प्रतिभागियों को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, समारोह का संचालन श्री दिनेश पालीवाल शाखा प्रबंधक एवं प्रदीप कुमार सहायक शाखा प्रबंधक द्वारा आयोजित किया गया ।
समारोह की समाप्ति मिठाई वितरण के बाद की गई । समारोह में मुख्य रूप से डॉ. सर्वेश सुधाकर , रतन सिंह वर्मा, विमल कुमार सोलंकी, अनवार सिंह, महेश चंद्र, गौरांग गुप्ता, बृजेश कुमार वर्मा, ध्रुवेंद्र कुमार, कुसुमवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, बहोरी लाल, शांत कुमार, सूरजपाल सहित भारी संख्या में अभिकर्ता गण उपस्थित रहे ।
🇮🇳 लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा- 'अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान होगा
आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन अंग्रेजों के हाथों दो शताब्दियों के दमन के बाद औपनिवेशिक शासन से भारत की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारे साहसी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और अथक प्रयासों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने देश और देशवासियों की खातिर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया।आज इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले पर 9वीं बार 'तिरंगा' फहराया। परंपराओं को जारी रखते हुए वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये गांधी, बोस, अंबेडकर को याद करने का समय है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।
🇮🇳 पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है। वह कुछ ही देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे। भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है
🇮🇳 देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर 9वीं बार तिरंगा फहराया। अब वे राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले क्रांतिकारियों को याद किया।
🇮🇳 पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
🇮🇳 देश बापू, नेताजी और सावरकर का आभारी है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं। कर्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा।
🇮🇳 देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान शान के साथ लहरा हरा तिरंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, बल्कि दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है।
🇮🇳 आज हर महापुरुष, त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।
🇮🇳 यह दिन देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले नागरिकों को याद करने का दिन है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी महोत्सव के दौरान हमने अपने कई राष्ट्रीय नायकों को याद किया। 14 अगस्त को हमें बंटवारे की भयावहता याद आ गई। आज देश के उन सभी नागरिकों को याद करने का दिन है जिन्होंने इन पिछले 75 वर्षों में हमारे देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।
🇮🇳 यह देश असंख्य क्रांतिकारियों का आभारी है- पीएम मोदी
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हर भारत गर्व से भर जाता है जब वे भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं- चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई हों, झलकारी बाई हों, चेन्नम्मा हों या फिर बेगम हजरत महल। उन्होंने कहा कि यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और ब्रिटिश शासन की नींव हिलाने वाले हमारे असंख्य क्रांतिकारियों का आभारी है।
🇮🇳 आज का दिन ऐतिहासिक- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है। एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह , एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है। चाहे वो आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हों या राष्ट्र का निर्माण करने वाले डा राजेंद्र प्रसाद, नेहरू जी, सरदार पटेल, एसपी मुखर्जी, एलबी शास्त्री, दीनदयाल उपाध्याय, जेपी नारायण, आरएम लोहिया, विनोबा भावे, नानाजी देशमुख या सुब्रमण्यम भारती हों, यह दिन ऐसी महान हस्तियों के सामने नतमस्तक होने का दिन है।
🇮🇳 भारत लोकतंत्र की जननी है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास एक अनमोल क्षमता है और उसने अपनी 75 साल की यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है।
🇮🇳 बड़ी-बड़ी सल्तनतों के लिए संकट काल लेकर आती है डेमोक्रेसी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर आफ डेमोक्रेसी है। जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है। ये मदर आफ डेमोक्रेसी है। हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है। 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए। आज़ादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला।
🇮🇳 हमारे देश के भीतर कितना सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अमृतकाल का पहला प्रभात Aspirational Society की आकांक्षा को पूरा करने का सुनहरा अवसर है। हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है।
🇮🇳 आजादी के बाद पैदा होने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस 75 साल की यात्रा में आशाओं, आकांक्षाओं, उतार-चढ़ावों के बीच हम सभी के प्रयास से उस मुकाम तक पहुंचे जहां हम पहुंच सकते थे। 2014 में, नागरिकों ने मुझे जिम्मेदारी दी- आजादी के बाद पैदा हुए पहले व्यक्ति को लाल किले से इस देश के नागरिकों की प्रशंसा गाने का मौका मिला।
🇮🇳 इतिहास ने जिन महापुरुषों को भुला दिया, हम उन्हें याद कर रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह नहीं मिली या उनको भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया।
🇮🇳 अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित करें युवा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दें। हम पूरी मानवता के विकास की दिशा में भी काम करेंगे। यही है भारत की ताकत।
🇮🇳 तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है, सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है। संयुक्त परिवार की एक पूंजी सदियों से हमारी माताओं के त्याग बलिदान के कारण परिवार नाम की जो व्यवस्था विकसित हुई, ये हमारी विरासत है जिस पर हम गर्व करते हैं।
🇮🇳 25 साल के लिए हमें पंच प्रण पर ध्यान केंद्रित करना होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्रण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। 2047 जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा।
🇮🇳 हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज, हम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैं, देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, और टियर 2 और 3 शहरों से बहुत सारी प्रतिभाएं आ रही हैं। हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा।
🇮🇳 हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना, तीसरी प्राण शक्ति है, हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं हैं।
🇮🇳 अब देश बड़े संकल्प को लेकर चलेगा- पीएम मोदी
लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना है।
🇮🇳 आज दुनिया समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर खोजने लगी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है। समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है। विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है।
🇮🇳 हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमने देखा है कि कभी कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है। ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है। हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए।
🇮🇳 लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने का काम पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने किया है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद जिस आवाज को सुनने के लिए हमारे कान तरस रहे थे। आज 75 साल के बाद वो आवाज सुनाई दी है। 75 साल के बाद लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने का काम पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने किया है।
🇮🇳 पीएम मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि कल 14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हमने उन लोगों को भारी मन से याद किया जिन्होंने हमारे तिरंगे के सम्मान और मातृभूमि के प्रति प्रेम लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
🇮🇳 हमारे भविष्य का समाधान अंतरिक्ष और समुद्र की गहराई में है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख सकते हैं कि नागरिक आकांक्षी हैं। एक आकांक्षी समाज किसी भी देश के लिए एक संपत्ति है और हमें इस बात पर गर्व है कि आज भारत के हर कोने में आकांक्षाएं ऊंची हैं। हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है लेकिन इंतजार करने को तैयार नहीं है। वे गति और प्रगति चाहते हैं।
🇮🇳 पीएम मोदी ने महिलाओं को अनादर बंद करने का दिया संदेश
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प लेने का सशक्त संदेश दिया है।
🇮🇳 25 वर्षों के लिए 5 संकल्पों पर ध्यान देने की आवश्यकता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए हमें 5 संकल्पों पर ध्यान देने की आवश्यकता है -
1. विकसित भारत
2. हमारे अंदर गुलामी के हर औंस को हटाना
3. हमारी गौरवशाली विरासत पर गर्व है
4. एकता
5. अपने कर्तव्यों को पूरा करना
पीएम मोदी ने क हा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराई तक सभी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए हर संभव सहयोग मिले। इसलिए हम अपने स्पेस मिशन और डीप ओशन मिशन का विस्तार कर रहे हैं। हमारे भविष्य का समाधान अंतरिक्ष और समुद्र की गहराई में है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
🇮🇳 हमारे पास ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता हमारे पास है। इसके लिए हमारे पास वो विरासत है, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी है।
🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत सरकारी एजेंडा या कार्यक्रम नहीं है, यह जनआंदोलन है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है। ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है।
🇮🇳 जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा हमें हमेशा याद रहता है। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में जय विज्ञान जोड़ा। अब, जोड़ने की एक और आवश्यकता है - जय अनुसंधान (अनुसंधान और नवाचार)। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान।
🇮🇳 हर वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी।
🇮🇳 हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख सकते हैं कि नागरिक आकांक्षी हैं। एक आकांक्षी समाज किसी भी देश के लिए एक संपत्ति है और हमें इस बात पर गर्व है कि आज भारत के हर कोने में आकांक्षाएं ऊंची हैं। हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है लेकिन इंतजार करने को तैयार नहीं है। वे गति और प्रगति चाहते हैं।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com