समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 जुलाई 2020


मथुरा : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट महिला टीम के द्वारा मास्क  जनजागरूकता अभियान चलाया    
मथुरा ( महेश शर्मा ) आज  पुलिस चौकी बाग बहादुर मथुरा से जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा किया गया । मास्क  अभियान स्टेट बैंक चौराया , नया बस स्टैंड पर आने जाने वाले सभी लोगों को निशुल्क मास्क देते हुए जागरूक किया गया ।  साथ ही इस अभियान में यातायात पुलिस ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा इस वैश्विक महामारी में लोग अभी जागरूक नहीं है अधिकतर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जबकि इस महामारी में मास्क एक कवच के रूप में बचाव कर रहा है फिर भी लोग जागरुक नहीं है उन्हीं लोगों को हम जागरूक कर रहे हैं और निशुल्क मास्क दे रहे हैं । महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा ने का यह हमारा अभियान लगातार चल रहा है और हम लोग जगह-जगह पर जाकर मास्को का वितरण कर रहे हैं । महानगर युवा अध्यक्ष अर्जुन पंडित ने का हम ऐसे लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिन्होंने रोड पर मास्क नहीं लगा रहे हैं मास्क की लगाने के प्रेरित करने के साथ जागरूक कर रहे हैं  । जागरूक अभियान को ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह के मार्गदर्शन से शुभारम्भ किया और ट्रस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि हम इस कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवा रहे हैं साथ ही इस रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया जाएगा और मास्क बैंक भी जल्दी ही ओपन किया जाएगा इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार बच्चू तेवतिया ,राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, सुष्मिता भौमिक, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स, संगीता नेगी, दिनेश प्रसाद, सुदर्शन सिंह व बड़ी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

कपिल वसीटा को ज़िलाध्यक्ष पद पर मिली नियुक्ति
उदयपुर- अनुसूचित जाती जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज पूर्व सांसद लोकसभा ने उदयपुर में रहने वाले कपिल वसीटा को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। कपिल वसीटा के कार्य को देखते हुए इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कासगंज : कलेक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में जिला अधिकारी एवं कप्तान साहब की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक  आयोजित। 
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बकरी ईद एवं रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाईचारे का त्योहार है इसे सभी लोग मिलजुल कर मनाएं किसी भी प्रकार से सामूहिक इकट्ठे कहीं भी ना हो।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने रक्षाबंधन एवं बकरीद पर शनिवार रविवार को बाजार खोले जाने की मांग की वही नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बकरीद रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी पर भी बाजारों को खोले जाने की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार घुलेजी ने कहा कि बाजार  प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार खुलेंगे। सप्ताह में 5 दिन ही बाजार खोले जाएंगे इससे अधिक नही।  श्री घुले जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा।
 जिलाधिकारीमहोदय ने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का कोई भी उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने जनपद कासगंज की जनता का लॉकडाउन के अंतर्गत नियमों का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया आगे भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा  सदर एसडीएम ललित कुमार जी एसडीएम सहावर अशोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आरके तिवारी,कासगंज थाना प्रभारी सिरोहीजी सोरों एवं कासगंज के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,व्यापारमंडल के सतीश गुप्ता , अखिलेश अग्रवाल डॉक्टर फारुख अहमद, ज्ञान प्रकाश गुप्ता डॉ विकास गुप्ता सुरेश माहेश्वरी एवं मस्जिद के मौलवी एवं मंदिरों के पुजारी लोग उपस्थित थे।

कासगंज : कोरोना संक्रमित होम कोरेन्टाइन/आइसोलेट मरीजो को एक फोन से घर पर ही उपलब्ध होगी मेडिकल किट।
जिले में दवाओं की होम डिलीवरी हेतु 32 मेडीकल स्टोर चिन्हित।
कासगंज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में होम कोरेनटाइन/आइसोलेट होने वाले व्यक्तियों को आवष्यक/महत्वपूर्ण दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा हेतु 32 मेडिकल स्टोर चिन्हित किये गये हैं। जिसमें कासगंज के सोरो गेट स्थित अल्पना मेडीकल स्टोर मो0नं0 9917545407, दुर्गा मेडीकल स्टोर मो0नं0 9758803091, राधे मेडीकल स्टोर मो0नं0 9927036037, बिलराम स्थित हनी मेडीकल स्टोर मो0नं0 8171195456, नदरई गेट स्थित डी.सी.एम. मेडीकल स्टोर मो0नं0, 9760444537 दीपिका मेडीकल स्टोर मो0नं0 9837937255, सपना मेडीकल स्टोर मो0नं0 9837106778, अना मेडीकल स्टोर मो0नं0 9319147894, भारत मेडीकल एजेंसी मो0नं0 9456038807, सहावर गेट स्थित जय अम्बे मेडीकल स्टोर मो0नं0 9758316607, षर्मा मेडीकल स्टोर मो0नं0 9927642475 को चिन्हित किया गया है।
        सहावर में बड़ा बाजार स्थित लक्ष्मी मेडीकल स्टोर मो0नं0 8979545407, बोंदर रोड स्थित बंधु मेडीकल स्टोर मो0नं0 9068949208, स्टेट बैंक चैराहा स्थित यष फार्मा मो0नं0 9012006477, सोरों में बी.के.मेडीकल स्टोर बदरिया मो0नं0 9837998029 व असलम मेडीकल स्टोर लहरा रोड मो0नं0 9837997744, अमांपुर में कोमल प्रसाद अग्रवाल मो0नं0 9528485781, सपना मेडीकल स्टोर मो0नं0 9627883854, मोहनपुर में गणेष मेडीकल स्टोर मो0नं0 9536659918, सिढ़पुरा में उमंग मेडीकल स्टोर मो0नं0 9627560077, न्यू मेडीकल स्टोर मो0नं0 9457618867, ढोलना में राज मेडीकल स्टोर मो0नं0 9389697649, बिलराम में मास्टर मेडीकल स्टोर मो0नं0 8218180439, नगरिया में सपना मेडीकल स्टोर मो0नं0 9719014292, पटियाली में अम्बा मेडीकल स्टोर मो0नं0 9627929092, मोनिका मेडीकल स्टोर मो0नं0 9149053131, दरियावगंज में प्रमोद मेडीकल स्टोर मो0नं0 9897061311, गढ़ी में देव मेडीकल स्टोर मो0नं09758681290, गंजडुण्डवारा में ज्वाला राजकुमार मेडीकल स्टोर मो0नं0 6395743402, यूनिवर्सल मेडीकल स्टोर मो0नं0 9758308458, फैज मेडीकल स्टोर मो0नं0 9759718614 तथा मोहनपुरा में वर्मा मेडीकल स्टोर मो0नं0 9897835843 षामिल है।
      होम कोरेनटाइन/आइसोलेट होने वाले कोराना मरीज जो घर से बाहर नहीं जा सकते हैं, उनके लिए एक किट भी बनायी गयी है जो जिले के उपरोक्त मेडीकल स्टोरों पर आसानी से उपलब्ध है। फोन द्वारा उक्त किट की होम डिलीवरी भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है। इस किट में आयुष क्वाथ (काढ़ा) 100 ग्राम, हैण्डवाॅष 100 एम.एल., पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्केनर/थर्मामीटर, हैण्ड सेनीटाइजर 500 एम.एल., पैरासिटामोल 500/650 एम.जी. 10 टेबलेट, एजीथ्रोमाइसिन 250/500 एम.जी.10 टेबलेट, टिषू पेपर, विक्स वेपोरब, ग्लबस 10 नग, थ्री लेयर मास्क 30 नग, सेटराजिन 10 टेबलेट, सोडियम हाइपोक्लोराइड एक लीटर, हाइड्रोक्लोरोक्विन टेबलेट 200/400 एम.जी.10 टेबलेट होना अनिवार्य है।

एटा- रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एटा ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ।
             आज दिनांक 30.07.2020 को प्रातः पुलिस लाईन एटा स्थित परेड ग्राउण्ड पर 249 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । इस परेड में मुख्य अतिथि का मान प्रणाम श्री सुखलाल भारती, जिलाधिकारी एटा द्वारा प्राप्त किया गया तथा श्री सुनील कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा परेड की सलामी ली गयी।
             जनपद एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र को 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से 250 रिक्रूट, प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए, सभी प्रशिक्षु गृह जनपद बागपत से हैं। जिनमें से कुल 249 प्रशिक्षु आरक्षी जिनका 7 माह का गहन प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा श्री रामनिवास, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.12.2019 से आरम्भ हुआ। रिक्रुट आरक्षियों में अनुशासन कायम रखने, उन्हें मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने तथा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व्दारा निर्धारित पाठयक्रम का निर्धारित समयानुसार क्रियान्वयन करने के उत्तरदायित्व का निवर्हन श्री लक्ष्मण सिंह अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं श्री गया सिंह चौहान उ0नि0स0पु0/प्रभारी आर0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 मेजर श्री देवेन्द्र सिंह व्दारा किया गया। प्रशिक्षण निदेशालय व्दारा निर्धारित पाठयक्रम के अन्तः विषयों का प्रशिक्षण देने आर0टी0सी0 में प्राध्यापक के रूप में 1- निरीक्षक/ प्राध्यापक श्री शिवकुमार सिंह 2- उ0नि0 प्राध्यापक श्री धर्मेन्द्र अग्निहोत्री 3- उ0नि0 प्राध्यापक श्री सुशील कुमार 4- उ0नि0 प्राध्यापक संतोष कुमार तैनात किए गए। इनके अतिरिक्त समय-समय पर अतिथि अध्यापक के रूप में सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों के माध्यम से भी अन्तः विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। बाहय विषयों के प्रशिक्षण हेतु 8 आईटीआई तथा 4 पीटीआई भी आर0टी0सी0 में नियुक्त रहे। इस समस्त स्टाफ व्दारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाहय विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया।

            प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु आरक्षी द्वारा पारिवारिक समस्या होने पर त्याग पत्र दिया गया। उत्तीर्ण 249 रिक्रुट आरक्षियों कीे दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अनुज कुमार, द्वितीय परेड कमाण्डर रि0आ0 हिमांशु पंवार तथा तृतीय परेड कमाण्डर रि0आ0 अक्षय कुमार रहे जिन्हें परेड की उत्कृष्ट कमाण्ड के फलस्वरूप मुख्य अतिथि व्दारा पुरस्कृत किया गया।

              अन्तः विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- आदित्य चौहान, महेश कुमार, कपिल राणा, मनीष कुमार, नितिन धामा रहे।

           बाह्य विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- मोंटी, सचिन कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार (द्वितीय) रहे। आरटीसी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ केडिट रि0आ हिमांशु तोमर को घोषित किया गया। इन सभी रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा परेड के दौरान पुरस्कृत किया गया।

            सर्वोत्तम प्रशिक्षक के रुप में श्री शिवकुमार सिंह निरीक्षक/प्राध्यापक, श्री देवेन्द्र सिंह, आई.टी.आई/आरटीसी मेजर, श्री सुनील कुमार आरक्षी/आईटीआई तथा श्री संजीव कुमार आरक्षी/पी.टी.आई. रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

           मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्य एंव उत्तरदायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ करते हुए पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य अपनी जगह/छवि बनाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका सम्यक निराकरण करने तथा अपना व्यवहार शालीनता का रखने की भी अपेक्षा की गयी।

            परेड के दौरान जिलाधिकारी एटा द्वारा दीक्षांत परेड में सम्मिलित सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी शपथ के अनुसार निम्न शपथ ग्रहण करायी गयी।
 
”मैं शपथ लेता हूॅ, और सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं भारत के विधि द्वारा स्थापित, भारत के संविधान के प्रति, श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूॅगा और मैं भारत की समप्रभुता और अखण्डता, अक्षुण रखूॅगा तथा अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति और निष्पक्षता से पालन करुॅगा।”
ईश्वर मेरी सहायता करे।

            समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा अल्प समयावधि में दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह, श्री रामनिवास - क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण, श्री लक्ष्मन प्रसाद - प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनके व्दारा किए गए अथम परिश्रम की प्रशंसा की गयी तथा दीक्षान्त परेड में आए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व रिक्रुट आरक्षियों के उपस्थित परिवारीजन का भी आभार व्यक्त किया गया।  
--------------------------------------------------------
शासन ने जारी की एडवाइजरी : अगस्त में 13 दिन रहेंगे बैंक बन्द 🏦
शुरुवात की 1 , 2 व तीन अगस्त को रहेंगे बैंक बन्द फिर 8 व 9 अगस्त 11 अगस्त, 15 अगस्त ,16 अगस्त, 21व 22 अगस्त, 23 व 29 अगस्त, 30 व 31 अगस्त को भी रहेंगे बैंक बंद ।
प्रमुख पर्व व दो दिनों की बंदी से होगी लोगो को दिक्कत अपने बैंक के कार्य पहले से ही निपटाए हालांकि ए टी एम व मोबाइल वैन नगदी की समस्या को दूर करेंगी ।

आप से अगर किन्नर जवरन वसूले रुपए तो बुलाए इलाका पुलिस को मिलेगी निजात

दिल्ली किन्नरों की बढ़ती कमाई को देखते हुए बाहर से भी किन्नर बुलाए जाते हैं। ये किन्नर यूपी, बिहार और राजस्थान से आते हैं।

कमाई के हिसाब से चौराहों की भी ग्रेडिंग की हुई है।
किन्नरों की दादागिरी की यहां करे शिकायत मिलेगी राहत

हेल्पलाइन

  • ट्रेन में किन्नरों का पैसे मांगना अवैध है। रेल यात्रा के दौरान किन्नरों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़े तो शिकायत इस पते पर करें : जनरल मैनेजर, नॉर्दर्न रेलवे हेडक्वार्टर, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली-110001, फोन 011-2338 7227, फैक्स : 011-2338 4548
    सड़कों व घरों में किन्नरों द्वारा की जाने वाली बदतमीजी के लिए आप समाज कल्याण विभाग को सूचित कर सकते हैं। पता है : निदेशक, समाज कल्याण विभाग, जीएलएनएस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली गेट, नई दिल्ली-110002, फोन : 011-2331 4810, फैक्स : 011- 2371 4826
  • समाज कल्याण मंत्री, दिल्ली सरकार को इस पते पर लिख सकते हैं : मंत्री, समाज कल्याण विभाग, सेवंथ फ्लोर, दिल्ली सचिवालय, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली-110002।
  • किन्नरों की बदसलूकी से तुरंत निजात पाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या फिर लोकल पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

बृजेश श्रीवास्तव बने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव
बृजेश श्रीवास्तव 2001 से समाजवादी पार्टी के सक्रीय सदस्य रहते हुए समाजवादी छात्र सभा में उपाध्यक्ष, सपा यूथ ब्रिगेड के महासचिव उसके बाद समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव रहे, आज समाजवादी पार्टी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिला अध्यक्ष श्री आगम मौर्या जी ने समाजवादी पार्टी में जिला सचिव मनोनीत किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री अगम मौर्या श्री प्रमोद बिष्ट श्री सत्येंद्र यादव हृदेश यादव प्रदीप पटेल सुनील श्रीवास्तव अमानत अली वरुणेश कश्यप गौरव यादव अकरम अली गद्दी आदि सभी ने बृजेश श्रीवास्तव जी को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी ।

युवराज ने 97.17 प्रतिशत बनाकर जिले में लहराया परचम
झंवर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से मंगलवार को घोषित दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में श्री राजेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय  झंवर के छात्र युवराज जांगिड़ ने 97.17 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया और छात्रा सीता टेलर ने भी 92.17 प्रतिशत अंक लाकर  बाजी मारी | विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की हर की भाती  इस बार भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा और युवराज जांगिड़  की सफलता पर विद्यालय की तरफ से पुष्पमाला पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन कर शुभकामनाएं दी | स्कूटी और 5100 रूपये देने की  घोषणा की गई |

भीम सेना ने  राजकुमार फनात के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक उदयपुर को सौपा ज्ञापन
29/7/2020 खेरवाड़ा ,उदयपुर
भीम सेना ने  मृतक राजकुमार फनात के परिजनों से मुलाकात की। भीम सेना के पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस प्रशासन से मांग करके हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे । दिनांक 25/7/2020 को गांव गाठीया , बरोठी ब्रा.निवासी राजकुमार (26)पिता बंशीलाल फनात ,योगेश(35) और सुनील (26) लगभग 4 बजे रेहटा गांव चार रास्ते दूकान पर सामान लेने गए थे ,तो दुकानदार राजेश जोशी  व उसकी पत्नी ने जातिगत गाली गलौज की।इसका विरोध राजकुमार द्वारा करने पर योगेश जोशी,राजेश जोशी व उसकी पत्नी , वेणीराम जोशी और पन्नालाल जोशी ने धारिया व कुल्हाड़ी से हमला करके उसका शव घर के पास बने कुंए में फेंक दिया । अभी तक इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। मौके मुआवना के दौरान जिला उपाध्यक्ष किशोर मीणा ,जिला सचिव गणेश लाल मीणा ,खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज मेघवाल और खेरवाड़ा ब्लॉक महासचिव चंदूलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे ।
भीम सेना ने  पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द जी बिश्नोई को ज्ञापन दिया । जिलाध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय इस पूरे प्रकरण को एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए और अपराधियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।आज पूरे भारत में दलितों के साथ अत्याचार और शोषण हो रहा है ।लोकतंत्र की सरेआम हत्या हो रही है ।यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो भीम सेना पूरे प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करेगी ।इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। इसकी एक प्रतिलिपि बावलवाडा(खेरवाड़ा) थानाधिकारी को भी दी गई।

उदयपुर : जिले में लगतार बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर चेतन देवडा ने जिला वासियों से मार्मिक अपील कर इसे रोकने के लिए नया नारा दिया हे।जिला कलेक्टर देवड़ा ने कोरोना वायरस चैन को रोकने के लिए एक दूसरे को टोके कोरोना वायरस को बढ़ने से रोके का नया नारा दिया।
कलेक्टर ने मीडिया के माध्य्म से आम जनता को स्वयं सुरक्षित रह कर अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने रात्रि कालीन कर्फ्यू में फिर समय को परिवर्तन किया है ऐसे में अब प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रखने पर विचार चल रहा है जल्द निर्णय लिया जायेगा।

पवई : अंतरराष्ट्रीयबाघ दिवस 29 जुलाई 2020
पवई :राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक सतानंद पाठक ने बाघ दिवस के अवसर पर  पौधारोपण किया और आगे बताया कि 
विश्व भर में 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया. यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विभिन्न देशों में बाघों की संख्या में काफी कमी आई है ।
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाने का फैसला वर्ष 2010 में सेंट पिट्सबर्ग बाघ समिट में लिया गया था क्योंकि तब जंगली बाघ विलुप्त होने के कगार पर थे. इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे ।
विश्व भर में कुल बाघों में से करीब 70% भारत में पाए जाते हैं ।
वर्तमान में बाघों की संख्या अपने न्यूनतम स्तर पर है. पिछले 100 वर्षों में बाघों की आबादी का लगभग 97 फीसदी खत्म हो चुकी है. 'वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड' और 'ग्लोबल टाइगर फोरम' के 2016 के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में लगभग 3890 बाघ हैं. वर्ष 1915 में बाघों की संख्या एक लाख थी ।
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में 116 और 2018 में 85 बाघों की मौत हुई है। 2018 में हुई गणना के अनुसार बाघों की संख्या 308 है। साल 2016 में 120 बाघों की मौतें हुईं थीं, जो साल 2006 के बाद सबसे ज्यादा थी। वहीं, साल 2015 में 80 बाघों की मौत की पुष्टि की गई थी। इस दिवस के जरिए बाघ के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है ।
बाघों की कुछ प्रजातियां पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं. भारत उन देशों में शामिल है जिसमे बाघों की जनसंख्या सबसे अधिक है. भारत, नेपाल, रूस एवं भूटान में पिछले कुछ समय से बाघों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है ।
मनुष्यों द्वारा शहरों और कृषि का विस्तार जिसकी वजह से बाघों का 93 फीसदी प्राकृतिक आवास खत्म हो चुका है. बाघों की अवैध शिकार भी एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से बाघ अब आईयूसीएन के विलुप्तप्राय श्रेणी में आ चुके हैं ।
इनका अवैध शिकार उनके चमड़े, हड्डियों एवं शरीर के अन्य भागों के लिए किया जाता है. इनका इस्तेमाल परंपरागत दवाइयों को बनाने में किया जाता है. बाघों की हत्या कई बार शान में भी की जाती है ।
इसके अतिरिक्त, जलवायु परिवर्तन भी बहुत बड़ी वजह है जिससे जंगली बाघों की आबादी कम हो रही है. जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र का स्तर बढ़ रहा है जिससे जंगलों के खत्म होने का खतरा पैदा हो गया ।
सतानंद पाठक राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन