समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

खबरें 16 सितंबर

हमारे  कासगंज ऑफिस को महिला PRO चाहिए : अधिकतम 28 बर्ष आयु की युवती तुरंत संपर्क करें /Mob./WhatsApp no.8273195247

==============================

सोनभद्र : 137 ग्राम हेरोईन के साथ दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया ।


सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार 


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा  नसा मुक्त अभियान के तहत दिनांक 16 09 18 को दो महिला सुदेश्वरी देवी पत्नी स्व रंजीत यादव निवासी डाला चढाई मुखन होटल के पास लगभग 10 बजे सुबह 137 ग्राम हीरोइन के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया है । जिसकी कीमत 13 लाख रुपये बतया ज रहा है । दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर मु अ स 199/18 धारा 8/21 एंनडीपीएस ऐक्ट के तहत  गिरफ्तार कर मुकदमा  पंजीकृत किया गया


अवेध रूप से हो रहे बालू से लदे ट्रेक्टर के टाली को वन बिभाग ने  हिरासत में लिया ।


सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार 

आपको बता दे आज दिनांक 16 09 2018 अस्थानिये वन रेंज कनहर सोन नदी से अवेध रूप से बालू निकलाकर ले जाया ज रहा था।  तभी मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने ट्रेक्टर सहित टाली को अपने कब्जे में ले लिया ।
हालांकि वन विभाग की टीम के मौक़े पर पहुचने से पहले ही अवेध रूप से बालू ले जाने वाले को पता चल गया । वह सब बालू से लदे ट्रेक्टर के टाली को छोड़ कर भाग निकले ।

वन विभाग की टीम ने बालू से लदे ट्रेक्टर के टाली को अपने हिरासत में ले लिया और चोपन वन विभाग के कार्यलय ले जाकर अधिनियम के तहत जाच में जुट गई टीम।


इस वन विभाग के टीम में रमापति दुबे , रमासकर तिवारी ,वन दरोगा रामप्यारे , बृजेश कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।

==============================

कासगंज : कासगंज पुलिस ने 53सो रुपये सहित नो  सटोरिया व 12 वारन्टी 5 अभियुक्त वांछितों को  गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

जनपद में पुलिस कप्तान श्री अशोक कुमार शुक्ल द्वारा चलाया जा रहा धर पकड़ अभियान के दौरान
सहावर पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र बहादुर ने सटोरियों के प्रति की कार्यबाही 9 सटोरिया  गिरफ्तार।
निर्दोष पुत्र किशन लाल रामनगर
पदम सिंह पुत्र गजराज  ईतवारपुर व नोरंगीलाल पुत्र राम प्रताप नगला भूड़  व जितेंद्र पुत्र कनही लाल वसन्तोष पुत्र चंद्रपाल
कालीचरण पुत्र लकुश व देवकीनंदन पुत्र राजबीर व उदयबीर पुत्र भूदेव निबसीगड जितवारपुर  व बुद्ध सेन पुत्र रामलाल  निबासी नोपती को गिरफ्तार कर भेज जेल ।
बही जनपद के विभिन्न  कोतवाली पुलिस ने 12 वारन्टी 5 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल के सीखचों की हबा खिलाई है   ।

हिन्दुस्तान में हिंदी उपेक्षित नहीं जन जागरण आवश्यक है।



साहित्य संगम संस्थान द्वारा नगर के विनायक गेस्ट हाउस में त्रिसत्रीय कार्यक्रम  का आयोजन सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम आए हुए गणमान्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह पाल जी ( जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ) अध्यक्ष प्रोफेसर विश्वम्भर शुक्ल जी, विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव जी, डॉ मुनेश कुमार जी, जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ शारदे की स्मृति पर पुष्प अर्पित करते हुए शुरू हुआ, जिसमें आद मनोज शुक्ल मनुज जी ने शारदे की वंदना से कार्यक्रम को गति प्रदान की। प्रथम सत्र में सर्व प्रथम प्रशान्त शर्मा , किरण मिश्रा, अर्चना तिवारी, संजीत सिंह जी, कुमार सागर, बिजेन्द्र सिंह सरल जी, विश्वम्भर शुक्ल जी, सौम्या मिश्रा अनुश्री जी, हमीद कानपुरी, मनोज गुप्ता, आदित्य विक्रम श्रीवास्तव जी, कुमुद श्रीवास्तव जी, युष्मांक तिवारी जी, मुकुंद त्रिपाठी जी आदि ने अपने स्वर्णिम रचनाओँ से पूरे सदन को महका दिया । तत्पश्चात द्वितीय सत्र में साहित्य परिचर्या के दौरान हिंदुस्तान में उपेक्षित हिंदी के कारण एवं निवारण विद्वानों ने विचार विमर्श किया, जिनमें मनोज शुक्ल जी, डॉ आनन्द प्रकाश शाक्य जी, कमलेश कुमार यादव जी, डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव जी, डॉ मुनेश कुमार जी आदि विद्वानों ने अपने अपने विचार समाज के समक्ष रखे एवं *परिचर्या का निष्कर्ष निकाला कि हिंदुस्तान में हिंदी उपेक्षित नहीं है, बल्कि जन जागरण की आवश्यकता है।* हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत संस्थान द्वारा कुल 23 जिनमें साहित्यकार , शिक्षक, समाजसेवी आदि विद्व मनीषियों को जनचेतना सम्मान से सम्मानित किया गया है, जोकि इस प्रकार हैं ,कि मनोज शुक्ल मनुज जी, कमलेश जी, कुमार सागर जी, डॉ आनंद प्रकाश शाक्य जी, किरण मिश्रा जी, लक्ष्मी शर्मा जी, अर्चना तिवारी जी, अब्दुल हमीद कानपुरी जी,  डॉ सौरभ गुप्ता जी, निशान्त शुक्ला जी, आकाश रावत जी, बिजेन्द्र सिंह सरल जी, विश्वम्भर शुक्ल जी, डॉ मुनेश कुमार जी, मनोज गुप्ता जी, आदित्य विक्रम श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा जी, अलका मिश्रा जी, डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव जी आदि लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज शुक्ल जी ने किया । कार्यक्रम के शुभ अवसर पर संस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक औदीच्य जी, संयुक्त सचिव श्रीयुत्त संजीत सिंह जी, एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौम्या मिश्रा अनुश्री समेत प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे , साथ ही समिति की बैठक में आदरणीय युष्मांक तिवारी जी को कानपुर जिला का जिला सचिव मनोनीत किया गया।


कासगंज : लेखपाल की करतूत,एक व्यक्ति के दो जाति प्रमाण पत्र जारी







आंख बंद कर कार्य कर रहे लेखपाल ..एक व्यक्ति के दो जाति प्रमाण पत्र किये जारी...हो सकता है रूपयों का हुआ हो लेनदेन ...पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति दोनों के जाति प्रमाण पत्र किये जारी ..मोहल्ला मंडी के अमित के प्रमाण पत्रों को दी हरी झंडी .....कासगंज तहसील के बिलराम मोहल्ला मंडी का मामला ।
रिपोर्ट गौतम
================================

चंदौली - रिहायशी इलाके में मगरमच्छ घुस जाने से ग्रामीणों में मचा हड़कम्प                   

 ✍️खबर चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव से है जहां खबर चंदौली से जहां रिहायशी इलाके में 7 फीट लंबा मगरमच्छ के घुस जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी , इस बीच मगरमच्छ गांव में घूमता रहा। कुछ साहसी युवकों ने मगरमच्छ को घंटों की मशक्कत के बाद काबू में किया।जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सकुशल गंगा नदी में छोड़ दिया।मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव का है जहां आज सुबह ग्रामीणों ने 7 फीट के मगरमच्छ को इधर-उधर घूमते देखा। मगरमच्छ आने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ साहसी युवकों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधना शुरू किया और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पूरी तरह ग्रामीणों के कब्जे में आ गया। वन विभाग के कर्मचारी सूचना पाकर जब पहुंचे तब तक ग्रामीण मगरमच्छ को काबू में कर चुके थे। वन कर्मियों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के वजह से वन्यजीवों के संरक्षण के कारण उनकी बढ़ती आबादी के वजह से मगरमच्छ गंगा से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। फिलहाल मगरमच्छ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।                                     रिपोर्ट - विनय तिवारी जनपद चंदौली 

==================================
लखनऊ: हिजबुल आतंकी कमरूज़ज़्मा को पनाह देने वाला गिरफ्तार, असम मेघालय बॉर्डर से आसाम पुलिस ने उमर फ़ारुख को किया गिरफ्तार, मेघालय में कमरूज़ज़्मा को मकान दिलाया था फ़ारुख ने

लखनऊ: 36 घंटे में राजधानी में तीसरी हत्या, मंडियाव में माली की पीट पीटकर हत्या, पुलिस को मिले मारपीट के सीसीटीवी फुटेज,
रात तीन बजे माली को पीट रहे हैं तीन युवक

बाराबंकी: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के चलते हुआ हादसा,युवक के साथ जा रही महिला गंभीर रूप से हुई घायल,महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर,रामनगर थाना क्षेत्र के नचना गांव के पास की घटना

रायबरेली: सरकार का एंटी भू-माफिया अभियान फेल, तहसील प्रसाशन की उदासीनता से परेशान स्कूल संचालक ने सीएम को खून से लिखा पत्र, स्कूल की जमीन को दबंगो से मुक्त करवाने की लगाई गुहार,डलमऊ तहसील के घुवारा का मामला

शामली: सड़क पर पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित कार ने कुचला,हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत, दो श्रद्धालु हुए घायल,माता शाकुंम्भरी देवी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु,सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद की घटना

उन्नाव : सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, हादसे में बस में सवार 30 लोग घायल, कई लोगों की हालत गंभीर,लखनऊ सेंटर, मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं सभी यात्री, अजगैन क्षेत्र के रिलाइंस पेट्रोल पम्प के पास की घटना

सीतापुर: झोला छाप डॉक्टर के इलाज से 13 वर्षीय लड़की की हुई मौत,एसीएमओ व अधीक्षक मौके पर पहुंचे,सीतापुर के अटरिया थाना के केसरीपुर उनई गांव का मामला

बलरामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया, तहरीर में युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप, तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मध्य नगरी गांव की घटना

गाज़ियाबाद: 13 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला,किरायेदार के नाबालिग बेटे पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता के मुताबिक पिछले 6 महीने से कर रहा था दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी नाबालिग को किया गिरफ्तार,थाना सिहानी गेट क्षेत्र की घटना

जालौन:केरल बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रसाशन ने भेजी सहायता राशि,विभिन्न विभागों से एकत्रित किये गए 22 लाख 50 हजार रुपये,डीएम मन्नान अख्तर ने सीएम योगी को मिलकर सौंपी सहायता राशि की चेक

कानपुर:शौच के लिए गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथी गांव की घटना

अमेठी: ड्यूटी में लापरवाही बरतना डॉक्टरों को पड़ा महंगा, सीएमओ के निरीक्षण में दो डॉक्टर मिले अनुपस्थित, सीएमओ ने दोनों डॉक्टरों के वेतन आहरण पर लगाई रोक, सिंहपुर सीएचसी में तैनात है दोनो डॉक्टर

सिद्धार्थनगर: बाथरूम क्लीनर बनाने वाले कारखाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़,चार वर्षों से नकली बाथरूम क्लीनर, सुकून तेल, केशरानी तेल बनता था इस कारखाने में,ब्राण्डेड कम्पनी के नाम से फर्जी सामान बनाने वाले दो सदस्य भी चढ़े पुलिस के हत्थे

 नोएडा:देर रात आबकारी विभाग की छापेमारी, गैलेरिया मॉल के रेस्टोरेंट में छापेमारी, रेस्त्रां में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, द बार रेस्त्रां का प्रबंधक गिरफ्तार, 350 बोतल शराब बरामद, नोएडा सेक्टर 39 कोतवाली में आबकारी विभाग ने कराया मुकदमा दर्ज

सहारनपुर: प्रवीण तोगड़िया आज सहारनपुर में, आज प्रवीण तोगड़िया हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहारनपुर ग्रांड रिज़़ॉर्ट में संगठन के कार्यकर्ताओं को दोपहर तीन बजे सम्बोधित करेंगे, अक्टूबर माह में लखनऊ से अयोध्या कूच को लेकर होगा विषय

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022