समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : खबरें 13 सितम्बर

पत्रकार के साथ दबंगो ने की  मारपीट।


खुलेआम घूम रहे आरोपित पत्रकारों में रोष न्याय नही मिला तो होगा आंदोलन 

जासं,अमांपुर :कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला ऊदल पर अपने खेत की नींव भरवा रहे पत्रकार पर ग्राम मुनीर नगर के दबंगो ने जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी डंडो से मारपीट कर दी। जिससे पत्रकार के गंभीर चोटे आयी है। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। थाना अमांपुर के ग्राम जखा निवासी श्रीकृष्ण गौतम पुत्र श्याम लाल, पंजाब केसरी समाचार पत्र के अमांपुर पर रिपोटर है। पत्रकार जब मुनीर नगर रोड पर ग्राम नगला ऊदल पर अपने खेत की नींव भरवा रहे थे तभी ग्राम मुनीर नगर के दबंग राजकुमार, रामपाल , विपिन कुमार, वीरेश कुमार ने नीव भरवा रहे  पत्रकार को  जाति सूचक गालियां व धमकी देकर काम बंद कराने की कहने लगे जब पत्रकार ने कहा कि ये जमीन तो हमारी है और हम तो अपनी जमीन पर कार्य करा रहे है इतना सुनकर दंबगो ने पत्रकार के साथ मारपीट कर दी। औऱ जान से मारने की धमकी देकर निकल गए मारपीट में पत्रकार के काफी चोट आई जिसकी तहरीर प्रार्थी  पत्रकार श्रीकृष्ण गौतम ने अमांपुर कोतवाली में दी है। किंतु पुलिस ने अभी तक कोई भी अभियोग दर्ज  नही किया है। वही आरोपित खुले आम घूम रहे है। इसको लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने मांग की है कि अगर जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार नही किया गया तो पत्रकार संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा न्याय की मांग करने वालो में वैभव सोलंकी, आकाश गुप्ता, विष्णु गोयल, अखिलेश कुमार , सत्यप्रकाश गुप्ता ,अमन यादव, राजेश भदौरिया, शिवम साहू, मोहित गुप्ता , रामेश्वर गौत्तम, रोहताश कुमार, जितेन्द्र पाल, भानुप्रताप सोलंकी, अरुण सोलंकी, प्रमुख थे।
================================

2.5 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत अनपरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय के नेतृत्व में रेनुसागर चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्या मय हमराहियों के साथ अभियुक्त अन्नू पाण्डेय उर्फ अनूप पाण्डेय पुत्र स्व० विमलेश पाण्डेय निवासी अनपरा पहाड़ी (काली मन्दिर के निकट) को 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 91/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया ।

पकड़ने वाली टीम में अनपरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय, रेनुसागर चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्या, कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार यादव मौजूद थे ।

सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार  रिपोर्टर सुभाष महतो

========================))))

आज दिनाँक 13 सितम्बर 2018 दिन बृहस्पतिवार को बिलराम गेट दीन दयाल कॉलोनी स्थित श्री कल्याण सिंह प्रधानाचार्य जी के आवास पर स्वामी ब्रह्मानंद जी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

                  

इस कार्यक्रम में स्वामी ब्रह्मानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता ऐदल सिंह प्रधानाचार्य ने की। अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष मुनेश राजपुत जी ने कहा कि स्वामी जी का चरित्र सम्पूर्ण देश के लिए आदर्श है और अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि आपने सम्पूर्ण जीवन मे कभी पैसे को हाथ नहीं लगाया और लोगों से सहयोग लेकर राठ में वृहत स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलौकिक काम करके दिखाया। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि एक बार स्वामी जी अपने साथ संतों को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन को दाखिल हुए तो वहां सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया और कहा कि यहां संतों का प्रवेश वर्जित है, यहां केवल जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही आ सकते हैं तो उसी क्षण स्वामी जी ने संकल्प लिया कि अब मैं सांसद बन कर ही आऊंगा। और अपने प्रण को पूरा कर वे 1966 में सांसद बनकर गेरुआ वेश में सांसद बन कर संसद में गए। ऐसे दृढ़निश्चयी स्वामी जी जीवन चरित्र हमारे जीवन को एक रास्ता दिखाता है। , अनार सिंह , संजय राजपूत, आशुतोष लोधी, विकास लोधी, अरुण कुमार (अरविंद) नरेन्द्र राजपूत, राजेन्द्र सिंह जिला पी टी आई, ओमकार आदि ने भी स्वामी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे।

======================== 

शाम 4  बजे तक की बड़ी खबरें
----------------------------

* लखनऊ- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली जिम्मेदारी, सभी 80 सीटों का रिपोर्ट कार्ड बनाने की जिम्मेदारी- सूत्र, केशव के रिपोर्ट कार्ड से सांसदों को मिलेगा दोबारा टिकट- सूत्र, सभी 80 सीटों के समीकरण क्या हैं, मुख्य समस्याओं की रिपोर्ट बनाएंगे मौर्य, जातिगत समीकरण को भी परखेंगे केशव मौर्य, जनता की नाराजगी को कैसे दूर किया जाए इस पर भी होगा केशव का फोकस, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केशव मौर्य को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी विधानसभा चुनाव की जीत में मौर्य का रहा था प्रमुख रोल

* श्रावस्ती- कांवड़िए से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, हादसे में 10 कांवड़िए घायल, एक की हालत गंभीर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिरसिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हुआ हादसा

* कन्नौज-बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, अध्यापकों की बड़ी लापरवाही आई सामने, विद्यालय नहीं जाते हैं अध्यापक, विद्यालय में 4 अध्यापकों की हुई है तैनाती, सदर कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुरवा विद्यालय का मामला

* मऊ- दो चपरासी पर दर्ज कराया केस, छात्र ने दर्ज कराया SC-ST के तहत मुकदमा, छात्र स्कूल में छात्रा का खींच रहा था फोटो, कर्मचारियों द्वारा मना करने पर करवा दिया मुकदमा, कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज का मामला

* नोएडा- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वालों का खुलासा, गैंग के सरगना समेत 3 नटवरलाल लगे पुलिस के हाथ, इंश्योरेंस के नाम पर लगाते थे लोगों को चूना, लोगों को कॉल कर चालाकी से जमा करवा लेते थे पैसा, गैंग का सरगना ब्रजेश है बीएससी पास, नोएडा के साइबर सेल की टीम ने की गिरफ्तारी

* मथुरा- देवकी नंदन महाराज को मिल रही धमकी, सोशल मीडिया, अंजान कॉल के जरिए मिल रही धमकी, आश्रम के व्यवस्थापक ने दी कोतवाली में तहरीर


* सोनभद्र- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, प्रदेश की स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने का हो रहा काम, सकारात्मक सोच को लेकर हमें आगे बढ़ना है, पर्यटन की संभावनाएं सोनभद्र में ज्यादा हैं, स्वास्थ्य अच्छा बनाने के लिए, महिलाओं, बच्चों को पुष्टाहार मिल रहा, हमारी सरकार का लक्ष्य यहां के पिछड़ेपन को दूर करना है, हम तेजी से शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं, शौचालय बनवाने के लिए पैसा उपलब्ध करवाया- योगी


* नोएडा- राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर  3 बजे वीवीआईपी गेस्ट हाउस में लालजी प्रसाद निर्मल की पीसी, लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल के सामने होगी प्रेस लालजी प्रसाद निर्मल की पीसी

* नोएडा- अनियंत्रित कार की टक्कर से 2 गायों की मौत, हादसे में दोनों ड्राइवर हुए घायल, सेक्टर- 24 इलाके के एलिवेटेड रोड पर हुआ हादसा

* आगरा- दबंग ने वकील को मारी गोली, जमीनी विवाद मामले में पैरोकारी कर रहे वकील को मारी गोली, वकील आशुतोष की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, दीवानी न्यायालय के सामने मारी वकील को गोली

*बिजनौर- 6 मजदूरों की मौत का मामला, पेट्रोकैमिकल फैक्ट्री में धमाके से हुई थी मजदूरों की मौत, लापता मजदूर की तलाश में डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर, मिथेन गैस का टैंक खाली करने की कवायद शुरू, थाना कोतवाली शहर के मोहित पेट्रोकैमिकल की घटना

* लखनऊ- IAS /PCS प्रारंभिक परीक्षा 2019 का शुभारंभ, 2019 का निशुल्क कोचिंग सत्र का शुभारंभ, समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजन, समाज कल्याण मंत्री ने किया शुभारंभ, 250 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

* कासगंज- पटियाली पुलिस, स्वाट टीम का अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा, मौके से शस्त्र बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार, मौके से भारी मात्रा में शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, पटियाली कोतवाली क्षेत्र के भरगैन में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

* लखनऊ-  सीएम योगी ने किया दुख व्यक्त, बिजनौर में हुई श्रमिकों की मृत्यू पर किया दुख व्यक्त, फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से हुई 6 लोगों की मौत, सीएम ने घायलों के प्राथमिक उपचार कराने के निर्देश दिए

* बलिया- करंट लगने से 2 मिस्त्री की मौत, मकान में निर्माण कार्य करते समय हुआ हादसा, फेफना थाना क्षेत्र के सगरपाली गांव की घटना

* फर्रुखाबाद- पुलिस और डकैतों से हुई मुठभेड़ में 5 डकैत गिरफ्तार, डकैती और एक दर्जन लूट की घटना को आरोपियों ने दिया था अंजाम, आरोपी अमरोहा, एटा, शाहजहांपुर के रहने वाले, मौके से 5 तमंचा, लूटी गई नगदी बरामद, पुलिस ने ब्राहीमपुर में मुठभेड़ के दौरान की कार्रवाई, कोतवाली कायमगंज का मामला

* सीतापुर- लहरपुर बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, बीजेपी एमएलए सुनील वर्मा ने एक वकील को दी गलियां, किसी मामले में नाराज एमएलए ने दी वकील को फोन पर धमकी, NEWS1 इंडिया के पास मौजूद है एमएलए का गाली देने वाल ऑडियो, मामले में लहरपुर पुलिस ने वकील को जमकर पीटा

* जौनपुर- लुटेरों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार लुटेरों ने व्यक्ति से 70,000 रुपए लूटा, वारदात के बाद मौके से लुटेरे फरार
मामले की जांच में जुटी पुलिस, महाराजगंज थाना क्षेत्र में लमहर गांव की घटना

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022