समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 26 सितंबर

दिल्ली:  केंद्र सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाई, आज रात 12 बजें से लागू होंगी नई दरें, विमान ईंधन पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ी, 19 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढाई गई, हवाई यात्रा भी महंगी हो सकती है, एसी,फ्रीज,टीवी महंगी हो सकती है


लखनऊ: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के बेतुके बोल,दिल्ली से वाराणसी आए डेंगू मरीज से बोले क्या केजरीवाल ने काट कर भेजा है?बेतुके बोल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण कहा- मजाक के लहजे में पूछा था

फैजाबाद: वसीम रिजवी का अयोध्या दौरा रद्द. कल अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वाले थे वसीम रिजवी. सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद में नमाज को लेकर आने वाले निर्णय को लेकर हुआ रद्द. सुप्रीम कोर्ट मस्जिद में नमाज को लेकर आने वाला है फैसला

फर्रुखाबाद: बाबा ने किया बच्ची से दुष्कर्म, 60 बर्षीय बाबा ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी बाबा को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ा, आरोपी व बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे थाने, थाना शमसाबाद क्षेत्र के पहाड़पुर बैरागर ग्राम का मामला

नोयडा:  पुलिस ने पकड़ी बुलेट प्रूफ गाड़ी, चेकिंग के दौरान पकड़ी बुलेट प्रूफ गाड़ी, बुलेट प्रूफ स्कोर्पियो के साथ युवक हिरासत में, गाड़ी किसी कुख्यात बदमाश के होने की आशंका, पुलिस हिरासत में लिए युवक से कर रही पूछताछ, सूरजपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी बुलेट प्रूफ गाड़ी

मेरठ: मेडिकल छात्र-छात्रा की पिटाई का मामला, विहिप कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, कार्यालय प्रमुख समेत 18 नामजद, 20-25 अज्ञात पर केस, विहिप के कार्यालय प्रमुख मनीष लोहिया पर केस , मेडीकल थाने में दारोगा ने दर्ज कराया केस

कन्नौज: दारोगा को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को किया गिरफ्तार , नाम निकालने के लिए मांग रहा था रिश्वत, गुरसहायगंज के तिराहा पार्क से हुई गिरफ्तार

बहराइच: गड़े धन के लालच में 14 वर्षीय बालक की बलि देने का किया गया प्रयास. बलि की बात सुनकर चंगुल से भागकर बालक ने बचाई जान. 
पीड़ित के मामा की शिकायत पर आरोपी के भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा. शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

गोरखपुर:  STF गोरखपुर यूनिट को बड़ी सफलता, बिहार का 50 हज़ार का इनामी राकेश राय अरेस्ट, 20 हज़ार का ईनामी सोनू कुमार अरेस्ट, गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र से गिरफ्तारी

फैजाबाद:दामाद ने सास और पत्नी पर किया जानलेवा हमला,ससुराल में किया हमला,पत्नी नाराज होकर आ गई थी मायके,पति पत्नी में हुआ था विवाद,बीच में आई सास तो सास को भी पड़ी मार,दोनों को घायल अवस्था में करा गया जिला अस्पताल में भर्ती,थाना हैदरगंज के धमहर गांव का मामला


आगरा: विधायक के नाती पर एक और केस. युवती ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस. होटल में की थी युवती से छेड़खानी. विधायक के नाती कुनाल समेत 8-9 पर केस. बीजेपी विधायक उदयभान का नाती है कुनाल. थाना छत्ता में दर्ज हुआ केस

उन्नाव: लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश, अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश, अपर जिलाधिकारी ने दिये कार्रवाई को आदेश, शिकायतों निस्तारण लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, जनसुनवाई पोर्टल पर आई थी शिकायतें

बलरामपुर: संक्रामक रोग से मचा हड़कंप. एक ही गांव में डायरिया और वायरल फीवर के 117 मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में किया कैंप. पूरे गांव में हो रहा दवाइयों का छिडकाव.  जद्दापुर गांव में फैला है संक्रामक रोग

आज़मगढ़: थाने पर पथराव और दंगा भड़काने वाला दूसरा मुख्य आरोपी नदीम भी हुआ गिरफ्तार. 28 अप्रैल को थाने के हिस्ट्रीशीटर नदीम व कलीम जामई ने सरायमीर थाने पर पथराव व चौकी को आग के हवाले करने का किया था प्रयास

एटा: बेटी को गुमराह कर गर्भपात कराने अस्पताल ले जाते माँ बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. प्रेमी प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने निजी हॉस्पिटल से किया माँ- बेटी को किया गिरफ्तार. प्रेमिका 3 महीने की है गर्भवती. थाना कोतवाली नगर के अरुणा नगर का मामला

प्रतापगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने 2 व्यापारियों को लूटा, तमंचे की बट से जख्मी कर व्यापारियों को लूटा, व्यापारियों से करीब 10 हजार लूटकर बदमाश फरार, घर जाते समय व्यापारियों के साथ हुई घटना, उदयपुर के बेवली इलाके के पास की घटना


हारदोई: 17 पशु चिकित्सा अधिकारियों पर की कार्रवाई, रोका गया वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी, डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर की गई कार्रवाई, 40 पशु चिकित्सालयों का किया गया औचक निरीक्षण
==================================

चन्दौली : स्वच्छ भारत मिशन में अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधानों और सचिवों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधान और सचिव बैठे आमरण अनशन पर 

✍️खबर चन्दौली जनपद से है जहां स्वच्छ भारत मिशन में अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी के निर्देश पर 10 ग्राम प्रधानों और 10 सचिवों  पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके विरोध में प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन जिले के प्रधान आमरण अनशन पर बैठे हैं ।उनकी मांग है कि जब तक  मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तब तक अनशन समाप्त नहीं होगा।
दरअसल 2 अक्टूबर को जिले को ओडीएफ घोषित किया जाना है।इस बाबत सभी ग्राम पंचायतों का धन आवंटित कर दिया गया था ।  लेकिन प्रधानों और सचिवों की ढुलमुल रवैये के चलते अबतक इज्जत घर यानी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। या फिर आधे अधूरे तरीके से काम कराया गया। जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्दौली ने  डीपीआरओ को 10 प्रधानों और 10 सचिवों के खिलाफ मुकदमा लिखाने का निर्दश दिया।जिसके अनुपालन में सभी एडीओ पंचायत की तहरीर पर संबंधित थानों में सरकारी काम मे भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है । जिसके बाद से ही प्रधान संघ प्रधानों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने का विरोध कर रहा है। जिसके समर्थन में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह तीन दिन से आमरण अनशन बैठे हुए है।
प्रधानों के इस धरने को लेकर राजनीतिक भी शुरू हो गई है समाजवादी पार्टी ने प्रधान संघ को अपना समर्थन देने की बात कही है। सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव समेत सपा के तमाम पदाधिकारी धरना स्थल पहुँचकर धरने को अपना समर्थन देने की बात कही है ।

बाइट - अनुज सिंह जिलाध्यक्ष
बाइट- रामकिशुन यादव पूर्व सांसद
बाइट- नवनीत चहल जिलाधिकारी चंदौली।              रिपोर्ट - विनय तिवारी


ट्रक के धक्के से महिला घायल
म्योरपुर सोनभद्र 

म्योरपुर थाना क्षेत्र के  देवरी गांव के पास आ रही ट्रक ने  मारी महिला को टककर
आपको बता दे की  देवरी गांव के  पास एक ट्रक ने महिला को धक्का मार दिया ।। जिसे के महिला  गंभीर रूप से घायल हो गयी ।। महिला को पास के ही अस्पताल में सीएचसी में भर्ती कराया गया   । जहा इलाज के बाद उसे अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया है  । जानकारी के अनुसार महिला का  नाम अनिता पत्नी मन्फेर 30 वर्ष अपने भाई के साथ और अपने दो वर्षीय  बच्चे  के  साथ अपने मायके चैरी से अपने ससुराल म्योरपुर आ री थी ।। तभी देवरी गांव के पास तेज रफ्तार से आ री ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया ।। जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी   जिसे अस्थानिये लोगो  के  मद्दत से सियचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया । जहाँ उपस्थित चिकित्सक डॉ 0 राजीव रंजन ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।। महिला के अलावा बाइक  पर सवार अन्य लोगो को थोड़ी बहुत चोट आई है । घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडकर फरार हो गया ।
सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार

म्योरपुर/सोनभद्र : प्रेमी जोड़े ने जहर निगला हालत गंभीर 

घर से भागकर म्योरपुर में अपने रिश्तेदार के घर आये प्रेमी युगल ने आज बुधवार को सुबह लगभग 12 बजे विषाक्त पदार्थ निगल लिया,जिससे हालत गम्भीर होने पर दोनो को अचेतावस्था में सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव  का लड़का सलमान 25 वर्ष (काल्पनिक नाम) व शक्तिनगर थाना क्षेत्र की निवासी पूजा 20 वर्ष (काल्पनिक नाम) आज बधवार को तड़के घर से भाग कर म्योरपुर कस्बे में अपने रिश्तेदारी के यहां आकर किन्हीं कारणों से दोनो ने जहर पी लिया।घटना की जानकारी होते ही रिश्तेदार द्वारा तत्काल सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना की खबर लगते ही परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये हैं।परिजनों ने बताया कि मेरा लड़का अनपरा में ही किसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था और काफी दिनों से दोनों के बीच में प्रेम प्रंसग चल रहा था अभी तीन दिन पहले ही शक्तिनगर थाने में दोनो पक्षो में पंचायत भी हुई थी जिसमे परिजनों द्वारा दोनों को अलग-अलग रहने का समझौता भी किया था।जहां से वे दोनो अपने घर चले गए थे लेकिन आज बुधवार की सुबह दोनों घर से भागकर म्योरपुर कस्बे में स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे थे।जहाँ पहुंचकर अपने साथ लाए फिनाइल को पी लिया।जिससे दोनो अचेत हो गए।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। 

सोनभद्र ब्यूरो

==================================

कासगंज ब्रेकिंग

कासगंज - बधारी कलां नाले के पुल पर एक और दुर्घटना ...नाले में पलटी कार ...एक माह में पांचवी दुर्घटना ..कोई हताहत नही...प्रशासन ने साधी चुप्पी...बड़े हादसे का हो रहा इंतजार ... SDM सहावर ने कल मामला लोक निर्माण विभाग का बता झाड़ा था पल्ला ।
रिपोर्ट - गौतम
==================================
कासगंज जनपद की खबर
कासगंज जनपद के शहर कासगंज में नदरई गेट आम आदमी पार्टी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता भानु प्रताप शर्मा ने की, वहीं बैठक को जिला संयोजक सहवान हुसैन , रमेश सिसोदिया, नगर संयोजक सन्तोष राजपूत ने संबोधित किया वहीं बैठक में मुख्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया,आप के जिला संयोजक सहवान हुसैन ने बताया कि उपरोक्त आवश्यक बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर की गई है साथ ही शर्मा जी ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगी , जो भी इच्छुक प्रत्याशी हों , जो समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करना चाहते हों, साथ ही हमारी पार्टी को साफ सुथरा, ईमानदार प्रत्याशी चाहिए,उन लोगों का पार्टी सुवागत करेंगी, बैठक में अनिल बघेल , हरिहर प्रताप सिंह, ठेके दार,अनुज कुमार दुबे,खिललो चोधरी, छोटे लाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कासगंज से संतोष कुमार सच्ची पहल समाचार पत्रिका की रिपोर्ट
==================================

फर्रुखाबाद : 

फर्रुखाबाद में स्वेताम्बर जैन मंदिर सकुन्तला सभागार कम्पिल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन सेमीनार के प्रथम स्थापना दिवस में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व श्रम बोर्ड सम्मिदा दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री (उत्तर प्रदेश ) माननीय श्री सतीश दीक्षित फर्रुखाबाद द्वारा ए टी वी चैंनल के व्यूरो चीफ बृजेश मिश्रा जनपद कासगंज को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र से नवाजते हुए व अन्य पत्रकार बंधुओ द्वारा माला पहनाकर स्वागत करते हुए सभागर में उपस्थित एटा,मैनपुरी,फर्रुखाबाद, कन्नौज ,से आये हुए उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक  मीडिया  बन्धु उपस्थित थे

=======≠=======%=================

कासगंज : केरोसिन तेल छिड़क कर 2 बच्चों सहित आग लगाकर की स्वयम आत्म हत्या 


जनपद के थाना सहावर के ग्राम हीरापुर की है घटना ।
जहा पर 42 वर्षीय महिला  मिथलेश कुमारी पत्नी बोबी अपने दो बच्चे हनी 5 वर्ष व पुत्री उजाला2 वर्ष के साथ थी घर पर अकेली।

पति करता था फेरी का काम उत्तराखंड में ।ओर घर से गया था 15 दिन पूर्व काम परउत्तराखंड में 
आज साढ़े बारह बजे की है घटना ।
मृतक महिला ने चारों तरफ से कर रखे थे गेट बंद।
धुंआ उठते देख गांव के लोग दौड़े ।दरबाजा तोड़ ग्रामीडो ने देखा तो दो बच्चेव महिलाकी जलकर मोत  पुलिस जांच में जुटी


कासगंज :

अमांपुर के बीन पुर कला के पूर्व मध्यामिक बिद्यालय में बच्चों से क्या क्या काम कराया जा रहा है बच्चों से स्कूल में कराई जा रही है सफाई एक एक करके बच्चा रोज झाडू लगाता है सोभा सक्सेना स्कूल प्रधानाध्यपक बच्चों से लग बा रही है झाड् फिर भी
 शासन ब प्रसासन देख कर भी कर रहा है अनदेखी
बच्चों से पढ़ाई की जगह काम कराया जाता है
ओर बैठ कर करते है टाइम पास
रिपोर्टर निखिल यादव
==================================

सहावर में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद 

सहावर स्टेट बैंक चौराहा पर स्थित पाठक इलेक्ट्रॉनिक के प्रतिष्ठान पर दीनदयाल जी को माल्यार्पण किया एवं मिठाई व फल किए वितरित और उनकी अच्छाइयों के बारे में बताया गया इस मौके पर जन सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप पाठक विवेक पांडे( मोनू )आकाश गुप्ता (मानू) गौरव वार्ष्णेय(सोनू) राकेश
प्रजापति भंवर सिंह शाक्य मनीष शाक्य अजीत साहू बादल साहू शान मोहम्मद सोहेल खान कन्हैया शर्मा आदि लोग उपस्थित थे
रिपोर्टर विवेक पांडे
==================================

लखनऊ : प्रार्थना पत्र / वाद प्रकरण 

महोदय,
मैं कु० श्वेता श्रीवास्तव आपको यह अवगत कराना चाहती हूँ कि मेरी मम्मी श्रीमती मधु भागवानी ने सन् 2013 में हमारे पड़ोस के फ्लैट में निवास करने वाले हलीम एवं आइशा(पति-पत्नी) तथा हलीम के चार भाईयों के विरूध्द धारा- 354क,504,506 IPC के तहत F.I.R दर्ज करवाई थी मु०सं०-183/13 जिसमें विवेचक द्वारा समस्त आरोपियों के विरूध्द मा०न्यायालय ACJM-1 Lucknow के समक्ष आरोप पत्र(Chargesheet) प्रेक्षित किया गया एवं मा० न्यायालय में समस्त आरोपियों के विरूध्द आरोप विरचित(Charges Frame)हो चुके हैं एवं मेरी मम्मी(वादिनी) को अपने ब्यान अंकित कराने वास्ते मा० न्यायालय के द्वारा नोटिस भी भेजा जा चुका है तथा मेरी मम्मी(वादिनी) और मैं मा० न्यायालय के समक्ष हर नियत तिथि पर उपस्थित भी रहते हैं ।
             अब मामला यह है उक्त मुकदमे की पैरवी करने हेतु अभियुक्तगणों ने अपनी ओर से दो अधिवक्ताओं(सुनील कुमार सिंह Enrollement no-1501/2002 एवं मित्र पाल सिहं तोमर Enrollment no-05722/2008) को उनके वकालतनामे पर हस्ताक्षर करके खड़ा किया है परन्तु साजिश एवं षडयंत्र के तहत अभियुक्तगणों के ये दोनों अधिवक्ता स्वयं न अा कर मा० न्यायालय में हर नियत तिथि पर अपने जूनियरों को भेज देते हैं जो बिना अघिकार के एवं अभियुक्तों के द्वारा हस्ताक्षरित अपना वकालतनामा बिना पत्रावली में प्रस्तुत किए दादागिरी दिखाते हुए अपने आपको अभियुक्तगणों का अधिवक्ता बना कर न सिर्फ अभियुक्तों की ओर से केस की पैरवी करते हैं अपितु उनकी अोर से उनके अधिवक्ता बनते हुए अपने नाम से मा०न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हैं एवं आर्डरशीट पर भी हस्ताक्षर करते हुए अगली नियत तिथि भी नोट करते हैं,जबकी नियमानुसार यह प्रावधान है कि चाहे वादी हो या प्रतिवादी यदि जिस किसी ने भी अपनी ओर से अपने मुकदमे की पैरवी करने वास्ते किसी भी अधिवक्ता महोदय को उनके वकालतनामें पर हस्ताक्षर करके खड़ा किया है तो कानूनन सिर्फ वही अधिवक्ता जिनका वादी या प्रतिवादी द्वारा हस्ताक्षरित वकालतनामा पत्रावली में प्रस्तुत किया गया है वही सम्बन्धित वादी एवं प्रतिवादी के अधिवक्ता उनकी ओर से मुकदमे की पैरवी कर सकते हैं एवं अपने नाम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते है एवं पत्रावली में  आर्डरशीट पर हस्ताक्षर करते हुए अगली नियत तिथी नोट कर सकते हैं परन्तु सभी कानूनी प्रावधानों एवं नियमों का हर नियत तिथि पर अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के इशारे पर उसके जूनियरों द्वारा उल्लंघन किया जाता है और जब मेरी मम्मी(वादिनी ) तथा मैं उक्त विषय पर आपत्ति करते हैं तो सुनील कुमार सिंह के जूनियरों द्वारा मुझसे तथा मेरी मम्मी से अभद्रताएँ की जाती है हमें जान,माल व इज्जत की धमकी देते हुए गन्दी-गन्दी गालियाँ दी जाती हैं एवं हम पर केस(मु०सं०-183/13) वापस लेने का दबाव बनाया जाता है और अपने जूनियरों के बुलावे पर जब कभी भी सुनील कुमार सिंह आते तो वे भी हमसे अभद्र एवं अशलील व्यवहार करते हुए हमें जान ,माल व इज्जत की धमकी देते हुए हम पर केस (मु०सं०-183/13)वापस करने का दबाव बनाते और यही नहीं अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह द्वारा मुझे यह धमकी भी दी गई है कि यदि मेरी मम्मी ने केस(मु०सं०183/13) वापस न किया तो " वे मेरा भविष्य बरबाद कर देंगें और मैं जिसने अभी अपनी तीन साल की LL.B की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है तो सुनील कुमार सिंह द्वारा मुझे यह घमकी दी गई है कि वो मेरा बार में Registration नहीं होने देंगें"।दिनाँक 31-08-2018 को भी मु०सं० 183/13 की नियत तिथि थी और उक्त मुुकदमे की पत्रावली मा० न्यायालय ACJM-2 लखनऊ के सिविल कोर्ट लखनऊ परिसर में बहुखन्डी बिलडिंग में पंचम तल पर स्थित कार्यालय में  होने के कारण मैं तथा मेरी मम्मी(वादिनी) ACJM-2 महोदय के कार्यालय में पहुँचे तो वहाँ षडयंत्र एवं साजिश के तहत सुनील कुमार सिंह के इशारे पर उसके दो जूनियर पी.अग्रवाल एवं सौरव श्रीवास्तव आ पहुँचे और बिना अधिकार के पत्रावली पर अपने आपको अभियुक्तों का अधिवक्ता बनाते हुए उनकी ओर से अपना नाम लिखते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने लगे मेरी मम्मी(वादिनी) एवं मैंने जब उक्त विषय में सख्त आपत्ति जताते हुए मा०ACJM-2 की कार्यालय में कार्यरत बाबू विजय यादव से कहा कि इनका वकालतनामा पत्रावली पर नहीं लगा है तो हमारे इतना कहते ही पी.अग्रवाल और सौरव श्रीवास्तव मुझसे तथा मेरी मम्मी के साथ लडा़ई-झगड़ा एवं अभद्रताएँ करने लगे च्योंकि कोर्ट कार्यालयों एवं न्यायालय कक्षों में बावजुद मा० उच्च न्यायालय के आदेशों के CCTV.Cameras नहीं लगाए गए हैं तो इसी बात का फायदा उठाते हुए पी.अग्रवाल एवं सौरव श्रीवास्तव मुझसे तथा मेरी मम्मी के साथ धकका -मुककी करने लगे और हमें मारने पीटने पर अामादा हो गए मैंने अपने एवं अपनी मम्मी को खतरे में पाते हुए तुरन्त पी.अग्रवाल और सौरव श्रीवास्तव द्वारा हमसे की गई बदसलूकी की अपने Mobile phone से वीडयो-आॅडियो रिकाॅर्डिंग करना शुरू कर दिया और सोरव श्रीवास्तव
ने भी मेरे तथा मेरी मम्मी की अपने Mobile Phone से रिकाॅर्डिंग करना शुरू कर दिया और जबरदस्ती मेरी मम्मी को धक्का देते हुए पी.अग्रवाल ने मु०सं० 183/13 की पत्रावली बाबू विजय यादव से ली और उसमें बिना अघिकार के बिना अपना वकालतनामा लगाए अभियुक्तों के अधिवक्ता बनते हुए उनकी ओर से प्रार्थना पत्र पर अपने हस्ताक्षर करते हुए हाजिरी माफी वास्ते प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और हमें गालियाँ देते हुए मु० सं०- 183/13 की पत्रावली सहित बाबू विजय यादव को अपने साथ ले गए ।उसके उपरान्त जब  उक्त घटना की शिकायत मैंने तथा मेरी मम्मी ने मा० न्यायालय ACJM-2nd Lucknow Shri  Gyanendra त्रिपाठी sir से करनी चाही तो उन्होंने हमारी एक न सुनी और उसके उपरान्त जब हम उक्त घटना की शिकायत  मा० CJM Lucknow sir से करने गए तो उन्होंने हमें यह कहलवा दिया कि "वे बाॅयकाॅट होने के कारण हमसे नहीं मिल सकते और उन्होंने यह भी हमें कहलवाया कि न्यायालय मामलों की सुनवाई तथा निर्णयों को लेने के लिए बनी है न कि किसी प्रकार की लड़ाई-झगड़े को निपटाने के लिए,अगर कोई घटना घटित हुई है तो उनसे कह दो कि थाने पर जा  कर उसकी F.I.R दर्ज कराएँ "।
       मेरी मम्मी श्रीमती मधु भागवानी ने दिनाँक 01-09-2018 को SSP of Lucknow की अनुपस्थिति में इंर्चाज महोदय SP.ग्रामीण
डाॅ.गौरव ग्रोवर के समक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह तथा उसके जूनियर पी.अग्रवाल और सौरव श्रीवास्तव के विरूध्द F.I.R दर्ज करवाने वास्ते एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है जिसे SP.महोदय के द्वारा  अपने संज्ञान में लिया गया तथा उक्त F.I.R हेतु प्रार्थना पत्र पर समस्त सम्बन्धित आरोपियों के विरूध कारवाही करने वास्ते SP sir ने Co Chowk sir को जिम्मेदारी सौंपते हुए हमारा प्रार्थना पत्र Co.Chowk sir की कार्यालय में भिजवा दिया।मैं प्रार्थिनी मेरी मम्मी के द्वारा प्रस्तुत किए गए F.I..R हेतु प्रार्थना पत्र दिनाँक 01-09-2018 की छाया प्रति की Photo आपको Send  kar rahin hoon.

महोदय,
मुझ प्रार्थिनी की मम्मी(वादिनी) के द्वारा उपरोक्त F.I.R वास्ते प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए आज पूरे 23 दिवस बीत चुके हैं परन्तु आज तक भी आरोपियों के विरूध्द F.I.R दर्ज नहीं की गई ।मेरी मम्मी के द्वारा प्रस्तुत F.I.R हेतु प्रार्थना पत्र वर्तमान समय में थाना वजीरगंज लखनऊ में मौजूद है परन्तु उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी प्रगति नहीं की जा रही है ।दिनाँक 19-09-18 को जब मा० जिला जज महोदय लखनऊ की कोर्ट रूम के बाहर स्थित गैलरी पर हमारी मुलाकात थाना प्रभारी थाना वजीरगंज पंकज सिंह से हुई और हमने उनसे प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरूध्द कारवाही के विषय मे जानकारी लेनी चाही तो उनके द्वारा हमसे यह कहा गया कि "जब तक तुम प्रार्थना पत्र में जिन तीन-चार लाईनों को मैं काटने के लिए कह रहा हूँ जब तक तुम वो लाईनें नहीं काटोगी तब तक मैं F.I.R दर्ज नहीं करूँगा,जाओ जो करते बने कर लो" ।
    मुझ प्रार्थिनी व मेरी मम्मी पंकज सिंह की शिकायत SSP of Lucknow sir से करने वास्ते दिनाँक .22-09-18 को डलीगंज स्थित SSP कलानिधी नैथानी sir के कार्यालय में पहुँचे परन्तु फिर से SSP sir की अनुपस्थिती के कारण हमें इंचार्ज महोदय SP ग्रामीण डाॅ.गौरव ग्रोवर से मिलना पड़ा जब हमने उनसे मिलकर उन्हें सारी बात बताई तो उनके द्वारा हमसे यह कहा गया कि "उक्त प्रकरण में वे अब हमारी कोई भी सहायता नहीं कर सकते और उनके द्वारा हमसे यह भी कहा गया कि आपको जो कुछ भी कहना है SSP sir से कहिए "।हम प्रार्थीगण SSP of Lucknow सर से मिलने उनके Bunglow स्थित कार्यालय भी गए परन्तु वहाँ पर भी हम SSP sir से नहीं मिल सके ।
 

महोदय,
उक्त प्रकरण के विषय में मैं आप सभी से यह कहना चाहती हूँ कि ये बात हम सभी जानते हैं कि मा० न्यायालयों की स्थापना इसलिए ही की गई है कि जिससे निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके और दोषियों को उनके किए की सजा मिल सके परन्तु अघिवक्ता सुनील कुमार सिंह एवं उसके जूनियरों जैसे लोग दादागिरी दिखाते हुए एवं गैरकानूनी हथकण्डे अपनाते हुए न सिर्फ न्यायालयों मे न्याय  की गुहार कर रहे लोगों को एवं ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ अघिवक्ततागणों को  उन पर दबाव बनाते हुए  प्रताड़ित करते है अपितु न्यायायिक प्रक्रियाओं में भी बाधा उत्पन्न करते हैं और सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये लोग अपने मकसद की पूर्ती हेतु उसी मा० न्यायालय के परिसर को,कार्यालयों को,न्यायालय कक्षों एवं गैलरियों को ही इस्तेमाल करते है जो न्याय का मंदिर कहलाया जाता है शायद यह लोग मा० न्यायालयों का इस्तेमाल इस कारणवश करते हैं कि न्यायालय की किसी भी चीज़ को वायरल करने में हर व्यक्ति संकोच करता है और शायद यही कारण है कि कई बार न्यूज़ पेपरस में आए दिन कभी ये खबर छपती है कि किसी व्यक्ति ने न्यायालय परिसर में आँठवे माले से कूद कर जान दे दी तो कभी यह छपता है कि न्यायालय में दो पक्षों में मारपीट हुई तो कभी यह भी छपता है कि एक से दो व्यक्तियों को वकीलों ने घेर कर मारा जबकी सत्यता इन सभी काण्डों के पीछे यही है कि यह सब अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह एवं उसके जूनियरों जैसे चन्द्र लोगों की हरकतों का नतीजा है ये लोग पूरे कचहरी में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ये सब कुछ करते और करवाते हैं और सत्य, कर्तवयनिष्ठ तथा इमानदार वकील महोदयों की भी छवी खराब करते हैं और थाना प्रभारी थाना वजीरगंज लखनऊ पंकज सिंह जैसे लोग अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सुनील कुमार सिंह तथा उसके जूनियरों जैसे लोगों को संरक्षण देते है और उन्हीं के  द्वारा दिए गए संरक्षण के दम पर इन लोगों ने न्याय का मंदिर कहलाए जाने वाले मा० न्यायालयों को अपना स्वार्थ सिध्द करने का ज़रिया बना लिया है जो कि अपने आप में ही अत्यन्त गंम्भीरता का विषय है ।
महोदय,
उपरोक्त प्रकरण के विषय नें मैंने UP100 के What'sapp no.7570000100 पर थाना प्रभारी थाना वजीरगंज लखनऊ पंकज सिंह के विरूध्द कल यानि दिनाँक--24-09-18 को शिकायत भी दर्ज करवाई है और मेरे द्वारा की गई शिकायत शिकायत सं०--P24091807062 से दर्ज की गई है परन्तु आज जब मैंने 100 हेल्पलाईन न०. पर उनके द्वारा मेरी शिकायत पर की गई कारवाही के विषय में पूछा  तो उन्होंने भी उक्त विषय में मुझे कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया ।
महोदय,        
           उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी थाना वजीरगंज लखनऊ पंकज सिंह के द्वारा की जा रही समस्त लापरवाहियों एवं अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आरोपियों को दिए जा रहे संरक्षण के चलते एवं सुनील कुमार सिंह तथा उसके जूनियर पी.अग्रवाल तथा सौरव श्रीवास्तव के विरूघ्द F.I.R न दर्ज होने के कारण इनके हौंसले पहले से अधिक बुलन्द हो चुके हैं ये लोग आए दिन हमें कोर्ट परिसर में मिलकर जान,माल व इज्जत की धमकी देते हैं और हमसे झगड़ा-झंझट करने की कोशिश करते हैं। सर इस वक्त मैं तथा मेरे मम्मी-पापा काफी डर व दहशत की स्थिति में हैं और सुनील कुमार सिंह व उसके जूनियर कभी भी हमारे ऊपर कोई भी हादसा कर एवं करा सकते हैं।अत: हमारी आप सभी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कि आप अपने स्तर से उक्त प्रकरण में जो भी मदद हमारी कर सकते हैं करने की कृपा करें,
धन्यवाद ।
 ________________________________________

लखीमपुर खीरी
डीएम ने निभाया मानवता का धर्म, फरियादी को नहलाकर नए कपड़े पहनाए खाना भी खिलाया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला में डीएम की मानवता उस समय सामने निकल कर आई जब वह अपने कार्यालय में पीड़ितों की समस्याएं सुन रहे थे। दरअसल जिलाधिकारी के सामने दीन-हीन दशा में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के पास एक फरियादी पहुंचा। जब तक वह अपनी फरियाद डीएम को सुनाता तबतक डीएम पूरा माजरा समझ गए और उसे सीने से लगा लिया। अपने साथ घर ले गए और उसे नहलवाकर नये कपड़े पहनवाये।

इसके बाद उन्होंने उसे भर पेट भोजन भी करवाया। इसके बाद उसकी फरियाद सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही एसडीएम मितौली को निर्देश दिया है कि वह कौन सा सेठ है, जिसने 11 महीने तक इस गरीब विजय से घर का, दुकान का सारा काम कराया और पगार जब देने की बारी आई तो उसे निकाल दिया। डीएम शैलेंद्र सिंह कहते हैं कि हमने कुछ अलग नहीं किया केवल मानवता का धर्म निभाया है।

अपनी गाड़ी में बिठाकर फरियादी को अपने आवास ले गए डीएम
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अन्य फरियादियों के साथ पीड़ितों की समस्याएं कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सुन रहे थे। उसी वक्त बड़ी-बड़ी दाढ़ी, दुबला पतला एक युवक उनके ऑफिस में दाखिल हुआ। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को एक कागज का टुकड़ा बढ़ाते हुए उसने कहा कि हमें हमारे सेठ ने 11 महीने से पगार नहीं दी है। वह यह बात पूरी बोल भी नहीं पाया था कि ऐसा लगा कि उसकी जुबान ही पलट गई। यह देखकर डीएम ने आगे की बात समझने में कोई देर नहीं लगाई और उसे उसके वैसे ही वस्त्रों में सीने से लगा लिया। उसके बाद उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने आवास पर ले आए। डीएम शैलेंद्र सिंह ने चलते-चलते रास्ते में उससे यह भी पूछ लिया कि उसने कब से खाना नहीं खाया और कब से स्नान नहीं किया। उसने बताया कि डेढ़ महीने से वह नहीं नहाया है और भरपेट खाना कब खाया था यह उसे याद नहीं है। डीएम उसे अपने घर ले जाकर सबसे पहले उसे नहलाया, उसके बाद दुकान से नए कपड़े मंगवाए। उसे अपने ही आवास पर खाना खिलाया और उसकी जो संभव थी वह मदद भी की।
==================================
*यूपी के थाने में डेढ़ लाख रुपये तय हुई किशोरी की आबरू की कीमत, एक आरोपी गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने तो हद ही कर दी। यहां पर एक पुलिस थाने में एक किशोरी की आबरू की कीमत डेढ़ लाख रुपये में तय कर दी गई। मामला जौनपुर जिले का है।

मामले के अनुसार सात माह पहले जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में ही गांव के दो युवक उसे गेहूं के खेत में उठा ले गए थे। जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

लड़की को धमकी दी थी कि उसने किसी से कुछ कहा तो वे उसकी हत्या कर देंगे। डरी सहमी किशोरी किसी तरह घर पहुंची और अपने साथ हुए हादसे को परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया। उसके गर्भवती होने पर परिवार वालों ने पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई और रोने लगी। परिजन बेटी के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।


पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय दोनों पक्षों में समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लड़की के पिता को समझाया गया कि मुकदमा दर्ज करने पर लड़की के साथ उसे कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे, जिससे शादी में दिक्कत हो सकती है।

सोमवार को थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई और सुलह समझौता करा दिया गया। सुलहनामे पर लिखा गया कि दोनों आरोपियों और उनके परिजन मिलकर लड़की की शादी के लिए रिश्ता खोजेंगे और शादी करवाएंगे और उस पर डेढ़ लाख से ज्यादा खर्च नहीं किया जाएगा।

सुलहनामा में पीड़ित और आरोपियों समेत दस गवाहों ने हस्ताक्षर किए। हालांकि बाद में किशोरी के परिजनों ने इस फैसले को ठुकरा दिया। यह बात आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस न केवल मुकदमा दर्ज करना पड़ा बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा।
==================================

लखनऊ 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रूपानी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ज़मीन आवंटन के लिए लिखा पत्र, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास यूपी सरकार के भवन के लिए लिखा.
==================================

दिल्ली
आधार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला


3 जजों की बेंच फैसला सुना रही है
आधार संविधान के खिलाफ नहीं-SC
आधार नागरिकों की अलग पहचान-SC
आधार से गरीबों को ताकत मिलेगी-SC
आधार के डुप्लीकेट होने का खतरा नहीं-SC
आधार पर हमला संविधान के खिलाफ-SC
जनहित में कुछ बंदिशें लग सकती हैं
आधार एक्ट के कुछ नियमों को हटाया
जानकारी सुरक्षित करने का पुख्ता सिस्टम बने-SC
CBSE, NEET में आधार जरूरी नहीं- सुप्रीम कोर्ट
स्कूल में दाखिले को आधार जरूरी नहीं-SC
स्कूल में आधार की अनिवार्यता खत्म
‘6 से 14 साल तक के बच्चों के दाखिले के लिए आधार जरूरी नहीं’
‘घुसपैठियों’ का आधार न बने, तय हो- SC
‘घुसपैठियों का आधार न बने, ठोस कदम उठाएं’
सुप्रीम कोर्ट मो आधार की धारा 57 खत्म की
प्राइवेट कंपनियां आधार नहीं मांग सकती-SC
UGC और नेट जैसी संस्थाएं आधार नहीं मांग सकती-SC
बैंक अकाउंट से आधार लिंक जरूरी नहीं- SC
बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हो सकता-SC
आधार को मोबाइल से लिंक नहीं कर सकते-SC
पैनकार्ड और ITR के लिए आधार जरूरी है-SC
आयकर दाखिल के लिए आधार जरूरी है- SC
पैनकार्ड के लिए आधार नंबर देना होगा- SC
घुसपैठियों का आधार नहीं बनना चाहिए-SC
‘बैंक, मोबाइल में आधार लिंग करना असंवैधानिक’
==================================

चंदौली :अलीनगर पुलिस द्वारा ट्रक से 18 राशि गोवंश बरामद , शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार , 

✍️खबर चंदौली जनपद के अलीनगर से है जहां पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में को उ0नि0 धुरेन्धर प्रसाद थाना अलीनगर को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक ट्रक न0 UP-94/T-1029 में पशु लदे हुए वाराणसी की तरफ से आ रही है जिसमें लदे पशुओं को पश्चिम बंगाल कटने के लिए ले जाया जा रहा है, इस सूचना पर उक्त उ0नि0 द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ चकिया चौराहे पर वाराणसी की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय पश्चात पुलिस को एक ट्रक आते हुए दिखाई दी जिसके ड्राइवर द्वारा पुलिस वालों को चेकिंग करता देख वाहन की रफ्तार और भी तेज कर लिया गया, उक्त उ0नि0 तथा टीम द्वारा वाहन को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नही रुका और वाहन को आगे निकाल लिया, पुलिस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक उक्त वाहन का पीछा कर कुछ दूर पर घेराबंदी कर रुकवाया गया,  तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ व ट्रक की तलाशी ली गयी जिसमें 018 राशि गोवंश बरामद हुआ जिन्हें निर्दयतापूर्वक बाँध कर व ठूस कर गाड़ी में लादा गया था। बरामद गोवंश में 16 राशि जिन्दा बैल तथा 02 राशि मृत बैल बरामद हुए । उ0नि0 धुरेन्धर प्रसाद द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू अंसारी पुत्र इकबाल मुहम्मद निवासी महगाँव थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी से गोवंश के बारे में पूछने पर उसने बताया कि गोवंश को कटने हेतु जनपद कौशाम्बी से बिहार के रास्ते प0बंगाल ले जा रहा था तथा पकडे़ जाने के डर वाहन की रफ्तार तेज कर ली थी। इस पर उक्त उ0नि0 द्वारा मय गोवंश वाहन को थाने पर लाया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मु0अ0स0 327/18 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी तथा पशुओं को मुक्त करा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 धुरधंर प्रसाद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2. का0 शिवकेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
3. का0 संदीप आनन्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
4. का0 रजनीश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।                                      
 रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली
_________________________________________

बहराइच :
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण


बहराइच 26 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला बक्शीपुरा में लाभार्थियों द्वारा निर्मित कराये गये आवासों का निरीक्षण कर आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों द्वारा दिये गये फीडबैक पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने गीता देवी, मोनी देवी, अवध कुमार, गीता देवी, रामावती, मंगरे प्रसाद आदि के आवासों का निरीक्षण किया। लाभार्थियांे द्वारा बनवाये गये आवासों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्हांेने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि लाभार्थियों की अवशेष किस्त तत्काल निर्गत किये जानी की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सुझाव दिया कि अपने आवास व आवास के आस-पास साफ-सुथरा रखें। कहीं भी जलभराव की स्थिति न आने दें जलभराव से मच्छरजनित संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना रहती है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार को निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थानों फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव करायें साथ ही नगर के प्रमुख स्थानों, विद्यालयों में डस्टबीन रखवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करायें कि कूड़ा आदि डस्टबीन में ही डालें।
निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित
अधिकारी मौजूद रहे।
________________________________________

ऊंचाहर 

बाइक सवार पेड़ से टकराकर हुआ गंभीर घायल। घायल कोटिया चित्र के  रज्जन दुबे का  भांजा बताया जा रहा है घायल को  मौजूद ग्रामीणों की मदद से  डायल 108 से ऊंचाहार  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रामसांडा गांव कानपुर इलाहाबाद  राज मार्ग की है
                            

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन