भारतीय जनता पार्टी जनपद कासगंज की अमापुर विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।वर्चुअल सम्मेलन में मुख्य अतिथि कौशांबी लोकसभा सांसद विनोद सोनकर जी रहे सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने की। लोकसभा सांसद विनोद सोनकर जी ने भाजपा की अब तक की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।और बताया भाजपा एक बहुत बड़ा संगठन है भाजपा में सेवा ही संगठन है इसी के तहत कार्यकर्ता काम करते हैं वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 18 करोड़ भाजपा के सदस्यों की संख्या हुई है भाजपा कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी फौज समाज में प्रत्येक परिस्थिति में मदद के लिए तैयार रहती है कोरोना महामारी में 18 करोड़ कार्यकर्ता ने जो सेवा की है उसकी देश-विदेश में तारीफ हो रही है कश्मीर से कन्याकुमारी तक 18 करोड़ कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से काम किया है कोरोना संक्रमण की जब भी चर्चा होगी तो हमेशा 18 करोड़ कार्यकर्ता की चर्चा होगी आने वाले समय में देश दुनिया में भारत ऐसे कार्यकर्ताओं पर हमेशा गर्व करेगी भारत के प्रधानमंत्री मोदी आज अच्छा काम कर रहे हैं हमसे ज्यादा सक्षम अमेरिका और इटली भी नहीं है हमारा देश बहुत आज बहुत सक्षम हुआ है वह आज केवल मोदी जी के कामो से हुआ है हमें मोदी पर पूरा भरोसा है आज मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है कोरोना हारेगा भारत जीतेगा 130 करोड़ लोगों में केबल 10लाख लोग ही संक्रमित है जबकि और देशों में स्थिति बहुत खराब है और देशों की तुलना में हमारा देश सुरक्षित है मोदी एक संवेदनशील प्रधानमंत्री की तरह काम कर रहे हैं मोदी ने बहुत सी गरीब कल्याण योजनाओं की घोषणा की चाहे किसान हो मजदूर हो सभी के लिए काम किया। श्रमिकों को ₹1000 प्रति महीने दिए। विधवाओं को ₹500 पेंशन दी।उज्जवला के तहत गैस कनेक्शन दिये। 2014 से 2019 के बीच में जनधन खाते की शुरुआत की तब विरोधियों ने कहा से कुछ नहीं होगा लेकिन आज उन्हीं खातों के माध्यम से लोगों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है और उन्हें पूरे ₹1000 मिलते हैं वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस के लोगों से सवाल करते हैं अब तक कांग्रेस ने क्या किया इस संकट की घड़ी में 80 करोड़ परिवारों को सीधा राशन का फायदा दिया गया गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से सभी को फायदा पहुंचाया गया देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की गई तीन लाख करोड़ सीधा एमएसएमई योजना को देकर मजबूत किया गया।भारत कृषि प्रधान देश है 2014 से लेकर आज तक किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 प्रति साल दिया गया रेहड़ी पटरी वालों के लिए खजाना खोल दिया है इस समय छोटे किसानों और मजदूरों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी गरीब किसानों मजदूरों के लिए योजनाएं खोली है। उद्योग धंधों को पटरी पर लाने के लिए 8 लाख करोड़ देने का काम किया है चाइना का माल भारत में क्या यही 3 सालों में या 5 सालों में आया है इससे पहले तो कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने क्यों नहीं रोक लगाई। हमारे देशवासियों को अपने ही देश में बने रंग और पटाखे और राखियां खरीदनी चाहिए देश के प्रधानमंत्री देश के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं वह काम किसी छुपा नहीं है दूसरे राज्यों से फंसे हुए मजदूरों को अपने अपने घरों तक पहुंचा कर सराहनीय कार्य किया है योगी ने आज प्रत्येक जिले में कोरोना जांच व्यवस्था अच्छी कराई है पूरे प्रदेश में 50000 कोरोना टेस्ट रोज हो रहे है कोटा से हजारों मजदूरों को सकुशल अपने घर पहुंचाया गया सभी लोग योगी और मोदी के नेतृत्व में ये लड़ाई लड़ रहे है और हम सभी जीतेंगे। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कल्याण सिंह जी और एटा लोकसभा सांसद राजू भैया ने जो राम मंदिर का सपना देखा था वह आज योगी और मोदी पूरा कर रहे हैं और राम मंदिर बनने जा रहा है। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने किया। सम्मेलन को अमापुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू, अनिरूद्ध प्रताप सिंह, जिला कार्यकारिणी, अमापुर मंडल के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे
प्रेस विज्ञप्ति- केके सक्सेना
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कासगंज
----------------------------------
➡दिल्ली- जज जस्टिस आर भानुमति हो रहीं रिटायर, जस्टिस भानुमति रविवार को रिटायर हो रहीं, जस्टिस भानुमति ने दर्द का खुलासा किया, 60 साल पहले बचपन के दर्द का खुलासा किया, विदाई समारोह में अपने दर्द का खुलासा किया, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों,जजों के सामने किया दर्द, न्यायिक व्यवस्था में देरी से न्याय मिलने की पीड़ित रहीं है जस्टिस भानुमति, वर्चयुल विदाई समारोह में अपना दर्द बयां किया, SC में आयोजित किया गया वर्चयुल विदाई समारोह।
➡दिल्ली- आदित्य ठाकरे ने SC में याचिका दाखिल की, UGC के फैसले के खिलाफ याचिका दायर, UGC ने फाइनल ईयर एग्जाम लेने का फैसला किया है, फैसले का महाराष्ट्र सरकार लगातार विरोध कर रही है।
➡दिल्ली- राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबियों को IT का नोटिस-सूत्र, गहलोत के करीबियों को आयकर विभाग का नोटिस- सूत्र, एक विधायक समेत 4 लोगों को IT ने भेजा नोटिस- सूत्र , रतन कांत शर्मा, सुनील कोठारी,राजीव अरोड़ा को नोटिस-सूत्र, कांग्रेसी विधायक धर्मेंद्र राठौर को भी पूछताछ का नोटिस-सूत्र
➡दिल्ली- राजस्थान में फोन टैपिंग पर बवाल,बीजेपी ने की CBI जांच की मांग की,बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान- हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची है ,कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर पहुंची ,‘गहलोत के CM बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही,कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं,ये षड्यंत्र, झूठ फरेब का मिश्रण है, संबित पात्रा ने सीएम गहलोत से पूछे सवाल, राजस्थान में इमरजेंसी जैसे हालात?, क्या ये संवेदनशील मुद्दा नहीं है?, शुरू से गहलोत-पायलट में मतभेद- संबित पात्रा
➡दिल्ली- सोनू पंजाबन ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की, सोनू ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की, जहरीला मेडिसिन कंज्यूम किया जिससे हालत बिगड़ी, सोनू को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के बाद सोनू पंजाबन की हालत खतरे से बाहर है, तिहाड़ के जेल नम्बर 6 में बंद है सोनू पंजाबन, बड़ा ऑर्गनाइज सेक्स रैकेट चलाने का है मामला।
➡दिल्ली- सोनू पंजाबन ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की, सोनू ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की, जहरीला मेडिसिन कंज्यूम किया जिससे हालत बिगड़ी, सोनू को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के बाद सोनू पंजाबन की हालत खतरे से बाहर है, तिहाड़ के जेल नम्बर 6 में बंद है सोनू पंजाबन, बड़ा ऑर्गनाइज सेक्स रैकेट चलाने का है मामला।
➡दिल्ली- तिहाड़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तिहाड़ के जेल नंबर 4 में कैदी ने दी जान।
➡बिहार- ट्रेन की चपेट में आई एक कार, जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आई कार, कार में सवार दो लोगों की दर्दमाक मौत, कार सवार गलत तरीके से रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे, रेलवे के पटना-गया सेक्शन में हुई घटना
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- पूरी दुनिया कोरोना से परेशान, कोरोना से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा, कामगारों को स्वरोजगार के लिए लोन, 6 लाख से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ना है, जो पैसा कमाएं उसमें बचत भी करें, भेदभाव खत्म करना पीएम का लक्ष्य, समाज में संतुलन होना चाहिए, मुनाफे को बचाएं तभी पूंजी बढ़ेगी-CM
➡लखनऊ- लखनऊ आत्मदाह मामले में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मामला हाईलाइट करने के लिए घटना- CP, भड़कान के लिए 4 लोगों पर FIR- सीपी, महिलाओं को भड़काया गया- सीपी, आत्मदाह के लिए भड़काया गया- सीपी, महिलाओं का इलाज जारी है- पुलिस, ‘दुष्प्रेरित करने में जो जिम्मेदार हैं उनपर कार्रवाई होगी’ ।
➡गाजीपुर- प्रशिक्षु आईएएस पर लगाए गए गंभीर आरोप,गाजीपुर चेयरमैन सरिता अग्रवाल के आरोप,IAS प्रभास कुमार और चेयरमैन आमने-सामने,चेयरमैन के प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप,बोर्ड की मीटिंग न कराने का IAS पर लगा आरोप,योजनाओं को गरीबों तक न पहुंचाने का आरोप,कर्मचारियों के वेतन में देरी करने का लगा आरोप,मुख्यमंत्री से भी की गई है इस मामले की शिकायत,प्रभास कुमार के पास नगरपालिका के ईओ का चार्ज।
➡अयोध्या- राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की बैठक आज,दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में होगी बैठक,ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी,समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी होंगे मौजूद,मंदिर के शिलान्यास के तारीख पर होगा निर्णय,निर्णय के बाद पीएम को भेजा जाएगा आमंत्रण,राम मंदिर के स्वरूप पर भी बैठक में होगी चर्चा,ट्रस्ट के 3 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे शामिल,के.पाराशरण, वासुदेवानंद सरस्वती होंगे शामिल,स्वामी विश्व प्रसन्नजीत भी वीसी से होंगे शामिल।
➡कानपुर - विकास और जय के बीच जबर्दस्त लेनदेन, एक साल के अंदर 75 करोड़ का लेनदेन, लगभग 6 बैंक खातों से 75 करोड़ लेनदेन, जांच में 75 करोड़ के ट्रांजैक्शन का खुलासा, पुलिस ने सभी जानकारी इकट्ठा की, पुलिस ने सभी दस्तावेज ईडी को भेजा, करोड़ों रुपए का नकद लेनदेन भी हुआ, जिनका कोई लेखाजोखा नहीं पाया गया, IPL के सट्टे में लगाए 5 करोड़ रूपए, पुलिस और एसटीएफ की जांच में खुलासा,आरोपी जय बाजपेई बीसी चलाता था, विकास की काफी रकम सट्टे में लगाता था, जय बाजपेयी ऑन लाइन लगाता था सट्टा, सट्टे में विदेशी लोगों की संलिप्तता पाई गई।
➡वाराणसी- नेपाली युवक का सिर मुंडवाने का मामला, पशुपति नाथ मंदिर की बढाई गई सुरक्षा, मंदिर पदाधिकारियों के साथ की वार्ता, ललिता घाट स्थित मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, दो दिन पूर्व लगाया गया था विवादित पोस्ट, नेपाली का अराजकतत्वों ने मुंडवाया था सिर, अब तक 4 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी, मुख्य अभियुक्त अरुण पाठक अब भी फरार, अरुण पाठक की गिरफ्तारी के लगातार दबिश।
➡नोएडा - मिनी लॉक डाउन पर डीएनडी पर सख्ती,बिना पास के यूपी आने पर प्रतिबंध,पास वाले लोगो को ही मिल रही एंट्री,सभी बोर्डरों पर तैनात है पुलिस,डीएनडी पर लगा लंबा जाम
चेकिंग की वजह से लगा लंबा जाम,दिल्ली से नोएडा आने वाले रुट पर लगा जाम।
➡वाराणसी - नेपाली युवक का सिर मुंडवाने का मामला,पशुपति नाथ मंदिर की बढाई गई सुरक्षा ,मंदिर पदाधिकारियों के साथ की वार्ता,ललिता घाट स्थित मंदिर के बाहर फोर्स तैनात,दो दिन पूर्व लगाया गया था विवादित पोस्टर ,नेपाली का अराजकतत्वों ने मुंडवाया था सिर ,अब तक 4 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी ,मुख्य अभियुक्त अरुण पाठक अब भी फरार,अरुण पाठक की गिरफ्तारी के लगातार दबिश।
➡बुलंदशहर - चिंगरावटी कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पदाधिकारी बनाया, जमानत पर चल रहा आरोपी शिखर अग्रवाल , जन कल्याणकारी योजना का महामंत्री बनाया, जागरूकता अभियान का जिला महामंत्री बना, चिंगरावटी में इंस्पेक्टर की हत्या की थी, आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ का आरोप, आरोपी को पत्र दे रहें भाजपा जिलाध्यक्ष , आरोपी के साथ जिलाध्यक्ष की फोटो वायरल।
➡बागपत- आरएलडी नेता के बेटे पर मुकदमा दर्ज,अवैध बिजली लाइन शिफ्टिंग पर मुकदमा,बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा,नवाब अहमद हमीद के बेटे पर मुकदमा,नगर कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा।
➡सोनभद्र - कोविड-19 अस्पताल की में भारी अव्यवस्था,अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल,बार-बार मांगने पर भी नहीं मिला खाना-पानी,सही खाना न मिलने पर मरीजों का हंगामा, मरीजों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल,मरीज ने वीडियो बना कर किया खुलासा।
➡हमीरपुर - नाबालिग से रेलवे गेटमैन ने किया रेप, झगड़े के बाद घर से भागी थी किशोरी, रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंची थी, क्रासिंग के गेटमैन ने फुसलाकर किया रेप, आरोपी गेटमैन गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला।
➡बागपत- भारत समाचार की खबर का असर, संक्रमित कैदी के फरार होने का मामला, ड्यूटी पर तैनात 2 हेड कॉन्स्टेबल निलंबित, एचसी सुनील कुमार, वीरेश पाल निलंबित, सीओ सदर ओमपाल सिंह को सौंपी गई जांच, खेकड़ा कोविड़-19 अस्पताल से हुआ था फरार।
➡महोबा- IG होमगार्ड डॉ धर्मवीर सिंह पहुंचे महोबा, जिले के नोडल अधिकारी हैं IG होमगार्ड, टॉप-10 अपराधियों को लेकर समीक्षा करेंगे, पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा, पुलिस मातहतों के साथ लाइन में समीक्षा बैठक।
➡ललितपुर- स्वस्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, ट्रू नॉट मशीन की कन्फर्मेशन किट खत्म, लापरवाही के चलते नहीं किया था किट ऑर्डर, सासंद ने CMO को लगाई फटकार, जिला अस्पताल में खत्म हुई टेस्टिंग किट
➡बागपत- आरएलडी नेता के बेटे पर मुकदमा दर्ज, अवैध बिजली लाइन शिफ्टिंग पर मुकदमा, बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा, नवाब अहमद हमीद के बेटे पर मुकदमा, नगर कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा।
➡अलीगढ़- हिजाब प्रकरण में अभिभावक ने की शिकायत, छात्रा की मां ने कुलपति को ट्वीट किया, बेटियों की सुरक्षा का भी उठाया मुद्दा, एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा को धमकी, दबंग ने हिजाब पहनाने की दी थी धमकी, सोशल मीडिया पर धमकी के बाद केस दर्ज, थाना सिविल लाइन में मुकदमा हुआ था दर्ज।
➡कानपुर- विकास दुबे मामले में जांच करने पहुंची SFL, एनकाउंटर सीन का रिक्रिएशन किया जाएगा, सचेंडी थाने के भऊती में हुआ था एनकाउंटर, नाट्य रूपांतरण के जरिए एनकाउंटर की जांच, एसएफएल अधिकारी नाट्य रूपांतरण करेंगे, एसटीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
➡मथुरा- बीजेपी पार्षद ने नगर आयुक्त को पीटा, नगर आयुक्त को चप्पलों से पीटा, मथुरा नगर आयुक्त को चप्पलों से पीटा, मंच पर मौजूद नगर आयुक्त की पिटाई की, काफी मुश्किलों के बाद बीजेपी नेता पर केस।
➡उन्नाव- नोडल अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण, सदर कोतवाली का किया निरीक्षण, ADG नीरा रावत ने निरीक्षण किया, दस्तावेज, अभिलेखों की जांच की, टॉप-10 अपराधियों का ब्यौरा मांगा, माखी थाना भी पहुंचीं नोडल अधिकारी।
➡कौशाम्बी- अफसरों पर फर्जी रिपोर्ट देने पर कार्रवाई, कानूनगो और लेखपाल सस्पेंड किए गए, शत्रु संपत्ति की जमीन पर था कब्जा, शिकायत पर एसडीएम ने कराई थी जांच, जांच में कानूनगो ने लगाई फर्जी रिपोर्ट, सिराथु एसडीएम ने की कार्रवाई।
➡सोनभद्र- कोविड-19 अस्पताल की में भारी अव्यवस्था, अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल, बार-बार मांगने पर भी नहीं मिला खाना-पानी, सही खाना न मिलने पर मरीजों का हंगामा, मरीजों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल, मरीज ने वीडियो बना कर किया खुलासा।
➡अयोध्या- श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नाराज, बैठक को लेकर महंत नृत्य गोपालदास नाराज, महंत को मनाने पहुंचे महासचिव चंपत राय, महंत नृत्य गोपाल दास का बयान- हमे आज के बैठक की जानकारी नहीं थी, किन मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी- महंत।
➡जालौन- दुकान खाली कराने गए अधिकारियों से झड़प, नायब तहसीलदार और मंडी सचिव से झड़प, मंडी परिसर में अवैध रूप से लगाई मंडी , मंडी परिसर में आवंटित दुकान पर कब्जा, कोंच के नवीन गल्ला मंडी का मामला।
➡कानपुर - प्रेम-प्रसंग में युवक ने लगाई फांसी, लड़की के परिजनों ने दी थी युवक को धमकी, गांव की लड़की से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साढ़ थाना क्षेत्र के सुखैयापुर गांव की घटना।
➡मथुरा - कानपुर कांड के बाद पुलिस अलर्ट, एडीजी ने अपराधों की समीक्षा की, माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी, माफियाओं की लिस्ट बनाने के निर्देश, मथुरा के 7 अपराधियों की लिस्ट तैयार, सभी की अवैध संपत्ति की होगी जांच, स्थानीय अधिकारियों से जानी जमीनी हकीकत, पुलिस कर्मियों पर हमले का लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई के एडीजी ने दिए आदेश।
➡नोएडा - लॉक डाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग, शहर के मुख्य चौराहों पर सघन चेकिंग, चौराहों पर रेड लाइट में की जा रही चेकिंग, बिना जरूरत निकलने पर काटे जा रहें चालान, कमिश्नर के सख्त आदेश के बाद चला अभियान।
➡बुलन्दशहर- स्कूल में आई मिट्टी में मिले नरकंकाल, निर्माण कार्य के लिए लाई गई थी मिट्टी, कब्रिस्तान से मिट्टी लाए जाने की आशंका, पुलिस ने नरकंकालों को कराया दफन, देहात कोतवाली के नोसाना का मामला।
➡बुलंदशहर - 25 हजार के इनामी सोनू गिरफ्तार, गैंगस्टर सोनू पर 5 मुकदमें दर्ज हैं, गंगापुर गेट से किया गिरफ्तार , एक तमंचा, 2 कारतूस बरामद, डिबाई पुलिस को मिली सफलता।
➡ललितपुर- जमीन पर कब्जे से परेशान परिवार, अधिकारी नहीं सुन रहे पीड़ितों की फरियाद, परिवार अधिकारियों के चक्कर काट रहा, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष पर कब्जे का आरोप, सदर कोतवाली के पटोरा गांव का मामला।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com