समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : खबरें 04 सितंबर

कासगंज : LIAFI यूनियन ने किया LIC की नीतियों के  खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बीमा अभिकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी पर जीएसटी के विरोध
सहित कई मुददों को लेकर अभिकर्ताओं  ने लाइफ एश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले प्रदर्शन किया
फेडरेशन के अध्यक्ष नवल किशोर कुलश्रेष्ठ सचिव सुरेश चन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने तीन सूत्रीय माँगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया! एल आई सी की आइडीबीआई घाटे बैक के साथ हुई डील को रद्द करने बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाने की माँग अभिकर्ताओं  ने की ,  इस मौके पर हरिओम गुप्ता 'महताव सिंह वर्मा राम सिंह बजाज 'विनोद गुप्ता 'प्रेम सिंह 'डॉ. सर्वेश सुधाकर वर्मा 'सत्य प्रकाश 'मुकेश गुप्ता,रविनदर शर्मा 'राम बाबू 'महेश ' आदि अभिकर्ता मौजूद थे!
---------------
अयोध्या: बस और ई रिक्सा में टक्कर, ई-रिक्शा सवार दो लोगों की हालत गंभीर. श्री राम अस्पताल में चल रहा है इलाज. अयोध्या  कोतवाली के घाट क्षेत्र का मामला. प्राइवेट बस को चालक समेत पुलिस ने लिया हिरासत में*

*फैजाबाद: अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण समाज करेगा एससी एसटी एक्ट का विरोध, 5 सितंबर से वृंदावन में इकट्ठा होंगे 2 लाख सवर्ण, सड़कों पर होगा आंदोलन. चिन्मय भारद्वाज का बयान, 2019 के चुनाव में उसी पार्टी का होगा समर्थन जो एससी एसटी एक्ट में बदलाव करने का देगी आश्वासन*

संभल: प्रेमी युगल के आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने और पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो बनाने वाले युवक डिलीट करने के नाम पर 20 हजार रुपए की कर रहे थे मांग, युवती के परिजनों ने 3 युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, हयातनगर थाना इलाके के गांव का मामला

आगरा: बारिश का कहर लगातार जारी, श्रम आयुक्त कार्यालय की छत गिरी, छुट्टी की वजह से ऑफिस में नहीं था कर्मचारी, थाना सदर क्षेत्र में है श्रम आयुक्त का ऑफिस

लखनऊ: दर्शन के बाद रामनामी पटका डाल बाहर आए, विष्णु मंदिर बनवाने का अखिलेश का संकल्प

कानपुर: 3 युवकों ने युवती को  दिन दहाड़े किया अगवा. झाड़ियों में ले जा कर किया सामूहिक दुष्कर्म.  नशे की हालत में बदहवास मिली युवती. शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण, 2 आरोपी फरार एक हिरासत में. विधनु थाना क्षेत्र का मामला

गोंडा : महिला अस्पताल के स्टाफ की दबंगई, गर्भवती महिला की सास से स्टाफ ने की अभद्रता, प्रसूता को देखने की गुहार पर की सास की पिटाई सास ने सीएमएस को दिया शिकायतीपत्र, आईजीआरएस पोर्टल पर भी दर्ज कराई शिकायत

कन्नौज: समरसेबल से नहाने में गई अधेड़ की जान. करंट आ जाने से अधेड़ की मौके पर हुई मौत. हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरेलू लाइन में गिरने से हुआ हादसा. विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खरौली गांव का मामला

लखनऊ: हसनगंज में कूड़ाघर में मिला युवक का शव. 2 दिन से लापता था युवक. पुलिस के मुताबिक नशे का लती था मृत युवक. पोस्टमार्टम से होगा मौत की वजह का खुलासा

आज़मगढ़:करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत. घर के अंदर कटे तार में उतर रहे करेंट की चपेट आने से हुई दोनो की मौत. पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव की घटना

बाराबंकी: 24 उंगलियों वाले लड़के की बलि देने की कोशिश का मामला. न्यूज़ 18 पर खबर चलने के बाद टूटी पुलिस की नींद. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. केस दर्ज कर  मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस,पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के भी किए इंतजाम

हरदोई:बीएसएनएल कंपनी के ठेकेदार की गोली लगने से मौत. एक सुसाइड नोट मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कोतवाली देहात के खेरुआ मंडुआ गांव की घटना

जौनपुर: 8 महीने से बेटी के घर से लापता होने का मामला. बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पिछले 8 महीने से पिता लगा रहा है थाने के चक्कर. युवती के परिजनों ने बेटी की सलामती के लिये पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव का मामला

फ़िरोज़ाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान. हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से किसान की मौत. काफी नीचे झूल रहे थे हाईटेंशन तार. सूचना के बाद भी विभाग ने नहीं ली सुध. मटसेना थाना क्षेत्र के मटामई गांव का मामला

सोनभद्र: लगातार बारिश से धंधरौल जलाशय के फाटक खोले गए. धंधरौल बंधे के 22 फाटक खोल कर बहाया जा रहा पानी. बंधे के फाटक खोल पानी बहाये जाने से घाघरा नदी उफान पर. सिंचाई विभाग ने घाघरा
नदी के तटवर्ती इलाकों को किया अलर्ट

बुलन्दशहर: जन्माष्टमी पर बुलन्दशहर पुलिस के सिपाही ने सोशल मीडिया पर वायरल की अश्लील पेंटिंग. पेंटिंग को नाम दिया गया है स्नान के दौरान कपड़े चोरी होने वाली गोपियों का रूप. तस्वीर वायरल होने के बाद सिपाही के खिलाफ स्थानीय लोगों पनपा रोष. बुलन्दशहर पुलिस ने सिपाही को किया निलंबित

लखनऊ: लखनऊ पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव. कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा कई विधायक और राजनेता भी रहेंगे मौजूद. कान्हा के जन्मदिवस पर होगा उनसे जुड़ी लीलाओं का मंचन.

मिर्जापुर: गड्ढे में मछली मारते समय दादा और पोते की डूबने से हुई मौत. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चुनार थाना क्षेत्र के केलाबेला गांव की घटना.

गाजियाबाद: मोदीनगर से सामने आया हर्ष फायरिंग का वीडियो. डीजे पर डांस के दौरान की जा रही है फायरिंग. वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती. आरोपी को पुलिस ने ​लिया हिरासत में. थाना मोदीनगर के किदवईनगर इलाके की घटना

चन्दौली:ओडीएफ गांव की सच्चाई उजागर. सड़क किनारे शौच कर रही ​बच्चियों को अनियंत्रित मोटर साइकिल ने कुचला. खुले में शौच के लिए गई दोनों बच्चियों की हालत गंभीर. वाराणसी के बीएचयू रेफर, पैसे न जमा करने के चलते देर से शुरू हुआ इलाज. सीओ सकलडीहा ने जमा कराया रुपया

वाराणसी:  सड़क बनी संकट, खराब सड़क से हाल बेहाल. एसपी यातायात ने लिखा, पीडब्ल्यूडी को पत्र. खराब सड़क के संबंध में एसपी यातायात ने लिखा पत्र. जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की बात कही

हरदोई: 1000 आशा बहुओं पर मुकदमा दर्ज कराने वाले सीएमओ ने मारी पलटी. आशा बहुओं को मनाने की कवायद शुरू.आशा सम्मेलन के दौरान भूख से तड़प रही आशा बहुओं को सड़े खाने का विरोध करना पड़ा महंगा. सीएमओ ने पदाधिकारी के साथ एक हजार आशा बहुओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी

68500 पदों की शिक्षक भर्ती के अचयनित अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, ईको गार्डन में जुटे सैकड़ों अचयनित अभ्यर्थी. भर्ती में बचे करीब 27 हज़ार पदों को भरने की मांग. पद भरने के लिए कट ऑफ घटाने की कर रहे मांग

उन्नाव: मकान गिरने से महिला की मौत. रुक रुक कर हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरा. मलबे में दब कर एक महिला की मौत. एक बच्ची की हालत गम्भीर. सीएचसी नवाबगंज से जिला अस्पताल किया गया रेफर. घटना अजगैन कोतवाली के ग्राम सुन्दरपुर का मामला 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022