समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 17 सितंबर

- आवश्यकता है - 

सच्ची पहल समाचार के कासगंज ऑफिस को महिला PRO चाहिए : अधिकतम 28 बर्ष आयु की युवती तुरंत संपर्क करें /Mob./WhatsAppno.8273195247

==================================

कासगंज : भारतीय जनता पार्टी नगर कासगंज द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाई गई 


भारतीय जनता पार्टी नगर कासगंज द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर प्राइमरी विद्यालय नावल्टी रोड एवं प्राइमरी विद्यालय कन्या जूनियर हाई स्कूल तरौरा कासगंज पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्नेन्द्र सोलंकी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता की अध्यक्षता में उपस्थित विद्यालय केअध्यापक एवं विद्यार्थियों तथा  पार्टी के  वरिष्ठ पदाधिकारी गण  एवं  कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को  विश्वकर्मा जी के  परिचय से अवगत कराया गया  एवं  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए मोदी जी के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री काल की  उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आए हुए पदवेस का वितरण किया गया एवं जन्मदिन के उपलक्ष पर विद्यार्थियों को फलों का वितरण किया गया कार्यक्रम में पार्टी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, पार्टी के जिला विस्तारक हर्षित काशी जी, नवल कुलश्रेष्ठ,डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंडीर,मनोज गुप्ता, राजीव माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, शांतनु चौधरी,डी के पचोरी,केके सक्सेना,हरि सिंह, श्यामू यादव, गोविंद साहू, रजनीश यादव, राजेश कुमार, नीरज शर्मा,आलोक यादव,मुकेश बाल्मिक, अंजलि माहेश्वरी, राजू माहौर, विपिन भारद्वाज, विकास अवस्थी, कार्यकर्ता उपस्थित थे
=================================

एटा : डीएम आई. पी. पाण्डेय ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


जनपद एटा के राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में 63 वीं तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ  किया

डीएम ने समस्त प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर डीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

एटा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री आशीष तिवारी के  निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण हेतु चलाये गये अभियान में *कुल 20 लोगों* का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान किया गया है जिनका थानावार विवरण निम्नवत् है:-


* थाना कोतवाली नगर में व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-*

*1-* गोविन्द पुत्र दुशासन निवासी विजयनगर, एटा थाना कोतवाली नगर, एटा।
*2-* गौतम पुत्र गनेशचन्द्र निवासी विजयनगर, एटा थाना कोतवाली नगर, एटा।
*3-* औतार सिंह पुत्र शेषपाल निवासी नगला काजी थाना सकीट, एटा।
*4-* अलबेल सिंह पुत्र शेषपाल निवासी नगला काजी थाना सकीट, एटा।
*5-* भूरे सिंह पुत्र अलबेल सिंह निवाी नगला काजी थाना सकीट, एटा।
*6-* सुशील कुमार पुत्र रामखिलाडी निवासी पीपल अडडा, एटा थाना कोतवाली नगर, एटा।
*7-* शैतान सिंह पुत्र शेषपाल निवासी नगला काजी थाना सकीट, एटा।

* थाना रिजोर में 01 व्यक्ति का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-*
*1-* सत्तार पुत्र गेंदालाल निवासी बडा गंगनपुर थाना रिजोर, एटा।

* थाना जलेसर में 03 व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-*
*1-* हैदर पुत्र उस्मान खाॅ निवासी कस्बा व थाना जलेसर , एटा।
*2-* सतीश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी विशनीपुर थाना जलेसर, एटा।
*3-* वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह निवासी विशनीपुर थाना जलेसर, एटा।

* थाना अलीगंज में 03 व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-*

*1-* सत्तार पुत्र जल्लू खाॅ निवासी अंजारी थाना अलीगंज, एटा।
*2-* मकसूद अली पुत्र मासे अल्ला निवासी अगोनापुर थाना अलीगंज, एटा।
*3-* मकमूल अली पुत्र मासे अल्ला निवासी अगोनापुर थाना अलीगंज, एटा।

* थाना जैथरा में 03 व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-**

*1-* राजवीर सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी समोखर थाना जैथरा, एटा।
*2-* चन्द्रपाल सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी समोखर थाना जैथरा, एटा।
*3-* भूरे  पुत्र छोटेलाल निवासी केशरपुर थाना जैथरा, एटा।

* थाना राजा का रामपुर में 01 व्यक्ति धारा 151 द0प्र0सं0 मंे चालान:-*

*1-* जोगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र महेश चन्द्र निवासी मौहल्ला जाटवान पछाया थाना राजा का रामपुर, एटा।

* थाना जसरथपुर में 02 व्यक्तियों का धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान:-*
*1-* महेन्द्र पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला उम्मेद थाना जसरथपुर, एटा।
2-तोताराम पुत्र हरीराम निवासी नगला उम्मेद थाना जसरथपुर, एटा।

इस प्रकार जनपद भर में कुल 20 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही  की गई है।

==================================

हाथरस :

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय जी के अनुसार आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 17 सितंबर दिन सोमवार समय शाम 5:00 बजे से मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित भारतीय जनता पार्टी शिविर में बागला जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा  "स्वास्थ्य परीक्षण शिविर" में स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा अतः सभी भाजपा कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं
==================================

हाथरस, जीआरपी प्रभारी ने फिर बचाई एक महिला की जान, ट्रेन से कटने आई थी महिला।


*हाथरस के हाथरस सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी एस के रजौरा ने आज बचाई फिर एक महिला की जान, ट्रेन से कटने आई महिला को रोका आत्महत्या करने से, गृह कलह में आई थी महिला जान देने स्टेशन पर, जीआरपी प्रभारी ने परिजनों को बुला कर किया महिला को हवाले।
==================================

नई दिल्ली-केद्र में 30 आईएएस अधिकारियो के तबादले


*यूपी के लोक निर्माण प्रमुख सचिब संजय अग्रवाल कृषि विभाग के सचिव बने*

यूपी की अनीता भटनागर जैन सीआईसी में सचिव

यूपी के देवेश चतुर्वेदी कृषि में अतिरिक्त सचिव

प्रीतम सिंह एनसीएससी में सचिव बने

*संजीव रंजन एनएचएआई के नए चेयरमैन बने*

राजीव रंजन स्पेशल सेक्रेटरी जीएसटी बने

तरून कपूर दिल्ली विकास प्राधिकरण में वीसी

सुधांशु पाण्डेय वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव

ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

धर्मेंद्र गंगवार संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

प्रबंध निदेशक सौर ऊर्जा अल्का तिवारी बनी

जतींद्र नाथ उर्वरक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

राकेश सरवाल खाद्य प्रसंस्करण में अतिरिक्त सचिव

राजा रमन आर्थिक मामलों के अतिरिक्त सचिव

लोक रंजन डीओपीटी में अतिरिक्त सचिव

अनीता प्रवीण डाक विभाग में अतिरिक्त सचिव

सुजाता चतुर्वेदी डीओपीटी में अतिरिक्त सचिव

शिवदास मीना आवास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

गोविंद मोहन गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

धर्मेंद्र उपभोक्ता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

एसके खरे आर्थिक मामलों के अतिरिक्त सचिव

राजेश अग्रवाल डीजी ट्रेनिंग बनाए गए

आरके सिंह सीवीसी फूड कार्पोरेशन

केश्रीनिवास डीओपीटी में अतिरिक्त सचिव

सुनील बर्थवाल पीएफ डिपार्टमेंट के कमिश्नर

राजीव रंजन वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव

अरूण कुमार सिविल एविएशन में अतिरिक्त सचिव

संजय मूर्ति आवास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन