समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 अगस्त 2022

➡️फिरोजाबाद : दस्तक अभियान में मिले टीबी के 54 नए मरीज ।
-संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया था दस्तकअभियान
-घर-घर जाकर की गई थी टीबी मरीजों की पहचान
जनपद में 16 से 31 जुलाई तकविशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान चलाया गया था। इसके तहत  आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज की थी। इसमें टीबी के संभावित मरीजों की जांच करायीगई । इस पूरे अभियान में  54  टीबी रोगी मिले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक चलाए गए दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की सेहत परखी गईं और टीबी मरीजों को खोजा गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ब्रजमोहन ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान क्षय रोग विभाग की टीम ने आशा और आंगनबाड़ी के साथ मिलकर घर-घर जाकर मरीजों की खोज की। इसमें संभावित टीबी रोगियों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित किया गया। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान लक्षणों के आधार पर 287 संभावित क्षय रोगियों के सैंपल लिए गए। इसमें से 54 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इनमें से 53 रोगियों का उपचार शुरू हो कर दिया गया है। 
जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव ने बताया कि यदि किसी को भी लगातार खांसी आना,  थकावट होना, वजन कम होना जैसे अन्य लक्षण हैं तो नजदीकी टीबी यूनिट पर जाकर अपनी जांच जरूरकराएं। 
जानें टीबी के लक्षण:
- दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आना
- रात में पसीना आना
- बुखार का बने रहना
- थकावट होना
- वजन घटना
- सांस लेने में परेशानी


➡️कासगंज : सोरों, आज प्राथमिक विद्यालय कम्पुर वि.क्षे.सोरों कसगंज पर श्री अजय कुमार तहसीलदार कासगंज, एस आर जी  योगेश कुमार कुशवाहा जी ने संयुक्त रूप से  विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश राजपूत द्वारा स्वसंसाधनो से निर्मित प्रिंटरिच क्लास का भव्य शुभारंभ किया गया।
प्रिंट रिच कक्षा कक्ष के  संदर्भ में सभी अतिथि महानुभावों ने अपने-अपने विचार साझा किए  आदरणीय तहसीलदार सर द्वारा बहुत ही रोचक वर्क संदर्भित विचार उद्धृत किए गए और कहा कि मैं चित्रात्मक कक्षा बच्चों को विद्यालय से जोड़ने मील का पत्थर साबित होगी।सर ने बेसिक शिक्षा में प्रचलित सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की तथा साथ ही  अपने जीवन से जुड़े हुए बहुत सारे अनुभव बच्चों को शिक्षकों को शेयर किए।उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए कि जीवन में कुछ भी बनने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। हम सब जो है सब शिक्षा की वजह से ही हैं और शिक्षा की मुख्यधारा की ज्योति को आगे बढ़ाने में आदरणीय राकेश राजपूत ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। अंत में तहसीलदार महोदय ने बच्चों से कुछ प्रश्न किए और बच्चों के जवाब सुनकर काफी प्रसन्न हुए और बच्चों के लिए हर संभव विद्यालय के लिए हमेशा तैयार रहने का वादा किया और विद्यालय के शिक्षक श्री राकेश राजपूत का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.आर .पी  रामपाल ने मिशन निपुण के संदर्भ में अपने विचार रखें साथ ही बताया कि हम सबको मिलकर  भाषा और गणित की जो लक्ष्य है, तय समय में प्राप्त करने हैं। एसआरजी योगेश कुशवाहा द्वारा स्वास्थ्य से संचालित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में श्री होशियार सिंह जी ए आर पी सोरों ने भी बच्चों एवं शिक्षकों का प्रोत्साहित किया।
इस अवसर न्याय पंचायत सिरावली के शिक्षक गणों में  उपस्थित रहे श्री गजेंद्र चौहान श्री विजय पाल सिंह,श्वेता अग्रवाल स्कूल प्रधान अध्यापक श्री दुष्यंत सिंह सोलंकी श्री रूमसिंह  नेत्रपाल सिंह ,अनिल शर्मा ममता राजपूत सचिन कुमार सुधीर कुमार दीप्ति राजपूत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।अंत में स्कूल हेड श्री दुष्यंत कुमार सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं शिक्षक गणों का धन्यवाद ज्ञापन किया।..... सच्ची पहल समाचार के लिए रामचंद्र वर्मा की रिपोर्ट ।

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर खास तैयारी, प्रदेश की कारागारों में भी खास तैयारी चल रही, इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की तैयारी, सभी जेलों में विशेष साफ-सफाई अभियान चल रहा, अधिकारी,कर्मचारी स्वच्छता कार्यक्रमों में श्रमदान करेंगे, सरकारी भवनों झंडारोहण किए जाने की व्यवस्था, अधिकारियों,कर्मचारियों के आवासों पर होगा झंडारोहण, प्रदेश की सभी कारागारों की बैंरकों पर भी झंडारोहण होगा, बंदियों को राष्ट्रगान गाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा, सभी कारागार भवनों पर लाइटिंग,सजावट की व्यवस्था होगी, जिन कारागारों में टेलरिंग में प्रशिक्षित बंदी झंडा बना रहे, बंदियों को झंडा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा, कारागारों में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश, जिला जेल आगरा, नोएडा, गाजियाबाद में बंदी बना रहे झंडा, मेरठ, शाहजहांपुर, लखनऊ जेल में भी बंदी बना रहे झंडा, बरेली,उरई और बहराइच जेल में भी बन्दी झंडे बना रहे हैं, 15 अगस्त तक लगभग दो लाख झंडे तैयार करेंगे बंदी, ये झंडे स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन को दिए जाएंगे.
 
➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस ने अपहरण का खुलासा किया,एसीपी बाजारखाला सुनील शर्मा ने किया खुलासा,दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की रची थी साजिश,पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार,2 की तलाश जारी,शम्सी रज़ा ने रची थी अपने ही अपहरण की साजिश,शम्सी ने पैसे हड़पने के लिए कराया था अपना अपहरण,सज्जादबाग़ निवासी शहीद,मोहम्मद के साथ रची थी साज़िश,शाहिद और मोहम्मद की पुलिस कर रही तलाश,सहादतगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक, पार्षदों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की, नगर निगम मुख्यालय में बैठक सम्पन्न हुई, पार्षदों ने समस्याओं को नगर आयुक्त के सामने रखा, नगर आयुक्त ने समाधान करने का आश्वासन दिया.

➡लखनऊ- सपा विधायक आजम खान की तबीयत स्थिर , मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, आजम खान के फेफड़ों में इंफेक्शन पाया गया, फेफड़ों में इंफेक्शन का इलाज जारी- मेदांता, क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी कर रही है, आजम की तबियत अभी स्थिर और नियंत्रण में.

➡लखनऊ- दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट,शातिर तस्कर पंकज और कैलाश गिरफ्तार,एसटीएफ ने अलीगढ़ से की गिरफ्तारी.

➡मिर्जापुर- पूर्व विधायक विजय मिश्रा की कोर्ट में पेशी,पेशी के दौरान विजय मिश्रा ने लगाए गंभीर आरोप,फर्जी मुकदमें में फंसाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए,ADG प्रशांत कुमार,तत्कालीन SP रामबदन सिंह पर 

आरोप,हमारी हत्या को लेकर हथियार मंगाए गए थे- विजय मिश्रा,तत्कालीन एसपी ने 3 AK-47,6 पिस्टल मंगाए थे-विजय मिश्रा,यह हमारी हत्या को लेकर हथियार लाए गए थे-विजय मिश्रा,'अब एके-47 की बारामदगी 

दिखाकर पुलिस फंसाना चाह रही',मुख्तार अंसारी से हमारे कोई लेना देना नहीं है-विजय मिश्रा,मुख्तार अंसारी से राजा भैया के संबंध है- विजय मिश्रा.

➡कानपुर- रियल स्टेट कारोबारी के घर से मुक्त कराई गईं 2 किशोरियां, समाजसेवी संस्था और पुलिस ने मुक्त कराईं किशोरियां, कारोबारी अंकुर पखरानी के कब्जे से मुक्त कराई गईं, कारोबारी दोनों किशोरियों से घर का काम करवाता था, एजेंट के जरिए कोलकाता से बुलाई गई थीं दोनों , कारोबारी के खिलाफ डीएम से की गई थी शिकायत, डीएम के आदेश पर दोनों किशोरियों को मुक्त कराया, दोनों किशोरियों को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया, गोविंदनगर थाना के U-ब्लॉक इलाके का मामला.

➡हरदोई- कोटेदारों की दुकान तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था फेल,कई ब्लॉकों में नियुक्त किए गए हैं परिवहन ठेकेदार,ठेकेदार को कोटे की दुकान तक राशन पहुंचाने की है जिम्मेदारी,सरकार ठेकेदार को देता है परिवहन का पूरा भुगतान,ठेकेदार राशन की दुकान तक माल नहीं पहुंचाता,एक ही जगह ट्रक खड़ा कर कोटेदारों पर बनाता है दबाव,कोटेदार अपने खर्चे पर ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचाते हैं राशन,हरदोई के विकासखण्ड साण्डी का मामला.

➡प्रयागराज- यूपी एसआई भर्ती परीक्षा 2020- 21 को हाईकोर्ट में चुनौती,50 से अधिक अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर दी चुनौती,धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की,आगामी दिनों में होने वाली 

मेडिकल परीक्षण पर रोक की मांग,कोर्ट ने सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से मांगा जवाब,4 सप्ताह के भीतर कोर्ट ने सभी पक्षकारों को देना होगा जवाब,वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने अभ्यर्थियों का कोर्ट में रखा पक्ष.

➡बदायूं- पीड़ित महिला बयान दर्ज कराने पहुंची बीएसए आफिस,प्रधानाचार्य संजीव शर्मा से पीड़ित है महिला,उच्चाधिकारियों से विभागीय जांच कराने की मांग,प्रधानाचार्य पर  दर्ज कराया है छेड़छाड़, SC-ST एक्ट का 

केस,प्रशासनिक कमेटी गठित कर करा रहे हैं जांच- DM,सिविल लाइंस थाना के नवादा कंपोजिट स्कूल का मामला.

➡बलिया- नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन,डीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल शव को फूंका,तहसीलदार द्वारा वकील को पीटने का मामला पकड़ रहा तूल,बैरिया तहसीलदार पर FIR  और ट्रांसफर की मांग की,तहसील समाधान दिवस पर तहसीलदार ने वकील को पीटा था.

➡ मथुरा- पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस के काट रही चक्कर, SSP ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के दिए निर्देश, पीड़ित महिला ने दारोगा पर लगाया पैसे लेने का आरोप, पन्ना पोखर चौकी पर तैनात है आरोपी दारोगा, शिकायत लेकर चौकी पहुंचने पर दारोगा पर धमकाने का आरोप, महिला ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप. 

➡प्रयागराज- स्कूल बस की टक्कर से हुई बुजुर्ग की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही बस, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, मुआवजा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उतरांव के मदारीपुर गांव की घटना. 

➡वाराणसी- वाराणसी में फ्लाईट की हुई इमरजेंसी लैंडिग, विस्तारा की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिग, विमान से चिड़िया के टकराने से हुई लैंडिंग, विमान की इमरजेंसी लैंडिग,सभी यात्री सुरक्षित, विमान नंबर UK 622 से टकराई थी चिड़िया, वाराणसी से मुंबई जा रही थी फ्लाइट, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मामला.

➡अमेठी- स्कूल में बच्चों को पकड़ा दिया गया फावड़ा और तसला, करवाया जा रहा है मिट्टी खुदाई और ढुलाई का काम, बच्चों से काम करवाए जाने का वीडियो हो रहा वायरल, जगदीशपुर के उत्तर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का मामला. 

➡सीतापुर - सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ, कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति, स्थानीय लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन पर बल, स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.

➡मुरादाबाद- शिक्षिका की लापरवाही से छात्रा 3 घंटे कक्षा में बंद रही, क्लास में बन्द होने का वीडियो वायरल, छात्रा के पिता ने शिक्षिका को फोन पर दी सूचना, क्लास में छात्रा का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, प्रधानाचर्य ने ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला, थाना मैनाठेर के गांव गुररे प्राथमिक विद्यालय मामला.

➡बरेली- कांवड़ के रूट को लेकर गांव में तनाव, मुस्लिम बाहुल्य इलाके से कांवड़ निकालने पर अड़े ग्रामीण, कांवड़ नहीं निकलने देने पर दी धर्म परिवर्तन की धमकी, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर दी धर्म परिवर्तन की धमकी, तनाव के चलते दुनकी गांव में पुलिस पीएसी तैनात, शाही थाना क्षेत्र के दुनकी गांव का मामला. 

➡अलीगढ़ - "मासूम सवाल" फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर तहरीर, पोस्टर में सेनेटरी पैड पर श्री कृष्ण की मूर्ति नुमा तस्वीर लगी, आक्रोशित हिंदूवादियों ने फिल्म पुलिस को दी तहरीर, निर्देशक और फिल्म निर्माता के खिलाफ दी तहरीर, सासनी गेट थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग.

➡आगरा- देह व्यापार के बड़े मामले का खुलासा , देह व्यापार चलाने वाली सरगना रोशनी गिरफ्तार, 4 पुरुष, 4 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार, एसओजी, न्यू आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- दारोगा ने चौकी चौराहे पर पत्नी को दिया 3 तलाक, पत्नी-बच्चे बिलखते रहे फिर भी दारोगा का दिल नहीं पसीजा, 3  तलाक देकर दरोगा आरिफ खान हुआ फरार, 12 साल पहले हुई थी पीड़ित रुबीना की शादी, कोतवाली इलाके के चौकी चौराहे की घटना. 

➡नोएडा - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम सेन्टर पर हंगामा , एग्जाम देने आए स्टूडेंट ने किया हंगामा , एग्जाम सेन्टर ने आखिरी मौके पर एग्जाम को कैंसिल कराया , सैकड़ों स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर कई किलोमीटर दूर से पहुंचे थे , सेक्टर 64 में होने वाला CUET UG 2022 एग्जाम कैंसिल हुआ, अब NTA का एग्जाम 12 अगस्त को होगा. 

➡बागपत- तालाब की जमीन पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना , गांव के लोगों पर तालाब की जमीन पर कब्जे का आरोप, कब्जा होने से गांव की गालियों में होता है जलभराव, तालाब की जमीन पर 15 साल से है कब्ज़ा, शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान, परेशानव सैकड़ों ग्रामीण कर रहे अनिश्चितकालीन धरना, बड़ौत तहसील पर मलकपुर के ग्रामीणों ने किया धरना.

➡आगरा - खेत बंटवारे के बाद वापस जाते समय चली गोली, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, कई राउंड किए फायर, छुट्टी पर आया सैनिक घायल, सैनिक अशोक चौहान के कमर में लगी गोली, निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती, थाना खंदौली के मुड़ी जहांगीर गांव का मामला. 

➡नोएडा - बीजेपी नेता ने महिला से की गाली-गलौच , गाली गलौच करने का वीडियो वायरल, BJP नेता श्रीकांत त्यागी दे रहा भद्दी गालियां, महिला ने सोसायटी में अतिक्रमण करने पर टोका था , पेड़ लगाकर बीजेपी नेता कर रहा अतिक्रमण, सोसायटी वासियों ने नेता के खिलाफ किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मामला, फेज़ 2 थाना में ओमैक्स ग्रैंड सोसायटी का मामला.

➡अमरोहा- किसानों के धरने में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, पिछले 23 दिनों से धरना दे रहे हैं किसान, सूदनपुर बिजलीघर से सिवोरा लाइन हटाने की कर रहे थे मांग , राकेश टिकैत ने 23वें दिन किसानों के धरने को समाप्त कराया, डीएम ने 3 माह में दूसरी लाइन बनवाने का दिया आश्वासन, अमरोहा के सूदनपुर बिजलीघर पर चल रहा था धरना.

➡प्रयागराज- गौ-तस्कर मुज्जफर की 5 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्करी के आरोप में जेल में है बंद, गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई., अब तक 10 करोड़ की संपत्ति को किया गया है कुर्क, कौड़िहार ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख है मोहम्मद मुजफ्फर , बमरौली पुरामुफ्ती के बमरौली में की गई कार्रवाई.

➡रामपुर- डबल मर्डर मामले में 8 लोगों की उम्रकैद की सजा,जिला जज की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई,2017 में थाना बिलासपुर में हुआ था डबल मर्डर,जमीनी रंजिश को लेकर किया गया था डबल मर्डर.

➡आगरा- फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा,पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,8300 रुपए, 8 आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद,थाना हरीपर्वत पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡हापुड़- तेज रफ्तार कार खराब खड़ी बस से टकराई,कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हुई,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हापुड़ देहात के ततारपुर फ्लाईओवर की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर,UKSSSC परीक्षा में धांधली का मामला,UKSSSC के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा,एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया,भर्ती परीक्षा में धांधली के चलते दिया इस्तीफा,एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया,2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे एस राजू,भर्ती में हुए घोटाले की STF कर रही है जांच,सीएम धामी ने मामले में दिए थे जांच के आदेश,अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग हो चुके अरेस्ट,परीक्षा के पहले ही पेपर हुआ था लीक.

➡पिथौरागढ़- संविदा नर्सिंग कर्मचारियों का लगातार धरना जारी,स्थायी नियुक्ति के लिए 10वें दिन धरना जारी,नर्सिंग कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,2 साल से कर रहे स्थायी नियुक्ति की मांग
कर्मचारियों ने कहा की सरकार कर रही छल,कर्मचारियों का शासनादेश होने तक जारी रहेगा धरना.

➡चमोली- परीक्षा परिणामों में अनियमितता से छात्रों का फूटा गुस्सा, NSUI और ABP छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया आरोप, परीक्षा देने के बावजूद दर्ज होती है अनुपस्थिति-छात्र, विश्वविद्यालय ने कई बार जारी किए पत्राचार-प्राचार्य, समास्याओं का अतिशीघ्र समाधान होगा- प्राचार्य.

➡देहरादून- चेयरमैन पद के इस्तीफे के बाद एस राजू का बयान, नकल माफिया हावी हैं- एस राजू, मैं चाहता तो परीक्षा कैंसिल कर सकता था-एस राजू, ईमानदारी से हमेशा काम किया है- एस राजू, किसी तरह का दाग़ नहीं लगने दे सकता था- एस राजू.

➡हल्दवानी- 10 हजार घूस लेते पकड़े गये रजिस्ट्रार कानूनगो, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर ली रिश्वत, हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, रजिस्ट्रार कानूनगो से की गई पूछताछ- सीओ विजिलेंस.

➡रुड़की- दरगाह शरीफ में पानी भरने को लेकर सौंपा ज्ञापन, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 2 दिन पूर्व भर गया था दरगाह परिसर में पानी, गंदे पानी से पहुंची लोगों के आस्था को ठेस, तहसीलदार ने दरगाह प्रबंधक को दिए निर्देश, रुड़की के कलियर शरीफ का मामला.

➡दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम पहुंचेंगे दिल्ली,शाम 8 बजे उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी,अमृत मोहत्सव को लेकर होने वाली बैठक में 

होंगे शामिल,कल राष्ट्रपति भवन में अमृत मोहत्सव को लेकर बैठक,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में लेंगे हिस्सा,8 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा,कल दोपहर 2.40 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,अमृत महोत्सव को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री केजरीवाल की दिल्ली के लोगों से अपील, आजादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान गाने की अपील, 14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रगान गाने की अपील, हर भारतवासी तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाए- केजरीवाल, 'आयोजन के लिए दिल्ली में 25 लाख तिरंगे बांटे जाएंगे', '100 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे'

➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पहुंचे पुलिस लाइन , किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन पहुंचे CM भूपेश बघेल, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे बघेल, राहुल और प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में हैं.
 🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सपा पर गंभीर आरोप,दंगा कराने वाले तिरंगे का सम्मान नहीं कर सकते-पाठक,सपा सरकार में रोजाना दंगे होते थे- ब्रजेश पाठक,बांटने का काम तो अखिलेश यादव ने किया है- पाठक,जो कुनबा सपा की ताकत था, आज बड़ी कमजोरी-पाठक,'मेरी सलाह है रात की बजाय दिन में सपने देखना शुरू करें','सपा मुखिया ने दर्जनों प्रोजेक्ट सपने में ही पूरे कर दिए थे','सपा सरकार की सोच भाई-भतीजावाद,जातिवाद तक सीमित थी'

➡लखनऊ- स्क्रिप्टेड अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा,1 की गिरफ्तारी और 2 की तलाश जारी,शम्सी रजा ने खुद के अपहरण की रची साजिश,रिटायर्ड दारोगा का बेटा, 1 अन्य प्लान में था शामिल,शम्सी रजा ने पैसे हड़पने के लिए कराया था अपहरण,शाहिद ने दारोगा बनकर किया गया था अपहरण,सज्जादबाग निवासी शहीद,मोहम्मद ने रची साजिश,शाहिद और मोहम्मद की पुलिस कर रही तलाश,लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- स्क्रिप्टेड अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, 1 की गिरफ्तारी और 2 की तलाश जारी, शम्सी रजा ने खुद के अपहरण की रची साजिश, रिटायर्ड दारोगा का बेटा, 1 अन्य प्लान में था शामिल, शम्सी रजा ने, पैसे हड़पने के लिए कराया था अपहरण, शाहिद ने दारोगा बनकर किया गया था अपहरण, सज्जादबाग निवासी शहीद,मोहम्मद ने रची साजिश, शाहिद और मोहम्मद की पुलिस कर रही तलाश , लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- आबकारी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल शामिल हुए,6 महीने का लक्ष्य रखा गया है- नितिन अग्रवाल,आज विभागीय समीक्षा हो रही है- नितिन अग्रवाल,'विभागीय राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारियों से कहा','अभी शराब की कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं',नई इंडस्ट्री लगाने पर जोर दिया जाएगा-आबकारी मंत्री

➡लखनऊ- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड की समीक्षा बैठक,निरालानगर के निजी होटल में बैठक का आयोजन,अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक सत्यजीत त्रिपाठी ने की बैठक,उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों की बैठक की गई,चालू वित्त वर्ष में अबतक कंपनी ने 22% वृद्धि दर्ज की,महा प्रबंधक शिमरे,उप महाप्रबंधक प्रणय कुमार रहे मौजूद।

➡लखनऊ- पिछले 4 महीने से जल निगम में नहीं आई सैलरी,जल निगम नगरीय में कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,कर्मचारियों को 4 महीनों से नहीं मिल रही सैलरी,जल-निगम ग्रामीण में 2 महीने से नहीं मिली सैलरी,13 हज़ार कर्मचारियों को अप्रैल से नहीं मिला वेतन,जल निगम के नाराज कर्मचारी 8 अगस्त को देंगे धरना.

➡लखनऊ- सरोजनीनगर में गोलीकांड से अफरा-तफरी,कॉलेज में हुए विवाद में मारी गई गोली,2 लोग गोली लगने से गंभीर घायल हुए,बाइक सवार 3 लोग फायरिंग कर फरार,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे,सरोजनी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी.

➡लखनऊ- हजरतगंज इलाके में कारोबारी ने किया सुसाइड,रियल स्टेट कारोबारी ने गोली मारकर किया सुसाइड,कारोबारी रजनीश गोयल ने खुद को मारी गोली,कारोबारी रजनीश गोयल की मौके पर हुई मौत,अशोक मार्ग स्थित अपने घर पर किया सुसाइड.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ने की राबे हसन नदवी से मुलाकात,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राबे हसन से की मुलाकात,राबे हसन से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष है राबे हसन नदवी.

➡लखनऊ- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए लगा कैंप,भाजपा मुख्यालय पर कैंप लगाया गया,भाजपा मुख्यालय में तिरंगे के लिए स्टॉल लगा,13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील.

➡लखनऊ- मुंबई के रायगढ़ में हुई हत्या का मामला,हत्या में शामिल 2 अभियुक्त गिरफ्तार,आजमगढ़ से दोनों को किया गया अरेस्ट,यूपी STF और महाराष्ट्र पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡मिर्जापुर- पूर्व विधायक विजय मिश्रा की ACJM फर्स्ट के कोर्ट में पेशी, भदोही के ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक हैं विजय मिश्रा, विन्ध्याचल के एक पंडा से रंगदारी के मामले में हुई पेशी, बेटे विष्णु मिश्रा से मिले AK- 47, कारतूस मामले में बोले, मुझे पहले से थी असलहों की जानकारी- विजय मिश्रा, एडीजी ने बन्द पड़े पेट्रोल पंप पर रखवाया अवैध असलहा- विजय, मेरे साथ यही अवैध असलहे दिखाने की थी साजिश- विजय, मुझे नहीं फसाया तो मेरे बेटे को इसमे लपेटा- विजय.

➡मिर्जापुर- पूर्व विधायक विजय मिश्रा की ACJM फर्स्ट के कोर्ट में पेशी,भदोही के ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक हैं विजय मिश्रा,विन्ध्याचल के एक पंडा से रंगदारी के मामले में हुई पेशी,बेटे विष्णु मिश्रा से मिले AK- 47, कारतूस मामले में बोले,मुझे पहले से थी असलहों की जानकारी- विजय मिश्रा,एडीजी ने बन्द पड़े पेट्रोल पंप पर रखवाया अवैध असलहा- विजय,मेरे साथ यही अवैध असलहे दिखाने की थी साजिश- विजय,मुझे नहीं फसाया तो मेरे बेटे को इसमे लपेटा- विजय

➡हमीरपुर- एनजीटी की टीम खनन किए जाने कर रही जांच,  7 मौरंग खदानों में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना हुई , मानकों के विपरीत खनन पर दायर है जनहित याचिका , अदालत के आदेश पर 5 सदस्यीय टीम कर रही जांच, भेड़ी, पतौरा, भुलसी ,टिकापुर में खनन की हुई शिकायत, चिकासी में भी अवैध खनन की हुई शिकायत , जांच रिपोर्ट 4 हफ्ते में अदालत में करनी है सबमिट.

➡मुजफ्फरनगर- जिला पंचायत उपचुनाव में बसपा की बड़ी जीत,वार्ड-34 से बसपा के प्रमोद अन्ना ने जीत की दर्ज,1290 वोटों से विजय हुए बसपा के प्रमोद अन्ना,रविंद्र प्रधान को हराकर प्रमोद अन्ना ने जीत की दर्ज,एमएलसी व विधायक में हुआ था समर्थन पर विवाद,एमएलसी व विधायक का ऑडियो भी हुआ था वायरल,जानसठ ब्लॉक में मतगणना स्थल पर पुलिस अलर्ट.

➡अमरोहा- अमरोहा में गौशाला में 61 गायों की मौत का मामला,CM के आदेश पर पहुंचे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह,ACS  रजनीश दुबे भी गौशाला पहुंचे,जांच के लिए 3 अधिकारियों की टीम गठित की गई- मंत्री,पशुपालन ACS, डायरेक्टर, कमिश्नर करेंगे जांच- मंत्री,8 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ,अमरोहा के साथलपुर गौशाला में हुई गायों की मौत.

➡अमरोहा- अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला में पहुंचे, CM योगी के आदेश के बाद पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, गौशाला में जांच पड़ताल कर रहे मंत्री धर्मपाल सिंह, मुरादाबाद कमिश्नर, डीएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद, CM ने दिए हैं जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश , अमरोहा की साथलपुर गौशाला में हुई गायों की मौत.

➡अमरोहा- अमरोहा में 61 गायों की मौत का मामला,पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गौशाला में पहुंचे,CM योगी के आदेश के बाद पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह,गौशाला में जांच पड़ताल कर रहे मंत्री धर्मपाल सिंह,मुरादाबाद कमिश्नर, डीएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद,CM ने दिए हैं जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश,अमरोहा की साथलपुर गौशाला में हुई गायों की मौत.

➡आगरा- 2. 5 करोड़ के विकास कार्य करा रही नगर पालिका,चौराहे का सौंदर्यीकरण, नए खड़ंजे, पार्क, गेट का हो रहा निर्माण,चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने किया निरीक्षण,अधिशासी अधिकारी के साथ निर्माण की गुणवत्ता को परखा,रक्षाबंधन पर भुजरिया मेले को लेकर साफ-सफाई के निर्देश,शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य.

➡अलीगढ़- मृतक बहन को न्याय दिलाने के लिए भाई भटकने को मजबूर, भाई ने ससुरालियों पर लगाया बहन की हत्या का आरोप, दहेज लोभी ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, मार्च से अब तक गिरफ़्तारी न होने से भाई है परेशान, पीड़ित ने आज एक बार फिर एसएसपी से लगाई गुहार, क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर की है घटना.

➡अलीगढ़- मृतक बहन को न्याय दिलाने के लिए भाई भटकने को मजबूर,भाई ने ससुरालियों पर लगाया बहन की हत्या का आरोप,दहेज लोभी ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप,मार्च से अब तक गिरफ़्तारी न होने से भाई है परेशान,पीड़ित ने आज एक बार फिर एसएसपी से लगाई गुहार,क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर की है घटना.

➡आगरा- सर्प के काटने से महंत राघवानंद की मौत का मामला,पांच दिन बाद महंत की समाधि को खोदने की तैयारी,महंत को जिंदा करने के लिए समाधि खोदने की तैयारी,महंत को दोबारा जिंदा करने के लिए बंगाल से आए तांत्रिक,सर्प पकड़ने में माहिर महंत की सर्प के काटने से हुई थी मौत,पिढोरा के झंगोला वाली माता मंदिर कांकर गांव का मामला.

➡अमेठी- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का मामला,8 जुलाई को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम आया था,अमेठी और सुल्तानपुर जिले के कुल 80 छात्र हुए थे उत्तीर्ण,एक ही स्कूल के 8 बच्चों के उत्तीर्ण होने पर हुआ शक,बीएसए ने SDI से कराई जांच तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए,विस्तृत जांच के लिए गठित की गई 2 सदस्य समिति.

➡बाराबंकी- डिप्टी सीएमओ अवैध क्लीनिकों की जांच करने पहुंचे,झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की मौत का मामला,जांच करने आई टीम के सामने कई कमियां हुईं उजागर,टीम को देख अवैध क्लीनिक संचालक शटर गिराकर फरार,कोतवाली बदोसराय क्षेत्र का है मामला.

➡सुल्तानपुर- सरकारी राशन की दुकान पर खराब चावल भेजने से हड़कंप,26 बोरियों में भेजा गया भीगा हुआ खराब चावल,पीड़ित कोटेदार ने की जिलाधिकारी से शिकायत,शिकायत होते ही पूर्ति विभाग की टीम पहुंची दुकान,सैंपल कलेक्ट कर आलाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट,नगर कोतवाली के गोलाघाट का मामला.

➡मुरादाबाद- आखिरी सोमवार, मंगलवार को सभी स्कूल, कॉलेज में अवकाश, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के मद्देनजर अवकाश घोषित, 6 अगस्त और 8 अगस्त को रहेंगे बंद सभी स्कूल कॉलेज, जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया अवकाश घोषित, शिव भक्तों की भीड़, मोहर्रम भीड़ को लेकर दिया आदेश.

➡कासगंज- पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा किया,मुखबिर की सूचना पर एक हत्यारोपी गिरफ्तार,चोरी की संपत्ति बंटवारे को लेकर की थी हत्या,दो हत्यारोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम,अन्य फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस,सदर कोतवाली के तातारपुर कॉलोनी में हुई थी हत्या.

➡चंदौली- ईडी की कार्रवाई, महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का हंगामा,जिला मुख्यालय पर सदर तहसील के सामने किया सड़क जाम,केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी ,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेसियों को सड़क से हटाया,कांग्रेसियों जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गयी सदर कोतवाली.

➡मुरादाबाद- आखिरी सोमवार, मंगलवार को सभी स्कूल, कॉलेज में अवकाश,कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के मद्देनजर अवकाश घोषित,6 अगस्त और 8 अगस्त को रहेंगे बंद सभी स्कूल कॉलेज,जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया अवकाश घोषित,शिव भक्तों की भीड़, मोहर्रम भीड़ को लेकर दिया आदेश.

➡मुजफ्फरनगर- बढ़ती महंगाई व जीएसटी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा गया ज्ञापन,पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सहित बढ़ती महंगाई पर प्रदर्शन,अनाज, दही, आटा आदि सामग्री पर जीएसटी लगने से गुस्सा,जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

➡भदोही- पूर्व विधायक के बेटे के ठिकाने से AK 47 मिलने का मामला,विष्णु मिश्र के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज,पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का बयान,मिर्ज़ापुर से AK 47 लूट प्रकरण को लेकर भी जांच जारी,पुलिस की कई टीमें विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी.

➡बांदा- दोस्तों के साथ नदी नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा,दोस्तों ने परिजनों, ग्रामीणों को दी घटना की जानकारी,गोताखोरों की मदद से पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी,पुलिस ने एसडीआरएफ को भी किया सूची,पैलानी थाना के क्योटरा घाट केन नदी का मामला.

➡इटावा- महंगाई, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,महंगाई और ईडी का पुतला लेकर शव यात्रा निकाली,पुलिस प्रशासन और कांग्रेसियों की बीच हुई झड़प,पुलिस ने नेताओं को नौरंगाबाद चौकी पर रोका,नेताओं को हिरासत में लेकर भेजा पुलिस लाइन.

➡सहारनपुर- बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ रपटा,नदी में बह गया करोड़ों की लागत से बना रपटा,जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे राहगीर,दर्जनों गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कटा,बेहट के उसंड पठानपुरा मार्ग के गांगरो नदी पर बना था रपटा.

➡ललितपुर- मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार का निरीक्षण किया,नौजवान कैदियों की सोच बदलना मेरा प्रथम उद्देश्य- धर्मवीर,रक्षा बंधन पर कोई भी कैदी बिना राखी के न रहे- धर्मवीर,15 अगस्त को कैदी भी जेल की बैरिक में फहराएंगे तिरंगा- धर्मवीर

➡कानपुर- अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी,चुनाव आयोग द्वारा क्षेत्रीय दल का दर्जा मिलने पर बांटी मिठाई,क्षेत्रीय दल घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओ में दिखा उत्साह,पार्टी को चुनाव आयोग ने राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा दिया.

➡मिर्ज़ापुर- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार,पैर में गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी की 12 बाइकें पुलिस ने की बरामद,4 गिरफ्तार चोर वाराणसी के रहने वाले हैं,अदलहाट थाना के नारायणपुर रोड से हुई गिरफ्तारी.

➡बांदा- शराब के नशे में भाई ने भाई को मारी गोली,घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार,पुलिस ने  घायल को लेकर ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगाई 3 टीमें,मटौध थाना के मटौध बस स्टैंड का मामला.

➡प्रतापगढ़- एसएसबी जवान संदीप पाण्डेय का घर पहुंचा शव,अंतिम संस्कार के लिए ले गए गंगा घाट,जवानों ने सलामी देकर दी जवान को अंतिम विदाई,चंदौली में ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत,दिलीपपुर के नजियापुर गांव का रहने वाला था जवान.

➡सम्भल- कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग किया पैदल मार्च,महंगाई बेरोजगारी, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का विरोध,कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर भेजा गया पुलिस लाइन,जनपद मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट का मामला.

➡रायबरेली- जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की गुंडई,सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को बेरहमी से पीटा,मारपीट में जूनियर कई छात्र घायल,विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों का लगा जमावड़ा,महराजगंज के बल्ला स्थित विद्यालय का मामला.

➡हापुड़- वकीलों ने टोल प्लाजा पर किया धरना-प्रदर्शन,नारेबाजी कर टोल-प्लाजा कराया फ्री,वकीलों का टोल पर घंटों रहा कब्जा,जिला न्यायालय भूमि निर्माण के बजट को लेकर प्रर्दशन,गढ़ कोतवाली के छिजारसी टोल-प्लाजा को किया फ्री.

➡शाहजहांपुर- समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, महिलाओं को सपा से जोड़ने की शुरू हुई मुहिम, बूथ स्तर पर महिला कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा सदस्य, जिले में हजारों कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य.

➡जालौन- पुलिसकर्मियों ने मासूम छात्रों से की मारपीट,मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,कोचिंग जा रहे छात्रों को पुलिसकर्मी मार रहे डंडे,उच्च अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश,उरई कोतवाली के कालपी स्टैंड की घटना.

➡कानपुर देहात- महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा,डीएम को ज्ञापन देकर महंगाई हटाने की मांग,कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाये सवाल,माती मुख्यालय के डीएम ऑफिस का मामला.

➡बरेली- गैंगस्टर सुखदेव की 1.46 करोड़ की सम्पत्ति जब्त, लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में है लिप्त, डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने सम्पत्ति जब्त की, शीशगढ़ थाना क्षेत्र में प्रशासन ने सम्पति जब्त की.

➡चित्रकूट- ग्रामीणों और सैकड़ों स्कूली बच्चों ने दिया धरना,ड्रेस और बस्ते के साथ मऊ तहसील में दिया धरना,रास्ते से परेशान हैं ग्रामीण और स्कूली बच्चे,मऊ तहसील क्षेत्र के चकोर गांव का मामला.

➡जालौन- 2 शातिर अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार,50 हजार रुपये, बाइक, तमंचा, 3 कारतूस बरामद,बीती 11 जुलाई कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुई थी लूट,कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ रोड से हुई गिरफ्तारी.

➡वाराणसी- कई थानों से चोरी के 30 मोबाइल बरामद,करीब 3 लाख 50 हजार रुपए के मोबाइल बरामद,मोबाइल को उनके स्वामियों को लौटाया गया,मोबाइल पाकर पुलिस का लोगों ने जताया आभार.

➡चित्रकूट- डीएम ने मिनी खजुराहो गणेश बाग का किया निरीक्षण,पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश,गणेश बाग में लाइट और डेकोरेशन के दिये निर्देश.

➡कुशीनगर- चोरी की 5 बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार,महाराजगंज का निवासी है गिरफ्तार अभियुक्त,पटहेरवा के खैरटिया बनकटा रोड के हुई गिरफ्तारी.

➡सिद्धार्थनगर, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग दंपति का शव, पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के तीवर की घटना.

➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग दंपति का शव,पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के तीवर की घटना.

➡गाजीपुर- उपचुनाव में बीजेपी के शैलेश कुमार राम जीते,जिला पंचायत सदस्य करण्डा द्वितीय उपचुनाव में जीते.

➡रुद्रपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर दौरा,डेरी विकास विभाग के कार्यक्रम में की शिरकत,52 हजार दुग्ध उत्पादकों को वितरित की धनराशि,डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रुपए वितरित की,राज्य सरकार उत्पादकों को राहत देती है- सीएम धामी,'आज 12 महीने से रुके प्रोत्साहन राशि को वितरण किया'

➡हरिद्वार- ज्वैलर्स पर जानलेवा हमला,फिरौती मामला,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,सभी आरोपी यूपी के बिजनौर के निवासी,फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी,कार, स्कूटी और 2 तमंचे भी बरामद किए गए,एसएसपी ने घटना का किया खुलासा.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिखाई हरी झंडी,उत्तराखंड के आम, राजमा का कंसाइमेंट किया रवाना,उत्तराखंड के शहद का स्वाद लेंगे दुबई के लोग,उद्यान निदेशक ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

➡नैनीताल- बलिया नाला क्षेत्र में एक बार फिर भूस्खलन,लोगों के सामने जीवन का संकट खड़ा हुआ,10 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आया,लोगों को विस्थापन की चिंता सताने लगी है.

➡दिल्ली- वरिष्ठ IAS अफसर राजीव गौबा को सेवा विस्तार,कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा को सेवा विस्तार,राजीव गौबा एक साल का सेवा विस्तार दिया,मोदी सरकार ने राजीव गौबा को सेवा विस्तार दिया.
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡लखनऊ- शराब महोत्सव नहीं जा पाएंगे भूसरेड्डी,भूसरेड्डी के डिप्टी पांडियन भी नहीं जा पाएंगे,भूसरेड्डी और पांडियन पर सरकार ने रोक लगाई,शराब महोत्सव में आज मुख्य अतिथि थे भूसरेड्डी,शराब महोत्सव के विशिष्ठ अतिथि थे सेंथिल पांडियन,दिल्ली के 5 स्टार होटल में था शराब महोत्सव,डिस्टलरी माफिया ने शराब महोत्सव आयोजित किया था,आबकारी मंत्री ने आज मीटिंग लगा दी
विभागीय समीक्षा बैठक के चलते अरमान टूटे,आबकारी मंत्री ने आज और कल समीक्षा बैठक लगा दी,शराब महोत्सव के मुख्य अतिथि का सपना टूटा,दरअसल दाम बढ़वाने के लिए शराब सिंडिकेट की लॉबिंग थी।

➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश यादव,जनेश्वर मिश्र को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि,उन्होंने समाजवादी सिद्धांतों पर काम किया-अखिलेश,जनेश्वर मिश्र के सिद्धांतों पर चल रहे हैं- अखिलेश,संघ की पॉलिटिकल पार्टी है भाजपा-अखिलेश,पिछड़ो,दलितों के साथ बीजेपी ने धोखा किया-अखिलेश,बांटने की राजनीति करती है भाजपा-अखिलेश,महंगाई,बेरोजगारी पर बीजेपी के पास जवाब नहीं-अखिलेश,भाजपा सिर्फ धोखा देने का काम करती है-अखिलेश,देश में महंगाई और बेरोजगारी है- अखिलेश,भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था फेल है-अखिलेश।

➡लखनऊ- LDA की किरकिरी करा रहे बाबुओं पर कसा शिंकजा,LDA मुख्यालय में अधिकारियों ने किया निरीक्षण,LDA मुख्यालय में बाबुओं की अलमारी को खंगाला,घाघ बाबुओं के कब्जे से मिले 1000 फाइलें,फाइल दबाए हुए बाबुओं पर की जाएगी कार्रवाई,1 सप्ताह तक प्रतिदिन अधिकारी करेंगे निरीक्षण।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,प्रदेश में जल्द नए एयरपोर्ट शुरु होंगे-सीएम,उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे-CM,उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है-सीएम,केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग मिल रहा-CM।

➡लखनऊ- ट्रेक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत,हादसे में महिला और 2 बच्चों की हुई मौत,महानगर में ट्रेन की चपेट में आने से हादसा,बच्चे को स्कूल छोड़ने जाते समय हुआ हादसा।

➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश यादव,जनेश्वर मिश्र को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि,उन्होंने समाजवादी सिद्धांतों पर काम किया-अखिलेश,जनेश्वर मिश्र के सिद्धांतों पर चल रहे हैं- अखिलेश।

➡लखनऊ- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी,रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने कराई थी परीक्षा,19 विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होगा एडमिशन,6,72,456 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा।

➡लखनऊ- ऑटो चालक की हत्या का हुआ खुलासा,आरोपी चंदन मिश्रा को पुलिस ने अरेस्ट किया,PGI कोतवाली के उतरेठिया बाजार का था मामला।

➡नोएडा- लोटस ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी,दिल्ली IT की 10 सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी,करोड़ों कैश ट्रांजेक्शन टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड,एक बिल्डर को लोटस ने बेचा था प्लाट,प्लाट बेचने में करोड़ों रुपयों का हुआ कैश ट्रांजैक्शन,सेक्टर 126 स्थित छठवे फ्लोर के ऑफिस में रेड।

➡वाराणसी- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन,महंगाई को लेकर सैकड़ों कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन,मिंट हाउस से जिला मुख्यालय तक की पदयात्रा,जिला रायफल क्लब के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता,कांग्रेस नेता अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गजब हो गया,यूपी सरकार के लॉ ऑफिसर्स को कोर्ट ने आईना दिखाया,एडवोकेट जनरल समेत कई लॉ अफसर कोर्ट में तलब,एडवोकेट जनरल और एएजी कोर्ट में बैठे हैं,सुबह से हाईकोर्ट ने इनको बैठा रखा है,प्रमुख सचिव न्याय भी कोर्ट नम्बर 66 में बैठे है,एजी कार्यालय में जली फाइलों के मामले में सुनवाई,फाइलों के जलने को लेकर सभी तलब किए गए,कोर्ट ने कहा बैठे रहो जब बारी आएगी तब सुनेंगे,न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई।

➡गोरखपुर- DIG ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान,गोरखपुर रेंज में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन,पुलिस प्रभावी पैरवी कर दिला रही है आजीवन करावास,6 माह में अब तक 132 अभियुक्तों को हो चुकी है उम्रकैद,शासकीय अधिवक्ता, विवेचक की टीम दिला रही सजा - DIG,अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाना ऑपरेशन का उद्देश्य- DIG।

➡मेरठ- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में चोरी का प्रयास,ATM को कटर से काटकर तोड़ने का प्रयास,ATM को काटते वक्त ATM मशीन में लगी आग,ATM में आग देख बदमाश मौके से फरार,ATM में रखे लाखों रुपए जलकर हुए राख,थाना मवाना क्षेत्र के मवाना कस्बे का मामला।

➡उन्नाव- तालाब में गायब युवक शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- उपचुनाव में कांटे की टक्कर में राजदा बानों विजयी,कड़ा ब्लॉक के परास BDC के उपचुनाव विजयी हुईं,राज़दा बानो को 380,फरजाना बेगम को 358 मत,उपचुनाव में राज़दा बानो 22 मतों से हुई विजयी,उपचुनाव में तीन प्रत्याशियों ने की थी दावेदारी।

➡रायबरेली- सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसियों का प्रदर्शन उग्र,कांग्रेस कार्यालय के बाहर सैकड़ों कांग्रेसियों का प्रदर्शन,पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ जमकर काट रहे हंगामा,सैकड़ों कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में,भारी पुलिस बल कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में तैनात।

➡मिर्ज़ापुर- विंध्यवासिनी मन्दिर के गर्भ गृह में मोबाइल फोटो शूट पर रोक,दर्शनार्थी अब गर्भ गृह में जाकर नहीं ले सकेंगे फोटो,लाइव वीडियो कॉल करके दर्शनार्थी परिजनों को कराते थे दर्शन,सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए लिया गया फैसला,नियम नहीं मानने पर जिला प्रशासन लगाएगा जुर्माना।

➡कौशाम्बी- घरेलू कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के फ़ज़्जुलापुर का मामला।

➡फतेहपुर- ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत,सिपाही बेबी पाल अलीगढ़ की रहने वाली है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के बाकरगंज इलाके का मामला।

➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस ने आज राजभवन घेराव किया,कांग्रेस भवन से होते हुए न्यू कैंट रोड पहुंचे कांग्रेसी,पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर तमाम नेताओं को रोका,कांग्रेस के नेताओं ने वही बैठककर प्रदर्शन शुरू किया,महंगाई,बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन।

➡देहरादून- कोरोना के मामलों के बीच डेंगू ने बढ़ाई चिंता,दून में 2 और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई,दोनों मरीज अलग-अलग अस्पताल में है भर्ती,प्रदेश में अबतक 6 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई,3 मामले देहरादून और 3 नैनीताल जिले में आए।

➡दिल्ली- बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद का बयान,दुनिया के सवालों के जवाब देते हैं पीएम-रविशंकर,संसद आप लोग नहीं चलने देते है-रविशंकर प्रसाद,राहुल अब देश की आलोचना कर रहे हैं-रविशंकर,राहुल ने देशी वैक्सीन का मजाक उड़ाया है-रविशंकर,देश ने कांग्रेस राज में तानाशाही देखी है-रविशंकर,नेहरू,इंदिरा ने RSS की बहुत आलोचना की-रविशंकर,कांग्रेस घटती गई और RSS बढ़ता गया- रविशंकर।

➡दिल्ली- महंगाई,बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन,कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे,सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं,सोनिया, राहुल और प्रियंका ने पहने काले कपड़े,सड़क से संसद तक कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन,कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राष्ट्रपति भवन तक मार्च,पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोका,कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम आवास का करेंगे घेराव।

➡दिल्ली- महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का प्रदर्शन,संसद भवन से राष्ट्रपति भवन जाने की तैयारी,प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू,कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हजारों कार्यकर्ता जुटे,पीएम आवास का घेराव करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता।

➡दिल्ली- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर एक्शन,राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया,काले कपड़ों में कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन,कांग्रेसियों को राष्ट्रपति भवन जाने से रोका गया,विजय चौक पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसी रोके गए।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान,हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोका गया-राहुल,महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे-राहुल,लोकतंत्र की हत्या हो रही है-राहुल गांधी,महंगाई,बेरोजगारी की बात कर रहे-राहुल।

➡दिल्ली- रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस,राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार,राहुल गांधी हेरॉल्ड केस से घबराए हुए है-रविशंकर,देश की संस्थाओं को बदनाम करना बंद करें-रविशंकर,कांग्रेस का भ्रष्टाचार तंत्र खतरे में है-रविशंकर।


➡लखनऊ- कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता हाउस,देर रात कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट,गवर्नर हाउस का घेराव करने की तैयारी में थे कांग्रेसी,महंगाई,बेरोजगारी को लेकर घेराव करना चाहते थे कांग्रेसी,पूरे देश में गवर्नर को ज्ञापन देने की थी आज तैयारी,लखनऊ में नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया।


➡लखनऊ- फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने का मामाला,आरोपी अबू सलेम के मामले में अंतिम बहस पूरी,विशेष अदालत के समक्ष CBI की ओर से अंतिम बहस पूरी,शुक्रवार को बचाव पक्ष की ओर से बहस की जाएगी,21 जुलाई को अबू सलेम को पेश किया गया था,नवी मुंबई की तलोजा जेल पेश किया गया था।


➡लखनऊ- वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती,अखिलेश यादव 11.30 बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,गोमती नगर स्थित जनेशवर मिश्र पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।


➡लखनऊ- गवर्नर हाउस का घेराव करने का मामला,देर रात कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट हुए,कांग्रेस नेता नकुल दुबे रात 2 बजे हाउस अरेस्ट हुए।


➡लखनऊ- यूपी विधान परिषद की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा,धर्मेंद्र सिंह और निर्मला पासवान निर्विरोध निर्वाचित।


➡नोएडा- चेन स्नेचिंग करने वाले लुटेरे से मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली,मौके से लूटी हुई चेन तमंचा भी बरामद,29 जुलाई को लूट को दिया था अंजाम,सेक्टर 20 पुलिस की भारद्वाज अस्पताल के पास मुठभेड़।


➡अमरोहा- बड़ी संख्या में गायों की मौत का मामला,जिलाधिकारी ने 55 गायों की मौत की पुष्टि की,जहरीला चारा खाने से हुई गायों की मौत-DM,बीमार गायों की हालत में हो रहा सुधार- DM,गौशाला में थी 188 गाय मौजूद थी-डीएम,अमरोहा के साथलपुर गौशाला का मामला।


➡कासगंज- तंबाकू कारोबारी के घर इनकम टैक्स का छापा,कारोबारी के घर 24 घंटे से लगातार कार्रवाई जारी,हाजी रसूल अहमद के ठिकानों पर आयकर का छापा,घर और गोदामों पर इनकम टैक्स की टीम का छापा,दिल्ली से आई आईटी की 7 टीमें कर रहीं छापेमारी,पटियाली नगर क्षेत्र में चल रही इनकम टैक्स की रेड।


➡देवरिया- आशुतोष हॉस्पिटल का गजब का कारनामा,आयुष्मान भारत योजना के तहत वसूले 17 लाख,387 फर्जी प्रकरणों में क्लेम से वसूले 17 लाख,जांच के दौरान 387 फर्जी निकले  प्रकरण,DM के निर्देश पर अस्पताल पर दोगुना जुर्माना लगा,हॉस्पिटल 34 लाख रुपए का लगाया गया जुर्माना,रुद्रपुर कस्बे का मामला।


➡आगरा- बहन को लेकर घर जा रहे भाई की हादसे में मौत,वाहन की टक्कर में बहन और भांजा हुए गंभीर घायल,वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत,घायल बहन और भांजे को इलाज के लिए भेजा,एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना।


➡दिल्ली- महंगाई,ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,कांग्रेस का आज पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन,सुबह 11 बजे शुरू होगा कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन,संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च,कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रपति को सौंपेंगे मेमोरेंडम।


| Sachchi Pahal news | SPNews |सच्ची पहल समाचार|

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन