समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 अगस्त 2022

➡️प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में ग्राम वासियों अभिभावकों व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा भारत माता की की गई आरती व दी गई  पुष्पांजलि ।
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक बच्ची को भारत माता का स्वरूप दिया गया जिसकी ग्राम वासियों प्रबंध समिति के सदस्यों व अभिभावकों ने पूर्ण श्रद्धा व राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर के आरती उतारी व उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए सभी ने बच्चों के समक्ष आजादी के किस्से सुनाए पर यह भी बताया कि किस तरह कितने लोगों ने अपनी बलि देकर के देश को अंग्रेजों से आजाद कराया। फ़तेहपुर के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह व जोधा सिंह अटैया  के बलिदान की कहानी भी बच्चों के समक्ष प्रस्तुत की गयी। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बावन इमली के महत्व पर चर्चा की साथ ही उपस्थित सदस्यों से हर घर तिरंगा पर भी चर्चा  की।सभी उपस्थित सुधीजनों ने हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन हेतु संकल्प लिया।
उपस्थित सदस्यों में सज्जन सिंह पटेल, रीतेश पटेल, श्रवण गुप्ता, विमला देवी, जीतेन्द्र पाण्डेय, स्नेहलता, मनीषा, विमला, केश्ना, फूल्वती व समस्त स्टाफ थे।
भारत माता क़ा स्वरूप कक्षा -5 की ख्याति पटेल ने बखूबी निभाया। रिपोर्ट ....गीता यादव

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का 2 दिवसीय को आजमगढ़ दौरा, 14-15 अगस्त को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे मंत्री एके शर्मा, शाम को 5.20 बजे सर्किट हाउस, आजमगढ़ में पहुंचेंगे, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के जुलूस में होंगे शामिल, चर्च चौराहे से कुंवर सिंह उद्यान तक मौन जुलूस करेंगे, 6.30 बजे गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे एके शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मंत्री एके शर्मा, 10.35 पर नरौली तिराहे पर झांकी को हरी झंडी दिखाएंगे। 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡लखनऊ- लखनऊ में महिला अधिकारी की निर्मम हत्या, महिला वन क्षेत्रीय अधिकारी की निर्मम हत्या, पति ने पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या की, आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया, हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबू गंज की घटना। 

➡लखनऊ- आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होंगे कार्यक्रम, 12 से 17 अगस्त तक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 1090 चौराहे, ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क में होंगे कार्यक्रम, मुक्ताकाशी मंच, लोहिया पॉर्क में भी होंगे कार्यक्रम, मण्डलायुक्त और ज़िलाधिकारी पहुंचे सूर्य पाल गंगवार, 1090 चौराहा पहुंच कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। 

➡लखनऊ- 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, विधानसभा से पैदल कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जीपीओ पार्क में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन होगा, मंडलायुक्त,DM ने कार्यक्रम को लेकर किया निरीक्षण। 

➡लखनऊ- लखनऊ में महिला की निर्मम हत्या, महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट, हसनगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡लखनऊ- लखनऊ में आज 175 कोरोना मरीज मिले, 100 पुरूष और 75 महिला मरीज शामिल, आज कुल 98 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए, जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 766 है। 

➡सिद्धार्थनगर- लाइफ केयर हॉस्पिटल संचालक मनीष यादव का फर्जीवाड़ा, इटवा में फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहा मनीष यादव, मनीष यादव के पास किसी तरह की मेडिकल डिग्री नहीं है, जिनके नाम अस्पताल का रजिस्ट्रेशन वो वहां रहते ही नहीं हैं, बिना मानक पूरा कराए CMO ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन किया, अस्पताल में गंदगी का अंबार, फायर की एनओसी तक नहीं, बिना पीडियाट्रिशन के इटवा में NICU चला रहा मनीष यादव, CMO दफ्तर के संरक्षण में चल रहा लाइफ केयर हॉस्पिटल, इटवा में SBI बैंक के बगल में लाइफ केयर हॉस्पिटल चल रहा। 

➡एटा- युवक ने भाई-बहन,2 भांजों पर डाला खौलता तेल, मामूली विवाद में युवक ने घोलता हुआ तेल डाला, बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, रक्षाबंधन पर भाइयों के राखी बांधने आई थीं बहनें, खाना खाने को लेकर घर में हुआ था मामूली विवाद, जलेसर क्षेत्र के दौलतपुर मुस्की गांव का मामला। 

➡उन्नाव- कलेक्ट्रेट से गांधी नगर तिराहे तक तिरंगा यात्रा, DM अपूर्वा दुबे तिरंगा लेकर यात्रा में हुईं शामिल, लोगों से घरों की छत पर तिरंगा लगाने की अपील, SP, सिटी मजिस्ट्रेट, SDM, CO,पुलिस कर्मी रहे शामिल, लोगों ने पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया। 

➡कानपुर- कानपुर पुलिस बल ने तिरंगा के साथ पदयात्रा की, शहर कोतवाली से शुरू की तिरंगा पैदल यात्रा, आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकली यात्रा, घंटाघर स्थित भारत माता मंदिर पर हुई समाप्त, पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट सीपी, डीसीपी रहे मौजूद। 

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद कल बांदा पहुंचेंगे, कल सुबह 10.30 बजे घटनास्थल पहुंचेंगे संजय निषाद, मरका कस्बे में यमुना नदी में नाव हादसा हुआ था, नदी पार करते समय नाव पलटने से हुआ था हादसा, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे डॉ संजय निषाद।

➡कानपुर देहात- कच्चा मकान ढहने से परिवार के 4 लोग दबे, मलबे में दबे 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला, चारों घायलों को निकालकर CHC में कराया भर्ती, रसूलाबाद कोतवाली के सलेमपुर महेरा का मामला।

➡कानपुर देहात- अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से शिवलिंग किया गायब, मंदिर में शिवलिंग न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश,  70 साल पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग किया गायब, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया, थाना रूरा के चौराहे के शिव मंदिर का मामला।

➡बुलंदशहर- बुज़ुर्ग महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया, अपने 2 बेटों को पीटने का पड़ोसी पर लगाया आरोप,  कोतवाली परिसर में लोगों से गुहार लगा रही महिला, पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप, कोतवाली नगर के साठा गड़रियों वाली गली का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री पद का बड़ा चेहरा होंगे अखिलेश यादव-हसन, बेइमानी से दूसरी सरकार बनाने का लगाया आरोप-हसन, विपक्ष के नेता मिलकर तय करेंगे PM उम्मीदवार-हसन। 

➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा कल, दोपहर 12.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, चंद्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम में होंगी शामिल, 1.30 बजे अमेठी के लिए रवाना होंगी स्मृति ईरानी। 

➡चित्रकूट- बांदा में कल हुए नाव हादसे को लेकर सर्च अभियान, चित्रकूट प्रशासन ने यमुना में चलाया सर्च अभियान, यमुना नदी में गोताखोरों की टीम ने डाला जाल, एसपी अतुल शर्मा ने लिया जायजा, दिए गए निर्देश।

➡कानपुर देहात- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, मार्ग दुर्घटना में मौत होने की जताई आशंका, मृतक युवक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ, थाना सिकन्दरा के गांव बुधौली मुग़ल की घटना।

➡एटा-  2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, बाइक सवार 1 की मौत, 3 अन्य घायल, घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, सकीट थाने की पेट्रोल टंकी के पास हादसा।

➡जालौन- जालौन में देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर, बाइक से जा रहे युवक को ईंट से भरे ट्रक ने रौंदा, युवक की घटनास्थल पर मौत,ट्रक चालक फरार, कालपी कोतवाली के दुर्गा मंदिर चौराहे की घटना। 

➡प्रयागराज- 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मूसे मंगता गिरफ्तार, झूसी पुलिस ने गैंगस्टर मूसे मंगता को अरेस्ट किया, मूसे मंगता पर कई थानों में दर्ज है मुकदमा।

➡वाराणसी- वाराणसी में रेलवे NTPC के परीक्षार्थियों का हंगामा, हरहुआ परीक्षा केंद्र पर छात्रों का जोरदार हंगामा, परीक्षा में कंप्यूटर कीबोर्ड खराब होने की शिकायत, पुलिस ने परीक्षार्थियों को शांत कराने में जुटी। 

➡गोरखपुर- दुकानदार से सामने लेने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने धारदार हथियार से गर्दन पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने दुकानदार को पहुंचाया अस्पताल, चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलहा परिसर का मामला। 

➡बुलंदशहर- दंपत्ति से बाइक सवार स्नैचर्स ने की चेन स्नेचिंग, पति के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हुए, आरोपियों ने महिला को धक्का मारकर गिराया, खुर्जा नगर के खुर्जा-अलीगढ़ बाईपास की घटना।  

➡आगरा- फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने उठाया कदम, निजी ट्यूबवेल पर पंखे से लटककर की आत्महत्या, बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनौटा गांव का मामला। 

➡आगरा- घर में घुसकर महिला से मारपीट का मामला, महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा, 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश पुरम का मामला।

➡एटा- महिला का शव मिलने से सनसनी, नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस शव को निकालने में जुटी, कोतवाली देहात के जेसीबी नहर का मामला।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡चम्पावत- CM पुष्कर धामी अद्वैत आश्रम मायावती में पहुंचे, यही महामनीषी स्वामी विवेकानंद ने प्रवास किया था, सीएम धामी ने इस स्थान पर ध्यान भी किया, स्वामी विवेकानंद जी ने यहां तपस्या की थी-सीएम, यह स्थान हम लोगों के लिए पूज्य स्थान है-सीएम, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आश्रम हमेशा नई ऊर्जा देता है, यह ध्यान, शांति, अध्यात्म का केंद्र है-सीएम धामी।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम, सीएम कल अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, 10.30 बजे कैम्प कार्यालय चम्पावत का उद्घाटन,  11 बजे गोरलचौड़ मैदान में रमाबन्धन कार्यक्रम,  3 बजे गांधी मैदान टनकपुर में रक्षाबन्धन कार्यक्रम, 6.45 बजे देहरादून पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।

➡दिल्ली- महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, देश की खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है, जून में 7.01 फीसदी रही थी खुदरा महंगाई दर, जून से 0.30 फीसदी कम रही जुलाई में खुदरा महंगाई दर, खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई में नरम पड़कर 6.75% पर पहुंची। 

➡दिल्ली- दिल्ली के चांदनी चौक में कैट ने निकाला तिरंगा मार्च, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में निकला मार्च, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकला तिरंगा मार्च, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया आयोजन, लालकिले से फतेहपुरी चौक तक निकला तिरंगा मार्च। 

➡दिल्ली- इलाहाबाद HC में 9 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति, मो.अजहर हुसैन इदरसी,आरएमएन मिश्रा अतिरिक्त जज, ज्योत्सना शर्मा,मयंक कुमार जैन अतिरिक्त न्यायाधीश, शिव शंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार अतिरिक्त न्यायाधीश, सुरेंद्र सिंह-1,नलिन श्रीवास्तव,रेनू अग्रवाल अतिरिक्त जज। 

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यूपी के दौरे पर, मेरठ पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हर घर तिरंगा अभियान में बाइक रैली में लेंगे भाग, मेरठ में शहीद स्थल से शुरू होगी बाइक रैली, तिरंगा बाइक रैली 5 हजार बाइकें होंगी शामिल।

➡दिल्ली- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पहली मुलाकात, BJP अध्यक्ष से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव बंसल, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी पहुंचे। 

➡दिल्ली- अभिनेता रणवीर सिंह को मुंबई पुलिस का नोटिस, न्यूड फोटोशूट मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस। 

➡न्यूयार्क- लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, मंच पर सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, लेक्चर देने वाले थे लेखक सलमान रुश्दी, कार्यक्रम के मंच पर चाकू से हमला हुआ,  सलमान रुश्दी को धमकी भी मिलती रहीं हैं, हमलावर ने रुश्दी को मुक्के भी मारे।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️मेरठ : श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा तिरंगा सेल्फ़ी का आयोजन
श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत
महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर उनकी सेल्फ़ी लेकर भेजी गई। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता और राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करते हुए अपने परिजनों के साथ अपने घरों पर अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए सम्मान प्रकट किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा राष्ट्र प्रेम प्रदर्शन पर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, ख़ुशी मित्तल , कैडेट कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल आदि ने सेल्फ़ी प्रेषित की।....डा० लता कुमार....मीडिया प्रभारी

➡लखनऊ- 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा, बीजेपी के सभी 1918 मंडलों में विभीषिका दिवस मनाया जाएगा, भाजपा के विधायक,सांसद,नेता और कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौन जुलूस में शामिल होंगे, गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक मौन जुलूस में शामिल होंगे CM

➡लखनऊ- हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया आयोजन, 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक हुई दौड़, जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया ने किया शुभारंभ, CP एसबी शिरडकर ने जवानों को पुरस्कृत किया, प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस जवान पुरस्कृत।

➡लखनऊ- यूपी ATS को मिली एक और बड़ी सफलता, यूपी एटीएस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा आतंकी मोहम्मद नदीम अरेस्ट, आतंकी मोहम्मद नदीम सहारनपुर से गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद,तहरीख-ए-तालिबान के संपर्क मे था आतंकी, आतंकी को नूपुर की हत्या का टास्क भी दिया गया था, नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क दिया गया था। 

➡लखनऊ- घर घर तिरंगा अभियानलहर की हर तरफ ज़ोर, चरक चौराहे से निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुलिस के साथ साथ एसएसबी बटालियन भी शामिल, चौक,बाजारखाला,सआदतगंज और तालकटोरा पुलिस शामिल, महिला पुलिस कर्मी भी तिरंगा यात्रा में हुई शामिल, डीसीपी पश्चिम के साथ एसीपी बाजारखाला ने निकाली तिरंगा यात्रा। 

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव पर हॉफ मैराथन का समापन, CP ने हॉफ मैराथन के समापन पर किया पुरस्कृत, प्रथम 5 स्थान के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत।

➡बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान, महा गठबंधन का पीएम कैंडिडेट मामले में बोले, सरदार बल्लभ भाई पटेल को PM नहीं बनाया गया-राजभर, PM पद को लेकर सरदार पटेल के साथ धोखा हुआ-राजभर, धोखे की टींस आज भी उस समाज के मन में है-राजभर, विपक्ष से नीतीश पीएम उम्मीदवार बने तो लाभ मिलेगा-राजभर, नीतीश कुमार ने जातिवार जनगणना कराई- ओपी राजभर, केजरीवाल संविधान की बदौलत सीएम बने हैं-ओपी राजभर। 

➡वाराणसी- श्रद्धालु की बीच सड़क में जमकर पिटाई, पिटाई के बाद पत्थर और ईट से श्रद्धालु को मारा,  पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ मारपीट, कैंट रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के पास की घटना,  पुलिस आरोपियों की कर रही है तलाश,  सिगरा थाना के कैंट ओवरब्रिज के पास का मामला।

➡मुरादाबाद- पुलिस कस्टडी से फरार कैदी को किया गया अरेस्ट, जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था चोर, होमगार्ड को इमरजेंसी से धक्का देकर हुआ था फरार, मैनाठेर पुलिस ने बाइक चोरी में किया था गिरफ्तार, सिविल लाइन के सीएमओ कार्यालय में छुपा था आरोपी, थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡बाराबंकी-  दबंगों ने सर्राफा कारोबारी, बेटे को दी धमकी, असलहा लेकर कारोबारी को दौड़ाता रहा दबंग, असलहा से लैस दबंगों ने दिनदहाड़े दी धमकी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी घटना, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज,जांच में जुटी पुलिस, दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी, कोतवाली हैदरगढ़ के सब्जी मंडी वार्ड का मामला। 

➡आगरा- ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पर्यटकों के जाने पर रोक,  पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर ASI ने उठाया कदम, शाहजहां,मुमताज के मकबरे का दीदार नहीं कर पाएंगे पर्यटक,  शनिवार से सोमवार के बीच पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद।

➡वाराणसी- तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार दम्पति की हादसे में दर्दनाक मौत, 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल,  घटना के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी डागरूपुर का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- पिता की हत्या कर शव गहरे गड्ढे में दबाया, रंजीश में ताऊ के बेटे को फंसाना चाहते थे आरोपी, पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने शव गड्ढे में दबा कर बाजरा बोया, पुलिस ने जेसीबी से शव को निकाला बाहर, भौराकलां थाने के हड़ोली गांव का मामला। 

➡बरेली- बरेली में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, युवक विशाल की 2 गोलियां लगने से मौत, पुरानी रंजिश में हत्याकांड को दिया अंजाम, SSP, SP सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, सुभाष नगर थाने के अनुपम नगर में हत्या। 

➡प्रयागराज- मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पुलिस लाइन में मनाया रक्षाबंधन, महिला पुलिसकर्मियों से नंदी ने बंधवाई राखी, दर्जनों महिला पुलिसकर्मियों से बंधवाई राखी, नंदी ने महिला पुलिसकर्मियों को उपहार भी किया भेंट, हर वर्ष महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाते हैं  नंदी।

➡हरदोई- शाहाबाद के A1 जनरल हॉस्पिटल में महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गलत दवा देने का आरोप, महिला के शव को छोड़कर डॉक्टर हुए फरार, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शाहाबाद पाली बाईपास के पास है A1 जनरल हॉस्पिटल।

➡फिरोजाबाद- मुख्य सड़कों पर बाइक से स्टंट करते दिखे किशोर, उसायनी-आसफाबाद बाईपास पर स्टंट कर रहे किशोर, बाइक के पीछे सीट पर खड़े होकर किशोर कर रहा स्टंट, स्टंट करने की घटना से आए दिन हो रही है मौत, थाना टूंडला की राजा के ताल चौकी क्षेत्र का मामला। 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡मुजफ्फरनगर- आजादी के अमृत महोत्सव की मची धूम, पुलिस की सिटी में पैदल तिरंगा यात्रा, SSP विनीत जायसवाल के नेतृत्व में यात्रा, स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर धूम, मैराथन दौड़ के बाद पुलिस की तिरंगा यात्रा, सिटी के मुख्य मार्गों पर पुलिस तिरंगा यात्रा। 

➡कौशाम्बी- अतीक अहमद की 25 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, SDM चायल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, बेशकीमती जमीन को किया जाएगा कुर्क, डीएम प्रयागराज ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, चायल क्षेत्र के रसूलपुर कोइलहा गांव का मामला।

➡झांसी- शराब के नशे महिला ने युवक को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो बनाने पर युवक की जमकर की पिटाई, महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा, नवाबाद थाने के जेल चौराहे के पास का मामला। 

➡प्रतापगढ़- मिलावटी मिठाई खाने से आधा दर्जन लोग बीमार, 2 साल की मासूम भी हुई बीमार, तीन गांवों के रहने वाले लोग हुए हैं बीमार, पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया, फतनपुर के रामापुर बाजार से खरीदी गई थी मिठाई।

➡बरेली- युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, हत्या से पहले का आरोपियों का वीडियो वायरल, हाथ में तमंचा लेकर दूसरे घर में घुसे थे आरोपी, घटना से कुछ देर पहले का वीडियो वायरल, सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मर्डर, आरोपी फरार। 

➡बरेली- 25 हजार का इनामी गैंगस्टर अनीस गिरफ्तार, जिल के का टॉप 10 अपराधी में शामिल है अनीस, गैंगस्टर अनीस पर है 2 दर्जन मुदकमे है दर्ज,  पुलिस, SOG ने बिलबा पुल से की गिरफ्तारी। 

➡महोबा- तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, ऑटो में सवार 2 महिलाओं समेत 5 घायल, एक महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, शहर कोतवाली के आलमपुरा के पास हादसा। 

➡प्रतापगढ़- कांग्रेसियों ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा, ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों को बताया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों को किया याद, विकासखंड संडवा चंद्रिका में कांग्रेसियों ने निकाली यात्रा।

➡उन्नाव- अनियंत्रित वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौके पर हुई मौत, हादसे में बाइक चला रहा बेटा बाल-बाल बचा, सफीपुर कोतवाली के भैंसहरा चौराहा की घटना।

➡सुल्तानपुर- दरोगा का घूस मांगते ऑडियो हुआ वायरल, वायरल ऑडियो में 15 हजार घूस मांग रहे दरोगा, पीड़ित के पैसा वापस मांगने पर उसे बनाया गुंडा, जयसिंहपुर कोतवाली में तैनात है दरोगा जगदीश यादव।

➡बिजनौर- कार और बाइक की टक्कर से हादसा, सड़क हादसे में मां-बेटे की हुई मौत, चांदपुर और दिल्ली रोड पर हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, थाना चांदपुर क्षेत्र की घटना।

➡आगरा- एक हिस्ट्रीशीटर समेत 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 कार, 5 मोबाइल, 67 हजार रुपए बरामद, आगरा सदर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡हरिद्वार- आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी का 75वां स्थापना दिवस, राज्यपाल गुरमीत सिंह समारोह में हुए शामिल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शिरकत की, लोगों ने आयुर्वेद के महत्व पर अनुभव साझा किए, कोरोना काल में आयुर्वेद बेहतर साबित हुआ-गवर्नर, कनखल के आदर्श फार्मेसी ने मनाया अमृत महोत्सव। 

➡उत्तरकाशी- 26वें नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप की शुरुआत, महिला,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने शुभारंभ किया, ब्रिगेडियर ज्ञान स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग प्रांगण का लोकार्पण किया, 3 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता,175 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, महिलाओं को बड़े पदों में देखकर गर्व महसूस होता है- मंत्री, 13-15 अगस्त तक घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। 

➡श्रीनगर- महिला छात्रावास में गुलदार की धमक से अफरा-तफरी, 3 गुलदारों की धमक से लोगों में भय का माहौल, मौके पर वन विभाग की टीम ने खोजबीन शुरु की, पुलिस ने छात्राओं को कमरे में रहने के दिए निर्देश, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुलदार की धमक। 

➡चमोली- चमोली के नंदानगर निवासी ग्रामीण करेंगे घेराव, 16 अगस्त को शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे ग्रामीण, सैकड़ों बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री का करेंगे घेराव, शिक्षकों की कमी के चलते धरने पर बैठे ग्रामीण, बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं स्थानीय ग्रामीण, शासन प्रशासन का कोई भी अमला नहीं पहुंचा। 

➡चमोली- राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की कमी, 5 दिन से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, प्रशासन के सुध ना लेने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त, स्कूल के 435 बच्चों के भविष्य मड़रा रहा खतरा, नंदानगर तहसील में धरने पर बैठे है अभिभावक। 

➡देहरादून- उत्तराखंड SSSC पेपर लीक का मामला, मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी, आज अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप की गिरफ्तारी, उधमसिंहनगर के जसपुर से पुलिस ने अरेस्ट किया, पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर कोर्ट में किया पेश। 

➡सितारगंज- सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो की अपलोड, तमंचे के साथ फोटो अपलोडल करना युवक को पड़ा भारी, उधम सिंह नगर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया। 

➡रुड़की- ऊर्जा निगम कार्यालय पर किसानों का धरना, किसानों के नलकूप के नहीं हुए कनेक्शन, किसानों ने 6 माह पहले किया था शुल्क जमा, लक्सर के ऊर्जा निगम कार्यालय पर धरना।

➡रुड़की- पुलिस ने 2 नशेड़ी युवकों को किया गिरफ्तार, युवकों से स्मैक और मोटरसाइकिल की बरामद, झबरेड़ा कोतवाली के इकबालपुर रोड का मामला। 

➡रुद्रपुर- DM ने अभिनव पहल की शुरूआत की, ई-समाधान चौपाल लगाएगा जायेगा क्षेत्र की समस्या के लिए चौपाल लगाएगा, 2 तहसीलों में ट्रायल की शुरुआत की गई, DM ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में अरुण सिंह,संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर घर तिरंगा अभियान ने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया, कभी कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना मुश्किल था, आज वहां घंटाघर तिरंगे के रंग से रोशन हो रहा-अरुण सिंह, आज डलझील में तिरंगा यात्रा भी निकली है- अरुण सिंह, आज पूरी राष्ट्र तिरंगे से आच्छादित हो रहा है- अरुण सिंह।  

➡दिल्ली- महाराष्ट्र बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति, बीजेपी ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बने, नड्डा ने चंद्रशेखर बावनकुले बनाया प्रदेश अध्यक्ष, विधायक आशीष शेलार मुंबई महानगर अध्यक्ष बने। 

➡दिल्ली- दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, यमुना नदी का जलस्तर 205.38 मीटर पर पहुंचा, यमुना नदी का खतरे का निशान 205.33 मीटर है। 

➡दिल्ली- हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की सेहत में थोड़ा सुधार, डॉक्टर ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को दी जानकारी-सूत्र,  राजू श्रीवास्तव अब कुछ रिपॉन्स कर रहे हैं-सूत्र। 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️कासगंज : क्षय रोगियों की पहचान करने में मदद करेंगे सीएचओ  
प्रशिक्षण -हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से होगी टीबी मरीजों की निगरानी 
-टीबी के खात्मे को अधिकाधिक करें पहचान : सीएमओ ।
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार की सुविधा देने के लिए सीएमओ कार्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को प्रशिक्षित किया गया| दो दिन चले इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने किया|
सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि क्षय रोग के लक्षणों को पहचानना आसान है। दो हफ्तों से लगातार खांसी, खांसते समय बलगम या मुंह से खून आना, थकान रहना, लगातार वजन कम होना, बुखार रहना , सोते समय पसीना आना और सीने में दर्द रहना टीबी क्षय रोग के लक्षण है। हर सीएचओ की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करे। साथ ही मरीज को चिन्हित करने में मदद करें और उसको जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे पूरी जानकारी दे।
प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ क्षय रोग नोडल डॉ.अतुल कुमार सरस्वत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोग लक्षण के मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है ।
डीपीसी धर्मेंद्र यादव ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मरीज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर किसी भी बीमारी का उपचार लेने पहुँचे, मरीज़ की टीबी स्क्रीनिंग करनी है जिससे हम शुरुआती लक्षणों को पहचान कर क्षय रोगियों को ट्रैक कर जल्द से जल्द उपचार शुरू कर सकें ।  तुरंत उपचार से क्षय रोग को फैलने से रोक सकें ।
जिला कार्येक्रम संवयक (डीपीसी) ने बताया कि 15 दिन से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम या खून आना, थकान होना, वजन कम होना, बुखार होना रात में सोते समय पसीना आना और सीने में दर्द रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। 
पीपीएम कोर्डिनेटर शाद मोहसिन ने बताया 85 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत हैं |बुधवार को 33 स्वास्थ्य अधिकारीयों को टीबी लक्षण और क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान डीपीसी धर्मेंद्र यादव, अनुज मिश्रा, राजीव पचौरी, शाद मोहसिन, व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे ।

➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने फोन पर की बात, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिजनों से बात की, राजू श्रीवास्तव की पत्नी से की बात कर जाना हाल, परिजनों को हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन, 2 दिन पहले आया था राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक, हार्ट अटैक बाद दिल्ली AIIMS में चल रहा है इलाज। 

➡लखनऊ- कमिशनरेट लखनऊ की पश्चिमी पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, कैसरबाग चौराहा से नजीराबाद होते हुए अमीनाबाद तक निकाली, डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी, एसीपी कैसरबाग ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर जिंदाबाद और जय हिन्द के लगाए गए नारे, 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पीसी, केजीएमयू के कलाम सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, कुलपति डॉक्टर बिपिन पुरी ने मीडिया को संबोधित किया, कुलपति ने केजीएमयू की उपलब्धियों को बताया, 2 साल मेरे इस इंस्टीट्यूशन में पूरे हो गए हैं- कुलपति, कई उपलब्धियां हमने हासिल की-कुलपति बिपिन पुरी. 

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शोभा यात्रा का आयोजन, 13 को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से आयोजिन, शहीद स्मारक से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिखाएंगे हरी झंडी, शोभा यात्रा को सुबह 9.30 दिखाएंगे हरी झंडी, शहीद स्मारक से 1090 तक निकाली जाएगी यात्रा, सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी राधा ने दी जानकारी.

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा, बेगम हजरत महल सोसाइटी ने निकाली तिरंगा यात्रा, आजादी की 75वीं सालगिरह पर निकाली तिरंगा यात्रा, शाही मस्जिद गवर्नर हाउस से GPO तक तिरंगा यात्रा।

➡लखनऊ- अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपील की, फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने की अपील, लोगों से फिल्म के बायकॉट को लेकर अपील की, सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की. 

➡लखनऊ- सपा विधायक आजम खान मेदांता से डिस्चार्ज, 3 अगस्त को मेदांता अस्पताल में हुए थे भर्ती, इंफेक्शन होने पर मेदांता हॉस्पिटल में थे भर्ती, स्वास्थ्य ठीक होने पर डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज. 

➡लखनऊ- रक्षाबंधन के त्योहार पर नहीं मिल रहीं बसें, यात्रा के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं, चारबाग बस अड्डे पर बसों का इंतजार कर रहे यात्री, महिलाओं ने सीट न मिलने पर अपना दर्द बयां किया  

➡बुलन्दशहर- रक्षाबंधन पर खुली परिवहन विभाग की पोल, रोडवेज बसों में बहनों को नहीं मिल रही सुविधा, खिड़की पर लटककर सफर करने को मजबूर बहनें, खिड़कियों पर धक्का-मुक्की करते देखे यात्री, बदायूं मेरठ मार्ग पर स्थित अहमदगढ़ का मामला.

➡बस्ती- भारत समाचार पर खबर चलने के बाद असर, डीएम ने सीआरओ अनिता यादव को दी मामले में जांच, शोभादेवी ने सीएम को राखी भेज मांगी थी इच्छामृत्यु, तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम पहुंची, पीड़िता शोभादेवी के गांव कोठवा भरतपुर पहुंची टीम, राजस्वकर्मी कर रहे मामले में जांच-पड़ताल, सदर तहसील के कोठवा भरतपुर गांव का मामला. 

➡कौशांबी- अतीक अहमद की अवैध जमीन हुई कुर्क, प्रशासन ने 1.4602 हेक्टेयर जमीन कुर्क की, प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर है अतीक की जमीन, प्रयागराज प्रशासन,SDM चायल फोर्स के साथ पहुंचे, चायल तहसील के कोइलाहा में है अतीक की जमीन. 

➡फर्रुखाबाद- बाइक से जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुराने विवाद में दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर मौत, इटावा-बरेली हाईवे पर फायरिंग से अफरा-तफरी, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बघार के पास का मामला. 

➡अलीगढ़- शराब के ठेके पर दबंगों का हमला, दर्जनभर युवकों ने ठेके पर बरसाए ईंट-पत्थर, पैसों के लेन-देन को लेकर बताया गया विवाद, CCTV  में कैद हुई मारपीट की घटना, लोगों ने हस्तक्षेप के बाद दबंगों को भगाया, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर लिखवाया केस, मडराक थाना इलाके के कस्बा की घटना. 

➡जौनपुर- गारमेंट की दुकान में लगी भीषण आग, 2 लाख नगदी सहित 50 लाख का सामान राख, आग से घर की छत, दीवारें फटीं, दहशत में लोग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू , मुंगराबादशाहपुर थाना के नगर साहबगंज का मामला. 

➡सीतापुर- विवाहिता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा हंगामा, देवर पर आग लगाकर हत्या कराने का आरोप, अस्पताल परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल, परिजनों ने शव को चौराहे पर रखकर किया हंगामा, कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस मौके पर पहुंची.

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर किया ट्वीट, 'अनियमितताओं की निष्पक्ष रूप से जांच हो', 'जांचकर पात्र युवाओं को अवसर दिया जाए', भर्ती प्रक्रिया की खामियों का निष्पादन हो-राजभर, 'युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सीएम से मिलूंगा'. 

➡बुलंदशहर- डकैती की योजना बनाते 2 शातिर गिरफ्तार, 4 अन्य शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार, 34 ATM कार्ड, तमंचे, कारतूस,  कार, बाइक बरामद, कार पर फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाकर निकले थे शातिर, बुलंदशहर की खुर्जा देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

➡बिजनौर- मनदीप कौर सुसाइड केस में आया नया मोड़, परिजनों को बिना सूचना दिए हुआ अंतिम संस्कार, न्यूजर्सी में कथित पति ने किया अंतिम संस्कार, न्यूयॉर्क में मनदीप ने की थी आत्महत्या, पीएम-सीएम से परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार, परिजनों ने दोनों बेटियों की कस्टडी की मांग की.

➡लखीमपुर- एसपी खीरी का पब्लिक एड्रेस सिस्टम से उद्बोधन, अमृत महोत्सव पर नागरिकों को सम्बोधित किया, पुलिस ने महिला सुरक्षा पर बेहतरीन काम किया- एसपी, बड़ी संख्या में गैंगस्टर गुंडा केस दर्ज किए गए- एसपी, सभी से खुशहाली के साथ रहने की अपील कामना- एसपी.  

➡प्रयागराज- 2 पक्षों में जमकर मारपीट-फायरिंग, जमीन विवाद में हुई मारपीट, फायरिंग में एक व्यक्ति को लगी गोली, लाठी-डंडे से एक पक्ष से 3 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मऊआइमा के तेजपुर गांव का मामला. 

➡वाराणसी- काशी में नही थम रहा आमिर खान का विरोध, सिनेमाघरों के बाहर आमिर के खिलाफ बांटे गए पर्चे, एनाउंसमेंट कर फिल्म के बहिष्कार की अपील, युवा भारती काशी के कार्यकर्ताओं ने जलाया पोस्टर, मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम, वाराणसी के आईपी मॉल का है पूरा मामला. 

➡इटावा- शिवपाल सिंह यादव अपनी बहन के घर पहुंचे, शिवपाल यादव ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, 2024 के चुनाव पर बोले शिवपाल सिंह यादव, पहले नेताओं में परिपक्वता आनी चाहिए- शिवपाल, बिना परिपक्वता के कुछ नहीं हो सकता- शिवपाल, भ्रष्टाचार को सरकार नहीं रोक पा रही है- शिवपाल. 

➡मुरादाबाद- जेल भेजे गए आरोपियों को बताया बेगुनाह, गांव वालों ने पुलिस से जताई नाराजगी, गौ हत्या के आरोप में पुलिस ने भेजा था जेल, गांव में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, एएसपी ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया, थाना भगतपुर इलाके के खेहर खाता गांव की घटना. 

➡अमरोहा- आजादी के अमृत महोत्सव पर दौड़ का आयोजन, SP आदित्य लांगहे के निर्देशन में हुई दौड़, हाथों में तिरंगा लेकर पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़, एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, हर घर तिरंगा लगाने को लोगों को किया जागरुक, पुलिस लाइन से हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन. 

➡मुजफ्फरनगर- त्यागी समाज का थाने में धरना-प्रदर्शन, श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर प्रदर्शन, भाजपा सांसद महेश पर मुकदमे की मांग, गाली कांड प्रकरण को लेकर प्रदर्शन, अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे, मंसूरपुर थाने में त्यागियों का हंगामा.

➡सोनभद्र- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल, भाई को राखी बांध कर लौट रही थीं वापस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अनपरा थाना के रेनुसागर मोड़ के पास की घटना.

➡बांदा- नाव हादसे से जुड़ा मामला, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे मरका, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद पहुंचे मरका, सीएम योगी के निर्देश पर पहुंचे मरका, लापता लोगों के परिजनों से मिले, हर संभव मदद का दिया आश्वासन. 

➡प्रयागराज- अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर होगी कार्रवाई, कौशांबी के कोईलहा इलाके में स्थित संपत्ति कुर्क होगी, एसडीएम चायल की मौजूदगी में होगी कुर्की, गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध संपत्ति पर होगी कार्रवाई.

➡कन्नौज- शराब के नशे में पड़ोसी के घर पर चलाए पत्थर, पत्थर लगने से नवजात बच्ची की हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली के रामपुर गांव का मामला. 

➡उन्नाव- लूटे गए सामान के साथ लुटेरे पकड़े गए, एक चेन, एक लॉकेट के साथ रुपये बरामद, 2 अवैध असलहों समेत 4 जिंदा कारतूस बरामद, दोनों बाइकों में लगी मिली फर्जी नंबर प्लेट, स्वाट टीम, गंगाघाट पुलिस ने किया खुलासा. 

➡कौशाम्बी- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बच्चे की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज थाना के चाकन चौराहे का मामला. 

➡एटा- 18 वर्षीय युवक ने हजारा नहर में लगाई छलांग, नहर में छलांग लगाने का कारण नहीं हो सका स्पष्ट, पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, थाना कोतवाली देहात के कमसान इलाके का मामला. 

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡पीलीभीत- जुमे के नमाज के बाद निकाली तिरंगा यात्रा, झंडे लेकर रोड पर उतरे विशेष समुदाय के हजारों लोग, पूरनपुर के शेरपुर रेलवे फाटक पर एकत्रित हुए लोग, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा स्टेशन रोड. 

➡प्रयागराज- आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा का विरोध, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया.

➡कन्नौज- आजादी के अमृत वर्ष पर एसपी ने दिया सन्देश, एकता-अखंडता का आमजन को दिया सन्देश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से हर घर मे गूंजी आवाज, ट्रैफिक नियमों को लेकर भी दिया सन्देश

➡हापुड़- पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, घरों और मैरिज होम को बनाते थे निशाना, करीब 6 लाख रुपये के सामान बरामद, दो गाड़ियां और दो अवैध तमंचे बरामद, सिंभावली पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया. 

➡वाराणसी- वाराणसी में तेजी से फैल रहा डायरिया रोग, रामनगर में दर्जनों की संख्या में मरीज भर्ती, रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है मरीज, वाराणसी के रामनगर नगर पालिका का मामला.

➡बलिया- परिवहन मंत्री का अलग दिखा अंदाज, मंत्री दयाशंकर सिंह झाल बजाते नज़र आये, महावीरी जुलूस के दौरान जमकर झाल बजाया, बच्चे नगर कमेटी के साथ मंत्री के साथ झूमे. 

➡लखीमपुर- पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, सूचना पर कोई भी अफसर नहीं पहुंचा, मोहम्मदी स्थित पावर हाउस का मामला.

➡लखीमपुर- दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मामूली कहासुनी पर जमकर मारपीट हुई, एक पक्ष ने तमंचा लहराकर फैलाई दहशत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सदर के शिव कॉलोनी में दो पक्ष भिड़े.

➡ललितपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का लटका मिला शव, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, सदर कोतवाली के क्षेत्र के रैदासपुरा का मामला। 

➡आगरा- डॉक्टर दीपक बंसल के घर पर हमला, दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट, मारपीट में डॉक्टर,पत्नी और बेटी घायल, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, एमएम गेट थाना क्षेत्र का मामला. 

➡रुड़की- त्यागी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, श्रीकांत त्यागी प्रकरण ने दिया ज्ञापन, त्यागी  समाज ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की, सुधीर त्यागी के नेतृत्व में पहुंचा त्यागी समाज, सांसद महेश शर्मा सार्वजनिक माफी मांगे,  रुड़की तहसीलदार के माध्यम से सौंपा ज्ञापन.

➡थराली-नगर पंचायत थराली ने निकाली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली, रामलीला मैदान से शुरु की गई तिरंगा रैली, नगर प्रशासन ने हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया. 

➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, संगठन को मजबूत करने की कार्यकर्ताओं से अपील, युवा को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी – करन. 

➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल एम्स अस्पताल पहुंचे, राजू श्रीवास्तव की सेहत का हालचाल जानने पहुंचे एम्स, सुनील बंसल ने परिवारजनों और डॉक्टर्स से जाना हाल.

➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, तिरंगा यात्रा का दृश्य आज से पहले कभी नहीं दिखा-अरुण सिंह, 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जायेगा, 20 करोड़ झंडा फहराने का लक्ष्य है-अरुण सिंह, बिहार में अव्यवस्था फैल रही है- संबित पात्रा, तिरंगे को लेकर बिहार में राजनीति हो रही है- संबित पात्रा, जंगलराज़ की वापसी हो गयी है- संबित पात्रा, 10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की हत्या हुई- पात्रा, 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या हुई- संबित पात्रा, बेतिया के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई-संबित पात्रा, पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई-संबित पात्रा, छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगें की मौत-संबित पात्रा.

➡दिल्ली- सुपरटेक एमरॉल्ड के ट्विन टावर को ध्वस्त करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट में नोएडा अथॉरिटी ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, 28 अगस्त को ट्विन टावर को ध्वस्त किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी से कहा, कोई दिक्कत तो 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हो ध्वस्त- SC.

➡दिल्ली- दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा, 205.18 मीटर पर पहुंचा नदी का जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा नदी का पानी, राजधानी में खतरे का निशान 206.33 मीटर.

➡मुंबई- उर्वशी रौतेला और रिषभ पंत के बीच झगड़ा बढ़ा, सोशल मीडिया पर रौतेला और पंत में तकरार, उर्वशी का दावा, मिलने के लिए पंत 12 घंटे बैठे रहे, पंत ने 17 बार फोन किया था, वाराणसी में शूटिंग के दौरान मिलने आए थे पंत, मैं नहीं मिल पाई तो अफवाह उड़ा रहे हैं- उर्वशी, क्रिकेटर रिषभ पंत ने भी उर्वशी पर पलटवार किया, प्रसिद्धि पाने के लिए अफवाह फैला रहीं उर्वशी- पंत, “3 गेंद का वेट नहीं कर सकता,12 घंटे सवाल ही नहीं”, क्रिकेटर रिषभ पंत ने कहा, बहन मेरा पीछा छोड़ो, उर्वशी रौतेला बोलीं, छोटू भइया बैट-बॉल पर ध्यान दो ।

➡लखनऊ- ईदगाह ऐशबाग से निकाली गई तिरंगा यात्रा, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से निकाली गई तिरंगा यात्रा, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के नेतृत्व में निकाली गई, हाथों में तिरंगा लेकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन. 

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव पर गीत का टीजर लांच, सांसद रवि किशन ने गाया देश भक्ति का गीत, 13 अगस्त को यूपी से लांच किया जाएगा गीत, मंत्री सुरेश खन्ना के साथ दानिश आज़ाद ने निभाई भूमिका, देश भक्ति के गीत में नज़र आएंगे दोनों मंत्री, भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अमृत महोत्सव पर गया गीत. 

➡लखनऊ- डग्गामार वाहनों पर लगातार शिकंजा जारी, आठ डग्गामार बसों को सीज किया गया, लखनऊ,अयोध्या, गोरखपुर रूट पर चल रही थी बसें, चिनहट थानाक्षेत्र की कामता चौकी का मामला.

➡लखनऊ- मौलाना महमूद हसनी नदवी का निधन, मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती थे महमूद हसनी नदवी, आज जुमे की नमाज के बाद अंतिम संस्कार, नदवतुल उलमा में सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे. 

➡लखनऊ- मदरसा,शाहीन अकादमी के छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा, 11 बजे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से निकालेंगे यात्रा, सैकड़ों छात्र तिरंगा लेकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे. 

➡लखनऊ- राजधानी के चिनहट में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चिनहट में हरदासी खेड़ा गांव के पास की घटना. 

➡लखनऊ- नगर निगम ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा, 1090 चौराहे से यात्रा का शुभारंभ किया किया गया, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, महापौर संयुक्ता भाटिया साथ में रही मौजूद. 

➡आगरा- युवक ने चाची को बंधक बना चाकू से किया हमला, चाची के शरीर पर चाकुओं से किए 7 वार, युवक ने खुद को भी पेट में मारा चाकू, इलाज के दौरान घायल सगी चाची की मौत, घायल युवक का इलाज जारी, हालत नाजुक, पत्नी के मायके जाने से नाराज था युवक, पत्नी को मायके से बुलाने की जिद पर अड़ा युवक, पत्नी के आने के बाद भी चाची को नहीं छोड़ा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तुड़वाया दरवाजा, चित्रहाट के गांव शाहपुरा ब्राह्मण का मामला.

➡पीलीभीत- शोहदों ने किशोरी से सरेआम की छेड़खानी, छेड़खानी और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, 3 शोहदों ने किशोरी को गन्ने के खेत में खींचा, चौकी इंचार्ज ने मामले में नहीं की कार्रवाई, गजरौला के घेरा गांव मोड़ के पास का मामला. 

➡रायबरेली- पुलिस, एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 लग्जरी कार की गईं बरामद. 

➡बांदा- बांदा नाव दुर्घटना पर सीएम योगी ने दिए निर्देश, दो मंत्रियों को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए, रामकेश निषाद,राकेश सचान को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश, सीएम ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने को कहा. 

➡नोएडा- ट्विन टावर तोड़ने की बदली तारीख, अब 28 अगस्त को तोड़ा जायेगा ट्विन टावर, पहले 21 अगस्त को तोड़ा जाना था ट्विन टावर, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी स्टेटस रिपोर्ट, सुनवाई के बाद नई तारीख का हुआ एलान, कल से बारूद लगाने का काम हो सकता है शुरू. 

➡वाराणसी- फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भेलूपुर थाना पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, रेवड़ी तालाब क्षेत्र से दो लोगों को हिरासत में लिया, 50 सेकेंड के वीडियो में 5 राउंड हुई फायरिंग. 

➡मुरादाबाद- लड़की के साथ घर में घुसकर की छेड़खानी, दबंगों ने घर में घुसकर की छेड़खानी, पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप, थाने में नहीं लिखी गई एफआईआर, पीड़िता ने कही आत्महत्या करने की बात, भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना. 

➡बलिया- टेंपो पलटने से पिता-पुत्र गंभीर घायल, भाई को राखी बांधने पूरा परिवार गया था टेंपो से, बेल्थरा बाजार के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, नजदीकी लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, उभांव के बेल्थरा बाजार का मामला. 

➡एटा- रास्ते से निकलने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष की महिला सहित 4 लोग हुए घायल, सभी घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए, थाना मलावन के गांव सोहार की घटना.
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡सम्भल- 3 दिन पूर्व पशुओं के मिले थे जंगल में अवशेष, ग्रामीणों ने दी थी अज्ञात तस्करों के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने 3 दिन बाद भी नहीं किया केस दर्ज, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, ग्रामीणों ने मिले अवशेषों को बताया था गौवंशीय, बहजोई कोतवाली के गांव भवन का था मामला. 

➡अलीगढ़- राखी की खरीददारी कर रही महिला से छेड़छाड़, महिला ने चप्पलों से युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चप्पलों से युवकों को पीटने का वीडियो आया सामने, पीड़ित महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, इगलास के बेसवां इलाके के बाजार का मामला. 

➡एटा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का किया प्रयास, एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी पुलिस की गोली, 25 हजार का इनामी है हिस्ट्रीशीटर भीष्मपाल, जैथरा पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.

➡बलिया- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला, 8 माह तक नियुक्ति न मिलने को लेकर घेराव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का किया घेराव, अभ्यर्थियों को ओमप्रकाश राजभर ने दिलाया विश्वास, अभ्यर्थियों ने रसड़ा आवास पर किया घेराव. 

➡प्रतापगढ़- सोते समय बुजुर्ग की हत्या, ईट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या, मृतक के भाई पर भी किया हमला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, देल्हुपुर थाना के कुशफरा गांव का मामला. 

➡बुलंदशहर- रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, टीएचडीसी में मजदूरी के लिए जा रहे थे तीनों, हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार, अरनिया थाना में NH-91 पर हुआ हादसा

➡शामली- शामली में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप, गांव के ही युवकों पर अपहरण के बाद रेप का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिली पीड़िता, चार दिन बाद भी नहीं मिला रेप पीड़िता को इंसाफ, एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा की घटना.  

➡आगरा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, थाना पिनाहट के भदरौली क्षेत्र का मामला.

➡एटा- सांप काटने से बुजुर्ग महिला की मौत, मंदिर में झाड़ू लगाते समय सांप ने काटा, मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग को किया मृत घोषित. 

➡अमेठी- किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता के परिवार ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, जामो थाना क्षेत्र का है मामला.

➡आगरा- चित्रहाट के शाहपुरा ब्राह्मण में महिला की हत्या, भतीजे ने बंधक बनाकर चाची की निर्मम हत्या की, महिला के शरीर पर चाकू से 7 बार हमला किया, युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल किया, अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था युवक.

➡बरेली- लापरवाही बरतने वाले 2 इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, भोजीपुरा के इंस्पेक्टर धर्मेंद प्रधान लाइन हाजिर, प्रेमनगर के इंस्पेक्टर अरविंद लाइन हाजिर, SSP ने किया दोनों को लाइन हाजिर, अश्वनी कुमार को बनाया भोजीपुरा इंस्पेक्टर, मोहर्रम के जलूस में इंस्पेक्टर ने की थी लापरवाही.

 ➡एटा- तेज रफ्तार ऑटो ने भाई-बहन को मारी टक्कर, दोनों गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, कॉलेज जा रहे थे साइकिल सवार छात्र-छात्रा, थाना जैथरा के ईंट-भट्टे के पास की घटना. 

➡कौशांबी- प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की लापरवाही, छात्र को कक्षा में बंदकर बाहर से लगाया ताला, छात्र को स्कूल में बंदकर घर चले गए अध्यापक, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोग, मंझनपुर टेवा के उच्च प्राथमिक स्कूल का मामला. 

➡कानपुर- सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत, सिपाही सुशील कुमार की हुई दर्दनाक मौत, उन्नाव से बहन से राखी बंधवाने आ रहा था, उन्नाव की पुलिस लाइन में तैनात था सिपाही, चकेरी के हरजिंदर नगर फ्लाई ओवर की घटना. 

➡उत्तराखंड- आयुर्वेदिक विवि में कर्मियों,अधिकारियों की छुट्टी पर रोक, विश्वविद्यालय में विजिलेंस स्तर से चल रही जांच, राजकीय अवकाश को छोड़कर कोई छुट्टी नहीं मिलेगी, छुट्टियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई. 

➡उत्तराखंड- 103 निकायों में आज शाम फहराया जाएगा तिरंगा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे वर्चुअल करेंगे शुभारंभ, आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा, 12 अगस्त शाम 4 बजे हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका वर्चुअल शुभारंभ, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नगर निगम देहरादून से तिरंगा फहराएंगे. 

➡देहरादून- रोडवेज बसों में ड्राइवर, कंडक्टर की कमी होगी दूर, ड्राइवर, कंडक्टरों की भर्ती के लिए कल से आवेदन, आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कराई जाएंगी भर्तियां, MKSSSS एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली, ड्राइवर के 233,कंडक्टर के 356 पदों के लिए होगी भर्ती, 10 सितंबर तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन. 

➡देहरादून- प्रदेश की नई सौर ऊर्जा नीति 2 माह में तैयार होगी, हरित ऊर्जा यानी सौर ऊर्जा की नई नीति बनाई जाएगी, वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा. 

➡देहरादून- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ, गांधी रोड पंडित दीनदयाल पार्ट से शुरू हुई तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जुटे हैं युवा, मेयर सुनील उनियाल गामा तिरंगा यात्रा में शामिल, दलगत राजनीति से उठकर तिरंगा यात्रा में आना चाहिए-पूर्व सीएम. 

➡हरिद्वार- जेल कारागार में हेपेटाइटिस के 57 मरीज मिले, हेपेटाइटिस बी और सी के मरीज जेल में मिले, सभी कैदियों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा. 

➡पिथौरागढ़- रक्षाबंधन का त्यौहार आज धूमधाम के साथ मनाया गया, लोगों ने सुबह से ही मंदिरों और घरों में पूजा अर्चना की, बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर वादा लिया, जिले के गंगोलीहाट स्थित महाकाली मंदिर में पूजी हुई

➡देहरादून- कार और बस में हुई भीषण भिड़त, भीषण टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराई, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटे आई हैं, राजधानी दून के लच्छीवाला में हुआ हादसा. 

➡उत्तराखंड- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तिरंगा खरीदने के लिए स्टॉल, बीजेपी का तिरंगा घर घर का अभियान जारी है, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने साधा निशाना, बीजेपी वालों ने तो जगह जगह दुकानें खोली- जोशी. 

➡देहरादून- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान, अभियान के तहत भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली, स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी तिरंगामय हुई, भाजपा यह अभियान 15 अगस्त तक चलाएगी, राजधानी में भी अब तिरंगा यात्रा शुरू हो चुकी, गांधी पार्क में भाजपा के कार्यकर्त्ता एकत्रित हुए.

➡देहरादून- वन विभाग से जुड़ी आज की बड़ी खबर, जल्द ही प्रांतीय वन सेवा के अधिकारी बनेंगे IFS , प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान, मैंने विभाग में निर्देश दे दिया है- सुबोध उनियाल, तमाम अधिकारियों की ज्येष्ठता सूची जारी करें-उनियाल, जिससे आईएफएस बनने का रास्ता साफ हो सकें-उनियाल.

➡दिल्ली- राजू श्रीवास्तव गंभीर हालत में एम्स में भर्ती, CM योगी ने यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर को दिया निर्देश, राजू श्रीवास्तव का हाल-चाल लेने का दिया निर्देश, परिजनों से संपर्क में रहने,हर संभव मदद करने को कहा, कल सीएम ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से बात की थी, सीएम योगी ने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली थी. 

➡दिल्ली- दिल्ली में 2 हजार जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करों को पकड़ा, तस्करों के पास 2 हजार जिंदा कारतूस मिले, 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई, दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात.

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ट्वीट, ट्वीट कर यूपी के बांदा में हुए हादसे पर दुख जताया, 'यमुना में नाव हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद', राज्य सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है-जेपी नड्डा, 'मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं', 'घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता'.

➡दिल्ली- सुपरटेक एमरॉल्ड के ट्विन टावर को ध्वस्त करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, 28 अगस्त को ट्विन टावर को ध्वस्त किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर कोई दिक्कत आती है, तो 29 से 4 सितंबर के बीच ध्वस्त किया जाए-SC.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली दौरा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर, शाम 5.30 बजे सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात. 

➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा भी रहेंगे मौजूद, आज  दोपहर 1 बजे भाजपा मुख्यालय पर होगी पीसी. 
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡️दिल्ली : लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार ।
दिल्ली में लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक साउथ दिल्ली के मस्जिद मोठ इलाके के रहने वाले एक शख्स ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दी कि उसकी बेटी स्कूल वैन से लगभग 7.30 बजे एंड्रयूज गंज में स्थित अपने स्कूल गई थी।
दोपहर करीब दो बजे स्कूल वैन के ड्राइवर ने सूचना दी कि उनकी बेटी वैन से स्कूल नहीं गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता की बेटी और उसके साथ पढ़ने वाली दोस्त भी स्कूल से गायब हैं. पुलिस किडनैपिंग का मामला दर्ज किया. इसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
8 अगस्त को करोल बाग इलाके में लड़कियों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. मेडिकल में ये बात सामने आई कि उनके साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। पीड़ित लड़कियों ने बताया कि एक आरोपी उन्हें रोहिणी इलाके के एक घर में ले गया और उनके साथ गलत हरकत की. पुलिस की एक टीम रोहिणी के लिए रवाना हुई और उस घर में पहुंची जहां किडनैपिंग के बाद लापता लड़कियों को रखा गया था।
पुलिस को यहां बंगाली लाल नाम का शख्स मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि वो रुखसाना नाम की महिला के साथ लड़कियों को बेचने का एक सिंडीकेट चलाता है. पुलिस ने जब लड़कियों का बयान लिया तो उन्होंने बताया कि बंगाली लाल वही व्यक्ति है, जो प्रकाश के साथ उन्हें रोहिणी इलाके के घर में ले गया था। जहां उन्हें नशीला पदार्थ पिलाया गया. फिर बंगाली लाल के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने सेक्सुअल असॉल्ट किया. 8 अगस्त को लड़कियां किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रहीं. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश ने उन्हें बेचने के लिए चंडीगढ़ ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन मौका पाकर वो वहां से भागने में कामयाब रहीं और ऑटो से करोलबाग पहुंच गईं।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
पुलिस ने लड़कियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले बंगाली लाल और संदीप उर्फ शंकी नाम के दो आरोपियों के साथ रुकसाना और ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों महिलाएं भी सेक्सुअल असॉल्ट के दौरान वहीं मौजूद थीं. पुलिस अब इस मामले में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने IPC की धारा 328/366ए/370/376/506/120बी/34 के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत भी लगाया है. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।


➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 


➡️श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी ।
श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी गई। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए अवशेष सामग्री के सहयोग से सुंदर राखियों का निर्माण किया महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने राखियों का अवलोकन किया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।  कैडेट्स ने इस अवसर पर सैनिक भाइयों के दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ द्वारा महाविद्यालय एनसीसी इकाई हेतु 35 तिरंगा प्रेषित किए गए। जिनको महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह और एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने प्राप्त कर कैडेट्स को हर घर तिरंगा अभियान हेतु वितरित किए।
इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल आदि मौजूद रहे।
डा० लता कुमार......मीडिया प्रभारी

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

✴️महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम भंडारी के संयोजन में, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, द्वितीय इकाई के तत्वाधान में स्थानीय क्षेत्र में स्वयं सेविकाओं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अंजू सिंह ने झंडा दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया । प्रभात फेरी के दौरान स्वयं सेविकाओं ने उल्लास व जोश के साथ देशभक्ति के नारों का उद्घोष किया व स्थानीय क्षेत्र वासियों को तिरंगे वितरित किए ।अपने उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का संचालन निरंतर चलते रहना चाहिए ताकि हमारा युवा व प्रत्येक देशवासी इनकी  उपादेयता को सही समझ सके। अपने भ्रमण के दौरान स्वयंसेविका उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी गई व उच्च शिक्षा अधिकारी महोदय का आशीर्वाद प्राप्त किया ।  प्रभात फेरी में डॉ० मोनिका चौधरी , डॉ०पूनम भंडारी व श्री मुकेश का प्रतिभाग रहा।


✒️सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी:रेवड़ी कल्चर' पर चीफ जस्टिस ने कहा- गरीबी और बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर संतुलन बनाना जरूरी
चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त योजनाओं के ऐलान पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है इस मामले पर जबतक विधायिका कोई कानून नहीं बनाती है, तबतक कोर्ट चुनाव के समय राजनीतिक पार्टियों के जरिए मुफ्त योजनाओं की घोषणा पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाए। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है। बता दें कि पिछली सुनवाई में  सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने मुफ्त योजनाओं से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण और अर्थव्यवस्था के नुकसान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की जाए। चीफ जस्टिस एन वी रमना और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने गैर-जरूरी मुफ्त योजनाओं के मामले पर कहा कि वित्तीय अनुशासन बहाल करने की जरुरत है।हालांकि उन्होंने बताया कि भारत जैसे देश में जहां गरीबी एक गंभीर समस्या है, वहां गरीबी को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, 'हम एक समिति का प्रस्ताव कर रहे हैं, जिसमें सचिव, केंद्र सरकार, प्रत्येक राज्य सरकार के सचिव, प्रत्येक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, नीति आयोग के प्रतिनिधि, आरबीआई, वित्त आयोग, राष्ट्रीय करदाता संघ और शामिल हैं।'

  ✒️अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रहार: बोले- प्रदेश का हर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त, पुलिस उत्पीड़न करने में लगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी की कथित जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ जुमला बनकर रह गई है। उत्तर प्रदेश में हर विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त है और पुलिस उत्पीड़न करने में लगी है। आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव भाजपा का दिखावा मात्र है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की दागदार सरकार में धांधली का साम्राज्य है। प्रदेश में पीडब्लूडी, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के तबादलों में पूरी धन्धेबाजी नजर आई। जांच के नाम पर कुछ ठोस परिणाम नहीं आए। घपला, घोटाला करने वाले अपनी अपनी कुर्सियों पर जमे हैं। मुख्यमंत्री रिपोर्ट मांग लेते हैं, अफसर उस पर कुंडली मार कर बैठ जाते हैं,उन्होंने कहा कि इटावा में भाजपा नेताओं ने दिखा दिया कि उन्हें सीधा तिरंगा पकड़ना भी नहीं आता है। घर-घर उल्टा तिरंगा बांटा जा रहा है। भाजपा कार्यालयों में झंडा बिक्री की दुकाने खुल गई हैं। स्कूलों में बच्चों से, दफ्तर के कर्मचारियों से झंडा खरीद के लिए वसूली की जा रही है। 

✒️अलीगढ़ कोर्ट ने गोंडा के कलुआ में 17 वर्ष पूर्व रंजिश में हुई ग्रामीण की हत्या में एक दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा
अलीगढ़ गोंडा के गांव कलुआ में 17 वर्ष पूर्व रंजिश में हुई ग्रामीण की हत्या के एक दोषी को न्यायालय ने उम्रकैद और 75 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं इस घटना के चार अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है। खास बात है कि घटना के सभी गवाह पक्षद्रोही हो गए थे, लेकिन पुलिस साक्ष्यों के आधार पर यह सजा सुनाई गई है,अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी स्वर्ण लता वर्मा के अनुसार घटना 16 जून 2005 की शाम की है। मुकदमा गांव कलुआ के कारे सिंह द्वारा दर्ज कराया गया। मुकदमे में आरोप के अनुसार उनके गांव का ही गांव नाते से लगने वाला भतीजा ओमवीर वृंदावन से लौट रहा था। तभी उसे कलुआ व बेलौठ के बीच कुछ बदमाश मिले और लूटपाट व मारपीट करने लगे। इस दौरान ओमवीर के शोर पर वहां कारे सिंह का बेटा गुलवीर व गांव के अन्य लोग पहुंच गए,बीचबचाव में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गुलवीर के गोली लगी और मारपीट में ओमवीर भी जख्मी हुआ। इस दौरान बदमाश भाग गए, जिनमें से दो को पहचान लिया गया। बाद में गुलवीर की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।पुलिस विवेचना व अभियोजन साक्ष्यों के अनुसार गुलवीर सिंह की हत्या के ठीक अगले दिन उसके छोटे भाई की शादी थी। इससे दो-तीन दिन पहले से घर में शादी से जुड़े कार्यक्रम चल रहे थे। इसी बीच घटना से दो दिन पहले मृत गुलवीर की पत्नी संग आरोपी ओमवीर के बहनोई रतिराम ने मजाक किया। इस मजाक पर गुलवीर की पत्नी ने उसके दूध का मग्गा फेंककर मारा और मजाक करने पर विरोध जताया। इस बात पर रतिराम ने चेतावनी दी थी कि तीन दिन में तुझे विधवा कर दूंगा। बस यह घटना उसी का परिणाम पाई गई है।न्यायालय में सत्र परीक्षण के दौरान मृतक परिवार के सभी गवाह पक्षद्रोही हो गए। मगर पुलिस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ओमवीर को हत्या के लिए दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है, बाकी को बरी कर दिया है। यह फैसला एडीजे-6 महेशानंद झा की अदालत से सुनाया गया है।

✒️हार्ट अटैक से प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्री की मौत
रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भीड़ यात्रियों पर भारी पड़ रही है। प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 50 वर्षीय यात्री की मौत हो गई। शव को अलीगढ़ जंक्शन पर जीआरपी ने उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवाया। वहीं इससे पहले दोपहर में एक महिला की बीमारी की वजह से महाबोधी एक्सप्रेस में मौत हो गई थी,गाजियाबाद निवासी अमरीक सिंह पुत्र जशवंत सिंह निवासी विजय नगर गजियाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस से गाजियाबाद की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में अधिक भीड़ होने की वजह से किसी अमरीक सिंह के बारे पता नहीं चल सका। जब यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी स्कॉट को दी। स्कॅाट ने अलीगढ़ कंट्रेाल रूम को इसकी सूचना दी। शव को अलीगढ जंक्शन पर रात 12 बजे उतारा गया। साथ ही इनके परिजनों को भी सूचना दी गई। रेलवे डॉक्टर एएस देव ने प्राथमिक जांच के मृत घोषित कर दिया। पर अलीगढ़ से स्टेशन पहुंचे रिश्तेदारों को भरोसा नहीं हुआ तो अपने डॉक्टर को बुलाया पर निराशा ही हाथ लगी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

✒️21 जिलों के राजस्व वसूली टॉप पर अलीगढ़, एसई व एक्सईएन सम्मानित
बिजली निगम अलीगढ़ खर्च बिजली के सापेक्ष राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन किया। अलीगढ़ थ्रू रेट में आगरा डिस्काम के 21 जिलों के राजस्व वसूली में टॉप पर है। ऐसे मे डिस्काम के एमडी ने नगरीय एसई व तत्कालीन एक्सईएन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने में डिस्काम एक मुख्य अभियंता तीन एसई, तीन एक्सईएन और दो एसडीओ भी सम्मानित हुए हैं।वित्तीय वर्ष 2021-22 21 जिलों में खर्च ऊर्जा के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन करने वाले उपखंड से लेकर डिवीजन, सर्किल के अफसरों की सूची तैयार की गई। जिसमें सभी 21 जिलों में विद्युत वितरण नगरीय खंड चतुर्थ ने सर्वाधिक थ्रू-रेट रुपये 6.94 के तहत राजस्व वसूली है। दूसरे पर झांसी व तीसरे पर मथुरा रहा। यह थ्रू रेट पूरे डिस्काम में पहले पर रहा है। वहीं सर्किल भी 6.55 रुपये थ्रू रेट पर अव्वल रहा। इसके बाद झांसी व फिरोजाबाद सर्किल रहा। इस उपलब्धि पर एमडी अमित किशोर ने अलीगढ़ के नगरीय एसई एसके जैन व चतुर्थ के तत्कालीन एक्सईएन व मौजूदा मध्यांचल में एसई अखिलेश कुमार सहित दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

✒️उत्साह, हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला स्वतंत्रता सप्ताह
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम कराये जाने वाले कार्यक्रक्रों की रूप-रेखा के अनुसार मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।जिसके क्रम में 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाये जाने संबंधी कार्यक्रम होगें। इसी क्रम में 13, 14, 15 अगस्त को सभी घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,सरकारी दफ्तरों, स्कूलों आदि में ध्वजारोहण होगा। सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों, समस्त राजकीय कार्यालयों में प्राप्त 8.00 बजे झण्डारोहण किया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान 17 अगस्त तक समारोहों के समय उपस्थित रहेगें एवं विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही कार्यालय छोडना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि 12 अगस्त को समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत का सस्वर गायन के लिये सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष को, 75-75 पुलिस, पीएसी, होमगार्ड कर्मियों का मार्च-पास्ट हेतु पुलिस विभाग, जिला कमाण्डन्ट होमगार्ड को, दिन में समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कृृषक सम्मेलन, जिनमें 75 प्रगतिशील कृषकों को सम्मान पत्र, पौधे एवं तिरंगा भेंट किये जाने हेतु उपनिदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को, सांय, रात्रिकाल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों का वादन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृृतिक कार्यक्रम हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, घटनाओं पर परिचर्चा हेतु जिला विकास अधिकारी को, सांय, रात्रि काल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रªभक्ति के गीतों का वादन हेतु पुलिस विभाग को, राष्ट्रªभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं आंचलिक बोलियों-अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बंदेली, खडी बोली आदि का कवि सम्मेलन हेतु जिला विाकस अधिकारी एवं नगर निकायों विकास खण्ड, नगर निगम को नोडल अधिकारी नामित किया है।

✒️अ भा श्री वैश्य बारहसेनी महासभा के तत्ववधान में निःशुल्क मेडिकल कैम्प
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा,पंजी के तत्वावधान में एक वृहद नि:शुल्क मेडीकल कैम्प अलीगढ़ शहर के प्रख्यात एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा लगाया जाएगा।मिडिया प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता ने बताया कि कैम्प रविवार 14 अगस्त 2022 को दोपहर 01 बजे से 5 बजे तक श्री जयशंकर धर्मशाला,निकट एच.बी.इंटर कॉलेज,जी.टी रोड़, अलीगढ़ पर लगाया जायेगा।सयुंक्त महामंत्री डा चन्द्र शेखर ऋषि ने बताया कि नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर आयोजन सर्व समाज के व्यक्तियों के लिए आयोजित किया जाएगा।इस कैम्प की जानकारी देते हुए महामंत्री योगेश गुप्ता एल आई सी ने बताया कि उपरोक्त मेडिकल कैम्प में अलीगढ़ शहर एवं अन्य गॉंव-देहात के लोग आकर अलीगढ़ के प्रख्यात एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स से नि:शुल्क सलाह/परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं।अध्यक्ष सुशील वार्ष्णेय ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में निम्न डॉक्टर्स की सेवाएं उपलब्ध रहेंगीं----
(1)डॉ.भरत कुमार वार्ष्णेय..पैथोलॉजिस्ट 
(2)डॉ.विपिन गुप्ता..फिजिशियन हृदय रोग
(3)डॉ.मयंक मनी..फिजिशियन
(4)डॉ.सागर वार्ष्णेय..छाती एवं टीवी रोग 
(5)डॉ.सुवेक वार्ष्णेय..जनरल सर्जन 
(6)डॉ.आशीष यादव..हड्डी रोग
(7)डॉ.रवि गुप्ता..डेंटल सर्जन 
(8)डॉ.मयूर मनी..जनरल सर्जन (9)डॉ.मोनिका गुप्ता..स्त्री एवं प्रसूति रोग
(10)डॉ.प्रसून..नाक कान गला रोग
(11)डॉ.अनूप कुमार..बाल रोग
(12)डॉ.नागेश वार्ष्णेय..न्यूरो सर्जन
(13) डॉ.प्रशांत शुक्ला..नेत्र रोग
(14) डाॅ.सौरभ पाठक..गुर्दा रोग विशेषज्ञ .

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

✒️14 अगस्त तक श्री टीकाराम महाविद्यालय में होंगे रंगारंग कार्यक्रम
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समूचा देश प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मा. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ‘‘आजादीका अमृत महोत्सव’’मना रहा है। उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहतस्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हरघर तिरंगा’’ कार्यक्रमअवधि के दौरान 15अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।ज़िला विकास अधिकारीभरत कुमार मिश्रा ने बताया है कि 15 अगस्त तक अलग-अलग सांस्कृृतिक दलों द्वारादेश की एकता, अखण्डताएवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों/लोकगीतों का प्रस्तुतिकरणकिया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री टीकाराममहाविद्यालय में 12अगस्त को ललित कुमार द्वारा गायन, 13 अगस्त को मीनाक्षी नागपाल द्वारा नृत्य, 14अगस्त को मथुरा के लोकप्रिय कलाकार गोविंद तिवारी द्वारा नृत्य एवं गायन कार्यक्रमके माध्यम से मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 15अगस्त 2022 कोललित शर्मा द्वारा देश भक्ति लोक गायक दल द्वारा कृष्णजली नाट्यशाला में भव्यकार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। डीडीओ ने सभी जनसामान्य से आजादी का अमृृतमहोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है।

✒️एएमयू शिक्षक एमएआई कार्यकारी समिति के सदस्य निर्वाचित
अलीगढ़ एएमयू के संग्रहालय विभाग में सहायक प्रोफेसर, डॉ दानिश महमूद को भारतीय संग्रहालय संघ (एमएआई) की कार्यकारी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है। उनका चुनाव पिछले सप्ताह सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर (राजस्थान) में महाराजाओं और उनके संग्रहालय विषय पर आयोजित एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन की आम सभा की बैठक के दौरान किया गया। डॉ दानिश ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान द्वारा पुरातत्व वस्तुओं के संग्रह में राजा जयकिशन दास का योगदान‘ विषय पर एक पेपर भी प्रस्तुत किया। विभाग के मसर्रत खान (आर्टिस्ट) और शोधार्थी समुरा कादिर, दरख्शां परवीन और ज़ैनब इफ्तिखार ने भी सम्मेलन में भाग लिया और अपने पेपर प्रस्तुत किए। सम्मेलन के दौरान इंटरनेशनल पीयर रिव्यू जर्नल ऑफ इंडियन म्यूजियम का भी विमोचन किया गया, जिसमें प्रोफेसर अब्दुरहीम के समेत एएमयू के कई शिक्षकों एवं शोधर्थियों के शोध पत्र शामिल हैं।

✒️अलीगढ़ में एफडीए ने की छापेमारी, मिठाइयों के भरे नमूने
अलीगढ़ में रक्षाबंधन के त्योहार से एक दिन पूर्व एफडीए की टीम ने शहर से देहात तक छापेमारी करते हुए मिठाइयों के नमूने भरे,एफडीए के सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में मेडिकल रोड स्थित फर्म बर्फीज पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मिल्क केक का नमूना लिया गया। इसके बाद दोदपुर पर खाद्य प्रतिष्ठान शाहजी मिल्क पर छैने की मिठाई का एक नमूना लिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह व श्वेता चक्रवर्ती मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृपाशंकर द्वारा मंदिर का नगला पला साहिबाबाद स्थित रिलायंस मार्ट से ब्लेन्डेड एडिबल ऑयल सन ड्राप ब्रांड के दो नमूने लिए गए। तहसील खैर के अंतर्गत टप्पल रोड स्थित हुकुम सिंह के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बेसन के लड्डू का नमूना, मनवीर सिंह के गोमत स्थित प्रतिष्ठान से पेड़े का नमूना व सतीश कुमार के गोमत स्थित प्रतिष्ठान से मिठाई का नमूना लिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह मौजूद रहे।

✒️अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर  बाइकर्स ने स्कूटी सवार युवती से लूटा पर्स
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर बाइकर्स ने स्कूटी सवार युवती का पर्स लूट लिया। छींनाझपटी में युवती स्कूटी से सड़क पर गिर गई। लुटेरे पर्स लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।मोहन नगर निवासी जोबिया पुत्री मो.जाहिद गुरुवार को घर से स्कूटी में पेट्रोल डलवाले अनूपशहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जा रही थी। पंप के पास पहंुचते ही पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ धमके। वह कुछ समझपाती तब तक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने जोबिया के हाथ में लगे पर्स पर झपट्टा मार दिया। छींनाझपटी में जोबिया सड़क पर गिर गई और घायल हो गईं। लुटेरे पर्स लूटकर फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों को तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पर्स में पांच सौ रुपए,दो मोबाइल व अन्य कागजात रखे थे। इंस्पेक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

✒️अलीगढ़ में राशन कार्ड धारकों से रुपये लेकर झंडा वितरित करने का वीडियो हुआ वायरल
अलीगढ़ में आपूर्ति विभाग के राशन की दुकानों से कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों से तिरंगा के नाम पर रुपये लेने का वीडिया वायरल हो रहा है। शहर के चंदनियां और नौरंगाबाद के राशन की दुकान का विडियो वायरल हुआ है। जिसमें कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं से झंडा के बदले में रुपया लिया है। चंदनिया के कोटेदार नरेंद्र सिंह के भाई ने बताया कि सप्लाई आफिस के बाबू ने उपभोक्ताओं से रुपये लेने को कहा था। इस आदेश के तहत की झंडा दिया जा रहा है। इस वीडियो पर आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि स्वेच्छा से जिसको तिरंगा लेना है ले सकता है। कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।अन्त्योदय कार्ड धारकों को झंडा मुफ्त में दिया जा रहा है। पीएचएच कार्ड धारकों से ही रुपये लिए जाने के आदेश है।

✒️अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने लैपर्ड कर्मियों से की अभद्रता, एक को पकड़ा
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित स्टेडियम के पास कल रात दो युवकों ने लैपर्ड कर्मियों से अभद्रता कर दी। यह देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। विवाद बढ़ने पर थाने से पुलिस फोर्स बुलाया गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।वाकये के अनुसार क्वार्सी थाने से लैपर्ड कर्मी बुधवार की रात गश्त करते हुए क्वार्सी चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से दो बाइक सवार युवक स्टंट करते हुए जा रहे थे। इस पर लैपर्ड कर्मियों ने बाइक सवारों को रोक लिया। बाइक रोकते ही युवक आक्रोशित हो गए और लैपर्ड कर्मियों से अभद्रता करने लगे। काफी देर तक दोंनों के बीच बहस होती रही। विवाद बढ़ने पर थाने से पुलिस कर्मी पहुंच गए। खुद को घिरता देख एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। दूसरे युवक को पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया और थाने ले गए। इंस्पेक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि बाइक तेज चलाने को लेकर लैपर्ड कर्मियों से कहासुनी हो गई थी। बाद में युवकों के परिजन भी थाने पर आ गए। युवकों के माफी मांगने पर आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया गया। तनाव जैसी कोई बात नहीं थी।

➡️गभाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दोनों की मौत
थाना गभाना क्षेत्र के खैर सोमना- मार्ग पर गांव हीरपुर के समीप बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव देवपुर निवासी 49 वर्षीय जवाहर सिंह खेती-बाड़ी करने के साथ पत्थर घिसाई का काम करते थे। शाम को वह गांव के ही धर्मपाल सिंह के 22 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र सिंह उर्फ भोला के साथ बाइक से किसी काम से वीरपुरा गए थे। जहां से दोनों गांव लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर गभाना एमपी सिंह व स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। उधर संजू सिंह भी जानकारी पर पहुंच गए और स्वजन को ढांढस बंधाया। जवाहर सिंह ने चार बच्चों के पिता थे। वहीं धर्मेंद्र तीन बहन व एक भाई के बीच तीसरे नंबर के थे। धर्मेंद्र व उनके छोटे भाई दिनेश कुमार का पिछले दिनों अतरौली के कासिमपुर से रिश्ता तय हुआ था। नवबंर में शादी होनी थी। रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर दोनों भाई की ससुराल से मंगलवार को सोगी आई थी। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन बुधवार आते-आते स्वजन की खुशी मातम में बदल गई। धर्मेंद्र की तीन बहन सुनीता, ममता, व मोनिका का रो-रोकर बुरा हाल था।

✒️कस्बा हरदुआगंज में दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्‍ले से नगदी व कपड़े लेकर भागे युवक
 थाना व कस्बा हरदुआगंज में कपड़ा खरीदने आए दो युवकों ने दुकानदार को बातों में उलझा दिया और कपड़े व नगदी लेकर फरार हो गए। मामले में दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।  दुकानदार असद ने बताया कि बुधवार दोपहर के वक्त दो युवक शर्ट खरीदने दुकान पर आए, जो काफी देर तक शर्ट पसंद करते रहे। इस दौरान वह दुकान अंदर कपड़े लेने गया, तभी वह युवक गल्ले में रखी दस हजार व दो शर्ट लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौका मुआयना चोरों की तलाश में जुटी है। कस्बा में 31 जुलाई को दुकानदारों से उगाही को आए फुटवियर व्यापारी से बाइक सवार बदमाश एक लाख 12 हजार रुपए लूट ले गए थे, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द लुटेरों तक पहुंचने का दावा कर रही पुलिस वारदात को दस दिन बीतने के बाद भी खाली हाथ है।

✒️बन्नादेवी क्षेत्र में आत्महत्या करने पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला आत्महत्या करने के लिए बरछी बहादुर कटपुला पुल पर पहुंच गई और रेलवे लाइन पुल के ऊपर से कूद ने ही वाली थी जब तक पुलिस,ने महिला को पकड़ लिया और समझा-बुझाकर रसल गंज चौकी ले आई पीड़ित महिला तबस्सुम, पत्नी,आकाश निवासी नौरंगाबाद, ने जानकारी देते हुए बताया 4 साल पूर्व महिला ने प्रेम विवाह किया था मगर दोनों पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गई गुस्से में महिला आत्महत्या के लिए कटपुला पुल रेलवे लाइन के ऊपर से छलांग लगाने वाली थी इतने में ही पुलिस को सूचना मिली रसल गंज चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह मैं पुलिस फोर्स के वहां पहुंच गए और महिला को पकड़ कर चौकी ले आए चौकी इंचार्ज की महिला की जान बचाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने काफी प्रशंसा की है पुलिस ने पति और ससुर को बुलाकर बातचीत के जरिए सुलह समझौता करा दिया है और पति को हिदायत दी है अगर भविष्य में ऐसा होता है कार्रवाई की जाएगी पुलिस के सराहनीय कार्य की और प्रशंसा हो रही है।

✒️अतरौली क्षेत्र में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गांव मडौली निवासी दुर्गेश (19 वर्षीय) पुत्र राजेंद्र सिंह का किसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह परिजनों से विवाद हो गया जिसके चलते दुर्गेश अपने कमरे में चला गया और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया काफी देर तक दुर्गेश कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो दुर्गेश जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने कुछ देर उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

✒️हरदुआगंज क्षेत्र में बाइक टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौके पर मौत
थाना हरदुआगंज क्षेत्र कस्बा जलाली निवासी  समीर (20 वर्षीय) पुत्र शाहिद अली किसी काम से बाइक द्वारा पनेठी गया था वहां से देर शाम अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही वह भोजपुर पेट्रोल टंकी के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रहे टैंपू से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और कुछ देर तड़पने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गए, राहगीरों ने घटना की पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

✒️इगलास क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना इगलास क्षेत्र के गांव कांडली निवासी 17 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया और बुधवार देर रात्रि घर से निकल गया, और गांव के बाहर जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाश करने निकल गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका सुबह ग्रामीण टहलने के लिए की निकले तो देखा एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ था यह देख राहगीरों ने शोर मचा दिया जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए इस दौरान सूचना मिलने पर जितेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने सब की शिनाख्त जितेंद्र के रूप में की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,

✒️इगलास में निकाली गई तिरंगा यात्रा
इगलास। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिवदन सिंह इंटर कालेज से तिरंगा यात्रा निकाली गई। शुभारंभ प्रधानाचार्य केपी सिंह ने हरी झंडी दिखा किया। रैली में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड सहित मंजू सिंह, कुलदीप सक्सेना, अनिल बंसल, अजय शर्मा, लक्ष्मी नारायण, आदित्यपाल, सतेंद्र सिंह, राजकुमार, सूरजभान सिंह, लाखन सिंह, ज्योति सिंह रहे। कस्बा की सहकारी ग्राम विकास बैंक में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष डा. रोहित चौधरी ने तिरंगा वितरित करते हुए किसानों व कर्मचारियों से तिरंगा झंडा लगाने का आग्रह किया। इस मौके पर मैनेजर आलोक सचान, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, रविकांत शर्मा, राजीव कुमार, राज सोनालीका आदि थे। लाला मिश्रीलाल सरस्वती विद्या मंदिर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ समाज सेवी हरीश शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल दीक्षित, देवेंद्र सिंह आदि थे।

✒️आजादी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था पर हुई परिचर्चा
 मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान द्वारा स्वतंत्रता उपरांत भारतीय अर्थव्यवस्था की उपलब्धियां, चुनौतियां एवं आगामी भविष्य शीर्षक पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने75 वर्षों की उपलब्धियाें के आंकड़ाें का सफल प्रस्तुतीकरण किया। वहीं प्रो. आरके शर्मा, प्रो. सौरव कुमार, मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. अनुराग शाक्य, डा. मोहम्मद अरसलान, डा. नियति शर्मा, विकास वर्मा ने भी अपने विचार रखे। परिचर्चा में एंटोनी स्वारे दोमावा, विभु, अक्षिता, हेमंत, अभिषेक, अर्पित आदि छात्राें ने भारत के बहुआयामी विकास की प्रशंसा की।वहीं विधि विभाग में निबंध प्रतियोगिता, भाषण, नृत्य आदि कार्यक्रम हुए। संचालन काजल एवं कौशिकी ने किया। मोनिका अंजलि एवं रिचा ने समूह नृत्य, अंजली ने एकल नृत्य, लवली, तेहरीन, अंजलि, बबलू सिंह, हिमांशु भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे। विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली, जितेंद्र यादव, डा. ममता, अली अख्तर, डा. तलत, अन्जुम, विकास शर्मा आदि थे। डिपार्टमेंट आफ आर्ट की अंकिता ने गीत, कौशाम्बी, आयुशी, रितिक, हितांशु, प्रशांत ने भाषण व चारू ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा. योगेश कुमार गुप्ता, डा. हरीश कुमार, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. दिनेश गौतम आदि थे।

✒️लूट के दो आरोपी पुलिस ने भेजे जेल
इगलास। कोतवाली क्षेत्र में गांव हटलपुर के रास्ते के समीप फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया था। पुलिस ने दो अन्य आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है।विदित रहे कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मंद्र निवासी बरसाना जिला मथुरा, भूपेंद्र निवासी सहपऊ मडराक थाना क्षेत्र के गांव पला एसी से किश्त लेकर आ रहे थे। रास्ते में हटलपुर के रास्ते के समीप बाइक सवार बदमाशों ने इनसे लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश 69 हजार छह सौ रुपये व एक मोबाइल को लूट लिए था। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में पीड़ितों ने पला एसी निवासी राहुल पुत्र रामप्रकाश को मौके से पकड़ लिया था। उसे जेल भेजा गया था। गुरुवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर लूट के आरोपित अनिल पुत्र रामअवतार, शशि कपूर पुत्र रामपाल निवासीगण पला थाना मडराक को चंदफरी बंबा से गिरफ्तार किया था। आरोपितों से लूट में प्रयोग चोरी की बाइक बरामद की गई है। लूट की रकम में से अनिल से 10 हजार व शशि से नौ हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं। दोनों को जेल भेजा गया है।

✒️एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
इगलास। तहसील के विभिन्न कार्यालयों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम भावना विमल ने खतौनी, आरके, अमीन संग्रह, लेखागार, कोषागार की व्यवस्था देखीं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित रजिस्टर सहित अभिलेखों का रख रखाब देखा। कुछ कार्यालयों में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि कार्यालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई तो कार्रवाई होगी। अधिनस्थों को समय से कार्यालय आने के लिए भी कहा गया। वहीं एसडीएम ने तहसील परिसर में स्टाफ व अधिवक्ताओं के साथ पौधा रोपण किया।

✒️टोटी चोरी के दो आरोपी भेजे जेल
मंगलायतन विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी निवेदन ने पवन कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी कुशवाह मौहल्ला, बेसवां व यशवीर सिंह पुत्र वीरपाल निवासी मिर्जापुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि यह दोनों लोग विश्वविद्यालय से आए दिन टोटिया चोरी करते रहते हैं। विवि के सी ब्लाक से दोनों को टोटी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। इनके कब्जे से चोरी की दो टोटिया बरामद हुई है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

✒️किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला
कोतवाली क्षेत्र के गांव कांडली निवासी जितेंद्र पुत्र रंजीत सिंह (17) बुधवार को घूमकर आने की बात कहकर घर से गया था। रात्रि में घर नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता हुई। उसकी खोजबीन की गई तो गुरुवार की सुबह करीब छह बजे गांव से कुछ दूरी पर एक खाली प्लाट में नीम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला। बड़े भाई बाबी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। स्वजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। किशोर की मौत को लेकर प्रेम प्रसंग की चर्चा भी है। सीओ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन