समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

11 अगस्त 2022

➡️भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में निकली बाइक तिरंगा यात्रा
कासगंज : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ व अन्य सभी सम्मानित बंधुओं ने सहभागिता की। तिरंगा यात्रा बारह  पत्थर मैदान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी मूर्ति से अग्रसेन द्वार से सर्कुलर रोड होते हुए पुनः सोरों गेट से भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में मुख्य अतिथि के  क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी व विधायकगण देवेंद्र सिंह राजपूत , हरिओम वर्मा व पूर्व विधायक ममतेश शाक्य उपस्थित रहे ।यात्रा में जिले के पदाधिकारी व संभ्रांत नागरिकों एवं युवाओं ने सहभागिता की।
क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि देश माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश का प्रत्येक नागरिक इस महा अभियान में भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपने भाव को प्रकट कर देश को शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहा है। देश के प्रत्येक नागरिक के साथ शासन प्रशासन स्तर पर सेवारत सभी इस उमंग भरे उत्साह को मनाने का कार्य कर रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से आह्वान किया की प्रत्येक नागरिक देश के आजादी के अमृत महोत्सव को बनाकर देश के उन बलिदानियो  के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा के तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति का प्रतिबिंब है देश की आजादी का अमृत महोत्सव संपूर्ण देश भर में शहरों से लेकर गांव के चौपाल तक उत्साह उमंग के साथ प्रत्येक नागरिक मना रहा है लाखों युवा देश के प्रति अपने देश भक्ति के भाव को प्रकट कर इस उत्सव को महोत्सव की तरह मना रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने कहा जनपद भर में भाजपा संगठन भी आजादी के अमृत महोत्सव को प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाने का कार्य कर रहा है । जनपद के प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर तिरंगा फहराने का कार्य करेंगे । प्रत्येक कार्यकर्ता इस आजादी के महोत्सव को अपने घर पर त्योहार के रूप में मना रहा है।
तिरंगा यात्रा का संचालन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने किया उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि यह आजादी का महोत्सव जिले भर के प्रत्येक युवा वर्ग को जोड़कर विराट उत्सव मनाना है । युवा मोर्चा इस कार्य के लिए सजग है।
इस मौके पर यात्रा में नीरज शर्मा ,संजय सोलंकी, कौशल साहू ,सीमा शाक्य ,रामगोविंद ,हीरालाल कश्यप ,राजवीर सिंह भल्ला जी ,रामनिवास राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी , प्रशांत राजपूत ,हिमांशु उपाध्याय ,अतुल चौहान ,रोहित सोलंकी , ऋषभ बरबारिया ,मुकेश प्रजापति ,नम्रता त्रिवेदी ,यशवीर सिंह ,कृष्णा राजपूत ,अंशुल अग्रवाल, बबलू ठाकुर ,पवन ,शुभम वर्मा ,विनीत राजपूत, पुनीश माहेश्वरी ,हरविंद, वीरू ,शीलू, मुदित भदोरिया ,अतुल पाठक, नरेंद्र ,शिवकुमार ,अखंड प्रताप, लालता प्रसाद ,अर्जुन वैश्य ,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- 15 अगस्त पर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे झंडारोहण, विधान भवन पर सुबह 9 बजे सीएम करेंगे झंडारोहण, झंडारोहण के बाद सम्पूर्ण शहर में एक साथ राष्ट्रगान, सुबह 9 बजे 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होगा, इसके लिए 5 मिनट पहले सायरन बजाया जाएगा,  राष्ट्रगान का प्रसारण LED स्क्रीन और ITMS से होगा, प्रत्येक चौराहे पर नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। 

➡लखनऊ-पीएम स्वामित्व योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे, जालौन जिले में 100 प्रतिशत घरौनी प्रमाण पत्र जारी, ग्रामीणों को पैतृक आवास का प्रमाण पत्र मिला, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से प्रमाण पत्र दिया गया, 3 महीने में 33 लाख से ज्यादा मामलों का निस्तारण, 74 हजार गांव का ड्रोन सर्वे हुआ पूरा-राजस्व सचिव, स्वामित्व योजना कार्यों के निष्पादन में यूपी अग्रणी, यूपी के 25,824 ग्रामों की घरौनियां तैयार की गई हैं। 

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान, विपक्ष के लोगों ने भ्रामक खबरें फैलाई-सचान, ना तो मैंने जज से किसी तरह का ऑर्डर छीना-सचान, ना ही मैं अदालत से फरार हुआ था- सचान, मेरे ऊपर गिट्टी चोरी जैसा मुकदमा नहीं रहा-सचान, कोर्ट ने जो सजा सुनाई है मुझे स्वीकार है-सचान, तिरंगा यात्रा की तैयारी में हम लगे हुए हैं-सचान। 

➡लखनऊ- सरोजनी नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टेपो विक्रम लूट की घटना का किया खुलासा, लूटी गई टेंपो विक्रम समेत 3 लुटेरे गिरफ्तार, स्कूटर इंडिया से सवारी बनकर सवार हुए थे लुटेरे, लुटेरों ने विक्रम को पिपरसंड जंगल में था छुपाया, लुटेरों को विक्रम समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡लखनऊ- CM योगी ने बांदा में नाव हादसे का लिया संज्ञान, बांदा प्रशासन को राहत-बचाव कार्य के दिए निर्देश, लोगों के समुचित इलाज के प्रशासन को दिए निर्देश, सीएम योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, DM, DIG,NDRF, SDRF को मौके पर जाने के निर्देश।

➡लखनऊ- परेड रिहर्सल को लेकर डीएम ने दी जानकारी, 13 को स्वतंत्रता दिवस की रियल टाइम रिहर्सल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम, हर 5 मिनट पर मेट्रो रेल का संचालन होगा- डीएम, हजरतगंज, सचिवालय मेट्रो स्टेशन का प्रयोग करें-DM, मेट्रो रेल का रूट चार्ट भी जारी किया गया- डीएम। 

➡लखनऊ- सरोजनी नगर पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार,  न्यू गड़ौरा पुल बेहसा से शकील की हुई गिरफ्तारी, 1 अवैध तमंचा, 2 कारतूस, मोबाइल फोन बरामद।

➡लखनऊ- होमगार्ड कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा, होमगार्ड जवानों और वकीलों ने तिरंगा रैली निकाली, होमगार्ड जवानों ने निकाली साइकिल तिरंगा रैली। 

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर, शिकायतकर्ता अमर गिरी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, शपथ पत्र में अमर गिरी ने शिकायत वापस लेने का किया जिक्र, अमर गिरी ने किसी पर भी कार्रवाई नहीं करने की मांग की, शपथ पत्र में लिखा उसने किसी को FIR में नामजद नहीं किया है, महंत नरेंद्र गिरी की मौत कैसे हुई यह भी उसने नहीं देखी है, शिकायतकर्ता किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहता, 20 सितंबर को नरेंद्र गिरी की हुई थी संदिग्ध हालत में मौत, आनंद गिरि, आद्या तिवारी, उसके बेटे को बनाया गया आरोपी। 

➡आगरा- हरीपर्वत पुलिस की बड़ी लापरवाही, लड़के-लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो की वायरल, अवैध धंधे की सूचना पर गई थी पुलिस, सिपाही का बनाया वीडियो कैसे हुआ वायरल ?, सिपाही ने आगरा पुलिस को कठघरे में किया खड़ा, पुलिस के कृत्य की लोग कर रहे है आलोचना, SSP ने ASP को सौंपी है मामले की जांच, कई लोगों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई, कैफे में अवैध धंधे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, 15 दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो, आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का मामला। 

➡मुरादाबाद- सना से सोनम बनी युवती की संदिग्ध हालत में मौत, 3 महीने पहले महिला ने की थी शादी, महिला पहले से ही थी शादीशुदा, पहले पति से तलाक लेकर की थी दूसरी शादी, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, आरोपी पति अजय दिवाकर फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सिविल लाइंस के हिमगिरि कॉलोनी का मामला। 

➡मथुरा- STF की रडार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, STF का छह सदस्यीय दल फिर पहुंचा बीएसए ऑफिस, एसटीएफ ने कार्यालय के कर्मचारियों से की पूछताछ, बीएसए ऑफिस के एक ऑपरेटर से की कड़ी पूछताछ, संदिग्ध शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने पहुंची STF टीम, शिकायत पर 317 शिक्षकों के खिलाफ जांच में जुटी STF 

➡अमरोहा- चंदन तस्करी के आरोपी महमूद आलम की संपत्ति कुर्क, 33 लाख 59 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क की गई, पुलिस ने मुनादी करा कर की संपत्ति कुर्क, आरोपी के गोदाम से करोड़ों की चंदन लकड़ी हुई थी बरामद, SP आदित्य लाग्घे की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप, नगर कोतवाली क्षेत्र के जट बाजार चौकी का मामला।

➡कानपुर- लेखपाल की हुई हार्ट अटैक से मौत, लेखपाल संघ ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, अत्याधिक काम लिए जाने से लेखपाल को पड़ा अटैक, लेखपालों पर दबाव बनाकर अधिकारी करा रहे हैं काम, घाटमपुर तहसील में तैनात थे लेखपाल अनिल कुमार। 

➡अमरोहा- साथलपुर गौशाला में गायों की मौत का मामला, DM बीके त्रिपाठी ने गौशाला में किया हवन, बीमार गायों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, गायों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया, BJP जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी भी मौजूद रहे, अमरोहा की साथलपुर गौशाला में किया हवन। 

➡अमरोहा- ट्रैक्टर ट्राली से तिरंगा रैली निकाल रहे छात्रों पर हमला, शिक्षक और महिला शिक्षकों को भी जमकर पीटा, छात्रों, शिक्षकों पर लाठी-डंडे, ईट-पत्थर बरसाए, शिक्षकों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सल्तानठेर का मामला।

➡बांदा- बांदा में यमुना नदी में नाव पलटी, नाव में करीब 36 लोग सवार थे, नाव सवार 20 लोगों के डूबने की खबर, 5 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 20 लोगों की तलाश में जुटे पुलिस, गोताखोर, मरका घाट से फतेपुर जा रही थी नाव, मरका थाना क्षेत्र के मरका घाट का मामला। 

➡बिजनौर- शॉट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग लगने से धू-धू कर जलता रहा ट्रांसफार्मर, आग लगने से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान, ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद इलाके की बिजली गुल, थाना कोतवाली शहर के रविदास मंदिर का मामला। 

➡बांदा- बांदा में यमुना नदी में नाव पलटी, नाव में करीब 36 लोग सवार थे, नाव सवार 20 लोग डूबे, 3 की मौत, 5 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 2 बच्चों, महिला का शव नदी से निकाला गया, 20 लोगों की तलाश में जुटे पुलिस, गोताखोर, मरका घाट से फतेपुर जा रही थी नाव, मरका थाना क्षेत्र के मरका घाट का मामला। 

➡बस्ती- DM कार्यालय में तैनात बाबू का वीडियो वायरल, घूस लेते हुए बावू का वीडियो हुआ वायरल, हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 12 सौ रुपये घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुआ बाबू, वायरल वीडियो में पैसे लेते दिखाई दे रहा है बाबू। 

➡बलिया- श्रीकांत त्यागी मामले में अमिताभ ठाकुर का बयान, आप विपक्ष के है तो आप उठा लिए जाएंगे-अमिताभ, आप पर गैंगस्टर लग जाएगा,बुलडोजर चलेगा-अमिताभ, सत्ताधारी पार्टी से होंगे तो मौसमी कार्रवाई होगी-अमिताभ।

➡कौशाम्बी- बच्ची को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल, बच्ची को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, कोखराज थाने के मारूफपुर गांव का मामला। 

➡फतेहपुर- यमुना में नहाते समय 2 सगे भाइयों की डूबकर मौत, दोनों शवों को गोताखोरों ने किया बरामद, ललौली थाना क्षेत्र के चिल्ला घाट में हुआ हादसा। 

➡गाजियाबाद- कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा, दोषी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया, 3 माह पहले नाबालिग का किया था रेप.

➡रुड़की- रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान, बम निरोधक दस्ता ने की चेकिंगस्टेशन पर यात्री के सामान की चेकिंग, बम निरोधक दस्ता व GRP की संयुक्त चेकिंग, 15 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,  रुड़की के रेलवे स्टेशन पर चला अभियान। 

➡खटीमा- सीएम धामी रक्षाबंधन पर्व पर पहुंचे खटीमा, हेलीकॉप्टर से खटीमा राधा स्वामी हेलीपैड पहुंचे, हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, खटीमा नगरा तराई स्थित आवास को हुए रवाना, नगरा तराई आवास पर CM करेंगे रात्रि विश्राम। 

➡रुड़की- रुड़की में कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत जोड़ो के तहत निकाली तिरंगा यात्रा, 9 अगस्त से शुरू हुई है तिरंगा यात्रा, महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तिरंगा यात्रा, शिव चौक रामनगर से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा।

➡दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, सैनिकों की पेंशन का सरकार पैसा नहीं दे रही-केजरीवाल, कहां गया केंद्र सरकार का सारा पैसा-केजरीवाल, मनरेगा के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं-केजरीवाल, अग्निपथ योजना को पेंशन के बदले लाया गया-केजरीवाल, किसानों,मजदूरों के लिए भी केंद्र के पास पैसा नहीं-केजरीवाल, मुफ्त योजनाओं को बंद करने की कोशिश क्यों-केजरीवाल, राज्यों को जो पैसा मिलता था उसमें भी कमी-केजरीवाल, पहली बार गेहूं,चावल,गुड़ पर टैक्स लगा दिया-केजरीवाल, गरीब आदमी के खाने पर भी टैक्स लगा-केजरीवाल, आजादी के बाद पहली बार गेहूं,चावल पर टैक्स-केजरीवाल, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स कहां गया-केजरीवाल, ऐसा हुआ तो देश में गरीब मर जाएगा- केजरीवाल। 

➡दिल्ली- क्रिकेटर ऋषभ पंत का बयान, उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने पर बोले ऋषभ पंत, ये मेरे लिए गर्व की बात है- ऋषभ पंत, उत्तराखंड सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है-ऋषभ, मुझे युवाओं के लिए काम करना है- ऋषभ पंत, टैलेंटेड लोगों को मौका नहीं मिलता है- ऋषभ.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मिले सीएम धामी, नैनीताल की औद्योगिक ईकाई HMT पर बात की, यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिग स्टेशन बनाने का आग्रह।लखनऊ- होमगार्ड कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा, होमगार्ड जवानों और वकीलों ने तिरंगा रैली निकाली, होमगार्ड जवानों ने निकाली साइकिल तिरंगा रैली। 

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल आज तीन झूठ बोले है-भाटिया, मनरेगा का बजट घटाने का दावा झूठा- भाटिया, मनरेगा का बजट 98 हजार करोड़ है-गौरव भाटिया, केजरीवाल ने आज गलत तथ्य रखे-गौरव भाटिया, अपनी बातों को साबित करें केजरीवाल- भाटिया। 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंधवाई राखी, अपने आवास पर बच्चियों से राखी बंधवाई, सफाईकर्मी, सहायक,वाहन चालकों की बेटियां शामिल, पीएम को राखी बांधकर बच्चियां काफी खुश दिखीं, 24 से ज्यादा बच्चियों ने पीएम को राखी बांधी। 


➡️मेरठ : श०मं०पा० राजकीय महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।
सच्ची पहल समाचार 
कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम भंडारी के संयोजन में, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, द्वितीय इकाई के तत्वाधान में स्थानीय क्षेत्र में स्वयं सेविकाओं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अंजू सिंह ने झंडा दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया । प्रभात फेरी के दौरान स्वयं सेविकाओं ने उल्लास व जोश के साथ देशभक्ति के नारों का उद्घोष किया व स्थानीय क्षेत्र वासियों को तिरंगे वितरित किए ।अपने उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का संचालन निरंतर चलते रहना चाहिए ताकि हमारा युवा व प्रत्येक देशवासी इनकी  उपादेयता को सही समझ सके। अपने भ्रमण के दौरान स्वयंसेविका उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी गई व उच्च शिक्षा अधिकारी महोदय का आशीर्वाद प्राप्त किया ।  प्रभात फेरी में डॉ० मोनिका चौधरी , डॉ०पूनम भंडारी व श्री मुकेश का प्रतिभाग रहा।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी को जल्द मिल सकता प्रदेश अध्यक्ष,यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष का ऐलान होने वाला है,बीएल वर्मा औऱ हरीश द्विवेदी रेस में आगे हैं,केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद हैं बीएल वर्मा,मुख्यमंत्री योगी ने आज जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है,सुब्रत पाठक भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं,एक लॉबी विनोद सोनकर का भी नाम चला रही है,विद्या सागर सोनकर ने भी जोर लगाया,संगठन महामंत्री के बाद अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा,पार्टी आलाकमान में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज।

➡लखनऊ- लखनऊ ग्रामीण में धारा 144 लगाई गई, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया, आगामी त्योहार,15 अगस्त को लेकर धारा 144 लगी, आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए धारा 144 लगी, अराजकतत्वों पर कड़ाई से कार्रवाई करने का आदेश।

➡लखनऊ- एलडीए ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश, अधिकारियों, कर्मचारियों को 17 अगस्त तक अवकाश नहीं, पहले से अवकाश पर चल रहे लोगों की छुट्टी भी रद्द की, 17 अगस्त कर छुट्टी न देने के निर्देश जारी किए गए।  

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत थानों में सफाई, ACP बाज़ार खाला ऐशबाग पुलिस चौकी में झाड़ू लगाया, चौकी में तिंरगा लगाकर राष्ट्रगान भी पढ़ा गया. 

➡लखनऊ- आरएलडी ने 6 राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, मो.इस्लाम, अनिल दुबे RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता बने, पवन आगरी,मनीषा अहलावत RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता, निशा चौधरी, भूपेंद्र चौधरी RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता बने। 

➡सीतापुर- भाजपा नेता का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, तीन दिन से लापता थे भाजपा नेता, कपड़े की दुकान भी चलाते थे भाजपा नेता, सामान की खरीद करने रुपये लेकर निकले थे, बीजेपी के शक्ति केंद्र संयोजक थे सतीश सिंह, पुलिस ने एक दिन पहले दर्ज की थी गुमशुदगी, महोली कोतवाली के महसुनिया गंज का मामला। 

➡जौनपुर- मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे का मामला, वीडियो के आधार पर लोगों को छानबीन कराई गई, जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया, मीरगंज थाने के करियांव का है पूरा मामला।

➡नोएडा- श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका ख़ारिज,महिला से अभद्रता, मारपीट मामले में याचिका ख़ारिज,अन्य एक मामले की सुनवाई 16 अगस्त को,फर्जीवाड़ा मामले की सुनवाई 16  अगस्त को होगी,श्रीकांत के वकील ने डाली थी ज़मानत याचिका।

➡गाजियाबाद- महंत मछेन्द्रनाथ गिरी 17 समर्थकों संग गिरफ्तार, थाने पर धरना, हंगामा करने पर कार्रवाई, महंत मछेन्द्रनाथ गिरी पर पहले से NBW जारी था, कोर्ट से 2 मुकदमों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी था, NBW मामले में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है

➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति ऑफिस का घेराव,यूजीसी के आरक्षण नियम पालन न किए जाने का आरोप,कुलपति ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे छात्र,फेलोशिप के तहत को पीएचडी में एडमिशन का है मामला,फेलोशिप में आरक्षण न दिए जाने से छात्रों में है आक्रोश,मौके पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तैनात।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर,आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर टली सुनवाई,सीबीआई के वकीलों ने कोर्ट से सुनवाई के लिए मांगा समय,18 अगस्त को अब मामले में होगी सुनवाई,सीबीआई के वकीलों को आज कोर्ट में रखना था पक्ष,आनंद गिरी की तरफ से बहस कोर्ट में हो चुकी है पूरी,प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है आनंद गिरि,खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में दी है जमानत अर्जी।

➡शाहजहांपुर- पति की हत्या करके शव को घर में दफनाया, पत्नी ने अपने ही पति गोविंद की घर में बनाई कब्र, पुलिस ने घर में बनी कब्र से शव बाहर निकाला, पुलिस ने पत्नी शिल्पी को हिरासत में लिया, अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका, थाना गढ़िया रंगीन के खमरिया गांव की घटना। 

➡अम्बेडकरनगर- डंडे से सिर पर वार कर की पति की हत्या, ईंट भट्ठे पर काम करते थे पति और पत्नी, आपसी विवाद के बाद पत्नी पति पर हुई हमलावर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हंसवर के बरैया सिसवां में संचालित ईंट-भट्ठे की घटना। 

➡सोनभद्र- सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी वाहन से 45 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से बलिया ले जाई जा रही थी गाजे की खेप, मौके से 2 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करों से 870 रूपए नगद, मोबाइल फोन बरामद, सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र की घटना। 

➡कानपुर- मोबाइल चोरी के आरोप में सफाईकर्मियों से मारपीट, मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के 2 सफाईकर्मी को पीटा, जबरन कार में बैठा कर अपहरण करने का आरोप, परिजन समेत साथी सफाईकर्मियों ने दिया शिकायती पत्र, थाना स्वरूप नगर में प्रीतम सिंह के खिलाफ शिकायत, अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी दिया शिकायती पत्र। 

➡कानपुर- प्रिंस राज श्रीवास्तव को पुलिस ने भेजा जेल, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताया जा रहा प्रिंस, प्रिंस पर महिला से वसूली, वीडियो वायरल करने का आरोप, प्रिंस के समर्थकों ने काकादेव थाने का किया था घेराव, 14 दिन के लिए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल। 

➡नोएडा- सीवर का लिंटर टूटने से बड़ा हादसा, सीवर का लिंटर टूटने से 2 मजदूरों की मौत, एक मजदूर की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, सीवर में चल रहा था साफ सफाई का काम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जर्जर सीवर में हादसा, बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के चाई सेक्टर की घटना। 

➡गाजियाबाद- महंत मछेन्द्रनाथ गिरी 17 समर्थकों संग गिरफ्तार, थाने पर धरना, हंगामा करने पर कार्रवाई, युवक के अपहरण में कार्रवाई न करने पर आक्रोश, 2 कांस्टेबल और इंस्पेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने का है आरोप, सभी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, महंत पर पहले भी दर्ज हैं कई केस। 

➡इटावा- शेरनी जेनिफर ने एक शावक को दिया जन्म,इटावा लॉयन सफारी में शेरनी ने शावक जन्मा,रात करीब 11.08 बजे पैदा हुआ शावक,अब लायन सफारी में शावकों की संख्या 10 हुई,सिंबा, सुल्तान, बाहुबली, केसरी,भारत, रूपा, सोना,नीरजा और गार्गी शावक पहले से ही हैं,अब सफारी में कुल शेर-शेरनियो की संख्या 19 हो गई।

➡कुशीनगर- तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों से गूंजा पडरौना नगर,यात्रा में अमर शहीद जवानों की निकाली गई झांकी,बैंड, तिरंगे के साथ यात्रा में शामिल हुए स्कूली बच्चे,सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष सहित आला अधिकारी शामिल,हनुमान इंटर कॉलेज से शुरू हो कर पूरे नगर में घूमी यात्रा,पडरौना नगरपालिका के तत्वाधान में निकली है यात्रा।

➡बलरामपुर- मौत का झूला बना 33 हजार वोल्ट सप्लाई का खंभा, सड़क पर झूल रहा है 33 हजार वोल्ट का खंभा, किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा, टूटे हुए खंभे की बिजली विभाग ने नहीं ली सुध, बंजारन डीह उतरौला बलरामपुर मेन रोड का मामला. 

➡चित्रकूट- सर्राफा व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 8 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 26 किलो चांदी, 91 ग्राम सोना बरामद, चोरी की घटना में 3 आरोपी अभी भी फरार, मऊ थाना क्षेत्र के कस्बे से हुई थी लाखों की चोरी। 

➡वाराणसी- जमानत के बाद माफिया बृजेश सिंह की तस्वीर आई,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे बृजेश सिंह,पत्नी एमएलसी अनपूर्णा सिंह, परिवार के साथ किया दर्शन,सेंट्रल जेल से सशर्त जमानत पर छूटे हैं बृजेश सिंह।

➡कानपुर- राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन,हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को पड़ा है हार्ट अटैक,दिल्ली एम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव,किदवई नगर राधा माधव मंदिर में किया गया हवन पूजन।

➡बांदा- दिनदहाड़े किसान के घर में लाखों रुपए की लूट, बुलेट सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, विद्युत मीटर चेकिंग के नाम पर घर में घुसे लुटेरे, लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लाखों की लूट, चिल्ला थाना अंतर्गत पपरेंदा गांव का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर- ई-रिक्शा ने 3 बच्चों को रौंदाहादसे में तीनों बच्चे गभीर घायल, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा, तीनों घायल बच्चे हॉस्पिटल भर्ती, पुरकाजी के लक्सर रोड का मामला। 

➡अमरोहा- सर्राफा की दुकान से चोरी करते युवक को पकड़ा, सोने के आभूषण चोरी कर रहा था युवक, व्यापारियों ने चोर की जमकर की पिटाई, व्यापारियों ने चोर को पुलिस को सौंपा, नगर कोतवाली के जट्ट बाजार का मामला। 

➡गाजियाबाद- चोरों ने हेड कॉन्स्टेबल के घर पर की चोरी, 10 तोला सोना, 70 हजार कैश चोरी कर फरार, घर का ताला तोड़कर की चोरी, मसूरी थाना क्षेत्र के गंगापुरम की घटना। 

➡प्रतापगढ़- स्कूल बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा,सांसद संगमलाल गुप्ता की बस से हुआ हादसा,मौके पर ही बाइक सवार युवक की हुई मौत,कोतवाली के कटरा चौराहे की घटना।

➡देहरादून- धामी कैबिनेट में जल्द विस्तार की मांग हुई, सरकार के अंदर से भी उठने लगी है आवाज, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान, 11 की टीम में 8 लोग काम कर रहें है-मंत्री, ऐसे में पूरी टीम काम करें- गणेश जोशी, काम में और गति आएगी- गणेश जोशी, 'जल्द कार्यकर्ताओं क़ो दायित्व दिया जाएगा'। 

➡देहरादून- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बांधी राखी,ऋतु खंडूडी ने भाई मनीष खंडूड़ी को बांधा रक्षासूत्र,पिता और पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पहुंची थीं,उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

➡रुड़की- दंपति का परिवार समेत आत्महत्या का मामला, पिता और बेटी की इलाज के दौरान मौत, मां मीनाक्षी और मासूम बेटे की हालत गंभीर, हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में किया था रेफर, आत्महत्या के कारण का नहीं लग सका पता, कलियर थाना क्षेत्र के गांव सोहलपुर का मामला। 

➡मसूरी- भाजपा मंडल महिला मोर्चा ने पुलिस को रखी बांधी, महिला मोर्चा अध्यक्ष की अगुवाई में बांधी गई राखी, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को आभार व्यक्त किया, कुलड़ी चौकी में पुलिसकर्मियों को बांधी गई राखी।

➡देहरादून- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, बॉबी कटारिया पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, डीजीपी अशोक कुमार ने दी जानकारी।  

➡दिल्ली- जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल,बलविंदर कटारिया नाम के व्यक्ति का वीडियो वायरल,दुबई से दिल्ली की स्पाइस जेट की फ्लाइट थी,21 जनवरी का ये वीडियो आज वायरल है,पीछे की सीट पर लेटा कटारिया सिगरेट पी रहा,वायरल वीडियो के बाद उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया,कटारिया पहले भी बदमाशियां कर चुका है,उत्तराखंड की सड़क पर कुर्सी लगाकर दारू पी रहा था,इंस्टा और FB पर इसकी बदमाशियों के वीडियो वायरल,देहरादून पुलिस को भी इसने बदतमीजी से जवाब दिया,पुलिस ने कहां जांच करेंगे तो इसने कहा जेल भेज दो,बलविंदर उर्फ बॉबी कटारिया के कारनामे,रहने वाला गुरुग्राम का, हवा से लेकर जमीन तक बदमाशी करता है,हर बदमाशी का वीडियो रिकॉर्ड करता है कटारिया।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, ऋषभ पंत ने सामान्य परिस्थिति से आगे बढ़े है-धामी, अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हो सकता है-धामी, वे अपनी छक्कों के लिए भी मशहूर है-पुष्कर धामी, ऋषभ में बड़ा मकाम हासिल किया है-पुष्कर धामी, ऋषण पंत सबके लिए प्रेरणा हैं- पुष्कर धामी। 

➡दिल्ली- जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचकर की मुलाकात,सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की भेंट,पार्टी संगठन, आगे के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा,नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ।

➡दिल्ली- सीएम योगी और नड्डा के बीच बैठक जारी, योगी-नड्डा के बीच एक घंटे से बैठक जारी, बैठक में कई मुद्दों को लेकर चल रही है चर्चा, संगठन के कामकाज,सरकार के प्रोग्राम पर चर्चा, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी मंथन। 

➡जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटा, रामबन में बादल पटने से 2 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से हाईवे बंद, जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे बाधित हुआ। 


➡️मेरठ : हर घर में तिरंगा लहराए, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं -ऑफिसर कमांडिंग मेजर मीनू तोमर ।
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा विद्यालय के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बटालियन की ऑफिसर कमांडिंग मेजर मीनू तोमर व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी व विद्यालय के समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर तिरंगा फहराने व अपने आसपास के सभी लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया । लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स व सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को आगे आने और हमारे लोकतंत्र की सच्ची भावना को आत्मसात करने तथा भारत की आजादी के 75 साल पूरे जोश के साथ मनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। देशभर में देशभक्ति की भावना को फैलाने के उद्देश्य से मनाए जाने के अलावा आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों और जांबाज सिपाहियों को समर्पित है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह, प्रबंधक श्री ओम करण जी, व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं के कार्य, लगन व साहस की सराहना की।

➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया झंडा वितरण कार्यक्रम,हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एलडीए में झंडा वितरण,13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिंरगा' झंडा वितरण,एलडीए ने लिया आज़ादी का अमृत महोत्सव मानने का संकल्प,एलडीए स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ियों दिया झंडा,खिलाड़ियों ने झंडा प्राप्त कर उपाध्यक्ष को दी बधाई।

➡लखनऊ- लखनऊ में डीएम की ओर से की गई अनूठी पहल,अमर शहीदों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में पहल,अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की,कलेक्ट्रेट व शिविर कार्यालय में संग्रह रखाया गया,आमजनों के लिए जीवनी की पुस्तकों का संग्रह रखा,जागरुक करने के उद्देश्य से संग्रह कराई गई पुस्तकें।

➡लखनऊ- घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़ा चोर,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,ठाकुरगंज के मरीमाता क्षेत्र का मामला।

➡मेरठ- दिल्ली पुलिस की कम्प्यूटर ऑपरेटर से दुष्कर्म,संगीत शिक्षक ने अश्लील वीडियो भी बनाया,गंगानगर थाने में आरोपी पर दर्ज हुआ केस,पीड़िता, बेटी को किडनैप करने का प्रयास,पीड़िता पर केस वापिसी को लेकर दबाव,आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।

➡अमरोहा- जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण,छोटे बच्चों, महिलाओं समेत 40 संक्रमित मिले,बच्चों में भी फैल रहा कोरोना का संक्रमण,अब जिले में 140 कोरोना के एक्टिव केस हैं,कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग बना लापरवाह,रोकथाम को लेकर नहीं किए जा रहे कोई इंतजाम।

➡कासगंज- हरिद्वार और नरौरा बैराज को छोड़ा गया पानी,गंगा में पानी छोड़े जाने से कासगंज में कटान तेज,गांव के बाहरी इलाकों में शुरू हुआ तेजी से कटान,1 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित होने की आशंका,तटवर्ती इलाकों में देखने को मिल रहा गंगा का रौद्र रूप,अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश,गंजडुंडवारा के बरौना गांव में गंगा का रौद्र रूप।

➡कानपुर- युवती,पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट का मामला,पुलिस ने प्रिंस राज श्रीवास्तव को कोर्ट में किया पेश,सुनवाई पूरी ना होने पर कोर्ट ने 1 दिन और बढ़ाया,पुलिस ने प्रिंस राज श्रीवास्तव को हिरासत में लिया,कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का मामला।

➡बाराबंकी- कई दिनों से लापता दो किशोरों का शव मिला,नहर में उतराते मिले दोनों किशोरों के शव,फतेहपुर कोतवाली के बसारा से हुए थे लापता,परिजनों ने मामा पर लगाया था अपहरण का आरोप,पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाला,दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक बच्चों के परिजनों ने किया शव की शिनाख्त,सतरिख के भगवानपुर के पास माइनर में मिली लाश।

➡फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल,तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर,तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुए घायल,कायमगंज के बूढ़ी गंगा पुलिया के पास का मामला।

➡आगरा- 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान ,गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी,पति-पत्नी में कहासुनी, गृह क्लेश के चलते दी जान,बसई अरेला क्षेत्र के सुतारी गांव का मामला।

➡देहरादून- ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त,उत्तराखंड सरकार ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी,ऋषभ पंत उत्तराखंड के मूल निवासी हैं,श्रेणी 1 स्टेट गेस्ट का दर्जा देगी सरकार,बेहतर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद की आज शपथ लेंगे जगदीप धनखड़,राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में होगा शपथ ग्रहण,पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल होगा शामिल,सीएम योगी, सीएम पुष्कर धामी भी होंगे शामिल,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी शामिल।


 Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन