समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : खबरें 03 सितंबर

कासगंज

कासगंज ब्रेकिंग

बधारी कलां स्टेशन के समीप हुआ एक्सीडेंट ,चांडी रोड से होकर गुजर रहे थे लेखपाल राकेश कुमार  साथ मे थे पत्रकार भानु प्रताप सिंह ,अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी टक्कर , हालत गंभीर, सहावर sdm संदीप केला मौके पर चालक कार लेकर फरार ।
¦¦
सच्ची पहल समाचार - सबसे पहले आप तक
----------------------------------------------------
पटिया निकली ,हादसा टला ।

मामला सहावर तहसील के ग्राम बधारी कलां का है यहां पर जगदीश प्रसाद s/o हेतराम अपने झोपड़ी में सोए हुए थे .....

मकान में सोने के बजाय पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था...

जगदीश को पहले से ही अंदेशा था कि कोई अनहोनी हो सकती है इस वजह से पिछले सप्ताह से पूरा परिवार झोपड़ी में ही सोता था ,देर रात मकान की पटिया निकल कर बैड पर गिरी ,तो आस पास के व्यक्ति इकठ्ठे हो गये ...
लेकिन जगदीश की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया....
आये दिन जिले में बरसात का मौसम होने की वजह से हादसे हो रहे हैं , सुजानपुर में भी एक हादसा हुआ था जिसमे तीन बच्चों की जान चली गई थी ....

दो दिन पूर्व भी नगला ट्रेशठ में बुजुर्ग पति पत्नी की झोपड़ी की दीवार ढह जाने से जान चली गयी ,सही बात अगर कही जाए तो कहना वाजिब होगा...कि
वास्तव में पात्रों को आवास मिल ही नही पाते ,कई जगह तो आवासों लेकर पैसों का खेल खेला जाता है ,और अपात्रों को भी पात्र बना दिया जाता है ।
सबसे पहले आप तक

एटा।

*दिनांक 03.09.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का थानावार विवरणः-*

*1.* थाना बागवाला पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. मौहरपाल पुत्र नाथूराम 2. राधेश्याम पुत्र देवी राम 3. रामखिलाड़ी पुत्र किशोरीलाल निवासीगण ग्राम करतला थाना बागवाला, एटा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 2400 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला, एटा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*2.* थाना मारहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 157/18 धारा 363, 366 भादंवि के वाॅछित अभियुक्त रूपेश उर्फ देवा पुत्र छोटेलाल सिंह निवासी ग्राम अजमतगंज थाना मारहरा, एटा को ग्राम पिवारी, एटा से गिरफ्तार किया गया है।

*3.* थाना रिजोर पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.18 को घर से नाराज होकर गए नाबालिग रिशु उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र बबलू उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना रिजोर, एटा को बस स्टैंड एटा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

*4.* (1).थाना जलेसर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 439/18 धारा 376, 370ए भादंवि के अभियुक्तों 1.विजय शाहू पुत्र लालजी निवासी मौहल्ला बसीरत, लखनऊ थाना नाका, लखनऊ 2.ममता पत्नी दिनेश निवासी ग्राम हथौड़ा थाना जलेसर, एटा को जलेसर से गिरफ्तार किया गया है।
(2). थाना जलेसर पुलिस द्वारा अभियुक्त रौदास यादव पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम अताउल्ला पुर थाना जलेसर एटा को बड़ी दरगाह जलेसर से 83 क्वार्टर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर, एटा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*5* थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. धर्मपाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम फरसोली थाना अलीगंज 2. हरप्रसाद पुत्र वीर सहाय निवासी ग्राम चमन नगरिया थाना अलीगंज 3. रामू पुत्र राजाराम निवासी मौहल्ला गोविंददास, अलीगंज थाना अलीगंज 4. सिकंदर उर्फ मोहित भूपेंद्र सिंह निवासी मौहल्ला काजी, अलीगंज थाना अलीगंज एटा को मौहल्ला गोविंद दास, अलीगंज से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से ₹21300 व ताश की गड्डी बरामद हुई है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज एटा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


• जनपद में शांति भंग में कार्यवाही:- *05 गिरफ्तार।*                                                           
*सोशल मीडिया सेल*
   *जनपद एटा।*

फैजाबाद: रामनगरी अयोध्या में जन्माष्टमी की धूम. विवादित परिसर में रामलला के टेंट में भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी. द्वापर में जेल में पैदा हुए थे कृष्ण तो कलयुग में प्रतिबंधित रामलला के टेंट में विराजेंगे भगवान श्रीकृष्ण. वहां भी कारागार यंहा भी पुलिस की सुरक्षा

फैजाबाद:एससी एसटी एक्ट का होगा विरोध,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण समाज करेगी विरोध, 5 सितंबर से वृंदावन में इकट्ठा होंगे 2 लाख सवर्ण, सड़कों पर होगा आंदोलन, 2019 के चुनाव में उसी पार्टी का होगा समर्थन जो एससी एसटी एक्ट में बदलाव करने का देगा आश्वासन,अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की मांग नहीं तो सत्ता की कुर्सी छटकेगी हाथ से- चिन्मय भारद्वाज,कांग्रेस के करण त्रिपाठी बने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

उन्नाव: मकान गिरने से महिला की मौत. रुक रुक कर हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरा. मलबे में दब कर एक महिला की मौत. एक बच्ची की हालत गम्भीर. सीएचसी नवाबगंज से जिला अस्पताल किया गया रेफर. घटना अजगैन कोतवाली के ग्राम सुन्दरपुर का मामला

लखनऊ: हसनगंज में कूड़ाघर में मिला युवक का शव. 2 दिन से लापता था युवक. पुलिस के मुताबिक नशे का लती था मृत युवक. पोस्टमार्टम से होगा मौत की वजह का खुलासा

गोंडा:  कुआनो नदी में डूबकर 2 बच्चों की मौत. नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबे बच्चे. एक ही गाँव के दोनों बच्चों की मौत से कोहराम. खरगूपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर बेलभरिया गाँव की घटना

चित्रकूट: साँड़ ने एक अधेड़ के ऊपर किया हमला. साँड़ के हमले से अधेड़ की मौके पर हुई मौत. आवारा साँड़ के आतंक से लोग परेशान. नगर पालिक प्रशासन आवारा जानवरो पर नही दे रहा ध्यान. गुस्साए मुहल्ला वासियों ने अधेड़ का शव nh76पर रख कर लगाया जाम

सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े महिला नदी में कूदी. घर से निकली थी अस्पताल आने के लिए महिला. रास्ते में हुई थी लूट, मंगलसूत्र, जेवर आदि लूटने से क्षुब्द महिला ने लगाई छलांग. महिला का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

अम्बेडकरनगर: गोविंद नदी में अचानक मछलियों के मरनें से हड़कंप. सरोवर में जहर पड़ने की आशंका. मौके पर पुलिस.
पूर्वांचल के ऐतिहासिक स्थलों में माना जाता है गोविंद साहब मठ. आलापुर थाना क्षेत्र के गोविन्द साहब मठ का मामला

प्रतापगढ़ : बरसाती नाले में नहाने गया युवक डूबा, घण्टों से गहरे नाले में चल रही युवक की खोज, रानीगंज कोतवाली के जगदीशपुर की घटना

गोंडा : महिला अस्पताल के स्टाफ की दबंगई, गर्भवती महिला की सास से स्टाफ ने की अभद्रता, प्रसूता को देखने की गुहार पर की सास की पिटाई सास ने सीएमएस को दिया शिकायतीपत्र, आईजीआरएस पोर्टल पर भी दर्ज कराई शिकायत

आज़मगढ़:बारिश की वजह से गिरा वर्षों पुराना कच्चा मकान. कच्चे मकान में दबकर एक वृद्ध की मौत. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गणेशपुर गांव का मामला

मुज़फ्फरनगर: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत. परिजन ने किया हंगामा. डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप. पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर किया शांत. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रमानी हॉस्पिटल का मामला

लखीमपुर खीरी: बच्चों की हुई बुखार से मौत के मामले में हरकत में आया जिला प्रशासन. अधिकारियों ने किया आनन-फानन में जिला अस्पताल का दौरा. संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास और डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने के रहने के दिए निर्देश

कन्नौज: समरसेबल से नहाने में गई अधेड़ की जान. करंट आ जाने से अधेड़ की मौके पर हुई मौत. हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरेलू लाइन में गिरने से हुआ हादसा. विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के खरौली गांव का मामला.

बाराबंकी:24 उंगलियों वाले लड़के की बलि देने की कोशिश का मामला. न्यूज़ 18 पर खबर चलने के बाद टूटी पुलिस की नींद. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. केस दर्ज कर  मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस,पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के भी किए इंतजाम

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022