समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

15 अगस्त 2022

🇮🇳कासगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित ।
प्रतिभागियों को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, समारोह का संचालन श्री दिनेश पालीवाल शाखा प्रबंधक एवं प्रदीप कुमार सहायक शाखा प्रबंधक द्वारा आयोजित किया गया ।
समारोह की समाप्ति मिठाई वितरण के बाद की गई । समारोह में मुख्य रूप से डॉ. सर्वेश सुधाकर , रतन सिंह वर्मा, विमल कुमार सोलंकी, अनवार सिंह, महेश चंद्र, गौरांग गुप्ता, बृजेश कुमार वर्मा, ध्रुवेंद्र कुमार, कुसुमवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, बहोरी लाल, शांत कुमार, सूरजपाल सहित भारी संख्या में अभिकर्ता गण उपस्थित रहे ।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

🇮🇳 लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा- 'अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान होगा
आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन अंग्रेजों के हाथों दो शताब्दियों के दमन के बाद औपनिवेशिक शासन से भारत की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारे साहसी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और अथक प्रयासों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने देश और देशवासियों की खातिर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया।आज इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले पर 9वीं बार 'तिरंगा' फहराया। परंपराओं को जारी रखते हुए वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये गांधी, बोस, अंबेडकर को याद करने का समय है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

🇮🇳 पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है। वह कुछ ही देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे। भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है

🇮🇳 देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर 9वीं बार तिरंगा फहराया। अब वे राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले क्रांतिकारियों को याद किया। 

🇮🇳 पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

🇮🇳 देश बापू, नेताजी और सावरकर का आभारी है- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं। कर्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा।

🇮🇳 देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान शान के साथ लहरा हरा तिरंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, बल्कि दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है।

🇮🇳 आज हर महापुरुष, त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।

🇮🇳 यह दिन देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले नागरिकों को याद करने का दिन है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी महोत्सव के दौरान हमने अपने कई राष्ट्रीय नायकों को याद किया। 14 अगस्त को हमें बंटवारे की भयावहता याद आ गई। आज देश के उन सभी नागरिकों को याद करने का दिन है जिन्होंने इन पिछले 75 वर्षों में हमारे देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।

🇮🇳 यह देश असंख्य क्रांतिकारियों का आभारी है- पीएम मोदी
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हर भारत गर्व से भर जाता है जब वे भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं- चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई हों, झलकारी बाई हों, चेन्नम्मा हों या फिर बेगम हजरत महल। उन्होंने कहा कि यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और ब्रिटिश शासन की नींव हिलाने वाले हमारे असंख्य क्रांतिकारियों का आभारी है।

🇮🇳 आज का दिन ऐतिहासिक- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है। एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह , एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है। चाहे वो आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हों या राष्ट्र का निर्माण करने वाले डा राजेंद्र प्रसाद, नेहरू जी, सरदार पटेल, एसपी मुखर्जी, एलबी शास्त्री, दीनदयाल उपाध्याय, जेपी नारायण, आरएम लोहिया, विनोबा भावे, नानाजी देशमुख या सुब्रमण्यम भारती हों, यह दिन ऐसी महान हस्तियों के सामने नतमस्तक होने का दिन है।

🇮🇳 भारत लोकतंत्र की जननी है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास एक अनमोल क्षमता है और  उसने अपनी 75 साल की यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है।

🇮🇳 बड़ी-बड़ी सल्तनतों के लिए संकट काल लेकर आती है डेमोक्रेसी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर आफ डेमोक्रेसी है। जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है। ये मदर आफ डेमोक्रेसी है। हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है। 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए। आज़ादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला।

🇮🇳 हमारे देश के भीतर कितना सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अमृतकाल का पहला प्रभात Aspirational Society की आकांक्षा को पूरा करने का सुनहरा अवसर है। हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है।

🇮🇳 आजादी के बाद पैदा होने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि इस 75 साल की यात्रा में आशाओं, आकांक्षाओं, उतार-चढ़ावों के बीच हम सभी के प्रयास से उस मुकाम तक पहुंचे जहां हम पहुंच सकते थे। 2014 में, नागरिकों ने मुझे जिम्मेदारी दी- आजादी के बाद पैदा हुए पहले व्यक्ति को लाल किले से इस देश के नागरिकों की प्रशंसा गाने का मौका मिला।

🇮🇳 इतिहास ने जिन महापुरुषों को भुला दिया, हम उन्हें याद कर रहे हैं- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह नहीं मिली या उनको भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया।

🇮🇳 अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित करें युवा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने जीवन के अगले 25 वर्ष राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दें। हम पूरी मानवता के विकास की दिशा में भी काम करेंगे। यही है भारत की ताकत।

🇮🇳 तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है, सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है। संयुक्त परिवार की एक पूंजी सदियों से हमारी माताओं के त्याग बलिदान के कारण परिवार नाम की जो व्यवस्था विकसित हुई, ये हमारी विरासत है जिस पर हम गर्व करते हैं।

🇮🇳 25 साल के लिए हमें पंच प्रण पर ध्यान केंद्रित करना होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्रण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। 2047 जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा।

🇮🇳 हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज, हम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैं, देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, और टियर 2 और 3 शहरों से बहुत सारी प्रतिभाएं आ रही हैं। हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा।

🇮🇳 हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना, तीसरी प्राण शक्ति है, हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं हैं।

🇮🇳 अब देश बड़े संकल्प को लेकर चलेगा- पीएम मोदी
लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना है।

🇮🇳 आज दुनिया समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर खोजने लगी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है। समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है। विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है।

🇮🇳 हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमने देखा है कि कभी कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है। ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है। हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए।

🇮🇳 लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने का काम पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने किया है- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद जिस आवाज को सुनने के लिए हमारे कान तरस रहे थे। आज 75 साल के बाद वो आवाज सुनाई दी है। 75 साल के बाद लाल किले पर तिरंगे को सलामी देने का काम पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने किया है।

🇮🇳 पीएम मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि कल 14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हमने उन लोगों को भारी मन से याद किया जिन्होंने हमारे तिरंगे के सम्मान और मातृभूमि के प्रति प्रेम लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

🇮🇳 हमारे भविष्य का समाधान अंतरिक्ष और समुद्र की गहराई में है- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख सकते हैं कि नागरिक आकांक्षी हैं। एक आकांक्षी समाज किसी भी देश के लिए एक संपत्ति है और हमें इस बात पर गर्व है कि आज भारत के हर कोने में आकांक्षाएं ऊंची हैं। हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है लेकिन इंतजार करने को तैयार नहीं है। वे गति और प्रगति चाहते हैं।

🇮🇳 पीएम मोदी ने महिलाओं को अनादर बंद करने का दिया संदेश
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प लेने का सशक्त संदेश दिया है। 

🇮🇳 25 वर्षों के लिए 5 संकल्पों पर ध्यान देने की आवश्यकता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए हमें 5 संकल्पों पर ध्यान देने की आवश्यकता है -
1. विकसित भारत
2. हमारे अंदर गुलामी के हर औंस को हटाना
3. हमारी गौरवशाली विरासत पर गर्व है
4. एकता
5. अपने कर्तव्यों को पूरा करना
पीएम मोदी ने क हा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराई तक सभी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए हर संभव सहयोग मिले। इसलिए हम अपने स्पेस मिशन और डीप ओशन मिशन का विस्तार कर रहे हैं। हमारे भविष्य का समाधान अंतरिक्ष और समुद्र की गहराई में है।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
🇮🇳 हमारे पास ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता है- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं के समाधान का रास्ता हमारे पास है। इसके लिए हमारे पास वो विरासत है, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी है।

🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत सरकारी एजेंडा या कार्यक्रम नहीं है, यह जनआंदोलन है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है। ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है।

🇮🇳 जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान- पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा हमें हमेशा याद रहता है। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में जय विज्ञान जोड़ा। अब, जोड़ने की एक और आवश्यकता है - जय अनुसंधान (अनुसंधान और नवाचार)। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान।

🇮🇳 हर वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी।

🇮🇳 हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख सकते हैं कि नागरिक आकांक्षी हैं। एक आकांक्षी समाज किसी भी देश के लिए एक संपत्ति है और हमें इस बात पर गर्व है कि आज भारत के हर कोने में आकांक्षाएं ऊंची हैं। हर नागरिक चीजों को बदलना चाहता है लेकिन इंतजार करने को तैयार नहीं है। वे गति और प्रगति चाहते हैं।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई-सीएम,आजादी के अमृत महोत्सव को हृदय से बधाई-सीएम,देश की अगुवाई करने वालों को नमन-सीएम,आज का अवसर हम सबके लिए महत्वपूर्ण-सीएम,75 वर्षों में देश ने लंबी यात्रा तय किया -सीएम योगी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन-सीएम योगी,आजादी के अमृत महोत्सव में आपका स्वागत-सीएम,देश आजादी के 75 साल का साक्षी बना-सीएम,ए संकल्पों के साथ देश आगे बढ़ रहा-सीएम,यूपी कोविड वैक्सीनेशन देश में सबसे आगे है-सीएम,हम सबको अपने देश पर गौरव -सीएम योगी,डबल इंजन की सरकार का केंद्र बिंदु है यूपी-सीएम,प्रकृति भी अमृत महोत्सव मनाने में साथ दे रही-सीएम,सदी की सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला यूपी ने किया-सीएम,2022 के चुनाव में सरकार रिपीट हुई है-सीएम योगी,यूपी में पहली बार दोबारा सीएम चुना गया-सीएम योगी,11 से 17 अगस्त के बीच पर्व मनाने का मौका मिला-सीएम।
➡लखनऊ- 11 लाख झंडों से आज तिरंगामय हुई राजधानी,झंडारोहण के साथ पूरे शहर में एक साथ हुआ राष्ट्रगान,राष्ट्रगान से पहले सायरन से किया गया अलर्ट,इस दौरान शहर में ट्रैफिक भी रोक दिया गया,राजधानी लखनऊ के सभी सिग्नल रेड हो गए,हजरतगंज चौराहे पर लोग जश्न मनाने पहुंचे,पुलिसकर्मियों, ट्रैफिक कर्मियों सहित पब्लिक ने गाया राष्ट्रगान,आर्मी के हेलीकॉप्टर से की गई तिरंगा रूपी पुष्पवर्षा।

➡लखनऊ- ध्वाजारोहण के बाद डीजीपी डॉ डीएस चौहान का संबोधन,आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन-डीजीपी,उत्कृष्ट,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान-डीजीपी,शौर्य दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया-डीजीपी,24 पुलिसकर्मियों को डीजीपी सिल्वर मेडल दिया गया-डीजीपी,1930 साईबर हेल्पलाइन से लोगों को काफी मदद मिल रही-डीजीपी,'महिलाओं के सम्मान,स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति चला रहे',एंटी रोमियो स्क्वायड को और मज़बूत किया जा रहा है-डीजीपी,पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण दिया जा रहा-डीजीपी,'यूपीएसएसएफ जल्द ही लोक भवन,विधानसभा की सुरक्षा संभालेगी'
'अबतक अपराधियों की 1812 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त हुई',बगैर सिफ़ारिश के पुलिस में भर्ती की जा रही है--डीजीपी,'74 हज़ार से अधिक लाउड स्पीकर हटाए गए-डीजीपी,अफ़वाह,भड़काऊ पोस्ट पर सख़्त कार्रवाई की जा रही-डीजीपी,आतंकियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी डीएस चौहान का बयान,हमें जिस भाषा में चुनौती मिलेगी उसी भाषा में जवाब देंगे-डीजीपी,माहौल बिगाड़ने की चेष्टा भी करने वालों पर कार्रवाई होगी-डीजीपी,'पुलिस हर वर्ग को मुख्यधारा में साथ लेकर चलने के लिए कटिबद्ध'।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने झंडारोहण किया,विधानसभा पर सीएम योगी ने झंडारोहण किया,केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद,विधानसभा पर सीएम योगी ने तिरंगा फहराया,सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई -सीएम योगी,उत्तराखंड में सीएम धामी ने भी फहराया तिरंगा।

➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव पर बाइक रैली निकाली,सिग्मा ट्रेड विंग्स ने तिरंगा बाइक रैली निकाली,पालिटेक्निक चौराहे से लोहिया पार्क तक तिरंगा रैली,सिग्मा ट्रेंड विंग के मालिक महेंद्र दीक्षित ने निकाली रैली,कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर किया आयोजन।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज फहराया तिरंगा,डिप्टी सीएम ने भवन कॉलोनी पर तिरंगा फहराया,पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को मिठाई बांटी,देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी।

➡लखनऊ- पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में ध्वजारोहण,डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने किया ध्वजारोहण,राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगे को दी गई सलामी,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किया ट्वीट,'देश-प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई','आज हम आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं',भारत के निर्माण अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें-केशव।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट,आजादी के 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं,75वीं वर्षगांठ पर आकलन का भी मौका है-मायावती।

➡गाज़ियाबाद- पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या,8 माह की गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या,पति ने थाने पहुंच कर किया सरेंडर,दहेज में 20 लाख की गाड़ी मांगने का आरोप,बेटी को प्रताड़ित करने का भी आरोप,नंदग्राम थाना क्षेत्र के मोरटी गांव की घटना।

➡प्रयागराज- मशहूर न्यूरो सर्जन की सुरक्षा में तैनात सिपाही लापता,कार्तिकेय शर्मा की सुरक्षा में तैनात सिपाही लापता,कैंट थाने में सिपाही की पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी,लापता सिपाही के बैग में मिला कागज़,कागज़ में गंगा मैया की शरण में जाने का जिक्र,पुलिस महकमे के साथ परिजन तलाश में जुटे,बागपत जिले का रहने वाला है लापता सिपाही।

➡प्रयागराज- डायल 112 में तैनात दो सिपाही निलंबित,करैली थाना क्षेत्र में पीआरवी 92 में थी तैनाती,दोनों सिपाहियों पर लगाया था अभद्रता का आरोप,गायब किशोरी के परिजनों ने लगाया था आरोप,पुलिसकर्मियों से नोकझोंक करने वालों पर केस दर्ज।

➡प्रयागराज- गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ केस दर्ज,मोहम्मद मुजफ्फर पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा,मोहम्मद मुजफ्फर समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज,प्रशासन के नोटिस बोर्ड को हटाने पर केस दर्ज,कुर्क की गई संपत्ति से हटाया गया प्रशासन का बोर्ड।

➡बागपत- बागपत में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी,एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या,दो बहनों और उनके पिता की निर्मम हत्या,धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या,घरेलू कलह में दो बहनों और पिता की हत्या,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बड़ौत क्षेत्र के पट्टी चौधरान में की गई हत्या।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡कुशीनगर- पुलिस लाइन से सटे गांव में फहराया पाकिस्तानी झंडा,स्वतंत्रता दिवस पर फहराया पाकिस्तानी झंडा,अराजक तत्वों ने अपने घरों पर लगाया पाकिस्तानी झंडा,पडरौना कोतवाली के भिसवा सरकारी गांव का मामला।

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,मोहनगंज क्षेत्र के चेतराबुर्जग गांव का मामला।

➡कुशीनगर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया ध्वजारोहण,पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण,देशभक्ति के नारों से गूंजा पुलिस लाइन।

➡इटावा- शिवपाल सिंह यादव ने फहराया तिरंगा,कॉपरेटिव बैंक पहुंच कर फहराया तिरंगा,शिवपाल सिंह यादव के बेटे ने भी फहराया झंडा,बेटा आदित्य यादव ने भी फहराया झंडा।

➡उत्तराखंड- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में फहराया गया तिरंगा,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराया,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट साथ में मौजूद,बीजेपी संगठन के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद।

➡हरिद्वार- योग गुरु स्वामी रामदेव ने निकाली तिरंगा यात्रा,पतंजलि योगपीठ से कासिमपुर बूढाहेड़ी तक तिरंगा यात्रा,योग गुरु स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण भी रहे मौजूद,मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा,कासिमपुर बूढाहेड़ी की मस्जिद में ध्वजारोहण करेंगे रामदेव।

➡देहरादून- राजभवन में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण,लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने किया ध्वजारोहण,राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

➡दिल्ली- भारत की जीवन शैली से दुनिया प्रभावित-पीएम,हमारी विरासत को दुनिया सराह रही-पीएम,नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं-पीएम,देश में हर हाल में नारी का सम्मान जरूरी-पीएम,नागरिकों का कर्तव्य देश के लिए महत्वपूर्ण-पीएम,नारी के सम्मान में ही राष्ट्र का गौरव-पीएम मोदी,सेना के जवानों का सम्मान करता हूं-पीएम मोदी,लालकिले पर पहली बार तोप से सलामी-पीएम मोदी,75 साल बाद मेड इन इंडिया तोप से सलामी-पीएम,चेतना जागी तो विदेशी खिलौने बंद हुए-पीएम,आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद गहरी हो रही पीएम मोदी,प्राकृतिक खेती भी आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद-पीएम,देश 5G को ओर कदम बढ़ा चुका है -पीएम मोदी,कई कॉमन सर्विस सेंटर गांवों से चल रहे -पीएम मोदी,जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान,जय अनु संधान-पीएम,मानव के लिए तकनीकी का वक्त है-पीएम मोदी।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी ने देशवासियों को दी बधाई,स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई,आज की सरकार आत्ममुग्ध सरकार है-सोनिया गांधी,75 वर्षों में देश ने कई छाप छोड़ी है-सोनिया गांधी।

➡दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश,75वीं वर्षगांठ पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फहराया झंडा,बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष ने फहराया झंडा।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡लखनऊ- CM योगी के नेतृत्व में निकाली गई मौन पदयात्रा,विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्या भी साथ मौजूद,कई मंत्री और यूपी के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद,विधानसभा से पटेल प्रतिमा तक जाएगी पदयात्रा,पटेल प्रतिमा पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे सीएम।

➡लखनऊ- लखनऊ में अहिमामऊ के पास भयंकर जाम,लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर भीषण जाम,अहिमामऊ शहीद पथ के नीचे लंबा जाम लगा,घंटों से यात्री परेशान, सैकड़ों गाड़ियां फंसी,लखनऊ में ट्रैफिक की लापरवाही लगातार जारी,सीएम की प्राथमिकता के बाद लापरवाही जारी।

➡लखनऊ - महिला सिपाहियों ने पिंक स्कूटी से किया रुट मार्च, ADG 1090 नीरा रावत ने हरी झंडी ने दिखाई, रूमी गेट चौकी से महिला पुलिस कर्मियों का रुट मार्च, DCP पश्चिम,ADCP,ACP चौक,थानों की फोर्स मौजूद. 

➡लखनऊ- चारबाग पान दरीबा में 4 घंटे से बिजली गुल, बिजली विभाग कस्टमर केयर फोन नंबर बंद, सही जानकारी नहीं दे पा रहे जिम्मेदार, उमस भरी गर्मी में लोग हो रहे हलकान. 

➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार वैन खड़े ट्रक में जा घुसी, महिला समेत दो युवकों की हुई मौत, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलो को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना डेरापुर के नेशनल हाइवे-2 का मामला. 

➡मिर्जापुर- दर्शनार्थियों के 2 पक्षों के विवाद में चली गोली, झोपड़ी में बैठे एक व्यक्ति को लगी गोली, भाग रहे एक पक्ष को पुलिस ने पकड़ा, घायल को मंडलीय चिकित्सालय लाया गया, शराब के नशे में हुई जमकर मारपीट, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा का मामला. 

➡फर्रुखाबाद- स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी प्रतिभा शुक्ला,मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी राज्यमंत्री प्रतिभा,जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा कार्यक्रम,जिला प्रशासन ने तेज की कार्यक्रम की तैयारियां,व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा महकमा।

➡गोंडा- परसपुर में दो समुदाय के बीच का मामला, जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग, जाम खुलवाने को पुलिस ने भांजी लाठियां, पुलिस के लाठीचार्ज से अफरा-तफरी का माहौल, ढाई घंटे से रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे लोग. 

➡कुशीनगर- महिला की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मिलिट्री के डॉक्टर ने उतारा था मौत के घाट, मृतका की बेटी से था डॉक्टर कुलदीप का संबंध, बाधा होने पर डॉक्टर ने कर दी मां की हत्या, पडरौना के जगदीशपुरम कॉलोनी में हुई थी घटना, पडरौना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम ने किया खुलासा. 

➡प्रयागराज- आजादी महोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस मित्र ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान, 75 यूनिट ब्लड का किया गया रक्तदान, पुलिस लाइन में हुआ रक्तदान का आयोजन. 

➡बागपत- JFMLT रक्तदान शिविर का किया आयोजन,भाजपा सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप ने किया शुभारंभ,ठाकुर प्रदीप ने कार्यक्रम में पहुंचकर किया रक्तदान,25 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान,सर्वोदय ब्लड सेंटर की तरफ से हुआ आयोजन,खेकड़ानगर के महावीर जैन धर्मशाला में आयोजन।

➡कानपुर- तिरंगा यात्रा में युवक की बेरहमी से पिटाई, लड़कों के एक गुट ने पीटा, वाहनों में तोड़फोड़ की, दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, गोविंदनगर के गुजैनी H-ब्लॉक इलाके की घटना. 

➡बिजनौर- अश्लील हरकत करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने सिपाही सतेंद्र कुमार को किया निलंबित, सार्वजनिक स्थान पर युवती से किया था अश्लील हरकत, अश्लील हरकतों की वीडियो हुआ था वायरल, थाना कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड परिसर का मामला. .

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर, गैंगरेप के आरोपी का शव मिलने से सनसनी, पीड़ित लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप, गैंगरेप की घटना के बाद फरार था मृतक आरोपी, 3 दिन पहले शिकारपुर इलाके में हुआ था गैंगरेप, बुलंदशहर के कोतवाली शिकारपुर इलाके का मामला.

➡बाराबंकी- जगतगुरु परमहंस आचार्य पहुंचे बदोसराय चौराहा, अयोध्या तपस्वी छावनी के हैं परमहंस आचार्य, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने पहुंचे बदोसराय, पाकिस्तान का झंडा जलाने पहुंचे थे परमहंस, जलाने से पूर्व पुलिस ने आचार्य के हाथ छुड़ाया झंडा, परमहंस ने पाकिस्तान को बताया आतंकीस्तान.

➡बुलंदशहर- थाना प्रभारी, दोषी पुलिस कर्मियों पर बैठाई जांच, फायरिंग के आरोपी पर लगाई थी मामूली धाराएं, आरोपी पर अनूपशहर पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर को सौंपी प्रकरण की जांच, जांच में पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी-SSP.

➡बस्ती- छेड़खानी के आरोपी युवक ने लगाई फांसी,संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव,9 अगस्त को युवक पर दर्ज हुआ था मुकदमा,शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस,दुबौलिया थाना के समोढा गांव की घटना।

➡अमरोहा- टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने टैंकर चालक को पकड़ा, परिजनों ने शव को रखकर हाईवे किया जाम, परिजनों ने पुलिस की गाड़ी में भी की तोड़फोड़, पुलिस ने समझाकर मामला कराया शांत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला थाना क्षेत्र की चोपला चौकी का मामला. 

➡मैनपुरी- बाल रंग उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह,19 स्कूलों के 2000 बच्चों ने दी प्रस्तुतियां,स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन,सांस्कृतिक विभाग ने किया कार्यक्रम का आयोजन।

➡हापुड़- दबंग दुकानदारों ने दम्पति को पीटा, दुकान के बाहर बाइक खड़ी करने पर पीटा, पुलिस के सामने महिला से की बदसलूकी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡ललितपुर- गोताखोरों ने युवती के शव को नदी से निकाला, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत किया घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राजघाट चौकी क्षेत्र राजघाट पुल का मामला. 

➡कानपुर देहात- खड़े ट्रक में टकराई तेज रफ्तार वैन, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, महिला, 2 युवकों की मौत, 3 घायल, घायलों को हैलट अस्पताल किया रेफर, थाना डेरापुर के नेशलन हाइवे 2 का मामला. 

➡देहरादून- प्रदेश भर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा,देहरादून में कांग्रेस भवन से निकली तिरंगा यात्रा,प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया नेतृत्व,महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

➡उत्तरक़ाशी- 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,25 लाख के BTS 4G मशीनें हुई बरामद,थाना कोतवाली में तहरीर पर केस दर्ज किया,देवीधार के पास से दोनों शातिर चोर गिरफ्तार।
➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 
➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here 
➡रुड़की- तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, फैक्ट्री में काम कर लौट रहा था युवक, हादसे के बाद ट्रक चालक हुआ फरार, बिहार निवासी सुबोध बताया गया मृतक मजदूर, भगवानपुर के रायपुर गांव के निकट की घटना. 

➡कोटद्वार- 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर UKD की तिरंगा यात्रा, UKD महामंत्री ने कलाल घाटी से निकाली तिरंगा यात्रा, कलालघाटी से कण्वाश्रम तक निकाली गई तिरंगा यात्रा, सरकार का ध्यान कण्वाश्रम की ओर किया आकर्षित, सम्राट भरत की जन्मस्थली है कण्वाश्रम. 

➡रुड़की- तिरंगा यात्रा में पहुंचे सांसद रमेश पोखरियाल, भाजपा युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में पहुंचे, हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान चलाया, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने भी लिया  हिस्सा, जुनून देश की जनता में दिखाई दे रहा- निशंक.

➡दिल्ली- 22 को भोपाल में BJP मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक, CM योगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के CM होंगे शामिल, कानून व्यवस्था, साइबर अपराध, नक्सलवाद पर होगी चर्चा , केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर भी होगी चर्चा.

➡दिल्ली- बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, जंतर मंतर से शुरू हुई BJP की मौन तिरंगा पदयात्रा, थोड़ी देर में शामिल होंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी तिरंगा यात्रा में पहुंचेंगे. 




| Sachchi Pahal news | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन