आगरा : उमेश सेंगर बनाई गयीं राष्ट्रीय क्षत्रिय एकता महासभा की प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोर्चा)
==================================
विधानसभा पटियाली तहसील मैं समाजवादी पार्टी का सरकार के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भैया जी के आदेशानुसार आज पटियाली तहसील स्तर पर धरने का आयोजन किया गया,जिसके अध्यक्षता पुर्वउच्च शिक्षा आयोग के सदस्य नीरज किशोर मिश्रा और पूर्व चेयरमैन पटियाली आवाद हुसैन ने किया,और सभी समाजवादी लोगों ने पटियाली SDM धीरेंद्र कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को अपना ज्ञापन भेजने का निवेदन किया,जिसमें देश और प्रदेश में हो रही महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसानों व छात्रों के ऊपर हो रहे अत्याचार व अन्य मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया,जिसमें देश मे छात्रों व किसानों की हो रही आत्महत्या हमारे देश व प्रदेश की सरकारों के लिए निंदनीय है,वर्तमान सरकारों को उस पर सोचने की जरूरत है।
और धरना प्रदर्शन में छात्रों की आवाज को बुलंद करने की भरपूर कोशिश की,जिस प्रकार हमारे मेधावी छात्रों को भैया जी ने लैपटॉप,कन्या विद्याधन,छात्रवर्ती,बेरोजगार, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया था,वर्तमान सरकार द्वारा ये सब बन्द कर दिया है,जिससे छात्र उज्ज्वल भविष्य बनाने में असक्षम है,गरीब छात्र पढ़ने में असक्षमता महसूस करता है,वर्तमान सरकार को पकौड़ा के अलावा उससे आगे बढ़कर सोचने की आवश्यकता नही है,युवाओं को रोजगार देने के बारे मे नही सोचते,जिससे भारत आगे की औऱ जा सके इस मौके पर,विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश यादव,सपानेता गिरजाशंकर मिश्रा,विधानसभा महासचिव राशिद अली,विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव,विधानसभा सचिव ललित कुमार,जिलाउपाध्यक्ष स्वाले अंसारी,पटियाली नगरअध्यक्ष हशमत अली,गजडुण्डवारा नगर अध्यक्ष मुईद अंसारी,और युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप यादव,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शाहरुख राज,समाजवादी जिला सचिव लक्ष्मण सिंह यादव,लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष मुशीर,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मु०शाहिद,दीपक शाक्य,लक्ष्मीकांत,शिवराज सिंह,सजय तोमर,लटूरी सिह यादव,जिलापंचायत सदस्य पप्पू यादव आदि बहुत से नेता व कार्यकर्ता और किसान लोग मौजूद है ।।। रिपोर्ट ललित कुमार मिश्रा
-----------------------------------------------------------
प्रतापगढ़ : नकली दवा बनाने की सूचना पर पुलिस ने घर पर मारा छापा।लाखो की कीमत की चार बोरा आयुर्वेदिक दवा बरामद।एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।हिरासत में लिए गए युवक को बचाने में जुटी महेशगंज पुलिस।मामले में खेल करने में जुटे एसओ महेशगंज।पूरे प्रदेश में यहाँ की बनी दवाये की जाती थी सप्लाई।महेशगंज थाना क्षेत्र के अस्करनपुर गांव का मामला।
प्रतापगढ़ : अपहरण के बाद हत्या,प्रापर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।लाखो रुपये लेनदेन के विवाद प्रापर्टी डीलर अनिल की उनके ही दोस्तों ने अपहरण के बाद की गला दबा कर हत्या।तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।दो अभी चल रहे फरार।मृतक के बैग को भी पुलिस ने किया बरामद।नबाबगंज थाना के अस्थान नहर के पुल के पास किया गिरफ्तार।18 दिन पहले मृतक के दोस्तों ने किया था अपहरण।हत्या कर शव को नहर में था फेका।अभी भी शव को पुलिस नही कर सकी बरामद।
फैज़ाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत. गन्ने के खेत में मिला युवक का शव. मौके से मिली सल्फास की पुड़िया. आत्महत्या की आशंका. महराजगंज थाना क्षेत्र के रऊआ लोहनपुर की घटना
फैजाबाद: फैज़ाबाद में विपक्ष का शांतिपूर्ण प्रदर्शन,शहर की 50% दुकानें बंद,चौक की लगभग सारी दुकानें बंद।कांग्रेश उतरी सड़क पर,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री कर रहे नेतृत्व,बंद करवाई दुकानें।सपा जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर कर रही धरना प्रदर्शन, महंगाई को लेकर हो रहा प्रदर्शन, निशाने पर केंद्र व प्रदेश सरकार, भाकपा भी कर रही प्रदर्शन,पुलिस मुस्तैद प्रशासन चौकन्ना
रायबरेली:श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप की टक्कर, पिकअप सवार में अधिक संख्या में श्रद्धालु घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास हुई दुर्घटना
मेरठ: कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, बम की सूचना से कचहरी में मचा हड़कंप
हमीरपुर: जिला बीजेपी महामंत्री पर SC/ST का केस दर्ज, कृष्ण कुमार त्रिवेदी पर SC/ST का मामला दर्ज, महामंत्री पर मजदूर ने दर्ज कराया मुकदमा, मजदूरी मांगने पर कार्यकर्ता ने की थी पिटाई, थाना सुमेरपुर इलाके का मामला
साहिबाबाद: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सौतेले बाप ने अपनी 14 साल की नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. उस दौरान मां काम पर गई हुई थी. पीड़ित की बहन ने थाने में दी शिकायत. जिसके बाद पुलिस आरोपी की कर रही है तलाश
नोएडा: एसएसपी ,डीएम ने दिखाई मानवता की मिसाल. सड़क पर पड़े घायल को अपनी कार से भिजवाया हॉस्पिटल. गश्त के दौरान सड़क पर दिखा था घायल व्यक्ति. एस्कॉर्ट रुकवा कर घायल का जाना हाल भिजवाया हॉस्पिटल. फेस 2 थाना क्षेत्र का मामला
कानपुर: तीन दिनों से लापता युवक का शव कुएं में मिला. परिजन ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप. जुए के विवाद में युवक की हत्या की आशंका.
ककवन थाना क्षेत्र के खेरवा गांव की घटना
जौनपुर: भारत बंद पर सपा ने रैली निकाल किया प्रदर्शन.
सिविल लाइन से कचेहरी तक सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली.
कांग्रेस पार्टी जौनपुर में कोरम पूरा करने की तैयारी में जुटी
बाराबंकी: अंधविश्वास के चलते युवक ने अपनी गर्दन काट कर दी बलि. कोटवा धाम के बाबा जगजीवन दास मंदिर में युवक ने काटी गर्दन. बलि चढ़ाने वाले युवक का नाम अनिरुद्ध कुमार. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. दरियाबाद थाना क्षेत्र के उड़वा गांव का मामला
कन्नौज: भारत बंद को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन. पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे नगर अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार. पुलिस ने सभी को कोतवाली में बैठाया. गुरसहायगंज कोतवाली के तिर्वा रोड पर कर रहे थे प्रदर्शन
इलाहाबाद: यूनिवर्सिटी में रैगिंग, बीटेक के 5 छात्र किए गए निलंबित
प्रतापगढ़: जिले में भारत बंद का नही दिख रहा असर. शहर की सभी दुकाने खुली. दर्जनों कांग्रेसी ने अम्बेडकर चौराहे पर किया महंगाई को लेकर प्रदर्शन. शहर के अम्बेड़कर चौराहे का मामला
प्रतापगढ़: जिले में भारत बंद का नही दिख रहा असर. शहर की सभी दुकाने खुली. दर्जनों कांग्रेसी ने अम्बेडकर चौराहे पर किया महंगाई को लेकर प्रदर्शन. शहर के अम्बेड़कर चौराहे का मामला
नोएडा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराई बाजार में दुकाने बंद. कुछ दुकानदारों ने किया विरोध. बंद दुकानें फिर से खोलीं.
दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर कर रहे प्रदर्शन
बलरामपुर- बैलगाड़ी से भारत बंद कराने निकले कांग्रेसी, शहर के मुख्य मार्गो पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस, बंद का मिलाजुला असर, बैलगाड़ी पर बैठकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर रहे हैं भारत बंद जुलूस का नेतृत्व
नोएडा: 7 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा. 6 सितंबर से गायब था बच्चा, 130 मीटर एक्सप्रेसवे के किनारे मिला था बच्चे का शव. आरोपियों ने परिजनों से माँगी थी 50 हज़ार की फिरौती. दो आरोपी गिरफ्तार. सुरजपुर क्षेत्र का मामला
आगरा: ताजनगरी में भारत बंद बेअसर. पेट्रोल पंपों पर आम दिनों की तरह भीड़. सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ी सुरक्षा. 90 फ़ीसदी दुकानें खुलीं
दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती : नई दिल्ली।
रविवार के बाद एक बार फिर सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है.
भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने वाले मेरठ के खरखौदा में महसूस किए गए. इसके बाद दिल्ली में भी भूकंप का असर दिखाई दिया. बता दें कि पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में भूकंप आया है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि भूकंप से कुछ नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले रविवार शाम को भी झटके महसूस किए गए थे. रविवार शाम चार बजकर 37 मिनट पर भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई था और इसका केंद्र हरियाणा का झज्जर था. हालांकि, इस भूकंप के बाद किसी प्रकार की कोई हानि की खबर नहीं आई थी.
आज भी हरियाणा का झज्जर ही भूकंप का केंद्र बताया गया है, जहां जमीनी सतह से 10 किलोमीटर कंपन हुआ है. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है.
सच्ची पहल हिंदी समाचार पत्रिका को चाहिए - रिपोर्टिंग विस्तार हेतु सम्पूर्ण भारत में ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता , मीडिया प्रतिनिधि,पत्रकारिता के इच्छुक युवक/युवतियां तुरंत संपर्क करें : संपादक - डॉ० सर्वेश सुधाकर
ReplyDeleteWhatsApp:8273195247
http://sachchipahalnews.blogspot.in/2018/01/blog-post_27.html?m=1