➡दिल्ली- विकास दुबे एनकाउंटर मामले में फैसला आज, एनकाउंटर मामले में SC तय करेगा नाम, न्यायिक आयोग के सदस्यों के नाम तय होंगे, आज सुप्रीम कोर्ट सदस्यों के नाम तय करेगा, न्यायिक आयोग में 2 अधिकारी शामिल होंगे, एक रिटायर्ड जज को शामिल किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज शामिल होंगे, DGP स्तर के 1 रिटायर्ड पुलिस अधिकारी होंगे, SC ने 2 और सदस्यों के नाम के लिए कहा था,SC ने यूपी सरकार से नाम के लिए कहा था।
➡दिल्ली- देश में कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में कोरोना के 37,724 केस आए, देश में 24 घंटे में 648 लोगों की मौत, देश में कोरोना के 11,92,915 केस हुए, देश में कोरोना से 28,732 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- नोबेल पुरस्कार कार्यक्रम रद्द किया गया, 60 वर्षों में पहली बार रद्द हुआ कार्यक्रम, कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम रद्द, नोबेल पुरस्कार जीतने वालों की घोषणा होगी, इस साल भी जीतने वालों की घोषणा होगी, 10 दिसंबर को होने वाला समारोह नहीं होगा, कोरोना काल में नए तरीके से होंगे कार्यक्रम, नए तरीके से होगा,पुरस्कार,समारोह कार्यक्रम, नोबेल फ़ाउंडेशन के अनुसार कार्यक्रम में बदलाव।
➡लखनऊ - लोकभवन के सामने आत्मदाह का मामला, आत्मदाह करने वाली सोफिया की मौत, सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बीते शुक्रवार को आग से झुलसी थी महिला, अमेठी जिले की रहने वाली थी मृतक महिला, जमीन विवाद में नहीं हो रही थी सुनवाई, सुनवाई नहीं होने से परेशान थी महिला, अपनी बेटी के साथ किया था आत्मदाह, लोक भवन के सामने किया था आत्मदाह।
➡अमरोहा- पूर्व मंत्री मेहबूब अली ने ACS गृह से बात की, प्रमुख सचिव गृह से फोन पर बात, ईद-उल-अजहा पर गाइडलाइन की मांग की, सरकार गाइडलाइन जारी करे-महबूब, जिससे लोग ईद की तैयारी कर सकें-मेहबूब, नमाज मस्जिदों में अदा करने की मांग की, जानवरों की खरीदारी को लेकर मांग की, लोक लेखा समिति के सभापति हैं महबूब अली।
➡औरैया- थर्मल सकैनर,पल्स मशीन खरीद में खेल, अधिकारी राजेश चौरसिया ने किया खेल, मार्केट रेट से 3 गुना महंगी खरीदी मशीनें, बाजार में 2000 से भी कम है कीमत, मशीनों को 4600 से ज्यादा में खरीदा, शासन ने पंचायतों को दिए थे पावर, लाखों के वित्त का किया गया बन्दरबांट।
➡बलिया- दबंगों ने बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से पीटा, जमीन के विवाद में लाठी-डंडे से पिटाई, लगभग 6 दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, पीड़ित को थानेदार ने थाने से भगाया, पुलिस के संरक्षण में दबंग हुए बेकाबू, नगर क्षेत्र के शिवपुर दीयर का मामला।
➡रायबरेली- रायबरेली में कोरोना से एक और मौत, 65 वर्षीय महिला की लखनऊ में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, कल रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा, मिलएरिया के तुलसी नगर निवासी थी, अब तक कोरोना से 8 की हो चुकी मौत।
➡उन्नाव- हॉट स्पॉट एरिया में लगी बाजार, बैरीकेटिंग टूटी, लोगों का आवागमन जारी, पुलिस लोगों को रोकने में नाकाम, प्रशासन हॉट स्पॉट एरिया में पूरी तरह फेल, बांगरमऊ के मोहल्ला मुकरियान का मामला।
➡आगरा- 5 नाबालिग बच्चे लापता होने से हडकंप, बच्चे लापता होने से परिवारों में हड़कंप, पुलिस बच्चों का नहीं लगा पाई सुराग, कल शाम को लापता हुए थे 5 बच्चे, जगदीशपुरा के माहौर नगर का मामला।
➡अमरोहा- 2 लाख कैश, गहने लेकर दुल्हन फरार, शादी के 3 दिन बाद फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर, हसनपुर थाने के करनपुर माफी का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- डायल 112 चालक के घर लूटपाट, असलहे के बल पर परिवार को बनाया बंधक, 60 हजार कैश, जेवरात लेकर हुए फरार, मैगलगंज के कुंवरपुर का मामला।
➡हरदोई- दबंगों ने सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा, चकरोड, खलिहान, खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से की शिकायत, स्थानीय लेखपाल ने हर बार झूठी रिपोर्ट लगाई, कब्जा मुक्त कराए बिना ही भेजता रहा रिपोर्ट, लोनार थाना इलाके के भेलामऊ का मामला.
➡अमेठी- पुलिस की बदमाश अनिल सिंह से मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अनिल घायल, 2018 से फरार चल रहा था बदमाश अनिल, मुठभेड़ मे एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बलिया जिले का रहने वाला है बदमाश अनिल, जगदीशपुर के कादूनाला इलाके में मुठभेड़.
➡फर्रुखाबाद- विभाग की लापरवाही से झुलसा लाइनमैन, सौभाग्य योजना के तहत हो रहा था कार्य, ठेकेदार अपने लाइनमैन से करा रहा था काम, उपकेंद्र से लाइनमैन ने मांगा शटडाउन, पोल पर चढ़ते ही शुरु हो गई सप्लाई, सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गम्भीर, कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर का मामला.
➡ललितपुर- महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, ब्लैकमेल कर 5 लाख की मांग की, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज
जखौरा थाना इलाके का मामला.
➡चित्रकूट- किशोरी से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास, चाकू की नोक पर घर में घुसकर किया प्रयास, विरोध करने पर किशोरी की उंगली काटी, शराब के नशे में चाकू लेकर पहुंचा था पड़ोसी, आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, मऊ थाना इलाके का मामला.
➡गाजीपुर- स्वास्थ्यकर्मियों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, PHC में तैनात 2 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, जिला अस्पताल स्टाफ के 3 संक्रमित, सीएमओ ऑफिस का कर्मचारी भी संक्रमित, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 621.
➡ललितपुर- गांव में मगरमच्छ घुसने से ग्रामीण में दशहत, ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने मगरमच्छ पकड़ा, थाना जखौरा अंतर्गत नौहर कलां गांव का मामला.
------------------------------
गाजियाबाद में 2 दिनों पूर्व एक पत्रकार को बदमाशों ने गोली मार दी थी।जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com