोप,लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी की घटना.

➡बागपत- रिपोटिंग अमीनगर सराय का आज होगा उद्घाटन,सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे उद्घाटन,सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअली करेंगे उद्धघाटन,सासंद समेत कई विधायक भी होंगे शामिल,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हैं रिपोटिंग चौकी.

➡कौशाम्बी- कोखराज थाना के प्रशासनिक नए भवन का उद्घाटन आज,सीएम योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअली उद्घाटन करेंगे,2016 से शुरू होकर 2022 अगस्त में बनकर हुआ तैयार,6.85 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया प्रशासनिक भवन.

➡प्रतापगढ़- मंत्री समूह का आज प्रतापगढ़ का दौरा,मंत्री जयवीर सिंह, गिरीश चंद यादव पहुंचेंगे,मंत्री मनोहर लाल मन्नू भी रहेंगे मौजूद,विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे,गौशाला समेत कई स्थलों का निरीक्षण करेंगे.

➡औरैया- कपड़े की दुकान में आग लगने का मामला,देर रात रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया बाहर,दुकान में दो लोगों की दम घुटने से हुई मौत,बिना फायर सिक्योरिटी के चल रही थी दुकान,दिबियापुर बाजार में है कपड़े का शोरूम.

➡कन्नौज- कन्नौज में पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया,बच्चे खोने वाले परिवारों की खुशियां लौटा रहे हैं,पुलिस ने 10 दिनों में 15 लापता बच्चों को बरामद किया,बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा.

➡लखीमपुर- राज्यपाल का दो दिवसीय संभावित दौरा आज से,दो दिन लखीमपुर दौरे पर रहेंगी राज्यपाल,पलिया इलाके के थारू बाहुल्य में जाएंगी राज्यपाल,CDO समेत अफसरों ने दौरे को लेकर तैयारियां की पूरी.

➡देवरिया- संसदीय एवं वित्त कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का दौरा आज,दो दिवसीय देवरिया दौरे पर हेंगे मंत्री सुरेश खन्ना,मंत्री सुरेश खन्ना विकास कार्यों का लेंगे जायजा,कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मंत्री सुरेश खन्ना.

➡कानपुर- पुलिस ने 3 बाइक पर सवार 4 लुटेरों को पकड़ा,पुलिस ने चेकिंग के दौरान लुटेरों को किया अरेस्ट,लुटेरों के पास से 11 मोबाइल,कैश और चेन बरामद,हनुमंत विहार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡रायबरेली- रात भर नगर पालिका प्रशासन ने पकड़े आवारा जानवर,देर रात नगर पालिका की टीम ने पकड़े सैकड़ों जानवर.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम,आज सुबह 11 बजे मंत्रिमण्डल की बैठक होगी,सचिवालय में मंत्रिमण्डल की बैठक की जाएगी,5.30 बजे होटल सरोवर प्रीमियर में कॉनक्लेव.

➡मुंबई- अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव पाए गए,अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कर दी जानकारी,अमिताभ बच्चन ने लिखा सावधानी बरतें,'मेरे संपर्क में आने वाले लोग टेस्ट कराएं.'






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन